Friday, May 8, 2020

एयरटेल-वोडाफोन को चुनौती देने के लिए रिलायंस जियो ने पेश किया नया 'वर्क फ्राॅम होम' एनुअल प्लान, एक साल तक रोजाना मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग May 08, 2020 at 04:25AM

देशव्यापी लाॅकडाउन के चलते अधिकतर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों को नेटवर्क की समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अधिक डेटा और ज्यादा कॉलिंग वाला एक नया सालाना प्लान शुरू किया है। रिलायंस जियो ने ग्राहकों की डेटा की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में नया एनुअल प्लान को एड किया है। इस प्लान में जियो यूजर्स को ज्यादा डेटा और कॉलिंग बेनिफिट मिलेगा। रिलायंस जियो का नया एनुअल प्लान 2,399 रुपए का है।

जानिए, 2399 रुपए के इस प्लान में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में
रिलायंस जियो के 2,399 रुपए वाले नए प्लान में यूजर्स को डेली 2GB का डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल और मैसेज करने की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन के लिए है।

2121 रुपए वाले प्लान रोजना मिलता है 1.5GB डेटा
रिलायंस जियो के रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक और एनुअल प्लान शामिल है। इस प्लान की कीमत 2,121 रुपए है। इस प्लान में रिलायंस जियो यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और महीने जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इस प्लान में जियो 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है।

'वर्क फ्रॉम होम' के लिए जियो का अन्य प्लान भी
नए एनुअल प्लान के साथ रिलांयस जियो ने नए डेटा एड-ऑन पैक भी पेश किए हैं। नए प्लान में यूजर्स को बिना डेली डेटा लिमिट के साथ इंटरनेट डेटा मिलता है। नए डेटा एड ऑन पैक की कीमत 151 रुपए, 201 रुपए, और 251 रुपए है। तीनों पैक में यूजर्स को क्रमश: 30GB, 40GB, और 50GB डेटा मिलता है।

एयरटेल और वोडाफोन के प्लान से सस्ता है जियो का प्लान

  • जियो ने ये प्लान एयरटेल और वोडाफोन के प्लान को टक्कर देने के लिए उतारा है। जियो के ये प्लान इन दोनों कंपनियों से 33% ज्यादा बेनिफिट देंगे।
  • अगर हम रिलायंस जियो के एनुअल प्लान की तुलना एयरटेल से करें तो एयरटेल का एनुअल प्लान 2,398 रुपए का है। एयरटेल के प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के बेनिफिट मिलते हैं। एयरटेल के प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • वोडाफोन का एनुअल प्लान 2,399 रुपए का है। इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिलता है। वोडाफोन के प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए एनुअल प्लान के साथ रिलांयस जियो ने नए डेटा एड-ऑन पैक भी पेश किए हैं। नए प्लान में यूजर्स को बिना डेली डेटा लिमिट के साथ इंटरनेट डेटा मिलता है।

बीएमडब्ल्यू ने लग्जरी ग्रेन कूपे को लॉन्च किया, सिर्फ 5.2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की रफ्तार; चेन्नई प्लांट को भी किया ओपन May 08, 2020 at 02:45AM

जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपने चेन्नई प्लांट में प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है। इस प्लांट में कंपनी हर साल 14,000 यूनिट का प्रोडक्शन करती है। दूसरी तरफ, उसने भारतीय बाजार में अपनी 8 सीरीज ग्रेन कूपे (Gran Coupe) कार को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे और बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट के दो वैरिएंट में उतारा है। 840i ग्रेन कूपे की एक्स-शोरूम कीमत 1.29 करोड़ रुपए और 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपए है। वहीं, एक अन्य मॉडल M8 कूपे की एक्स-शोरूम कीमत 2.15 करोड़ रुपए है।

5.2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की रफ्तार
बीएमडब्ल्यू ग्रेन कूपे के दोनों वैरिएंट में 3.0 लीटर 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 340 hp का पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन ट्विन पावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार महज 5.2 सेकंड का पकड़ लेती है। इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बेहतरीन ड्राइविंग के लिए इसमें कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस मोड दिए हैं।

बीएमडब्ल्यू ग्रेन कूपे के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • बीएमडब्ल्यू ने इसे स्पोर्टी लुक दिया है। साइड से देखने पर ये काफी लंबी कार नजर आती है। इसमें डायनामिक सिल्हूट के साथ चार फ्रेमलेस दरवाजे, लंबा व्हीलबेस, कूपे-स्टाइल रूफलाइन दिया है। बैक साइड में स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और कवर LED लाइट्स दी हैं।
  • इस गाड़ी में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्पोर्ट सीट मिलेंगी। इसका सेंटर कॉन्सोल भी काफी चौड़ा है। इसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल, डोर ट्रिम्स पर प्रीमियम लेदर का इस्तेमाल किया है। इसमें सराउंड स्पीकर्स के साथ एम्बिएंट लाइटिंग भी दी है। कार के अंदर हर छोटी से छोटी चीज भी काफी प्रीमियम है।
  • कंपनी की कनेक्टेडड्राइव टेक्नोलॉजी से जेस्टर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एपल कारप्ले को ऑपरेट कर पाएंगे। इसमें कंपनी का मॉडर्न कॉन्सेप्ट बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल है जो कि कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 और 3D नेविगेशन के साथ आता है।
  • इसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25-इंच कंट्रोल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पार्क असिस्टेंट और रियर व्यू कैमरा भी मिलेगा। कार में डुअल पैनोरामिक ग्लास सनरूफ दी है। जो कार के बैक हिस्से तक फैला हुआ है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), डायनामिक ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर और ISOFIX साइल्ड सीट माउंटिंग दी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने इसे बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे और बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट के दो वैरिएंट में उतारा है।

ये हैं 1 लाख से 1.5 लाख की पांच मोटरसाइकिल, जो इस वित्तीय वर्ष सबसे ज्यादा बिकीं; 3.65 लाख से ज्यादा यूनिट्स के साथ अपाचे RTR सीरीज सबसे ऊपर May 08, 2020 at 01:51AM

देश में लॉकडाउन जारी है। हाल ही में सभी ऑटो कंपनियों ने पहली तिमाही की सेल्स रिपोर्ट जारी की जिसमें यह सामने आया कि अप्रैल माह में किसी भी कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी। हम आप के लिए लेकर आए हैं इस वित्तीय वर्ष पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट। इसमें हमने ऐसी मोटरसाइकिल्स को शामिल की हैं, जिनकी कीमत 1 लाख से 1.50 लाख रुपए के बीच है।
(आंकड़ें सियाम के सेल्स डेटा पर आधारित हैं, जो यह दर्शाते है कि यूनिट्स मैन्युफैक्चरर से डीलरशिप पर भेजी गई हैं।)

अपाचे RTR सीरीज (160, 180, 160 4V, 200 4V) – 3,65,232 यूनिट्स
शुरुआती कीमत- 95 हजार से शुरू

  • सियाम ने रिपोर्ट में अपाचे RTR सीरीज के एक-एक मॉडल का नहीं बल्कि पूरी सीरीज का आंकड़ा जारी किया है। अपाचे RTR 160 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है, हालांकि अलग-अलग राज्यों में यह एक लाख से ऊपर में भी बेची जाती है।
  • अपाचे सीरीज ने वित्तीय वर्ष 2020 में कुल 3,65,232 यूनिट्स की बिक्री की, हालांकि पिछले वित्तीय वर्ष 2019 में कुल 4,65,322 यूनिट्स की बिक्री हुई थी लेकिन बावजूद इसके यह वित्तीय वर्ष में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट बनाने में जगह बनाने में का्मयाब रही।
  • दिसंबर 2019 में कंपनी ने अपाचे RTR 160 4V और RTR 200 4V के बीएस 6 मॉडल लॉन्च किए थे।

यामाहा FZ, FZ-S V3.0- 1,77,621 यूनिट्स
शुरुआती कीमत- 99200 रुपए

  • लिस्ट में यामाहा FZ V3.0 दूसरे स्थान पर रही लेकिन इसे 1 लाख से 1.50 लाख रुपए प्राइस ब्रेकेट में सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक कहा जा सकता है। स्टैंडर्ड FZ मॉडल की कीमत 99200 रुपए है, जो दिल्ली में एक लाख से कम कीमत में अवेलेबल है जबकि अन्य शहरों में यह एक लाख से ज्यादा कीमत में अवेलेबल है। FZ-S की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपए है।
  • वित्तीय वर्ष 2020 में FZ V3.0 के 1,77,621 यूनिट्स बिके जो पिछले वित्तीय वर्ष से 19 फीसदी कम है। पिछले वित्तीय वर्ष में 2,19,774 यूनिट्स बिके थे। हालांकि एक्सपोर्ट के आंकड़ों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2019 में 70,725 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुए जबकि वित्तीय वर्ष 2020 में 1,06,736 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुए।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350- 1,30,820 यूनिट्स
शुरुआती कीमत- 1.21 लाख रुपए

  • रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 और बुलेट 350 ES के अलग-अलग सेल्स आंकड़ें जारी किए। बुलेट 350 के वित्तीय वर्ष 2020 में कुल 1,30,820 यूनिट्स बिके, जिसके साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाई। बुलेट 350 वो मॉडल है जिसके सेल्स में सबसे कम गिरावट देखी गई।
  • वित्तीय वर्ष 2019 में इसके 1,37,946 यूनिट्स बिके यानी इस साल सिर्फ 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।


बजाज पल्सर 180F, 160NS, 200NS – 1,18,022 यूनिट्स
शुरुआती कीमत 1.03 लाख रुपए

  • टीवीएस के तरह पल्सर के 150 सीसी से 200 सीसी तक के मॉडल को एक साथ काउंट किया गया है। इसमें पल्सर 180F, 160NS, 200NS और RS 200 शामिल हैं, जिनके वित्तीय वर्ष 2020 में कुल मिलाकर 1,18,022 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2019 की तुलना में 19 फीसदी तक कम है।
  • वित्तीय वर्ष 2019 में 1,46,940 यूनिट्स बिके थे। हालांकि एक्सपोर्ट के आंकड़ें लगभग एक जैसे हैं। वित्तीय वर्ष 2020 में 1,20,282 यूनिट्स तो वित्तीय वर्ष 2019 में 1,20,741 यूनिट्स की शिपिंग की गई।

बजाज पल्सर 220F – 74,309 यूनिट्स
शुरुआती कीमत - 1.17 लाख रुपए

  • लिस्ट में आखिरी नाम आता है बजाज पल्सर 220F का जिसके सेल्स के आंकड़ों में काफी गिरावट देखी गई। वित्तीय वर्ष 2019 की तुलान में वित्तीय वर्ष 2020 में इसकी सेल्स में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वित्तीय वर्ष 2019 में 82,511 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
  • हालांकि एक्सपोर्ट में 68 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वित्तीय वर्ष 2019 में 12599 यूनिट्स जबकि वित्तीय वर्ष 2020 में 21,284 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जल्द डेबिट कार्ड भी लॉन्च करेगी सैमसंग-पे, ग्राहकों को खरीदारी में होगी आसानी May 08, 2020 at 01:04AM

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स जल्द ही सैमसंग-पे के नाम से डेबिट कार्ड भी लॉन्च करेगी। इसके लिए सैमसंग ने पर्सनल फाइनेंस कंपनी सोफी (SoFi) के साथ भागीदारी की है। नॉर्थ अमेरिका में सैमसंग पे के वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर सांग अहन ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है। अभी कंपनी सैमसंग पे के नाम से मोबाइल पेमेंट सेवा देती है।

चेकिंग अकाउंट से लिंक होगा यह डेबिट कार्ड

उन्होंने कहा कि यह डेबिट कार्ड एक चेकिंग अकाउंट से लिंक होगा। यह एक प्रकार का कैश मैनेजमेंट अकाउंट होगा। इससे सैमसंग पे के ग्राहकों को एक नया अनुभव मिलेगा। सैमसंग अपनी पेमेंट सर्विस सैमसंग-पे का विस्तार करना चाहती है ताकि ग्राहकों को खरीदारी में मदद मिल सके। हालांकि, यह कार्ड कैसे काम करेगा आदि के संबंध में अभी कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सांग ने कहा है कि आने वाले सप्ताहों में इस कार्ड के बारे में कंपनी की ओर से विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

एपल और गूगल से मिल रही है टक्कर

सैमसंग को पेमेंट सेक्टर में टेक दिग्गज गूगल और ऐपल से कड़ी टक्कर मिल रहा है। यह दोनों कंपनियां समान फिनटेक सॉल्यूशन उपलब्ध करा रही हैं। एपल अभी तक बाजार में एपल पे और एपल कार्ड के जरिए कस्टम पेमेंट सॉल्यूशन उपलब्ध करा रही है। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार गूगल भी फिजिकल और वर्चुएल डेबिट कार्ड विकसित करने की प्रक्रिया में है। रिपोर्ट के अनुसार गूगल इस समय अपना वर्चुअल डेबिट और क्रेडिट कार्ड विकसित कर रही है जिसे ग्राहक मोबाइल फोन या ऑनलाइन खरीदारी करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग अभी सैमसंग-पे के नाम से मोबाइल पेमेंट सेवा उपलब्ध कराती है।

शाओमी का Mi बॉक्स 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च, नॉर्मल टीवी को भी स्मार्ट टीवी कन्वर्ट करेगा, कीमत 3499 रुपए May 07, 2020 at 11:46PM

शुक्रवार को हुए ऑनलाइन इवेंट में शाआमी ने एमआई बॉक्स 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च किया। इसकी कीमत 3499 रुपए है। यह स्टैंडअलोन एंड्ऱॉयड टीवी 9 पाई पावर्ड डिवाइस से जिसे एचडीएमआई पोर्ट से किसी भी टीवी में कनेक्ट कर उसे स्मार्ट टीवी में बदला जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई की सुविधा मिलती है। इसमें एड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध तमाम ऐप्स और सर्विस एक्सेस की जा सकेंगी जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार शामिल हैं।

Mi Box 4K: भारत में कीमत और ऑफर्स

  • Mi Box 4K की सेल 11 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। यह जल्द ही शाओमी पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। शाओमी ने मी बॉक्स 4K खरीदारों को कुछ ऑफर्स देने के लिए Docubay, Epic, HoiChoi और Shemaroo के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने इसके साथ इवेंट में एमआई 10 स्मार्टफोन, एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 भी लॉन्च किए हैं।

Mi Box 4K: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • दिखने में यह आम सेट-टॉप बॉक्स की तरह ही दिखता है और आम सेट-टॉप बॉक्स की तरह ही इसे HDMI केबल का इस्तेमाल करके टीवी से जोड़ा जा सकता है। डिवाइस क्वाड-कोर एमलॉजिक प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 2 जीबी रैम + 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
  • इसमें HDR 10 फॉर्मेट के साथ ही 4K कंटेंट स्ट्रीमिंग करने की सुविधा भी मिलती है। डिवाइस में 4के और एचडीआर कंटेंट सपोर्ट करने वाले सभी प्लेटफॉर्म, जैसे कि नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर 4K कंटेंट आराम से स्ट्रीम किए जा सकते हैं।
  • हालांकि इसमें शाओमी टेलीविज़न रेंज में मिलने वाला पैचवॉल इंटरफेस नहीं मिलता है। इसके बजाय Mi Box 4K केवल स्टॉक एंड्रॉयड टीवी इंटरफेस पर काम करता है। यह उन यूज़र्स के लिए अच्छा विकल्प है, जिनके पास नॉर्मल टीवी है और वे उसे स्मार्ट टीवी में अपग्रेड करना चाहते हैं।
  • इसमें यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम डिजिटल आउट सॉकेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है जिससे हेडफोन या वायरलेस स्पीकर जैसे डिवाइस कनेक्ट किए जा सके।
  • डिवाइस में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट अल्ट्रा भी है, जिससे यूज़र्स अपने फोन या लैपटॉप आदि से 4K रिजॉल्यूशन तक का कंटेंट सीधा टीवी पर आराम से कास्ट कर सकते हैं।
  • भारत में इसका मुकाबला अमेजन फायर टीवी स्टीक 4K से देखने को मिलेगा, जिसे भारत में 5,999 रुपए कीमत में लॉन्च किया गया है। बॉक्स में कई खूबियां हैं, लेकिन Mi Box 4K पर डॉल्बी विज़न कंटेंट के लिए सपोर्ट शामिल न होना एक बड़ी कमी है। बता दें कि नेटफ्लिक्स के पास डॉल्बी विज़न फॉर्मेट में काफी कंटेंट उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसकी सेल 11 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

Mi 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 49,999 रुपए, दोपहर दो बजे से शुरू होगी प्री-बुकिंग May 07, 2020 at 10:04PM

शाओमी ने शुक्रवार को एमआई 10 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया और इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है। इसकी प्री-बुकिंग शुक्रवार (8 मई) दोपहर दो बजे से शुरू होगी जो 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने कई सारे ऑफर्स जारी किए हैं। फोन कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है तो हैवी गेमिंग और तेज परफॉर्मेंस के लिए इसमें अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 मिलेगा।

Mi 10 5G: वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर

  • इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है।
  • HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 3 हजार रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म पर नो-ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन भी उपलब्ध है।
  • प्री-बुकिंग 8 मई दोपहर 2 बजे से शुरू होगी जो 17 मई तक चलेगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का एमआई वायरलेस पावरबैंक मुफ्त मिलेगा।
  • दोनों मॉडस कोरल ग्रीन और ट्वीलाइट ग्रे कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। यह अमेजन और एमआई डॉट कॉम पर बुकिंग और के लिए उपलब्ध है।


Mi 10 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • यह MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड E3 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट मिलेगा 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलेगा।
  • यह अबतक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। गर्म होने से बचाने के लिए फोन में लिक्विडकूल 2.0 वैपर चेम्बर दिया गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो 7 पीस लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है जो 133 डिग्री व्यू कवर करता है, इसमें 2 मेगापिक्सल का दो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 4,780 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसमें 30 वॉट वायर्स और 10 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।


एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2

इसे मार्च में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। जहां इसकी कीमत 6600 रुपए थी।
  • कंपनी ने फोन के साथ एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 4,499 रुपए है लेकिन ऑफर के तहत 12 मई से 17 मई तक इसे 3999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसे अमेजन, एमआई डॉट कॉम, एआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
  • ग्लोबल मार्केट की तुलना में भारत में इसकी कीमत कम है। इसे मार्च में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। जहां इसकी कीमत 6600 रुपए थी। भारतीय बाजार में इसकी मुकाबला 3999 रुपए के रियलमी बड्स एयर से देखने को मिलेगा।
  • इसमें 14.2 एमएम के ड्राइवर्स हैं। यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। ईयरफोन में 30 एमएएच बैटरी है जबकि चार्जिंग केस में 250 एमएएच की एडिशनल बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन का वॉयल असिस्टेंट एक्सेस करने के लिए इसमें टच सेंस्टिव कंट्रोल्स मिलते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी ने फोन के साथ इवेंट में ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 और एमआई बॉक्स 4K भी लॉन्च किया।

6 हजार रुपए सस्ता हुआ वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन, अब 47999 रुपए में खरीद सकेंगे, पहले यह 53999 रुपए का था May 07, 2020 at 08:20PM

वनप्लस ने अपने 7T प्रो स्मार्टफोन की कीमत में आधिकारिक तौर पर 6 हजार रुपए की कटौती कर दी है। पहले इसकी कीमत 53,999 रुपए थी लेकिन अब इसे 47999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यह अमेजन और वनप्लस के ऑफिशियल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस पर जो 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई सुविधा भी मुहैया करा रही है। हालांकि यह सुविधा अमेजन पर वनप्लस 7 प्रो और 7T सीरीज स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध है।

वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा
कटौती पर वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने बताया कि हम लोगों के शुक्रगुजार है जो उन्होंने हमारी 7 और 7T सीरीज फ्लैगशिप फोन को इतना प्यार दिखाया। इन डिवाइस दुनियाभर में काफी सफल हुए और वनप्लस 7T प्रो ने बेस्ट स्मार्टफोन 2019 का GSMA अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इसी सफलता को देखते हुए कंपनी ने 18 फीसदी जीएसटी कॉस्ट अवशोषित करने और ग्राहकों तक एडिशनल कॉस्ट पारित न करने का फैसला लिया है।

वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन: ऑफर
भारत में स्मार्टफोन की बिक्री दोबारा शुरू होने के बाद, वनप्लस ने 12 महीनों के मासिक किश्त कम करने के लिए बजाज फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है। फोन खरीदने वाले ग्राहक को फोन की सिर्फ एक तिहाई जमा करना होगा बाकी अमाउंट 12 महीने के किश्त के रूप में जमा करना होगा।

वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इसे वनप्लस 7 प्रो के अपडेट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा, कर्व्ड एज एमोलेड डिस्प्ले, डायमेंशन और वजन के मामले में वनप्लस 7T प्रो और वनप्लस 7 प्रो एक जैसे ही है।
  • फोन ऑक्सीजन ओएस 10.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। जिसकी बदौलत फोन में पोर्ट्रेट मोड, मैक्रो मोड और रीडिंग मोड जैसी फीचर्स मिल जाते हैं।
  • वनप्लस 7T प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा मोड्यूल है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर से लैस प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 16 मेगापिक्सल का 117 डिग्री व्यू वाला अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।
  • रियर कैमरे में अल्ट्राशॉट, नाइटस्केप, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, पैनोरामा, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन और रॉ इमेज जैसे फीचर मिल जाते हैं।
  • फोन में सोनी IMX471 सेंसल से लैस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें प्री-लोडेड फेस अनलॉक, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश और फेस रीटचिंग जैसे फीचर मिल जाते हैं।
  • इसमें 4085mAh बैटरी है। इसमें 30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 68 फीसदी तक बैटरी चार्ज करता है।
डिस्प्ले साइज 6.67 इंच
डिस्प्ले टाइप QHD+, 1440x3120 पिक्सल रेजोल्यूशन, फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
ओएस ऑक्सीजन ओएस 10.0 बेस्ड एंड्ऱॉयड 10
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
रैम 8 जीबी
स्टोरेज 256 जीबी
रियर कैमरा 48MP(सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर विद OIS और EIS सपोर्ट)+ 8MP (टेलीफोटो लेंस विद OIS सपोर्ट)+16MP (117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल)
फ्रंट कैमरा 16MP(सोनी IMX471 सेंसर)
कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
बैटरी 4085mAh विद 30T फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट
डायमेंशन 162.6x75.9x8.8 एमएम
वजन 206 ग्राम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेस्ट स्मार्टफोन 2019 के तौर पर वनप्लस 7T प्रो स्मार्टफोन को GSMA अवॉर्ड मिल चुका है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...