Sunday, May 24, 2020

ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने रिकॉर्ड की 44.2 टेराबाइट प्रति सेकंड की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड, ये एक सेकंड में हजार एचडी मूवी डाउनलोड करने जितनी May 24, 2020 at 03:21AM

मोनाश और ऑस्ट्रेलिया की RMIT यूनिवर्सिटीज के शोधकर्ताओं ने सिंगल ऑप्टिकल चिप से दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट डेटा स्पीड का सफलतापूर्वक परीक्षण है। उन्होंने सिंगल लाइट सोर्स से 44.2 टेराबिट्स प्रति सेकंड की डेटा स्पीड रिकॉर्ड की है, जो एक सेकंड में एक हजार हाई-डेफिनेशन फिल्में डाउनलोड करने जितनी है। इस तकनीक को इस समय गेम चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है, जब अरबों लोग घर से काम कर रहे हैं और इंटरनेट पर काफी दवाब है। दावा किया जा रहा है कि इसमें दुनियाभर की टेलीकम्युनिकेशन कैपेसिटी को तेज गति प्रदान करने की क्षमता है।

शोधकर्ताओं का दावा

  • यह तकनीक में मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया) के 1.8 मिलियन घरों को एक ही समय में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन प्रदान कर सकती है। इस तरह के प्रदर्शन आमतौर पर एक प्रयोगशाला तक ही सीमित होते हैं लेकिन, इस स्टडी के लिए, शोधकर्ताओं ने मौजूदा कम्युनिकेशनंस इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके ऐसी डेटा गति प्राप्त की, जहां वे नेटवर्क को कुशलतापूर्वक लोड-परीक्षण करने में सक्षम थे। उन्होंने आरएमआईटी के मेलबर्न सिटी कैंपस और मोनाश यूनिवर्सिटी के क्लेटन कैंपस के बीच 76.6 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर पर ट्रांसमिशन का परीक्षण किया।
  • उन्होंने एक नए उपकरण का इस्तेमाल किया। जिसमें 80 लेज़र्स को रिप्लेस कर सिर्फ एक ही इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया गया, जिसे माइक्रो कॉम्ब कहते हैं। यह मौजूदा कम्युनिकेशन हार्डवेयर की तुलना में छोटा और हल्का है। यह पहली बार है जब किसी माइक्रो-कॉम्ब का उपयोग फील्ड ट्रायल में किया गया है और इसमें एक ही ऑप्टिकल चिप से सबसे अधिक डेटा का प्रोड्यूस होता है।
  • मोनाश विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर सिस्टम इंजीनियरिंग में सह-प्रमुख लेखक और लेक्चरार डॉ बिल कोरकोरन ने कहा कि हम वर्तमान में एक इलक प्राप्त कर चुके हैं कि कैसे इंटरनेट के लिए बुनियादी ढांचा दो से तीन वर्षों में पकड़ लेगा, क्योंकि अभूतपूर्व संख्या में लोग इंटरनेट का उपयोग रिमोट वर्क, सोशलाइजिंग और स्ट्रीमिंग के लिए करते हैं। और यह सिर्फ नेटफ्लिक्स नहीं है जिसके बारे में शोधकर्ताओं ने यहां बात कर रहे हैं। कोरकोरन ने समझाया कि हम कम्युनिकेशन नेटवर्क का काफी बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं। इस डेटा का उपयोग सेल्फ-ड्राइविंग कारों और फ्यूचर ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जा सकता है और यह दवा, शिक्षा, वित्त और ई-कॉमर्स उद्योगों की मदद कर सकता है।

गीगाबाइट्स से टेराबाइट्स करेंगे क्षमता
भविष्य में इस प्रोजेक्ट से वर्तमान ट्रांसमीटरों की उपयोगी क्षमता को सैकड़ों गीगाबाइट्स प्रति सेकंड से बढ़ाकर कई टेराबाइट्स करने की है, वो भी बिना आकार, वजन या लागत में वृद्धि किए बिना। आरएमआईटी के प्रतिष्ठित प्रोफेसर अरनान मिशेल ने कहा- लॉन्ग-टर्म, हम इंटीग्रेटेड फोटोनिक चिप्स बनाने की उम्मीद करते हैं जो इस तरह के डेटा दर को कम से कम लागत के साथ मौजूदा ऑप्टिकल फाइबर लिंक के माध्यम से प्राप्त करने में सक्षम हो सकें। शुरुआत में, ये डेटा सेंटरों के बीच अल्ट्रा-हाई स्पीड कम्युनिकेशन के लिए आकर्षक होंगे। मिशेल ने कहा- हालांकि, हम इस तकनीक की पर्याप्त रूप से कम लागत और कॉम्पैक्ट बनने की कल्पना कर सकते हैं कि इसे दुनिया भर के शहरों में आम जनता द्वारा व्यावसायिक उपयोग के लिए तैनात किया जा सकता है, ”।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोधकर्ताओं ने आरएमआईटी के मेलबर्न सिटी कैंपस और मोनाश यूनिवर्सिटी के क्लेटन कैंपस के बीच 76.6 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर पर ट्रांसमिशन का परीक्षण किया

BSNL ने ईद के मौके पर लॉन्च किया 786 रुपए का खास प्लान, इसमें मिलेगा 30जीबी डाटा और फुल टॉकटाइम May 24, 2020 at 12:17AM

BSNL ने रमज़ान और ईद के मौके पर खास 786 प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्रोमोशनल प्लान 30 दिनों के लिए उपलब्ध होगा। 786 रुपए के इस प्लान में 786 मिनट के टॉकटाइम के साथ 30 जीबी हाई-स्पीड डाटा भी मिलेगा। इसकी वैधता 90 दिनों की होगी। यह प्लान केरल, गुजरात और आंध्र प्रदेश सहित कुछ अन्य चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है। BSNL केरल ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।



198 रुपए वाले प्लान में भी किया बदलाव
BSNL ने अपने 198 रुपए वाले डाटा प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान में हर रोज मिलने वाले 2 जीबी डेटा के अलावा अब यूजर्स फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे। बीएसएनल की कॉलर ट्यून सुविधा पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (पीआरबीटी) सर्विस के तहत मिलती है। इसके लिए कंपनी 30 रुपए महीना चार्ज करती है। इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिन है। इसमें हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps की हो जाती है।

108 रु वाले प्लान में रोजाना मिल रहा 1 जीबी डाटा

इस प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा और 500 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।

BSNL दे रहा अमेजन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

BSNL अपने पोस्टपेड प्लान यूजर्स के लिए Amazon Prime का मुफ्त सब्स​क्रिप्शन दे रहा है। BSNL पोस्टपेड यूजर्स 399 रुपए से लेकर 1525 रुपए वाले प्लान्स पर Amazon Prime का 999 रुपए का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत 399, 401, 499, 525, 725, 798, 799 , 1125 और 1525 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान शामिल हैं। इसके अलावा कुछ चुनिंदा सर्किल्स में यह सर्विस में 499 और 798 रुपये वाले प्लान के साथ उपलब्ध है। इन सर्किल्स में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह प्लान केरल, गुजरात और आंध्र प्रदेश सहित कुछ अन्य चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है

किआ केयर कैंपेन के तहत फ्री में कार सैनेटाइज कर रही कंपनी, ग्राहक मोबाइल ऐप से भी उठा सकेंगे सुविधा का लाभ May 24, 2020 at 12:09AM

किआ मोटर्स इंडिया ने 'किआ केयर' कैंपेन शुरू किया है। कैंपेन के तहत कार की सर्विसिंग के दौरान हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड को सुनिश्चित किया जाएगा। यह कैंपेन इंडस्ट्री में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसमें कारों को फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व बेसिस पर फ्री में सैनेटाइज किया जाएगा। यह कैंपेन किआ मोटर्स इंडिया के भारत में मौजूद 192 सर्विच टच प्वॉइंट्स नेटवर्क पर चलाया जा रहा है। किआ के टच प्वॉइंट्स देश के 160 शहरों में मौजूद हैं।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, किआ केयर कैंपेन विशेष रूप से तीन बड़े स्तरों- व्हीकल सेफ्टी, नेटवर्क सेफ्टी और कस्टमर सेफ्टी पर हाइजीन की जांच रेगुलेट करने के लिए है। किआ मोटर्स इंडिया में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ सेल्स ऑफिसर Tae Jin Park का कहना है कि नया किआ केयर कैंपेन ‘किआ प्रॉमिस टू केयर’ एश्योरेंस के तहत आता है। कैंपेन में नई हाइजीन जांच और उपायों को शामिल किया गया है ताकि ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता न हो। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रोग्राम को कोविड-19 महामारी के चलते लॉन्च किया है। इसके दायरे में न केवल व्हील हाइजीन आता है बल्कि कंपनी के सर्विस सेंटर और स्टाफ भी आते हैं। इसके जरिए हम ग्राहक को इस मुश्किल घड़ी में सुरक्षा के साथ किया व्हीकल की सर्विस की पेशकश कर रहे हैं।

‘किआ केयर’ की तीन स्टेज
1.व्हीकल हाइजीन प्रोग्राम में व्हीकल की अंदर की प्रॉपर क्लीनिंग और उसे डिसइन्फेक्ट किया जाना शामिल है। एक्सटीरियर के लिए टॉप वाश, एंटी माइक्रोबियल सॉल्युशन से इंटीरियर क्लीनिंग विशेषकर ज्यादा छुई जाने वाली जगहों जैसे स्टी​यरिंग व्हील, डोर हैंडल आदि की और व्हीकल का फ्यूमीगेशन भी शामिल है। कार के अंदर फ्यूमीगेशन स्पेशल इक्विपमेंट और नेचुरल केमिकल से किया जाता है, जो स्टरलाइज और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज से युक्त होता है। इस एक्टिविटी की अवधि हर डीलरशिप पर 2 सप्ताह की होगी।

2. सरकार के ताजा दिशानिर्देशों के अनुरूप किया मोटर्स इंडिया ने अपनी सभी डीलरशिप और सर्विस सेंटर पर नेटवर्क हाइजीन प्रोटोकॉल निर्धारित किए हैं. इनमें ग्राहक के टच प्वॉइंट पर आने से लेकर उसके जाने तक, उसके साथ बातचीत के सभी पहलू शामिल होंगे। इसमें सभी ग्राहकों व कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर उपलब्धता, रेगुलर टेंपरेचर चेकअप के साथ एक थ्री शिफ्ट सैनिटाइजेशन प्रोग्राम शामिल है।

3. किआ केयर कैंपेन का ‘योर हाइजीन पार्ट’ ग्राहकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए है। कॉन्टैक्टलेस डिजिटल सर्विस (किआ लिंक ऐप का इस्तेमाल कर) के हिस्से के तौर पर ग्राहक को पिक अप व ड्रॉप सुविधा के साथ पूरी ऑनलाइन पेपरलेस व डिजिटल सर्विस मिलती है। साथ ही जीरो फिजिकल इन्वॉलवेंट के साथ एक्सक्लूसिव मोबाइल वर्कशॉप्स की एक्सेस भी मिलती है।

कंपनी बढ़ा चुकी है फ्री सर्विसिंग की अवधि
किआ मोटर्स इंडिया ने प्रोटेक्शन पॉलिसी के तहत व्हीकल की फ्री सर्विसिंग की अवधि को 2 माह बढ़ा दिया है। कंपनी विभिन्न हाइजीन स्टेप्स पर अपने ग्राहकों को नियमित तौर पर अपटेड भी करेगी। इन्हें किआ लिंक नोटिफिकेशंस व एसएमएस अलर्ट के ​रूप में ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किआ की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित है, कंपनी के पहले प्रोडक्ट सेल्टॉस को बुकिंग के पहले दिन ही रिकॉर्ड 6046 बुकिंग्स मिली थीं

जून में लॉन्च होगा मोटोराला वन फ्यूजन+ फोन; यूट्यूब डिवाइस रिपोर्ट वेबपेज पर सामने आईं डिटेल्स, 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा May 23, 2020 at 11:12PM

75 हजार रुपए कीमत के मोटोरोला एज प्लस के बाद अब मोटोरोला अफॉर्डेबल फोन के तौर पर वन फ्यूजन प्लसस्मार्टफोनको लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी डिटेल्स यूट्यूब डिवाइस रिपोर्ट वेबपेज पर स्पॉट की गई। पेज के मुताबिक, इसे जून में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.5 इंच का पंच होल डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने फोन को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।

मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस: संभावित स्पेसिफिकेशन

  • यूट्यूब डिवाइस रिपोर्ट वेबपेज के मुताबिक, इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, यह एंड्ऱॉयड 10 पर रन करेगा। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी सपोर्ट मिलेगा। हालांकि पेज पर इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है। पेज के मुताबिक, इसे जून में लॉन्च किया जाएगा।
  • पेज पर जारी की गई वन फ्यूजन प्लस की तस्वीर में फोन हूबहू मोटोरोला एज प्लस की तरह दिखाई दे रहा है। हालांकि इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे, जो वर्टिकल पोजीशन में लगे होंगे।
  • हालांकि XDA डेवलपर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज के साथ 4G सपोर्ट मिलेगा। फोन में 64 मेगापिक्सल मेन कैमरा मिलेगा। यह क्लाउड और शुगरफोर्स्ट कलर में अवेलेबल है।

इवेंट में वन फ्यूजन प्लस भी लॉन्च हो सकता है

  • एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट में वन फ्यूजन प्लस के साथ वन फ्यूजन भी लॉन्च होगा। इसमें 6.52 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी तक की रैम, 128 जीबी तक का स्टोरेज, 5000 एमएएच बैटरी और एंड्रॉयड 10 ओएस सपोर्ट मिलेगा।
  • इसके अलावा इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस, 5 मेगापिक्सल तीसरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
XDA डेवलपर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा

सैमसंग ने लॉन्च किया पहला आउटडोर टीवी 'द टेरेस'; खुले एरिया में ले सकेंगे मूवी देखने का मजा, इसके डिस्प्ले पर तेज धूप भी बेअसर May 23, 2020 at 08:51PM

लिविंग रूम या बेडरूम के लिए बाजार में विशाल टीवी रेंज मौजूद है लेकिन सैमसंग ने हाल ही में 'द टेरेस' स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसे आउटडोर यूज किया जा सकेगा। इस टीवी को घर के बाहर किसी भी खुले एरिया में लगाकर सिनेमा हॉल का मजा लिया जा सकता है। खास बात यह है इसके डिस्प्ले पर तेज घूप भी बेअसर है। कड़ी धूप में भी इसमें शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। टीवी की शुरुआती कीमत लगभग 2.62 लाख रुपए है।

तीन वैरिएंट में अवेलेबल, शुरुआती कीमत 2.62 लाख रुपए

  • सैमसंग द टेरेस QLED 4K टीवी को 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
  • इसके 55 इंच मॉडल की कीमत $3455 करीब 2,62,499 रुपए, 65 इंच मॉडल की कीमत $4999 यानि लगभग 3,79,800 रुपए और 75 इंच मॉडल की कीमत $6,499 करीब 4,93,772 रुपए है।
  • फिलहाल यह टीवी यूएस और कनाडा में उपलब्ध होगा। इसके बाद कंपनी इसे जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध कराएगी। उम्मीद है कि जल्द ही ये टीवी भारत में भी दस्तक देगा।

ब्राइटनेस को 2,000 nits तक बढ़ाया गया- सैमसंग

  • सैमसंग इलेक्ट्रनिक्स के विजुअल डिस्प्ले बिजनेस, प्रेसिडेंट Jonghee Han का कहना है​ कि 'द टेरेस' में कंपनी ने ब्राइटनेस को 2000 nits तक बढ़ा​या है, जिससेपिक्चर ब्राइट और रेफरेक्शन रेट को कम होगा ।
  • टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K QLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह सैमसंग के क्वांटम प्रोसेसर पर काम करता है, जो कि HD इमेज को 4K बढ़ाता है।
  • द टेरेस स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट, एक लैन पोर्ट, एक टोसलिंक ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट और एक यूएसबी पोर्ट मिलेगा।

92 हजार कीमत का टेरेस साउंडबार भी लॉन्च किया

  • खास बात है कि सैमसंग ने टीवी के साथ ही एक टेरेस साउंडबार को लॉन्च किया है। जिसे टीवी से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट करके शानदार साउंड क्वालिटी का आनंद लिया जा सकता है।
  • इसमें कोई वायर नहीं दी गई है लेकिन इसमें पावर कोर्ड मौजूद है। इस टेरेस साउंडबार की कीमत $1,200 यानि लगभग 92,000 रुपए है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने ब्राइटनेस को 2000 nits तक बढ़ा​या है, जिससे पिक्चर ब्राइट और रेफरेक्शन रेट को कम होगा

शाओमी ने लॉन्च किया 43 इंच का सस्ता स्मार्ट टीवी, कीमत 12 हजार रुपए, लेकिन नहीं मिलेगा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट May 23, 2020 at 07:55PM

शाओमी ने अपनी E सीरीज़ स्मार्ट टीवी में नया एमआई टीवी E43K मॉडल जोड़ लिया है। कंपनी ने इसे फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें 43 इंच का डिस्प्ले और शाओमी का पैचवॉल इंटरफेस के साथ आता है, जो एक ही जगह पर सभी प्रकार के कॉन्टेंट का एक्सेस प्रदान करता है। इसमें बेजल-लेस डिज़ाइन और फुल-एचडी रिजॉल्यूशन दिया गया है। हालांकि, कंपनी के दूसरे स्मार्ट टीवी की तरह इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। चीन में इसकी कीमत 11,700 रुपए है।

एमआई टीवी E43K कीमत

  • शाओमी के एमआई टीवी E43K की कीमत CNY 1,099 (लगभग 11,700 रुपए) है। भारत समेत ग्लोबल मार्केट के लिए इसे कब उपलब्ध कराया जाएगा? इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है।

एमआई टीवी E43K स्पेसिफिकेशन

  • एमआई टीवी E43K में फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल मिलेगा। यह टीवी डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड और माली-450 एमपी2 जीपीयू से लैस है।
  • इसके अलावा इसमें आपको 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलेगा। यह वाई-फाई कनेक्टिविटी और इंफ्रारेड के साथ आता है। एमआई टीवी E43K में कोई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है। इसका मतलब यह है कि रिमोट इंफ्रारेड के जरिए काम करेगा।
  • कनेक्टिविटी के लिए एमआई टीवी E43K में आपको दो HDMI पोर्ट्स ऑफर होंगे और उनमें से एक HDMI ARC (हाई डेफिनेशन मल्टीमीडिया इंटरफेस ऑडियो रिटर्न चैनल) को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा आपको एवी पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और इथरनेट पोर्ट भी मिलेगा। ऑडियो के लिए इस टीवी में दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डीटीएस 2.0 फीचर है।
  • यह पैचवॉल इंटरफेस पर काम करता है, जिसमें सभी कॉन्टेंट एक ही तरह पर प्राप्त होते हैं। यह आपको अधिक सुगम मनोरंजन प्रदान करता है। इसमें कुछ प्री-इंस्टॉल ऐप और मी ऐप स्टोर का एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें एयरप्ले और मीराकास्ट का भी सपोर्ट मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑडियो के लिए इस टीवी में दो 8 वॉट के स्पीकर्स के साथ डीटीएस 2.0 फीचर है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...