Thursday, October 22, 2020

खरीदने जा रहे हैं अपनी पहली कार, तब ऐसे करें कंपनी और मॉडल का सिलेक्शन; इन 5 बातों का भी रखें ध्यान October 22, 2020 at 02:03AM

यूं तो कार खरीदना लोगों की जरूरत बन चुकी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी ने इसे लोगों की बेसिक नीड बना दिया है। सुरक्षा के लिहाज से लगभग सभी लोग अपनी कार से ही ट्रैवल करना चाहते हैं। यही वजह की पिछले दो महीने से कार सेलिंग का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। ऐसे में आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे है तब इसे लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए।

आपके जेहन में कार और उसके खर्च से जुड़े कुछ सवाल होने चाहिए। जिनके सही जवाब मिलने के बाद ही अपने कदम को हर बार आगे बढ़ाएं। हम यहां ऐसी 5 बातें बता रहें हैं जिन्हें जानने के बाद आपके लिए कार खरीदना आसान हो जाएगा।

1. कार कंपनी का चुनाव
जब भी हम पहली कार खरीदते हैं तब कार कंपनी का चुनाव सबसे जरूरी होता है, क्योंकि कार खरीदने के बाद आम आदमी उसे आसानी से बदल नहीं सकता। ऐसे में कार कंपनी का चुनाव बहुत अहम हो जाता है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा, फोर्ड, किआ, फॉक्सवैगन, टोयोटा, होंडा, निसान, रेनो समेत कई कार कंपनियां मौजूद हैं। इनमें मारुति सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। वहीं, दूसरे नंबर पर हुंडई फिर टाटा का नाम आता है।

हालांकि, ऐसा नहीं है कि जो कंपनियों सेलिंग की लिस्ट में 5वें या उससे काफी नीचे है उनकी कार की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है। ज्यादातर ग्राहकों की सोच उस कंपनी के पास जाने की होती है जिसकी कार ज्यादा बिकती हैं। ऐसे में आप अपनी पसंद की कंपनी का चुनाव करें। आपके आसपास जो लोग कार चला रहे हैं, उनकी सलाह लें। साथ ही, कार से जुड़े एक्सपीरियंस को भी जानें।

2. कार की जरूरत का ध्यान रखें
कार कंपनी के सिलेक्शन के बाद दूसरी सबसे जरूरी बात ये होता है कि आखिर कार खरीदने का मकसद क्या है? यानी कार को आप किसी काम में इस्तेमाल करने वाले हैं। ये इसलिए जरूरी है क्योंकि मार्केट में हैचबैक, सेडान, एमपीवी, मिड एसयूवी और एसयूवी सेगमेंट की कार आती है। ये सभी कार अलग-अलग पर्पज के लिए बनी हैं।

यदि आपकी फैमिली में 5 लोग हैं तब आपके लिए हैचबैक सही ऑप्शन है। यदि मेंबर्स 5 से ज्यादा हैं तब आपको एमपीवी या 7 सीटर कार की तरफ जाना होगा। यदि आप ऐसे शहर में रहते हैं जहां की सड़कें खराब हैं तब आपके एसयूवी सेगमेंट की तरफ जाना होगा। यदि आप ज्यादा लगेज लेकर चलते हैं तब आपके लिए सेडान ठीक है।

3. कार का बजट और मॉडल का सिलेक्शन
जब ये तय हो जाए कि कार किस मकसद के लिए खरीदनी है तब तीसरा काम कार का मॉडल और बजट सिलेक्शन का हो जाता है। जैसे आप हैचबैक लेना चाह रहे हैं तब आपको कितने रुपए खर्च करने होंगे। मान लीजिए आप मारूति की कोई हैचबैक खरीदते हैं, तब आपको ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो, एस-क्रॉस जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे। सभी कार 5 सीटर हैं, लेकिन कीमत में काफी अंतर है। आपका बजट 5 लाख के करीब है तब आप ऑल्टो, एस-प्रेसो और सेलेरियो को चुन सकते हैं।

यदि आपको अपने बजट से ऊपर की कोई हैचबैक पसंद आ रही है तब आप लोन का अमाउंट बढ़ा सकते हैं, लेकिन इसके लिए लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट, लोन प्रोसेसिंग फीस, हिडन चार्जेज, लोन क्लोजिंग चार्जेज जैसी बातों के बारे में पता कर लें। साथ ही, लोन का कम्पेयर भी कर लें।

4. कार का माइलेज और मेंटेनेंस खर्च
कार खरीदने के दौरान सबसे जरूरी बातों में से एक होता है उसका माइलेज। पेट्रोल कार की तुलना में डीजल और CNG का माइलेज ज्यादा होता है। हालांकि, अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग एक-समान हो चुकी हैं, ऐसे में डीजल कार को खरीदने ज्यादा समझदारी नहीं माना जाता। इसकी वजह है कि डीजल कार का मेंटेनेंस खर्च पेट्रोल की तुलना में ज्यादा होता है। वहीं, आप CNG कार की तरफ जाते हैं तब उसका माइलेज को बढ़ जाएगा, लेकिन बूट स्पेस CNG किट की वजह से खत्म हो जाएगा।

कार का सालाना मेंटेनेंस खर्च कितना है, इस बात का भी जानना चाहिए। इन दिनों कार के मेंटेनेंस पर ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती। वहीं, कंपनियां 5 से 10 साल तक के लिए कार के मेंटेनेंस की कॉस्ट लिस्ट जारी कर देती हैं।

5. इंश्योरेंस और दूसरे पेपर
कार खरीदते वक्त इंश्योरेंस सबसे जरूरी होता है। लगभग सभी कंपनियां कार इंश्योरेंस अपने डीलर से करके देती हैं, ऐसे में यदि आपको बाहर से इंश्योरेंस कम कीमत में मिल रहा है तब आप बाहर से ही इंश्योरेंस लें। साथ ही, कार की दूसरी एक्सेसरीज और पार्ट्स से जुड़ी गारंटी या वारंटी के पेपर भी जरूर लें। जैसे टायर, स्टीरियो, बैटरी आदि पर अलग-अलग वारंटी मिलती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Things To Know When Buying Your First Car

टीवीएस ने एनटॉर्क 125 को एवेंजर्स इंस्पायर्ड थीम के साथ लॉन्च किया, कीमत 83327 रुपए October 22, 2020 at 12:24AM

त्योहारी सीजन को देखते हुए टीवीएस मोटर ने भारतीय बाजार में अपने पावरफुल स्कूटर एनटॉर्क 125 का सुपरस्क्वायड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन की खास बात है कि ये मार्वेल एवेंजर्स थीम से इंस्पायर्ड है। पहले ही भी इस थीम को लेकर कई प्रोडक्ट भारतीय बाजार में आ चुके हैं। इस एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 83,327 रुपए है।

इस स्कूटर को स्टेल्थ ब्लैक, कॉम्बैट ब्लू और इनविजिबल रेड के तीन अलग कलर में खरीद पाएंगे। ये तीनों कलर ब्लैक पैंथर, कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन ग्राफिक्स के साथ आएंगे। कंपनी ने स्कूटर के डिजाइन, फीचर्स या टेक्निकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किए हैं।

टीवीएस एनटॉर्क के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्कूटर में 124.8cc, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 7,000rpm पर 9.1bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड स्पीडोमीटर दिया है। जिसमें फुल डिजिटल कंसोल दिया है। इसमें स्ट्रीट, स्पोर्ट, राइड जैसे मल्टी ड्राइविंग मोड दिए हैं। मीटर में इनकमिंग कॉल, SMS, मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ नेविगेशन असिस्ट दिया है।
  • स्कूटर में 12 वोल्ट की बैटरी दी है। इसके फ्रंट में LED हेडलैम्प मिलेंगे। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 155mm और व्हीलबेस 1285mm है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में कॉयल स्प्रिंग दी है।
  • स्कूटर में 12 इंच अलॉय व्हील दिए हैं। फ्रंट और रियर में एक जैसे 110/80-12 टायर दिए हैं। ये दोनों ट्यूबलेस टायर हैं। इसके फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए हैं। स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड स्पीडोमीटर दिया है, जो फुल डिजिटल कंसोल के साथ आता है

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दुर्गा पूजा के लिए नए फीचर्स आए, AR फिल्टर्स से मजेदार कंटेंट बना पाएंगे October 21, 2020 at 10:03PM

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते इस बार फेस्टिवल सीजन में पहले जैसी धूम देखने को नहीं मिल रही है। यही वजह है सोशल मीडिया खासकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग नवरात्रि से जुड़े फोटो भी शेयर नहीं कर पा रहे। ऐसे में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने वर्चुअल दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन को एंटरटेनिंग बनाने के लिए ढेरों फीचर्स और कंटेंट प्रोग्रामिंग लॉन्च किए हैं।

इन फीचर्स में खास AR फिल्टर्स और स्टीकर्स को शामिल किया गया है। यूजर #DurgaPujo2020, #ShubhoMahalaya, #FBDurgaPujo, #IGDurgaPujo जैसे स्पेसिफिक हैशटैग्स से फन और इगेंजिंग स्टोरीज, रील्स, फेसबुक पोस्ट और प्रोग्रामिंग कंटेंट्स बना सकते हैं।

क्या हैं ये नए फीचर्स?

  • फेसबुक ने 'Pujaparikrama' नाम का AR इफेक्ट पेश किया है। इससे यूजर्स पूजा और पंडाल फेस्टिव एक्सपीरियंस को वर्चुअल तरीके से फील कर पाएंगे। इसी तरह 'Durga Pujo' नाम का भी एक AR इफेक्ट से अपने हेड के एक कैजुअल टिल्ट से मां दुर्गा और असुर के बीच स्विच कर पाएंगे। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स ज्यादा अट्रेक्टिव स्टोरीज बना पाएंगे।
  • फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुर्गा पूजा GIFs भी लॉन्च किए हैं। इन्हें जिफ को 'Pujo' वर्ड के साथ सर्च करके अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील्स को ज्यादा एंटरटेनिंग भी बना सकते हैं।
  • कोरोनावायरस के चलते पश्चिम बंगाल समेत देशभर में इस साल दुर्गा पूजा फेस्टिवल को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जा रहा है। ऐसे में FB लाइव, पोस्ट और IG स्टोरीज के जरिए आप इस पूजा में शामिल हो सकते हैं। लोग घर से ही देशभर के पूजा पंडालों के अलग-अलग फेसबुक लाइव के जरिए पूरा रिचुअल्स देखे पाएंगे और इनमें हिस्सा ले सकेंगे।

नए हैशटैग्स
इंस्टाग्राम के नए शॉर्ट फॉर्म वीडियो फीचर रील्स पर पूजा स्पेसिफिक कंटेंट्स इन हैशटैग्स पर उपलब्ध होंगे- #AmarPujoReel, #DurgaPujoReel, #FeelKaroReelKaro, #FeelItReelIt, #FeelKorboReelKorbo, #ReelyPhataphatiPujo, #PujoDekhechiReelKorechi, #PujoFeelershaateyReel, #PujoReelChallenge, #DurgaPujo2020, #ShubhoMahalaya, #FBDurgaPujo and #IGDurgaPujo.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के चलते इस साल दुर्गा पूजा फेस्टिवल को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जा रहा है

पिछली सीरीज से कमजोर है आईफोन 12 सीरीज की बैटरी, खरीदने से पहले जानें मॉडल वाइज बैटरी डिटेल October 21, 2020 at 09:52PM

एपल ने कुछ दिन पहले ही बेहतर कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए आईफोन मॉडल में एपल ने छोटी बैटरी दी है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की बैटरी कैपेसिटी चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर सामने आ गई हैं। फोन को मॉडल नंबर A2412 के साथ साइट पर लिस्ट किया गया है और लिस्टिंग से पता चलता है कि आईफोन 12 प्रो मैक्स में 3687mAh की बैटरी है। यह आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी से थोड़ी बड़ी है, जिनमें क्रमश: 2815mAh और 2227mAh की बैटरी मिलती है।

गौर करने वाली बात यह है कि आईफोन 12 प्रो मैक्स की बैटरी कैपेसिटी, पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 11 प्रो मैक्स की तुलना में काफी कम है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 3969mAh की बैटरी दी गई थी। यानी, 5G इनेबल्ड होने के बावजूद, कंपनी ने आईफोन 12 सीरीज में छोटे बैटरी पैक दिए हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि- यदि आप आईफोन 12 सीरीज में 5G यूज करते हैं, तो बैटरी लाइफ दो घंटे और कम हो जाएगी।

आईफोन 12 सीरीज की बैटरी डिटेल

  • एपल मॉडल नंबर A2412 के लिए TENAA लिस्टिंग लाइव हो गई है, और यह मॉडल नंबर सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल आईफोन 12 प्रो मैक्स से संबंधित है।
  • साइट पर लिस्टेड स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि आईफोन 12 प्रो मैक्स में 3687mAh की बैटरी है। जो आईफोन 11 प्रो मैक्स में मिलने वाली 3969mAh बैटरी से 282mAh कम है।
  • साइट पर यह भी बताया गया है कि आईफोन 12 में 2815mAh की बैटरी है, जो आईफोन 11 में मिलने वाली 3110mAh की बैटरी से कम है।
  • आईफोन 12 मिनी में 2227mAh की बैटरी मिलेगी। फिलहाल आईफोन 12 प्रो की बैटरी डिटेल सामने नहीं आई है।
  • कंपनी का दावा है कि, आईफोन 12 मिनी में 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम जबकि आईफोन 12 में 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।

आईफोन 12 सीरीज: भारत में कीमत-फीचर्स और उपलब्धता

एपल आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

आईफोन 12: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी आईफोन 12 की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 79,900 रुपए
128GB स्टोरेज 84,900 रुपए
256GB स्टोरेज 94,900 रुपए

आईफोन 12 मिनी: इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। इसमें आईफोन 12 की तरह A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। आईफोन 12 और 12 मिनी के डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तब दोनों के फीचर्स लगभग एक समान हैं। कंपनी आईफोन 12 मिनी की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 मिनी की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 69,900 रुपए
128GB स्टोरेज 74,900 रुपए
256GB स्टोरेज 84,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। 20 वॉट के एडॉप्टर से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी आईफोन 12 प्रो की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 प्रो की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,19,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,49,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो मैक्स: इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778x1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।कंपनी आईफोन 12 प्रो मैक्स की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 प्रो मैक्स की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,39,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,59,900 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि- यदि आप आईफोन 12 सीरीज में 5G यूज करते हैं, तो बैटरी लाइफ दो घंटे और कम हो जाएगी

महंगी स्मार्टवॉच का फील देगा भारतीय ब्रांड का यह सस्ता फिटनेस बैंड, कीमत 2 हजार रुपए से भी कम October 21, 2020 at 08:18PM

जेब्रोनिक्स ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट फिटनेस बैंड को लॉन्च किया है। डिवाइस का नाम है ZEB-FIT920CH। यह सात स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। इसकी कीमत 1699 रुपए है। फिटबैंड में हार्ट रेट मॉनिटर सिस्टम, स्लीप मॉनिटरिंग समेत स्टेप्स और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। खासबात यह है कि पारंपरिक फिटबैंड डिजाइन से विपरीत कंपनी ने इसे स्मार्टवॉच जैसा दिया है। बैंड दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लैक में उपलब्ध होगा। 1699 रुपए कीमत के साथ यह अमेजन पर उपलब्ध है।

जेब्रोनिक्स ZEB-FIT920CH के खास फीचर्स

  • फिटबैंड में 1.37 इंच का टीएफटी स्क्वायर शेप डिस्प्ले दिया गया है और यह 100+ प्री-लोडेड वॉच फेसेस के साथ आता है।
  • ZEB-FIT 20 सीरीज़ ऐप का उपयोग करके स्मार्टफोन के साथ फिटनेस बैंड को कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ऐप के उपयोग से यूजर स्मार्टफोन पर स्पीड पैटर्न, हार्ट-रेट और स्टेप काउंट की निगरानी कर सकते हैं।
  • कंपनी का दावा है कि ZEB-FIT920CH वॉटरप्रूफ ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है।
  • इसके अलावा आउटडोर यूज के लिए स्पोर्ट्स मोड भी है, जिसमें बैडमिंटन, साइकिलिंग और फुटबॉल शामिल हैं।
  • स्मार्ट वियरेबल योग्य होने के नाते इससे फोन के कैमरा को भी कंट्रोल किया जा सकेगा।
  • बैंड में फाइंड फोन का फीचर भी मिलेगा, जिससे स्मार्टवॉच से दूर होने पर फोन को ढूंढा जा सकेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैंड में फाइंड माय फोन फीचर भी मिलेगा, जिससे बैंड से दूर होने पर फोन को ढूंढा जा सकेगा

आपके पास क्यों आ रहा किसी नंबर से कॉल, पहले ही पता चल जाएगा; जानिए ऐप के 3 नए फीचर के बारे में October 21, 2020 at 06:49PM

आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल किस काम के लिए आ रहा है, इस बात का पता चल जाए तब कॉल रिसीव करना ज्यादा आसान हो जाएगा। अब कॉलर आईडी का काम करने वाला ट्रूकॉलर (Truecaller) ऐप ऐसा ही फीचर लेकर आ रहा है। कंपनी इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ग्लोबल रोलआउट कर रही है। बता दें कि ट्रूकॉलर ऐप की मदद से उन कॉल के बारे में भी पता चल जाता है, जो कॉन्टैक्ट नंबर फोन में सेव नहीं होते।

Truecaller पर मिलेंगे 3 नए फीचर
ट्रूकॉलर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब इस ऐप में तीन नए फीचर को जोड़ा गया है। इसमें पहला कॉल रीजन, दूसरा शेड्यूल SMS और तीसरा SMS ट्रांसलेशन शामिल है। आइए इन सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं...

1. कॉल रीजन : इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉल करने की वजह पहले ही सेट कर पाएंगे। ताकि कॉल रिसीव करने वाले यूजर को कॉल रिसीव करने से पहले उसकी वजह का पता चल जाए। यानी ये कॉल पर्सनल, बिजनेस या फिर अर्जेंट रीजन के साथ किया गया है। इस फीचर की मदद से कॉल के दौरान एक नोट भी भेजा जा सकेगा, जिसमें इसकी वजह लिखी होगी। ऐसे में जिन लोगों के पास नए नंबर से कॉल आ रहा है उनके लिए ये फीचर काफी मददगार होगा।

2. शेड्यूल SMS : इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी इवेंट, मीटिंग या फिर अन्य वजह से किए जाने वाले मैसेज रिमाइंडर को शेड्यूल कर पाएंगे। इसका फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को मैसेज भेजते वक्त डेट और टाइम भी सेट करना होगा। ऐसा करने से आपके द्वारा तय किए गए टाइम पर SMS सेंड हो जाएगा।

3. SMS ट्रांसलेशन : इस फीचर की मदद से किसी अन्य भाषा में मिलने वाले मैसेज को आप अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके पढ़ पाएंगे। यह फीचर गूगल की ML Kit से पावर्ड है, ऐसे में सभी मैसेज फोन पर ही लोकली प्रोसेस और ट्रांसलेट किए जाएंगे। यह फीचर 59 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें आठ भारतीय भाषाएं हैं। इस फीचर उन लोगों की काफी मदद मिलेगी जिन्हें अंग्रेजी में मैसेज आते रहते हैं, लेकिन यूजर उन मैसेज को पढ़ नहीं पाते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रूकॉलर के मुताबिक ऐप में तीन नए फीचर को जोड़ा गया है

फेस्टिव सीजन पर घर लाएं 6 लाख रुपए से कम बजट की ये 6 कारें, मिलेगा 22.05kmpl तक का माइलेज October 21, 2020 at 05:00PM

नवरात्रि और दिवाली पर लोग जमकर नए वाहनों की खरीदारी करते हैं। कंपनियां भी इस दौरान भारी डिस्काउंट ऑफर करती हैं। इसलिए नई कार खरीदने के लिए लोग फेस्टिव सीजन का इंतजार करते हैं।
अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वो भी कम बजट में, तो हमने यहां एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 6 किफायती बीएस 6 कारों को शामिल किया है। इसमें अच्छा-खासा माइलेज भी मिल जाएगा। नीचे देखें लिस्ट...

1. मारुति सुजुकी अल्टो 800 बीएस 6
शुरुआती कीमत:
2.94 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 22.05 kmpl

  • मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 भारत की सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हाल ही में इसने भारतीय बाजार में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं।
  • नई 2020 बीएस 6 मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, 796 सीसी के थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है। यह फैक्ट्री फिटेड S-CNG किट के साथ भी उपलब्ध है।
  • इसमें 6000 आरपीएम पर 47.3 पीएस का पावर और 3500 आरपीएम पर 69 एनएम का टार्क मिलता है। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
  • इसमें 22.05 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जो ARAI-प्रमाणित है। इसकी कीमत 2.94-3.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

2. डैटसन रेडी गो बीएस 6
शुरुआती कीमत:
2.83 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 22.0 kmpl

  • निसान ने हाल ही में भारत में ऑल न्यू 2020 डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट बीएस 6 को लॉन्च किया। यह पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और फीचर-लोडेड है।
  • इसमें दो बीएस 6 पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 800 सीसी और 1.0-लीटर इंजन शामिल है।
  • 800 सीसी इंजन, 54 पीएस का पॉवर और 72 एनएम का टार्क जनरेट करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 68 पीएस का पावर और 91 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी दोनों विकल्प मिल जाते हैं।
  • इसमें 22.0 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जो ARAI प्रमाणित है। इसकी कीमत 2.83-4.77 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

3. रेनो क्विड बीएस 6
शुरुआती कीमत:
2.83 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 22.0 kmpl

  • रेनो क्विड एक बहुत ही अच्छी दिखने वाली कार है। हैचबैक में रफ एंड टफ डिजाइन एलीमेंट्स भी देखने को मिल जाते हैं, जो इसे एसयूवीईश अपील देते हैं।
  • इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें 800 सीसी और 1.0-लीटर शामिल है।
  • 799 सीसी इंजन, 5678 आरपीएम पर 54 पीएस का पावर और 4386 आरपीएम पर 72 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
  • 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 5500 आरपीएम पर 68 पीएस का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलते हैं।
  • इसमें 22.0 kmpl तक का माइलेज मिलता है, जो ARAI-प्रमाणित है। इसकी कीमत 2.92-5.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

4. मारुति सुजुकी वैगनआर बीएस 6
शुरुआती कीमत:
4.45 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 21.79 kmpl

  • वैगनआर को भारत में पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था और तब से यह टॉल-बाय हैचबैक भारतीयों के बीच एक पसंदीदा फैमिली कार बनी हुई है।
  • नई वैगनआर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर इंजन शामिल है।
  • 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 5500 आरपीएम पर 67 पीएस का पावर और 35 आरपीएम पर 90 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल के साथ AMT गियरबॉक्स (मारुति के शब्दों में AGS) के साथ जोड़ा गया है।
  • 1.0-लीटर इंजन मैनुअल और एएमटी दोनों में 21.79 kmpl का माइलेज मिलता है, जो ARAI-प्रमाणित है। इसकी कीमत 4.45-5.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

5. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो बीएस 6
शुरुआती कीमत:
3.70 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 21.70 kmpl

  • मारुति सुजुकी ने रेनो क्विड को टक्कर देने के लिए भारत में एस-प्रेसो को लॉन्च किया है। इसके फंकी डिजाइन और रिफाइंड पावरट्रेन की बदौलत इसी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
  • यह बीएस 6-कंप्लेंट 999 सीसी, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है। इसमें 5500 आरपीएम पर 67 पीएस का पावर और 3500 आरपीएम पर 90 एनएम का टार्क मिलता है।
  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वैरिएंट का भी ऑप्शन मिल जाता है।
  • मैनुअल और एएमटी दोनों में ही 21.7 kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 3.70-4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

6. मारुति सुजुकी सेलेरियो बीएस 6
शुरुआती कीमत:
4.41 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 21.63 kmpl

  • मारुति सुजुकी सेलेरियो एक स्पेशियस फैमिली कार है। कंपनी जल्द ही इसका नेक्स्ट जनरेशन मॉडल उतारने की तैयारी में है।
  • यह पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट (बाई-फ्यूल) दोनों में भी उपलब्ध है। कुछ समय पहले ही इसका बीएस 6 एस-सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किया है।
  • इसमें 998 सीसी, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 6000 आरपीएम पर 67 पीएस का पावर और 3500 आरपीएम पर 90 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है।
  • दोनों में ही 21.63 kmpl का माइलेज मिलता है, जो ARAI-प्रमाणित है।। इसकी कीमत 4.41-5.58 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. मारुति एस-प्रेसो से लेकर स्विफ्ट तक, इन 10 कारों पर मिल रहा है 75 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, शोरूम पर जाने से पहले जरूर देखें ये लिस्ट

2. कहीं हाथ से न निकल जाए ये डील! होंडा सिविक से लेकर हुंडई ऑरा तक इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख तक का डिस्काउंट

3. इस हफ्ते पूरा होगा एपल-सैमसंग और वीवो के महंगे फोन खरीदने का सपना, मिल रहा है 51 हजार रुपए तक का डिस्काउंट; पल्सर पर भी भारी डिस्काउंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Alto 800 to Renault Kwid, These Top 6 Most Fuel-efficient BS6 Cars in India Under Rs 5 Lakhs, Give Mileage Up to 22.05kmpl

सर्च में Google की दादागिरी के खिलाफ अमेरिका में केस; जानिए भारत में क्या असर पड़ेगा? October 21, 2020 at 02:27PM

अमेरिका में जस्टिस डिपार्टमेंट और 11 राज्यों ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सर्च इंजिन Google पर मुकदमा दर्ज किया है। उस पर आरोप लगा है कि प्रतिस्पर्धा खत्म करने और अपना एकाधिकार जमाने के लिए उसने अवैध तरीके से ऐपल और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों से एक्सक्लूसिव डील्स की।

दो दशक में यह किसी टेक्नोलॉजी फर्म के खिलाफ सबसे बड़ा मुकदमा है। इससे पहले 1998 में इसी तरह का मुकदमा माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ भी दर्ज हुआ था। वैसे, Google पर यह आरोप पहले भी लगते रहे हैं। अब खबरें यह भी आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया और जापान भी यूरोप और अमेरिका के साथ बड़ी टेक कंपनियों के एकाधिकार को चुनौती देने की तैयारी में है।

ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इन मुकदमों में Google पर क्या आरोप लगे हैं? इसका क्या असर पड़ सकता है? आइए इन प्रश्नों के जवाब तलाशते हैं...

सबसे पहले, मुकदमा क्या है और किसने किया है?

  • अमेरिका में जस्टिस डिपार्टमेंट और 11 अलग-अलग राज्यों ने Google के खिलाफ यह एंटीट्रस्ट मुकदमा किया है। 54 पेज की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि Google ने सर्च इंजिन बिजनेस में 90% से ज्यादा मार्केट हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक्सक्लूसिव डील्स की। इससे इन डिवाइस पर यूजर्स के लिए Google डिफॉल्ट सर्च इंजिन बन गया।
  • Google ने मोबाइल बनाने वाली कंपनियों, कैरियर्स और ब्राउजर्स को अपनी विज्ञापनों से होने वाली कमाई से अरबों डॉलर का पेमेंट किया ताकि Google उनके डिवाइस पर प्री-सेट सर्च इंजिन बन सके। इससे Google ने लाखों डिवाइस पर टॉप पोजिशन हासिल की और अन्य सर्च इंजिन के लिए खुद को स्थापित करने से रोक दिया।
  • आरोप यह भी है कि ऐपल और Google ने एक-दूसरे का सहारा लिया और अपने प्रतिस्पर्धियों को मुकाबले से बाहर कर दिया। अमेरिका में Google के सर्च ट्रैफिक में करीब आधा ऐपल के आईफोन्स से आया। वहीं, ऐपल के प्रॉफिट का पांचवां हिस्सा Google से आया।
  • Google ने इनोवेशन को रोक दिया। यूजर्स के लिए चॉइस खत्म की और प्राइवेसी डेटा जैसी सर्विस क्वालिटी को प्रभावित किया। Google ने अपनी पोजिशन का लाभ उठाया और अन्य कंपनियों या स्टार्टअप्स को उभरने या इनोवेशन करने का मौका ही नहीं छोड़ा। जस्टिस डिपार्टमेंट ने करीब एक साल की जांच के बाद यह मुकदमा दर्ज किया है।

अमेरिकी सरकार के आरोपों पर Google का क्या जवाब है?

##
  • Google के चीफ लीगल ऑफिसर केंट वॉकर का कहना है कि यह मुकदमा बेबुनियाद है। लोग Google का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया है। Google ने किसी के साथ अपनी सर्विसेस का इस्तेमाल करने के लिए जबरदस्ती नहीं की है। यदि उन्हें चाहिए तो ऑप्शन मौजूद है।
  • उनका कहना है कि एंटी ट्रस्ट कानून के बहाने ऐसी कंपनियों के पक्ष लिया जा रहा है, जो मार्केट में कॉम्पीटिशन नहीं कर पा रही है। Google ऐपल और अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को पेमेंट करता है ताकि उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए शेल्फ स्पेस मिल सके। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
  • वॉकर ने यह भी कहा कि अमेरिकी एंटी ट्रस्ट लॉ का डिजाइन ऐसा नहीं है कि किसी कमजोर प्रतिस्पर्धी को मजबूती प्रदान करें। यहां सबके लिए बराबर मौके हैं। यह मुकदमा कोर्ट में ज्यादा टिकने वाला नहीं है। Google जो भी सर्विस यूजर्स को देता है, वह मुफ्त है। इससे किसी और को नुकसान होने की आशंका जताना गलत है।

इस मुकदमे के पीछे की राजनीति क्या है?

  • इस मुकदमे को दर्ज करने की टाइमिंग से लेकर इसमें शामिल राज्यों तक कई प्रश्न खड़े हैं। चुनावों से ठीक दो हफ्ते पहले यह मुकदमा दाखिल किया गया है। आम तौर पर किसी भी कदम का चुनावों पर असर पड़ने का डर होता है, इस वजह से कोई बड़ा कदम सरकार नहीं उठाती।
  • महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन 11 राज्यों ने जस्टिस डिपार्टमेंट का साथ दिया है, वह सभी रिपब्लिकन अटॉर्नी जनरल हैं। हकीकत तो यह है कि अमेरिका के सभी 50 राज्यों ने Google के खिलाफ एक साल पहले जांच शुरू की थी।

केस का नतीजा क्या आ सकता है?

  • इस तरह के केस में सुनवाई लंबी चलती है और फैसला आने में दो-तीन साल लग जाते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ भी 1998 में इसी तरह का मुकदमा दर्ज हुआ था, जो सेटलमेंट पर खत्म हुआ था।
  • Google पर इससे पहले यूरोप में भी इसी तरह के आरोप लगे थे। यदि कंपनी की हार होती है तो उसे कंपनी के स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव करने होंगे। वहीं, यदि वह जीत गई तो यह बड़ी टेक कंपनियों को मजबूती देगा। इससे उन पर काबू पाने की सरकारों की कोशिशों को झटका लगेगा।
  • यह तो तय है कि मुकदमे का नतीजा आने में समय लगेगा। तीन नवंबर को अमेरिका में चुनाव है और नई सरकार को ही यह केस लड़ना होगा। डेमोक्रेट्स लंबे समय से दलील दे रहे हैं कि नए डिजिटल युग में एंटी ट्रस्ट कानून के प्रावधानों को बदलने की जरूरत है।

क्या भारत में भी Google के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है?

  • भारत में कॉम्पीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) का काम बाजार में किसी कंपनी के एकाधिकार को खत्म करना है। वह हेल्दी कम्पीटिशन को प्रमोट करता है। अमेरिका में जो मुकदमा दाखिल हुआ है, उसी तरह की शिकायत की जांच सीसीआई पहले ही कर रहा है।
  • पिछले महीने Google बनाम पेटीएम के मुद्दे पर भी ऐसी ही स्थिति बनी थी, जब Google ने अपनी पोजिशन का फायदा उठाते हुए पेटीएम के ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया था। तब भी पेटीएम ने यही आरोप लगाए थे कि Google अपने और दूसरे ऐप्स के बीच भेदभाव करता है।
  • न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कुछ दिन पहले खबर दी थी कि कॉम्पीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने स्मार्ट टीवी मार्केट में Google की दादागिरी की जांच करने वाली है। मामला स्मार्ट टीवी में इंस्टॉल होने वाले एंड्रॉयड ओएस के सप्लाई से जुड़ा है, जो भारत में बिक रहे ज्यादातर स्मार्ट टीवी में पहले से इंस्टॉल मिलता है।

भारत के कानून एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं?

  • साइबर कानून विशेषज्ञ और सुप्रीम कोर्ट के वकील विराग गुप्ता कहते हैं कि यदि अमेरिका में Google के कॉर्पोरेट वर्चस्व को खत्म करने की कार्रवाई हुई तो इसका असर भारत में भी पड़ेगा। अमेरिका के मुकाबले भारत में Google जैसी कंपनियों ने अपना अराजक वर्चस्व स्थापित किया है।
  • सीनियर एडवोकेट के मुताबिक, भारत में नए कानून बनाने और पुराने कानूनों में बदलाव जरूरी है। भारत ने हाल में चीन और पाकिस्तान से एफडीआई को लेकर कई प्रतिबंधात्मक नियम बनाए हैं। इसी तर्ज पर टेक कंपनियों के लिए भी कंपनी कानून, आईटी कानून और आयकर कानून के नियमों को बदलना जरूरी है।
  • गुप्ता कहते हैं कि इन कंपनियों की ओर से बड़े पैमाने पर डेटा की खरीद-फरोख्त होती है। इस पर अंकुश लगाना जरूरी है, ताकि सरकारी राजस्व बढ़ाया जा सके। भारत में इन कंपनियों के एकाधिकार को चुनौती देने के लिए कम्पीटिशन कमिशन की व्यवस्था को दुरूस्त करने की जरूरत है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Search Antitrust Case (Alphabet) Update; Know-How It Will Affect You In Simple Words
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...