इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकन ऑटोमोटिव कंपनी ल्यूसिड एयर (Lucid Air) ने अपनी अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। इस कार को लेकर कंपनी का दावा है ये सबसे तेज चार्ज होकर सबसे ज्यादा किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस लग्जरी लुक वाली सेडान की डिलिवरी 2021 से शुरू होगी।
इतनी पावरफुल है ये इलेक्ट्रिक कार
ल्यूसिड कंपनी का दावा है कि इस लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान में डुअल मोटर सेटअप की गई है। जिसकी वजह से कार को 1080 hp तक का पावर मिलता है। ये 10 सेकंड से भी कम समय में एक मील के चौथे हिस्से यानी लगभग 400 मीटर की दूरी तय कर सकती है। कार में 113 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी बदौलत यह एक सिंगल चार्ज पर 832 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
कंपनी का दूसरा दावा है कि ये दुनिया की सबसे तेजी से चार्ज होने वाली कार है। 20 मिनट की चार्जिंग के बाद ये कार 300 मील यानी 482 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। वहीं, 1 मिनट की चार्जिंग के बाद इससे 32 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। इस कार को फुल चार्ज होने में 40 मिनट से भी कम वक्त लगेगा।
कंपनी का तीसरा दावा है कि इस इलेक्ट्रिक सेडान की टॉप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है। हालांकि, टॉप स्पीड के मामले में टेस्ला कंपनी की रोडस्टार इससे ऊपर है। इस कार की टॉप स्पीड 402 किमी प्रति घंटा है।
ल्यूसिड कार में फुल-साइज लग्जरी-क्लास इंटीरियर दिया है। इसमें सामने की तरफ 34-इंच कर्व्ड ग्लास कॉकपिट 5K डिस्प्ले दिया है। जो डैशबोर्ड पर लटका हुआ है। कार के इंटीरियर में लाइट और हवा का भी ध्यान रखा गया है।
ल्यूसिड एयर इलेक्ट्रिक कार की कीमत
ल्यूसिड एयर की बिक्री सबसे पहले उत्तरी अमेरिका में की जाएगी। शुरू में इसके चार मॉडल के साथ उतार जाएगा।
शुरुआती रेंज 80,000 डॉलर (करीब 59 लाख रुपए) से कम में शुरू होगी। ये 2022 तक आएगा।
टूरिंग मॉडल की कीमत 95,000 (करीब 70 लाख रुपए) डॉलर के करीब रहेगा। ये 2021 तक आएगा।
ग्रैंड टूरिंग मॉडल की कीमत 139,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपए) के करीब रहेगी। ये 2021 तक आएगा।
ड्रीम एडिशन मॉडल की कीमत 169,000 डॉलर (करीब 1.25 करोड़ रुपए) के करीब रहेगी। ये 2021 तक आएगा।
गुरुवार को सैमसंग ने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम51 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बड़ी बैटरी। बैटरी के अलावा फोन में चार रियर कैमरे भी दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन F17 की भारतीय कीमतें सामने आई। फोन अपने डिफरेंट लुक की वजह से भी काफी सुर्खियों में है। तो चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन फोन के बारे में...
1. सैमसंग गैलेक्सी M51: 7000mAh बैटरी मिलेगी
सैमसंग ने नए गैलेक्सी M51 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में पिछले हफ्ते जर्मनी में अपना डेब्यू किया था। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000 एमएएच बैटरी है। हालांकि, बड़े बैटरी पैक के अलावा, गैलेक्सी M51 में क्वाड रियर कैमरे के साथ-साथ पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन सैमसंग के वन यूआई कोर इंटरफेस के साथ आता है। भारत में इसका मुकाबला वनप्लस नॉर्ड से होगा। फोन की शुरुआती कीमत 27999 रुपए है। इसके अलावा इसे वीवो V19 के क्लोज कॉम्पीटिटर के रूप में भी देखा जा रहा है, हाल ही में इसकी कीमत में कटौती हुई है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 24,990 रुपए हो गई है।
सैमसंग गैलेक्सी M51: भारत में कीमत और ऑफर
भारतीय बाजार में इसके 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है जबकि 8GB रैम वैरिएंट के लिए 26,999 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन इलेक्ट्रिक ब्लू और सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
गैलेक्सी M51 की पहली सेल अमेजन और सैमसंग डॉट कॉम के माध्यम से 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत अमेजन से 18-20 सितंबर तक HDFC बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 2 हजार रुपर का डिस्काउंट दिया जाएगा।
ओप्पो F17 की बिक्री भारत में 21 सितंबर से शुरू होगी और 10 सितंबर से इसे प्री-बुक किया जा सकेगा। ओप्पो F17 प्रो के साथ फोन को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। हालांकि उस समय कंपनी ने सिर्फ ओप्पो F17 प्रो वैरिएंट की कीमतें जारी की थीं। ओप्पो ने अब F17 वैरिएंट की कीमतें जारी की है। फोन रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
ओप्पो F17: भारत में कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स
ओप्पो F17 दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17990 रुपए जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19990 रुपए होगी। यह तीन कलर ऑप्शन- क्लासिक सिल्वर, डायनामिक ऑरेंज और नेवी ब्लू में उपलब्ध होगा। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 21 सितंबर से ऑफलाइन स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से बिक्री पर जाएगा।
ग्राहक ओप्पो F17 के लिए कई डिस्काउंट ऑप्शन चुन सकते हैं। ऑनलाइन शॉपर्स अमेजन और फ्लिपकार्ट से 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान ले सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। ऑफलाइन खरीदी करने वाले ग्राहकों के लिए ICICI, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों पर 7.5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अतिरिक्त, नो-कॉस्ट EMI प्लान भी है।
ओप्पो F17 के ग्राहक को 4499 रुपए के Enco W51 TWS इयरबड्स की खरीदी करने पर 500 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन F17 और F17 प्रो लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही, इनमें 30 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। ओप्पो F17 प्रो में डुअल सेल्फी और F17 में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है।
ओप्पो F17 और F17 प्रो की कीमत
फोन
वैरिएंट
F17 प्रो
8GB + 128GB
F17
4GB + 64GB
F17
4GB + 128GB
F17
6GB + 128GB
F17
8GB + 128GB
ओप्पो F17 प्रो को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 22,990 रुपए है। इसे मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटेलिक व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने F17 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस फोन को नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज में खरादी जा सकता है।
कंपनी ने ओप्पो F17 प्रो की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी। F17 की बिक्री के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
ओप्पो F17 प्रो का स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल नैनो सिम लगाई जा सकती है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कंपनी के कलर ओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड पंच-होल डिस्पेल दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है।
फोन में 128BG का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी है।
ओप्पो F17 का स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल नैनो सिम लगाई जा सकती है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कंपनी के कलर ओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.44-इंच फुल-HD वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्पेल दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम तक का कॉम्बिनेशन दिया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा दिया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
फोन में 64GB और 128BG का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी है।
जनाब की शख्सियत ही कुछ ऐसी है कि सुर्खियां इन्हें ढूंढ ही लेती हैं। बात बिजनेस में फायदे की हो या नुकसान की। बात जमीन की हो या आसमान की। ये जनाब चर्चा में रहते ही हैं। चांद तक अपनी पहचान बनाने वाले इस शख्स का नाम है एलन मस्क। आप इन्हें बिजनेस टाइकून कह सकते हैं या फिर चांद पर पहुंचने वाले स्पेसएक्स का डिजाइनर। ये चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि इनकी कंपनी टेस्ला के शेयर 21% लुढ़क गए हैं।
अमेरिकी शेयर मार्केट में मंगलवार को टेस्ला के स्टॉक 21 फीसदी नीचे चले गए। इससे कंपनी के मार्केट कैप में करीब 82 बिलियन डॉलर (6.02 लाख करोड़ रुपए) की कमी आ गई। हालांकि, बुधवार को कंपनी के शेयर में 10 प्रतिशत का उछाल रहा। जिससे एलन मस्क की कंपनी का मार्केट कैप 32 बिलियन डॉलर (2.35 लाख करोड़ रुपए) बढ़ गया।
2020 में टेस्ला के शेयर में 479% की बढ़त रही
इस साल दुनियाभर में कोरोना महामारी ने जमकर तबाही फैलाई है। हालांकि, टेस्ला के शेयर पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ। 2 जनवरी, 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 86.05 डॉलर (करीब 6300 रुपए) थी। जो आज (10 सितंबर) 366.28 डॉलर (करीब 26,900 रुपए) पर पहुंच गई है। 31 अगस्त को कंपनी के शेयर अपने उच्चतम स्तर 498.32 डॉलर (करीब 36,600 रुपए) पर पहुंच गए थे। यानी इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 479 फीसदी उछाल रही है।
2020 में टेस्ला का प्रोडक्शन, सेल और मार्केट कैप
टेस्ला के प्रोडक्शन और सेल्स पर कोरोना वायरस भी बेअसर रहा है। कंपनी ने साल के पहले दो क्वार्टर को मिलाकर 1,84,944 यूनिट का प्रोडक्शन किया। वहीं, इस दौरान कंपनी ने 1,79,050 यूनिट की डिलिवरी की। यानी कंपनी ने बीते 6 महीने में औसतन रोजाना 1027 कार प्रोडक्शन और 995 कार की डिलिवरी की है। यही वजह है कि कंपनी का मार्केट कैप 2 जनवरी, 2020 को 77.90 बिलियन डॉलर (करीब 5.72 लाख करोड़) था, जो अब 341.30 बिलियन डॉलर (करीब 25.05 लाख करोड़) हो चुका है। 31 अगस्त, 2020 को कंपनी का मार्केट कैप 465.20 बिलियन डॉलर (करीब 34.16 लाख करोड़) था।
टाइम
प्रोडक्शन
डिलिवरी
Q1
102,672
88,400
Q2
82,272
90,650
कुल
184944
179050
कोरोना से कंपनी पर कितना असर पड़ा
टेस्ला के इलेक्ट्रिक व्हीकल का जादू दुनियाभर में कायम है। इस बात तो यूं भी समझा जा सकता है कि 2016 के पहले क्वार्टर में कंपनी ने दुनियाभर में 14,820 यूनिट की डिलिवरी की थी, जो 2019 के चौथे क्वार्टर में बढ़कर 1,12,000 यूनिट तक पहुंच गई। टेस्ला की डिलिवरी पर कोरोना महामारी का भी असर नहीं हुआ। कंपनी ने 2020 के पहले क्वार्टर में 88,400 यूनिट और दूसरे क्वार्टर में 90,650 यूनिट की डिलिवरी की है।
2020 में एलन मस्क के कारनामे
चांद का सफर सस्ता बनाया: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी एक नहीं बल्कि कई पहचान है। वे एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के फाउंडर और सीईओ भी हैं। इस कंपनी द्वारा तैयार किया गया स्पेसएक्स हाल ही में चांद की सैर कर चुका है। खास बात है कि उन्होंने अंतरिक्ष पर जाने वाले एक अंतरिक्ष यात्री की लागत में करीब 2600 करोड़ रुपए तक कटौती की है। अपोलो स्पेसक्राफ्ट में एक सीट का खर्च 390 मिलियन डॉलर (करीब 3000 करोड़ रुपए) था, जिसे एलन मस्क ने 55 मिलियन डॉलर (करीब 412 करोड़ रुपए) कर दिया है।
इंसान के दिमाग से चलेगा कम्प्यूटर: एलन मस्क के न्यूरोसाइंस स्टार्टअप न्यूरोलिंक ने दिमाग को पढ़ने वाला चिप पेश किया है। यह सिक्के के आकार का है। मस्क की टीम ने इस चिप को गेरट्रूड नाम के सूअर की सिर में फिट कर दिमाग की हरकतों को कंप्यूटर स्क्रीन पर देखने में कामयाबी हासिल की। यह चिप दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ने का काम करेगा। न्यूरोलिंक का उद्देश्य इंसानों के दिमाग में एक तरह वायरलेस कम्प्यूटर स्थापित करना है, जो इंसान को अल्जाइमर, डिमेंशिया और रीढ़ की हड्डी की चोटों जैसी बीमारियों से लड़ने में और उनसे ठीक करने में मदद करेगा।
एक ट्वीट ने घटाई कंपनी की वैल्यू: एलन मस्क ने 1 मई, 2020 को एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, 'Tesla stock price is too high imo'. इस ट्वीट की वजह से कंपनी की वैल्यू 14 बिलियन डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपए) कम हो गई थी। वहीं, मस्क को भी 3 बिलियन डॉलर (22.6 हजार करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ था। उन्होंने ट्वीट में टेस्ला कंपनी के शेयर को महंगा बताया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी सारी संपत्ति बेचने की बात भी कही थी।
भले ही मस्क का नाता विवादों से जुड़ा रहता हो, लेकिन उनकी सोच और आगे बढ़ने के जुनून का कमाल है कि वे दुनिया के टॉप-10 बिलेनियर्स की लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं।
मोटोरोला ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन रेजर 5G को नए डिजाइन और एडवांस्ड फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल हुए मोटोरोला रेजर का अपग्रेड वर्जन है। नया मॉडल 6.2 इंच के प्लास्टिक OLED मेन डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा सेंसर के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा, जो इसमें 5G कनेक्टिविटी जोड़ने में मदद करता है। फिलहाल कंपनी ने इसे एक सिंगल रैम और स्टोरेज वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसमें 2800 एमएएच बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
मोटोरोला रेजर 5G: कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला रेजर 5G को एकमात्र 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यूएस में इसकी कीमत $1,399.99 ( यानी लगभग 1.02 लाख रुपए) है। इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लश गोल्ड, पॉलिश्ड ग्रेफाइट और लिक्विड मर्करी में पेश किया जाएगा।
फोन को सबसे पहले चीन और चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में में बेचा जाएगा। एशिया पेसिफिक, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका के चुनिंदा क्षेत्रों सहित अन्य बाजारों को इसे कुछ समय बाद लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इन फोल्डेबल स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
मॉडल
कीमत
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप (256GB)
1,08,999 रुपए
सैमसंग फोल्ड (12GB/512GB)
1,73,999 रुपए
सैमसंग Z फोल्ड 2
-
मोटोरोला रेजर 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो + eSIM) सपोर्ट करने वाले मोटोरोला रेजर 5G फोल्डेबल फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड माई यूएक्स पर काम करता है। इसमें 2142x876 पिक्सल रेजोल्यूशन और 21: 9 के आस्पेक्ट रेशो वाला 6.2 इंच प्लास्टिक ओएलईडी मेन डिस्प्ले है।
नए रेजर में एक अपडेटेड हिंज डिजाइन है जो एक जीरो-गैप-क्लोजर ऑफर करता है, कंपनी का दावा है कि इससे फोन की इंटरनल डिस्प्ले सुरक्षित रहेगा और फोल्ड होने पर ज्यादा कॉम्पैक्ट दिखाई देगा। कंपनी का दावा है कि इसकी स्क्रीन दो लाख बार तक खोलने-बंद करने पर भी सुरक्षित रहेगी।
फोन 2.7 इंच के ग्लास OLED सेकेंडरी डिस्प्ले भी है, जिसमें 600x800 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 4: 3 के आस्पेक्ट रेशो स्पोर्ट मिलता है। यह फ्रंट फ्लिप पैनल के टॉप पर है, जिसमें यूजर नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे, मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे, नेविगेशन डायरेक्शन भी देख सकेंगे।
फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और एड्रेनो 620 GPU से लैस है, जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। मोटोरोला रेजर 5G में 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा, इसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया नहीं जा सकेगा।
मेन कैमरे से भी सेल्फी ले सकेंगे
कैमरों की बात करें तो, मोटोरोला रेजर 5G में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर f/1.7 अपर्चर के साथ है। ये सेंसर क्वाड पिक्सल तकनीक के साथ आता है जो बेहतर लो-लाइट सेंसिटिविटी प्रदान करता है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट करता है और लेजर ऑटो-फोकस तकनीक से भी लैस है। चूंकि मेन सेंसर को टॉप फ्लिप पैनल पर सेकेंडरी स्क्रीन के टॉप पर रखा गया है, इसलिए इसे फोन के फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन कई कैमरा मोड के साथ आता है, जिसमें ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड, स्पॉट कलर और बहुत कुछ शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, मोटोरोला रेजर 5G में f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसे प्राइमरी फोल्डेबल स्क्रीन के ऊपर एक नॉच के अंदर रखा गया है। दोनों कैमरे 60fps या 30fps पर फुल-एचडी वीडियो कैप्चर, 120fps पर स्लो-मोशन फुल-एचडी वीडियो और 240fps पर स्लो-मोशन एचडी वीडियो सपोर्ट करते हैं।
मोटोरोला रेजर 5G में 2800mAh बैटरी है, जो 15 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। एक बार चार्ज करने पर फोन 24 घंटे तक चल सकता है।
फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G और 4G सपोर्ट दोनों के साथ-साथ वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, NFC, GPS/A-GPS, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0 और चार्जिंग के लिए USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं।
फोन पर सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर (कंपास), गायरो, बैरोमीटर, अल्ट्रासोनिक, प्रॉक्सीमिटी, एम्बिएंट लाइट और एसएआर (SAR) शामिल हैं। फोन पर कोई हेडफोन जैक नहीं हैं। 192 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन अनफोल्ड होने पर 169.2x72.6x7.9 एमएम और फोल्ड होने पर 91.7x72.6x16 एमएम है।
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने (अगस्त 2020) में काफी शानदार बिक्री प्रदर्शन किया था, और भारतीय बाजार में ब्रांड धीरे-धीरे और लगातार बिक्री में रिकवरी हासिल कर रहा है। इस गति को बनाए रखने के लिए, कंपनी अपने अधिकांश मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
अगर आप इस महीने टाटा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट में सितंबर 2020 में टाटा कारों पर मिलने वाले सभी डील्स और डिस्काउंट दिए गए हैं, लिस्ट में एंट्री-लेवल टियागो से लेकर प्रीमियम हैरियर एसयूवी तक शामिल है...
1. टाटा टियागो
टाटा लाइनअप की सबसे सस्ती कार टाटा टियागो पर इस महीने काफी अच्छे डिस्काउंट उपलब्ध है। टियागो पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज बोनस को उस कार की वैल्यू में जोड़ा जाता है जिसे आप एक्सचेंज कराने के लिए लाते हैं। इसी के साथ टियागो पर 7 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है, जो केवल कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही मान्य है।
2. टाटा टिगोर
फिलहाल, टाटा टिगोर घरेलू कार निर्माता की एकमात्र सेडान है। यह न केवल अपने फीचर्स की बदौलत, बल्कि टियागो की तरह यह भी अपने बेस्ट-इन क्लास सेफ्टी फीचर्स की बदौलत काफी पॉपुलर है। कंपनी इस पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है और इतना ही एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इसके अलावा इस पर 7 हजार रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
3. टाटा नेक्सन
अपने समय की सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कार को इस साल की शुरुआत में फेसलिफ्ट के साथ अपडेट किया गया। नए मॉडल में बहुत सारी डील्स और ऑफर दिए जा रहे हैं। पेट्रोल मॉडल पर, केवल 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। डीजल मॉडल पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस है और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि नेक्सन पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
4. टाटा हैरियर
टाटा का वर्तमान फ्लैगशिप, हैरियर पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, हालांकि हैरियर के डार्क एडिशन पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है। हैरियर के सभी वैरिएंट पर 40 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस है और 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।
फैमिली और दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकले हों तो सनरूफ खोलकर मौसम का मजा लेना टूर को यादगार बन देता है। पहले जहां सनरूफ महंगी गाड़ियों तक या कारों के टॉप मॉडल तक ही सीमित थे। वहीं अब कई वाहन निर्माता ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए सस्ते मॉडल्स में भी सनरूफ मुहैया करा रहे हैं। अगर आप भी सनरूफ वाली किफायती कार तलाश रहें हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट देखें...
1. टाटा नेक्सन XM(S)
टाटा ने अपनी पॉपुलर क्रॉस-ओवर नेक्सन का नया XM(S) वैरिएंट लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि कीमत के हिसाब से यह इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस नेक्सन लाइनअप का सबसे किफायती मॉडल है।
XM(S) पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 8.36 लाख रुपए, पेट्रोल-ऑटोमैटिक की कीमत 8.96 लाख रुपए है जबकि डीजल-मैनुअल की कीमत 9.70 लाख रुपए और डीजल-ऑटोमैटिक की कीमत 10.30 लाख रुपए है।
XM(S) में XM ट्रिम जैसे इक्विपमेंट्स से साथ कुछ एडिशनल फीचर्स भी मिलते हैं। सनरूफ के अलावा नए वैरिएंट में ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेड-लैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कनेक्ट-नेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम बाय हरमन, मल्टी-ड्राइव मोड (ईको, सिटी, स्पोर्ट) शामिल हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, हिल-होल्ड कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विद इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल है।
इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। 1.2 लीटर, थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस का पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 110 पीएस का पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
2. होंडा WR-V
होंडा की स्पोर्टी क्रॉस-ओवर WR-V में भी सनरूफ मिल जाएगा। WR-V दो वैरिएंट SV और VX में उपलब्ध है और दोनों में ही पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिल जाते हैं। लेकिन सनरूफ के लिए आपको VX ट्रिम खरीदना होगा। VX पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 9.69 लाख रुपए है। डीजल वैरिएंट 10.99 लाख रुपए का है। (कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम)
इंजन की बात करें, तो VX पेट्रोल मैनुअल में 1199 सीसी का इंजन है, जो 6000 आरपीएम पर 66 पीएस और 4800 आरपीएम पर 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि डीजल में 1498 सीसी का इंजन मिलेगा, जो 3600 आरपीएम पर 73 पीएस का पावर और 1750 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल में 16.5 km/l और डीजल में 23.7 km/l का माइलेज मिलेगा।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग्स(स्टैंडर्ड), एबीएस विद ईबीडी (स्टैंडर्ड), इंजन इमोबिलाइजर, इंटेलीजेंट पेडल और ड्राइवर साइड विडों वन टच अप/डाउन विद पिंच गार्ड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
3. फोर्ड ईकोस्पोर्ट
फोर्ड की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट में भी सनरूफ मिल जाता है। इसके कुल 6 ट्रिम (एम्बिएंट, ट्रेंड, थंडर, टाइटेनियम, टाइटेनियम प्लस और S) उपलब्ध हैं लेकिन सनरूफ के लिए इसका टाइटेनियम प्लस, थंडर या S ट्रिम खरीदना होगा।
टाइटेनियम प्लस पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 10.66 लाख रुपए है जबकि पेट्रोल-ऑटोमैटिक की कीमत 11.56 लाख रुपए है। वहीं इसके डीजल-मैनुअल 11.16 लाख रुपए है। थंडर ट्रिम के पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 10.66 लाख रुपए जबकि डीजल-मैनुअल की कीमत 11.16 लाख रुपए है। S ट्रिम के पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 11.21 लाख रुपए है जबकि डीजल-मैनुअल की कीमत 11.71 लाख रुपए है। (सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम)
पेट्रोल ट्रिम में 1496 सीसी का इंजन है, जो 122 पीएस पावर और 149 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि डीजल ट्रिम में 1498 सीसी का इंजन है, जो 100 पीएस पावर और 215 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
4. हुंडई वेन्यू
हुंडई की इस पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल जाता है। यह कुल चार (E, S, S+, SX) ट्रिम में उपलब्ध है लेकिन सनरूफ के लिए इसका SX ट्रिम खरीदना होगा।
कीमत की बात करें तो SX वैरिएंट के 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.84 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो 1.5 लीटर डीजल इंजन SX(O) डुअल टोन (स्पोर्ट) के लिए 11.57 लाख रुपए तक जाती है। (कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम)
5. महिंद्रा XUV300
महिंद्रा की इस दमदार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी अफोर्डेबल कीमत में सनरूफ मिल जाता है। हालांकि कि चार ट्रिम {W4, W6, W8 और W8(O)} में उपलब्ध है लेकिन सनरूफ के लिए इसका टॉप W8(O) वैरिएंट खरीदना होगा। इसकी शुरुआती कीमत 9.90 लाख रुपए है, जो इंजन और ट्रांसमिशन के अनुसार 12.30 लाख रुपए तक जाती है। (कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम)
इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 110 बीएचपी का पावर मिल जाता है जबकि डीजल इंजन में 115 बीएचपी का पावर मिल जाता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स समेत आटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल जाता है।
कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट की पहली कार है, जिसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलता है। इसके साथ ही यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें सेफ्टी के लिए कुल 7 एयरबैग मिल जाते हैं। एबीएस विद ईबीडी सभी वैरिएंट में मिलता है जबकि ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) टॉप वैरिएंट में सीमित है।
अगर आपको सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तलाश है, तो जल्दी ही आपकी तलाश पूरी हो सकती है। दरअसल, सस्ते डेटा से टेलीकॉम सेक्टर में कब्जा जमाने के बाद अब मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पैठ बनाने की तैयारी कर ली है। खबर है कि रिलायंस जियो इसी साल दिसंबर तक या अगले साल की शुरुआत में देश में 10 करोड़ सस्ते 4जी स्मार्टफोन फोन मार्केट में उतार सकती है। साथ में कंपनी डेटा प्लान भी ऑफर कर सकती है।
गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बनेंगे ये फोन
ये फोन दिग्गज टेक कंपनी गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बने होंगे। बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि जियो का सस्ता 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन गूगल की साझेदारी में लॉन्च होगा। इसी जुलाई माह में गूगल ने जियो में 4.5 बिलियन डॉलर निवेश का ऐलान किया था। तब जियो ने कहा था कि गूगल एक सस्ते एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहा है और इसी वर्जन के साथ अपना फोन भी पेश करेगी।
चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को देगी टक्कर
भारत में सस्ते स्मार्टफोन का बहुत बडा मार्केट है। ऐसे में मौजूदा समय में चीनी स्मार्टफोन शाओमी, रियलमी, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों को जियो स्मार्टफोन से सीधे टक्कर मिलेगा। चीनी कंपनियों के अलावा सैमसंग के कारोबार भी प्रभावित होने की संभावना है। बता दें कि भारत में 2 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन मार्केट पर चीनी कंपनियों का कब्जा है।
रिलायंस का जियो फीचर फोन पहले से मार्केट में
रिलायंस ने 2017 में जियो फोन लॉन्च करने के साथ इस सेगमेंट में कदम रखा था। जियो फोन के अब 10 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं, जिनमें से कई पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हैं। इसी साल जुलाई में खबर आई थी कि रिलायंस जियो, जियो फोन 5 पर काम कर रहा है। जियो फोन 5 भी एक फीचर फोन होगा और इसमें भी 4जी का सपोर्ट होगा। इसकी शुरुआती कीमत 399 रुपए तक हो सकती है।