Tuesday, March 24, 2020

BS6 हुंडई एलीट i20 लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपए, कंपनी ने डिस्कंटीन्यू किया डीजल वैरिएंट March 24, 2020 at 01:39AM

नई दिल्ली. हुंडई ने एलीट आई20 हैचबैक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए है। यह प्रीमियम हैचबैक अब सिर्फ पेट्रोल-मैनुअल वर्जन में ही मिलेगी। कंपनी ने इसके 1.4 लीटर डीजल इंजन और सीवीटी ऑटोमैटिक ऑप्शन को बंद कर दिया है। नई बीएस6 एलीट आई20 में अब सिर्फ चार वैरिएंट में अवेलेबल होगी।

इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 83 हॉर्स पावर की ताकत और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा। बीएस6 अपग्रेशन के बाद कार पहले से 15 हजार रुपए तक महंगी हो गई है।

BS6 हुंडई एलीट आई20: वैरिएंट वाइस कीमत

मैग्ना प्लस 6.50 लाख रुपए
स्पोर्ट्स प्लस 7.36 लाख रुपए
स्पोर्ट्स डुअल टोन 7.66 लाख रुपए
एस्टा (O) 8.31 लाख रुपए

किस वैरिएंट में क्या खास फीचर्स मिलेंगे

हुंडई आई20 मैग्ना प्लस, कीमत 6.50 लाख रुपए
  • डुअल एयरबैग्स
  • एबीएस (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम)
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • ड्राइवर एंड पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और प्रीटेंशनर्स
  • हैलोजन हेडलैंप्स
  • 14 इंच स्टील व्हील्स विद व्हील कवर्स
  • बेज एंड ब्लैक कलर डुअल टोन इंटीरियर
  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
  • फिक्स्ड फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट
  • 2-DIN ऑडियो सिस्टम विद ब्लूटूथ एंड यूएसबी कनेक्टिविटी
  • 4 स्पीकर्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड ब्लूटूथ कंट्रोल्स
  • पावर विंडो
  • मैनुअल एसी
  • रियर एसी वेंट्स
  • कूल्ड ग्लोवबॉक्स
  • 12V पावर आउटलेट
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
हुंडई आई20 स्पोर्ट्स प्लस, कीमत 7.36 लाख रुपए
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • रियर डीफॉगर
  • 15 इंच अलॉय व्हील्स
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs विद टर्न इंडिकेटर्स
  • रियर पार्सल ट्रे
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
  • 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक सपोर्ट
  • वॉयस रिकॉग्निशन
  • टिल्ट एंड टेलीस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील
हुंडई आई20 स्पोर्ट्स प्लस डुअल टोन, कीमत 7.66 लाख रुपए
  • डुअल टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम
  • वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
  • 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
  • सेटिन रेट इंटीरियर पैक
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
हुंडई आई20 एस्टा (O), कीमत 8.31 लाख रुपए
  • 6 एयरबैग्स
  • ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप विद एलईडी DRLs
  • कॉर्निंग लाइट्स
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम
  • कीलेस एंट्री
  • क्रोम ऑउटसाइड डोर हैंडल्स
  • 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील एंड गियर नॉब
  • रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
  • ऑटोलिंक कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर वाइपर-वॉशर
  • वायरलेस चार्जिंग


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hyundai Elite i20 price| BS6 Hyundai Elite i20 Launched at starting price 6.50 lakh rupees know features, specifications and variants details

6000 एमएएच बैटरी से लैस 4 बजट स्मार्टफोन, सबसे सस्ते फोन की कीमत 8,499 रुपए, 200 घंटे तक गाने सुन सकेंगे March 23, 2020 at 11:12PM

गैजेट डेस्क. मोबाइल गेमिंग या मूवी देखने के शौकीन है साथ ही ऑफिस के कई काम फोन से निपटाने पड़ते हैं तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको एक बेहतरीन बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन जरूरत होगी। ऐसे में अगर बार-बार फोन चार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं और एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है जिसमें कम बजट में अच्छा खासा बैटरी बैकअप भी मिल जाए तो नीचें दिए कुछ ऑप्शन्स बेहतर साबित हो सकते हैं।


सैमसंग गैलेक्सी M21
सबसे पहला स्मार्टफोन है सैमसंम का गैलेक्सी M21। कंपनी ने इसे हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसमें 6000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी तेजी से चार्ज भी हो जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 22 घंटे तक इंटरनेट सर्फिंग की जा सकती है, 22 घंटे तक वाई-फाई यूज किया जा सकता है, 29 घंटे तक वीडियो देखे जा सकते हैं, 49 घंटे कॉलिंग की जा सकेगी और 131 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। फोन के 4GB|64GB वैरिएंट की कीमत 13499 रुपए है जबकि 6GB|128GB वैरिएंट की कीमत 15499 रुपए है।

सैमसंग गैलेक्सी M31
इस कैटेगरी में अगला फोन है सैमसंग गैलेक्सी M31। कंपनी ने इसे भी हाल ही में लॉन्च किया है। फोन कैमरा सेटअप के मामले में गैलेक्सी M21 से अलग है। M31 में भी 6000 एमएएच बैटरी है जिसमें 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है किसिंगल चार्जिंग में इसमें 21 घंटे तक इंटरनेट यूज किया जा सकता है, 48 घंटे बातें की जा सकती है, 26 घंटे तक वीडियो देखे जा सकते हैं और 119 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। फोन के 6GB|64GB वैरिएंट की कीमत 15999 रुपए और 6GB|128GB वैरिएंट की कीमत 16999 रुपए है।

सैमसंग गैलेक्सी M30s
गैलेक्सी एम-सीरीज के M30s में भी 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके 4GB|64GB वैरिएंट की कीमत 13999 रुपए है जबकि 6GB|128GB वैरिएंट की कीमत 15999 रुपए है। कंपनी का दावा है कि फोन की 6000 एमएएच बैटरी को फुल चार्ज कर इसमें 29 घंटे वीडियो देखे जा सकते हैं, 49 घंटे कॉलिंग की जा सकती है और 131 घंटे म्यूजिक सुना जा सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें भी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नो स्पार्क पावर
हॉन्ग-कॉन्ग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो का स्पार्क पावर भी 6000 एमएएच बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि फोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड पावर सेविंग तकनीक और सेफ चार्जिंग मोड का इस्तेमाल किया है। इसमें 5 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। फुल चार्ज कर इसमें 29 घंटे वीडियो देखे जा सकते हैं, 35 घंटे कॉलिंग की जा सकती है और 200 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। यह 4GB|64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8499 रुपए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
smartphone under 15k| techno spark power, samsung galaxy M series include 4 best budget smartphone having 6000mAh battery know updates on price features and specifications

अफवहों से लोग भ्रमित न हो इसके लिए वॉट्सऐप ला रहा नया फीचर, यह बताएगा मैसेज सही है या फेक March 23, 2020 at 08:34PM

गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस (Covid-19) तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है। वायरस की चपेट में 195 देश आ चुके हैं और अबतक 16 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत में इस महामारी को रोकने के लिए कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ऐसे में लोग घर पर बैठे-बैठे कोरोना और अन्य मामलों से जुड़ी जानकारियों को ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं इनमें से कुछ को सही है तो कुछ फेक। इन्हें शेयर करने का सबसे बड़ा सोर्स है वॉट्सऐप जिसपर इस समय धड़ल्लें से कोरोनावायरस से जुड़ें मैसेजेज शेयर किए जा रहे हैं जबकि इस समय लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे में अफवाहों को वायरल होने से रोकने के लिए वॉट्सऐप भी लगातार कोशिशें कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिससे यूजर के पास आए मैसेज की सत्यता की पुष्टि की जा सकेगी। इससे यह पता लगाया जा सकेगा मैसेज सही है या अफवाह मात्र है। उम्मीद की जा रही है कि इससे फेक मैसेज पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी। कंपनी ने भी यह कंफर्म किया है कि इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है।

कैसे काम करेगा ये फीचर

  • मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप का नया फीचर मैग्नीफाइंग ग्लास की तरह होगा। यह मैग्नीफाइंन ग्लास का आइकन यूजर के पास आए मैसेज की ठीक बगल में दिखाई देगा। ये फीचर मैसेज के कंटेंट को वेब ब्राउजर पर सर्च करेगा।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैग्नीफाइंग ग्लास आइकन पर क्लिक करते ही एक पॉप सामने आएगा जो यूजर से पूछेगा कि क्या आप इस मैसेज को वेब पर सर्च करना चाहते हैं। परमिशन मिलने पर यह मैजेस गूगल सर्च में पेस्ट हो जाएगा।
  • यह ठीक वैसा है जैसे हम किसी मैसेज को कॉपी कर वेब ब्राउजर पर पेस्ट करके सर्च करते हैं लेकिन यह फीचर इसी काम के लिए शार्टकट के तौर पर काम करेगा।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट होना शुरू हो चुका है और जल्द ही इसे वर्जन के लिए भी जारी कर दिया जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
coronavirus live updates| WhatsApp is reportedly working on a new feature that will allow users to verify all the forwarded messages
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...