Saturday, November 28, 2020

वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों पर अक्टूबर-नवंबर में 80 लाख साइबर अटैक हुए, पुराने विंडोज सर्वर में घुसे हैकर्स November 27, 2020 at 10:02PM

अक्टूबर और नवंबर महीने में भारत के वैक्सीन निर्माताओं और अस्पतालों के खिलाफ साइबर अटैक के मामलों में वृद्धि हुई है। नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक साइबर पीस फाउंडेशन की लेटेस्ट रिसर्च के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच करीब 80 लाख साइबर अटैक दर्ज किए गए थे। ये विशेष रूप से भारत के हेल्थकेयर सेक्टर पर आधारित 'थ्रेट इंटेलिजेंस सेंसर' नेटवर्क से जुड़े थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रेट इंटेलिजेंस सेंसर नेटवर्क पर अक्टूबर में कुल 54,34,825 और नवंबर में अब तक कुल 16,43,169 साइबर अटैक की घटनाओं की पहचान की गई है।

पुराने विंडोज सर्वर पर अटैक किया
रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर अटैक ऐसे सिस्टम पर सबसे ज्यादा किए गए हैं जो अनियंत्रित इंटरनेट सिस्टम का सामना कर रहे हैं। रिसर्च से पता चला कि इंटरनेट-फेसिंग सिस्टम में रिमोट डेस्कटॉप प्रोटोकॉल (RDP) अनेबल होता है। पुराने विंडोज सर्वर प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा अटैक हुए हैं।

फाउंडेशन ने कहा, "इस संकट के दौरान हेल्थकेयर सेक्टर पर कई रैंसमवेयर हमले हुए हैं, जो अप्रैल 2020 में शुरू हो गए थे।" रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के दौरान सबसे आम रैंसमवेयर जैसे 'नेटवाल्कर रैंसमवेयर', 'पोनीफिनल रैंसमवेयर', 'माजे रैंसमवेयर' या अन्य का इस्तेमाल किया गया।

माइक्रोसॉफ्ट ने साइबर अटैक का पता लगाया था
इसी महीने सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली भारत समेत अन्य देशों की 7 प्रमुख कंपनियों को निशाना बनाने वाले साइबर हमलों का पता लगाया था। इसमें कनाडा, फ्रांस, भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियां और वैक्सीन रिसर्चर्स शामिल थे। यह हमला रूस और उत्तर कोरिया से किया गया था। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने वैक्सीन निर्माताओं के नामों का खुलासा नहीं किया था।

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, जिन कंपनियों को निशाना बनाया गया था, उनमें अधिकांश वैक्सीन निर्माता ऐसे हैं जिनके वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। कस्टमर सिक्योरिटी एंड ट्रस्ट के कॉपोंर्रेट वाइस प्रेसिडेंट टॉम बर्ट ने एक बयान में कहा, एक क्लीनिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन क्लीनिकल ट्रायल कर रहा है और एक कोविड-19 वैक्सीन टेस्ट विकसित कर चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड संकट के दौरान हेल्थकेयर सेक्टर पर कई रैंसमवेयर हमले हुए हैं

कंपनी ने इस स्कूटर का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया, रेगुलर मॉडल से 1500 रुपए महंगा November 27, 2020 at 09:18PM

होंडा एक्टिवा ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी ने अपने इस स्कूटर का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 66,816 रुपए रखी गई है। इस स्कूटर को स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसके डीलक्स वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 68,316 रुपए है। एक्टिवा के इस एनिवर्सरी एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल की तुलना में 1500 रुपए ज्यादा है।

होंडा ने एक्टिवा स्कूटर को 2001 में लॉन्च किया था। बीते 20 सालों में ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है। कंपनी हर साल नेक्स्ट जनरेशन एक्टिवा लॉन्च करती है। भारत में अब तक इसकी 22 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। हीरो स्प्लेंडर बाइक के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला ये दूसरा टू-व्हीलर है।

एनिवर्सरी एडिशन में क्या खास मिलेगा?
एक्टिवा के इस एडिशन का लुक चेंज किया गया है। इसे दो कलर पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और मैट मट्युर ब्राउन मेटेलिक में खरीद पाएंगे। इसके साइड में गोल्ड कलर का एक्टिवा बैज लगाया है। स्कूटर के फ्रंट और साइड में व्हाइट और यलो कलर के लंबे स्ट्रिप्स लगाए गए हैं। इसमें ब्लैक स्टील व्हील्स और ब्लैक क्रैंककेस कवर मिलेगा।

इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया
एक्टिवा के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक्टिवा 6G में पहले से मिल रहे BS6 कंप्लायंट 109.5cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। ये 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें LED हेडलाइट्स, 12-इंच फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस जूपिटर (64,077 - 70,802 रुपए) और हीरो मैस्ट्रो एज 110 (61,450 - 62,950 रुपए) से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Activa 6G 20th Anniversary Edition Price | Honda Activa 6G 20th Anniversary Edition Launched; Priced At Rs 67,392, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures

पहली बार वायरलेस हेडफोन और एयरपॉड लॉन्च किए, इन्हें बनाने में स्पोर्ट्स कार का मटेरियल यूज किया November 27, 2020 at 08:20PM

इटली की ऑटोमोबाइल कंपनी लेम्बोर्गिनी अब ऑडियो इंडस्ट्री में आ गई है। उसने न्यूयॉर्क की ऑडियो कंपनी मास्टर एंड डायनामिक के साथ पार्टनरशिप करके वायरलेस हेडफोन और एयरपॉड लॉन्च किए हैं। हेडफोन का मॉडल MW65 और ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन का मॉडल MW07 प्लस है। इन्हें बनाने में आइकॉनिक लेम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार का मटेरियल यूज किया गया है।

MW65 हेडफोन और MW07 प्लस इयरफोन को अलकेन्टारा, सैफायर ग्लास, इटैलियन एसिटेट, एनोडाइज्ड एल्युमीनियम और स्टेनलेस स्टील जैसे मटेरियल का इस्तेमाल करके डिजाइन किया गया है। अभी इन्हें यूरोप में लॉन्च किया गया है।

MW65 हेडफोन, MW07 प्लस TWS की कीमत

  • MW65 हेडफोन की कीमत EUR 499 (करीब 44,100 रुपए) है। इसे कई डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन में जैसे गनमेटल / ब्लैक लेदर, ब्लैक मेटल / ब्लैक लेदर, सिल्वर मेटल / ब्राउन लेदर, सिल्वर मेटल / ग्रे लेदर और सिल्वर मेटल / नेवी लेदर में खरीद पाएंगे।
  • MW07 प्लस इयरफोन की कीमत EUR 349 (करीब 30,800 रुपए) है। इसे ब्लैक / मैट ब्लैक, पॉलिश्ड व्हाइट / मैट सिल्वर और मैट ब्लैक / मैट ब्लैक इयरफोन कलर और केस कॉम्बिनेशन में खरीद पाएंगे।

MW65 हेडफोन के स्पेसिफिकेशन
इसमें 40mm बेरेलियम ड्राइवर्स और नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के दो मोड्स दिए हैं। हाई-पावर मोड को सिटी स्ट्रीट्स, हवाई जहाज और शोर-शराबे वाले एनवायरमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, लो पावर मोड को कम शोर या हवादार एनवायरमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। आप एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को ऑफ कर देते हैं तब पैसिव नॉइस एक्टिव हो जाएगा। हेडफोन में बिल्ट-इन गूगल अस्सिटेंट भी दिया है।

कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें डुअल माइक्रोफोन्स दिए हैं, जो फिल्टर आउट एक्सटर्नल नॉइस के साथ आते हैं। हेडफोन में 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें 3.4mm ऑप्शनल केबल भी मिलती है। कंपनी का कहना है कि 15 मिनट की चार्जिंग में ये 12 घंटे का बैकअप देगा। इसमें ब्लूटूथ v4.2 कनेक्टिविटी दी है। इसके इयरपैड्स पर भेड़ की खाल वाले फोम का इस्तेमाल किया गया है।

MW07 प्लस TWS के स्पेसिफिकेशन

इस एयरपॉड में 10mm बेरेलियम ड्राइवर्स दिए हैं। कंपनी के मुताबिक, 15 मिनट में ये 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाते हैं। जिसके बाद ये 5 घंटे का प्लेटाइम बैकअप देते हैं। वहीं, 100 प्रतिशत चार्जिंग के लिए 40 मिनट का वक्त लगता है। जिसके बाद ये 10 घंटे का प्लेटाइम बैकअप देते हैं। इस वायरलेस इयरफोन में दो बीमफॉर्मिंग माइक दिए हैं। MW07 प्लस इयरफोन IPX5 वाटर-रेसिस्टेंट हैं। इसमें ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी दी है। ये स्टेनलेस स्टील चार्जिंग केस के साथ आते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lamborghini Partners With Master & Dynamic to Launch MW65 Headphones, MW07 Plus TWS Earphones

साल के पहले 6 महीने चीनी कंपनियों का दबदबा रहा, फिर विरोध ने सैमसंग को उठाया; पिछले 5 साल से शाओमी अव्वल November 27, 2020 at 06:22PM

कोविड-19 महामारी की वजह से ये साल देश की ज्यादातर इंडस्ट्रीज के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। स्मार्टफोन मार्केट के लिए भी साल उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस साल चीनी कंपनियों के विरोध का असर भी स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर हुआ है। हालांकि, पिछले दो महीने के आंकड़ों कुछ राहत देने वाले हैं। उम्मीद है साल के खत्म होते-होते सब कुछ फिर से पटरी पर आ जाएगा।

कोरोनावायरस के चीन से आने की अफवाह और चीनी सैनिकों द्वारा हमारे जवानों को बॉर्डर पर मारने के बीच भी देश में चीनी कंपनियों का दबदबा रहा है। शाओमी, रियलमी, वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियों ने पूरे साल टॉप-5 में अपनी जगह रिजर्व रखी। इस बीच थोड़ा सा फायदा सैमसंग को जरूर हुआ।

साल के तीसरे क्वार्टर (जुलाई से सितंबर) के दौरान सैमसंग स्मार्टफोन शिपमेंट मार्केट शेयर में पहले नंबर पहुंचने में कामयाब हो गई। हालांकि, पहले क्वार्टर (जनवरी से मार्च) और दूसरे क्वार्टर (अप्रैल से जून) के दौरान चीनी कंपनी शाओमी का दबदबा देखने को मिला था। उसके मार्केट शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली। इसके बाद भी वो दूसरे नंबर पर बनी रही। लिस्ट में वीवो, रियलमी और ओप्पो भी जमी रहीं।

भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट मार्केट शेयर के प्रतिशत की बात करें तब ये पता चलता है कि शाओमी का ग्राफ 2019 की तुलना में लगातार बढ़ा है। 2019 के पहले क्वार्टर में कंपनी का शेयर 29% था, जो 2020 के पहले क्वार्टर में बढ़कर 30% हो गया। ठीक इसी तरह, दूसरे क्वार्टर में भी कंपनी के शेयर में 1% की बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि, तीसरे क्वार्टर में 3% की गिरावट आ गई।

इसी तरह वीवो, ओप्पो और रियलमी के स्मार्टफोन शिपमेंट मार्केट शेयर में भी 2019 के पहले और दूसरे क्वार्टर की तुलना में 2020 के पहले और दूसरे क्वार्टर में बढ़त देखने को मिली है। तीसरे क्वार्टर में जरूर ये आंकड़े जरूर फिसले हैं। हालांकि, ओप्पो के मार्केट शेयर में 2% की बढ़त रही। सैमसंग के आंकड़े 2019 की तुलना में 2020 के पहले क्वार्टर में खराब रहे थे, वे इस साल के दूसरे और तीसरे क्वार्टर में बेहतर हो गए।

नोट: 2016 तक भारतीय स्मार्टफोन शिपमेंट मार्केट में माइक्रोमैक्स और लेनोवो का दबदबा था। 2017 के बाद इनकी जगह रियलमी ने ले ली। हालांकि, माइक्रोमैक्स ने एक बार इन (in) सीरीज के साथ वापसी की है। 2020 के आंकड़े पहले तीन क्वार्टर के ही हैं।

फेस्टिव सीजन का फायदा मिला

  • भारत की स्मार्टफोन मार्केट को फेस्टिव सीजन का बड़ा फायदा मिला है। खासकर कोविड के चलते ऑनलाइन रिटेलर्स ने धमाकेदार ग्रोथ दर्ज की।
  • ऑनलाइन रिटेलर्स के शेयर इस दौरान 48% की ग्रोथ के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। साल-दर-साल के आधार पर 24% की ग्रोथ रही। ग्राहकों को ऑनलाइन बैंक ऑफर्स के साथ दूसरे डिस्काउंट भी मिले।
  • ऑफलाइन चैनलों ने साल की पहली छमाही के बाद 11% की मीडियम ग्रोथ दर्ज की। नए लॉन्च से ऑफलाइन चैनलों में आपूर्ति की भारी कमी थी।
  • ओरिजनल इक्युपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) ने कम कीमत वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए। उन्होंने क्वाड-कैमरा, हाई मेगापिक्सेल काउंट्स (48 एमपी और अधिक), अधिक स्टोरेज (64 जीबी और अधिक), बड़ी बैटरी (5000mAh) वाले फोन ज्यादा लॉन्च किए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
China Xiaomi Smartphone Vs Samsung Smartphone Market Share India; From Xiaomi Oppo To Vivo

रूम हीटर-वॉटर गीजर खरीदना हो या फ्रिज-वॉशिंग मशीन, इन मॉडल्स पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट November 27, 2020 at 05:00PM

अगर आप फेस्टिव सीजन में घर के लिए जरूरी सामान की शॉपिंग नहीं कर पाएं, तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इस समय भी होम अप्लायंसेस पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप होम अप्लायंसेस जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन या गीजर-हीटर खरीदना का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़ लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

1. इन पांच वॉशिंग मशीन पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट..

मॉडल डिस्काउंट ऑफर प्राइज एक्सचेंज बोनस
1. ओनिडा 6.2Kg फुली ऑटोमैटिक 44% 10999 रु. 2200 रु.
2. Avoir 7.5Kg फुली ऑटोमैटिक 38% 10999 रु. 2700 रु.
3. मार्कक्यू 7.5Kg फुली ऑटोमैटिक विद हिटर 37% 22990 रु. 3200 रु.
4. वर्लपूल 6.2Kg हार्ड वाटर वॉश फुली ऑटोमैटिक 25% 12499 रु. 2200 रु.
5. सैमसंग 7.2Kg सेमी ऑटोमैटिक 25% 9800 रु. 2200 रु.

कई ई-कॉमर्स कंपनी दे रही स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट, 39990 रुपए वाले LG G8X को 27990 में खरीदने का मौका

2. इन पांच गीजर पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट

मॉडल MRP डिस्काउंट ऑफर प्राइज
1. हिंदवेयर 3L 3850 रु. 44% 2149 रु.
2. सैनसुई 5L 5999 रु. 52% 2849 रु.
3. बजाज 15L 8945 रु. 31% 6140 रु.
4. हैवल्स 25L 13810 रु. 45% 7499 रु.
5. क्रॉम्पटन 3L 4062 रु. 45% 2199 रु.

3. इन पांच रूम हीटर पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट

मॉडल MRP डिस्काउंट ऑफर प्राइज
1. जॉन्स हीट फ्लो 3299 रु. 69% 999 रु.
2. रशेल होब्स RFH20VH फैन हीटर 2295 रु. 47% 1199 रु.
3. समर पैक A104 1599 रु. 37% 999 रु.
4. फ्लिपकार्ट स्मार्टबॉय एंबर क्वार्ट्ज 1949 रु. 46% 1049 रु.
5. ऑरपेट OEH-1260 1650 रु. 17% 1360 रु.

ओप्पो ने F17, A15, A12 और रेनो 3 प्रो की कीमतों में कटौती की, जानिए इनकी नई कीमतें?

4. इन पांच सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट

मॉडल MRP डिस्काउंट ऑफर प्राइज
1. सैमसंग 198L डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 3-स्टार (2020) 30 हजार रु. 50% 14905 रु.
2. ओनिडा 190L डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 3-स्टार (2020) 18900 रु. 42% 10990 रु.
3. हायर 220L डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 3-स्टार (2020) विद बेस ड्राअर 25500 रु. 37% 15990 रु.
4. एलजी 215L डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 4-स्टार (2020) 24264 रु. 33% 16022 रु.
5. पैनासोनिक 202L डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 3-स्टार (2019) 20 हजार रु. 30% 13990 रु.

नोट- यह ऑफर फ्लिपकार्ट के अनुसार हैं। साइट प्रोडक्ट पर कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मुहैया करा रही है।

लेमिनेशन मशीन 5 मिनट में बदल देती है फोन का लुक, एंड्रॉयड फोन भी आईफोन जैसा दिखेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Buy a Room Heater-Water Geyser or Fridge-Washing machine, Get Great Discounts on These Models
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...