Friday, August 21, 2020

OLX ने कार खरीदने-बेचने के लिए शुरू किया पहला ऑफलाइन ऑटो स्टोर, कारदेखो ने जयपुर में खोला पहला एक्सक्लूसिव ट्रस्टमार्क स्टोर August 21, 2020 at 02:00AM

ऑनलाइन एक्सचेंज प्लेटफॉर्म ओएलएक्स (OLX) ने ऑफलाइन कार खरीदने और बेचने के लिए नया प्लेटफॉर्म तैयार किया है। कंपनी ने इस फ्रेंचाइजी प्लेटफॉर्म को 'ओएलएक्स ऑटो' का नाम दिया है। यहां पर पुरानी कार बेचने के साथ खरीद भी पाएंगे। ये प्लेटफॉर्म कार देखो, कार ट्रस्ट जैसे प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा।

ओएलएक्स ऑटो प्लेटफॉर्म की शुरुआत सबसे पहले देश के 9 शहरों से होगी, जिनमें दिल्ली, चेन्नई, मदुरई, मुंबई, पटना, रुद्रपुर, जम्मू, कोल्हापुर और कोलकाता शामिल हैं। यहां पर कंपनी अपने फ्रेंचाइजी स्टोर शुरू करेगी।

ग्राहकों को फुलप्रूफ गाड़ियों मिलेंगी
इस फ्रेंचाइजी नेटवर्क का ग्राहकों को फुलप्रूफ गाड़ियों मिलेगीं। उन्हें गाड़ियों पर वारंटी, बीमा और रोड असिस्टेंड की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी का अनुमान है कि कोरोना की वजह से लगभग 60 फीसदी से ज्यादा सेकंड हैंड कार डीलरों का पास काफी मात्रा में स्टॉक जमा है।

भारत में अपने फ्रेंचाइजी नेटवर्क ओएलएक्स ऑटो की लॉन्चिंग पर OLX ऑटो इंडिया के हेड अमित कुमार ने कहा कि भारत में सेकंड हैंड कार बाजार का कुशल इकोसिस्टम बनाने के लिए एक मिशन के साथ हम फ्रैंचाइजी ऑपरेशन शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में सेकंड हैंड कारों की काफी डिमांड हैं। इस मार्केट को व्यवस्थित करने की जरूरत है।

कारदेखो ने खोलो एक्सक्लूविस ट्रस्टमार्क स्टोर
भारत की फुल-स्टैक ऑटो टेक कंपनी कारदेखो ने जयपुर में अपना पहला फ्रंचाइजी स्टोर कारदेख गड्डी ट्रस्टमार्क ओपन किया है। अभी कंपनी के पास देशभर में 50 से ज्यादा कारदेखो गड्डी स्टोर हैं। जहां से ग्राहक यूज्ड कार खरीद पाते हैं। कंपनी की योजना फाइनेंशियल ईयर 20-21 तक 20 मिलियन डॉलर (करीब 149 करोड़ रुपए) के निवेश की है। इस निवेश के साथ कंपनी 2022 तक अपने 50 एक्सक्लूसिव फ्रैंचाइजी स्टोर और 1000 से ज्यादा रिटेल ट्रस्टमार्क स्टोर खोलने की प्लानिंग है। कंपनी अपने नए स्टोर दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु में खोलेगी। कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर पर जो कार बेची जाएंगी वो 6 महीने पुरानी या फिर 7500 Km तक चली होंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का अनुमान है कि कोरोना की वजह से लगभग 60 फीसदी से ज्यादा सेकंड हैंड कार डीलरों का पास काफी मात्रा में स्टॉक जमा है

एंटी रेन फिल्म से कार के साइड मिरर और विंडो पर नहीं टिकेगा बारिश का पानी, टू-व्हीलर पर भी कर सकते हैं यूज; ये है इस्तेमाल की पूरी प्रोसेस August 21, 2020 at 12:53AM

इस मौसम में कार की ड्राइविंग सबसे सेफ माना जाती है। वजह, अचानक होने वाली बारिश में भीगने से बच जाना। हालांकि, तेज बारिश कार की स्पीड स्लो कर देती है, या फिर ब्रेक तक लगा देती है। इतना ही नहीं, जब बारिश का पानी कार के विंडो और साइड मिरर पर आता है, तब बैक साइड की विजिबिलिटी भी खत्म हो जाती है। इस कंडीशन में दुर्घटना होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।

ऐसे मौसम में ड्राइविंग को आसान और सेफ बनाने के लिए एंटी रेन वाटरप्रूफ फिल्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फिल्म की खास बात है कि ये ग्लास के जितने हिस्से पर होती है वहां बारिश के पानी को टिकने नहीं देती। यानी बैक साइड की विजिबिलिटी एकदम क्लियर होती है। इस फिल्म को एंटी मिस्ट फिल्म भी कहा जाता है।

टू-व्हीलर, हेलमेट पर भी कर सकते हैं यूज

एंटी रेन फिल्म को टू-व्हीलर और हेलमेट पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं

एंटी रेन फिल्म का फोर व्हीलर के साथ टू-व्हीलर और हेलमेट पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। टू-व्हीलर के साइड ग्लास पर भी बारिश का पानी ठहर जाता है, जिससे बैक साइड का कुछ भी नजर नहीं आता। ऐसे में बाइक या स्कूटर को मोड़ते वक्त अलर्ट रहना पड़ता है। हालांकि, इस फिल्म को लगाने से ये प्रॉब्लम दूर कर सकते हैं। इसी तरह, फिल्म को हेलमेट के ग्लास पर भी लगा सकते हैं, जिससे सामने की विजिबिलिटी बनी रहती है।

एंटी रेन फिल्म लगाने की प्रोसेस

इस फिल्म को कार की विंडो और साइड मिरर, बाइक या स्कूटर के साइड ग्लास और हेलमेट पर लगाने की प्रोसेस एक जैसी है। इसे लगाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

1. सबसे पहले मिरर को ड्राई वाइप्स से अच्छी तरह साफ करें
2. अब ग्लास को डस्ट अब्जॉर्बर से साफ करके पूरी तरह क्लीन करें
3. ग्लास के सरफेस और फिल्म के चिपकाने वाले हिस्से पर पानी छिड़कें
4. अब फिल्म के साथ आई प्लास्टिक प्लेट की मदद से सभी बबल को निकाल लें
5. अब फिल्म के ऊपर से लगी ब्लू पॉलीथिन को अलग कर लें
6. एंटी रेन फिल्म ग्लास पर फिट हो गई है, आप इस पर पानी डालकर टेस्ट कर सकते हैं

एंटी रेन फिल्म की कीमत

इस तरह की फिल्म की ऑनलाइन कीमत 199 रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं, क्वालिटी के हिसाब से कीमत 300 से 350 रुपए तक हो जाती है। ये कीमत सिर्फ साइड ग्लास के लिए आने वाली फिल्म की है। यदि आप कार के साइड मिरर के साथ दो विंडो के लिए इस फिल्म को खरीदते हैं, तब उसकी कीमत 500 से 550 रुपए के बीच शुरू होती है। इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anti rain film for car side glass, window, windshield and two wheeler glass and helmet

अब लीज पर मिलेंगी एमजी मोटर की हेक्टर और ZS इलेक्ट्रिक समेत सभी कारें, 12 से 36 महीने तक इस्तेमाल कर वापस कर सकेंगे August 20, 2020 at 11:36PM

अब एमजी मोटर की कार भी लीज पर ले सकेंगे। हाल ही में एमजी मोटर इंडिया ने जूमकार के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत, एमजी मोटर अपने व्हीकल सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को मैनेज करने के लिए जूमकार की तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करेगा। जूमकार एमजी मोटर इंडिया की ओर से इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का संचालन करेगा।

36 महीने तक की लीज पर ले सकेंगे कोई भी मॉडल
इस साझेदारी के साथ, एमजी मोटर इंडिया को सब्सक्रिप्शन मार्केट में अधिक बढ़त बनाने की उम्मीद है। हेक्टर, हेक्टर प्लस और ZS EV जैसी एमजी कारें 12, 24 और 36 महीने की लीज पर इस प्रोग्राम के माध्यम से उपलब्ध होंगी। एमजी मोटर और जूमकार बुकिंग और वाहन लिस्टिंग के लिए अपने ग्राहकों को 24x7 सहायता भी प्रदान करेंगे। इसमें जीपीएस ट्रैकिंग, फ्लीट मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स सपोर्ट, व्हीकल शेड्यूलिंग और ऑनबोर्डिंग जैसे सेवाएं शामिल होंगी।

संकट के समय में ग्राहकों को मदद मिलेगा
सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए एमजी मोटर अपनी टार्गेट ऑडियंस तक अपनी कारों की हाईलाइट्स को शोकेस करना चाहती हैं। इसके अलावा महामारी के समय में कंपनी अपने बिजनेस मॉडल को डायनामिक बनाना चाहती है ताकि इस संकट के समय में युवा खरीदारों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

खरीदने से पहले कार के फीचर्स का अनुभव ले सकेंगे
एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इस पहल के बारे में कहा, जूमकार के साथ पार्टनरशिप के साथ हम अपने ग्राहकों को आकर्षक मासिक वाहन स्वामित्व प्रस्ताव प्रदान करने के लिए काफी उत्साहित है। इसमें वे एमजी की दुनिया को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। अब लोग हमारे वाहन को खरीदने से पहले उनमें मिलने वाली अत्याधुनिक तकनीक फीचर्स का अनुभव कर सकेंगे। सब्सक्रिप्शन मॉडल एमजी वाहनों को भारत के सभी ऑटो उत्साही लोगों के लिए और अधिक सुलभ बना देगा। हमें विश्वास है कि जूमकार के साथ हमारी साझेदारी बाजार में काफी जोर पैदा करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमजी के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत हेक्टर, हेक्टर प्लस और ZS इलेक्ट्रिक को 12, 24 और 36 महीने की लीज पर लिया जा सकेगा

भविष्य में फोन से खुलेंगे दरवाजे, बिना किसी ऐप के कंट्रोल होंगे सभी स्मार्ट गैजेट्स; गुम हुई चीजों को ढूंढने में भी मदद करेगा स्मार्टफोन August 20, 2020 at 10:02PM

सैमसंग का नया गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा जल्द ही लॉन्च होगा। लगभग एक लाख रुपए कीमत के इस फोन में कई सारे लेटेस्ट अपडेट्स मिलने की उम्मीद है जैसे कि 5G सपोर्ट, बेहतर प्रोसेसर और ट्रिपल-लेंस कैमरा। लेकिन इसमें एक ऐसा अपग्रेड भी देखने को मिलेगा, जिसे अगर व्यापक रूप से अपनाया जाए, तो नए स्मार्टफोन एप्लीकेशन के लिए कई रास्ते खोल सकते हैं।

इस अपग्रेड का नाम है अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) सपोर्ट। इस तकनीक के जरिए स्मार्टफोन को बेहतर लोकेशन-संबंधित अवेयरनेस मिलती है, जिससे मोबाइल फोन के लिए अपने आसपास के वातावरण को बेहतर ढंग से समझना संभव हो जाता है। 2019 से एपल के आईफोन 11 लाइनअप में UWB तकनीक के साथ एक नई U1 चिप भी शामिल है।

इस तरह से काम करेगी UWB तकनीक

  • छोटी अवधि के लिए, इस तरह की तकनीक का उपयोग स्मार्टफोन से खोई हुई चीजों को ढूंढने के लिए किया जा सकता है साथ ही आसपास के स्मार्टफोन के साथ फोटो और अन्य फाइलों को आसानी से शेयर करने के लिए किया जा सकता है।
  • लेकिन लंबी अवधि में, यह एक महत्वपूर्ण फाउंडेशन टेक्नोलॉजी के रूप में काम कर सकती है जो नई सुविधाओं के लिए मंच निर्धारित कर सकती है, जैसे कि नए ऑग्मेंटेड रियलिटी एप्लीकेशन को शक्ति प्रदान करना जिसमें अधिक सटीक लोकेशन अवेयरनेस की आवश्यकता होती है।

क्या है अल्ट्रा-वाइडबैंड तकनीक?

  • अल्ट्रा-वाइडबैंड तकनीक ब्लूटूथ और वाई-फाई के समान एक वायरलेस शॉर्ट-रेंज कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल है। यह नई नहीं है, क्योंकि तकनीक दशकों से अस्तित्व में है और इसका उपयोग सैन्य में किया गया है। लेकिन यह अब केवल स्मार्टफोन में दिखाई देने लगी है, ज्यादातर इसलिए क्योंकि तकनीक ही सस्ती है और स्मार्टफोन प्रोसेसर भी सस्ते और स्मार्टफोन प्रोसेसर इतने एडवांस्ड हैं जो इस तकनीक को आसानी से संभाल सकें।
  • टेक मूर इनसाइट्स एंड स्ट्रेटेजी के अध्यक्ष और प्रमुख विश्लेषक पैट्रिक मूरहेड ने टेक इनोवेशन के बारे में सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा, "मूर्स वॉक के साथ इसका बहुत कुछ किया जा सकता है। आमतौर पर, UWB, 28 नैनोमीटर [प्रोसेसर] के दिनों में यह महंगी थी। लेकिन अब हम 5 नेनोमीटर पर है और 5 नैनोमीटर तक जो रहे हैं, इन भागों में से यह बहुत कम महंगी है और यह कम हीट जनरेट करती है।
  • UWB तकनीक को ब्लूटूथ और वाई-फाई से अलग क्या बनाता है, हालांकि, यह बहुत अधिक सटीक है। व्यापक स्पेक्ट्रम पर संचालित होने से इसमें हस्तक्षेप की संभावना कम है, लेकिन इसकी एक छोटी सीरीज भी है। और वाई-फाई के विपरीत, UWB का उपयोग डेटा ट्रांसफरिंग करने के बजाए आस-पास की वस्तुओं को ठीक से खोजने के लिए किया जाता है। यह एक ही कमरे के भीतर वस्तुओं से पता लगाने या बातचीत करने की भी अनुमति देता है।
  • मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर के एक वरिष्ठ निदेशक और विश्लेषक बिल रे ने कहा, यह सभी लोकेशन बारे में है। यह सब चीजों का पता लगाने में सक्षम है, और फोन को इंगित (पॉइंट) करने में सक्षम है। यदि आप एक टेलीविज़न पर फोन को पॉइंट करते हैं और उस टेलीविज़न तक सामग्री फेंकते हैं, तो यह बहुत ही स्मूद अनुभव प्रदान करता है।

अपने फोन को ज्यादा स्मार्ट रिमोट कंट्रोल में बदलना

  • आज जिस तरह से आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं उससे बड़ा बदलाव जैसा नहीं लग सकता है। हालांकि, अंतर यह है कि चूंकि UWB इतना सटीक है, इसलिए कनेक्शन संभवतः तेजी से होगा और इसके लिए आपको किसी खास ऐप या मेन्यू को लॉन्च करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस तरह की क्षमताएं घर के आसपास स्मार्ट डिवाइसेस को मैनेज करने के लिए फोन का उपयोग करने की नई संभावनाओं को खोल सकती हैं। अपने सेट-टॉप बॉक्स के लिए इसे रिमोट कंट्रोल के रूप में उपयोग करने के लिए अपने टीवी पर अपने फोन को पॉइंट करने की कल्पना करें, और फिर किसी भी मेन्यू में टैप किए बिना स्मार्ट लाइट्स को बंद करने या रंग बदलने के लिए उस पर पॉइंट करें।
  • यदि आपके घर में एक से अधिक स्मार्ट लाइट या कनेक्टेड स्पीकर हैं, तो आपको अपने डिवाइस को अधिक आसानी से प्रबंधित करने के लिए प्रत्येक डिवाइस के नामकरण के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि आपके फोन को पता होगा कि कौन सा निकटतम है।
  • फिल सोलिस, इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन इनेबलिंग टैक्नोलॉजीज के रिसर्च डायरेक्टर की टीम ने कहा- यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कमरे में हैं और भौतिक रूप से आपके आस पास क्या है, इस तकनीक को पता होगा कि आप इसका क्या उपयोग करना चाहते हैं,

स्मार्टफोन के लिए एपल और सैमसंग का क्या विजन है?

  • उदाहरण के लिए, एपल अपने आईफोन 11 प्रोडक्ट पेज पर कहता है कि 'इसलिए यदि आप एयर-ड्रॉप का उपयोग करने वाले किसी व्यक्ति के साथ फाइल साझा करना चाहते हैं, तो बस अपने आईफोन को उस पर पॉइंट करें और हालांकि उन्हें पहले सूची में शामिल करना होगा।
  • UWB का उपयोग उसके वर्तमान या भविष्य के आईफोन में कैसे किया जाएगा, इस बारे में एपल ने और कुछ नहीं कहा है। लेकिन यह देखते हुए कहा जा सकता है कि एपल की ऑग्मेंटेड रियलिटी, आईओएस 14 में नए फीचर्स में रुचि है और अफवाहों यह भी है कि कंपनी टाइल जैसे एक्सेसरीज लॉन्च करने की तैयारी में है जो खोई हुई चीजों को खोजने में मदद करेगी। यह कल्पना करना आसान है कि UWB आगामी में एक बड़ी भूमिका कैसे निभा सकता है।
  • आईफोन 12 में दिखाई देने वाले 3-D LiDAR सेंसर के साथ संयुक्त UWB के अलावा एपल के अगले आईफोन को और अधिक सटीक लोकेशन और डेप्थ ट्रैकिंग देकर ऑगमेंटेड रियलिटी के प्रदर्शन को बढ़ा सकता है।
  • एपल आईओएस 14 के साथ आईफोन के लिए ऐप क्लिप्स नामक एक नई सुविधा भी ला रहा है, आईफोन के लिए इसका अगला प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट है, जिसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा।

बिना इंस्टॉल किए यूज कर सकेंगे ऐप, फोन चाबी का काम करेगा

  • ऐप क्लिप्स आपको पूरे ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल किए बिना कुछ भागों - या "क्लिप" का उपयोग करने की अनुमति देते हैं। कुछ ऐप क्लिप्स को आईफोन के कैमरे के साथ QR कोड को स्कैन करके या वास्तविक दुनिया में एक NFC- सक्षम ऑब्जेक्ट के पास आईफोन पकड़कर ट्रिगर किया जाएगा।
  • यह कल्पना करना आसान है कि एक दिन UWB का उपयोग वास्तविक रूप से दुनिया में कम्पैटिबल ऑब्जेक्ट का पता लगाने के लिए कैसे किया जा सकता है जो ऐप क्लिप्स का समर्थन करते हैं। अगस्त की शुरुआत में गैलेक्सी नोट 20 का अनावरण करते समय, सैमसंग ने दिखाया कि कैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल एयर-ड्रॉप के बराबर गूगल के एंड्रॉयड के साथ साझा करने के लिए किया जा सकता है। सैमसंग की स्मार्ट-थिंग्स फाइंड सर्विस, जो आपको अपने फोन के साथ खोई हुई वस्तुओं को खोजने में मदद करती है, UWB और ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग करेगी और एक कमरे में एक आइटम के सटीक स्थान को इंगित करने के लिए UWB और ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग भी करेगी। सैमसंग लॉक और एक्सेस कंट्रोल कंपनी Assa Abloy के साथ भी साझेदारी कर रहा है ताकि भविष्य में आपके फोन को चाबी के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।
  • सभी ने बताया, जरूरी नहीं कि UWB एक आकर्षक नए फीचर के तरह भविष्य के फोन में होना चाहिए, लेकिन यह आपके फोन के अंदर के बैक-द-सीन काम कर रहा है जो कि फीचर्स को पावर देने का काम करेगा जो अलग-अलग तरीकों से हमारे फोन का उपयोग करना के लिए महत्वपूर्ण होगा। यह ब्लूटूथ, वाई-फाई और एनएफसी में आगे बढ़ने के तरीके की तरह है, जिसने हमारे स्मार्ट होम गैजेट्स और वियरेबल डिवाइस के लिए डिजिटल वॉलेट और कंट्रोल के रूप में हमारे फोन में उपयोग करने के लिए बनाया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अल्ट्रा-वाइडबैंड तकनीक नई नहीं है क्योंकि दशकों से इसे सेना के एडवांस डिवाइसों में यूज किया जा रहा था, तकनीक सस्ती होने की वजह से अब यह स्मार्टफोन में भी मिलेगी।

महंगी होने के बाद भी सबसे ज्यादा बिकी एपल वॉच, इसके आसपास भी नहीं कोई कंपनी; 2020 के पहले हाफ में ग्लोबल शिपमेंट रेवेन्यू शेयर 51.4% रहा August 20, 2020 at 09:03PM

अमेरिकन कंपनी एपल की स्मार्टवॉच भले ही महंगी हो, लेकिन लोगों का भरोसा दूसरी कंपनियों की तुलना में इस पर ज्यादा है। इस बात को काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट ने भी साबित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ने 2020 के फर्स्ट हाफ में सबसे इतनी ज्यादा स्मार्टवॉच का शिपमेंट किया है कि उसके आसपास भी कोई नहीं है।

काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के आधार पर एपल का इस साल के पहले हाफ में ग्लोबल स्मार्टवॉच शिपमेंट रेवेन्यू शेयर 51.4 प्रतिशत रहा। एपल के लिए ये आंकड़ा इसलिए भी खास है क्योंकि कोरोनावायरस का असर यहां नहीं दिखा। कंपनी ने 2019 के पहले हाफ में ग्लोबल स्मार्टवॉच शिपमेंट रेवन्यू शेयर 43.2 प्रतिशत रहा था। यानी इस बार शिपमेंट रेवन्यू का आंकड़ा 8.2 प्रतिशत बढ़ गया।

गार्मिन को फायदा, सैमसंग को नुकसान

काउंटरपॉइंट रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के पहले हाफ की तुलना में इस साल के पहले हाफ में अमेरिकन कंपनी गार्मिन का फायदा हुआ है। कंपनी ने इस साल के पहले हाफ में ग्लोबल स्मार्टवॉच शिपमेंट रेवन्यू शेयर 9.4 प्रतिशत रहा। 2019 के पहले हाफ में ये आंकड़ा 9.8% था। यानी कंपनी को 0.5% का फायदा हुआ।

दूसरी तरफ, कोरियन कंपनी सैमसंग को ग्लोबल स्मार्टवॉच शिपमेंट रेवन्यू शेयर में नुकसान हुआ है। बीते साल के पहले हाफ में कंपनी का शेयर 9.3% था, जो इस साल के पहले हाफ में गिरकर 7.2% पर आ गया। यानी कंपनी को 2.1% का नुकसान हुआ।

स्मार्टवॉट से जुड़ी दूसरी कंपनियां जैसे अमेजफिट और चीनी कंपनी हुवावे के ग्लोबल स्मार्टवॉच शिपमेंट रेवन्यू शेयर में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, फॉसिल, फिटबिट, इमो जैसी कंपनियों के नुकसान हुआ है।

एपल वॉच सीरीज 5 बेस्ट सेटिंग स्मार्टवॉच

​​​​​​​

एपल की सबसे लेटेस्ट स्मार्टवॉच सीरीज 5 है। जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 40,900 रुपए है। वहीं, वॉच सीरीज 3 की शुरुआती कीमत 20,900 रुपए है। वॉच सीरीज 5 कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्मार्टवॉच भी है। वहीं, दूसरे नंबर पर एपल सीरीज 3 है। तीसरे नंबर पर हुवावे, चौथे पर सैमसंग और पांचवें पर इमो स्मार्टवॉच को जगह मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले साल के पहले हाफ की तुलना में इस साल के पहले हाफ में अमेरिकन कंपनी को फायदा हुआ है

किआ सोनेट की 25 हजार में प्री-बुकिंग शुरू, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐसे कर सकते हैं बुक; भारत में तैयार इस कार को दुनियाभर में बेचा जाएगा August 20, 2020 at 07:44PM

साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी न्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इस कार को अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी।

इस कार की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रही है। यानी इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर किआ डीलरशिप पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए कस्टमर को 25 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा।

किआ सोनेट की बुकिंग प्रोसेस

ऑफलाइन बुकिंग प्रोसेस: यदि आप इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को ऑफलाइन बुक करना चाहते हैं, तब अपने पास वाले किओ शोरूम पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको 25 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। यदि आप बुकिंग कैंसल करते हैं तब पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। बुकिंग के दौरान कलर ऑप्शन और वैरिएंट भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस: इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक www.kia.com/in/our-vehicles/sonet/showroom.html पर जाना होगा। यहां पर प्री-बुकिंग के ऑप्शन क्लिक करें। अब कंपनी द्वारा पूछी जाने वाली सभी डिटेल की जानकारी दें। इसके बाद साइनअप करके 25 हजार का पेमेंट कर दें। इस बात का ध्यान रहे की ऑनलाइन बुकिंग को कैंसल करने पर कुल अमाउंट से 250 रुपए कट जाएंगे।

इसलिए खास है किआ सोनेट

किआ मोटर्स इंडिया के एमडी और सीईओ, कूकून सिम ने कहा, "भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां पर सोनेट की बिक्री पहले शुरू होगी। हमने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और हमें विश्वास है कि हमारी एसयूवी का इस देश में बढ़िया स्वागत होगा।" बता दें कि किआ सोनट को आंध्र प्रदेश में कंपनी के अनंतपुर प्लांट से तैयार किया गया है। इस कार को भारत से मध्य-पूर्व, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया सहित 70 से अधिक बाजारों में निर्यात किया जाएगा।

किओ सोनेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • सेल्टॉस की तरह किआ सोनेट भी डुअल ट्रिम कॉन्सेप्ट के साथ आएगी। इसमें 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ भी दिया गया है।
  • इसमें नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्यूरिफायर भी मिलेगा। इस एसयूवी में वायरलेस चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, मल्टी ड्राइव जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
  • सोनेट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो सब 4 मीटर कैटेगरी में सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कार UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें 57 कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं।
  • यह कार वेंटिलेटेड फ्रंट सीट वाली अपने सेगमेंट की पहली कार है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड MT के साथ ऑप्शनल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो किसी कार में नहीं है।
  • सेल्टॉस की तरह इसमें LED साउंड मूड लाइट्स दी गई है जो म्यूजिक की बीट्स के मुताबिक बदलती रहती हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलेगा। इस सेंगमेंट में ऐसे फीचर वाली ये पहली कार है।
  • सोनेट में दो पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर और 1.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, इसमें 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन भी मिलेगा। इन इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
  • सोनेट को कुल 10 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेज गोल्ड, इंटेलीजेंसी ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंसिव रेड, ग्रेविटी ग्रे, स्टील सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, बेज गोल्ड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंसिव रेड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 से 12 लाख रुपए के करीब हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV300 से हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kia Sonet pre-booking starts from 20 August; Here’s all you need to know about price, features and other details
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...