Monday, September 7, 2020

Airtel ने लाॅन्च किया नए एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान; अनलिमिटेड डाटा के साथ 4K टीवी बॉक्स और पेड OTT एप्स की मेंबरशिप समेत अन्य सुविधाएं September 07, 2020 at 05:19AM

एयरटेल की तरफ से नए ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च कर दिया गया है। जियो फाइबर के 399 रुपए के ब्रॉडबैंड के जवाब में एयरटेल ने 499 रुपए की शुरुआती कीमत में ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए गए हैं। इन नए प्लान में 1Gbps तक की स्पीड ऑफर की जा रही हैं। साथ ही अनलिमिटेड डाटा, एयरटेल एक्सट्रीम एंड्रायड 4K टीवी बॉक्स और तमाम पेड ओटीटी प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। एयरटेल एक्स्ट्रीम बंडल 7 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इन प्लान का फायदा एयरटेल के मौजूदा 25 लाख एयरटेल ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही नए यूजर्स भी इन प्लान का फायदा उठा पाएंगे।

जानिए प्लान के बारे में पूरी डिटेल्स-

  • नए एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जो कि अपने कनेक्शन के साथ लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • इस प्लान में 1000 से ज्यादा फिल्में, शो और ओटीटी ऐप्स और स्टूडियो की सीरीज शामिल हैं।
  • 999 रुपए, 1,499 रुपए और 3,999 रुपए के एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Zee5 सर्विस मिलेगी।
  • एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एयरटेल एक्स्ट्रीम बाॅक्स दिया जाएगा। इस बॉक्स की कीमत करीब 3,999 रुपए होगा।
  • ग्राहकों को सभी लाइव टीवी चैनल और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह एंड्रॉयड 9.0 पॉवर्ड स्मार्ट बॉक्स इंटेलीजेंस रिमोट सपोर्ट के साथ आएगा, जिसमें Google Assistant Voice सर्च सपोर्ट मिलेगा।

इतने का है प्लान-

  • एयरटेल के नए ब्रॉडबैंड प्लान 499 रुपए, 799 रुपए, 999 रुपए, 1499 रुपए और 3999 रुपए के हैं।
  • 499 रुपए वाले पैक में 40Mbps इंटरनेट स्पीड
  • 799 रुपए वाले में 100Mbps स्पीड
  • 999 रुपए वाले में 200Mbps स्पीड
  • 1499 रुपए वाले प्लान में 300Mbps स्पीड
  • 3,999 रुपए वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड मिलेगी
  • इन सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एयरटेल एक्स्ट्रीम 4K टीवी बॉक्स शामिल हैं।

जियो ने हाल में लॉन्च किए हैं नए प्लान

बता दें कि रिलायंस जियो ने 31 अगस्‍त को जियो फाइबर के चार नए टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 399 रुपए, 699 रुपए, 999 रुपए और 1499 रुपए के हैं। इन नए प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। साथ ही जियो नए यूजर्स को बिना शर्त 30 दिन फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है।

जानिए न्यू प्लान में आपको क्या-क्या मिलेगा-

1. अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा

2. हाई स्पीड इंटरनेट

3. केवल 399 रुपए प्रति माह से शुरू होने वाली प्लान है

4. अलग से कोई पैसा नहीं लगेगा

5. टाॅप 12 पेड OTT एप्स की मेंबरशिप मिलेगी

जानिए जियो फाइबर प्लान की कीमत

  • जियोफाइबर के प्लान 399 रुपए प्रति माह से शुरू होकर 1,499 रुपए तक के होंगे।
  • 399 रुपए के प्लान में 30 एमबीपीएस का डेटा मिलेगा।
  • 699 रुपए के प्लान में 100 एमबीपीएस मिलेगा।
  • 999 रुपए के प्लान में 150 एमबीपीएस मिलेगा
  • 1499 रुपए के प्लान में 300 एमबीपीएस डेटा स्पीड और टॉप 12 पेड ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एयरटेल के नए ब्रॉडबैंड प्‍लान Airtel Xstream Bundle के तहत लॉन्‍च हुए हैं

बजाज, टीवीएस और ओकिनावा को चुनौती देने, जल्द आ रहे हैं यामाहा और हुस्कवर्ना के इलेक्ट्रिक स्कूटर; भारत में ही होगी इनकी मैन्युफैक्चरिंग September 07, 2020 at 12:08AM

ग्राहकों का रुझान अब तेजी से जीरो एमिशन व्हीकल्स की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनी भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर जोर दे रही हैं। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार के सीमित ऑप्शन उपलब्ध हैं लेकिन ई-बाइक और स्कूटर में ढेरों विकल्प मौजूद हैं और अब दो और कंपनी इस सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियां हुस्कवर्ना और यामाहा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तेजी से काम कर रही हैं और आने वाले सालों में इन्हें भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा सकेगा। चलिए बात करते हैं इन अपकमिंग स्कूटर्स के बारे में...

हुस्कवर्ना E-01 इलेक्ट्रिक स्कूटर: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक पर बेस्ड होगा

हुस्कवर्ना ई-स्कूटर का कॉन्सेप्ट डिजाइन
  • हुस्कवर्ना की इलेक्ट्रिक बाइक E-Pilen की तरह कंपनी अपनी E-01 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बजाज के पुणे स्थित प्लांट में बनाएगी। 2022 तक इसका प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है। केटीएम और हुस्कवर्ना की पैरेंट कंपनी ने अपनी अपकमिंग ई-स्कूटर के बारे में कुछ जानकारियां दी हैं।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अगले साल तक पेश किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक चेतक के प्लेटफार्म और मोटर समेत कई चीजों को हुस्कवर्ना की E-Pilen के साथ शेयर किया जाएगा, यानी इसमें भी 4kW और 10kW मोटर देखने को मिल सकती है।
  • फिलहाल केटीएम और हुस्कवर्ना की पैरेंट कंपनी Pierer Mobility ने इसके कॉन्सेप्ट डिजाइन शेयर किया है, उम्मीद है इसका प्रोडक्शन मॉडल कुछ ऐसा ही होगा। E-01 भी इसका फाइनल नाम नहीं है, इसे किसी और नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है।

यामाहा ईवी: अगले दो साल में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की योजना

प्रतीकात्मक फोटो
यामाहा ई-स्कूटर का कॉन्सेप्ट डिजाइन
  • हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, यामाहा अगले दो वर्षों में जीरो एमिशन टू-व्हीलर में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। जापानी निर्माता के पास वर्तमान में तमिलनाडु, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में प्रोडक्शन प्लांट हैं। फिलहाल कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करने के लिए स्टडी कर रही है, कंपनी का फैसला चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकार की पॉलिसी पर भी निर्भर करेगा।
  • यामाहा मोटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रविंदर सिंह ने भी एक समय सीमा दी है। उन्होंने कहा कि यामाहा बाजार की जरूरतों और इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्र सरकार के रोडमैप को समझने की कोशिश कर रही है। उनका ब्रांड ईवीएस को "अगले कुछ वर्षों में" पेश कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि लंबी अवधि के लिए जीरो एमिशन प्रोडक्ट्स में काफी संभावनाएं हैं।
  • इसमें कोई दो राय नहीं है कि इसे समय वाहन निर्माता भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और उसके हिसाब से रणनीति तैयार कर रहे हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन भी शामिल हैं। ऐसे में आने वाले वर्षों में बाजार में टिके रहने के लिए कई स्थापित ब्रांड्स ईवी स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. क्रेटा, सेल्टोस और डस्टर को चुनौती देने आ रही हैं महिंद्रा की पांच SUV/MUV, इसमें कंपनी की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी भी शामिल

2. फीचर्स और पावर के मामले में गुरखा से कहीं आगे है नई थार, लेकिन गुरखा में मिलता है ज्यादा एग्रेसिव और रफ-एंड-टफ लुक

3. सेंट्रो से लेकर प्रीमियम सेडान एलांट्रा तक इन 6 कारों पर मिल रहा है 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, मेडिकल वकर्स के लिए स्पेशल छूट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यामाहा मोटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रविंदर सिंह ने कहा कि यामाहा बाजार की जरूरतों और इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्र सरकार के रोडमैप को समझने की कोशिश कर रहा है।

शाओमी ने टीवी का नया एडिशन लॉन्च किया, इसमें 8GB स्टोरेज और सराउंड साउंड मिलेगा; हजारों एंड्रॉयड ऐप्स इन्स्टॉल कर पाएंगे September 07, 2020 at 12:00AM

चीनी कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में टीवी का नया Mi TV 4A होरिजन एडिशन लॉन्च कर दिया है। टीवी कैटेगरी में ये फ्लैगशिप मॉडल है, जिसे दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद Mi टीवी का प्रीमियम एडिशन है।

Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन की कीमत

स्क्रीन साइज कीमत
32-इंच 13,499 रुपए
43-इंच 22,999 रुपए

32-इंच टीवी को फ्लिपकार्ट, मी होम स्टोर के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। इसकी सेल 11 सितंबर को 12PM पर होगी। वहीं, 43-इंच वैरिएंट को अमेजन के साथ मी होम स्टोर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। इसकी सेल 15 सितंबर को 6PM पर होगी।

Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन की खासियत

इस एडिशन के टीवी में पतले बेजल और छोटा फ्रंट फ्रेम दिया है। कंपनी ने इन टीवी को विविड पिक्चर इंजन के साथ लॉन्च किया है। टीवी फुल एचडी रेजोल्यूशन को सपॉर्ट करते हैं। ये एंड्रॉयड टीवी गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट करते हैं यानी आपको हजारों ऐप्स का एक्सिस मिलेगा।

Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन 32-इंच स्पेसिफिकेशन

  • टीवी में 32-इंच HD रेडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,368x768 पिक्सल है। टीवी में 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर DTS-HD सराउंड साउंड के साथ दिए हैं। ये टीवी एंड्रॉयड 9.0 के साथ पेचवॉल ओएस को सपोर्ट करता है। टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर, माली-450 जीपीयू और 1GB रैम दी है। इसमें 8GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ v4.2, 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, इथरनेट पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया है।

Mi टीवी 4A होरिजन एडिशन 43-इंच स्पेसिफिकेशन

  • टीवी में 43-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,920x1,080 पिक्सल है। टीवी में 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर DTS-HD सराउंड साउंड के साथ दिए हैं। ये टीवी एंड्रॉयड 9.0 के साथ पेचवॉल ओएस को सपोर्ट करता है। टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर, माली-450 जीपीयू और 1GB रैम दी है। इसमें 8GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें S/PDIF इंटरफेस, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ v4.2, 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, इथरनेट पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस एडिशन के टीवी में पतले बेजल और छोटा फ्रंट फ्रेम दिया है

एपल कल कर सकती है नए आईपैड और एपल वॉच सीरीज 6 की घोषणा, वॉच में मिल सकता है इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर September 06, 2020 at 10:28PM

8 सितंबर को एपल एक नए आईपैड और मोस्ट अवेटेड एपल वॉच सीरीज 6 की घोषणा कर सकती है। एक विश्वसनीय एपल इनसाइडर जॉन प्रॉस्सेर के अनुसार, कंपनी के पास मंगलवार के लिए एक प्रेस रिलीज है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रेस रिलीज के जरिए कंपनी नए डिवाइस की घोषणा करेगी। प्रॉस्सेर ने पहले दावा किया था कि नए एपल वॉच और आईपैड मॉडल की घोषणा 7 सितंबर को की जाएगी।

जॉन प्रॉस्सेर ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी
प्रॉस्सेर ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि एपल प्रेस रिलीज वर्तमान में मंगलवार (8 सितंबर) को सुबह 9:00 बजे EST के लिए निर्धारित है - हालांकि, मुझे ध्यान देना चाहिए कि जब तक प्रेस को ब्रीफ नहीं किया गया है, तब तक बंद कर दिया जाता है। मैं आपको इसे अपडेट करने के लिए सुबह जल्दी ट्वीट करूंगा।

नई वॉच में मिल सकता है टच-आई सपोर्ट

  • नए एपल वॉच मॉडल संभवतः अपकमिंग सीरीज 6 होगी, जिसके क्राउन में बिल्ट इन टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर साथ आ सकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर कैसे लागू किया जाएगा, क्योंकि डिजिटल क्राउन का उपयोग पहले से ही मौजूदा एपल वॉच मॉडल में ECG कैप्चर करने के लिए किया जाता है।
  • एपल अपनी अगली वॉच सीरीज 6 में ब्लड ऑक्सीजन डिटेक्शन और बेहतर ईसीजी भी ला सकता है। इस बीच, यह बात भी सामने आई है कि अपडेटेड आईपैड प्रो मॉडल इसी महीने आ सकते हैं।

एक अन्य यूजर ने कहा कि मंगलवार को सिर्फ आईफोन इवेंट के बारे में घोषणा की जाएगी
मार्क गुरमन का मानना ​​है कि मंगलवार की घोषणा किसी नए उत्पाद के रिलीज के बजाए सिर्फ अपकमिंग आईफोन इवेंट के लिए हो सकती है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New iPad, Apple Watch Series 6 planned for September 8, New Watch Can Get In-Built Fingerprint Sensor Say Report

देसी नेविगेशन जो आपको सड़क के गड्ढों और ब्रेकर के बारे में भी बताएगा, सड़क पर पानी भरा है तो करेगा अलर्ट September 06, 2020 at 09:42PM

भारत की टेक कंपनी इंटेंट्स मोबी प्राइवेट लिमिटेड ने ऐसे ऐसा नेविगेशन ऐप तैयार किया है, जो आपको रास्ता दिखाने के साथ कई मौके पर अलर्ट भी करेगा। जी हां, ये ऐप सड़क पर आने वाले गड्ढों, जलभराव, ट्रैफिक, ब्रेकर, स्पीड कैमरों जैसी कई बातों का अलर्ट देगा।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल ये बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी का दावा है कि ऐप डेली 9,000 नए गड्ढों और स्पीड ब्रेकर की पहचान करेगा। इसके लिए कंपनी के पास 2 लाख स्काउट्स हैं।

गुड़गांव और कोयम्बटूर टीम ने तैयार किया ऐप
इंटेंट्स मोबी प्राइवेट लिमिटेड ने इंटेंट्स गो ने कुछ साल पहले एक पर्सनल प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था, लेकिन इस साल फरवरी से कंपनी ने इस पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया। इस प्रोडक्ट को गुड़गांव और कोयम्बटूर की टीम के बीच में बांटा गया है। हालांकि, अभी इसे बीटा यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। इसे बीटा यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्काउट्स की मदद से मैप हो रहा अपडेट
कंपनी ने कहा है कि सड़क की कंडीशन और इंसीडेंट्स के बारे में डेटा रियल टाइम में अपडेट किए जाते हैं। यह अपने 2 लाख स्काउट्स के बढ़ते नेटवर्क के माध्यम से ऐसा करता है जो सड़कों को मैप करने के लिए अपने फोन सेंसर का उपयोग करते हैं। कोई भी इसे डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए शुरू करके आवेदन के लिए एक स्काउट बन सकता है। कंपनी हमें बताती है कि इसके स्काउट्स में प्रमुख रूप से कैब ड्राइवर, ट्रक, डिलीवरी एजेंट और अन्य लोग शामिल हैं जो अक्सर सड़क पर होते हैं।

20 लाख किमी की दूरी तय की
इंटेंट्स गो ने पहले ही 20 लाख किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा किया है। अब जबकि स्काउट्स की संख्या 2 लाख हो गई है, कंपनी का दावा है कि इसका मैप किया गया डेटा रोजाना 1.5 लाख किलोमीटर बढ़ता है। इंटेंट्स गो ने यह भी कहा है कि उसने 1.85 लाख से अधिक गड्ढों और स्पीड ब्रेकर की पहचान की है, और वर्तमान में प्रतिदिन लगभग ऐसी 9,000 पहचान कर रहा है। चूंकि यह एक रियल टाइम सिस्टम है, इसलिए कंपनी यह भी जानती है कि इनमें से कितने गड्ढों की मरम्मत हो रही है और यह संख्या लगभग 4,500 प्रतिदिन है।

ऐप का स्पेसिफिकेशन
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 3 सितंबर को लॉन्च किया गया है। इसका साइज 91MB है। फिलहाल ऐप को 500 से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इसके इस्तेमाल कि लिए एंड्रॉयड 5.0 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंटेंट्स मोबी प्राइवेट लिमिटेड ने इंटेंट्स गो ने कुछ साल पहले एक पर्सनल प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था

फीचर्स और पावर के मामले में गुरखा से कहीं आगे है नई थार, लेकिन गुरखा में मिलता है ज्यादा एग्रेसिव और रफ-एंड-टफ लुक September 06, 2020 at 09:18PM

हाल ही में सामने आई महिंद्रा थार अपनी लॉन्चिंग के लिए तैयार है, फिलहाल भारतीय बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन इसे चुनौती देने जल्द ही एक एसयूवी बाजार में एंट्री करने जा रही है, जिसका नाम है फोर्स गुरखा एक्सट्रीम ( बीएस 6 मॉडल)। रिपोर्ट के मुताबिक गुरखा ने डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है और जल्द ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।
यदि आप सोच रहे हैं कि अपडेटेड फोर्स गुरखा न्यू-जनरेशन महिंद्रा थार को किस तरह से चुनौती देगी, तो हमने दोनों की तुलना इनकी डिजाइन, इक्विपमेंट्स और पावरट्रेन के आधार पर की है ताकि आसानी से तय किया जा सके कि दोनों में से कौन बेहतर है...

एक्सटीरियर स्टाइलिंग

  • महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा दोनों की है बॉडी को रेट्रो-मॉडर्न रूप दिया है। थार पिछले-जनरेशन मॉडल से इंस्पायर्ड लेता है, लेकिन इसे पूरी तरह से आधुनिक बनाता है। इसमें एक लंबा बंपर मिलता है, जिसमें राउंड हैलोजन हेडलैम्प्स, एलईडी DRLs और बड़े पैमाने पर डुअल-टोन फ्रंट बम्पर के साथ-साथ बॉडीवर्क पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग है। टेललाइट्स एलईडी हैं और तीन रूफ ऑप्शन हैं - हार्ड-टॉप, सॉफ्ट-टॉप, और कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप।
  • गुरखा एक्सट्रीम में भी एलईडी DRLS को राउंड हेडलैम्प के साथ जोड़ा गया है और इसमें बड़ा सा ग्रिल दिया गया है। टर्न-इंडिकेटर्स बॉडी के ऊपर की और दिए गए हैं। गुरखा में एक बड़ा फ्रंट बम्पर और बॉडी क्लैडिंग भी है, लेकिन पूरी तरह से काले रंग में रंगा हुआ है। इसमें एक स्नोर्कल, रूफ-माउंटेड कैरियर, विंडस्क्रीन प्रोटेक्शन बार और टेल सेक्शन में एक सीढ़ी भी है। कुल मिलाकर, गुरखा के पास न केवल एक बॉक्सियर डिजाइन है, बल्कि यह थार की तुलना में बहुत अधिक रफ-एंड-टफ दिखता है।
  • इन दोनों ऑफ-रोड एसयूवी के बीच कुछ समानताएं हैं, जैसे दोनों में ही तीन-डोर बॉडीस्टाइल, फिक्स्ड रियर पैसेंजर विंडो, साइडवे-ओपनिंग टेलगेट और एक टेल-माउंटेड स्पेयर व्हील मिलता है। इसके अलावा, इन वाहन कुछ लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय एसयूवी से भी प्रेरणा ली है जैसे महिंद्रा थार ने जीप रैंगलर से और गुरखा ने मर्सिडीज-बेंज जी-वेगन से।

इंटीरियर डिजाइन

  • न्यू-जनरेशन महिंद्रा थार का इंटीरियर पूरी तरह से आधुनिक है; डैशबोर्ड फंक्शनल है फिर भी अच्छा है और प्रीमियम टच देने के लिए इसमें गोल एसी वेंट्स दिए गए हैं, जिसपर क्रोम सराउंड मिलता है। सेंटर कंसोल में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, और इंस्ट्रूमेंट कंसोल में 3.5-इंच का MID मिलता है। स्टीयरिंग व्हील पर भी ऑडियो और क्रूज कंट्रोल के बटन मिल जाते हैं।
  • थार दो सीटिंग कॉन्फिग्रेशन (6-सीटर और 4-सीटर) के साथ आती है। दोनों वैरिएंट में आगे की तरफ रेगुलर सीटें मिलती हैं, लेकिन 6-सीटर वैरिएंट में पीछे की तरफ दो इनवर्ड-फेसिंग बेंच मिलते हैं, जबकि 4-सीटर मॉडल में पीछे की तरफ रेगुलर फॉरवर्ड फेसिंग बेंच सीट्स मिलती हैं। इंटीरियर पैनल पूरी तरह से हार्ड प्लास्टिक से बने हैं लेकिन केबिन ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ अच्छा दिखता है।
  • फोर्स गुरखा एक्सट्रीम का केबिन तुलनात्मक रूप से आधुनिक नहीं है और इसमें एक अजीब डिजाइन दिया गया है। महिंद्रा की तरह ही यहां भी पैनल हार्ड प्लास्टिक के हैं। इस वाहन को 6-सीटर वाहन के रूप में पेश किया जाएगा, लेकिन सीटिंग कॉन्फिग्रेशन अलग होंगी। पहली और दूसरी पंक्ति के लिए फॉरवर्ड फेसिंग कैप्टन सीट्स मिलती हैं और तीसरी पंक्ति में दो छोटे इनवर्ड-फेसिंग फोल्डिंग बेंच मिलते हैं। कुल मिलाकर गुरखा का इंटीरियर थोड़ा पुराना दिखता है, खास तौर से थार की तुलना में।

फीचर्स में कौन बेहतर

  • महिंद्रा थार में कई यूनिक फीचर्स मिलते हैं जैसे की रूफ माउंटेड स्पीकर्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें रिमूवेबल डोर्स, एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट स्क्रीन में), मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और यहां तक ​​कि कीलेस-एंट्री जैसे कई जैसे फीचर हैं। सेफ्टी के लिहाज से नई थार में डुअल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी के साथ रोल-ओवर मिटिगेशन, हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और फ्रंट सीट्स के लिए एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट शामिल हैं।
  • हालांकि गुरखा एक्सट्रीम बीएस 6 की आधिकारिक फीचर्स लिस्ट सामने नहीं आई है, उम्मीद की जा रही है कि यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एमआईडी के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी और पावर विंडो के साथ आएगा। सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और ओवर स्पीड वार्निंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

  • नई महिंद्रा थार में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं - एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर (150 पीएस और 320 एनएम) और एक 2.2-लीटर टर्बो-डीजल मिल (130 पीएस और 320 एनएम)। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ-साथ एक मैनुअल ट्रांसफर केस (जो 2WD, 4WD और 4WD लो रेशियो मोड) प्रदान करता है।
  • फोर्स गुरखा एक्सट्रीम में सिर्फ एक डीजल इंजन होगा- 2.6-लीटर टर्बो-डीजल यूनिट। यह 90 पीएस की पीक पावर और 260 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, साथ ही एक मैनुअल ट्रांसफर केस (2WD, 4WD, और 4WD लो रेशियो मोड) और दोनों एक्सल पर मैन्युअल रूप से संचालित मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल है।
  • हालांकि शक्ति पर कम, गुरखा के लॉकिंग डिफरेंशियल निश्चित रूप से इसके रास्ते में लगभग हर बाधा पर चढ़ने में मदद करेंगे। इसका मतलब यह है कि महिंद्रा थार पर मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल, ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल और ईएसपी की तरह बहुत सारे इनोवेटिव ऑफ-रोड टेक दे रहा है।

हमारी राय
वास्तव में दोनों एसयूवी कैसा परफॉर्म करती हैं, यह तो दोनों की ऑफरोडिंग टेस्ट के बाद ही पता चलेगा। लेकिन प्रारंभिक तुलना में, ऐसा लगता है जैसे थार, फोर्स गुरखा एक्सट्रीम से काफी आगे है, खासतौर से अपने बेहतर इक्विपमेंट्स और कंफर्ट की बदौलत। हालांकि अभी दोनों की कीमतें आना बाकी है, यदि गुरखा की कीमत थार से कम हुई तो यह एक गेम चेंजर का काम कर सकती है और निश्चित रूप से थार को मुश्किल खड़ी कर सकती है।

ये भी पढ़ सकते हैं..

1. क्रेटा, सेल्टोस और डस्टर को चुनौती देने आ रही हैं महिंद्रा की पांच SUV/MUV, इसमें कंपनी की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी भी शामिल

2. सेंट्रो से लेकर प्रीमियम सेडान एलांट्रा तक सितंबर में इन 6 कारों पर मिल रहा है 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, मेडिकल वकर्स के लिए स्पेशल छूट

3. बाइक या कार को चंद मिनटों में चमका देता है यह हाई प्रेशर वॉशर, घर की साफ-सफाई में भी करेगा मदद, कीमत के साथ जानिए कैसे करता है ये काम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन दोनों ने कुछ लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय एसयूवी से भी प्रेरणा ली है, जैसे महिंद्रा थार, जीप रैंगलर से इंस्पायर्ड है और गुरखा, मर्सिडीज-बेंज जी-वेगन से इंस्पायर्ड है।

न मारुति बलेनो और न हुंडई क्रेटा, अगस्त में इस कार को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा; इसने ऑल्टो और वैगनआर को भी छोड़ा पीछे September 06, 2020 at 07:04PM

जब कार लेने का प्लान बन जाता है तब मन में पहला सवाल ये आता है कि कौन सी कार खरीदी जाए? भारतीय बाजार में अब कई कार कंपनियां हैं। ये हैचबैक, सेडान और एसयूवी बेच रही हैं। हालांकि, कार लेने के लिए सबसे जरूरी चीज है बजट। बजट के साथ दूसरी बड़ी चीज है कि बाजार में लोग किस कंपनी पर और किस कार पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं।

ऐसे में हम यहां अगस्त 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट को देखकर आपके लिए कार पसंद करना आसान हो जाएगा। इस लिस्ट में हमने टॉप-10 कार को रखा है।

अगस्त 2020 की टॉप-10 सेलिंग कार

रैंक मॉडल अगस्त 2020 (यूनिट)
1 मारुति स्विफ्ट 14,869
2 मारुति ऑल्टो 14,397
3 मारुति वैगनआर 13,770
4 मारुति डिजायर 13,629
5 हुंडई क्रेटा 11,758
6 मारुति बलेनो 10,742
7 किआ सेल्टोस 10,655
8 हुंडई ग्रैंड i10 10,190
9 मारुति अर्टिगा 9,302
10 मारुति ईको 9,115

टॉप-25 में किस कंपनी के कितने मॉडल शामिल

सबसे पहले हम आपको टॉप-25 में शामिल कंपनियों और उनके कितने मॉडल इस लिस्ट में शामिल हैं उनके बारे में बताते हैं। तो इस लिस्ट में कुल 7 कंपनियां शामिल हैं। इसमें मारुति सबसे टॉप पर है, वहीं हुंडई दूसरे नंबर पर है। लिस्ट में आखिरी नंबर किआ और होंडा हैं। ये है पूरी लिस्ट...

कंपनी टॉप-25 में मॉडल
मारुति 11
हुंडई 5
टाटा 3
महिंद्रा 2
रेनो 2
किआ ​​​​​​ 1
होंडा 1
कुल 25

टॉप-25 में शामिल कंपनियों के मॉडल के नाम

मरुति: स्विफ्ट, ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा, ईको, ब्रेजा, सेलेरियो, एस-प्रेसो, इग्निस
हुंडई: क्रेटा, ग्रैंड i10, वेन्यू, i20, एक्सेंट
टाटा: टिआगो, नेक्सन, अल्ट्रॉज
महिंद्रा: बोलेरो, स्कोर्पियो
रेनो: ट्राइबर, क्विड
किआ: सेल्टोस
होंडा: अमेज

सेल्स में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी


कोविड-19 पीरियड के दौरान साल में पहली बार अगस्त 2020 में पैसेंजर व्हीकल सेल्स (PV) में बढ़ोतरी हुई है। अगस्त 2019 की तुलना में पिछले महीने पीवी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, जुलाई 2020 के तुलना में 18.5 प्रतिशत की ग्रोथ रही। ऑटो कंपनियों ने अगस्त 2020 में 2,34,376 यूनिट्स की बिक्री की, पिछले साल इसी अवधि में 1,95,800 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगस्त 2020 में मारुति की सबसे ज्यादा कार बिकी, जिसमें स्विफ्ट, ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा, ईको, ब्रेजा, सेलेरियो, एस-प्रेसो, इग्निस शामिल हैं।

6799 रु. के रेडमी 9A में है 6.53 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई वैल्यू फोर मनी है यह फोन? September 06, 2020 at 05:38PM

सितंबर की शुरुआत में चीनी कंपनी शाओमी ने रेडमी 9A स्मार्टफोन को लॉन्च किया। कंपनी ने इसे किफायती फोन के तौर पर बाजार में उतारा है। कीमत को देखते हुए लगता है कि कंपनी ने उन कस्टमर्स को टार्गेट किया है, जो कम बजट का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं या जो बिगनर्स है।
रेडमी 9A में ग्राहकों को क्या कुछ नया मिलेगा। इसमें कौन-कौन से नए फीचर्स है और कीमत के हिसाब से यह कितना वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं....

रेडमी 9A की कितनी है कीमत?
सबसे पहले फोन की कीमत की बात करते हैं। फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है और दोनों में 32 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इसके 2 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 6799 रुपए जबकि 3 जीबी रैम वैरिएंट के लिए 7499 रुपए रखी गई है। यह तीन कलर मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी-ब्लू कलर में उपलब्ध है।

फोन में बेस्ट पार्ट क्या है?
पहला:
फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिल जाता है। इतने बड़े डिस्प्ले में मूवी और वीडियो स्ट्रीमिंग करने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें डेडिकेटेड रीडिंग मोड मिलता है जो TUV Rheinland सर्टिफाइड है, यानी फोन में कंटेंट पढ़ते वक्त यह हानिकारक ब्लू लाइट को कम कर देगा और जिससे आंखों सुरक्षित रहेंगी।

दूसरा: इस प्राइस सेगमेंट में आपको 5000 एमएएच बैटरी मिल रही है। कंपनी का दावा है कि इसमें इन्हेंस्ड लाइफ-स्पेन बैटरी (ELB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बदौलत इसमें 25 फीसदी ज्यादा चार्ज साइकिल मिलती है। इस तकनीक से 1000 के लगभग चार्ज साइकिल काउंट मिलता है, इसका मतलब यह है कि 2.5 साल से ज्यादा समय तक बैटरी की चार्जिंग कैपेसिटी में कोई कमी नहीं आएगी। कंपनी का दावा है कि फोन में दो दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। सिंगल चार्ज कर इसमें 162 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं, या 31 घंटे लगातार कॉलिंग की जा सकती है, या 25.5 घंटे लगातार वीडियो देखे जा सकते हैं या 11 घंटे लगातार गेमिंग की जा सकती है। बॉक्स में आपको 10 वॉट फास्ट चार्जर मिल जाएगा।

तीसरा: सेफ्टी के तौर पर फोन में फेस-अनलॉक मिल जाता है। हालांकि इस कीमत के अन्य स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। अच्छी बात यह भी है कि इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलता है और इसके स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हाई परफॉर्मेंस हीलियो G25 प्रोसेसर मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें फास्ट प्रोसेसिंग और स्मूद ब्राउजिंग, मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें हाइपरइंजन गेम टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, कंपनी का दावा है कि इससे गेम तेजी से लोड होंगे और स्मूदली प्ले होंगे। हालांकि वास्तव में इसमें स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगी या नहीं इसकी पुष्टि तो फोन का रिव्यू करने पर सामने आएगी। फोन पर P2i नैनो कोटिंग की गई है, जो फोन को पानी की हल्की बौछारों से सुरक्षित रखेगी।

बाजार में किससे होगा मुकाबला?

  • रेडमी 9A के क्लोज कॉम्पीटीटर के तौर पर टेक्नो स्पार्क गो 2020 को देखा जा रहा है, दोनों की लॉन्चिंग लगभग एक साथ ही हुई है।। टेक्नो 300 रुपए सस्ता मिलेगा। कंपनी ने टेक्नो स्पार्क गो 2020 को 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 6499 रुपए है। हालांकि, इसके स्टोरेज को सिर्फ 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। रैक्टेंगुलर शेप कैमरा सेटअप में वर्टिकल पोजीशन में दो कैमरा लेंस के साथ एक फ्लैश फिट किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एआई लेंस है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 36 घंटे का स्टैंडबाय या 24 घंटे कॉलिंग या 15.6 गेमिंग टाइम मिलेगा। एंड्रॉयड 10 बेस्ड HiOS 6.2 पर चलने वाला ये फोन मीडियाटेक हीलियो A20 से लैस है।

रेडमी 9A Vs टेक्नो स्पार्क गो 2020: बेसिक स्पेसिफिकेशन

रेडमी 9A टेक्नो स्पार्क गो 2020
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच 6.52 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ IPS HD+
रैम/ रोम 2GB/32GB,3GB/32GB 2GB/32GB
एप्सपेंडेबल 512GB 256GB
ओएस MIUI 12 बेस्ड एंड्रॉयड 10 HiOS 6.2 बेस्ड एंड्रॉयड
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G25 हीलियो A20 1.8 Ghz
रियर कैमरा 13MP+AI लेंस 13MP+AI लेंस
फ्रंट कैमरा 5MP 8MP
सिक्योरिटी फेस अनलॉक फेस अनलॉक/ फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 5000mAh 5000mAh

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. मोटो G9 बजट प्राइस टैग के साथ लॉन्च, 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी मिलेगी; जानिए कीमत के हिसाब से कितना पावरफुल है फोन?

2. एडवांस फीचर्स से लैस है नॉइज कलरफिट नेव स्मार्टवॉच, आपके बजट में इसकी कीमत; जानिए क्यों बन सकती है चीनी कंपनियों का बेहतर विकल्प?

3. लो-बजट फोन के तौर पर लॉन्च हुआ है जिओनी मैक्स, कंपनी का दावा- इसमें है बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी, जानिए कीमत के हिसाब से दमदार है ये फोन?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेडमी 9A रैम वाइस दो वैरिएंट में उपलब्ध है, माइक्रोएसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...