Wednesday, October 21, 2020

निसान ने पेश की कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे; सोनेट-वेन्यू से होगा सीधा मुकाबला October 21, 2020 at 03:35AM

लंबे इंतजार के बाद बुधवार को निसान ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया। फिलहाल, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमतों की घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अगले साल की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।


बाजार में इसका सीधा मुकाबला वेन्यू और सोनेट से देखने को मिलेगा, इसके अलावा सेगमेंट के अन्य कारों को भी यह चुनौती देगी। कंपनी को मैग्नाइट से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इसी की बदौलत निसान भारत में दोबारा लोकप्रियता हासिल कर सकती है। शायद यही वजह है कि निसान ने मैग्नाइट को कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लोड किया है। हालांकि, इसका भविष्य इसकी कीमत पर भी निर्भर करता है।


आगे बढ़ने से पहले बता दें कि मैग्नाइट रेनो-निसान के CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो 7-सीटर ट्राइबर में भी देखने को मिला था। इसका प्रोडक्शन तमिलनाडु स्थित अलायंस ओरागडम प्लांट में किया जाएगा, जहां से इसे दुनियाभर में बेचा जाएगा।

निसान मैग्नाइट: डायमेंशन और डिजाइन

  • फिलहाल, निसान ने इसके डायमेंशन के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन इसकी लंबाई 4000 एमएम से कम होगी। हालांकि, कंपनी ने बताया कि इसमें 205 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा और इसके सभी वर्जन में 16 इंच के व्हील्स मिलेंगे।
  • फर्स्ट लुक की बात करें तो यह काफी इम्प्रेसिव है। पलते बाई-प्रोजेक्टर हैंडलैंप, एल-शेप डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप इसके फ्रंट लुक को काफी एग्रेसिव बनाते हैं। फ्रंट में ही बड़ी सी ऑक्टागोनल ग्रिल लगी है, जिस पर कंपनी का नया लोगो देखने को मिल जाएगा।
  • साइड प्रोफाइल एसयूवी से ज्यादा इसे क्रॉस-ओवर का फील देता है। साइड से देखने पर अलॉय व्हील्स काफी प्रीमियम लगते हैं। कार में रूफ रेल इस रफ-एंड-टफ फील देते हैं और ये सिर्फ दिखाने के लिए नहीं है, यह 50 किलो तक का भार भी झेल सकते हैं।

निसान मैग्नाइट: इंटीरियर और फीचर्स

  • निसान मैग्नाइट के क्रोम डोर हैंडल्स लगे हैं और केबिन में भी बहुत कुछ देखने को मिलता है। कंपनी ने डैशबोर्ड को फ्रेश लुक देने के पूरी कोशिश की है। इसमें 10 लीटर का ग्लॉव बॉक्स मिल जाता है।
  • इसमें लेम्बोर्गिनी उरस जैसे एयर कोन वेंट्स दिए हैं, जो काफी बढ़िया लगते हैं, लेकिन सबसे खास है केबिन के अंदर मिलने वाली स्क्रीन। स्क्रीन के नीचे टेंपरेचर, एसी और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए नॉब देखने को मिल जाते हैं, जो काफी प्रीमियम है।
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 8.0 इंच की टचस्क्रीन है। यह सेगमेंट की पहली कार है जिसका इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आएगा है, इसमें कनेक्टेड कार तकनीक भी होगी।
  • स्क्रीन में भी सेगमेंट-फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। हालांकि यह हाई-रेजोल्यूशन नहीं है लेकिन तंग स्थानों पर पार्किंग के दौरान ये काफी काम आएगा।।
  • इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर दी गई 7.0 इंच की टीएफटी यूनिट है। यह ब्राइट और ईजी टू रीड है। इसमें कई तरह के एनिमेशन और ग्राफिक्स दिखाई देंगे, जिसमें आप टायर प्रेशर, फ्यूल इकोनॉमी समेत कई जानकारियां देख सकेंगे। इतना बड़ा टीएफटी कंसोल सेगमेंट की किसी कार में नहीं है।
  • इसके अलावा मैग्नाइट में एयर प्यूरीफायर, पोडल लैंप, एम्बिएंट मूड लाइटिंग और छह स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा। हालांकि सनरूफ का कोई जिक्र नहीं है।

निसान मैग्नाइट: सेफ्टी इक्विपमेंट्स

  • मैग्नाइट का टॉप वर्जन व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगा और इसमें पीछे की तरफ ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट भी हैं। EBD के साथ ABS, डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर्स पूरे रेंज में स्टैंडर्ड फिट होंगे।

निसान मैग्नाइट: इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

  • निसान ने आधिकारिक तौर पर पावरट्रेन की डिटेल्स का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसमें दो इंजन होंगे। रेंज स्टार्ट होगी 72 हॉर्स पावर के 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर नैचुरली एक्सपीरेटेड पेट्रोल इंजन से, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
  • इसके अलावा इसमें नया 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी होगा, जो मैग्नाइट से भारत में अपनी शुरुआत करेगा। इसमें लगभग 95 हॉर्सपावर की ताकत मिलने की उम्मीद है और यह स्टैंडर्ड रूप में एक मैनुअल गियरबॉक्स में आएगा।
  • टॉप-वैरिएंट सेगमेंट-फर्स्ट सीवीटी ऑटो गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। मैग्नाइट लाइनअप में कोई डीजल वैरिएंट नहीं होगा।

निसान मैग्नाइट: लॉन्चिंग डेट और संभावित कीमत

  • 2021 के शुरुआत में इसकी लॉन्च होने की उम्मीद है, हालांकि, इसकी बुकिंग 2020 के अंत तक शुरू होने की संभावना है।
  • भारत में इसके कई कॉम्पीटिटर्स हैं, जिसमें किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और टोयोटा अर्बन क्रूजर शामिल हैं।
  • मैग्नाइट भारत में अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए कंपनी को इसकी कीमत काफी सोच समझकर निर्धारित करनी होगी। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि शुरुआती कीमत 5.3 लाख रुपए होगी, जबकि फुली लोडेड टर्बो सीवीटी वैरिएंट की कीमत 7.5 लाख रुपए से ऊपर हो सकती है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैग्नाइट का टॉप वर्जन व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगा

20 साल पहले सिर्फ सर्च ब्राउजर था गूगल, लेकिन अब कहानी बदल गई; आपकी हर एक्टिविटी को कंट्रोल कर रही कंपनी October 21, 2020 at 01:59AM

20 साल पहले की बात है। जब कई लोगों ने कम्प्यूटर के वेब ब्राउजर पर Google.com पहली बार टाइप किया होगा। पेज लोड होने के बाद स्क्रीन पर एक सर्च बार और बटन आता था। यहां जो सर्च करना होता उसे टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक कर देते। फिर नीचे की तरफ उससे जुड़े रिजल्ट्स के कई लिंक आ जाते थे। इनमें वो लिंक भी होते थे जिनकी हमें जरूरत होती थी।

गूगल का ये वो दौर था जब उसे अल्टाविस्टा, याहू! और लाइकोस जैसे सर्च इंजन के साथ मुकाबला करना पड़ा था। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि तब गूगल अपनी पहचान बनाने की कोशिश में था। हालांकि, गूगल तेज और सटीक सर्चिंग की दम पर लगातार आगे बढ़ता गया। अब 20 साल बाद कहानी पूरी बदल चुकी है।

सर्च इंजन का ताज तो गूगल के सिर आ ही गया, लेकिन अब उसे इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग भी उसके कंट्रोल में हैं। ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि गूगल की टेक्नोलॉजी ने आम इंसान की लाइफ को पूरी तरह बदल दिया है। वो सिर्फ एक जीमेल अकाउंट से आपकी पसंद, नापसंद से लेकर सोने और उठने तक लगभग सभी बातें जानता है।

आइए आप भी इस बात को समझिए...

जीमेल से शुरू हो जाता है काम : आपके पास स्मार्टफोन है तब उसमें ऐप्स के एक्सेस के लिए जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है। आपकी यही अकाउंट आईडी गूगल के सभी ऐप्स जैसे जीमेल, प्ले स्टोर, यूट्यूब, मैप्स, फोटोज, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट जैसे सभी ऐप्स पर काम करती है। आपकी इसी आईडी से गूगल आपको ट्रैक करना शुरू कर देगी।

दरअसल, इन दिनों कई टेक कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। ये ऐसी टेक्नोलॉजी है जो यूजर की एक्टिविटी को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ट्रैक करती है, फिर उसके पसंद या नापंसद वाला डेटा तैयार कर लेती है। इस बात को उदाहरण से समझिए।

मान लीजिए किसी यूजर ने name@gmail.com नाम की आईडी से फोन पर लॉगइन किया। अब वो यूट्यूब देखता है। तब उसने कौन सा वीडियो देखा, कितनी देर तक देखा, कौन सा वीडियो जल्दी बंद कर दिया। उस आईडी को लेकर वीडियो एक्टिविटी को ट्रैक किया जाएगा। अब जब भी वो यूजर name@gmail.com आईडी से किसी फोन या पीसी पर लॉगइन करेगा, उसे उसकी पसंद के वीडियो यूट्यूब पर दिखाई देने लगेंगे। जैसा आपके साथ भी होता होगा।

इसी तरह से गूगल मैप्स की मदद से name@gmail.com आईडी वाला यूजर कहीं आता-जाता है, तब गूगल के पास उसके इस डाटा की जानकारी भी होगी। जैसे, महीनेभर में यूजर किस होटल में गया? किसी शॉप पर गया? कहां मूवी देखी? कहां-कहां ट्रैवल किया? जैसे कई जानकारियां AI की मदद से गूगल के पास होंगी।

आपकी वॉल पर पसंद के विज्ञापन : आपने एक बार हमेशा नोटिस की होगी कि जब भी हम किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर किसी प्रोडक्ट को देखते हैं, तब वो हमें दूसरी वेबसाइट पर भी नजर आने लगता है। ये भी आपकी एक्टिविटी का पार्ट है। जब वो प्रोडक्ट आपको बार-बार दिखेगा तब हो सकता है आप उसे खरीदने का मन बना लें।

My Google Activity पर जाकर आप अपनी तमाम हिस्ट्री को देख सकते हैं। यानी आपने कौन से वीडियो देखे, कौन सी खबरें पढ़ीं, गूगल सर्च इंजन पर क्या सर्च किया, कौन से ऐप्स डाउनलोड किए।

फोन का पूरा लेखा-जोखा : देश में एंड्रॉयड ओएस का मार्केट शेयर 95.85%, आईओएस का मार्केट शेयर 3.24% है। यानी ज्यादातर यूजर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन ही इस्तेमाल करते हैं। एंड्रॉयड ओएस भी गूगल का प्रोडक्ट है। ऐसे में आपके स्मार्टफोन से जुड़ी हर एक्टिविटी पर गूगल नजर रखता है। जैसे कि हमने ऊपर बताया है कि गूगल के सभी ऐप्स आपकी जीमेल आईडी से जुड़े रहते हैं।

आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट भी जीमेल अकाउंट लिंक होती है। यानी आपके फोन का हर कॉन्टैक्ट गूगल के पास होता है। ठीक इसी तरह, आपके फोन के वीडियो और फोटो भी गूगल के पास सिंक हो जाते हैं। गूगल इन्हें अपने क्लाउड स्टोरेज यानी गूगल ड्राइव पर सेव कर लेता है।

यूट्यूब देखने वाले यूजर्स बढ़े : यूट्यूब अब सबसे बड़ा वीडियो होस्टिंग प्लेटफॉर्म है। इस पर लगभग 215 मिलियन (करीब 21.5 करोड़) अमेरिकी यूजर्स डेली औसतन 27 मिनट वीडियो देखते हैं। EMarketer के अनुसार, कुछ साल पहले ये आंकड़ा 22 मिनट तक था। गूगल के मुताबिक, उसके यूट्यूब टीवी पर बीते साल 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स की संख्या बढ़ी है। 2015 में लॉन्च हुए स्लिंग टीवी पर पिछले साल लगभग 2.6 मिलियन यूजर्स थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन दिनों कई टेक कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं

लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ ओप्पो A33 (2020) का पोस्टर, भारत में 3GB रैम वैरिएंट की कीमत 11990 रुपए होगी, जानिए ऑफर डिटेल October 20, 2020 at 10:38PM

लॉन्चिंग से पहले ही ओप्पो A33 (2020) का पोस्टर लीक हो गया है। जिसमें भारत में कीमत और ऑफर्स की जानकारियां सामने आ गई हैं। पोस्टर लीक होने के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, फोन की वास्तविक कीमत और ऑफर्स के लिए लॉन्चिंग तक इंतजार करना होगा।


कंपनी इसे पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च कर चुकी है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर पर काम करता है और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। साथ ही यह 90Hz रिफ्रेश रेट वाले होल-पंच डिस्प्ले के साथ आता है। ओप्पो A33 (2020) के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

ओप्पो A33 (2020): भारत में कीमत और ऑफर्स (संभावित)

  • सोशल मीडिया पर एक ब्लॉगर द्वारा एक पोस्टर लीक किया गया है जो हिंट देता है कि ओप्पो A33 (2020) जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है।
  • पोस्टर के अनुसार, भारत में इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,990 रुपए होगी।
  • पोस्टर में यह भी बताया गया है कि कोटक, आरबीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 5% कैशबैक मिलेगा।
  • अगर यूजर्स पेटीएम से फोन खरीदते हैं, तो 40,000 तक के ऑफर्स दिए जाएंगे।
  • बजाज फिनसर्व, होम क्रेडिट, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC और ICICI जैसे बैंकों से नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी।

सोशल मीडिया पर लीक पोस्टर

ओप्पो A33 (2020): स्पेसिफिकेशन

  • फोन इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। भारत में भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन के साथ इसे लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड कलरओएस 7.2 पर काम करता है और इसमें 90 हर्टज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच HD+ (720x1600 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है।
  • फोन मे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है। इंटरनल स्टोरेज 32GB का है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • ओप्पो A33 (2020) में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ भी आता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई जैसे फीचर्स मिल जाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने पिछले महीने ही इसे इंडोनेशिया में पेश किया था, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर पर काम करता है

फेसबुक ला रहा है नया फीचर, पड़ोसियों के साथ कनेक्ट होने में करेगा मदद October 20, 2020 at 10:05PM

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नया फीचर बना रही है। इस फीचर में पड़ोसियों को और बेहतर से जानने में मदद मिलेगी। फिलहाल इसकी टेस्टिंग कनाडा के एक शहर में चल रही है। फेसबुक इस फीचर के जरिए मार्केट लीडर नेक्स्टडोर (Nextdoor) को पीछे छोड़ने की योजना पर भी काम कर रही है। जबकि, नेक्सटडोर आने वाले दिनों में आईपीओ लाने की तैयारी में है।

नए फीचर की चल रही है टेस्टिंग

सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें बताया गया है कि अभी फेसबुक का नया फीचर टेस्टिंग की शुरुआती स्टेज में है। इस पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट दिख रहा है उस प्रोडक्ट को नेबरहुड्स (Neighborhoods) कहा जा रहा है। इसमें यूजर्स अपना पता भरकर एक यूनिक नेबरहुड्स प्रोफाइल बना सकते हैं। इस पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि, यह सच है कि फेसबुक कनाडा के कैलगरी (Calgary) मार्केट में नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।

कैसा है नया फीचर?

इस फीचर में प्रत्येक नेबरहुड्स यूजर्स खुद के मिनी सोशल नेटवर्क के रूप में काम करते हैं। लोग इससे पड़ोस में हो रही घटनाओं को भी पोस्ट करते हैं, जिसमें क्राइम या कोई अन्य घटनाएं शामिल हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स सामान बेचने और अन्य के लिए भी पोस्ट कर सकते हैं।

पहले से ज्यादा हो रहा है फेसबुक का यूज

मैट द्वारा किए गए पोस्ट में दिख रहे फोटो में फेसबुक ने अपने यूजर्स को याद दिलाया है कि नए फीचर्स के अंदर 'कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स' को भी लागू किया गया है। कंपनी यूजर्स को 'कीप इट क्लीन' और 'बी इनक्लूजिव' रहने के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है।

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि यूजर्स, स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने के लिए पहले से कहीं ज्यादा फेसबुक का यूज कर रहे हैं। इसको और आसान बनाने के लिए नेबरहुड्स फीचर को लाया जा रहा है। इस फीचर से फेसबुक एप में यूजर्स के लिए खास स्पेस दिया जा रहा है। फिलहाल हम एक लिमिटेड टेस्टिंग कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इससे पहले भी फेसबुक ने एप के जरिए लोगों को और बेहतर बातचीत के लिए प्रेरित किया है, जिसमें प्राइवेट ग्रुप और मैसेजिंग एप शामिल हैं।

सबसे पहले नेक्स्टडोर ने लाया था यह फीचर

मार्केट में नेबरहुड्स जैसे फीचर की पॉपुलैरिटी सोशल नेटवर्क कंपनी नेक्स्टडोर की वजह से है। क्योंकि फेसबुक से पहले नेक्स्टडोर ने ही 2008 में इस आइडिया पर सोशल नेटवर्क की शुरुआत की थी। कंपनी ने इससे करीब 470 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी जुटाई थी।

आने वाला है नेक्स्टडोर का आईपीओ

फिलहाल, नेक्स्टडोर आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रही है। नेक्स्टडोर के मुताबिक, कंपनी दुनियाभर में करीब 2.68 लाख लोगों को सर्विस दे रही है। इसमें अमेरिका की चौथाई भागीदारी शामिल है, जो कंपनी की सर्विस लेते हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मार्केट में जब फेसबुक की इंट्री होगी तब इसका असर नेक्स्टडोर के कारोबार पर भी पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर, मेन्लो पार्क ने अमेरिका में एक डेटिंग प्रोडक्ट लॉन्च किया, जिसके बाद शेयर बाजार में मैच ग्रुप का शेयर 7% से ज्यादा नीचे गिर गया।

फेसबुक पर नकल करने का आरोप

फेसबुक का इतिहास रहा है कि वह मार्केट के खास प्रोडक्ट्स की नकल करता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण स्नैपचैट की एप 'स्टोरी' फीचर को नकल करने का मामला है। इस मामले में स्नैपचैट ने फेसबुक पर आरोप लगा है कि उसने यह कॉंन्सेप्ट स्नैपचैट के फीचर का नकल किया है। इस मामले में फेसबुक स्थानीय सरकार की रेग्यूलेटरी की जांच के दायरे में है। जानकार मानते हैं कि, अब नेक्स्टडोर और फेसबुक के बीच नेबरहुड्स फीचर को लेकर भी विवाद हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook Neighborhoods Feature: Here's Updates From Social Media Consultant Matt Navarra

गेमिंग में अहमदाबाद अव्वल और भोपाल पांचवे नंबर पर, तिरुवनंतपुरम सबसे नीचे, देखिए गेमिंग के मामले में आपका शहर कौन नंबर पर October 20, 2020 at 09:04PM

ओपनसिग्नल की एक स्टडी के अनुसार, मोबाइल गेमिंग के मामले में अहमदाबाद भारत का टॉप शहर है। मोबाइल एनालिटिक्स फर्म ने यूजर्स की संख्या के आधार पर मोबाइल गेमिंग के अव्वल भारत के टॉप शहरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में नवी मुंबई और वडोदरा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि अहमदाबाद और मुंबई एकमात्र टियर- 1 शहर हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं। ओपनसिग्नल का कहना है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में किफायती स्मार्टफोन के बढ़ते पैठ, कम लागत वाले डेटा और देश में बैंडविड्थ में सुधार के कारण इसकी सूची में अपनी जगह बनाई है।

ओपनसिग्नल ने मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस की लिस्ट तैयार करने के लिए देश के सबसे बड़े 48 शहरों के मोबाइल नेटवर्क का एनालिसिस किया। 0-100 के पैमाने पर स्कोर करते हुए लिस्ट में बताया गया कि 'किस तरह सेलुलर नेटवर्क पर यूजर्स रियल टाइम में मल्टीप्लेयर मोबाइल गेमिंग का एक्सपीरियंस करते हैं।' लोकप्रिय मल्टीप्लेयर में बैटल एरेना गेम्स जैसे कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल, PUBG मोबाइल, और क्लैश रॉयल को स्टडी में शामिल किया गया।

इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा गेमिंग लवर्स

  • अहमदाबाद 71.7 के स्कोर के साथ टॉप रैंक पर है, अन्य टॉप-10 शहरों में नवी मुंबई (70.1), वडोदरा (69.8), सूरत (68), भोपाल (67.8), मुंबई (67.8), ग्वालियर (67.7), इंदौर (67.7), ठाणे (65.7), और राजकोट (64.3) शामिल है।
  • तिरुवनंतपुरम 47.9 अंकों के साथ सबसे अंतिम स्थान पर रहा। अन्य टियर-1 शहरों के स्कोर इस प्रकार हैं: चेन्नई (63.6), हैदराबाद (63.1), पुणे (61.5), बेंगलुरू (61.3), दिल्ली (59.8), और कोलकाता (57.2)। नीचे देखें पूरी लिस्ट...
  • स्टडी में सामने आया कि एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस तीन प्रमुख कारणों पर निर्भर करता है - यूजर डेटाग्राम प्रोटोकॉल (यूडीपी) लेटेंसी, पैकेट लॉस, जिटर (jitter)।
  • यूडीपी लेटेंसी या पैकेट लॉस, गेमिंग जैसे टाइम-सेंसिटिव एप्लीकेशन के लिए नेटवर्क कनेक्शन की जवाबदेही को मापता है।
  • पैकेट लॉस उन डेटा पैकेटों की मात्रा को दर्शाता है जो कभी भी अपने डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंचते हैं।
  • जिटर डेटा पैकेट के आने के समय की परिवर्तनशीलता को दर्शाता है। एक बेहतर, स्मूद गेमिंग अनुभव के लिए, सभी तीन कारणों (यूजर डेटाग्राम प्रोटोकॉल (यूडीपी) लेटेंसी, पैकेट लॉस, जिटर (jitter) को हाई की आवश्यकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टियर-1 शहरों के स्कोर इस प्रकार हैं: चेन्नई (63.6), हैदराबाद (63.1), पुणे (61.5), बैंगलुरू (61.3), दिल्ली (59.8), और कोलकाता (57.2)

फिटनेस, फोटोग्राफी, डांस पार्टी से लेकर ग्रूमिंग तक में काम आएंगे ये 6 पोर्टेबल गैजेट, कीमत 2 हजार रुपए से भी कम October 20, 2020 at 05:00PM

नवरात्रि शुरू हो चुकी है और दिवाली भी नजदीक ही है। फेस्टिव सीजन पर ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देने में व्यस्त हैं। शुभ मुहूर्त में वाहन, गैजेट्स और होम अप्लायंसेस खरीदने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

अगर आप भी इसे फेस्टिव सीजन अपनों के लिए या खुद के लिए कोई नया गैजेट खरीदना चाहते हैं, वो भी कम बजट में, तो हमने कुछ ऐसे गैजेट्स की लिस्ट तैयार की है, जो 2 हजार से भी कम बजट में उपलब्ध है। नीचे देखें लिस्ट...

1. एमआई बियर्ड ट्रिमर 1C (कीमत 899 रुपए)

  • त्यौहार पर सभी का रुटीन बिजी हो जाता है। घर की साफ-सफाई और शॉपिंग करने में ही काफी समय निकल जाता है। अब ऐसे में सैलून जाकर हेयर-बियर्ड सेट करने का मतलब है कि एक-दो घंटे और बर्बाद करना।
  • फेस्टिवल के दौरान यदि आप फटाफट अपने हेयर या बियर्ड सेट करना चाहते हैं, तो एमआई के इस सस्ते ट्रिमर को ले सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें 0.5-10 एमएम तक कुल 20 लेंथ सेटिंग ऑप्शन मिल जाते हैं।
  • फुल चार्ज होने में इसे दो घंटे का समय लगता है लेकिन उसके बाद इसे लगातार 60 मिनट इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. रियलमी सेल्फी ट्राइपॉड (कीमत 1199 रुपए)

  • कंपनी ने हाल ही में इसे लॉन्च किया है। फेस्टिवल एंजॉय करने के दौरान अगर फैमिली के साथ बिताए मस्ती भरे पलों को कैप्चर करना चाहते हैं, वो भी किसी मदद मांगे बिना, तो इस गैजेट को खरीदा जा सकता है।
  • इसके साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलता है, जिससे 10 मीटर दूर से भी फोटो कैप्चर किए जा सकते हैं। समतल सतह पर इसे आसानी से रखा जा सके क्योंकि इसमें स्टैंड मिल जाता है। इसमें 60 सेमी. की एक्सपेंडेबल लेंथ मिल जाती है। यह सिर्फ 162 ग्राम वजनी है। इसे आसान से कहीं भी ले जाया जा सकता है।

3. आईटेल IBS-10 ब्लूटूथ स्पीकर (कीमत: 1299 रुपए)

  • कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इसकी आवाज और सिंपल डिजाइन से यह स्पीकर मिनी साउंडबार का फील देता है। इसमें 1500 एमएएच की बैटरी है, कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • प्ले-पॉज और ऑन-ऑफ के लिए इसमें अलग से बटन दी गई हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का ऑप्शन मिलता है। इसे फोन-टैबलेट-लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें AUX और कार्ड और वायरलेस एफएम का सपोर्ट भी मिल जाता है।

4. विंगाजॉय SP5660 पॉकेट स्पीकर (कीमत 1599 रुपए)

  • ये स्पीकर दिखने में काफी खूबसूरत है। घर पर ही छोटे भाई-बहन या दोस्तों के साथ डांस पार्टी करनी हो, तो यह स्पीकर आपके काफी काम आ सकता है। खासबात यह है कि इसकी बॉडी मेटल की बनी है और साइज में कॉम्पेक्ट होने की वजह से इसे जेब में डालकर कहीं भी ले जाया जा सकता है।
  • स्पीकर में 400 एमएएच बैटरी है। फुल चार्ज कर इसमें 11 घंटे तक लगातार गाने सुने जा सकते हैं। इसमें 11 मीटर की ब्लूटूथ रेंज मिल जाती है। इसमें 5W का साउंड आउटपुट मिलेगा और इसे आईफोन या एंड्रॉयड डिवाइस दोनों से कनेक्ट किया जा सकता है।

5. रियलमी 30W डार्ट चार्ज 10000mAh पावर बैंक (कीमत: 1699 रुपए)

  • यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला पावर बैंक है। अगर नया पावरबैंक लेने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह सिर्फ 230 ग्राम वजनी है और 17 एमएम थिक है। इसके पावर बटन को डबल क्लिक कर लो-करंट मोड में जा सकते हैं, जिसके बाद इससे नेकबैंड, फिटबैंड, स्मार्टवॉच जैसे डिवाइस सुरक्षित तरीके से चार्ज किए जा सकते हैं।
  • इसमें टू-वे 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट मिल जाता है। इस तकनीक से पावरबैंक को चार्ज होने में 96 मिनट का समय लगता है और पावरबैंक 4300mAh बैटरी वाले रियलमी 6 फोन को सिर्फ 30 मिनट में 65% तक चार्ज करता है। इसमें दो आउटपुट पोर्ट (यूएसबी-A, यूएसबी-C) मिलते हैं।

6. एमआई स्मार्ट बैंड 4 (कीमत 1999 रुपए)

2 हजार से कम बजट में खुद के लिए या गिफ्ट देने के लिए यह गैजेट एक अच्छा ऑप्शन है। इस फिटबैंड में कलर एमोलेड फुल टच डिस्प्ले, 50 मीटर गहराई तक वॉटर रेजिस्टेंट, 20 दिन की बैटरी लाइफ, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, वाइब्रेटिंग अलॉर्म, म्यूजिक एंड वॉल्यूम कंट्रोल्स, अनलिमिटेड वॉच फेसेस, स्विम ट्रैकिंग विद स्ट्रोक रिकग्निशन और डेली एक्टिविटी ट्रैकर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. त्यौहार पर फैमिली-दोस्तों के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करने में मदद करेगा ये गैजेट, फोटो खींचने के लिए किसी से मदद भी नहीं मांगनी पड़ेगी

2. स्मार्टफोन से कम नहीं है ये 6 फीचर फोन, सोशल-मीडिया ऐप्स चलाने के साथ बीपी और हार्ट-रेट भी माप सकते हैं

3. 5 से 6 कैमरा से लैस हैं ये 10 एंड्रॉयड स्मार्टफोन, सबसे सस्ता 10 हजार रुपए के करीब; अभी मिल रहे कई तरह के ऑफर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gadget Under 2000 Rupees| From Fitband, Photography, Speaker To Trimmer, These 6 Cool Gadgets Available Under 2 Thousand Rupees

इन प्रोजेक्टर से घर की दीवार पर बनाएं 100-इंच तक स्क्रीन, फिर लें मूवी और IPL का मजा; इनकी कीमत भी 5000 रुपए से कम October 20, 2020 at 03:30PM

टीवी की स्क्रीन जितनी बड़ी होती है उसे देखने का मजा भी उतने गुना बढ़ जाता है। खासकर जब बड़ी स्क्रीन पर मैच देखा जाता है तब उसका एक्सपीरियंस एकदम अलग होता है। भारतीय बाजार में 32-इंच से लेकर 65-इंच तक की बड़ी स्क्रीन वाले टीवी है। हालांकि, इनकी कीमत भी 1 लाख रुपए के करीब पहुंच जाती है। हालांकि, बड़ी स्क्रीन का मजा कम कीमत में प्रोजेक्टर की मदद से लिया जा सकता है।

एक अच्छे प्रोजेक्टर के लिए कम से कम 30 से 35 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में प्रोजेक्टर खरीदना हर किसी के बजट में नहीं होता, लेकिन मार्केट में लो बजट वाले प्रोजेक्टर भी मौजूद हैं। इनकी कीमत करीब 3000 रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं, 5000 रुपए तक में बेहतर क्वालिटी वाले प्रोजेक्टर मिल जाते हैं। हम यहां ऐसे ही 5 प्रोजेक्टर के बारे में बता रहे हैं।

प्रोजेक्टर के मॉडल और कीमत

मॉडल कीमत
यूनिक UC 200 2,890 रुपए
ओडिली मिनी 2,904 रुपए
ABB SD40 4,298 रुपए
रीगल RD-810 4,504 रुपए
मेट स्टाइल 4,895 रुपए

इन 5 प्रोजेक्टर के अलावा भी 5000 रुपए से कम कीमत में आने वाले कई मॉडल हैं। इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट या दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ये ऐसे प्रोजेक्टर हैं जो कम कीमत के बाद भी हाईटेक फीचर्स से लैस होते हैं। यानी यूजर इससे कहीं भी बिग स्क्रीन पर मूवीज के साथ IPL के मैचों का मजा ले सकता है।

पोर्टेबल प्रोजेक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • इन पोर्टेबल प्रोजेक्टर से लगभग 80 से 100 इंच तक की स्क्रीन बन जाती है। इसके लिए आपको व्हाइट वॉल या बैकग्राउंड की जरूरत होती है। यदि आपके घर में व्हाइट वॉल नहीं है, या फिर वॉल पूरी तरह से भरी हुई है तब आप व्हाइट चादर या प्रोजेक्टर स्क्रीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, साउंड के लिए आपको स्पीकर अलग से चाहिए होंगे।
  • इन प्रोजेक्टर को टीवी के साथ आप अपने स्मार्टफोन, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड से कनेक्ट कर सकते हैं। यानी इनमें डायरेक्ट पेन ड्राइव लगाकर मूवी का मजा लिया जा सकता है। या फिर आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करके उसका डेटा स्क्रीन पर एक्सेस कर सकते हैं। फोन के लाइव वीडियो प्रोजेक्टर की मदद से बड़ी स्क्रीन पर देखे जा सकते हैं।
  • इन प्रोजेक्टर का लुक काफी स्टाइलिश होता है। ये फुल HD वीडियो प्लेबैक को सपोर्ट करते हैं। इसमें USB और HDMI पोर्ट के साथ VGA पोर्ट भी होता है। यूजर इसमें डायरेक्ट माइक्रो SD कार्ड प्ले कर सकता है। इन्हें कंट्रोल करने के लिए रिमोट भी आता है। प्रोजेक्टर को ट्राईपॉड पर भी फिक्स कर सकते हैं।
  • ये पोर्टेबल प्रोजेक्टर साइज में काफी छोटे होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसान से ले जा सकते हैं। यानी आप कहीं पिकनिक मानने जा रहे हैं तब इसे साथ ले सकते हैं। या फिर दोस्तों के साथ मैच देखने का प्लान बन जाए तब गार्डन या घर की छत पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

टीवी की तुलना में कई गुना सस्ते

इन पोर्टेबल प्रोजेक्टर की स्क्रीन का साइज टीवी से कई गुना बड़ा और कीमत काफी कम होती है। जैसे, 65-इंच स्क्रीन वाले टीवी की कीमत 80 हजार के करीब होती है। जबकि इसे 5000 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी 16 गुना कम कीमत में आप बड़ी स्क्रीन का मजा ले सकते हैं। हालांकि, प्रोजेक्टर और टीवी के वीडियो की क्वालिटी में बड़ा अंतर होता है। वहीं, प्रोजेक्टर के लेंस की लाइफ फिक्स होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smartphone Projector for Watching Movies, IPL 2020 Live Match and more Under Rs. 5000
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...