Wednesday, January 22, 2020

लकवा पीड़ितों के लिए स्टार्टअप कंपनी ने बनाया रोबोटिक ग्लव्स, इसे पहनकर रोजमर्रा के काम कर सकेंगे January 22, 2020 at 03:01AM

गैजेट डेस्क. कोरियाई स्टार्ट-अप कंपनी नियोफैक्ट ने रोबोटिक्स हैंड ग्लव्स नियोमानो तैयार किए हैं। इन्हें खासतौर से लकवा पीड़ित व्यक्ति के लिए डिजाइन किया गया है। पीड़ित व्यक्तियों को इनके इस्तेमाल से न सिर्फ स्ट्रोक से उभरने में मदद मिलेगी बल्कि वे बिना किसी की मदद लिए रोजमर्रा के कामकाज कर सकेंगे। इसके प्रोडक्शन मॉडल की कीमत 1.40 लाख रुपए तक होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
neomano robotic glove powers people with hand paralysis see video and how its work

सभी वॉट्सऐप एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए आया डार्क मोड फीचर, बैटरी लाइफ बचाएगा January 22, 2020 at 02:22AM

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ने डार्क मोड फीचर को सभी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। इसका वर्जन 2.20.13 है। कंपनी बीते कई दिनों से इसकी सेटिंग कर रही थी। वहीं, कुछ बीटा यूजर्स के लिए इसे पहले ही रोलआउट कर दिया गया था। डार्क थीम को अनेबल करने के बाद फोन की बैटरी लाइफ सेव होगी। साथ ही, अंधेरे में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने पर आंखों पर भी जोर नहीं होगा। डार्क मोड अभी यूट्यूब, ट्विटर, रेडिफ जैसे ऐप में यूज किया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp Dark Mode Rolling Out for Beta Testers on Android: Here's How to Apply that settings

टाटा ने टियागो, टिगोर और नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल किए लॉन्च; शुरुआती कीमत 4.60 लाख रु January 22, 2020 at 01:21AM

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने आज (22, जनवरी) अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज भारतीय बाजार में उतार दी। साथ ही, कंपनी ने टियागो, टिगोर और नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च किया। इन गाड़ियों को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इनके फीचर्स और स्टाइल में भी कुछ चेंजेस किए गए हैं। टाटा टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख और टाटा टिगोर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.75 लाख रुपए है।

नए मॉडल्स में इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन दिया है। टाटा नेक्सन BS6 को नेक्सन EV की तरह डिजाइन दिया गया है। वहीं, टियागो और टिगोर का फ्रंट अल्ट्रोज के जैसा है। इनमें एक जैसी दिखने वाली स्लिम ग्रिल और उभरी हुई लाइन दी हैं। इनके फ्रंट और रियर बंपर्स को रिवाइज्ड किया है। वहीं, फॉग लैम्प पहले की तुलना में ज्यादा बड़े हैं। इनमें नए डेटाइम रनिंग लैम्प भी मिलेंगे।

दूसरी तरफ, नेक्सन में भी नई अपराइट ग्रिल दी है, जो बीचों-बीचो चंकी ब्लैक बार लुक में दी है। इसके बंपर्स और स्किड प्लेट को भी रिअरेंज किया गया है। वहीं, फॉग लैम्प में सी-आकार वाला क्रोम एलिमेंट लगाया गया है। इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और हेडलैम्प मिलेंगे। साथ ही, नई LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी हैं।

इंटीरियर की बात की जाए तो तीनों कार में कुछ फीचर्स लगभग एक दिए हैं। जैसे इन सभी में न्यू स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। टाटा टियागो और टिगोर में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं, नेक्सन में पहले की तरह 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सभी कार में हर्मन का साउंड सिस्टम दिया है, जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है।

टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड BS6 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 108 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, इसके डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर का इंजन दिया है, जो 108 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, टाटा टियागो और टाटा टिगोर में 1.2-लीटर BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। जो 84 bhp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सभी मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Tiago, Tigor, Nexon Facelifts Launched In India; Prices Start At Rs. 4.60 Lakh

बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी चीनी कंपनी हुवावे, 11 हजार रुपए से भी कम होगी इनकी कीमत January 22, 2020 at 01:05AM

गैजेट डेस्क. स्मार्टफोन कंपनियां के बीच 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ लगी है, लेकिन फिलहाल इनकी कीमत काफी ज्यादा है। वर्तमान में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 21 हजार रुपए है लेकिन चीनी कंपनी हुवावे 2021 में सस्ता 5G स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है। गिजचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल कंपनी बजट 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करेगी जिसकी कीमत 11 हजार से कम होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर

सोनी ने भारत में लॉन्च किया 24 हजार रु. का एंड्रॉयड वॉकमेन, इसमें 3.6 इंच का डिस्प्ले है, 26 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी January 22, 2020 at 12:04AM

गैजेट डेस्क. सोनी इंडिया ने अपनी आईकॉनिक वॉकमेन सीरीज को दोबारा रिफ्रेश्ड कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड बेस्ड वॉकमेन NW-A105 लॉन्च किया। इसकी कीमत 23,990 रुपए है। यह सिर्फ ब्लैक कलर में अवेलेबल है, इसकी बिक्री 24 जनवरी से शुरू होगी। इसमें 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। एंड्रॉयड 9 ओएस पर चलने वाला यह वॉकमेन हाई रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट करता है।

इसमें वाई-फाई सपोर्ट मिलता है जिसके जरिए यूजर अपने पसंदीदा ट्रैक को डाउनलोड कर सकता है। फुल चार्जिंग में इसमें 26 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। आसान और फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Mi मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2 बिक्री के लिए उपलब्द, 599 रु. कीमत, मोशन को पहचान कर खुद ऑन-ऑफ होती है January 21, 2020 at 10:28PM

गैजेट डेस्क. श्याओमी का स्मार्ट होम प्रोडक्ट एमआई मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2 भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट एमआई डॉट कॉम से 599 रुपए में खरीदा जा सकता है। सबसे पहले कंपनी ने सितंबर 2019 में हुए स्मार्ट लिविंग 2020 इवेंट में पेश किया गया था। पहले यह डिवाइस कंपनी के क्राउडफंडिंग कैंपेन का हिस्सा था, जो अब भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इसकी खासियत यह है कि यह ह्यूमन मोशन की पहचान कर ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ होती है। इसमें दो तरह से ब्राइटनेस लेवल एडजस्ट की जा सकती हैं। यह 360 डिग्री रोटेशन और मैग्नेटिक स्ट्रक्चर दिया गया है। यह तीन AA बैटरी के जरिए काम करती है, हालांकि कंपनी का कहना है कि यह पैकेज में शामिल नहीं है। शुरुआतम में कंपनी ने इसके 500 यूनिट क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध कराए थे, जो सिर्फ 500 रुपए में अवेलेबल था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Mi Night Light 2 Price | Xiaomi Mi Motion-Activated Night Light 2 Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
Xiaomi Mi Night Light 2 Price | Xiaomi Mi Motion-Activated Night Light 2 Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को बाजार में उतारा, शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए January 21, 2020 at 10:02PM

गैजेट डेस्क. टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए है। इसमें BS6 नॉर्म्स वाला इंजन और सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। भारतीय बाजर में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लेंजा, हुंडई आई20 और होंडा जैज के साथ हो सकता है।

आटा अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत

पेट्रोल इंजन वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
XE 5,29,000
XM 5,15,000
XT 6,84,000
XZ 7,44,000
XZ (O) 7,69,000

डीजल इंजन वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
XE 6,99,000
XM 7,75,000
XT 8,44,000
XZ 9,04,000
XZ (O) 9,29,000

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी

ग्लोबल एनसीएपी द्वारा इस कार को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफर कार फोन इंडिया क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली ये पहली इंडिया मेड हैचबैक भी है। टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले टाटा नेक्सन को 5 स्टार रेटिंग मिली थी, जो इतनी रेटिंग पाने वाली देश की पहली कार भी है।

इंजन का दम

अल्ट्रोज में BS6 नॉर्म्स वाला 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 85 bhp पर 6000 rpm का पावर और 113 Nm पर 3300 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो इंटरकूल्ड, फोर-सिलेंडर इंजन दिया है। ये 89 bhp पर 4000 rpm का पावर और 200 Nm पर 1250-3000 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर से लैस हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Altroz Price | Tata Altroz Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
Tata Altroz Price | Tata Altroz Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

वोडाफोन ने लॉन्च किए 558 रु. और 398 रु. के दो नए प्लान, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 3GB डेटा मिलेगा January 21, 2020 at 09:33PM

गैजेट डेस्क. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने मंगलवार को 558 रुपए और 398 रुपए कीमत के दो नए प्री-पेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। 558 रुपए वाला प्लान सिर्फ मध्यप्रदेश सर्कल में अवेलेबल है, जिसमें रोजाना 3 जीबी हाई स्पीड डेटा समेत 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं 398 रुपए वाला प्लान मध्यप्रदेश के साथ महाराष्ट्र सर्कल में अवेलेबल है। इसमें 28 दिन वैलिडिटी के साथ 3 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा। इसी के साथ कंपनी ने अपना सबसे सस्ता 19 रुपए वाला प्लान में भी बदलाव किए है अब इसमें पहले से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है।

इससे पहले सोमवार को कंपनी ने 997 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था जिसमें 180 दिन वैलिडिटी के साथ 1.5 जीबी डेटा डेली मिलेगा। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का भी 3 जीबी डेटा डेली वाला प्रीपेड प्लान बाजार में उपलब्ध है, इसकी कीमत 349 रुपए है जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जियो का यह प्लान वोडाफोन से 49 रुपए सस्ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vodafone Prepaid 3GB Plan | Vodafone Prepaid Recharge Latest News and Updates On Vodafone Best Prepaid Plans Offers

रेनो 3 प्रो अगले महीने भारत में होगा लॉन्च, मिल सकता है दुनिया का पहला 44MP सेल्फी कैमरा January 21, 2020 at 09:16PM

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो भारतीय बाजार में अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो फरवरी में लॉन्च करेगी। इस फोन के डिस्प्ले में डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। बता दें कि इस फोन को चीन में बीते साल लॉन्च किया गया था।

44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

इस स्मार्टफोन में डुअल पंच होल डिस्प्ले मिलेगा, जो डुअल सेल्फी कैमरा से लैस होगा। ये कैमरा 44 मेगापिक्सल की इमेज तैयार करेंगे। कंपनी का दावा है कि इतने मेगापिक्सल की फोटो खींचने वाला ये दुनिया का पहला सेल्फी कैमरा भी होगा। इसमें 44 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल लेंस मिलेगा। चीन में इस फोन को सिंगल सेल्फी पंच होल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था।

रेनो 3 प्रो के चीनी वर्जन का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.5-इंच, एमोलेड (1080 x 2400 पिक्सल)
प्रोसेसर क्वालकॉम SDM765 स्नैपड्रैगन 765G
रैम 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB/256GB
फ्रंट कैमरा 48+13+8+2 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 32 मेगापिक्सल
बैटरी 4025mAh
ओएस

एंड्रॉयड 10.0, कलरOS 7



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Reno 3 Pro With Dual Hole-Punch Selfie Camera Surfaces, Tipped for February Launch in India

मोबाइल ग्राहकों में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो का दबदबा बरकरार, एयरटेल तीसरे स्थान पर January 21, 2020 at 07:48PM

गैजेट डेस्क. टेलीकॉम रेगुलेटर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नवंबर (2019) महीने के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्किल में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 29.3 लाख घटकर 7.46 करोड़ हो गई है। अक्टूबर में इनकी संख्या 7.75 करोड़ थी।

ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 2.83 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले स्थान पर है। रिलायंस जियो ने नवंबर महीने में 3.7 लाख ग्राहक जोड़े हैं। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया को 25.6 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है। वोडाफोन आइडिया के 2.49 करोड़ ग्राहक हैं। नवंबर में एयरटेल के 1.49 करोड़ और बीएसएनएल के 63.4 लाख ग्राहक हैं।

मध्यप्रदेश के टेलीकॉम बाजार में जियो की 38 फीसदी, वोडाफोन आइडिया की 33.5 फीसदी, एयरटेल की 20 फीसदी और बीएसएनएल की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी है। अब रिलायंस जियो मप्र-छग में रेवेन्यू मार्केट शेयर और कस्टमर मार्केट शेयर के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इसके पीछे जियो के बेहतरीन 4जी नेटवर्क का हाथ है।

पूरे भारत में रिलायंस जियो 56 लाख ग्राहक और एयरटेल 16.6 लाख ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही। वहीं वोडाफोन आइडिया ने 3.64 करोड़ ग्राहक खो दिए। अब जियो के 37 करोड़ ग्राहकों के साथ पूरे देश में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है। पूरे देश में वोडाफोन के 33.6 करोड़ और एयरटेल के 32.7 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio reached first position in Madhya Pradesh and Chhattisgarh, Airtel ranks third

सुंदर पिचाई ने कहा- फेस डेटा गलत हाथों में लगा तो चाहकर भी इसे नहीं बदला जा सकेगा January 21, 2020 at 06:52PM

ब्रसेल्स/सैन फ्रांसिस्को. यूरोपियन यूनियन (ईयू) फेशियल रिकॉग्निशन पर अस्थाई रोक लगाने की तैयारी में है। हालांकि, इसके लिए फ्रेमवर्क तैयार किया जाना बाकी है। ईयू के इस प्रपोजल को गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी मान लिया है। वह चाहते हैं कि फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी पर अस्थाई बैन लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने फेशियल रिकॉग्निशन के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'मुझे लगता है कि सरकार और नियामकों को इससे जल्दी निपटना चाहिए। फिर इसे लेकर फ्रेमवर्क जारी करना चाहिए। फेशियल रिकॉग्निशन को कैसे इस्तेमाल किया जाए, इसके बारे में सोचना चाहिए। जिस तरह से आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी पासवर्ड्स एक डेटाबेस में स्टोर होते हैं। ठीक उसी तरह आपका फेस डेटा भी कंपनियां स्टोर करना शुरू कर देंगी। यूजरनेम और पासवर्ड हैक होने के बाद आपके पास इन्हें बदलने का ऑप्शन होता है। लेकिन एक बार आपका फेस डेटा गलत हाथ में गया तो आप इसे चाहकर भी बदल नहीं सकेंगे।'

एआई पर गाइडलाइन बनाने पर जोर, कहा-हमें इससे सतर्क रहने की जरूरत

सुंदर पिचाई ने एआई को लेकर चेतावनी दी है। उनका कहना है- 'एआई से कई समस्याओं का समाधान संभव है। लेकिन इससे सतर्क भी रहना होगा। हमें इसके नफा-नुकसान के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। हमें एआई पर गाइडलाइन बनाने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google’s Sundar Pichai doesn’t want you to be clear-eyed about AI’s dangers

पेट्रोल वैरिएंट में डिजायर से थोड़ी सस्ती, लेकिन डीजल में बहुत महंगी है ऑरा; कीमत में टिगोर दोनों पर भारी January 21, 2020 at 04:35PM

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी मोस्ट अवेटेड सेडान ऑरा भारतीय बाजार में उतार दी है। कार का मॉडल काफी हद तक टाटा टिगोर से मिलता-जुलता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर के साथ टिगोर से हो सकता है। ऐसे में इन तीनों सेडान की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, माइलेज में क्या अंतर है, ये लोगों को पता होना चाहिए। हम यहां इन तीनों सेडान के बीच का अंदर टेबल के जरिए बता रहे हैं।

कीमत : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs टाटा टिगोर

वैरिएंट ऑरा डिजायर टिगोर
पेट्रोल 5.80 लाख 5.83 लाख 5.65 लाख
डीजल 7.74 लाख 6.65 लाख 6.60 लाख

इंजन : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs टाटा टिगोर

वैरिएंट ऑरा डिजायर टिगोर
पेट्रोल 1.2/1.0-L 1.2-L 1.2-L
डीजल 1.2-L 1.3-L 1.05L
ऑरा पेट्रोल 1.2-लीटर कापा पेट्रोल, 83 PS पावर और 114 Nm टॉर्क
ऑरा पेट्रोल 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल, 100 PS पावर और 172 Nm टॉर्क
ऑरा डीजल 1.2-लीटर ईकोटॉर्क डीजल, 75 PS पावर और 190 Nm टॉर्क
डिजायर पेट्रोल 1197cc पेट्रोल, 61 kW पावर और 113 Nm टॉर्क
डिजायर डीजल 1248cc डीजल, 55.2 kW पावर और 190 Nm टॉर्क
टिगोर पेट्रोल 1199cc पेट्रोल, 85 PS पावर और 114 Nm टॉर्क
टिगोर डीजल

1047cc डीजल, 70 PS पावर और 140 Nm टॉर्क

माइलेज : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs टाटा टिगोर

वैरिएंट ऑरा
पेट्रोल (MT) 20.50 kmpl
पेट्रोल (AMT) 20.10 kmpl
डीजल (MT) 25.35 kmpl
डीजल (AMT) 25.40 kmpl
वैरिएंट डिजायर
पेट्रोल (MT) 21.21 kmpl
पेट्रोल (AMT) 21.21 kmpl
डीजल (MT) 25.35 kmpl
डीजल (AMT) 25.35 kmpl
वैरिएंट टिगोर
पेट्रोल (MT) 22.00 kmpl
डीजल (MT) 26.00 kmpl

वैरिएंट : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs टाटा टिगोर

कार वैरिएंट
ऑरा 12 वैरिएंट (पेट्रोल+डीजल+CNG)
डिजायर 14 वैरिएंट (पेट्रोल+डीजल)
टिगोर

11 वैरिएंट (पेट्रोल+डीजल)

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

ऑरा डिजायर टाटा
फ्यूल टैंक 37 लीटर 37 लीटर 35 लीटर
व्हीलबेस 2450mm 2450mm 2450mm
फ्रंट ब्रेक डिस्क डिस्क डिस्क
रियर ब्रेक ड्रम ड्रम ड्रम
एयरबैग्स डुअल डुअल डुअल
ब्रेक ABS-EBD ABS-EBD ABS-EBD


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Aura Maruti Suzuki Dzire Price | Hyundai Aura Vs TATA Tigor Vs Maruti Suzuki Dzire Comparison: Compare Price, Specifications, Features
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...