Monday, September 14, 2020

रियलमी C12 को चुनौती देगा टेक्नो का नया स्पार्क पावर 2 एयर स्मार्टफोन, 8499 रुपए में मिलेगा 7 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी September 13, 2020 at 11:30PM

चीनी कंपनी टेक्नो ने सोमवार को अपना किफायती स्मार्टफोन स्पार्क पावर 2 एयर लॉन्च किया। इसकी कीमत 8499 रुपए है। इसे जुलाई में 9999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च हुए टेक्नो स्पार्क पावर 2 का लाइट वर्जन भी कहा जा रहा है। खास बात यह है कि 9 हजार से कम कीमत के स्पार्क पावर 2 एयर में 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 6000 एमएएच बैटरी और चार रियर कैमरे मिलेंगे।

टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर: कलर ऑप्शन और उपलब्धता
फोन दो कलर ऑप्शन आइस जेडाइट और कॉस्मिक शाइन कलर में उपलब्ध है। इसे 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

बड़ी बैटरी: फोन में 6000 एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह चार दिन तक चलेगी। इसमें 560 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 38 घंटे का कॉलिंग टाइम, 20 घंटे का इंटरनेट और वाई-फाई टाइम, 151 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 13 घंटे का गेमिंग टाइम और 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।

बड़ा डिस्प्ले: फोन में 7 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 720x1640 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें 90.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशो और 480 nits ब्राइटनेस मिलती है।

कैमरा: फोन में एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा विद 8X डिजिटल जूम, 2 मेगापिक्सल का बोकेड और मैक्रो लेंस और एक एआई लेंस मिलेगा। कम रोशमी में बेहतर फोटो खींचने के लिए इसमें क्वाड फ्लैश सेटअप भी दिया गया है। कैमरे में ऑटो सीन डिटेक्शन मोड, बोकेड मोड, एआई एचडीआर मोड्स एआई स्टीकर्स और मैक्रो फोटोग्राफी जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा लेंस है, जिसके साथ डुअल फ्रंट फ्लैश भी है।

डुअल स्पीकर विद स्टीरियो साउंड: फोन में बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए डुअल स्पीकर दिया है, जो स्टीरियो साउंड के साथ आते हैं।

सिक्योरिटी: इसमें फेसअनलॉक 2.0 के साथ स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फेस अनलॉक में क्लोज्ड आई प्रोटेक्शन मिलता है जबकि स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर से कॉल रिसीव, कॉल रिकॉर्ड और फोटो लिए जा सकेंगे।

फास्ट प्रोसेसर: फोन HIOS 6.1 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है और क्वाड कोर A22 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बाजार में किससे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर रियलमी C12 है। इसकी कीमत 8999 रुपए है।

स्पार्क पावर 2 एयर VS रियलमी C12
डिस्प्ले साइज 7 इंच 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ IPS LCD HD+ LCD
ओएस HIOS 6.1 बेस्ड एंड्रॉयड 10 रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वाड कोर A22 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर हीलियो G35
रैम/स्टोरेज 3GB+32GB 3GB+32GB
एक्सपेंडेबल 256GB 256GB
रियर कैमरा 13MP+2MP+2MP+AI लेंस 13MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 5MP
बैटरी 6000mAh 6000mAh विद रिवर्स चार्जिंग

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा?

2. बड़े काम की है ये चार्जिंग केबल, फोन के पास जाते ही खुद-ब-खुद हो जाती है कनेक्ट, कीमत 250 रुपए से भी कम

3. सैमसंग ने लॉन्च किया 7000mAh बैटरी वाला गैलेक्सी M51, तो सामने आई ओप्पो F17 की कीमतें; जानिए क्या है इन दोनों फोन में खास



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर दो कलर ऑप्शन आइस जेडाइट और कॉस्मिक शाइन कलर में उपलब्ध है। इसे 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

6 साल के बाद बदला था फोन का स्क्रीन साइज, सेल्फी कैमरा में 4 साल तो डुअल-रियर कैमरा आने में लगे 10 साल; फोटो में देखिए कैसे बदलता गया आईफोन September 13, 2020 at 11:11PM

यूं तो आईफोन अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है, लेकिन आज से 13 साल पहले जब स्टीव जॉब्स ने इसे लॉन्च किया था, तब वे खुद भी इस बात को नहीं जानते थे कि ये स्मार्टफोन की दुनिया में माइलस्टोन साबित होगा। आईफोन पहली जनरेशन से लेकर 11 जनरेशन तक का सफर कर चुका है। अब निगाहें एक दिन बाद (15 सितंबर, 2020) लॉन्च होने वाले नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 12 पर टिकी हैं।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के सैंकड़ो ऑप्शन के बीच हर साल आईफोन के 2 से 3 मॉडल ही लॉन्च होते हैं। इसके बाद भी आईफोन अपनी अलग पहचान बनाने के में कामयाब रहा है। आईफोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन से पूरी तरह अलग होता है। वहीं, हार्डवेयर में कम रैम और स्टोरेज होने के बाद भी हर इंसान इसे खरीदना चाहता है। आइए आईफोन के सफर पर एक नजर डालते हैं...

1. आईफोन (1st जनरेशन)
अनाउंस डेट: 9 जून, 2007 और रिलीज डेट: 29 जून, 2007
कीमत : 35,000 रुपए से शुरू

पहले आईफोन में कंपनी ने 3.5-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया था। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा था। फोन को 4GB और 8GB स्टोरेज के दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसमें ऐप्स को बैक और क्लोज करने के लिए होम बटन दिया था, जो बाद में आईफोन का आइकोनिक बटन भी बन गया।

2. आईफोन 3G
अनाउंस डेट: 9 जून, 2008 और रिलीज डेट: 11 जुलाई, 2008
कीमत : 35,000 रुपए से शुरू

आईफोन 3G में कंपनी ने वही पुराने फीचर्स दिए थे, लेकिन ये फोन 3G नेटवर्क को सपोर्ट करता था। साथ ही, इसमें GPS का फीचर भी दिया था। कंपनी ने इस इसमें स्टोरेज को बढ़ाकर 18GB तक कर दिया था।

3. आईफोन 3GS
अनाउंस डेट: 8 जून, 2009 और रिलीज डेट: 19 जून, 2009
कीमत : 7,000 रुपए से शुरू

इस स्मार्टफोन में स्टोरेज को बढ़ाकर 32GB तक कर दिया गया। वहीं, इसमें रियर कैमरा 3 मेगापिक्सल का कर दिया गया था। हालांकि, अब तक कंपनी ने डिस्प्ले साइज में कोई बदलाव नहीं किया था।

4. आईफोन 4
अनाउंस डेट: 7 जून, 2010 और रिलीज डेट: 24 जून, 2010
कीमत : 14,500 रुपए से शुरू

आईफोन 4 में कई नए फीचर्स देखने को मिले। ये पहला फेस चैट यानी वीडियो कॉलिंग वाला आईफोन भी थी। कंपनी ने इसके फ्रंट में VGA और रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया था।

5. आईफोन 4S
अनाउंस डेट: 4 अक्टूबर, 2011 और रिलीज डेट: 14 अक्टूबर, 2011
कीमत : 14,500 रुपए से शुरू

कंपनी ने पहली बार 4s मॉडल में डुअल-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। हालांकि, फोन में सिर्फ ये एक बात नई थी। लेकिन इस प्रोसेसर से फोन का वर्किंग स्पीड काफी तेज हो गई थी।

6. आईफोन 5
अनाउंस डेट: 12 सितंबर, 2012 और रिलीज डेट: 21 सितंबर, 2012
कीमत : 14,500 रुपए से शुरू

6 साल के बाद आईफोन की स्क्रीन साइज में बदलाव हुआ था। साथ ही, कंपनी ने इसमें फ्रंट और रियर कैमरा भी बदल दिया। साथ ही, अब 64GB स्टोरेज के साथ भी इसे खरीद सकते थे।

7. आईफोन 5s
अनाउंस डेट: 10 सितंबर, 2013 और रिलीज डेट: 20 सितंबर, 2012
कीमत (5c): 7,000 रुपए से शुरू
कीमत (5s): 14,500 रुपए से शुरू

आईफोन 5s को तेज बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 1GB रैम दी। हालांकि, स्क्रीन, कैमरा, स्टोरेज जैसे फीचर्स पुराने आईफोन की तरह ही थे। फोन का मॉडल लगभग आईफोन 5 के जैसा ही था।

8. आईफोन 6 और 6 प्लस
अनाउंस डेट: 9 सितंबर, 2014 और रिलीज डेट: 12 सितंबर, 2014
कीमत (6): 47,500 रुपए से शुरू
कीमत (6 प्लस): 55,000 रुपए से शुरू

इस बार कंपनी ने आईफोन को दो अलग डिस्पेल साइज के साथ लॉन्च किया था। जिसमें पहला 4.7-इंच और दूसरा 5.5-इंच स्क्रीन वाला था। वहीं, इसमें स्टोरेज को बढ़ाकर 128GB तक कर दिया गया था। पहली बार कंपनी ने नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) के साथ एपल पे टेक्नोलॉजी भी लॉन्च की थी।

9. आईफोन 6s और 6s प्लस
अनाउंस डेट: 9 सितंबर, 2015 और रिलीज डेट: 25 सितंबर, 2015
कीमत (6): 47,500 रुपए से शुरू
कीमत (6s प्लस): 55,000 रुपए से शुरू

कंपनी ने आईफोन 6 को नए नाम के साथ लॉन्च किया। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया। वहीं, 2GB रैम भी दी गई। हालांकि, स्क्रीन साइज इसका आईफोन 6 की तरह था।

10. आईफोन 7 और 7 प्लस
अनाउंस डेट: 7 सितंबर, 2016 और रिलीज डेट: 16 सितंबर, 2016
कीमत (7): 47,500 रुपए से शुरू
कीमत (7 प्लस): 56,500 रुपए से शुरू

आईफोन 7 में जो बड़ा बदलाव था वो था इसमें मिलने वाला डुअल रियर कैमरा। कंपनी 10 साल में पहली बार 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया था। वहीं, इसमें 3GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज बढ़ा दिया गया।

11. आईफोन 8 और 8 प्लस
अनाउंस डेट: 12 सितंबर, 2017 और रिलीज डेट: 22 सितंबर, 2017
कीमत (8): 51,000 रुपए से शुरू
कीमत (8 प्लस): 58,500 रुपए से शुरू

आईफोन 8 और 8 प्लस में नया A11 चिप का इस्तेमाल किया गया था। फोन के दूसरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लगभग आईफोन 7 और 7 प्लस के जैसे ही थे।

12. आईफोन X
अनाउंस डेट: 12 सितंबर, 2017 और रिलीज डेट: 3 नवंबर, 2017
कीमत (8): 75,000 रुपए से शुरू

आईफोन X में पहली बार स्क्रीन साइज को बढ़ाकर 5.8-इंच तक कर दिया गया। साथ ही, फोन के डिजाइन को पहली बार पूरी तरह बदल दिया गया। इसमें फुल व्यू डिस्प्ले स्क्रीन दी गई, जिसमें बेजल काफी पतले थे।

13. आईफोन XS, XS मैक्स और XR
अनाउंस डेट: 21 सितंबर, 2018 और रिलीज डेट: 21 सितंबर, 2018
कीमत (XS): 99,900 रुपए से शुरू
कीमत (XS मैक्स): 1,09,900 रुपए से शुरू
कीमत (XR): 76,900 रुपए से शुरू

आईफोन XS मैक्स में स्क्रीन साइज को बढ़ाकर 6.5-इंच तक कर दिया गया। साथ ही, इसमें 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन भी मिला। इसमें 4GB रैम और नया A12 चिप सेट दिया गया। कुल मिलाकर ये पुराने आईफोन की तुलना में काफी अलग था।

14. आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स
अनाउंस डेट: 10 सितंबर, 2019 और रिलीज डेट: 21 सितंबर, 2019
कीमत (11): 64,900 रुपए से शुरू
कीमत (11 प्रो): 99,900 रुपए से शुरू
कीमत (11 प्रो मैक्स): 1,09,900 रुपए से शुरू

ये कंपनी का सबसे एडवांस आईफोन है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 4GB रैम और नया A13 चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया। वहीं, इसमें ऐसे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से जुड़े कई फीचर्स दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple iPhone Complete Journey From First iPhone 1st Generation To iPhone 11, A Journey of Evolutions And Battles With Android

निसान की इस एसयूवी पर मिल रहा है कुल 75 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, 15 सितंबर तक बुकिंग करने पर मिलेगा 15 हजार का अतिरिक्त लाभ September 13, 2020 at 09:52PM

निसान किक्स को इस महीने 75,000 रुपए तक के बेनेफिट और डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत का आम तौर पर कार निर्माता खरीदारों को शोरूम तक खींचने के लिए सभी डीलरशिप पर ऑफर मुहैया कराते हैं। सितंबर 2020 के लिए, निसान इंडिया भी किक्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह ऑफर कार के सभी वैरिएंट पर मिलेगा।

इस महीने निसान किक्स पर कौन-कौन से बेनेफिट्स उपलब्ध हैं?
निसान के सभी डीलरशिप को 45,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बेनेफिट देने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा 10,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 सितंबर तक या उससे पहले नई किक्स की बुकिंग करने पर 15,000 रुपए के अतिरिक्त बेनेफिट भी दिया जा रहा है।

क्या सभी निसान किक्स वैरिएंट पर इस महीने डिस्काउंट दिया जा रहा है?

  • जी हां, किक्स के सभी आठ वैरिएंट्स - तीन इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन और चार ट्रिम लेवल पर यह बेनेफिट दिया जा रहा है। किक्स के पास अब दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन हैं - एक 106 हॉर्स पावर, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड यूनिट और दूसरा 156 हॉर्स पावर, 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन। पुराना मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जबकि बाद वाले मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
  • निसान किक्स की कीमतें (1.5 पेट्रोल के लिए 9.50-10.00 लाख रुपए और 1.3 टर्बो पेट्रोल के लिए 11.85-14.15 लाख रुपए) अपनी क्लास के लिए प्रतिस्पर्धी हैं, जिसमें रेनो डस्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस-क्रॉस जैसे प्रतिद्वंद्वी शामिल हैं ।

ये भी पढ़ सकते हैं...
1. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जानें सितंबर की बेहतरीन डील्स

2. पिछले महीने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी मारुति सुजुकी अर्टिगा जबकि 16 लोगों ने खरीदी 83.50 लाख रुपए कीमत की लग्जरी टोयोटा वेलफायर

3. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किक्स की कीमत 1.5 पेट्रोल के लिए 9.50 लाख से 10.00 लाख रुपए और 1.3 टर्बो पेट्रोल के लिए 11.85 लाख से 14.15 लाख रुपए तक है।

पिछले महीने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी मारुति सुजुकी अर्टिगा जबकि 16 लोगों ने खरीदी 83.50 लाख रुपए कीमत की लग्जरी टोयोटा वेलफायर September 13, 2020 at 09:01PM

भारत में मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने भी इस सेगमेंट में काफी बढ़िया ग्रोथ देखी गई थी। पिछले साल अगस्त 2019 में मारुति सुजुकी अर्टिगा की 8391 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि अगस्त 2020 में 11 प्रतिशत की पॉजिटिव ग्रोथ के साथ कुल 9302 यूनिट्स की बिक्री हुई।

मॉडल वाइस बिक्री के आंकड़े

पैसेंजर व्हीकल अगस्त 2020 अगस्त 2019
1. मारुति सुजुकी अर्टिगा (11%) 9,302 8,391
2. महिंद्रा बोलेरो (37%) 5,487 3,993
3. रेनो ट्राइबर (57%) 3,906 2,490
4. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (-39%) 2,943 4,796
5. मारुति सुजुकी XL6 (-22%) 1,846 2,356
6. महिंद्रा मराजो (-9%) 635 697
7. किआ कार्निवल 198 -
8. डटसन गो (-62%) 65 169
9. टोयोटा वेलफायर 16 -
  • मारुति सुजुकी के लिए क्रमश: एरिना और नेक्सा डीलरशिप से अर्टिगा और एक्सएल 6 की संयुक्त बिक्री 3 प्रतिशत साल-दर-साल वृद्धि के साथ 11,148 यूनिट्स दर्ज की गई। एमयूवी सेगमेंट में विशेष रूप से, रेनो ट्राइबर और अर्टिगा के सौजन्य से अगस्त 2020 में बेची गई 24,398 यूनिट्स के साथ 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • पैसेंजर व्हीकल टेबल में दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी अर्टिगा के पीछे महिंद्रा बोलेरो है। ग्रामीण बिक्री में सुधार के कारण हाल के महीनों में बोलेरो की मात्रा बढ़ रही है, और अगस्त 2020 में 37 प्रतिशत पॉजिटिव वॉल्यूम ग्रोथ रही। कुल 5,487 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि अगस्त 2019 में कुल 3,993 यूनिट्स बिकी थी।
  • ट्राइबर मॉड्यूलर वाहन ने 57% बिक्री वृद्धि के साथ अगस्त 2020 में 3,906 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जबकि 12 महीने पहले इसी अवधि के दौरान ट्राइबर की 2,490 यूनिट्स बिकी थी। अगस्त 2020 के महीने में टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार इनोवा क्रिस्टा रही लेकिन इस महीने इसकी 3 हजार यूनिट्स भी नहीं बिक पाई।
  • 2,943 यूनिट की बिक्री के साथ इनोवा क्रिस्टा ने पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। अगस्त 2019 में क्रिस्टा की कुल 4,796 यूनिट्स बिकी। मारुति सुजुकी XL6 ने 22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1846 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जबकि पिछले साल अगस्त 2019 मेंXL6 के कुल 2,356 यूनिट्स बिके थे।
  • महिंद्रा मराजो का बीएस 6 संस्करण केवल बिक्री के लिए काफी समय से ऊपर है। पिछले महीने, मराजो ने 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 635 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जबकि अगस्त 2019 में मराजो की 697 यूनिट्स बिकी थी। कार्निवल, भारत में तीन वैरिएंट में बेची जा रही है जो इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले काफी अधिक प्रीमियम एमपीवी है, यह 2.2-लीटर डीजल इंजन और 8-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के साथ आती है। कार्निवल की 198 यूनिट्स बिकी जबकि डटसन GO+ की 65 यूनिट्स और अल्ट्रा लग्जरी टोयोटा वेलफायर की 16 यूनिट्स बिकी। वर्तमान में टोयोटा वेलफायर की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83.50 लाख रुपए है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोयोटा वेलफायर की 16 यूनिट्स बिकीं, वर्तमान में टोयोटा वेलफायर की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83.50 लाख रुपए है।

पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा? September 13, 2020 at 04:30PM

हाल ही में चीनी कंपनी पोको ने अपना नया स्मार्टफोन पोको M2 भारत में लॉन्च किया। कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता फोन है। इसे खासतौर से ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जो कम बजट में ज्यादा रैम, ज्यादा स्टोरेज और बड़ा डिस्प्ले वाला फोन खरीदना चाहते हैं। पोको M2 में क्या नया मिलेगा, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं, बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा और क्या यह वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों के इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं।

कितनी है पोको M2 स्मार्टफोन की कीमत?
सबसे पहले बात करते हैं फोन की कीमत की। फोन को स्टोरेज के हिसाब से दो वैरिएंट में उतारा गया है। दोनों में 6 जीबी रैम है। इसमें पिच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रेड कलर मिलेंगे। 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10999 रुपए है जबकि 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 12499 रुपए का है।

फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?

पहला: फोन का पहला बेस्ट पार्ट है इसका डिस्प्ले। 10999 रुपए कीमत में 6.53 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है, जो की फुल एचडी प्लस है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। जबकि ई-कॉमर्स साइट पर इसी कीमत के मोटो X4 में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, इंफिनिक्स हॉट 7 प्रो में 6.19 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और रियलमी 1 में 6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। हालांकि रियलमी 1 को छोड़कर सभी स्मार्टफोन फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
दूसरा: फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट ही इसकी बैटरी। इस प्राइस बैंड में पोको M2 में 5000 एमएएच बैटरी मिल जाती है। बैटरी में 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
तीसरा: इस फोन का तीसरा सबसे बेस्ट पार्ट है इसकी रैम। कंपनी का कहना है कि यह 6 जीबी रैम वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन है। हालांकि ई-कॉमर्स पर और भी फोन है जो 10999 रुपए कीमत में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ कई फोन दिख रहे हैं लेकिन इनमें से अधिकतर या तो बंद हो चुके हैं या आउट ऑफ स्टॉक हैं।

बाजार में कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर?
वर्तमान में बाजार में इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर रियलमी का नारजो 10 है। हालांकि इसकी कीमत 11999 रुपए है और इसमें 4 जीबी रैम मिलेगी। लेकिन दोनों के कई स्पेसिफिकेशन मिलते जुलते हैं। नीचे दी गई टेबल में देखिए स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर...

पोको M2 नारजो 10
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ HD+
सिम टाइप डुअल नैनो सिम डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G80 मीडियाटेक हीलियो G80
रैम/स्टोरेज 6GB+64GB,6GB+128GB 4GB+128GB
एक्सपेंडेबल 512GB 256GB
रियर कैमरा 13MP+8MP+5MP+2MP 48MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 16MP
बैटरी 5000mAh विद 18W चार्जिंग सपोर्ट 5000mAh विद 18W चार्जिंग सपोर्ट
कीमत

6GB+64GB: 10,999 रु.

6GB+128GB: 12,499 रु.

4GB+128GB: 11,999 रु.

हमारी राय

  • टेबल में देखा जा सकता है कि दोनों की बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, प्रोसेसर, ओएस एक समान है। पोको M2 दो स्टोरेज मॉडल में मिलता है, तो नारजो 10 में सिर्फ एक ही मॉडल है।
  • पोको M2 में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जबकि नारजो 10 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। यानी कैमरे में नारजो 10 आगे है।
  • पोको M2 का टॉप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट 12499 रुपए का है, जबकि नारजो 10 का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट 11999 रुपए है, यानी नारजो सिर्फ 500 रुपए सस्ता है। ऐसे में अगर आपको कम रैम से प्रॉब्लम नहीं है और अच्छा कैमरा चाहते हैं तो नारजो 10 अच्छा विकल्प है, अगर ज्यादा रैम आपकी प्राथमिकता है तो पोको M2 खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ सकते हैं
1. 6799 रु. के रेडमी 9A में है 6.53 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई वैल्यू फोर मनी है यह फोन?

2. लो-बजट फोन के तौर पर लॉन्च हुआ है जिओनी मैक्स, कंपनी का दावा- इसमें है बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी, जानिए कीमत के हिसाब से दमदार है ये फोन?

3. मोटो G9 बजट प्राइस टैग के साथ लॉन्च, 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी मिलेगी; जानिए कीमत के हिसाब से कितना पावरफुल है फोन?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोको M2 में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जबकि नारजो 10 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...