Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saturday, January 4, 2020
टोरेटो ने ब्लूटूथ स्पीकर वाले 3 वॉल चार्जर किए लॉन्च, शुरुआती कीमत 1299 रुपए January 04, 2020 at 03:10AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 जनवरी से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा टेक शो, 11 टॉपिक पर रहेगा फोकस; फैमिली लाइफस्टाइल भी शामिल January 04, 2020 at 02:53AM
गैजेट डेस्क. दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) मंगलवार, 7 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसमें नई टेक्नोलॉजी के साथ कई गैजेट्स और रोबोटिक इक्यूपमेंट लॉन्च किए जाएंगे। इस बार इवेंट में स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, होम एंड फैमिली जैसी कैटेगरी पर भी फोकस रहेगा। 4 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में क्या-क्या होने वाला है। आइए एक नजर डालते हैं...
इवेंट का शेड्यूल
- 7 जनवरी : 8:30 AM से 8:00 PM तक
- 8 जनवरी : 8:30 AM से 7:00 PM तक
- 9 जनवरी : 9:00 AM से 6:00 PM तक
- 10 जनवरी : 10:00 AM से 5:00 PM तक
> मीडिया इवेंट 5 को 1:00 PM पर और 6 जनवरी को 8:00 AM पर शुरू होंगे।
> इस बार इवेंट में 4500 से ज्यादा कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के साथ शामिल होंगी।
> 4 दिन तक चलने वाले इवेंट में 1 लाख 75 हजार से ज्यादा विजिटर्स शामिल हो सकते हैं।
> 160 से ज्यादा देश इवेंट का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, 1000 से ज्यादा स्पीकर्स मौजूद रहेंगे।
इन टॉपिक पर रहेगा फोकस
1. 5जी एंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)
- 5जी
- रिजिल्यन्स
- स्मार्ट सिटी
- सस्टैनबिलिटी
2. एडवरटाइजिंग, एंटरटेनमेंट एंड कंटेंट
- एंटरटेनमेंट एंड कंटेंट
- मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग
3. ऑटोमोटिव
- सेल्फ-ड्राइविंग कार्स
- व्हीकल टेक्नोलॉजी
4. ब्लॉकचेन
- क्रिप्टोकरेंसी
5. हेल्थ एंड वेलनेस
- एक्सेसिबिलिटी
- डिजिटल हेल्थ
- फिटनेस एंड वियरेबल्स
6. होम एंड फैमिली
- फैमिली एंड लाइफस्टाइल
- होम एंटरनेटमेंट
- स्मार्ट होम
- ट्रैवल एंड टूरिज्म
7. इमर्सिव एंटरटेनमेंट
- आग्मेन्टड एंड वर्चुअल रियलटी
8. प्रोडक्ट डिजायन एंड मैन्युफैक्चरिंग
- डिजायन, सोर्सिंग एंट पैकेजिंग
9. रोबोटिक्स एंड मशीन इंटेलिजेंस
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- ड्रोन्स
- रोबोटिक्स
10. स्पोर्ट्स
- ईस्पोर्ट्स
- स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी
11. स्टार्टअप्स
- इन्वेस्टर्स
- स्टार्टअप्स
इंडियन कंपनी हो रही शामिल
मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी स्ट्रॉम मोटर्स भी कंज्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2020 में शामिल हो रही है। ये कंपनी भारत में 3 टायर वाली इलेक्ट्रिक कार को अनव्हील कर चुकी है। जिसमें सिर्फ 2 लोग भी बैठ सकते हैं। कंपनी ने अब तक इस कार की कीमत के बारे में एलान नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि CES इवेंट के दौरान इसकी कीमत सामने आ सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES ने दुनिया को दिए सैटेलाइट रेडियो, 3D प्रिंटर जैसे ये 23 इनोवेटिव प्रोडक्ट January 04, 2020 at 02:03AM
गैजेट डेस्क. दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो इस साल 7 जनवरी से शुरू होगा। इस साल शो का 53वां एडिशन है। 1967 में सिर्फ 250 एग्जिबीटर्स और 17 हजार विजिटर्स के साथ शुरू हुए सीईएस के 52 सालों के इतिहास में अबतक 7 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च हो चुके हैं। शो में वीसीआर, टीवी, कैमरे, डिजिटल सैटेलाइट टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट रेडियो जैसे कई इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च हुए, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी।
इस साल शो में करीब 4500 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी। 3D प्रिटिंग, रोबोटिक्स, फिटनेस, गेमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और 5G कनेक्टिविटी समेत कुल 36 कैटेगरी में कंपनियां अपने इनोवेटिल प्रोडक्ट पेश करेंगी। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस साल 20 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहले शो में पहुंचे थे 17500 विजिटर्स, अब 1.80 लाख हुए; 22 क्रिकेट फील्ड के बराबर हो चुका एरिया January 04, 2020 at 12:42AM
गैजेट डेस्क. साल के पहले और सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2020 का शुभारंभ 7 जनवरी से हो रहा है। नई गैजेट्स और टेक्नोलॉजी पर आधारित इस इवेंट की चर्चा सालभर रहती है। एक तरफ जहां कई कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स को इस शो में लॉन्च करती हैं। तो दूसरी तरफ, कुछ टेक्नोलॉजी लोगों को आश्चर्यचकित कर देती हैं। अब इस शो का आयोजन यूएस के लास वेगास स्थित कन्वेंशन सेंटर में किया जाता है। इस शो का पहला आयोजन 1967 में न्यूयॉर्क सिटी में किया गया था। आइए इसके 53 साल पुराने इतिहास पर एक नजर डालते हैं...
पहली बार कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो का आयोजन 1967 में न्यूयॉर्क सिटी में हुआ था। इस इवेंट में एलजी, मोटोरोल और फिलिप्स जैसे बड़ी कंपनियों के साथ कुल 250 कंपनियां शामिल हुई थीं। इवेंट का एरिया 100,000 स्क्वायर फीट था। इवेंट का मुख्य आकर्षण इंटीग्रेटेड सर्किट वाले टीवी और पॉकेट रेडिया पर था।
साल में दो बार हुआ शुरू इवेंट
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की सफलता को देखते हुए 1978 में इसे एक साल में दो बार करने का फैसला किया गया। जनवरी में इसे लास वेगास में विंटर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (WCES) और जून में इसे शिकागो समर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (SCES) का नाम दिया गया। एक साल में दो आयोजन का सिलसिला 1994 तक चला। लास वेगास में होने वाला विंटर शो शिकागो के समर से ज्यादा होने लगा। ऐसे में 1995 में इस शो के लिए लास वेगास में कन्वेंशन सेंटर बना दिया गया।
साल 2006 में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में 1.50 लाख विजिटर्स शामिल हुए। इस तरह ये यूनाइटेड स्टेट का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स इवेंट भी बन गया। इसके बाद से हर साल यहां एक लाख से ज्यादा विजिटर्स पहुंचते हैं। साल 2019 में यहां 1.75 लाख से ज्यादा विजिटर्स शामिल हुए थे। उस समय इवेंट का आयोजन 167,000 स्क्वायर फीट वाले एरिया में किया गया। जो 18555 स्क्वायर यार्ड यानी एक क्रिकेट स्टेडियम फील्ड से ज्यादा बड़ा एरिया होता है।
इवेंट में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले प्रोडक्ट्स
साल | प्रोडक्ट |
1970 | वीसीआर |
1974 | लेजर डिस्क प्लेयर |
1981 | कैमकॉर्डर एंड सीडी प्लेयर |
1990 | डिजिटल ऑडियो टेक्नोलॉजी |
1991 | कॉम्पैक्ट डिस्क इनट्रेक्टिव |
1994 | डिजिटल सैटेलाइट सिस्टम (DSS) |
1995 |
डिजिटल वर्सटाइल डिस्क |
1998 | एचडी टीवी |
1999 | हार्ड डिस्क वीसीआर (पीवीआर) |
2000 | सैटेलाइट रेडियो |
2001 | माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स और प्लाज्मा टीवी |
2002 | होम मीडिया सर्वर |
2003 | ब्लू-रे डीवीड एंड एचडीटीवी डीवीआर |
2004 | एचडी रेडिया |
2005 | आईपीटीवी |
2007 | कन्वर्जन्स ऑफर कंटेंट एंड टेक्नोलॉजी |
2008 | ओएलईडी टीवी |
2009 | 3डी एचडीटीवी |
2012 | अल्ट्राबुक्स |
2013 | अल्ट्रा एचडीटीवी |
2018 | 5जी कनेक्टिविटी |
लास वेगास का मौजूदा कन्वेंशन सेंटर
लास वेगास स्थित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो का कन्वेंशन सेंटर 32 लाख स्क्वायर फीट एरिया में फैला है। ये एरिया 22 क्रिकेट फील्ड के बराबर है। जिसमें 2 लाख स्क्वायर फीट में एक्जिबिट हॉल फ्लोर और 250,000 स्क्वायर फीट में मीटिंग स्पेस दिया है। यहां 1 लाख गेस्ट रूम, 20 से 2500 लोगों की क्षमता वाले 144 मीटिंग रूम भी मौजूद है। इसे लास वेगास कन्वेंशन एंड विजिटर्स अथॉरिटी (LVCVA) द्वारा ऑपरेट किया जाता है। ये दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर भी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डायमंड शेप रियर कैमरे वाला वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, 19990 रु. है कीमत, मिलेगा 48MP का प्राइमरी कैमरा January 03, 2020 at 08:18PM
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने शुक्रवार को भारत में वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में डायमंड शेप रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, इसे ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है।
वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इसे स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसकी 4500 एमएएच बैटरी 18 वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिलता जो वीडियो में शेक और जर्क नहीं आने देता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैलेक्सी नोट 10 लाइट और S10 लाइट लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा और स्लिम बेजल डिस्प्ले मिलेगा January 03, 2020 at 07:41PM
गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी इसे लास वेगास में शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2020 में लॉन्च करेगी, लेकिन इन्हें पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। दोनों स्मार्टफओन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। कंपनी ने इनकी कीमत से पर्दा नहीं उठा है। ऐसा माना जा रहा है कि CES इवेंट में इनकी कीमते सामने आएंगी।
गैलेक्सी एस10 लाइट स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 6.7 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394ppi है। स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले है। इसमें स्लिम बेजल और राउंड कॉर्नर दिया है। कंपनी ने बैक साइड कैमरा पोजिशन को एक स्ट्रेट लाइन में अरेंज किया है।
फोन में 64-बिट 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.8GHz है। हालांकि, कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि इसमें एक्सीनोस या फिर क्वालकॉम कौन सा चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। फोन के टॉप-एंड वैरिएंट में 8GB रैम मिलेगी। वहीं, एक अन्य वैरिएंट में 6GB रैम दी है।
गैलेक्सी एस10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल लेंस (अपरचर f/2.0) दिया है। ये सुपर स्टेडी OIS स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा लेंस (अपरचर f/2.2) दिया है। ये 123-डिग्री तक फील्ड कवर करता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस (अपरचर f/2.4) है। जो क्लोज फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल होता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 6.7 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394ppi है। स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले है। इसमें स्लिम बेजल और राउंड कॉर्नर दिया है। फोन के साथ एस पेन स्टायलस आएगा, जो ब्लूटूथ लो-एनर्जी, मल्टीमीडिया कंट्रोल, पिक्चर क्लिकिंग, एयर कमांड जैसे फीचर्स पर फोकस करेगा।
फोन में 10nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.7GHz है। हालांकि, इसमें भी कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि इसमें एक्सीनोस या फिर क्वालकॉम कौन सा चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। फोन के टॉप-एंड वैरिएंट में 8GB रैम मिलेगी।
गैलेक्सी एस10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल सेंसर (अपरचर f/1.7) डुअल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ दिया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल (अपरचर f/2.2) है। वहीं, तीसरा 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (अपरचर f/2.4) दिया है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल (अपरचर f/2.2) है। ये वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा।
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल कारों में दिखने लगेंगे ये खास फीचर्स January 03, 2020 at 06:32PM
क्षितिज राज, नोएडा. टेक्नोलॉजी नए साल में कारों को भी बदल रही है। इस साल ये फीचर्स तेजी से फैलने वाले हैं।
वायरलेस एपल कारप्ले :फोन को यूएसबी पोर्ट की मदद से कार को इंफोटेनमेंट सिस्टम से जोड़ना होता था। अब यह वायरलेस कनेक्ट होगा। बीएमडब्लू, मिनी और ऑडी ने वायरलेस एपल कारप्ले देना शुरू भी कर दिया है।
एक्जि़ट वॉर्निंग सिस्टम :ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग की तरह काम करता है। समानांतर पार्किंग स्पॉट पर जब गाड़ी खड़ी होती है तो पीछे से आने वाली साइकिल और दूसरी गाड़ियों से एक्जिट वॉर्निंग सिस्टम अलर्ट करता है। इसका उद्देश्य पीछे बैठे व्यक्ति को अचानक दरवाजा खोलने पर होने वाली घटनाओं से बचाना है। फिलहाल इसका उपयोग हुंडे और ऑडी ने शुरू किया है।
बैक सीट रिमाइंडर्स :बैक सीट रीमाइंडर सिस्टम तब काम करता है जब आप ट्रिप शुरू करने से पहले पिछला दरवाजा खोलकर बंद करते हैं। ट्रिप पूरी होने पर यह याद दिलाता है कि पीछे कुछ छूट रहा है।
वायरलेस फोन चार्जिंग :इस स्मार्टफोन फीचर ने कार मेकर्स को गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग पैड्स लगाने पर मजबूर कर दिया है। इन पैड्स से हर तरह के फोन चार्ज हो सकते हैं।
रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट :आपकी कार के ड्रायवर साइड दरवाजे के पास गाड़ी खड़ी है तो इस असिस्टेंट को आदेश दीजिए, यह ऑटोनॉमसली आपकी गाड़ी को आगे-पीछे करके पार्किंग स्लॉट से बाहर निकाल देगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today