Sunday, October 11, 2020

एपल मुफ्त दे रही है 15 हजार का एयरपॉड्स तो रियलमी के स्मार्टफोन-टीवी पर 5 हजार तक की छूट, जानिए क्या है पूरी डील October 11, 2020 at 01:00AM

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर फेस्टिव सेल शुरू होने वाली है, ऐसे में टेक कंपनी एपल भी कहां पीछे रहने वाली थी। कंपनी भी अपने एक आईफोन मॉडल पर बड़ी डील ऑफर कर रही है। तो दूसरी ओर रियलमी ने भी अपनी इंडिपेंडेंट फेस्टिव सेल का ऐलान कर दिया है। तो चलिए एक-एक कर बात करते हैं दोनों ही धमाकेदार डील्स के बारे में...

एपल ऑफर: आईफोन 11 के साथ एयरपॉड्स मुफ्त

  • फोन खरीदने पर वायरलेस इयरफोन्स मुफ्त में मिल जाए, तो यहां सोने पे सुहागा वाली बात हो बिल्कुल फिट बैठती है। एपल भी कुछ ऐसा ही ऑफर दे रही है। कंपनी फ्लैगशिप आईफोन 11 की खरीद पर 14900 रुपए का एयरपॉड्स मुफ्त दे रही है। यह ऑफर अगले हफ्ते 17 अक्टूबर से शुरू होगा।
  • हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि 'फ्री एयरपॉड्स' वाला ऑफर कब तक चलेगा, हो सकता है कि एपल जल्द ही इसकी जानकारी दे लेकिन हमारा मानना ​​है कि यह ऑफर सीमित समय अवधि के लिए हो सकता है।
  • भारत में आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 68,300 रुपए है, जो इसके बेस 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर डिवाइस को 61,990 रुपए के प्राइस टैग के साथ लिस्टेड किया गया है।
  • ई-कॉमर्स साइट इस समय एयरपॉड्स को 13,499 रुपए में बेच रही हैं। इसका मतलब है कि आईफोन 11 और एयरपॉड्स दोनों के लिए, आपको फ्लिपकार्ट या अमेजन पर कुल 75,489 रुपए खर्च करने होंगे। यदि आप एपल इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से आईफोन 11 खरीद रहे हैं, तो आप 7,189 रुपए की बचत करेंगे।
  • हालांकि, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज और अमेजन ग्रेट इंडियन सेल भी अगले हफ्ते शुरू होंगी। ऐसे में संभावना है कि एयरपॉड्स और आईफोन 11 की कीमतें घटेंगी। अमेजन पर एक हालिया बिक्री बैनर ने संकेत दिया कि आईफोन 11 50,000 रुपए से कम कीमत के साथ उपलब्ध होगा। इसलिए, यदि आप आईफोन 11 खरीदने में इंट्रेस्टेड हैं, तो आपको यह देखने के लिए थोड़ी रिसर्च करनी होगी कि फेस्टिव सेल शुरू होने पर कौन आपको कम कीमत में डिवाइस दे रहा है। चलिए अब नजर डालते हैं आईफोन 11 के बेसिक स्पेसिफिकेशंस पर...
डिस्प्ले साइज 6.1 इंच
डिस्प्ले टाइप लिक्विड रेटिना एचडी (1792x828 पिक्सल)
ओएस आईओएस 13
प्रोसेसर A13 बायोनिक चिपसेट
रियर कैमरा 12MP+12MP
फ्रंट कैमरा 12MP

रियलमी ऑफर: टीवी-फोन पर 5000 रु. तक का डिस्काउंट

  • रियलमी भी अपने प्लेटफॉर्म पर इंडिपेंडेंट फेस्टिव सेल होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी। कंपनी अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि ये डिस्काउंट और ऑफर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से की गई खरीदी पर ही मान्य होंगे। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर विशेष बैंक ऑफर भी होंगे, साथ ही फ्लिपकार्ट पर चुनिंदा प्रोडक्ट पर 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है।
  • आइए ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं। 1000 रुपए के डिस्काउंट के बाद रियलमी C12 3GB+32GB मॉडल की कीमत 7999 रुपए होगी। रियलमी C15 3GB+32GB 8999 रुपए में उपलब्ध होगा और 4GB+64GB मॉडल 9999 रुपए में उपलब्ध होगा। रियलमी 6 6GB+64GB मॉडल सेल के दौरान 13999 रुपए में मिलेगा। हालांकि रियलमी 7i, 7 और 7 Pro पर कोई छूट नहीं है।
  • रियलमी X3 के 6GB+128GB मॉडल पर 3000 रुपए की छूट मिलेगी। छूट के बाद इस डिवाइस को 21999 रुपए में खरीदा पाएंगे। जबकि, 3000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 8GB+128GB मॉडल 22999 रुपए में उपलब्ध होगा।
  • कंपनी हाल ही में लॉन्च हुए X3 सुपरजूम पर भी छूट देगी। 3000 रुपए की छूट के बाद X3 सुपरजूम का 8GB+128GB मॉडल 24999 रुपए जबकि इसके 12GB+256GB मॉडल को 29999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
  • रियलमी X50 Pro पर 5000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। सेल के दौरान इसके 8GB+128GB मॉडल को 36999 रुपए और 12GB+256GB मॉडल 42999 रुपए में खरीद पाएंगे।
  • इसके अलावा कंपनी अपने स्मार्ट टीवी पर भी 3000 रुपए का ऑफ दे रही है। सेल के दौरान 55 इंच के स्मार्ट टीवी एलईडी 4K की कीमत 39999 रुपए होगी।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. टीवी और फ्रिज खरीदने पर मुफ्त मिलेंगे गैलेक्सी फोल्ड और S20 अल्ट्रा जैसे महंगे स्मार्टफोन, जानिए क्या है पूरी डील

2. 16 अक्टूबर से शुरू होगी शाओमी की फेस्टिवल सेल, 17 हजार का स्मार्टफोन और 14 हजार का टीवी 1 रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा

3. महिंद्रा 6 कारों पर दे रही है 3 लाख तक का डिस्काउंट तो सैमसंग का टीवी-फ्रिज खरीदने पर मुफ्त मिलेगा 1.74 लाख तक का स्मार्टफोन, जानिए क्या है इस हफ्ते के बेस्ट ऑफर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी भी अपने प्लेटफॉर्म पर इंडिपेंडेंट फेस्टिव सेल होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही हुंडई, जानिए भारत में कब लॉन्च होगी और कीमत होगी कीमत October 10, 2020 at 10:20PM

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर हुंडई मोटर कंपनी की भविष्य के लिए बड़ी योजनाएं हैं। दक्षिण कोरियाई कार दिग्गज ने 2025 तक कम से कम 16 फुली इलेक्ट्रिक मॉडल अपने लाइनअप में शामिल करने की योजना बनाई है, और इसके लिए कंपनी ने विशेष रूप से BEVs (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) के लिए Ioniq सब-ब्रांड भी बनाया है। कंपनी मिनी SUV से शुरुआत करते हुए भारत में भी नए ईवी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

2023 तक आ सकती है हुंडई की मिनी एसयूवी

  • हुंडई की आधिकारिक वैश्विक ईवी रणनीति में कुछ मॉडल शामिल हैं जो भारतीय बाजार के लिए आदर्श हो सकते हैं, जिसमें एक बी-सेगमेंट एसयूवी (टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा eXUV300 की कॉम्पीटिटर) और एक छोटा A-सेगमेंट CUV (फोर्ड फ्रीस्टाइल के समान) शामिल है। दूसरा वाला भारत के लिए सही विकल्प की तरह लगता है। इस नए EV के आने की टाइमलाइन तो कंपनी ने फिलहाल मुहैया नहीं कराई है, लेकिन यह 2023 तक आ सकती है। हालांकि कंपनी इससे पहले कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में उतार चुकी है।
  • भारत जैसे प्राइस-सेंसिटिव बाजार में, किसी वाहन को प्रतिस्पर्धी रूप से कीमत देना बेहद जरूरी है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को इसी लिमिटेशन के कारण ईवी सेगमेंट में कदम रखने में संकोच हो रहा है। एक इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत एक समान पेट्रोल-या डीजल-संचालित वाहन की तुलना में काफी अधिक है, मुख्य रूप से हाई मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के कारण।

चीन से बैटरी आयात पर निर्भर भारतीय ईवी निर्माता
ईवी बैटरी भारत में नहीं बनाई जाती, बल्कि उन्हें आयात करना पड़ता है। वर्तमान में, भारत के अधिकांश ईवी निर्माता चीन से बैटरी आयात पर निर्भर हैं। स्‍थानीय मैन्युफैक्चरिंग स्थापित करने से सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कम होगी और बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें भी कम होगी। एक बार ऐसा होने के बाद, ईवी खरीदना एक अधिक व्यावहारिक विकल्प बन जाएगा, जो कि अभी नहीं है।

पहले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आने की उम्मीद
हमारे देश में ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी लगातार सुधार हो रहा है, और सरकार टैक्स लाभ और इन्सेंटिव के माध्यम से ईवी खरीद को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में ईवी के लिए कम मांग को देखते हुए, उम्मीद की जा रही है कि हुंडई कि इस नए इलेक्ट्रिक CUV को भारत में लॉन्च करने से पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतार सकती है।

हाई-रेंज मॉडल भी लॉन्च कर सकती है कंपनी
लॉन्च (उम्मीद के मुताबिक 2023 तक) होने पर, नई हुंडई इलेक्ट्रिक CUV (क्रॉस-ओवर यूटिलिटी व्हीकल) टाटा की अपकमिंग HBX इलेक्ट्रिक के लिए संभावित प्रतिद्वंद्वी होगी। हमें उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए के आसपास होगी। जो लोग बेहतर ड्राइविंग रेंज चाहते हैं, उनके लिए कंपनी अधिक कीमत वाले हाई-रेंज वैरिएंट मॉडल भी लॉन्च कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण कोरियाई कार दिग्गज ने 2025 तक कम से कम 16 फुली इलेक्ट्रिक मॉडल अपने लाइनअप में शामिल करने की योजना बनाई है।

8500 रुपए तक महंगी हुई हुंडई वरना, कंपनी ने लाइनअप में जोड़ा 9.03 लाख रुपए का नया पेट्रोल बेस E-वैरिएंट October 10, 2020 at 09:21PM

हुंडई ने कुछ दिन पहले ही क्रेटा एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, अब कंपनी ने वरना की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। हालांकि, फेस्टिव सीजन में ग्राहकों का आकर्षित करने के लिए कंपनी ने वरना लाइनअप में एक नया एंट्री-लेवल पेट्रोल वैरिएंट 'वरना-E' जोड़ा है। ने E-ट्रिम की कीमत 9.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
यह वैरिएंट लाइनअप के अगले ट्रिम से करीब 35 हजार रुपए सस्ता है। हालांकि, बाकी के सभी ट्रिम्स की कीमतों में 8500 रुपए की बढ़ोतरी भी की गई है।

वैरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट

2020 हुंडई वरना 1.0-लीटर पेट्रोल कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पुरानी कीमत नई कीमत
1.0-लीटर SX(O) DCT 13.99 लाख रु. 14.97 लाख रु.
2020 हुंडई वरना 1.5-लीटर पेट्रोल कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पुरानी कीमत नई कीमत
वरना E MT - 9.03 लाख रु.
वरना S MT 9.30 लाख रु 9.38 लाख रु.
वरना SX MT 10.7 लाख रु. 10.78 लाख रु.
वरना SX IVT 11.95 लाख रु. 12.03 लाख रु.
वरना SX(O) MT 12.6 लाख रु. 12.68 लाख रु.
वरना SX(O) IVT 13.85 लाख रु. 13.93 लाख रु.
2020 हुंडई वरना 1.5-लीटर diesel कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पुरानी कीमत नई कीमत
वरना S+ MT 10.65 लाख रु. 10.73 लाख रु.
वरना SX MT 12.05 लाख रु. 12.13 लाख रु.
वरना SX AT 13.20 लाख रु. 13.28 लाख रु.
वरना SX(O) MT 13.95 लाख रु. 14.03 लाख रु.
वरना SX(O) AT 15.09 लाख रु. 15.18 लाख रु.

E-ट्रिम में मिलेगा सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन

  • नए हुंडई वरना E-ट्रिम, केवल 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा और इसमें सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, इंजन 113 एचपी और 144 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करेगा।
  • नए बेस ट्रिम को पिछले एंट्री-लेवल S-ट्रिम से कंपेयर करें तो इसमें कई फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे- जैसे शार्क फिन एंटीना, सन-ग्लास होल्डर और एपल कारप्ले-एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम। यानी वरना E-ट्रिम में Arkamys साउंड सिस्टम और कंपनी की है आई-ब्लू स्मार्टफोन कनेक्टेड फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे।

तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है वरना

  • 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ, हुंडई वरना सेडान के अन्य वैरिएंट को डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी पेश करती है। 1.5-लीटर वीजीटी डीजल इंजन 114 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी और 172 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन ऑप्शन में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है।
  • हुंडई वरना के अन्य वेरिएंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक पूरी तरह से नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए एसी वेंट, डैशबोर्ड पर नया फॉक्स वुड ट्रिम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इसमें ब्रांड की लेटेस्ट ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जिसमें स्मार्ट-वॉच ऐप लिंक, रिमोट व्हीकल स्टार्ट और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। सेडान में एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग डॉक और सनरूफ समेत अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।

62 हजार तक महंगी हुई नई क्रेटा

  • कुछ दिन पहले कंपनी ने क्रेटा 2020 लाइनअप में भी नया बेस E ट्रिम जोड़ा था, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 9.82 लाख रुपए हो गई थी हालांकि बाकी के सभी ट्रिम्स की कीमत में 62 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी।
  • वहीं, कुछ महीने पहले हुंडई वेन्यू को भी फेसलिफ्ट मिला, जिसकी कीमत 9.30-15.10 लाख रुपए तक थी हालांकि अब इसकी प्राइस रेंज 9.38 लाख रुपए से 15.18 लाख तक हो गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए हुंडई वरना E-ट्रिम, केवल 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा और इसमें सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

गूगल फोटोज पर एडिटिंग तो वॉट्सऐप पर सर्चिंग हुई आसान, भारत के बाद पाकिस्तान में भी टिकटॉक बैन; पढ़ें इस वीक के टेक-ऐप से जुड़े सभी अपडेट October 10, 2020 at 03:30PM

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. गूगल फोटोज पर आसान हुई एडिटिंगगूगल ने Google Photos ऐप में नया एडिटिंग फीचर जोड़ा है जो कि मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। गूगल फोटोज में आया यह फीचर फोटो के हिसाब से उसे क्रॉप करने का सुझाव देगा। इस सुझाव के बाद यूजर्स किसी फोटो की ब्राइटनेस, कन्ट्रास्ट और पोट्रेट इफेक्ट का इस्तेमाल अच्छी तरह से कर सकेंगे। गूगल ने यह भी कहा है कि जल्द ही पोट्रेट, लैंडस्केप, सनसेट्स के लिए भी फीचर जारी किया जाएगा।

2. वॉट्सऐप का एडवांस सर्च
वॉट्सऐप में नया एडवांस सर्च फीचर आ चुका है। इस फीचर के तहत कंपनी ने सर्च को ऑर्गनाइज किया है। अब वॉट्सऐप सर्च में पर टैप करते ही आपको अलग अलग कैटेगरी दिखाई देंगी। यहां फोटोज, जिफ्स, वीडियोज, डॉक्युमेंट्स और ऑडियो का आइकॉन दिखेगा। यानी आप इन सभी कैटेगरी का कंटेंट अलग-अलग सर्च कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको उस आइकॉन को सिलेक्ट करना है, फिर नाम डालकर सर्च करना है। ये फीचर आईफोन यूजर्स के लिए पहले से मौजूद है।

3. गूगल ने ऐप्स के साथ जोड़ा वॉयस असिस्टेंट सिस्टम
गूगल ने अब अपने वॉयस असिस्टेंट सिस्टम को एंड्रॉयड ऐप्स के साथ जोड़ दिया है। यानी अब सिर्फ बोलने भर से ऐप्स से काम करना शुरू कर देंगे। कंपनी ने कहा कि अब आप 'हे गूगल' बोलकर न सिर्फ ऐप्स खोल पाएंगे बल्कि उनसे काम भी करवा सकेंगे। गूगल ने यह फीचर प्ले-स्टोर पर मौजूद लगभग 30 टॉप ऐप्स में जोड़ा है, जो विश्व स्तर पर अंग्रेजी में उपलब्ध हैं, और जल्द ही कंपनी इस फीचर को अन्य ऐप्स में जोड़ने की योजना बना रही है।

बोलकर कर सकेंगे ये सारे काम
एंड्रॉयड ऐप के साथ गूगल असिस्टेंट को इंटीग्रेट कर दिया गया है। यानी अब आप केवल बोलने भर से गाने सुन सकते हैं, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं, फूड ऑर्डर कर सकते हैं, कैब के लिए कॉल करने के साथ ही अन्य जरूरी काम भी कर सकेंगे। इतना ही नहीं अब आप असिस्टेंट का उपयोग करके अपने सबसे सामान्य कामों के लिए शॉर्टकट शब्द भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

  • गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर एडम कोयम्बरा ने कहा, "लोग अब ऐप्स को खोलने और उसमें सर्चिंग करने के अलावा भी ऐप्स के साथ बहुत कुछ करते हैं, और हम उन कामों को वॉयस कमांड से सक्षम बनाना चाहते हैं। आप उन दो नए नैचुरल साउंड के सैंपल को सुन सकते हैं, जिसे गूगल असिस्टेंट में जोड़ा गया है।
  • कंपनी ने गूगल असिस्टेंट डेवलपर्स डे के दौरान इन नए फीचर्स को पेश किया है। कंपनी ने कहा कि वह एंड्रॉयड और ऐप्स को अधिक उपयोगी और सुविधाजनक बनाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि नए ऐप एक्शन बिल्ट-इन इंटेंट, एंड्रॉयड डेवलपर्स को आसानी से गूगल असिस्टेंट को अपने ऐप के साथ इंटीग्रेट करने में मदद करेंगे, और यूजर्स को आसानी से एंड्रॉयड ऐप के साथ डिस्कवर और इंगेज करने में भी मदद करेंगे।
  • आप ट्विटर पर समाचारों को चेक करने, स्पॉटिफाई पर प्ले-लिस्ट ढूंढने, नाइकी रन क्लब के साथ अपनी दौड़ शुरू करने, डिस्कोर्ड पर किसी को मैसेज भेजने, स्नैपचैट पर किसी सेलिब्रिटी की स्टोरी खोलने के लिए गूगल से कह सकते हैं वो भी बस अब अपनी आवाज के साथ।

4. पाकिस्तान ने टिकटॉक पर बैन लगाया
भारत, अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान ने भी वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक को बैन कर दिया है। पाकिस्तान ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता और फूहड़ता फैलाए जाने के आरोप लग रहे थे। इससे पहले पाकिस्तानी सरकार ने गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया था। उधर, टिकटॉक ने इमरान सरकार के इस फैसले पर कोई बयान जारी नहीं किया है। पाकिस्तान में टिकटॉक के 3.9 करोड़ यूजर हैं। यह पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में तीसरा सबसे ज्यादा डाउन लोड किया जानेवाला ऐप है। इससे पहले वॉट्सऐप और फेसबुक ऐप डाउनलोड में टॉप पर रहे।

5. पेटीएम मिनी ऐप स्टोर लॉन्च
पेटीएम ने अपनी मिनी ऐप स्टोर लॉन्च कर दिया है, जो कि डिजिटल पेमेंट ऐप के अंदर ही मौजूद है। भारत में कुछ दिनों पहले ही टेक आन्ट्रप्रनर्स ने नेशनल ऐप स्टोर की मांग की थी, लेकिन पेटीएम मिनी ऐप स्टोर इससे थोड़ा अलग है। यह मूल ऐप्स और डेवलपर्स टूल की बजाय प्रोग्रेसिव वेब ऐप्स (PWAs) के लिंक प्रदान करता है, जो कि लाइट ऐप्स होते हैं जिन्हें बिना डाउनलोड व इंस्टॉल किए वेब ब्राउजर में ही चलाया जा सकता है। फिलहाल मिनी ऐप स्टोर में कुछ ही ऐप्स को लिस्ट किया गया हैं, लेकिन पेटीएम की योजना है कि आने वाले दिनों में इसमें 300 ऐप्स को लिस्ट किया जाएगा।

6. जीमेल गो ऐप सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध
गूगल ने Gmail Go ऐप को प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है। गूगल के इस लाइट ऐप को सभी एंड्रॉयड यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। यह Gmail ऐप का लाइट वर्जन है और खासतौर पर लो-एंड स्पेसिफिकेशन्स व एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है। लाइट जीमेल गो ऐप में सारे फीचर्स मुख्य जीमेल ऐप वाले ही हैं और यूजर्स के वही एक्सपीरियंस मिलेगा। नए लाइट जीमेल ऐप में स्क्रीन पर नीचे की तरफ दिखने वाला Meet बटन नहीं है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 3 to 10 October, 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...