Friday, December 13, 2019

Indian-origin candidates register strong result in UK general election December 12, 2019 at 09:32PM

Indian-origin candidates across both the Conservative and Labour parties on Friday registered strong results in the UK's general election, with around a dozen MPs retaining their seats alongside some new faces.

दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 34वां नंबर, रोशनी नादर और किरण मजूमदार शॉ भी शामिल December 12, 2019 at 09:15PM

नई दिल्ली. दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत 3 भारतीय शामिल हैं। सीतारमण की 34वीं रैंक है। एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीईओ और एचसीएल टेक की वाइस चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा 54वें और बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ 65वें नंबर पर हैं। फोर्ब्स ने शुक्रवार को ये लिस्ट जारी की।

  • सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं। वे राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। राजनीति में आने से पहले सीतारमण ब्रिटेन की एग्रीकल्चर इंजीनियर्स एसोसिएशन और बीबीसी वर्ल्ड सर्विस से भी जुड़ी रही थीं।
  • रोशनी नादर देश की प्रमुख टेककंपनी एचसीएल टेक के रणनीतिक फैसलों के लिए जिम्मेदार हैं। वे कंपनी की कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कमेटी की चेयरपर्सन और शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं। यह फाउंडेशन एजुकेशन पर काम करता है। इसके तहत देश में कई बड़े कॉलेज और स्कूल चल रहे हैं।
  • किरण मजूमदार शॉ देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड वूमन हैं। उन्होंने 1978 में देश की सबसे बड़ी बायोटेक कंपनी बायोकॉन बनाई थी। बायोकॉन के प्रोडक्ट अमेरिका में भी कामयाब रहे। कुछ तरह के कैंसर की दो अलग-अलग बायोलोजिक दवाओं के लिए अमेरिकी ड्रग रेग्युलेटर से मंजूरी पाने वाली बायोकॉन पहली कंपनी है। बायोकॉन में रिसर्च और डेवलपमेंट गतिविधियों पर शॉ ने काफी निवेश किया। मजूमदार शॉ मेडिकल सेंटर के जरिए समाजसेवा भी करती हैं। फोर्ब्स के मुताबिक शॉ की नेटवर्थ 310 करोड़ डॉलर (21,957 करोड़ रुपए) है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nirmala Sitharaman | Finance minister Nirmala Sitharaman, Roshni Nadar, Kiran Mazumdar Shaw On Forbes world's 100 most powerful women list

Best places to eat momos December 12, 2019 at 05:30AM

‘Adopted’ girl killed, packed in concrete drum December 12, 2019 at 02:19PM

The police are hunting for a 38-year-old man accused of killing his nine-year-old niece, whom he had informally adopted, as she was allegedly struggling to adapt to an urban lifestyle and frequently soiled her clothes. His wife and a relative who had helped dispose of the body stuffed into a drum and packed with concrete in Kasara ghat have been arrested.

Placed order online? Soon, collect it from rly stn December 12, 2019 at 02:38PM

In an attempt to make life easier for the city’s busy bees who often find it difficult to be at home to accept delivery of items bought online, the Western Railway has come up with a solution.

UK PM Boris Johnson's Conservatives win majority December 12, 2019 at 07:13PM

British Prime Minister Boris Johnson's Conservatives have won an outright majority in parliament, according to a tally of seats won so far by broadcaster ITV. The official exit poll projected the Conservatives would win a total of 368 seats. With 595 or parliament's 650 seats declared, the Conservatives have won 326, ITV said.

Scotland must be given new independence vote: Sturgeon December 12, 2019 at 06:51PM

Scotland must be allowed to hold another referendum on its place inside the United Kingdom following the crushing victory of the nationalists in the election, leader Nicola Sturgeon said on Friday. The exit poll predicted that the Scottish National Party would win 55 of the 59 seats in Scotland.

अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण ट्रेड डील हुई, 160 अरब डॉलर के चाइनीज इंपोर्ट पर टैरिफ का फैसला टलेगा December 12, 2019 at 06:37PM

वॉशिंगटन. अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण की ट्रेड डील पर गुरुवार को सहमति बन गई। इससे दोनों देशों के बीच पिछले 17 महीने से चल रहा ट्रेड वॉर फिलहाल थम जाएगा। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प डील साइन कर चुके हैं, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। डील की शर्तों के मुताबिक 160 अरब डॉलर के चाइनीज इंपोर्ट पर 15 दिसंबर से प्रस्तावित अमेरिकी टैरिफ (आयात शुल्क) टल जाएगा। जिन उत्पादों पर टैरिफ लगना था उनमें कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और खिलौने भी शामिल थे। चीन के आने वाले सामान पर पहले से लग रहे कुछ टैरिफ में 50% कटौती भी की जाएगी। डील के तहत चीन अमेरिकी कृषि उत्पादों पर टैरिफ घटाकर खरीद बढ़ाने को राजी हुआ है।

ट्रम्प ने 2 महीने पहले ही डील के संकेत दिए थे

अमेरिका और चीन के बीच अक्टूबर से वार्ता चल रही थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तभी संकेत दिए थे कि इस साल के आखिर तक पहले चरण की डील हो सकती है। हालांकि, पिछले दिनों ट्रम्प के बयान से डील को लेकर आशंका की स्थिति बन गई थी। ट्रम्प ने कहा था कि वे डील के लिए 2020 के चुनावों तक इंतजार कर सकते हैं।

अमेरिका-चीन के बीच डील की रिपोर्ट से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी आई। अमेरिकी शेयर बाजार का इंडेक्स डाओ जोंस गुरुवार को 0.79% और नैस्डेक 0.77% बढ़त के साथ बंद हुआ। भारत समेत दूसरे एशियाई बाजारों में भी तेजी आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (बाएं) और चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग। (फाइल फोटो)

ओडिशा के छात्र ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए मशीन बनाई, रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिली तारीफ December 12, 2019 at 06:27PM

मॉस्को. ओडिशा के एक छात्र ने दुनिया में पानी की समस्या सुलझाने के लिए मशीन बनाकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से तारीफ हासिल की है। छात्र का नाम पी बिस्वनाथ पात्रा है। बिस्वनाथ ने डीप टेक्नोलॉजी एजुकेशन प्रोग्राम और नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) कार्यक्रम में अपने वॉटर डिस्पेंसर का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम रूस के सोची में रूसी संस्थान सीरियस (SIRIUS) ने 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुतिन खुद मुख्य अतिथि बन कर पहुंचे।

बिस्वनाथ को बधाई देने वालों में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल रहे। उन्होंने ट्विटर पर वह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पुतिन बिस्वनाथ के प्रोजेक्ट की तारीफ करते दिख रहे हैं।

पुतिन ने कहा- “हम चाहते हैं आपके जैसे भारतीय यहां आएं”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राष्ट्रपति पुतिन बिस्वनाथ के प्रोजेक्ट से प्रभावित होकर कहते हैं कि हम चाहते हैं कि आपके जैसे अन्य बच्चे भी भारत से यहां आकर कार्यक्रमों में शामिल हों। मुझे लगता है यह शानदार होगा। आखिर में पुतिन सभी बच्चों से पूछते हैं कि क्या बच्चों को सोची में अच्छा लगा? जिसके जवाब में सभी छात्र खुशी का इजहार करते हैं।

नल से बर्बाद होने वाले पानी को बचाने की व्यवस्था
बिस्वनाथ 25 छात्रों में से हैं, जिनका प्रोजेक्ट सोची में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया। केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बिस्वनाथ ओडिशा से एकमात्र छात्र हैं, जिन्हें रूस जाने का मौका मिला। बिस्वनाथ के टीचर के मुताबिक, वे पिछले करीब एक साल से स्मार्ट वॉटर डिस्पेंसर बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे। इससे पानी निकलने के साथ जो पानी नल से बर्बाद होता है उसे भी फिल्टर करने की व्यवस्था है। इसे पानी का एटीएम कह सकते हैं। एक स्मार्ट वाॅटर डिस्पेंसर 5000 से लेकर 7000 रुपए तक कीमत का होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोची में बिस्वनाथ के प्रोजेक्ट पर उन्हें बधाई देते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।

No fridge, no TV but bill in lakhs December 12, 2019 at 06:29PM

(This story originally appeared in MumbaiMirror on December 13, 2019)

इस स्टूडियो में जिएं 80 के दशक का दौर, सेलिब्रिटी की तरह होंगे फोटोशूट December 12, 2019 at 06:24PM

टोक्यो.जापान में एक फोटो स्टूडियो लोगों को 80 के दशक का दौर जीने का मौका दे रहा है। मालूम हो कि 80 के दशक के मध्य में जापान की अर्थव्यवस्था अच्छेदौर से गुजर रही थी। स्टॉक मार्केट और रियल एस्टेट की कीमतों में जबरदस्त उछाल के साथ तब एक और चीज पॉपुलर हुई थी, वह थी वहां होने वाले फोटोशूट। टोक्यो के आसाकुसा स्थित मारुबेल स्टूडियो में तब पॉप स्टार और फिल्म स्टार्स के होने वाले शूट के पोस्टकार्ड्स म्यूजिक स्टोर्स में खूब बिकते थे। जिस फैन के पास अपने फेवरेट पॉप स्टार की मारुबेल स्टूडियो में खिंचवाई हुई जितनी ज्यादा फोटो होती थीं, उसे उतना बड़ा फैन माना जाता था। अब लोग इस स्टूडियो में उस दौर के वैसे ही फोटोशूट करवा सकते हैं जिसमें उन्हें किसी सेलिब्रिटी की तरह ही ट्रीट किया जाएगा।

स्मार्टफोन के दौर में लोग स्टूडियो जाकर फोटो खिंचवाना भूले
फोटोशूट के लिए लोगों को अपॉयन्टमेंट देकर एक दिन चुन लिया जाता है। जिस दिन शूट होता है, उस दिन कस्टमर को उसकी पसंद की दो ड्रेसेज दी जाती हैं। कस्टमर अपनी मर्जी से जो चाहे ड्रेस चुन सकते हैं, चाहे वह सामुराई योद्धा की हो या किसी पॉपुलर पॉप स्टार की। स्टूडियो में ही सेलिब्रिटी की तरह मेकअप मैन और स्टाइलिस्ट उसे तैयार करते हैं।

फोटोशूट करवाते समयसेलिब्स जैसा महसूस होता है

मारुबल का यह पैकेज लेने वाली नातसुकी नामक लड़की ने बताया, वाकई यह किसी रॉयल ट्रीटमेंट से कम नहीं। वहां फोटोशूट करवाते समय बिल्कुल ऐसा महसूस होता है कि जैसे हम भी सेलिब्स जैसे ही हैं। मुझे याद है मैंने अपने पैकेज में एक ड्रेस टॉम ब्वाइश लुक वाली लड़की की चुनी थी और दूसरा लुक 80 की मशहूर पॉप स्टार सीको मातसुदा का था। यकीन मानें, दोनों लुक वाली फोटो देखकर एकबारगी तो मैं खुद को ही पहचान नहीं पा रही थी।

मारुबल कापैकेजआज की पीढ़ी कोउस दौर के बारे में सिखाएगा

मैं तो नॉर्मल कपड़े पहनकर स्टूडियो गई थी। वहां ड्रेसेज सिलेक्ट कीं और उसके बाद सारी टेंशन वहां के लोगों की। मैं फोटो खिंचवाते समय थोड़ा घबरा रही थी लेकिन फोटोग्राफर बार-बार कह रहा था-घबराइए नहीं, कैमरे के सामने देखें, आपके फैंस को लगेगा कि आप उनकी ही तरफ देख रहे हैं। शूट खत्म होते ही मुझे मेरी फोटोज का पूरा डेटा पेनड्राइव में मिल गया और साथ ही 20 प्रिंटआउट्स भी बिल्कुल वैसे जैसे 80 के दशक में सेलिब्स के होते थे। वह पूरा दिन 80 के दौर को जीने का था जिसे मैंने बाखूबी जिया। वैसे भी स्मार्टफोन के दौर में लोग फोटो स्टूडियो जाकर तस्वीरें खिंचवाना भूल गए हैं, ऐसे में मारुबल का यह पैकेज कम से कम आज की पीढ़ी को कुछ तो उस दौर के बारे में सिखाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मारुबेल स्टूडियो में होने वाले शूट

UK's Johnson says election results 'powerful new mandate' for Brexit December 12, 2019 at 06:10PM

एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री जॉनसन की पार्टी को 140 सीटों पर जीत मिली, विपक्ष बोला- ब्रेग्जिट की वजह से हार हुई December 12, 2019 at 05:24PM

लंदन. ब्रिटेन में शुक्रवार को आम चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए। शुरुआती नतीजों में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सत्तासीन कंजरवेटिव पार्टी को 140सीटों पर जीत मिली। हालांकि, विपक्षी लेबर पार्टी भी 80 सीटें जीत चुकी है। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, जॉनसन की पार्टी आसानी से बहुमत के आंकड़े को पार करेगी और 650 सीटों वाली संसद में 368 सीटेंजीतेगी। वहीं विपक्ष को 191 सीटें मिलने का अनुमान है।

इसी बीच लेबर पार्टी के अध्यक्ष इयान लेवेरी ने कहा है कि ब्रेग्जिट के लिए दूसरी बार जनमत संग्रह का प्रस्ताव देकर उनकी पार्टी ने गलती की। लेवेरी ने कहा कि इसके पीछे पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन की कोई गलती नहीं है। हम यूके के लोगों की भावनाओं को नहीं समझ पाए।

भारतीय मूल की कंजरवेटिव नेता और ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, “जीतने के बाद सरकार सबसे पहले ब्रेग्जिट डील खत्म करने का काम करेगी। यह क्रिसमस से पहले भी हो सकता है।”

ब्रेग्जिट से नतीजों पर क्या फर्क?
ब्रिटेन में यह पांच साल में तीसरे आम चुनाव हैं। वहीं 100 साल में यह पहली बार है, जब चुनाव दिसंबर में हो रहे हैं। कंजरवेटिव पार्टी और बोरिस जॉनसन का चुनाव में साफ संदेश है,‘ब्रेग्जिट पूरा करना।’ वहीं लेबर पार्टी इस पर बातचीत और दोबारा जनमत संग्रह चाहती है। लिबरल डेमोक्रेट पार्टी ब्रेग्जिट रद्द करने के पक्ष में है। माना जा रहा है कि ब्रिटिश जनता ब्रेग्जिट पूरा करने के लिए कंजरवेटिव के पक्ष में वोट करेगी। अगर सत्ता बदली तो विपक्षी पार्टियों के पास ब्रेग्जिट पर दोबारा जनमत संग्रह कराएगी और इससे देश फिर ईयू से बाहर होने की मुश्किलों में फंस जाएगा।

नए पीएम के लिए तीन चेहरों की चर्चा, चौथी दौड़ में नहीं पर महत्वपूर्ण

उम्मीदवार पार्टी वादे
पीएमबोरिस जॉनसन कंजरवेटिव
  • ब्रेग्जिट डील पूरी करना
  • इनकम टैक्स, इंश्योरेंस में योगदान और वैट नहीं बढ़ाएंगे
  • पॉइन्ट आधारित इमिग्रेशन
जेरेमीकॉर्बिन लेबर
  • ब्रेग्जिट पर फिर बातचीत
  • उद्योगों का दोबारा राष्ट्रीयकरण
  • कॉर्पोरेट टैक्स में बढ़ोतरी, अमीरों से 5% ज्यादा टैक्स
जो स्विंसन डेमोक्रेटिक लिबरल
  • ब्रेग्जिट डील रोक देंगे
  • टैक्स में मामूली बढ़ोतरी
  • क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए अलग से फंड रखेंगे
निकोला स्टर्जन स्कॉटिश नेशलिस्ट अहम:प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। पर सरकार बनाने में बहुमत हासिल करने में इनकी पार्टी की अहम भूमिका होगी।

आगे क्या: दोबारा जनमत संग्रह संभव

1).जॉनसन अगर बहुमत हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर वो अपनी शर्तों पर यूरोपीय संघ से अलग होंगे। इसी के लिए यह चुनाव करवाया गया है।1- जॉनसन अगर बहुमत हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर वो अपनी शर्तों पर यूरोपीय संघ से अलग होंगे। इसी के लिए यह चुनाव करवाया गया है।

2).अगर कोई दूसरी पार्टी जीतती है या कोई अन्य प्रधानमंत्री बनता है तो मुमकिन है कि वो ब्रिटेन को लोगों के सामने ब्रेग्जिट मसले पर दूसरे जनमतसंग्रह का प्रस्ताव रखे।

3).‘नो डील ब्रेग्ज़िट’ यानी बिना किसी समझौते के ब्रिटेन के ईयू से निकलने के आसार भी हैं पर इसका ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर होगा।

सत्ता का गणित मैजिक नंबर 326
4.57 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर 68% कुल जनसंख्या के
650 संसदीय सीटें हैं देश में 326 बहुमत का आंकड़ा
  • स्कॉटलैंड-आयरलैंड भी यूनाइटेड किंगडम के चुनाव में शामिल होते हैं।

युवा अहम:63 हजार युवा लिस्ट से जुड़े
युवाओं की बढ़ती भागीदारी को यूथक्वैक कहा जा रहा है। चुनाव आयोग ने स्नैपचैट के साथ अभियान चलाकर 63 हजार से ज्यादा युवाओं को वोटिंग के लिए रजिस्टर किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाएं- कंजरवेटिव पार्टी के नेता प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन।

Boris Johnson's ruling party looks set for big win in 'Brexit election' December 12, 2019 at 04:20PM

Prime Minister Boris Johnson's ruling party was forecast to win a thumping 368 out of 650 seats in parliament -- which if confirmed would be the party's biggest majority in three decades -- according to the survey published as polls closed.

HC to hear Metro tree-axe PILs today December 12, 2019 at 12:54PM

The Bombay high court observed on Thursday that given the rise in urban population, how is it possible for people to commute by being “solely dependent on local trains? When they look for livelihood, how will they travel?’’

Mumbai University’s top bosses splurge on SUVs December 12, 2019 at 12:42PM

At a time when the Mumbai University is facing a financial crunch, its authorities have purchased two topline SUVs for Rs 64 lakh.

8 land in hosp after chlorine gas leak in Mulund December 12, 2019 at 02:43PM

A 22-year-old firewoman and seven others landed in hospital following chlorine gas leakage at the civic swimming pool —- Priyadarshini Indira Gandhi Kreeda Sankul —in Mulund. Though there was no major health impact, the victims had to be admitted to hospital after they complained of suffocation after inhaling the chlorine gas.

Mumbai: Man hides 1kg gold dust in wig, held December 12, 2019 at 02:31PM

A 23-year-old Keralite, Salauddin Karatluchal, hid 1 kg of gold dust worth Rs 27 lakh inside his wig. The Air Intelligence Unit of Customs intercepted Karatluchal after he landed from Dubai on Wednesday.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...