Tuesday, May 12, 2020

वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग करने पर आ सकता है भारी-भरकम बिल, ट्राई ने ग्राहकों को किया अलर्ट, जारी की एडवाइजरी May 12, 2020 at 03:59AM

लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारी इजाफा देखने को मिला है। वर्क फ्राॅम होम से लेकर ऑनलाइन क्लासेज सबकुछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहा है। बढ़ती डिमांड को देखते हुए ही टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक एडवाइजरी जारी की है। ट्राई ने लोगों से ऑडियो कॉन्फ्रेंस प्लेटफॉर्म से जुड़ने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। बता दें कि हाल ही में कुछ लोगों ने वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन ऑडियो कॉलिंग को लेकर शिकायत की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि कॉलिंग के बाद उन्हें भारी-भरकम रकम अदा करनी पड़ी है। शिकायत के बाद ट्राई ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि किसी भी ऑनलाइन वीडियो या ऑडियो कॉल को ज्वाइन करने से पहले उसकी शर्तों और शुल्क के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग ज्वॉइन करने से पहले नियम शर्तों को जांच लें
ट्राई ने कहा है कि उपभोक्ता ऑडियो कॉल्स से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग ज्वॉइन करने से पहले उन नंबरों और हेल्पलाइंस पर कॉल रेट जांच लें। प्राधिकरण ने एडवाइजरी में कहा है, 'ट्राई के संज्ञान में आया है कि कुछ उपभोक्ताओं को उस वक्त भारी बिल का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने ऑडियो कॉल्स के जरिए किसी ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म को ज्वॉइन किया और अंजाने में उनसे कोई अंतर्राष्ट्रीय फोन नंबर या प्रीमियम नंबर डायल हो गया।'

कॉल टर्मिनेशन चार्ज 35-65 पैसे प्रति मिनट किया गया है
बता दें कि पिछले महीने ही ट्राई ने अंतरराष्ट्रीय कॉल को गंतव्य पर पहुंचाने के शुल्क (कॉल टर्मिनेशन चार्ज) में शुक्रवार को एक दायरे में बढ़ोत्तरी करने की छूट दी। पहले यह 30 पैसे प्रति मिनट थी जिसे अब 35-65 पैसे प्रति मिनट कर दिया है। इससे दूरसंचार कंपनियों को लाभ की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्राई ने कहा है कि उपभोक्ता ऑडियो कॉल्स से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग ज्वॉइन करने से पहले उन नंबरों और हेल्पलाइंस पर कॉल रेट जांच लें

कावासाकी ने लॉन्च की BS6 निंजा 650 स्पोर्टबाइक, कीमत 6.24 लाख रुपए, पुराने मॉडल से 35 हजार रुपए महंगी हुई May 12, 2020 at 01:36AM

कावासाकी ने भारतीय बाजार में BS6 कंप्लेंट कावासाकी निंजा 650 को लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपए है। बीएस6 अपग्रेडेशन के बाद पुराने मॉडल से 35 हजार रुपए महंगी हो गई है। कंपनी ने सोमवार से ही बुकिंग्स लेना शुरू किया था।

पहले से कम हुए टॉर्क
नई निंजा 650 में पहले की तरह ही 649 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन, इसमें सिर्फ एग्जॉस्ट और एयर बॉक्स का अंतर देखने को मिलेगा। पावर की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही 68 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी लेकिन टॉर्क 65.7 एनएम से घटकर 64 एनएम हो गया है। बाइक के वजन में कोई अंतर नहीं आया है, यह पहले की तरह ही 196 किलो वजनी है।

ट्विन एलईडी हेडलाइट्स मिलेंगी
2020 मॉडल में रीडिजाइन फ्रंट दिया गया है, जो निंजा 400, ZX-6R और वर्सेस 1000 से मिलता जुलता है। इसमें ट्विन एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। इसके साइड फेयरिंग में भी थोड़ा बदलाव कर शार्प लुक दिया गया है। इसके विंडशिल्ड और रियर लुक में भी थोड़ा बदलाव किए गए हैं।

4.3 इंच का फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा
2020 निंजा 650 में डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट टायर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 4.3 इंच का फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है, जो ब्लूटूथ, जीपीएस और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 मॉडल में रीडिजाइन फ्रंट दिया गया है, जो निंजा 400, ZX-6R और वर्सेस 1000 से मिलता जुलता है

पॉपअप कैमरे वाला हुवावे Y9s फोन सिंगल वैरिएंट में लॉन्च; 19 मई से शुरू होगी बिक्री, फिलहाल केवल ग्रीन-ऑरेंज जोन में होगी डिलीवरी May 11, 2020 at 11:56PM

हुवावे ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हुवावे Y9s को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के इस मिड-रेंज फोन की कीमत 19990 रुपए है। फोन की बिक्री 19 मई से शुरू होगी। इसे केवल अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन ऑक्टा-कोर किरिन 710 चिपसेट से लैस है। कंपनी ने इसे सिर्फ सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है।

हुवावे Y9s: कीमत, ऑफर और सेल डेट

  • हुवावे Y9s को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है।
  • यह दो कलर ऑप्शन- ब्रीदिंग क्रिस्टल और मिडनाइट ब्लैक कलर में अवेलेबल है।
  • फोन की पहली सेल 19 मई से शुरू होगी। इसके केवर अमेजन से ही खरीदा जा सकेगा। जब तक भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में छूट नहीं दी जाती, तब तक स्मार्टफोन की डिलीवरी केवल देश के ग्रीन व ऑरेंज ज़ोन इलाकों में ही होगी।

हुवावे Y9s: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला हुवावे Y9s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित EMUI 9.1 पर काम करता है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) एलसीडी फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 391 पीपीआई है।
  • फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
  • फोटोऔर वीडियोग्राफी के लिए, इस फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसके साथ f/1.8 का लेंस, 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.4 लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ f/2.4 लेंस दिया गया है।
  • सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.2 लेंस के साथ मिलेगा। फ्रंट कैमरा पॉप-अप डिज़ाइन में दिया गया है, जिसकी वजह से फोन में आपको फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा जिसमें कोई नॉच व होल-पंच नहीं दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।
  • फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसमें 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास और ग्रेविटी सेंसर मिलते हैं।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.1x77.2x8.8 एमएम है और ये सिर्फ 206 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जब तक भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में छूट नहीं दी जाती, तब तक स्मार्टफोन की डिलीवरी केवल देश के ग्रीन व ऑरेंज ज़ोन इलाकों में ही होगी।

17,999 रुपए कीमत में लॉन्च हुआ ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन, देश का पहला फोन जो गूगल प्ले स्टोर की बजाए हुवावे ऐप गैलरी से लैस May 11, 2020 at 11:10PM

हुवावे के सब ब्रांड ऑनर ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। यह भारत का पहला फोन है जिसमें हुवावे मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल किया गया है, यानी इसमें गूगल मोबाइल सर्विस नहीं मिलेंगी। ऐप्स के लिए फोन में गूगल प्ले स्टोर की जगह हुवावे की ऐप गैलरी मिलेगी। इसके अलावा फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन: कीमत, उपलब्धता और ऑफर

  • भारत में फोन का 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 17,999 रुपए है।
  • फोन मिडनाइट ब्लैक, फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • कंपनी इसकी स्पेशल एक्सेस अर्ली सेल आयोजित करेगी, जिसमें फोन बुक किया जा सकेगा। अर्ली एक्सेस सेल में भाग लेने के लिए ग्राहकों को 19 मई तक फ्लिपकार्ट के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, सेल 21 मई से 22 मई के बीच आयोजित की जाएगी।
  • अर्ली सेल में भाग लेने वाले ग्राहकों को 3 हजार रुपए का डिस्काउंट और 6 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन ऑफर किया जाएगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी एक्सीडेंटल डैमेज पर वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही है, जो तीन महीने तक वैलिड रहेगा।
  • ग्राहकों पसंद न आने पर ग्राहक इसे 7 दिन के अंदर वापस कर सकेंगे।

ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में हुवावे मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल किया गया है, तो इसमें गूगल मोबाइल सर्विस जैसे गूगल ड्राइव, गूगल मैप की सुविधा नहीं मिलेगी। कह सकते हैं कि यह एंड्रॉयड फोन से थोड़ा अलग होगा।
  • इसमें हुवावे की खुद की ऐप गैलरी मिलेगी, जिसमें कई प्री-लोडेड ऐप्स मिलेंगी, जैसे- फ्लिपकार्ट, ग्रॉफर्स, मैपमायइंडिया, माय एयरटेल, पेटीएम, जोमेटो समेत कई अन्य ऐप्स मिलेंगी।
  • इसमें आरोग्य सेतु और डिजी लॉकर जैसी सरकारी ऐप्स भी मिलेंगी। इसमें अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसी ऐप्स नहीं मिलेंगी।
  • हालांकि APK फाइल्स के जरिए आप फोन में अपनी मनपसंद ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे।
डिस्प्ले साइज 6.59 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल HD+, IPS डिस्प्ले
सिम टाइप डुअल नैनो सिम सपोर्ट
ओएस EMUI 9.1 बेस्ड एंड्ऱॉयड 9 पाई
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर हाई सिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर विद GPU Turbo 3.0 टेक्नोलॉजी
रैम/स्टोरेज 6GB+256GB
रियर कैमरा 48MP(सोनी IMX582 सेंसर)+8MP(120 डिग्री व्यू अल्ट्रा-वाइड लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP (पॉप-अप मैकेनिज्म)
बैटरी 4,000mAh
सिक्योरिटी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में गूगल ड्राइव, गूगल मैप समेत किसी भी तरह की गूगल सर्विस काम नहीं करेगी

क्यों है OnePlus 8 Pro साल 2020 का बेस्ट स्मार्टफोन? May 11, 2020 at 11:06PM

ग्लोबल मोबाइल टेक्नोलॉजी ब्रांडOnePlusने पिछले दिनों अपने लेटेस्टOnePlus8 सीरीज के फोन्सOnePlus8 Pro औरOnePlus8 की भारत में कीमतों की घोषणा की। तभी से प्रशंसकों को इस सीरीज के फोन्स का बेसब्री से इंतजार है। अबamazon.inपर इस सीरीज के फोन्स की प्री—बुकिंग भी शुरू हो गई है।

OnePlus8 सीरीज अब तक की सबसे अधिक दमदार और खूबसूरत फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है। इस सीरीज में अल्ट्रा—प्रीमियमOnePlus8 Pro औरOnePlus8 शुमार हैं। इसका हाइ—रिफ्रेश रेट डिस्प्ले 120Hz है, जो किसी भी प्रीमियम फ्लैगशिप हैंडसेट के लिए कीर्तिमान है। इसकी वजह से उपयोगकर्ताओं को फोन के डिस्प्ले का ऐसा अनुभव मिलने वाला है, जो किसी भी फोन के उपयोगकर्ताओं ने पहले कभी महसूस नहीं किया होगा। इसकी दूसरी बड़ी खासियत फर्स्ट फुल 5जी लाइनअप है। इसकी वजह सेOnePlusउपयोगकर्ता 5जी की दमदार स्पीड का अनुभव करने में भी सबसे आगे रहने वाले हैं। जानते हैंOnePlus8 सीरीज के उन खास फीचर्स के बारे में, जो इसे साल 2020 का सबसे शानदार स्मार्टफोन बनाते हैं—

डिज़ाइन और डिस्प्ले
OnePlus8 सीरीज के फोन देखने में खूबसूरत है और परफॉर्मेन्स में दमदार। इसमें पहली बार पंच-होल डिस्प्ले पैनल ग्राहकों को मिलने वाला है। इसके अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ FluidAMOLED QHD+ डिस्प्ले का अनुभव भी प्रशंसकों के लिए खास होगा। स्क्रीन साइज की बात की जाए, तो आपके इसमें 6.55 इंच की राउंडेड कॉर्नर स्क्रीन मिलती है। 1,080 x 2,400 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें 3.8mm का पंच-होल है जिससे फोन तो शानदार दिखता ही है, साथ ही हाइ डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीम करने के मामले में भी यह बेहतर है। मैट फिनिश वाले बैक पैनल में वर्टिकली अलाइंड ट्रिपल कैमरा सेट-अप है।

परफॉर्मेन्स
5जी की दमदार स्पीड होने की वजह से यह परफॉर्मेन्स में तो दमदार रहने ही वाला है। इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC मोबाइल प्लेटफॉर्म X55 5G मॉडम के साथ दिया गया है। इससे इसकी स्पीड शानदार रहती है। इस सीरीज के फोन 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज क्षमता के साथ मिलेंगे। स्टोरेज में UFS 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे आप मूवी डाउनलोड या फाइल्स की शिफ्टिंग तेज रफ्तार के साथ कर सकते हैं। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4,300mAh की क्षमता है जो आपको पूरे दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा इसमें Warp Charge30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे यह फोन कुछ ही समय में चार्ज किया जा सकता है।

अल्ट्रा स्मूद गेमिंग
OnePlus8 सीरीज के फोन लेटेस्ट Android 10 पर आधारित नए कस्टमाइज्ड OxygenOS पर आधारित है। इसके अलावा ये NFC, WiFi 6, Bluetooth 5.0, USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। यानी आप किसी भी तरह की लेटेस्ट कनेक्टिविटी से दूर नहीं होंगे। ग्राफिकल परफॉर्मेंस, अल्ट्रा स्मूद गेमिंग और वीडियो एक्सपीरियंस के लिए Adreno 650 GPU का इस्तेमाल किया गया है। यदि आप मल्टी टास्किंग पसंद करते हैं तो यह आपको पूरी तरह संतुष्ट करेगा।

कैमरा
OnePlus8 सीरीज के फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप है। इसमें आपको 48MP का SonyIMX586 प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी है। फोन के रियर कैमरे में ड्यूल LED फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है जो मल्टी ऑटोफोकस (PDAF + CAF) फीचर के है। इसके रियर कैमरे में नाइटस्केप, अल्ट्रा शॉट HDR जैसे नए फीचर्स मौजूद हैं। फ्रंट कैमरा 16MP का है। सेल्फी कैमरे में SonyIMX471 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि EIS और ऑटोफोकस जैसे फीचर्स से लैस है।

कीमत
OnePlus8 सीरीज के फोन तीन कलर ऑप्शन्स Onyx Black, Glacial Green और Interstellar Glow में उपलब्ध है। भारत मेंOnePlus8 Pro फोन 54999/- रुपए में उपलब्ध होगा, जबकिOnePlus8 की शुरुआती कीमत 41,999/- रुपए होगी। प्रीमियम फ्लैगशिप फोनOnePlusकी 8 सीरीज का प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार था। 'लीड विद स्पीड' टैगलाइन वाली इस सीरीज के फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस दमदार हैं तथा इसकी वाजिब कीमत इसे और भी आकर्षक बनाती है।

प्री—बुकिंग पर विशेष ऑफर
OnePlus8 सीरीज के फोन्स कीamazon.inपर प्री—बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्री—बुकिंग के दौरान एक खास ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्राहक इस फोन को मात्र एक हजार रुपए में प्री—बुक कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें एक हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा। यदि आप इस फोन को प्री—बुक करना चाहते हैं तो इसक्लिक करें.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Why is OnePlus 8 Pro the best smartphone of the year 2020?

6 कैमरो वाला वीवो V19 स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 27990 रुपए; स्क्रीन टूटी तो एक बार फ्री में चेंज करेगी कंपनी May 11, 2020 at 09:55PM

चीनी कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो V19 लॉन्च कर दिया है। स्टोरेज के हिसाब से ये दो वैरिएंट में मिलेगा। फोन की शुरुआती कीमत 27,990 रुपए है। इसकी खासियत यह है कि यह डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा और यह स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने पिछली साल इसे ग्लोबली लॉन्च किया था। भारत में इसे मार्च में लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ानी पड़ी। फिलहाल इसे ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए खरीद सकेंगे।

वीवो V19 स्मार्टफोन: कीमत, ऑफर्स और सेल डेट

  • फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,990 रुपए जबकि 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 31,990 रुपए है।
  • फोन पियानो ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
  • फोन की बिक्री 15 मई से शुरू होगी, इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन स्टोर्स समेत वीवो ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% कैशबैक दिया जाएगा।
  • इसके अलावा वन-टाइन स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर और 13 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।
  • इसके साथ एयरटेल डबल डेटा, फ्री एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमिएम सब्सक्रिप्शन, शॉ एकेडमी का एक महिने का फ्री सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक और एयरटेल सिक्योर लाइट भी दे रही है। ऑफर ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध है।

वीवो V19 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड होल-पंच डिस्प्ले विद 6th जनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्ऱॉयड 10 बेस्ड फनटच ओएस 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर
रैम/स्टोरेज 8GB+128GB/8GB+256GB
रियर कैमरा

48MP(मेन लेंस)+8MP(वाइड-एंगल)+2MP+2MP

सपोर्ट- सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सुपर मैक्रो, बोकेह पोर्ट्रेट

फ्रंट कैमरा

32MP(मेन लेंस)+8MP

सपोर्ट- सुपर नाइट सेल्फी, सुपर वाइड-एंगल सेल्फी, अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो

बैटरी 4,500mAh विद 33W फ्लैशचार्ज 2.0 सपोर्ट
डायमेंशन 159.64x75.04x8.5mm
वजन 186.5 ग्राम
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, ओटीजी, 2.4GHz और 5GHz डुअल बैंड वाई-फाई
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप और यह स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है

CLSA ने कहा- जगुआर लैंड रोवर के बिना टाटा मोटर्स कुछ भी नहीं, महामारी के दौरान 53 फीसदी नीचे गिरे शेयर्स May 11, 2020 at 09:18PM

कोरोना महामारी के कारण जहां दुनियाभर में ऑटोमोबाइल्स की मांग में गिरावट आई है वहीं कैपिटल मार्केट एंड इन्वेस्टमेंट ग्रुप सीएलएसए लिमिटेड का कहना है कि टाटा मोटर्स अपने लग्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर के बिना कुछ नहीं है। महामारी के दौरान 3.7 बिलियन डॉलर की इस ऑटो कंपनी को तेजी से बढ़ते कर्ज का सामना करना पड़ा वहीं इसकी निकासी में चार से छह तिमाही की देरी हो सकती है।

सीएलएसए ने कहा कि पहले ही इसे पैरेंट कंपनी टाटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड प्रीफेंशियल इक्विटी अलॉटमेंट के रूप में सहायता कर चुकी है, वहीं ब्रोकरेज का मानना है कि आगे भी इसे सहायता की जरूरत पड़ सकती है।

बीएसई ऑटो इंडेक्ट में टाटा मोटर्स 53 फीसदी नीचे आ गया

  • एनालिस्ट अमीन पीरानी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि जगुअर अपनी वैल्यूएशन का एकमात्र चालक है। टाटा मोटर्स को खरीदने से कम करने के लिए अपग्रेड करना। "हमारा मानना ​​है कि भविष्य के इक्विटी इनफ्यूजन्स के नुकसान फंडिंग के लिए उपयोग किए जाने की संभावना है और इसलिए हम इसके भारत के व्यापार के लिए किसी भी इक्विटी मूल्य का श्रेय नहीं देते हैं।"
  • भारत में पैसेंजर्स व्हीकल की डिमांड महामारी से पहले ही सुस्त थी। वहीं लॉकडाउन के कारण अप्रैल में किसी भी कार कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी। इस दौरान टाटा मोटर्स ने सबसे खराब परफॉर्म किया, यह इस साल एसएंडपी बीएसई ऑटो इंडेक्स में 53 फीसदी नीचे आ गया।
  • यह वायरस जगुआर लैंड रोवर के लिए भी एक झटका है, जो चीन, ब्रेक्सिट और यूरोपीय उत्सर्जन नियमों में मंदी के संयुक्त नकारात्मक प्रभाव से पिछले साल के अंत में एक बदलाव का संकेत दिखाने लगा था। टाटा संस कारोबार के लिए एक रणनीतिक साझेदार की तलाश में थी लेकिन उसने जेएलआर को बेचने का वादा नहीं किया।
  • सीएलएसए का कहना है कि वैश्विक लक्जरी इकाई और भारतीय वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय दोनों को अगले वित्तीय वर्ष में ठीक होना चाहिए। पीरानी ने कहा कि भारत के यात्री वाहन कारोबार की बिक्री और उसकी वित्तपोषण शाखा में टाटा मोटर्स के इक्विटी मूल्य में 92 बिलियन डॉलर (1.2 बिलियन डॉलर) की बढ़ोतरी हो सकती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CLSA लिमिटेड एक कैपिटल मार्केट एंड इन्वेस्टमेंट ग्रुप है

आज लॉन्च होंगे ऑनर 9X प्रो, वीवो V19 और पोको F2 प्रो स्मार्टफोन; जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत May 11, 2020 at 07:44PM

चीनी टेक कंपनी ऑनर आज भारतीय बाजार में अपना ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं वीवो V19 भी आज भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। शाओमी अपने पोको F2 प्रो स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा। ऑनर 9X प्रो में किरिन 810 प्रोसेसर, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। इसे फरवरी में ऑनल व्यू 30 प्रो के साथ ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है।
पोको F2 प्रो को रेडमी K30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया, जिसके मुताबिक इसमें नेक्स्ट जनरेशन कूलिंग सिस्टम मिलेगा। वीवो ने अपने फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरूर बताया कि फोन में डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा मिलेगा।

वीवो V19, ऑनर 9X प्रो और पोको F2 प्रो स्मार्टफोन: लॉन्चिंग डिटेल्स

  • वीवो V19, ऑनर 9X प्रो की लॉन्चिंग दिन में ही होगी लेकिन कितने बजे इसे इवेंट शुरू होगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। जबकि पोको F2 प्रो की लॉन्चिंग रात 8 बजे से शुरू होगा।

ऑनर 9X प्रो: संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट

  • कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट में ही जारी की जाएगी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार के बीच होगी। ग्लोबल मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 20400 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट से जरिए बेचा जाएगा। यह मिडनाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल कलर में मिलेगा।
  • फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। यह किरिन 810 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।
  • खास बात यह है कि इसमें गूगल ऐप स्टोर की जगह कंपनी की खुद की ऐप गैलरी मिलेगी।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।

पोको F2 प्रो: संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट

##

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 46800 रुपए के लगभग होगी, जो इसके 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत होगी। वहीं इसके 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 61500 रुपए के लगभग होगी। यह ब्लू, ग्रे, पर्पल और व्हाइट कलर में अवेलेबल होगा।
  • इसे रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा।

वीवो V19: संभावित स्पेसिफिकेशन

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट

##
  • फोन के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसके ऑफिशियल टीजर पोस्टर के मुताबिक, इसमें डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा और चार रियर कैमरे मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनर 9X प्रो में खास बात यह है कि इसमें गूगल ऐप स्टोर की जगह कंपनी की खुद की ऐप गैलरी मिलेगी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...