Wednesday, December 25, 2019

17 लाख रु. तक हो सकती है टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमत, जानें वैरिएंट वाइस फीचर्स December 25, 2019 at 03:04AM

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने कुछ दिन पहले ही टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया। यह नए जिपट्रॉन इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इस 2020 की पहली तिमाही तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपए के बीच होगी। नेक्सन इलेक्ट्रिक में 30.2 kWh कैपेसिटी की लिथियम आयन बैटरी मिलेगी। फुल चार्जिंग में यह 300 किलो मीटर तक चलेगी। इसमें 129 पीएस पावर और 245 एनएम टॉर्क मिलेगा। हालांकि यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार नहीं है इससे पहले भी कंपनी टिगोर ईवी भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा ईवेरिटो और हुंडई कोना से होगा।

इसमें रेगुलर और फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी मिलेंगी। इसके डीसी चार्जर से नेक्सन ईवी को 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसे स्टैंडर्ड पावर सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है, जिससे इसे 20-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं। बैटरी और मोटर पर कंपनी 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी दी रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

एम्पियर रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च; कीमत 45,099 रुपए, सिंगल चार्जिंग में 65 किमी चलेगी December 25, 2019 at 02:03AM

ऑटो डेस्क. एम्पियर व्हीकल ने भारतीय बाजार में अपने नई रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरु में इसकी एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपए है। इसे एम्पियर वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 1,999 रुपए में बुक किया जा सकता है। स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें 48V-20Ah लेड-एसिड बैटरी लगी है। फुल चार्ज में यह 55 से 65 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें 250 वॉट पावर की मोटर लगी है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 86 किलो वजनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से हेलमेट मुफ्त दिया जा रहा है। इसके साथ ही बैटरी पर एक साल की वारंटी भी मिलेगी। यह ग्लोसी रेड, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में अवेलेबल है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट
फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट
फोटो क्रेडिट- एम्पियर वेबसाइट

शोधकर्ता ने ट्विटर के एंड्रॉयड ऐप में ढूंढा बग, बताया यूजर के फोन नंबर से निकाली जा सकती है उसकी निजी जानकारी December 25, 2019 at 01:15AM

गैजेट डेस्क. सुरक्षा के लिहाज से ट्विटर के लिए यह साल भी संतोषजनक नहीं रहा। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह ट्विटर भी डेटा लीक जैसे मामलों से जूझता रहा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक शोधकर्ता ने दावा किया है कि उसने 1.70 करोड़ फोन नंबर से यूजर अकाउंट को मैच किया, इसमें कई हाई प्रोफाइल नेता और आधिकारियों की प्रोफाइल शामिल थीं। उन्होंने बताया कि यह बग सिर्फ ट्विटर की एंड्रॉयड ऐप तक ही सीमित है। इस बग के कारण फोन नंबर ऐप में अपलोड करने से यूजर की नॉन पब्लिक जानकारियां देखी जा सकती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

23 फरवरी को वीवो लॉन्च कर सकती है अपना पहला फोल्डेबल फोन; सैमसंग-हुवावे-मोटोरोला को मिलेगी चुनौती December 24, 2019 at 10:50PM

गैजेट डेस्क. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में 23 फरवरी को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए चीनी कंपनी वीवो ने मीडिया इनवाइट्स भेजना शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिन कंपनी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करेगी। यह अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही है क्योंकि वीवो कभी भी एमडब्ल्यूसी में नियमित नहीं रही, ऐसे में इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करना के लिए कंपनी इसमें अपने प्लैगशिप प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

2019 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी, चेक करें कहीं आपका पासवर्ड भी लिस्ट में शामिल तो नहीं December 24, 2019 at 09:31PM

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल, इंटरनेट बैंकिंग इन सभी के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाना और याद रखने में काफी मशक्कत करने पड़ती है। ऐसे में ज्यादातर यूजर सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड बना लेते हैं या इतना आसान पासवर्ड बना लेते हैं जिसे आसानी से याद रखा जा सके। यूजर्स की इसी लापरवाही का फायदा उठाकर हैकर्स इन्हें आसानी से हैक कर लेते हैं और निजी जानकारियों समेत बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है। ये पासवर्ड ऐसे हैं जिन्हें कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्वि्टर

अगले महीने लॉन्च होगा तीन कैमरे वाला ऑनर 9X स्मार्टफोन और वर्कआउट टिप्स देने वाली मैजिकवॉच 2 December 24, 2019 at 08:24PM

गैजेट डेस्क. हुवावे की सब-ब्रांड ऑनर भारतीय बाजार में अगले महीने तक अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर 9X के साथ ऑनर मैजिकवॉच 2 लॉन्च करने की तैयारी में है। जीएसएम एरेना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि ऑनर 9X के चीनी भारत में उतारा जाएगा या ग्लोबल वर्जन जो वास्तव में किरिन 710 प्रोसेसर से लैस 9X प्रो है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MagicWatch 2 and Honor 9X smartphones will be launched next month, will give tips to improve workouts
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...