Tuesday, June 2, 2020

पॉलिसी उल्लंघन के आरोप के बाद गूगल प्ले स्टोर से बेदखल हुई Mitron ऐप, एक माह में 50 लाख लोग कर चुके थे डाउनलोड June 02, 2020 at 04:16AM

टिकटॉक ऐप का भारतीय विकल्प बताई जा रही इंडियन शार्ट वीडियो शेयरिंग ऐप मित्रों (Mitron) को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि गूगल ने 'स्पैम और मिनिमम फंक्शनलिटी' पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण इसे प्ले स्टोर से हटाया है। दरअसल, कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आई थी कि मित्रों एक पाकिस्तानी डेवलपर द्वारा बनाई गई दूसरी ऐप का रिब्रांडेड वर्जन है। बता दें कि पिछले कुछ समय से ये ऐप काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है, लेकिन ये डिबेट अभी भी जारी है कि ये ऐप भारत का है या नहीं।

गूगल की पॉलिसी के खिलाफ है Mitron ऐप

गूगल की इस पॉलिसी में कहा गया है कि दूसरे ऐप्स के कॉन्टेंट में बिना बदलाव किए या कुछ ऐड करके अपलोड करना पॉलिसी के खिलाफ है। पॉलिसी के मुताबिक, कॉपी पेस्ट ऐप - यानी ऐसे ऐप्स जो दूसरे ऐप्स से पूरी तरह मेल खाते हैं और इनके कोड में कोई बदलाव न हो तो उसे कंपनी हटा देती है, लेकिन सवाल ये है कि ये ऐप काफी समय से गूगल प्ले स्टोर पर है, तब ये कदम कंपनी ने क्यों नहीं उठाया।

आरोप है कि ऐप के मालिक और IIT छात्र शिवांक अग्रवाल ने इसका सोर्स पाकिस्तान की क्यूबॉक्सस (Qboxus) कंपनी से खरीदा था और इसे रिब्रांड कर भारत में लॉन्च कर दिया। लॉन्चिंग से पहले उन्होंने न तो इसकी कोडिंग में कोई बदलाव किए और न ही प्राइवेसी पॉलिसी बदली।

कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हो रहा था Mitron

बता दें कि Mitron ऐप को सिर्फ एक माह में 50 लाख से ज्यादा बार डाउनोलड किया जा चुका था। ऐप रिलीज के एक माह में गूगल प्ले स्टोर पर Mitron ऐप दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया था। बता दें कि कोविड-19 महामारी के बीच इस ऐप की डिमांड में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऐप रिलीज के एक माह में गूगल प्ले स्टोर पर Mitron ऐप दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया था

मर्सिडीज ने GLE लाइनअप में जोड़े दो नए वैरिएंट्स GLE 450 और GLE 400d, शुरुआती कीमत 88.80 लाख रु., SUV में अब पेट्रोल इंजन का विकल्प भी June 02, 2020 at 01:49AM

भारत में मर्सिडीज ने अपनी GLE SUV लाइनअप में दो नए वैरिएंट जोड़ दिए हैं। इसमें GLE 450 (एक्स शोरूम कीमत 88.80 लाख रुपए) और GLE 400d (एक्स शोरूम कीमत 89.90 लाख रुपए) शामिल हैं। जब GLE भारत में पहली बार आया था, तो यह केवल डीजल मॉडल में उपलब्ध था। अब, ग्राहकों के पास GLE 450 को चुनने का विकल्प है, जिसमें 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम को भी जोड़ा गया है। कंपनी ने बताया कि इन्हें शून्य से 100 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 5.7 सेकंड लगता है।
इसी के साथ अब भारत में मौजूद GLE रेंज में GLE 300d (73.70 लाख रुपए), GLE 450 (88.80 लाख रुपए), GLE 400d (89.90 लाख रुपए) और GLE 400d हिप हॉप एडिशन (1.25 करोड़ रुपए) उपलब्ध होंगी।

GLE 400d और GLE 400d हिप हॉप एडिशन में क्या अंतर देखने को मिलेगा?

  • सबसे ज्यादा अंतर कीमत में देखने को मिलेगा - GLE 400d, हिप हॉप संस्करण की तुलना में 36 लाख रुपए ज्यादा सस्ती है। कीमत में अंतर इसलिए है क्योंकि GLE 400d हिप हॉप एक CBU रूट के जरिए आयात की जाती है, जबकि स्टैंडर्ड 400d को भारत में ही असेंबल किया गया है।
  • हालांकि कीमत में अंतर इसमें मिलने वाली किट के स्तर से भी आता है। हिप हॉप एडिशन में मर्सिडीज के ई-एक्टिव बॉडी कंट्रोल सस्पेंशन, 13-स्पीकर, 590W बर्मास्टर साउंड सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले और 9 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ आता है, जबकि GLE 400d में 7 एयरबैग के साथ करता है।
  • जबकि दोनों मॉडल मल्टी-बीम एलईडी हेडलाइट्स, 20-इंच अलॉय व्हील्स, पावर एडजस्टेबल रियर सीट्स, फ्रंट सीट के लिए मेमोरी पैकेज, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन)) के लिए लेटेस्ट MBUX सॉफ्टवेयर, एक्टिव एयर सस्पेंशन, पैनोरामिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स साझा करते हैं। सेफ्टी किट जैसे हैंड्स फ्री पार्किंग फ़ंक्शन के साथ 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और एक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स भी दोनों मॉडल में मिल जाते हैं।
  • दोनों एक समान 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित होते हैं, जो 330hp और 700Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें स्टैंडर्ड ट्रांसमिशन के तौर पर 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है जैसा कि मर्सिडीज का 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है। कंपनी का दावा है कि 0-100kph रफ्तार तक पहुंचने में इसे 5.7 सेकंड का समय लगता है।

GLE 450 में क्या नया मिलेगा?

  • जब GLE भारत में पहली बार आया था, तो यह केवल डीजल मॉडल था। अब, खरीदारों के पास GLE 450 को चुनने का विकल्प है, जिसमें 367hp/500Nm वाला 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो जरूरत पड़ने पर 22hp/250Nm तक की ताकत जोड़ सकता है। यह पूरा आउटपुट 9-स्पीड ऑटोमैटिक के माध्यम से सभी चारों पहियों पर भेजा जाता है। GLE 450 और GLE 400d एक समान उपकरण, सुरक्षा किट और कंफर्ट फीचर को साझा करते हैं।
  • भारतीय बाजार में, मर्सिडीज-बेंज GLE का मुकाबला BMW X5 (82.90-84.40 लाख रुपए) से है, जो पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। अन्य प्रतिद्वंद्वियों में पेट्रोल-ओनली लैंड रोवर्स जैसे रेंज रोवर स्पोर्ट (87.02 लाख-रु से 1.01 करोड़ रुपये) और डिस्कवरी (75.59 लाख से 87.99 लाख रुपए) साथ ही वोल्वो XC90 (80.90 लाख रु. से 1.31 करोड़ रुपए) शामिल हैं, जो पेट्रोल-इलेक्ट्रिक और डीजल विकल्पों में आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जब GLE भारत में पहली बार आया था, तो यह केवल डीजल मॉडल था, अब, खरीदारों के टर्बो-पेट्रोल इंजन चुनने का विकल्प भी मिलेगा

जल्द ही भारत में लॉन्च होगी वीवो X50 स्मार्टफोन सीरीज, कंपनी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी; चीन में शुरुआती कीमत 37 हजार रुपए June 01, 2020 at 11:54PM

चीनी के बाद अब वीवो X50 स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। सीरीज में तीन फोन वीवो X50, X50 प्रो और X50 प्रो प्लस शामिल हैं। चीन में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 37 हजार रुपए है। X50, X50 प्रो स्नैपड्रैगन 765G पर जबकि X50 प्रो प्लस स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है। तीनों मॉडल में 5G सपोर्ट मिलता है। वीवो इंडिया के सीईओ Jerome Chen ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी, हालांकि अभी किसी तारीख या कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी दो साल पहले वीवो X-सीरीज का X21 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर चुकी है।

वीवो X50 स्मार्टफोन सीरीज: चीन में इतनी है शुरुआती कीमत

  • चीन में वीवो X50 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन वीवो X50, X50 प्रो और X50 प्रो प्लस लॉन्च किए गए हैं। ये तीनों स्मार्टफोन चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं और इनकी सेल 6 जून से शुरू होगी।
  • वीवो X50 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 3,498 यानी करीब 37,100 रुपए है।
  • वीवो X50 प्रो के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 4,298 यानी लगभग 45,600 रुपए है।
  • वीवो X50 प्रो प्लस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 4,998 यानी करीब 53,000 रुपए है।
  • बता दें कि कंपनी ने मार्च 2018 में X-सीरीज के तहत भारतीय बाजार में वीवो X21 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जो कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन था। इसकी 35,990 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, इसे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।

वीवो X50 सीरीज के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

  • वीवो X50 और वीवो X50 Pro में 6.65 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080 x 2,376 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह दोनों क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज से लैस हैं। वीवो X50 में 4200mAh बैटरी और वीवो X50 प्रो में 4315mAh बैटरी दी गई है, दोनों ही 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
  • फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों में ही चार रियर कैमरे मिलते हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि नॉन-प्रो वैरिएंट 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है जबकि प्रो वैरिएंट 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरे के साथ आता है।
  • वहीं, वीवो X50 प्रो प्लस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 120Hz रिफ्रेश्ड रेट स्क्रीन मिलती है। फोन में 4,315mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें भी चार रियर कैमरे मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवो X50 प्रो प्लस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 4,998 यानी करीब 53,000 रुपए है

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाने के लिए सरकार ने लॉन्च की तीन स्कीम, 20 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य June 01, 2020 at 11:51PM

देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने तीन प्रमुख स्कीम्स लॉन्च की हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को इन स्कीम्स को लॉन्च किया। केंद्र सरकार की ओर से जो स्कीम्स लॉन्च की गई हैं, उनमें बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (पीएलआई), स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट एंड सेमीकंडक्टर्स (SPECS) और मोडिफाइड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स (EMC 2.0) स्कीम शामिल हैं। इन सभी स्कीम्स को मार्च में केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है।

20 लाख रोजगार पैदा होने की उम्मीद

मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ठोस निवेश मिलने की उम्मीद है। इन स्कीम्स के जरिए सरकार ने मोबाइल फोन और इससे जुड़े कंपोनेंट या पार्ट्स के कारोबार को 2025 तक 10 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इससे 5 लाख प्रत्यक्ष और 15 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। बयान के मुताबिक, पीएलआई स्कीम के तहत भारत में निर्मित सामानों की वृद्धिशील बिक्री पर 4-6 प्रतिशत का प्रोत्साहन दिया जाएगा और आधार वर्ष के आधार पर पात्र कंपनियां पांच साल तक इस स्कीम का फायदा ले सकेंगी।

SPECS के तहत कैपिटल एक्सपेंडेचर का 25% वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा

SPECS स्कीम के तहत चिह्नित इलेक्ट्रॉनिक्स का उत्पादन करने वाली कंपनियों को उसके कैपिटल एक्सपेंडेचर का 25 फीसदी वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस स्कीम का लाभ इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट, सेमी कंडक्टर और डिस्प्ले फैब्रिकेशन का उत्पादन करने वाली यूनिट्स को मिलेगा। EMC 2.0 के तहत कंपनियों को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स को लुभाने के लिए रेडी बिल्ट फैक्टी (आरबीएफ) शेड्स या प्लग एंड प्ले जैसे सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे

केंद्रीय मंत्री ने इन स्कीम्स को लॉन्च करते हुए बताया कि सरकार मोबाइल फोन्स का घरेल उत्पादन 2025 तक 35-40 फीसदी तक बढ़ाना चाहती है। उन्होंने बताया कि इन तीनों स्कीम्स पर करीब 50 हजार करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। बयान के मुताबिक, इन स्कीम्स से घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और देश में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम तैयार होगा। बयान के मुताबिक, 2014 में भारत में केवल 2 मोबाइल कारखाने थे और आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है।

इनको मिलेगा लाभ

पीएलआई योजना: 40,995 करोड़ रुपए की पीएलआई योजना का लक्ष्य मोबाइल फोन और इलेक्ट्रानिक कलपुर्जों के उत्पादन को बढ़ाना है। इस योजना में प्रारंभिक चरण के तहत 31 जुलाई 2020 तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके तहत प्रति कंपनी के लिए न्यूनतम निवेश और उत्पादन की सीमा निर्धारित की गई है। प्रत्येक कंपनी को वार्षिक और अधिकतम बोनस भी निर्धारित किया गया है। इस योजना को आईएफसीआई लिमिटेड के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा।

SPECS योजना: 3285 करोड़ रुपए की SPECS योजना का लाभ उठाने की चाहत रखने वाली कंपनियों को न्यूनतम पांच हजार करोड़ रुपए से एक हजार करोड़ रुपए तक निवेश करना होगा। अधिक निवेश की सीमा निर्धारित नहीं है। इसके तहत संयंत्र, मशीनरी, उपकरण, आर एंड डी, यूटिलिटी और टीओटी पर लाभ मिलेगा। इसके माध्यम से कलपुर्जों के साथ ही सेमीकंडक्टर, एमटीएमपी और विशेष उप असेंबली स्थापित करना शामिल है। इस योजना का क्रियान्वयन भी आईएफसीआई लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

EMC 2.0: 3762 करोड़ रुपए की EMC 2.0 योजना में बड़े निर्माण क्लस्टर को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत परियोजना लागत की 50 फीसदी या प्रत्येक 100 एकड़ के लिए 70 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जायेगा। इसी के तहत कॉमन फैसिलिटी सेंटर के निर्माण पर परियोजना का 75 प्रतिशत या अधिकतम 75 करोड़ रुपए का अनुदान मिलेगा। इसका लाभ उठाने के लिए न्यूनतम 200 एकड़ का विनिर्माण क्लस्टर बनाना होगा। इस योजना में प्लग एंड प्ले जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2014 में भारत में केवल 2 मोबाइल कारखाने थे और आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है।

सैमसंग ने लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01, आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगी पहली सेल June 01, 2020 at 09:57PM

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 लॉन्च कर दिए हैं। गैलेक्सी M11 दो वैरिएंट में अवेलेबल है, इसमें पंच होल डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जबकि गैलेक्सी M01 सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है, इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे मिलेंगे। दोनों फोन एंड्रॉयड 10 ओएस और वन UI पर काम करते हैं और इनमें डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता। कंपनी ने गैलेक्सी M11 को दुबई में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। हालांकि गैलेक्सी M01 को पहली बार कंपनी ने अपने पोर्टफोलिया में जोड़ा है।

सैमसंग गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01:कीमत, ऑफर और उपलब्धता

  • गैलेक्सी M11 दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12999 रुपए है। दोनों मॉडल ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और वायलेट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
  • गैलेक्सी M01 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। इसमें ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शनंस मिलेंगे।
  • दोनों फोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 की भारत में अमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-स्टोर पर की जाएगी। इसे ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैलेक्सी M11 को दुबई में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, हालांकि गैलेक्सी M01 को पहली बार सैमसंग ने अपने पोर्टफोलिया में जोड़ा है

अमेरिका में फैली अशांति के कारण सोनी प्ले स्टेशन 5 का इवेंट टला, हिंसा के कारण वॉशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ्यू June 01, 2020 at 09:08PM

अश्वेत की मौत के बाद अमेरिका में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसका असर टेक कंपनियों के नए प्रॉडक्ट लॉन्चिंग पर भी देखने को मिल रहा है। टेक कंपनी सोनी ने भी अपने नए गेम कंसोल सोनी प्ले स्टेशन 5 या PS5 की लॉन्चिंग को टाल दिया है। यह इवेंट 4 जून को होना था। कंपनी ने ट्विटर पर बताया कि "हमें नहीं लगता कि अभी जश्न का समय है" हालांकि कंपनी ने सीधे तौर पर अमेरिका में नागरिक अशांति का उल्लेख नहीं किया। फिलहाल कंपनी ने नए तारीक का ऐलान नहीं किया है। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में विरोध बढ़ता जा रहा है। लोग छह दिन से देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक चार हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वॉशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

प्ले स्टेशन का ट्विटर पर बयान जारी किया

जापान बेस्ड टेक कंपनी सोनी ने PlayStation 5 के लिए कुछ नए गेम लॉन्च करने की योजना बनाई थी, यह इवेंट करीब एक घंटे का था। यह नेक्स्ट-जनरेशन सोनी PS5 कंसोल Xbox सीरीज X के साथ मुकाबला करेगा क्योंकि दोनों कंसोल को इस साल के अंत में बाजार में आने की उम्मीद है।

गूगल ने भी टालाएंड्रॉयड 11 का इवेंट

वहीं अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने एंड्ऱॉयड के अगले वर्जन के लिए एक ऑनलाइन-इवेंट को स्थगित करने का भी फैसला किया, जो कि एंड्रॉयड 11 होगा। इस इवेंट में अपकमिंग गूगल पिक्सल 4A स्मार्टफोन पर चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट की झलक मिलने वाली थी। गूगल ने भी ट्विटर का सहारा लिया और बताया कि अब देश में अराजकता के बीच एंड्रॉयड वर्जन के लॉन्च का जश्न मनाने का समय नहीं था।

सोनी PS5: स्पेसिफिकेशन
सोनी प्लेस्टेशन 5, कस्टम आठ-कोर AMD ज़ेन 2 CPU क्लॉक्ड@ 3.5GHz पर और कस्टम GPU जो AMD के RDNA 2 आर्किटेक्चर हार्डवेयर पर आधारित है, जो 10.28 teraflops तक जाता है और इसमें 36 कम्प्यूट यूनिट्स हैं जो 27GHz पर क्लॉक किए गए हैं। CPU और GPU दोनों ही वैरिएबल फ्रिक्वेंसी को सपोर्ट करेंगे। PS5 में 16GB GDDR6 रैम और एक कस्टम 825GB SSD है। सोनी ने वादा किया है कि एसएसडी खेलों में सुपर-फास्ट लोड समय होगा। PS5 SSD की प्रति सेकंड 5GB की बैंडविड्थ निर्धारित है जबकि इसका 0.27 सेकंड में 2GB का लोड समय होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल ने एंड्ऱॉयड के अगले वर्जन के लिए एक ऑनलाइन इवेंट को स्थगित करने का भी फैसला किया है

2 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बन सकती है एपल, चार साल में हासिल होगी यह उपलब्धि June 01, 2020 at 07:56PM

सर्विसेज और वियरेबल्स कारोबार में ग्रोथके दम पर अमेरिकी टेक कंपनी एपल 2 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) वाली दुनिया की पहली कंपनी बन सकती है। मार्केट रिसर्च फर्म एवरकोर आईएसआई की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल अगले चार साल में यह उपलब्धि हासिल कर सकती है। एपल अमेरिकी का पहली ऐसी कंपनी थी जिसने 2018 में 1 लाख करोड़ डॉलर के एमकैप का आंकड़ा पार किया था।

चार साल में 100 बिलियन डॉलर का हो सकता है एपल का सर्विसेज कारोबार

एनालिस्ट अमित दरयानानी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपॉड्स और एपल वॉच के विस्तार के दम पर अगले चार साल में एपल का वियरेबल्स कारोबार बढ़कर 60 बिलियन डॉलर हो सकता है। वहीं सर्विसेज कारोबार बढ़कर 100 बिलियन डॉलर का हो सकता है। एनालिस्टको उम्मीद है कि एपल आक्रामक तरीके से स्टॉक का बायबैक करेगी। अभी कंपनी का एमकैप 1.4 लाख करोड़ डॉलर के करीब है।

शेयरों की संख्या में कटौती जारी रखेगी एपल

ऐनालिस्टका कहना है कि इस अवधि में एपल अपने शेयरों में 1 बिलियन की कटौती कर सकतीहै। एनालिस्टके मुताबिक, एपल वित्त वर्ष 2019 के 4.6 बिलियन के मुकाबले वित्त वर्ष 2024 में शेयरों की संख्या को कम करके 3.6 बिलियन पर ला सकतीहै। दरयानानी के मुताबिक, यदि एपल का स्टॉक प्राइस 550 डॉलर प्रति शेयर के पार चला जाता है तो इस शेयर संख्या के आधार पर कंपनी का एमकैप 2 लाख करोड़ डॉलर के पार चला जाएगा। अभी एपल का स्टॉक प्राइस 321.85 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

सर्विसेज सेक्टर स्थापित करेगा नया ट्रेंड

रिपोर्ट में कहा गया है कि सप्लाई और मांग में अनिश्चितता के कारण आईफोन की बिक्री घटी है। वहीं सर्विसेज सेगमेंट ऐपल के लिए नए ट्रेंड स्थापित कर रहा है। इस साल की मार्च तिमाही में एपल के सर्विसेज सेक्टर में वार्षिक आधार पर 17 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस अवधि में सर्विसेज सेक्टर से एपल को 13.3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू मिला है। कंपनी ने अपनी सर्विसेज कैटेगिरी में ऐप स्टोर, एपल म्यूजिक, एपल वीडियो, एपल क्लाउड सर्विसेज, एपलकेयर, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड, एपल न्यूज प्लस और एपल कार्ड में नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।

एपल टीवी प्लस और एपल न्यूज प्लस में लगातार बढ़ रहे यूज

एपल के सीएफओ लूका मैस्त्री के मुताबिक, नई सेवाओं जैसे एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड, एपल न्यूज प्लस और एपल कार्ड से लगातार नए यूजर जुड़ रहे हैं। एपल के प्लेटफॉर्म्स पर अब करीब 515 मिलियन पेड सब्सक्रिप्शन हैं। इनकी संख्या एक साल पहले 125 मिलियन थी। वियरेबल्स, होम एंड एसेसरीज सेगमेंट ने भी मार्च तिमाही में रिकॉर्ड बनाते हुए 6.3 मिलियन का राजस्व जुटाया हैऔर वार्षिक आधार पर इसमें 23 फीसदी की ग्रोथ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऐपल के प्लेटफॉर्म्स पर अब करीब 515 मिलियन पेड सब्सक्रिप्शन हैं। इनकी संख्या एक साल पहले 125 मिलियन थी।

12 बजे से शुरू होगी रियलमी स्मार्ट टीवी की पहली सेल, 12999 रु. शुरुआती कीमत; एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 10% इस्टेंट डिस्काउंट June 01, 2020 at 07:50PM

रियलमी की पहली स्मार्ट टीवी आज 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। रियलमी स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 12999 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट समेत रियलमी की ऑफिशियल साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इसे देशभर के कंटेनमेंट जोनमें डिलिवर नहीं किया जाएगा। इसे 25 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

रियलमी स्मार्ट टीवी: कीमत और ऑफर

  • रियलमी स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 12999 रुपए जबकि 43 इंच मॉडल की कीमत 21999 रुपए है।
  • ऑफर के तहत एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिटकार्ड से खरीदी करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • इसके अलावा नो-ईएमआई कॉस्ट और स्टैंडर्ड ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।
  • साथ ही 31 जुलाई से पहले टीवी खरीदने वाला ग्राहकों को 6 महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
  • रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर रियलमी एक्सचेंज ऑफर पर दिया जा रहा है। वहीं टीवी पर 1+1 इयर वारंटी दी जा रही है, जिसमें से दूसरे साल की वारंटी सिर्फ स्क्रीन पर मिलेगी।

रियलमी स्मार्ट टीवी: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच में 1366x768 पिक्सल रेजोल्यूशन (एचडी-रेडी) है जबकि 43 इंच के वैरिएंट में 1920x1080 पिक्सल (फुल-एचडी) रिज़ॉल्यूशन मिलेगा है। स्क्रीन साइज और पिक्सल रेजोल्यूशन के अलावा दोनों के सभी फीचर्स एक समान हैं।
  • यह एंड्ऱयड टीवी 9 पाई ओएस पर काम करता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब समेत कई प्री लोडेड ऐप्स मिलेंगे। इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है।
  • रियलमी स्मार्ट टीवी में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस समेत एचडीआर 10 सपोर्ट मिलता है। इसमें 1 जीबी रैम और ऐप्स के लिए 8 जीबी का स्टोरेज मिलता है। यह मीडियाटेक MSD6683 प्रोसेसर से लैस है। मीडियाटेक के प्रोसेसर स्मार्ट टेलीविज़न के लिए सबसे अच्छा माने जाते हैं।
  • इसमें क्वाड स्पीकर्स सेटअप हैं, जो 24 वॉट का डोल्बी ऑडियो साउंड आउटपुट प्रोड्यूस करते हैं। इसमें दो फुल रेंज ड्राइवर्स और दो ट्विटर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन के अलावा, दोनों मॉडल के सभी फीचर्स एक समान है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...