Friday, October 30, 2020

सात दिन बाद लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350, जानिए फीचर्स-स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन की डिटेल्स October 30, 2020 at 02:57AM

रॉयल एनफील्ड 6 नवंबर को थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिटीओर 350 करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही बाइक के बारे में कई तरह की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें वैरिएंट, इक्विपमेंट, स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक शामिल हैं। हालांकि वास्तविक कीमत के लिए 6 नवंबर तक इंतजार करना होगा। बाजार में होंडा हाइनेस सीबी 350 को इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर कहना गलत नहीं होगा।ह हाल ही में कंपनी ने इसका वीडियो टीजर भी जारी किया है।

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: वैरिएंट्स

  • पहले ब्रोशर लीक से पता चला है कि मिटीओर 350 तीन वैरिएंट - फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में उपलब्ध होगी। इन तस्वीरों ने हमें बाइक में मिलने वाले इक्विपमेंट और कलर ऑप्शन के बारे में अच्छा खासी जानकारी दे दी है।
  • इन लीक्स के मुताबिक, अच्छी बात यह है कि तीनों वैरिएंट्स में ब्लूटूथ-इनेबल्ड जीपीएस सिस्टम होगा जिसे कंपनी 'ट्रिपर नेविगेशन' कह रही है। टॉप-स्पेक सुपरनोवा वैरिएंट में विंडस्क्रीन और डुअल-टोन कलर स्कीम भी दी गई है। ब्रोशर ने यह भी पुष्टि की कि मिटीओर 350 को अपने डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर गियर पोजिशन इंडिकेटर मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: स्पेसिफिकेशन

दूसरे ब्रोशर लीक ने हमें बाइक में मिलने वाले मैकेनिकल्स के बारी में हिंट दिया।
  • दूसरे ब्रोशर लीक ने हमें बाइक में मिलने वाले मैकेनिकल्स के बारी में हिंट दिया। ब्रोशर के मुताबिक, मिटीओर 350 में पावर देने के लिए इसमें 350 सीसी का इंजन होगा, जिससे 20.5 हॉर्स पावर और 27 एनएम का टार्क मिलने की उम्मीद है। बता दें कि, थंडरबर्ड 350 में 19.8 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलता है। ब्रोशर में यह भी कहता है कि इंजन में अभी भी एक लंबी-स्ट्रोक यूनिट होगी जो थंपिंग एग्जॉस्ट साउंड की सुविधा जारी रखेगा।
  • इसके अलावा, लीक हुए ब्रोशर से यह भी पता चलता है कि मिटीओर 350 में रिवाइज्ड गियरबॉक्स मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसमें लाइटर क्लच पुल और स्मूदर शिफ्ट मिलेंगे। एक बड़ी खासियत यह भी होगी कि मिटीओर 350 में एक डबल-क्रैडल फ्रेम का उपयोग किया जाएगा।
  • मोटरसाइकिल 6-स्टेप एडजस्टेबल डुअल रियर शॉकर्स के साथ 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स को स्पोर्ट करेगी, फ्रंट में 100/90 टायर और रियर में 140/70 टायर है। इसमें फ्रंट व्हील में 19 इंच जबकि रियर में 17 इंच का व्हील मिलेगा।
  • डुअल-चैनल एबीएस भी पेश किया जाएगा। मिटीओर में सात कलर ऑप्शन मिलेंगे- जिसमें फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मेटेलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मेटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं...

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: संभावित कीमत

इस ब्रोशर में सामने आई कीमत की जानकारी।
  • अप्रैल 2020 में मिटीओर 350 को लेकर एक लीक हुआ था, जो मिटीओर 350 के लिए एक ऑनलाइन कॉन्फिग्रेशन टूल के रूप में दिखाई दिया था। कॉन्फिग्रेशन टूल की तस्वीरों ने कुछ इक्विपमेंट्स से लैस फायरबॉल वैरिएंट को शोकेस किया था, जिसमें इसकी एक्स-शोरूम 1,68,550 रुपए दिखाई गई थी।
  • हालांकि, हम यह नहीं मानते हैं कि यह इस कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। सभी मैकेनिकल्स और टेक्नोलॉजिकल एडवांस्टमेंट को देखते हुए कहा जा सकता है कि मिटीओर 350 निश्चित रूप से क्लासिक 350 से महंगी होगी और कंपनी के लाइन-अप में हिमालय के करीब होगी। यह भी कहा जा सकता है कि एंट्री-लेवल फायरबॉल और टॉप-स्पेक सुपरनोवा वैरिएंट के बीच कीमत का अंतर लगभग 10,000-15,000 रुपए हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everything To Know About Royal Enfield Meteor 350| Royal Enfield Meteor 350 Will Launch On 6 November, know Features, Price And Specifications And Color options

आज से भारत में काम नहीं करेगा PUBG मोबाइल; पूरी तरह से हुआ बंद, कंपनी ने कहा-जल्द वापसी करेंगें October 30, 2020 at 12:55AM

पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट 30 अक्टूबर यानी आज से भारत में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने एक पोस्ट में इस बात की सूचना दी। यह सरकार द्वारा लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम के बैन होने के दो महीने बाद होने जा रहा है। बता दें कि सितंबर की शुरुआत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट के साथ अन्य 116 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था। सरकार ने इस ऐप्स को बंद करने की वजह चीन से सुरक्षा खतरों को बताया था।

जानिए क्या कहा पबजी ने ?

भारत में बैन होने के बाद अभी तक पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट केवल गूगल प्ले और एपल ऐप स्टोर से हटा हुआ था। अब आज से इसे भारत में सर्वर लेवल से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि प्लेयर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का उपयोग करके गेम खेल सकेंगे या नहीं। कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए से घोषणा करते हुए बताया कि टेनसेंट गेम्स पबजी मोबाइल नॉर्डिक मैप: लिविक और पबजी मोबाइल लाइट दोनों के भारतीय यूजर्स के लिए सभी सेवा और पहुंच को पूरी तरह से बंद कर देगा।

पबजी ऐप नहीं, बीमारी था:किसी ने पिता का सिर काट दिया, किसी ने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया; पबजी खेलने वालों में हर 4 में से एक भारतीय

फिर वापसी कर सकती है पबजी!

भारत में पबजी गेम के पब्लिशिंग राइट्स दक्षिण कोरियाई कंपनी ब्लूहोल स्टूडियो ने चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को दे दिए थे, लेकिन भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लूहोल स्टूडियो ने टेनसेंट के साथ काम करने से इंकार कर दिया। अब पबजी मोबाइल के पब्लिशिंग राइट्स फिर से पबजी कॉरपोरेशन को मिल जाएंगे।

पबजी कॉरपोरेशन ने कहा है कि 2 दिसंबर तक कंपनी भारत में इस गेम के राइट्स दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी क्रॉफ्टन इंक को दे देगी। ताकि देश में पबजी की सेवाएं जारी रह सके। क्रॉफ्टन इंक पहले की तरह ही निजी जानकारी का इस्तेमाल करेगा और उसे अपने पास रखेगा।पबजी मोबाइल ने इस बात को हाइलाइट करते हुए कहा है कि उसने यूजर प्राइवेसी और डेटा को प्रोटेक्ट किया है। साथ ही भारत में पबजी मोबाइल पब्लिश करने के राइट्स भी पबजी कॉर्प के पास वापस आ जाएंगे। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि वह भारत में दोबारा वापसी कर सकती है।

फौजी की एंट्री:अक्षय कुमार ने दशहरे पर ऑनलाइन गेम FAU-G का टीजर जारी किया, गेम में गलवान घाटी के ऊपर उड़ते दिखे हेलिकॉप्टर

पबजी भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी

पबजी भारत समेत कई देशों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है। भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया गया था। भारत में इसके बैन होने से चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को 2.48 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ। दुनिया के कुल यूजर्स में से भारत के पबजी के 24% से ज्यादा यूजर्स थे। टेनसेंट गेम्स पबजी गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी। बता दें कि पबजी को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल ने डेवलप किया है। हालांकि, चीनी मल्टीनेशनल कंपनी टेनसेंट की इसमें हिस्सेदारी है। टेनसेंट पबजी गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

i3 प्रोसेसर और बिल्ट-इन वेबकैम के साथ लॉन्च होगा नया एमआई नोटबुक 14, जानिए क्या होगा खास October 29, 2020 at 10:27PM

10th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ शाओमी जल्द ही भारत में एमआई नोटबुक 14 लॉन्च करेगी। शाओमी इंडिया के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। कंपनी ने भारत के लैपटॉप सेगमेंट में एमआई नोटबुक 14 और नोटबुक 14 होराइजन एडिशन के साथ जून में एंट्री की थी। ये इंटेल के 10th जनरेशन कोर i5 और कोर i7 प्रोसेसर के साथ आते हैं। एमआई नोटबुक 14 के अपकमिंग एडिशन में इंटेल कोर i3 प्रोसेसर होगा और इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडलों की तुलना में कम हो सकती है।

लैपटॉप में मिलेगा बिल्ट-इन वेबकैम

  • जैन के अनुसार, नए एमआई नोटबुक 14 वैरिएंट में एक इन-बिल्ट वेबकैम भी होगा, इसके विपरीत कोर i5 पावर्ड एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन को एक्सटर्नल वेबकैम के साथ उतारा गया था।
  • नए मॉडल में संभवतः एक 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मॉडल भी शामिल होगा और इसका वजन 1.5 किलो होगा। ट्वीट के साथ शेयर की गई इमेज इसके डिजाइन के बारे में हिंट देती है कि नए नोटबुक 14 में स्लिम बेजल स्क्रीन और स्लीक बॉडी डिजाइन मिलेगा, जो पिछले मॉडल के समान ही है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नए वैरिएंट में 14 इंच का डिस्प्ले भी होगा।
ये भी पढ़ सकते हैं...

कई ऑफर और डिस्काउंट भी मिल सकते हैं
फिलहाल जैन ने इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन ट्वीट में बताया गया है कि 'इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और आप अपना अगला नोटबुक खरीदने से हले इसके लिए इंतजार करें'। फेस्टिव सीजन को देखते हुए एमआई नोटबुक 14 पर कुछ डिस्काउंट और ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं।

पुराने मॉडल से कम होगी कीमत

  • नए एमआई नोटबुक 14 की कीमत अन्य i5 और i7 मॉडल की तुलना में कम होगी। 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ एमआई नोटबुक 14 की कीमत 41999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके 8GB+256GB मॉडल के लिए है।
  • एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन की कीमत 51999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके कोर i5 8GB+512GB मॉडल के लिए है। पुराने एमआई नोटबुक 14 की तरह ही, नए वैरिएंट में एनवीडिया ग्राफिक्स कार्ड का ऑप्शन भी आ सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए मॉडल में संभवतः एक 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्ररेशन मॉडल भी शामिल होगा और इसका वजन 1.5 किलो होगा।

भारतीय सेना ने खुद के लिए बनाया वॉट्सऐप जैसा ऐप SAI, सुरक्षित मैसेज भेजने के लिए सेना अब इसे इस्तेमाल करेगी October 29, 2020 at 09:30PM

भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत मुहीम के तहत, भारतीय सेना ने 'सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट (SAI)' नाम की एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन को डेवलप और लॉन्च किया है। यह एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेस को सपोर्ट करता है। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।

अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं
यह ऐप कमर्शियली रूप से उपलब्ध मैसेजिंग ऐप जैसे वॉट्सऐप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस (GIMS) की तरह ही है और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि- साई लोकल-इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर काम करता है, जिसे उपयोगिता के अनुसार बदला जा सकता है। फिलहाल ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

फिलहाल ऐप पर काम किया जा रहा है

  • ऐप को कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम आफ इंडिया (सीईआरटी-इन) के ऑडिटर और सेना साइबर ग्रुप ने तैयार किया है, और एनआईसी (नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर) पर प्लेटफॉर्म को होस्ट करने और आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) फाइल करने की प्रक्रिया पर वर्तमान में काम किया जा रहा है।
  • SAI का उपयोग आर्मी द्वारा किया जाएगा और इस सर्विस के जरिए सुरक्षित मैसेजिंग का लाभ लिया जा सकेगा। रक्षा मंत्री ने ऐप की कार्यक्षमता की समीक्षा करने के बाद ऐप डेवलप करने के लिए कर्नल साई शंकर की सराहना की।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह एंडॉयड प्लेटफार्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेस का सपोर्ट करता है।

29 हजार में खरीद सकते हैं 47 हजार रुपए का आसुस रोग फोन 3 गेमिंग स्मार्टफोन, जानिए क्या है पूरी डील October 29, 2020 at 08:10PM

पॉपुलर और प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 3 के सभी वैरिएंट्स की कीमत में कंपनी में 3 हजार रुपए की कटौती कर दी है। कटौती के बाद इसकी शुरुआती कीमत 46999 रुपए हो गई है, जो पहले 49,999 रुपए थी। प्राइस कट के अलावा, फोन कई एडिशनल ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें चुनिंदा बैंक कार्ड पर 9 महीने तक नो-एमआई कॉस्ट ऑप्शन और इंस्टेंट कैशबैक की सुविधा दी जा रही है।

आसुस रोग फोन 3: भारत में कीमत और ऑफर्स

  • कटौती के बाद आसुस रोग फोन 3 की कीमत में काफी बदलाव देखने को मिला है। अब फोन के बेस 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 46,999 रुपए, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 49,999 और टॉप 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 54,999 रुपए खर्च करने होंगे।
  • भारत में तीनों वैरिएंट्स की कीमत में कंपनी ने स्थाई रूप से 3,000 रुपए की कटौती कर दी है। फोन सिर्फ सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
  • फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान सेल ऑफर में बजाज फिनसर्व, फ्लिपकार्ट कार्डलेस क्रेडिट के लिए तीन, छह और नौ महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी करने वाले सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड शामिल हैं।
  • इसके अलावा, 4 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान आसुस रोग फोन 3 के खरीदार एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
  • ई-कॉमर्स साइट फोन पर 14,850 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मुहैया करा रही है।
  • यानी 3 हजार रुपए की कटौती, 14850 रुपए एक्सचेंज बोनस और 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ लिया जाए, तो आसुस रोग फोन 3 के बेस मॉडल को सिर्फ 28934 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि, पुराने फोन के मॉडल-कंडीशन पर निर्भर करेगी।)

आसुस रोग फोन 3: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, आसुस रोग फोन 3 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रोग यूआई पर काम करता है।
  • फोन में 6.59-इंच का फुल-एचडी + (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।
  • फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर है, जो 12GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है।
  • फोन में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल तीसरा सेंसर है।
  • सेल्फी के लिए फ्रंट में 24-मेगापिक्सल का सेंसर भी है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS/NavIC, USB टाइप-C और 48-पिन साइड पोर्ट शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान आसुस रोग फोन 3 के खरीदार एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

1 मिनट में आपकी सीट को गर्म कर देगा ये कवर, सर्दी के मौसम में ड्राइविंग के दौरान नहीं होगी थकान October 29, 2020 at 03:30PM

सर्दी के मौसम में कार से सफर करने का अलग मजा आता है। मौसम ठंडा होने की वजह से कार ड्राइविंग में थकान कम होती है। साथ ही, कार की कम गर्म होती है। एसी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता जिसके चलते कार का माइलेज भी बढ़ जाता है। हालांकि, कई लोग सर्दी की वजह से ड्राइविंग में पूरी तरह कम्फर्ट नहीं होते। ऐसे लोगों के लिए हीटर सीट कुशन वार्मर कवर आते हैं।

क्या है हीटर सीट कुशन वार्मर कवर?
ये ऐसे सीट कुशन कवर होते हैं जिनके अंदर हीटिंग वायर लगाए जाते हैं। साथ ही कवर में लेदर फाइबर फेब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है।
इन्हें नॉर्मल कवर की तरह कार की सीट पर लगाया जाता है। ये 12 वोल्ट DC प्लग के साथ काम करता है। इसके फोन चार्जिंग प्लग में लगाकर इस्तेमाल किया जाता है।

जरूरत के हिसाब से गर्माहट देंगे

  • इस कवर में हाई और लो हीटिंग के ऑप्शन दिए होते हैं। आप सर्दी के हिसाब से टेम्परेचर को मेंटेन कर सकते हैं। क्योंकि ये बैटरी ऑपरेटेड कवर होते हैं ऐसे में इससे शॉक लगने का खतरा नहीं होता। ये कवर नीचे और पीछे की तरफ से गर्म होते हैं। ऐसे में ड्राइविंग के दौरान ये कवर गर्माहट देते हैं। जिससे थकान कम होती है।
  • इन कवर में भी कई तरह की क्वालिटी आती है। अच्छी क्वालिटी वाले कवर्स में कुछ एडिशनल फीचर्स भी मिल जाते हैं। जैसे, इनमें हीटिंग टाइमर भी दिया होता है। ऐसे में फिक्स टाइम के बाद ये ऑटो ऑफ हो जाते हैं। साथ ही, इनसे नीचे या बैक साइड को अलग-अलग और लो, मीडियम और हाई टेम्परेचर कर सकते हैं।
  • कई लोग इन कवर्स को कार के अलावा घर और ऑफिस में चेयर पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं। बस इसके लिए बैटरी का होना जरूरी होता है। ये एक मिनट के अंदर ही हीटिंग देना शुरू कर देते हैं। ऐसे में इन पर बैठने वाले को काफी रिलेक्स मिलता है। इनका टेम्परेचर 30 से 65 डिग्री तक कर सकते हैं।

हीटर सीट कुशन वार्मर कवर की कीमत
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनकी कीमत 1000 से 1200 रुपए के बीच शुरू हो जाती है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कीमत भी अलग होती है। ऑनलाइन डील पर आपको दूसरे ऑफर्स भी मिल सकते हैं। ये कवर्स ज्यादातर ब्लैक कलर में ही आते हैं। हालांकि, इनके पैटर्न अलग हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Heated Seat Cushion Warmer Cover Winter Car Electric Heating Pad; All You Need To Know
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...