Sunday, January 5, 2020

हुंडई की फ्लाइंग कार कॉनसेप्ट से लेकर व्हीकल सेफ्टी फीचर्स तक, इवेंट में आएंगी ये कार और टेक्नोलॉजी January 05, 2020 at 02:12AM

गैजेट डेस्क. 7 जनवरी से लास वेगास में शुरू हो रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में टेक के साथ ओटोमोटिव सेगमेंट पर भी फोकस रहेगा। इस साल व्हीकल टेक्नोलॉजी, सेल्फ ड्राइविंग व्हीकल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे सेगमेंट के कई प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी सामने आएंगी। आइए इन सभी के बारे में जानते हैं...

हुंडई का फ्लाइंग कार कॉन्सेप्ट​​​​​​

हैचबैक और सेडान सेगमेंट में भारत की दूसरी सबसे सफल कंपनी हुंडई CES में फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट पेश कर सकती है। ये कंपनी का पहला कॉन्सेप्ट पर्सनल एयर व्हीकल (PAV) होगा, जो अर्बन एयर मोबिलिटी (UAM) का का हिस्सा रहेगा। ये एयरस्पेस सड़क की भीड़ से बचाने का काम करेगी। ये दो स्मार्ट मोबिलिटी कंपनियां साथ काम करेंगी। इसे हुंडई 'द हब' का नाम दे रही है। हालांकि, इस कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार के फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

विस्टन का कार सेफ्टी फीचर

विस्टन ऑटोमोटिव कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में नेक्स्ट जनरेशन डिजिटल कॉकपिट टेक प्लेटफॉर्म ला रही है। ये कार ड्राइविंग के दौरान सेफ्टी फीचर का काम करेगा। इस सिस्टम की खास बात होगी कि नेविगेशन के लिए ग्लास पर ही बड़ा TFT डिस्प्ले आ जाएगा। रात के समय जब ग्लास पर ही नेविगेशन दिखेगा तब ड्राइविंग आसान और सेफ हो जाएगी। बता दें कि विस्टन लंबे समये से ड्राइवर इन्फॉरमेशन, स्मार्ट कोर, ड्राइव करो और इन्फॉर्मेशन सॉल्यूशन पर काम कर रही है।

कार अलर्ट टेक्नोलॉजी

जर्मनी की लाइटिंग कंपनी ओसराम इवेंट के दौरान कार सेफ्टी के लिए हाईटेक ऑटो लाइट्स लेकर आ रही है। इस टेक्नोलॉजी में कार में एक चिप लगाई जाती है जिसमें रात के समय उसके आसपास लाइट के 1000 प्वाइंट बना देती है। वहीं, बैक साइड में रेड एलईडी में CUSTION! लिख देती है। जिससे पीछे और आसपास की गाड़ियों को सेफ्टी अलर्ट मिलता है। इस लाइट को चिप की मदद से ऑपरेट किया जाएगा।

रिनस्पीड की ऑटोनोमस कार

ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रिनस्पीड इवेंट में ऑटोनोमस कार शोकेस करेगी। इस व्हीकल को कंपनी ने मेट्रोस्नैप नाम दिया है। ये व्हीकल वैन के जैसा है, जिसमें तीन रो में सीट्स रहेंगी। ये पावरफुल इलेक्ट्रिक व्कीहल है, जो सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें थ्री-अरेंज मोटर है जो 57Nm का टॉर्क जनरेट करती है। टॉप स्पीड में ये 85 किलोमीटर का सफर तय कर पाएगी। इस सिटी टैक्सी के तौर पर रिलीज किया जाएगा।

बीएमडब्ल्यू i3 अर्बन सुइट

बीएमडब्ल्यू भी इस इवेंट में अपनी i3 अर्बन सुइट लग्जरी इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। इस कार को प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। इसमें बेहतर स्पेस के साथ कम्फर्टेबल और बड़ी सीट दी हैं, जो फुट रेस्ट के साथ आती हैं। कार की ड्राइवर के पास वाली सीट को पूरी तरह डाउन किया जा सकता है। वहीं, बैक सीट को डाउन करके टेबल बन जाती है। कार के अंदर मनपसंद लाइट का इंटीरियर कर सकते हैं। इवेंट के दौरान इस कार की राइडिंग भी करने को मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Vehicle technology and self driving cars technology

आग से बचाएगा कैमरा, कुकिंग सिखाएगा फ्राइंग पैन और सेकंड्स में बर्तन साफ करेगा दुनिया का सबसे छोटा डिश वॉशर January 05, 2020 at 01:29AM

गैजेट डेस्क. दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक शो सीईएस 2020 मंगलवार से लास वेगास में शुरू होगा। इस साल शो का मुख्य फोकस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, 5जी कनेक्टिविटी, फोल्डेबल, रोबोटिक्स समेत स्मार्ट होम प्रोडक्ट पर रहेगा। शो में गूगल और अमेजन समेत कई कंपनियां अपने स्मार्ट होम प्रोडक्ट पेश करेंगी जिसमें बायोमैट्रिक सिक्योरिटी कैमरा, स्मार्ट डस्टबिन और स्मार्ट लॉक शामिल हैं। रिसर्च फर्म आईडीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया स्मार्ट स्पीकर को मिली सफलता के बाद नेट कनेक्टेड होम प्रोडक्ट की डिमांड में 24% का इजाफा हुआ है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Camera will protect you from fire, will teach cooking frying pan and clean utensils in seconds, world's smallest dish washer

सिक्योरिटी इवेंट में सबसे कम तो एआई में पहुंची थी सबसे ज्यादा ऑडियंस, भारत के 583 विजिटर्स हुए थे शामिल January 04, 2020 at 10:13PM

गैजेट डेस्क. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट है। 2006 के बाद से इसमें एक लाख से ज्यादा विजिटर्स शामिल होते हैं। बीते साल यानी 2019 में यहां 1 लाख 75 हजार से ज्यादा विजिटर्स पहुंचे थे। इस इवेंट में भारत, चीन, यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर के विजिटर्स शामिल होते हैं। हम यहां बीते साल हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में ऑडियंस से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े आपको बता रहे हैं।

CES 2019 में आने वाली कुल ऑडियंस

रजिस्ट्रेशन टाइप डोमेस्टिक इंटरनेशनल कुल ऑडियंस
ऑडियंस 65,728 35,055 100,783
एग्जीबिटर 44,476 23,588 68,064
मीडिया 3,778 2,587 6,365
कुल ऑडियंस 113,982 61,230 175,212

टॉप-20 देश से कितनी ऑडियंस

नंबर देश ऑडियंस
1 यूनाइटेड स्टेट्स 113,982
2 चीन 12,839
3 साउथ कोरिया 8,403
4 जापान 7,119
5 फ्रांस 4,862
6 कनाडा 4,547
7 जर्मनी 2,824
8 ताइवान 2,547
9 यूनाइटेड किंगडम 2,378
10 मैक्सिको 1,845
11 इजराइल 991
12 हांगकांग SAR, चाइना 965
13 नीदरलैंड्स 911
14 इटली 819
15 स्वीडन 686
16 स्विट्जरलैंड 684
17 ऑस्ट्रेलिया 673
18 भारत 583
19 ब्राजील 509
20 सिंगापुर 487

इन इवेंट में सबसे ज्यादा ऑडियंस

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में होने वाले इवेंट का आंकड़ा थोड़ा सा चौंकाने वाला है, क्योंकि जिस इवेंट में सबसे ज्याद भीड़ होना चाहिए वहां पर सबसे कम लोग पहुंचते हैं। प्राइवेसी और साइबर सिक्योरिटी से जुड़े इवेंट को बीते साल महज 12,002 लोगों ने अटैंड किया। वहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के इवेंट में सबसे ज्यादा 29,676 लोग पहुंचे।

टॉप-20 प्रोडक्ट में ऑडियंस

प्रोडक्ट कैटेगरी अटेंडेंस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 29,676
स्मार्ट होम 29,509
वायरलेस डिवाइस 26,963
व्हीकल टेक्नोलॉजी 23,339
सॉफ्टवेयर और ऐप्स 22,667
कम्प्यूटर हार्डवेयर 21,361
वियरेबल्स 20,378
वर्चुअल रियलटी और ऑग्युमेंटेड रियलटी 19,839
टेलीकम्यूनिकेशन 18,534
रोबोटिक्स 18,409
क्लाउड सर्विस 16,969
सेंसर और बॉयोमीट्रिक्स 16,851
स्मार्ट सिटीज 16,101
ऑडियो/हाई-एंड/हाई परफॉर्मेंस 15,764
3डी प्रिंटिंग 14,144
डिजिटल हेल्थ 14,029
गेमिंग 13,977
वीडियो 13,925
ड्रोन 13,727
साइबर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी 12,002


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How much crowd was gathered in CES 2019 Las Vegas event

सैमसंग के दो प्रीमियम फोन से हुई नए साल की शुरुआत, वीवो ने S1 प्रो को भारत में उतारा January 04, 2020 at 09:32PM

गैजेट डेस्क. नए साल की शुरुआत साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के दो प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट की लॉन्चिंग के साथ हुई। कंपनी इन दोनों फोन की कीमत का ऐलान लास वेगास में 7 जनवरी से शुरू हो रहे दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स शो'सीईएस 2020' में करेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप समेत पंच होल सेल्फीकैमरा सेटअप मिलेगा। पहली बार किसी फोन के सेंटर पोजीशन में पंच होल कैमरादिया गया है। चीनी कंपनीवीवो एस1 प्रो स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में अपना डेब्यूकिया। कंपनी ने इसकासिंगल वैरिएंट ही बाजार में उतारा।

इसी हफ्ते ऑनर 9एक्स, रियलमी 5आई समेत ओप्पो एफ15 की लॉन्चिंग डेट भी सामने आईं। ऑटो सेगमेंट की बात करें तो टाटा की प्रीमियम कॉम्पैक्ट हैचबैक अल्ट्रोज समेत हुंडई ऑरा की लॉन्चिंग डेटा भी सामने आईं, दोनों कार जनवरी में लॉन्च होगी। 7 जनवरी सेलास वेगास में शुरू होने जा रहे सीईएस भी चर्चा में रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo S1 Pro debuts in Indian market, new year begins with Samsung's launch of two premium smartphones

14 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा पॉप-अप कैमरे वाला ऑनर 9X स्मार्टफोन, चीन में इसकी शुरुआती कीमत 14 हजार रु. January 04, 2020 at 08:03PM

गैजेट डेस्क. हुवावे की सब-ब्रांड ऑनर 14 जनवरी को भारतीय बाजार में अपने पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन ऑनर 9X को लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने टीजर पेज के जरिए इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि की। इससे समझा जा सकता है कि इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। चीन में इसे ऑनर 9X प्रो के साथ लॉन्च किया जा चुका है। दोनों ही फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप है।

फोटो क्रेडिट- ​​​ट्विटर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ​​​ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ​​​ट्विटर

हर तरह के काम करने वाले रोबोट्स का बाजार 2224 करोड़ रु, अगले तीन साल में 29% की दर से बढ़ेगा January 04, 2020 at 07:43PM

कोर्नी परटिल. अमेरिका सहित कई देशों में स्वास्थ्य सेवाओं, बुजुर्गों और शारीरिक तौर से असमर्थ लोगों की देखभाल के लिए सोशल रोबोट का उपयोग बढ़ रहा है। अस्पतालों, आश्रयस्थलों में रोबोट्स की भूमिका बढ़ गई है। लोगों की मदद के लिए रोबोट्स को अधिक उपयोगी बनाने के लिए रिसर्च जारी है। शोधकर्ता पता लगा रहे हैं कि बुजुर्ग और उनको सहारा देने वाले लोग रोबोट से क्या चाहते हैं? इस क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल ज्यादा करने पर काम चल रहा है।

अमेरिका में 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके मुकाबले बुजुर्गों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है। अमेरिका में 2030 तक केयर कर्मचारियों की संख्या में एक लाख 51 हजार से अधिक की गिरावट आएगी। 2040 तक यह अंतर बढ़कर तीन लाख 55 हजार हो जाएगा। शोधकर्ताओं का विचार है कि टेक्नोलॉजी के जरिये समस्या का किफायती हल खोजने के प्रयास हो रहे हैं । उनसे केयर कर्मचारियों की नौकरी भी प्रभावित न हो। लोगों की सामाजिक, भावनात्मक और शारीरिक जरूरतों को पूरा करने वाले रोबोट्स बनाए जाएंगे। वे उनके सम्मान और प्राइवेसी का ध्यान भी रखेंगे। इराक और अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों को रोबोट दिए गए हैं। इन मशीनों से उनका इतना लगाव हो गया है कि वे उन्हें पदक देते हैं। जब वे युद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तब सैनिक उदास होते हैं।

दुनियाभर में बुजुर्गों, शारीरिक रूप से लाचार लोगों की मदद और सामाजिक काम करने वाले रोबोट्स का बाजार 2018 में 344 करोड़ रुपए रहा। फ्रेंकफर्ट, जर्मनी स्थित इंटरनेशनल रोबोटिक्स फेडरेशन के अनुसार अस्पतालों, पुनर्वास केंद्रों में हर तरह के काम करने वाले रोबोट्स का बाजार 2,224 करोड़ रुपए का रहा। अगले तीन सालों में सामाजिक रोबोट्स का बाजार 29% से 45 % सालाना बढ़ने का अनुमान है।

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में रिटायर्ड सैनिकों और उनके परिजनों के नोलवुड सामाजिक सेंटर में 300 लोग रहते हैं। इनमें से कई लोग गंभीर शारीरिक और मानसिक असमर्थता से प्रभावित हैं। वे अस्पताल जैसे कमरों में रहते हैं। उनकी केयर के लिए 24 घंटे कोई मौजूद रहता है। जो लोग स्वस्थ हैं, वे यहां आते-जाते रहते हैं। यहां रोबोट स्टीव लोगों की मदद करता है। वह ब्रिटिश लहजे में अंग्रेजी बोलता है। 4 फुट सात इंच लंबे स्टीव मेंं चलने के लिए ऑटोमैटिक सिस्टम है। वह बिना किसी की मदद के नोलवुड में यहां-वहां जा सकता है। लेकिन, उसे टक्कर से बचाने के लिए हर वक्त कोई उसके साथ रहता है। स्टीव जैसे रोबोट को दक्षिण लंदन के एक केयर होम में ट्रायल पर कुछ सप्ताह के लिए रखा जाएगा। यूरोप की एक प्रमुख नर्सिंग केयर कंपनी से भी बात चल रही है।

लोगों की केयर के लिए कई तरह के रोबोट्स उपयोग में लाए जा रहे हैं। रोबोटिक एक्सोस्केलटन अस्पताल के स्टाफ की मरीजों को उठाने में मदद करते हैं। डिलीवरी रोबोट्स अस्पताल के गलियारों में छोटी मोटर गाड़ियों के समान दौड़ते हैं। डॉल जैसे थैरेपी रोबोट मनोभ्रम (डिमेंशिया) पीड़ित मरीजों को धीरज और सांत्वना देते हैं। वाल्टर रीड नेशनल मिलिटरी मेडिकल सेंटर बेथेस्डा में मरीजों के प्रिसक्रिप्शन में रोबोट मदद करता है।

रोबोट को नाचना सिखाया जा रहा, बीमारी के बारे में बताओ तो वह कहता है मुझे दुख हुआ

रोबोटिक्स इनोवेशन लैब ट्रिनिटी कॉलेज, डबलिन, आयरलैंड और वॉशिंगटन के नोलवुड सेंटर के सहयोग से स्टीव (देखिए फोटो) नामक रोबोट बनाया गया है। यह गाना गाकर लोगों का मनोरंजन करता है। प्रोजेक्ट की प्रमुख एआई इंजीनियर नियाम डोनेली बताती हैं, हम उसे नाचना भी सिखाएंगे। स्टीव को लैपटॉप पर निर्देश दिए जाते हैं। निर्देश मिलते ही स्टीव अपने मशीनी हाथ फैलाता है। एलईडी स्क्रीन से बना उसका चेहरा चमकने लगता है। यदि किसी ने उसे बताया कि मैं बीमार हूं तो स्टीव के चेहरे पर दुख का भाव आएगा। वह कहेगा, मुझे यह जानकर दुख हुआ है। स्टीव पिछले दो माह से नोलवुड सेंटर में रहता है। उसका मूल्य 15 लाख रु. से 22 लाख रु. के बीच है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The market for all types of working robots will be Rs 2224 crore, to grow at 29% in next three years

सीईएस ने दुनिया को दिए 3D टेलीविजन और 3D प्रिंटर जैसे ये 23 इनोवेटिव प्रोडक्ट January 04, 2020 at 04:40PM

गैजेट डेस्क.दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो इस साल 7 जनवरी से शुरू होगा। इस साल शो का 53वां एडिशन है। 1967 में सिर्फ 250 एग्जिबीटर्स और 17 हजार विजिटर्स के साथ शुरू हुए सीईएस के 52 सालों के इतिहास में अबतक 7 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च हो चुके हैं। शो में वीसीआर, टीवी, कैमरे, डिजिटल सैटेलाइट टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट रेडियो जैसे कई इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च हुए, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी।

इस बार शो में करीब 4500 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी। 3D प्रिटिंग, रोबोटिक्स, फिटनेस, गेमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और 5G कनेक्टिविटी समेत कुल 36 कैटेगरी में कंपनियां अपने इनोवेटिल प्रोडक्ट पेश करेंगी। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस साल 20 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 23 best innovation in worlds biggest Consumer Electronics Show
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...