Wednesday, August 19, 2020

टूटी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पर भी सैमसंग दे रही है 5000 रुपए तक का एडिशनल बोनस, जानें क्या है पूरी डील August 19, 2020 at 03:29AM

सैमसंग ने ऐसे उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है, जिनके फोन की स्क्रीन टूट चुकी है। कंपनी ने बताया कि कंजूमर रिसर्च में सामने आया है कि टूटी स्क्रीन वाला फोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ा दर्द है क्योंकि स्क्रीन टूटने के बाद फोन की कीमत लगभग शून्य हो जाती है। ऐसे यूजर्स की मदद करने के लिए, कंपनी डैमेज फोन को सैमसंग फोन में अपग्रेड करने पर उन्हें 5000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस दे रही है। ऑफर ऐसे ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा है, जिनका फोन की स्क्रीन टूट गई है और वे नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं।


हालांकि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए कंजूमर को बदले में नया सैमसंग स्मार्टफोन खरीदना होगा। नए गैलेक्सी नोट 20 सीरीज स्मार्टफोन को प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को भी इस ऑफर का लाभ दिया जा रहा है। गैलेक्सी नोट 20 सीरीज स्मार्टफोन बुक करने वाले ग्राहक पहले से मिल रहे प्री-बुकिंग ऑफर के अलावा इस ऑफर का लाभ दिया जाएगा।

कैसे ले पाएंगे ऑफर का लाभ

  • यूजर को माय गैलेक्सी ऐप पर लॉग-इन या साइन-अप कर अपग्रेड बैनर पर क्लिक करना होगा, जिसके टूटे हुए फोन की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
  • मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए यूजर को स्क्रीन पर दिख रहे ‘Check Now’ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और साथ-साथ डिवाइस के बारे में मांगी जाने वाली तमाम जानकारियां भरनी होंगी।
  • इसके बाद ऐप पर डिवाइस के मॉडल के हिसाब से मूल्यांकन की गई कीमत आ जाएगी। अब यूजर अपने नजदीकी सैमसंग स्टोर पर टूटी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के साथ विजट कर उसके बदले नया सैमसंग फोन खरीद सकता है। नए फोन की कीमत में से टूटे हुए फोन की कीमत कम कर दी जाएगी।
  • यह ऑफर सभी सैमसंग फोन के साथ अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन पर भी मान्य है। इसका लाभ 31 अगस्त तक लिया जा सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूजर को माय गैलेक्सी ऐप पर लॉग-इन या साइन-अप कर अपग्रेड बैनर पर क्लिक करना होगा, जिसके टूटे हुए फोन की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

चीन विवाद के बीच जिओनी कर रही भारत में वापसी, 25 अगस्त को लॉन्च करेगी अफोर्डेबल फोन; बड़ी स्क्रीन और बैटरी मिलने की उम्मीद August 19, 2020 at 02:39AM

एक तरफ जहां देश में चीनी कंपनियों और उनके प्रोडक्ट का विरोध रहा है, तो दूसरी तरफ इस विरोध के बीच चीनी कंपनी जिओनी ने वापसी की तैयारी कर ली है। ये कंपनी 25 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसे 'अब जिंदगी होगी मैक्स' का नाम दिया गया है।

पोस्टर के मुताबिक, स्मार्टफोन में पतले बेजल के साथ बड़ी स्क्रीन मिलेगी। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, फोन में बड़ी बैटरी भी मिल सकती है। जिओनी ने भारतीय बाजार में लंबे समय से कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। जिओनी भारत में वायरलेस स्टीरियो, हेडफोन, इयरफोन, नेकबैंड, पावरबैंक, स्मार्टवॉच बेच रही है।

लो बजट स्मार्टफोन होगा
खबरों के मुताबिक, जिओनी का ये स्मार्टफोन बजट में ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 6000 रुपए के करीब हो सकती है। स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे शुरू होगा। ऐसा माना जा रहा है कि फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

बजट स्मार्टफोन पर काम करती है कंपनी

  • जिओनी हमेशा से बजट स्मार्टफोन पर काम करती आई है। उसने अपना लास्ट स्मार्टफोन बीते साल फरवरी में F205 प्रो को लॉन्च किया था। इस फोन की मौजूदा कीमत 4,499 रुपए है।
  • फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करने वाले इस फोन में 3000mAh बैटरी दी गई है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और शैंपेन में आता है।
  • जिओनी ने चीनी बाजार में इसी साल अपना K6 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P60 चिपसेट के साथ आ रहा है। इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,350mAh की बैटरी दी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gionee Max to launch in India on August 25, to be priced under Rs 6000

गूगल मैप्स के नए फीचर आपकी यात्रा को बनाएंगे और आसान, रास्ते में कहां जंगल और कहां झाड़ियां सबकी जानकारी मिलेगी August 19, 2020 at 01:41AM

15 साल पहले अपने लॉन्च के बाद से गूगल मैप्स ने अपने आपको कई बार रिडिफाइन किया है। अब यह पूरी दुनिया का सबसे पावरफुल नेविगेशनल टूल बन गया है। पॉपुलर टाइम्स, मल्टीमॉडल नेविगेशन और ऑफलाइन मैप्स आपको अपनी दुनिया को समझने में मदद करते हैं।

गूगल ने अपने ब्लॉग पर घोषणा की है कि इसी हफ्ते वह गूगल मैप्स में ज्यादा डिटेल्स और ग्रेनुलरिटी जोड़ रहा है। इससे आपको किसी क्षेत्र को समझने में आसानी मिलेगी, भले ही आप वहां जाने की प्लानिंग कर रहे हो या वर्चुअली एक्सप्लोर कर रहे हो। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Maps| News features to Google Maps| Now, Google adds color to your travel

जल्द लॉन्च होने वाली हैं 6 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की ये 10 इलेक्ट्रिक कारें, एक बार चार्ज करने पर 400 किमी. तक चलेगी; देखें आपके बजट में कौनसी है August 19, 2020 at 01:04AM

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। भारत में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब लोग जीरो एमिशन व्हीकल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि अभी भारत में इलेक्ट्रिक कारों के कुछ ही ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन लोगों के बढ़ते रूझान को देखते हुए कंपनियां अब ई-व्हीकल लॉन्चिंग करने पर ज्यादा जोर दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारत में सस्ती से लेकर प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार तक लॉन्च होंगी, जिनकी कीमत 6 लाख रुपए से 1 करोड़ तक होगी, तो आइए देखते हैं, कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें हैं जो आने वाले महीनो में सड़कों पर देखने को मिल सकती हैं....

1. महिंद्रा-फोर्ड एस्पायर EV
संभावित कीमत: 6 से 7 लाख रुपए
संभावित रेंज: 150 से 200 किमी.

यह महिंद्रा-फोर्ड पार्टनरशिप के बाद अनाउंस किया गया पहला प्रोडक्ट है। यह फोर्ड एस्पायर पर बेस्ड ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जो इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। पार्टनरशिप के तहत फोर्ड महिंद्रा इलेक्ट्रिक को इंजन और ट्रांसमिशन के बगैर सिर्फ बॉडी मुहैया कराएगा। महिंद्रा इसमें अपना इन-हाउस इलेक्ट्रिक पावरट्रेन लगाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 60kW (81.5hp) की मोटर और 25kWh बैटरी पैक मिल सकता है। इसमें 150 से 200 किमी. तक की रेंज और 110kph तक की टॉप स्पीड मिलेगी।

2. महिंद्रा eKUV100
संभावित कीमत: 9 से 10 लाख रुपए
संभावित रेंज: 140 किमी.

महिंद्रा ने दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस किया था। हालांकि इसका पेट्रोल/डीजल मॉडल काफी समय से बाजार में मौजूद है लेकिन कंपनी अब इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 54 पीएस तक का पावर और 120 एनएम तक का टॉर्क मिलेगा। यह 15.9kWh बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी। फास्ट चार्जिंग के जरिए इसे बैटरी एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज होगी।

3. महिंद्रा eXUV300
संभावित कीमत: 18 लाख रुपए
संभावित रेंज: 450 किमी.

इसे भी कंपनी ने पहली बार दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दो तरह के बैटरी पैक के साथ आएगी। 40kWh स्टैंडर्ड बैटरी पैक में 370 किमी. तक की रेंज मिलेगी जबकि लॉन्ग-रेंज 60kWh बैटरी पैक में 450 किमी. तक की रेंज मिलेगी। हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी कीमत और बैटरी पैक को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।

4. फॉक्सवैगन ID3
संभावित कीमत: 30 से 35 लाख रुपए
संभावित रेंज: 350 किमी.

फिलहाल यह ग्लोबल मार्केट में मौजूद है और अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक सेडान होगी। बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके भारतीय वर्जन में 45kWh बैटरी होगी, जिसे फुल चार्ज करने पर 350 किमी. तक की रेंज प्रदान करेगी। हालांकि इसकी पुष्टि कंपनी की आधिकारिक अनाउंसमेंट के बाद ही हो पाएगी।

5. निसान लीफ
संभावित कीमत: 35 से 40 लाख रुपए
संभावित रेंज: 400 किमी.

निसान वैश्विक बाजार में मौजूद इस कार को अब भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी नेक्स्ट-जनरेशन ऑल-इलेक्ट्रिक लीफ बाजार में उतारेगी, जिसमें कई फ्यूचरिस्टिक फीचर मिलेंगे, जिसमें से एक है प्रोपायलट ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर। कार अल्ट्रासॉनिक सेंसर्स और कैमरा से लैस होगी। इसमें 150 पीएस का पावर मिलेगा। कार 40kWh बैटरी पैक से लैस होगी।

6. जगुआर I-Pace
संभावित कीमत: 1 करोड़ रुपए
संभावित रेंज: 470 किमी.

यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह प्रीमियम हैचबैक है। आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें 90kWh बैटरी और 400 पीएस तक की पावर मिलेगी। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 4.8 सेकंड का समय लगता है। फुल चार्ज में यह 470 किमी. तक चलेगी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 320 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी और बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगेगा।

7. बीएमडब्ल्यू i3
संभावित कीमत: 1 करोड़ रुपए
संभावित रेंज: 150 से 250 किमी.

बीएमडब्ल्यू i3 भी कुछ समय बाद भारतीय सड़कों पर देखने को मिल सकती है। कंपनी डेली यूज के लिए कॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर इसे लॉन्च कर रही है। फिलहाल ये ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 42 kWh की हाई कैपेसिटी बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 150 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी।

8.पोर्शे टाइकान (Taycan)
संभावित कीमत: 1 करोड़ रुपए+
संभावित रेंज: 333 से 400 किमी.

पोर्श भी अपनी इस तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर सकती है। खासबात यह है कि इसमें 761 पीएस का पावर मिलेगा। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसे 0 से 100 किमी. प्रति घंटा तक की रफ्तार पहुंचने में मात्र 2.8 सेकंड का समय लगता है। सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी तक चलने की लिए तैयार हो जाती है।

9. ऑडी e-tron
संभावित कीमत: 90 लाख से 1 करोड़ रुपए
संभावित रेंज: 350 से 400 किमी.

यह ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल यह कई ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार के अगले पहियों में 125kW की मोटर और पिछले पहियों में 140kW की मोटर मिलेगी, जो कुल 355 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करते हैं। इसमें 200 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। 10 मिनट की चार्जिंग में यह 100 किमी. तक चल सकती है।

10. वोल्वो XC40
संभावित कीमत: 35 से 40 लाख रुपए
संभावित रेंज: 400 किमी.

वोल्वो भी अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे 2021 में बाजार में उतारा जाएगा। यह कंपनी का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें ट्विन मोटर सेटअप मिलेगा, जो कुल 408 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करेगा। इसमें 180 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार मिलेगा और 0 से 100 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंचने में इसे मात्र 4.9 सेकंड का समय लगेगा। इसमें 78kWh बैटरी पैक मिलेगा, कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसे 400 किमी. तक की रेंज मिलेगी।

अगर आप इंतजार नहीं करना चाहते तो बाजार में ये इलेक्ट्रिक कारें पहले से मौजूद हैं

मॉडल कीमत रेंज
एमजी ZS EV 20.88 लाख* 340 किमी.*
टाटा नेक्सन EV 13.99 लाख* 312 किमी.*
हुंडई कोना 28.04 लाख* 452 किमी.*
टिगोर EV 11.37 लाख* 142 किमी.*
महिंद्रा eVerito 10.39 लाख* 181 किमी.*

नोट- कीमतें और रेंज संभावित है, वाहन लॉन्च होने पर इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है

ये भी पढ़ सकते हैं...
क्लच, गियर और ब्रेक भी आपकी कार की उम्र कम कर सकते हैं, ड्राइविंग के दौरान कभी न करें ये 10 गलतियां

कार चोरी नहीं होने देंगे ये 10 गैजेट्स और एक्सेसरीज, खतरा होने पर तुरंत मालिक को करते हैं अलर्ट

लॉन्ग ड्राइव के दौरान न खोलें कार के कांच, ओवर लोडिंग और लॉन्ग आइडलिंग से बचेंगे तो बढ़ जाएगा कार का माइलेज



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वोल्वो भी अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 भारत में लॉन्च करना का प्लान बना रही है, कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसे 400 किमी. तक की रेंज मिलेगी।

स्टिंग ऑपरेशन या सीक्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग के काम आते हैं ये 5 फ्री ऐप्स, फोन लॉक होने पर करते हैं काम August 18, 2020 at 11:36PM

स्मार्टफोन में यूं तो कैमरा होता है और वो अच्छी तरह काम भी करता है, लेकिन ये कैमरा तभी काम करता है जब फोन अनलॉक हो। यानी फोन लॉक है तब कैमरा भी बंद ही रहेगा। ऐसे में यदि आप चुपके से कोई वीडियो बनाना चाहते हैं, या फिर किसी का स्टिंग करना चाहते हैं, तब फोन का कैमरा बेकार हो जाता है। क्योंकि फोन हाथ में पकड़कर तो स्टिंग हो नहीं सकता।

ऐसे में आप अपने फोन कैमरा को ऐप की मदद से हाईटेक बना सकते हैं। इन ऐप्स की खास बात है कि ये फोन लॉक होने का बाद भी वीडियो रिकॉर्ड कर पाते हैं। इन ऐप्स को बैकग्राउंड रिकॉर्डिंग ऐप्स भी कहा जाता है। इनमें एचडी से लेकर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग तक के ऑप्शन होते हैं।

जब आप इनके इस्तेमाल से वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं तब सामने वाले को बिल्कुल भी पता नहीं चलता, क्योंकि फोन अनलॉक होने के साथ स्क्रीन भी बंद रहती है।

सीक्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग वाले ऐप्स

1. background video recorder 2020 (साइज 5.1 MB)
2. background video recorder (साइज 5.1 MB)
3. Quick Video Recorder - Background Video Recorder (साइज 6.5 MB)
4. Record Video Background (साइज 4.1 MB)
5. Easy video recorder - Background video recorder (साइज 49 MB)

ऐसे काम करते हैं ये ऐप्स

सभी बैकग्राउंड वीडियो रिकॉर्डर ऐप्स लगभग एक जैसे ही काम करते हैं। यानी इनकी सेटिंग से लेकर काम करने का फॉर्मेट करीब-करीब एक जैसा होता है। हम यहां पर 'बैकग्राउंड वीडियो रिकॉर्डर 2020' ऐप की सेटिंग के बारे में बता रहे हैं।

इस ऐप का यूजर इंटरफेस इस तरह का नजर आता है। इसकी होम स्क्रीन पर वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया है। वहीं, ऊपर की तरफ सेव फोल्डर और सेटिंग का ऑप्शन दिया है। आप चाहें तो रिकॉर्डिं का प्रिव्यू भी ऑन कर सकते हैं। यहां रिकॉर्डिंग शुरू करके फोन को लॉक कर सकते हैं। यदि आपके फोन में पासवर्ड लगा हुआ है तब कोई भी इस सीक्रेट रिकॉर्डिंग के बारे में नहीं जान पाएगा।

जब वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है तब प्रिव्यू ऑन करने पर कुछ इस तरह का व्यू दिखाई देता है। वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू होने पर प्रिव्यू मोड को ऑफ नहीं किया जा सकता है। हां, रिकॉर्डिंग के दौरान फोन को अनलॉक कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग चालू रहेगा।

इस ऐप में वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी के तीन फॉर्मेट हाई, मीडियम और रो दी हैं। वहीं, प्रिव्यू साइज भी स्मॉल, मीडियम और लार्ज दिया है। यानी प्रिव्यू के दौरान दिखने वाला प्रिव्यू साइज आप सिलेक्ट कर सकते हैं। वहीं, रिकॉर्डिंग आप फ्रंट या बैक किस कैमरा से करना चाहते हैं, उसे भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

इस ऐप को आप लॉक भी कर सकते हैं। इसके लिए यहां पर नंबर्स का पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन दिया है। यानी फोन के प्राइमरी लॉक के साथ इस ऐप का लॉक अलग से दिया है। ऐसे में कोई इस ऐप पर जाकर आपके सीक्रेट रिकॉर्ड किए गए वीडियो नहीं देख पाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Android smartphone background video recorder camera free apps for secret video recording

टिकटॉक के देसी विकल्प मित्रों, चिंगारी, ट्रेल समेत शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म होंगे और बेहतर; मिल रहा है भारी भरकम फंड, जानिए किस ऐप को कितना फंड मिला ? August 18, 2020 at 10:45PM

टिकटॉक के देसी विकल्प मित्रों के अच्छे दिन आ गए हैं। मित्रों को नेक्सस वेंचर पार्टनर्स के जरिए 5 मिलियन डॉलर (37 करोड़ रुपए) की फंडिग मिली है। बता दें कि मित्रों ऐप एक शॉर्ट-फॉर्म सोशल वीडियो ऐप है जो यूजर्स को मनोरंजक शॉर्ट वीडियो बनाने, अपलोड करने, देखने और शेयर करने की अनुमति देता है। मित्रों के अलावा चिंगारी, शेयरचैट और ट्रेल समेत अन्य देसी ऐप को भी अच्छा खासा निवेश मिल रहा है।

बुधवार को देसी सोशल मीडिया ऐप चिंगारी को टिंडर के मुख्य प्रोडक्ट अधिकारी ब्रियान नोर्गार्ड और प्रमुख फ्रेंच उद्यमी और ओएलएक्स के संस्थापक फेब्रिस ग्रिंडा से निवेश प्राप्त हुआ है। इसकी जानकारी चिंगारी ऐप के सह संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने दी है।

यूजर एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए करेगी ऐप का विकास

मित्रों ऐप के संस्थापक और सीईओ शिवांक अग्रवाल ने कहा, हम उत्साहित हैं कि नेक्सस वेंचर पार्टनर्स हमारे साथ जुड़ गए हैं, जो अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों को शानदार उत्पाद बनाने में मदद करने की विशेषज्ञता लाए हैं। कंपनी इस बड़ी फंडिंग का उपयोग यूजर एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट के विकास में करेगी। प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

कंपनी अपने ऐप पर भारतीय कंटेंट तैयार करने वालों का एक बड़ा नेटवर्क बनाने और मित्रों ब्रांड में निवेश करने की योजना बनाई है। बता दें कि इस ऐप के संस्थापक शिवांक अग्रवाल और अनीश खंडेलवाल कम्प्यूटर साइंस इंजीनियर हैं और पहले मेक माय ट्रिप में साथ में काम करते थे।

चिंगारी ऐप मिला को मिला टिंडर और OLX​​​​​​​ से फंड

देसी सोशल मीडिया ऐप चिंगारी को टिंडर के मुख्य प्रोडक्ट अधिकारी ब्रियान नोर्गार्ड और प्रमुख फ्रेंच उद्यमी और OLX के सस्थापक फेब्रिस ग्रिंडा से निवेश प्राप्त हुआ है। हालांकि, इस निवेश की राशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। इसकी जानकारी चिंगारी ऐप ने दी है। नोर्गार्ड ने इससे पहले स्पेश एक्स, नोसलएचक्यू जैसे स्टार्टअप में भी निवेश किया है।

वहीं, ग्रिंडा ने अलीबाबा समूह, एयरबीएनबी, बीपी, पालांतिर और विंडिन सहित 200 से अधिक उद्यमों में निवेश किया है। चिंगारी ऐप के सह- संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने कहा है कि हम इस बात को लेकर प्रसन्न हैं कि ब्रियन नोर्गार्ड और फेब्रिस ग्रिंडा जैसे वैश्विक उद्यमियों ने चिंगारी के काम को पसंद किया है और उसमें निवेश किया।

केटीबी नेटवर्क और सेमसंग वेंचर्स​​​​​​​ से मिला ट्रेल फंड

तेजी से बढ़ते हुए लाइफ स्टाइल कम्युनिटी कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल ने 11.4 मिलियन डॉलर यानी कि 85.5 करोड़ रुपए की सिरीज ए फंडिंग हासिल किया है। यह फंड केटीबी नेटवर्क और सेमसंग वेंचर्स, टीचेबल, पिंट्रेस्ट, स्केवेयर और अन्य से मिला है।

ट्रेल के को फाउंडर पुलकित अग्रवाल ने कहा कि हम केटीबी नेटवर्क और सेमसंग वेंचर्स के बोर्ड पर आने से उत्साहित हैं। हम आगे भी एक पार्टनर्स के रूप में अपने विजन को बढ़ाने और लाखों भारतीयों के रहन सहन को एंपावर करने में काम करेंगे।आज की तारीख में 50 करोड़ भारतीय भाषाओं में इंटरनेट का उपयोग किया जाता है तो खरीदारी को लेकर फैसला लेते हैं। हमारा उद्देश्य लाइफ स्टाइल कम्युनिटी कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनना है।

माइक्रोसॉफ्ट करेगी देसी ऐप शेयर चैट में निवेश

अमेरिकी टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट जहां टिकटॉक को खरीदने को लेकर चर्चा में बनी हुई है। खबर है कि माइक्रोसॉफ्ट शेयर चैट में निवेश करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन शेयर चैट में 10 करोड़ डॉलर (750 करोड़ रुपए के करीब) का निवेश कर सकती है। हालांकि, इस पर शेयर चैट ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि बातचीत शुरुआती चरण में है और अगर यह डील होती है तो माइक्रोसॉफ्ट का निवेश 750 करोड़ रुपए होगा। यह निवेश शेयर चैट के लिए उसके कारोबार को बढ़ाने में मदद करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि चाइनीज ऐप के बैन के बाद भारतीय ऐप के सामने कई चुनौतियां हैं।

वर्तमान निवेशकों से फंड इकट्ठा करने की कोशिश

इस समय शेयर चैट अपने वर्तमान निवेशकों से फंड इकट्टा करने में लगी हुई है। वह नए निवेशक के साथ हाथ मिलाने की जगह पुराने निवेशकों के साथ बातचीत में जुटी है। इससे पहले ट्विटर ने शेयर चैट में 100 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपए) का निवेश किया था। उस समय कंपनी की कीमत 65 करोड़ डॉलर (करीब 48 हजार करोड़ रुपए) आंकी गई थी।

नई डील:टिकटॉक के बाद माइक्रोसॉफ्ट की नजर देसी ऐप शेयर चैट पर भी, कर सकती है 10 करोड़ डॉलर का निवेश



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी इस बड़ी फंडिंग का उपयोग यूजर एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट के विकास में करेगी।

बेहद आसान है पीसी/मैक कम्प्यूटर पर गूगल कैलेंडर को आउटलुक से जोड़ने, फॉलो करने होंगे ये सिंपल स्टेप्स August 18, 2020 at 09:20PM

यदि अपने कामकाज और लाइफ को मैनेज करने के लिए आप आउटलुक या गूगल कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, तो इन्हें सिंक करके परेशानी से बचने और अपने महत्वपूर्ण प्लान्ड इवेंट्स और कॉल्स को याद रखने के लिए बेहद जरूरी है।

आप अपने आउटलुक अकाउंट में गूगल कैलेंडर कैसे जोड़ते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। आप अपना कैलेंडर इम्पोर्ट कर सकते हैं, अपने पूरे गूगल अकाउंट को अपने माइक्रोसॉफ्ट डेस्कटॉप ऐप में जोड़ सकते हैं या अपने आउटलुक अकाउंट में लॉग इन करते हुए कैलेंडर जोड़ सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि गूगल कैलेंडर को आउटलुक से सिंक करने के लिए तीन बेहद आसान तरीके...

1. गूगल कैलेंडर को आउटलुक डॉट कॉम से कैसे सिंक करें?

स्टेप 1. गूगल कैलेंडर खोलें

स्टेप 2. लेफ्ट हैंड कॉलम में, उस कैलेंडर पर होवर करें जिसे आप आउटलुक में जोड़ना चाहते हैं।

स्टेप 3. कैलेंडर के अंदर दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करें

स्टेप 4. सेटिंग और शेयरिंग को सिलेक्ट करें

स्टेप 5. सेटिंग पेज पर 'Integrate calendar' सेक्शन पर स्क्रॉल करें

स्टेप 6. 'Secret address in iCal format' लिंक को कॉपी करें

स्टेप 7. आउटलुक डॉट कॉम पर लॉग-इन करें और लेफ्ट साइडबार पर दिए कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें

स्टेप 8. एड कैलेंडर पर क्लिक करें

स्टेप 9. लेफ्ट-हैंड कॉलम पर दिए 'Subscribe from the web' ऑप्शन को सिलेक्ट करें

स्टेप 10. यहां पर 'Secret address in iCal format' लिंक पेस्ट करें

स्टेप 11. कैलेंडर को टाइटल दें और इम्पोर्ट पर क्लिक करें


2. विडोंज पर गूगल कैलेंडर को आउटलुक से कैसे सिंक करें?

स्टेप 1. https://calendar.google.com पर जाएं

स्टेप 2. ऊपर राइट साइड में दिए गए गियर आइकन पर क्लिक करें

स्टेप 3. ड्रॉप डाउन मेन्यू में से सेटिंग को सिलेक्ट करें

स्टेप 4. लेफ्ट साइडबार में 'Import & Export' को सिलेक्ट करें

स्टेप 5. कैलेंडर कंटेंट के लिए जिप्ड .ics फाइल को डाउनलोड करने के लिए 'Export' को सिलेक्ट करें

स्टेप 6. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक लॉन्च करें

स्टेप 7. ऊपर दिए गए मेन्यू बार में से 'File' पर क्लिक करें

स्टेप 8. लेफ्ट साइड बार से Open & Export को सिलेक्ट करें

स्टेप 9. 'Import/Export' ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 10. नेक्स्ट करने सेस पहले पॉप-अप विंडो में से 'Import an iCalendar (.ics) or vCalendar file (.vcs)' पर क्लिक करें

स्टेप 11. ओपन पर क्लिक करने से पहले, फाइल विंडो में गूगल कैलेंडर के लिए डाउनलोड की गई जिप्ड फाइल को लोकेट और सिलेक्ट करें

स्टेप 12. अब सामने आई विडों में से इम्पोर्ट सिलेक्ट करें, इसमें क्रिएट न्यू कैलेंडर इन आउटलुक को भी सिलेक्ट किया जा सकता है

3. मैक डिवाइस में गूगल कैलेंडर को आउटलुक से कैसे लिंक करें?

स्टेप 1. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक लॉन्च करें

स्टेप 2. टॉप टूलबार में से 'Outlook' पर क्लिक करें

स्टेप 3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में से 'Preferences' को सिलेक्ट करें

स्टेप 4. 'Accounts' पर क्लिक करें

स्टेप 5. नीचे दिए गए लेफ्ट साइडबार में से '+' पर क्लिक करें

स्टेप 6. 'New Account' को सिलेक्ट करें

स्टेप 7. सामने आई लॉगइन विंडो में गूगल कैलेंडर के साथ जुड़े जीमेल अकाउंट को भरें और 'Continue' पर क्लिक करें

स्टेप 8. एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें गूगल अकाउंट्स की लिस्ट होगी, इसमें से आउटलुक में सिंक किए जाने वाला ईमेल अकाउंट सिलेक्ट करें

स्टेप 9. अगले पेज में गूगल कैलेंडर पर माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स और सर्विस एक्सेस करने के लिे 'Allow' पर क्लिक करें

स्टेप 10. पॉप-अप विंडों में से 'Open Microsoft Account' सिलेक्ट करें

स्टेप 11. अकाउंट जोड़ने के बाद 'Done' पर क्लिक करें

स्टेप 12. अब आउटलुक के लेफ्ट साइडबार में नीचे दिखाई दे रहे कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें। अब आप गूगल कैलेंडर के इवेंट्स माइक्रोसॉफ्ट कैलेंडर में देख पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आउटलुक और गूगल कैलेंडर के साथ ऑटोमैटिक सिंक हो जाते हैं, जब आउटलुक को मोबाइल डिवाइस (आईओएस/एंड्ऱॉयड) पर यूज किया जाता है

ओप्पो ने 1299 रुपए में 10000mAh बैटरी वाली पावरबैंक लॉन्च किया, अभी 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा; 18 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करेगा August 18, 2020 at 08:06PM

चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में पावरबैंक 2 लॉन्च कर दिया है। इस पावरबैंक की बैटरी कैपेसिटी 10,000mAh की है। खास बात है ये 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस पावरबैंक की कीमत 1,299 रुपए है। इसे व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से की जाएगी।

फ्लिपकार्ट की सेल ऑफर के चलते इस पावरबैंक को फेडरल बैंक डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, फिल्पकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके साथ, ग्राहकों को कंपनी EMI का भी ऑप्शन दे रही है।

इसमें पावर बटन के साथ फ्रंट में LED इंडिकेटर दिया गया है। इंडिकेटर से चार्जिंक का भी पता चलता है।

कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है पावबैंक

ओप्पो के पावरबैंक को 12-फेक्टर सेफ्टी इंश्योरेंस मिला है। यानी ये इंश्योरेंस पावरबैंक को ओवर-वॉल्टेज, ओवर-करंट, शॉर्ट-सर्किट जैसी चीजों से बचाएगा। ऐसे में यदि आप इस पावरबैंक को अपने साथ पॉकेट या बैक में कैरी करते हैं, तब आपको इसके फटने का खतरा नहीं सताएगा।

ओप्पो पावरबैंक 2 के फीचर्स

  • पावरबैंक में टू-इन-वन चार्जिंग केबल का सपोर्ट दिया गया है, जिससे माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी वाले डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इसे स्लिम डिजाइन दिया गया है, जिसकी वजह से इस रखने में आसानी होती है। इसमें पावर बटन के साथ फ्रंट में LED इंडिकेटर दिया गया है। इंडिकेटर से चार्जिंक का भी पता चलता है।
  • पावरबैंक में लो-करंट चार्जिंग मोड भी दिया है, जिससे ईयरबड्स और हेडफोन जैसे डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इस मोड को एक्टिवेट करने के लिए पावरबैंक के बटन को डबल टैप करना होता है। ओप्पो का कहना है कि यह पावरबैंक 4 घंटे फुल चार्ज हो जाता है। वहीं, फुल चार्ज होने पर 4000mAh बैटरी वाले फोन को 2 बार से ज्यादा चार्ज कर पाएंगे। इसका वजन 273 ग्राम है।
  • भारतीय बाजार में इस पावरबैंक का मुकाबला चीनी कंपनी शाओमी के 10,000mAh बैटरी वाले पावरबैंक से हो सकता है। शाओमी के पावरबैंक की कीमत 2,499 रुपए है। इसमें 18 वॉट की चार्जिंग के साथ 10 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पावरबैंक में लो-करंट चार्जिंग मोड भी दिया है, जिससे ईयरबड्स और हेडफोन जैसे डिवाइस चार्ज कर सकते हैं

चीनी कंपनी रियलमी भारत में करेगी अपने कारोबार का विस्तार, इस साल के अंत तक 10 हजार से ज्यादा करेगी कर्मचारियों की संख्या August 18, 2020 at 08:01PM

चीन की कंपनी रियलमी (Realme) ने इस साल के अंत तक भारत में हेड काउंट को 10,000 से अधिक करने की योजना बनाई है। इस बात की जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने दी है। कंपनी ने 3 करोड़ स्मार्टफोन और 80 लाख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बेस बेचने का लक्ष्य भी रखा है।

भारत में लोकल कारखानों को खोलने पर जोर

माधव सेठ ने कहा कि हम साल के अंत तक अपने वर्कफोर्स को बढ़ाकर 10,000 तक करने का लक्ष्य रख रहे हैं। साथ ही, हम अपने सप्लायर्स और पार्टनर्स को भारत में लोकल कारखानों को खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि देश की अर्थव्यवस्था में अधिक योगदान देने दे सकें।

कंपनी कर रही है बजट फोन पर फोकस

सेठी ने कहा कि ग्राहक अब बजट फोन पर फोकस कर रहे हैं। 2019 के मुकाबले 2020 में बजट फोन अधिक खरीदा जा रहा है। ऐसे में फ्लैगशिप सेगमेंट से लेकर मिड रेंज सेगमेंट तक की स्मार्टफोन सबसे अधिक प्रभावित होगी।
काउंटर पॉइंट रिसर्च के अनुसार, 2020 की पहली तिमाही में रियलमी ने 119 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है। कंपनी को 2020 में ग्लोबल ग्रोथ रेट 100 प्रतिशत से अधिक बनाए रखने की उम्मीद है।

कंपनी ने भारतीय बाजार में उतारा बजट स्मार्टफोन

बता दें कि कंपनी ने मंगलवार को C सीरीज भारत में लॉन्च कर दी। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो बजट फोन भारत में लॉन्च किए हैं। रियलमी C12 की कीमत 8,999 रुपए है। भारत में इस फोन की टक्कर Redmi 8 Prime से होगी। दोनों स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ आती हैं। इनमें रियलमी C12 में 6000mAh बैटरी तो वहीं रेडमी 9 प्राइम में 5020mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी अपने सप्लायर्स और पार्टनर्स को भारत में लोकल कारखानों को खोलने को कह रही है

पानी के अंदर वाली फोटो से लेकर एक ही फोटो में आपकी कई पोजिशन तक, ये हैं 10 क्रिएटिव स्मार्टफोन फोटोग्राफी ट्रिक August 18, 2020 at 03:30PM

अगर आपको फोटोग्राफी पसंद है, तब आज का दिन आपके लिए किसी बेहद खास है। जी हां, आज वर्ड फोटोग्राफी डे है। फोटोग्राफी की शुरुआत आज से 181 साल पहले 1839 में हुई थी। 9 जनवरी, 1839 को जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर नाम के 2 वैज्ञानिकों ने डॉगोरोटाइप प्रक्रिया का आविष्कार किया था। 181 साल के दौरान फोटोग्राफी और टेक्नोलॉजी दोनों का स्तर पूरी तरह बदल चुका है।

अब स्मार्टफोन से लोग बड़े-बड़े इवेंट शूट कर लेते हैं, क्योंकि स्मार्टफोन अब किसी प्रोफेशनल DSLR कैमरे की तरह बन गया है। ऐसे में आप भी स्मार्टफोन से फोटो खींचते है या फिर सेल्फी लेना पसंद है, तब हम यहां आपको 10 फोटोग्राफी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं।

फोटोग्राफी में ध्यान रखें

आपके स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा है तब आपको फोटो में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती, लेकिन कैमरा का पावर कम है तब फोटो की क्वालिटी ऐप्स की मदद से सुधारा जा सकता है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर कई ऐप्स भी मौजूद हैं। आप किसी भी ऐप्स का इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, फोटो क्लिक करते वक्त फोन के ब्यूटी इफेक्ट, बोकेह इफेक्ट, कलर टोन का भी इस्तेमाल करें।

1. एक्टर एक, किरदार अनेक

इस फोटोग्राफी ट्रिक को हमने एक्टर एक, किरदार अनेक का नाम दिया है, क्योंकि इस एक फोटो में आपके कई रूप या स्टाइल नजर आ सकते हैं। जी हां, इस फोटोग्राफी ट्रिक के लिए पैनोरमा शॉट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे काम करेगी ट्रिक: फोन कैमरा के पैनोरमा को ऑन करके नीचे से ऊपर की तरफ स्मार्टफोन को मूव करना है। यानी आप जिसका फोटो खींच रहे हैं, उसके पैरों से सिर की तरफ फोन मूव होगा। इस फोटोग्राफी ट्रिक के लिए ऑब्जेक्ट को अपने हैंड सबसे पहले नीचे रखने हैं। जैसे ही फोटो वहां तक क्लिक हो जाए, तब हैंड को 180 डिग्री कर लेना है, फिर पैनोरमा शॉट के लिए कैमरा को ऊपर मूव करना है। इसके बाद आखिरी में दोनों हैंड को ऊपर की तरफ करके पैनोरमा से उसे भी कैप्चर कर लेना है।

इस फोटो को क्लिक करते समय स्मार्टफोन को हर बार रोकना होगा। इस ट्रिक से आप दाएं से बाएं या बाएं से दाएं मूव करके भी फोटो क्लिक कर सकते हैं। बस ऑब्जेक्ट को हर बार अपनी पोजिशन चेंज करनी होगी।

2. पढ़ाई वाली सेल्फी

यदि आपको पढ़ाई पसंद है या फिर किसी को पढ़ते हुए दिखाना चाहते हैं, तब आपके लिए ये परफेक्ट सेल्फी होगी। इस फोटो को क्लिक करने के लिए आपको एक बुक की जरूरत पड़ेगी।

ऐसे काम करेगी ट्रिक: सबसे पहले अपने फोन के सेल्फी कैमरा को ऑन कर लीजिए। यदि लेंस पर डस्ट या दूसरी गंदगी है तब उसे साफ कर लें। अब लेंस के ऊपर बुक खोलकर बीच में इस तरह रखें कि उसके दोनों पेज के साथ आपका चेहरा भी नजर आए। आप चाहें तो कैमरा की तरफ देख सकते हैं, या फिर दूसरी तरफ भी देख सकते हैं जैसा फोटो में नजर आ रहा है। इस फोटो को ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए कैमरा के बोकेह इफेक्ट को ऑन कर लीजिए।

3. सेल्फी में सेल्फी

​​​​​​​

आप अपनी सेल्फी को दूसरों से एकदम अलग बनाना चाहते हैं तब ये ट्रिक आपका पूरा साथ देगी। क्योंकि इस ट्रिक से आप सेल्फी के अंदर सेल्फी, उसके अंदर सेल्फी जितनी मर्जी चाहें दिखा सकते हैं। ये सेल्फी क्लिक होने के बाद बेहद अट्रेक्टिव और क्रिएटिव नजर आती है।

ऐसे काम करेगी ट्रिक: इस ट्रिक से सेल्फी के लिए आपको दो स्मार्टफोन की जरूरत होगी, जिनमें फ्रंट कैमरा होना चाहिए। अब सबसे पहले आप पहले फोन से एक सेल्फी क्लिक करें। अब उस सेल्फी को ओपन करके दूसरे फोन में दिखाते हुए फिर से सेल्फी ले लें। इस बात का ध्यान रहे कि आपकी पोजिशन एक जैसी रहना चाहिए। अब दूसरे कैमरा में उस सेल्फी को ओपन करके पहले वाले स्मार्टफोन से फिर वैसी ही सेल्फी क्लिक करें। इस तरह से आप जितनी चाहें फोटो क्लिक करें।

4. सेम हाइट फोटो ट्रिक

इस ट्रिक की खास बात है कि आप दो अलग-अलग हाइट वाले लोगों को एक जैसी हाइट का दिखा सकते हैं। या फिर आप किसी ऑब्जेक्ट को अपनी हाइट के बराबर या उससे भी बड़ा दिखा सकते हो। जैसे, कोई किसी मुर्गे या लंबाई आपके बराबर।

ऐसे काम करेगी ट्रिक: इस ट्रिक बेहद आसान है। इसमें आपको जिस ऑब्जेक्ट की लंबाई ज्यादा दिखाना है वो आगे और दूसरा पीछे की तरह रहेगा। यानी जिन दो लोगों की लंबाई अलग-अलग है उनमें से कम लंबाई वाले को आगे और ज्यादा लंबाई वाले को उससे छोड़ा पीछे खड़ा करें। इसके बाद जैसे ही कैमरा में दोनों की लंबाई एक जैसी नजर आने लगे, तब फोटो क्लिक करें।

इस फोटोग्राफी ट्रिक में पूरा रोल एंगल का होता है। यदि फोटो नीचे की तरफ से लिया जाएगा, तो ऑब्जेक्ट ज्यादा बड़ा नजर आएगा। ठीक इसी तरह कोई मुर्गा जो आगे है और आप उसके काफी पीछे हैं तब उसकी लंबाई आपके बराबर नजर आएगी। बस इस फोटोग्राफी ट्रिक में कैमरा एंगल का ध्यान रखना है।

5. अंडरवाटर फोटोग्राफी

जिन लोगों के स्मार्टफोन वाटरप्रूफ नहीं होते वे अक्सर अंडरवाटर फोटोग्राफी नहीं कर पाने का अफोसस करते हैं। हालांकि, इसके लिए भी एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप पानी के अंदर और पानी के अंदर से बाहर के फोटो क्लिक कर सकते हैं।

ऐसे काम करेगी ट्रिक: इस ट्रिक के लिए आपको कांच के बड़े ग्लास की जरूरत होगी, जिसमें फोन आसानी से अंदर चला जाए। अब फोन को कैमरा की तरफ से ग्लास में डाल लें। फिर ग्लास को पानी में उतना डालें कि उसमें पानी नहीं भरे। अब आप पानी के अंदर की चीजों की फोटो क्लिक कर सकते हैं। या फिर पानी के अंदर से बाहर की फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। वैसे, इस काम को वाटरप्रूफ स्मार्टफोन कवर की मदद से भी किया जा सकता है।

6. जंपिंग फोटोग्राफी

ये भी काफी कमाल की ट्रिक है। इसका फोटो देखने पर ऐसा लगता है मानो इंसान हवा में उड़ रहा है। इस फोटो को भी आसानी से क्लिक किया जा सकता है।

ऐसे काम करेगी ट्रिक: इस फोटोग्राफी ट्रिक के लिए आपको अपने सेल्फी कैमरा को ऑन करके टाइमर लगाकर जमीन पर रख देना है। फोटो क्लिक करते समये इस बात का ध्यान रहे कि ऊपर की लोकेशन अच्छी हो। जैसे, ऊपर की तरफ पेड़ या बिल्डिंग दिखा दे रही हो। अब जैसे ही टाइमर खत्म होने वाला हो आपको स्मार्टफोन के ऊपर की तरफ जंप करना है। ये पूरा फोटो टाइमिंग पर टिका होता है।

7. सीढ़ी फोटोग्राफी

इसे हमने सीढ़ी फोटोग्राफी का नाम इसलिए दिया है, क्योंकि फोटो में ऐसा लगता है जैसे आप कैमरा पर चल रहे हैं। जब खुले आसमान के नीचे ये फोटो लेते हैं तब ये ज्यादा अट्रेक्टिव नजर आता है।

ऐसे काम करेगी ट्रिक: इसके लिए आपको किसी सीढ़ी पर खड़े होना है। अब अपने फोन को सीढ़ी पर रखकर उसके ऊपर वाली सीढ़ी पर खड़े हो जाना है। ये फोटो फी टाइमर या फिंगर जेस्टर से क्लिक किया जाएगा। अब अपने एक पैर को सीढ़ी से थोड़ा सा आगे निकालकर दूसरे को हवा में लाना है। जिसके बाद फोटो क्लिक करना है। अब ये फोटो ऊपर दिखाए गए फोटो के जैसा नजर आएगा।

8. फॉलिंग फोटोग्राफी

इस फोटोग्राफी ट्रिक में ऐसा दिखा जाता है कि आप किसी बिल्डिंग से लटके हुए हैं। हालांकि, इस फोटोग्राफी में आपको एक्टिंग की जरूरत पड़ती है। यानी चेहरे पर ऐसा एक्सप्रेशन लाने पड़ते हैं, जैसे वाकई आप किसी छत से लटग गए हैं।

ऐसे काम करेगी ट्रिक: इस ट्रिक के लिए आपको किसी छत पर चढ़ने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक सीढ़ी पर लेटने की जरूरत है। इसके लिए आप ऊपर की तरफ जहां सीढ़ी खत्म हो उस पर लेट जाइए और फिर उस सीढ़ी को पकड़ लीजिए। अब इस फोटो को सामने से खींचा जाएगा। आपको अपना एक हाथ सीढ़ी पर रखना है और दूसरा नीचे लटकाकर। चेहरे पर डर के एक्सप्रेशन होना चाहिए। अब फोटो को क्लिक करके उसे रोटेड कर लें।

9. छोटी चीज, बड़ी हो जाए

इस ट्रिक की खास बात है कि इसमें आप एक छोटी चीज को बड़ा करके दिखा सकते हैं। जैसा की ऊपर दिए गए फोटो में दिख रहा है। यहां छोटी सी फेवी स्टिक बड़ी नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि लड़के ने बड़ी से स्टिक को अपने हाथों में उठा रखा है।

ऐसे काम करेगी ट्रिक: इसके लिए आपका थोड़ी सी दूर जाकर बैठ जाना है। अब आपको ऐसा पोज देना है कि आप किसी चीज को अपने हाथों में उठा रहे हैं। अब जिस छोटी सी चीज को आप उसके हाथों में दिखाना चाहते हैं उसे कैमरा लेंस के सामने लाकर इस तरह से फिक्स करें कि वो उस आदमी के हाथ में नजर आने लगे। फिर सही टाइमिंग को देखकर फोटो क्लिक कर लें।

10. टशन वाली फोटो

​​​​​​​

जब बात फोटोग्राफी टिप्स की हो रही है, तब टशन वाली फोटो की बात करना भी जरूरी है। ये फोटो क्रिएटिव तो होगा ही, इसे देखकर आपके फ्रेंड्स भी पूछेंगे कि ये फोटो कैसे क्लिक की?

ऐसे काम करेगी ट्रिक: इस तरह की फोटो को क्लिक करना काफी आसान है। अपको अपने स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा को ऑन करके उल्टा रखना है। यानी कैमरा वाला हिस्सा नीचे होना चाहिए। इसके लिए आ किसी हाइट का इस्तेमाल करें जहां पर कैमरा के साथ आप अपना पैर भी रख पाएं। अब ऊपर फोटो में दिख रहे पोज की तरह आप भी एक पोज बना लें। इस फोटो को क्लिक करने के लिए आपको टाइमर या हैंड जेस्टर का इस्तेमाल करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
World Photography Day 2020: Mobile Photography IDEAS and HACKS You Must Try
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...