Saturday, February 22, 2020

दिनभर में आपने फोन को कितना वक्त दिया, इसकी पूरी जानकारी देगा नया एंड्रॉयड ऐप February 22, 2020 at 03:41AM

रवि शर्मा, पुणे. ऐसे यूजर्स जो स्मार्टफोन पर बहुत ज्यादा वक्त बिताते हैं, उनके लिए अब ऐसा ऐप आ चुका है जो उन्हें ये बताएगा कि उसने दिनभर में फोन को कितना वक्त दिया। वहीं, आपकी टाइपिंग को ज्यादा मेजदार और आसान बनाने के लिए कुछ नए ऐप्स आए हैं। हम यहां आपको ऐसे ही 4 ऐप्स के बारे में बता रहे हैं।

एक्टिविटी बबल्स (Activity Bubbles)
लोग चाहते हैं कि स्मार्टफोन से दूर रहे लेकिन स्मार्टफोन हाथ से छूटता ही नहीं। एक्टिविटी बबल्स का मानना है कि जब तक यह नहीं जानेंगे कि कितना वक्त हमने स्मार्टफोन पर वेस्ट किया, तब तक यह लत छूटेगी ही नहीं। यह एक लाइव वॉलपेपर ऐप है, जो आपके फोन पर बिताए समय को बबल्स के रूप में दिखाती है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है बबल्स और उनके आकार बढ़ते चले जाते हैं। आपका लक्ष्य इन बबल्स को छोटा और कम रखना होता है।

स्टेनो नोट्स (Steno Notes)
आसान नोट-टेकिंग ऐप है। फॉर्मेटिंग ऑप्शन जैसे बुलेट पॉइंट्स वगैरह से मुक्ति दिलाती है। इसका यूआई साफ-सुथरा है और उलझाता नहीं है। नोट्स पर हैशटैग लगाकर इन्हें फोल्डर्स में ऑर्गनाइज किया जा सकता है। हर फोल्डर को अलग रंग दिया गया है जिससे इन्हें पहचानना आसान लगने लगता है। इसमें सर्च का उपयोग भी कठिन नहीं है। आप एक कीवर्ड को सर्च कीजिए, यह ऐप हर उस टेक्स्ट को सामने ले आएगी जिसके नाम में और जिसके कंटेंट में वो शब्द लिखा गया है। डिलीट करना यहां आसान है, लेफ्ट स्वाइप कीजिए और काम हो जाएगा।

ऑडियो मैनेजर लाइट (Audio Manager Lite)
अगर आप अपने फोन पर अलग-अलग ऑडियो प्रोफाइल पर स्विच करते रहते हैं तो ये ऐप आपके काम की है। इस ऐप में टूल्स की एक श्रृंखला दी है जो वॉल्यूम लेवल को ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर लेती है, बिना किसी मानवीय सहायता के। इसकी कई रूटीन्स भी हैं जिन्हें आप प्रोग्राम कर सकते हैं। जैसे आप चाहते हैं कि कुछ तारीखों पर रात 11 बजे फोन साइलेंट मोड पर चला जाए तो ये ऐप आपकी मदद कर देगा। अच्छा यह है कि इसमें कई रूटीन एक साथ सेट किए जा सकते हैं। इसका यूआई समझना बहुत आसान है क्योंकि यह बेहद सुलझा हुआ है।

टाइपवाइस कीबोर्ड (TypeWise Keyboard)
इस नई कीबोर्ड ऐप को देखकर लगता है कि जैसे पारंपरिक कीबोर्ड को हिलाया है क्योंकि कीज़ हैक्सागॉन हैं। मेकर्स का दावा है कि ये 80 प्रतिशत तक टाइपिंग की गलतियां खत्म कर देता है कि इसकी कीज़ बड़ी हैं। इसमें आप कोई ''बैकस्पेस की'' नहीं पाएंगे। कीबोर्ड यूआई को हल्का-सा लेफ्ट साइड स्लाइड करेंगे तो टेक्स्ट अपनेआप गायब हो जाएगा। जाहिर तौर पर इतने बदलाव की आदत डालने में आपको मामूली वक्त लगेगा लेकिन इसके फायदे ज्यादा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Activity Bubbles, Audio Manager Lite, Steno Notes and TypeWise Keyboard; New Android Apps of Febuary 2020 for Android Users

सालभर वाला प्लान में जियो यूजर्स को एयरटेल और वोडाफोन के कम वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग भी नहीं मिलेगी February 21, 2020 at 10:03PM

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो का सालभर की वैलिडिटी वाला प्लान अब 2121 रुपए में मिलेगा। पहले इस प्लान की कीमत 2020 रुपए थी। इसकी कीमत साल 2020 के नाम पर रखी गई थी, लेकिन अब इस प्लान के लिए 101 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। वैसे, जियो के साथ एयरटेल, वोडाफोन जैसी कंपनियों के भी सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान आ रहे हैं। हालांकि, इस प्लान में आइडिया और बीएसएनल बाहर हैं। आइडिया का सबसे ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान 84 दिन का है। वहीं, बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कई सर्कल में मौजूद नहीं है।

सालभर की वैलिडिटी और 1.5GB डाटा वाले प्लान में जियो, एयरटेल और वोडाफोन में कौन ज्यादा बेहतर? इस तरह समझें...

जियो का प्लान एयरटेल और वोडाफोन से सस्ता: 1.5GB के साथ सालभर वाला सबसे सस्ता प्लान जियो का होता है, लेकिन जियो के प्लान में 336 दिन की वैलिटिडी मिल रही है। यानी दूसरी कंपनियों के तुलना में 29 दिन लगभग महीनाभर की वैलिडिटी कम मिलेगी। वैसे, एयरटेल के पास सालभर की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान 1498 रुपए का है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, लेकिन हर महीने सिर्फ 2GB डाटा ही मिलेगा।

जियो पर नहीं मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग: जियो यूजर्स को सबसे बड़ा नुकसान ये भी है कि कंपनी सिर्फ जियो टू जियो ही अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। यानी दूसरे नेटवर्क के लिए लिमिडेट FUP मिनिट मिलेंगे। जैसे ही ये मिनट खत्म होंगे, ग्राहक को टॉप-अप करना होगा। ऐसी स्थिति में जियो के 2121 वाला प्लान महंगा हो जाएगा। दूसरी तरफ, एयरटेल और वोडाफोन सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग दे रही हैं।

जियो, एयरटेल और वोडाफोन के सालभर वाले रिचार्ज पर मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Data Plan Comparison: Reliance Jio, Airtel, Vodafone-Idea and BSNL; Which Company Has Cheapest Plan with Daily 1.5GB Data and 12 Months Validity

क्रेटा के अलावा, इस साल दो और मॉडल आएंगे नए अंदाज में February 21, 2020 at 08:20PM

क्षितिज राज, नोएडा. ऑटो एक्सपो में पेश की गई हुंडई 'क्रेटा' 17 मार्च को लॉन्च हो रही है। इस लॉन्च से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हलचल होना तय है क्योंकि हुंडई का यह हिट मॉडल नई कॉम्पीटिशन को हर तरह से टक्कर देने की कूबत रखता है। इस सेगमेंट की दो और नामी गाड़ियां, डस्टर और एस-क्रॉस पेट्रोल आने वाले कुछ महीनों में नए अंदाज में आएंगी। वैसे इस सेगमेंट में देखा जाए तो दो साल तक हलचल रहेगी। अपने लिए एक गाड़ी चुनना काफी मुश्किल होने वाला है...

अगले साल नए खिलाड़ी
इस सेगमेंट में 2021 भी चमकेगा। साल की शुरुआत एमजी की 'जीएस' से होगी। फिर भारत में काम शुरू कर रही 'हेवल' की एफ5 लॉन्च हो सकती है। श्कॉडा की 'विज़न इन' को अगले साल अप्रैल में लॉन्च होना है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी दे सकती है। साल की पहली तिमाही में ही फॉक्सवैगन की कॉम्पैक्ट एसयूवी 'टैगन' की एंट्री होना तय है।

हुंडई क्रेटा
भारत में यह दूसरी जनरेशन की क्रेटा है। बिल्कुल नई डिजाइन दी जा रही है। किआ सेल्टोस से मिले दो इंजन यहां हैं। पेट्रोल क्रेटा को 1.5 लीटर और 1.4 लीटर टर्बो इंजन मिल रहा है। डीजल में केवल 1.5 लीटर का इंजन है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा और ऑटोमैटिक का विकल्प भी हर इंजन में दिया जाएगा। कई फीचर इसमें जुड़ रहे हैं। पैनोरामिक सनरूफ, एलईडी हेडलैम्प्स, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ 6 एअरबैग्स भी दिए जाएंगे। वेन्यू का कनेक्टेड टेक इसमें भी मिलेगा।

रेनो डस्टर टर्बो
डस्टर टर्बो इसी साल अगस्त में आएगी। रेनो इसमें नया 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है जिसके पास 156पीएस और 250एनएम की ताकत होगी। देखने में यह एसयूवी, मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी। स्पोर्टी लुक के लिए कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किए जा सकते हैं। सीवीटी गिअरबॉक्स के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी रहेगा। इस वेरिएंट के आने के बाद डस्टर, भारत की सबसे ताकतवर कॉम्पैक्ट एसयूवी बन जाएगी। कीमत 13 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पेट्रोल
ऑटो एक्सपो में मारुति ने इसे दिखाया है, लॉन्च अप्रैल में हो सकता है। इसे वही इंजन दिया जा रहा है जो सिआज़, अर्टिगा, एक्सएल6 और आने वाली विटारा ब्रेजा में है। 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन बीएस6 शर्तों को पूरा करने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि मारुति इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम ऑफर कर सकती है। यब पहली बार होगा कि एस-क्रॉस में ऑटोमैटिक विकल्प दिया जाएगा। इसकी तमाम वेरिएंट 9 लाख से 12 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Creta, Renault Duster Turbo and Maruti Suzuki S-Cross; These Models will Be Seen in New Style This year
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...