Tuesday, February 4, 2020

कोरोनावायरस के डर के चलते चीनी कंपनियों के स्टॉल भारतीय प्रतिनिधि संभालेंगे, चीनी डेलिगेशन के आने पर भी रोक February 04, 2020 at 01:54AM

ऑटो डेस्क. ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से शुरू होने वाली ऑटो एक्सपो में इस बार चीनी कंपनियांतो देखने को मिलेगी लेकिन कोरोनावायरस के डर के कारणचीन के लोगों पर पाबंदी रहेगी। मंगलवार को इस बात की जानकारी शो को आयोजित कर रही सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने दी। आम लोगों के लिए इवेंट 7 से जबकि मीडिया के लिए दो दिन का खास इवेंट 5 और 6 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में है।

भारत ने चीन के नागरिकोंऔर वहां से आने वाले विदेशियों के लिए ई-वीजा भी निलंबित कर दिया है।चीन में मंगलवार तक कोरोनावायरस से 426 लोगों की मौत हो चुकी है औरअब तक 20,383 मामलों की पुष्टि हुई है।

सियाम के प्रेसिडेंट राजन वढेरा ने एक बयान जारी करके कहा कि 2020 के इवेंट में जितनी भी चीनी कंपनियां भाग ले रही हैं उनके स्टॉल्स को कंपनियों के भारतीय प्रतिनिधि संभालेंगे और चीनी नागरिकों को उनसे दूर रखा जाएगा। चीन से न कोई विजिटर्स आएंगे और न ही किसी डेलिगेशन को आने की अनुमति होगी। इसके अलावा आयोजक हर तरह से सावधानी बरत रहे हैं और उपाय कर रहे हैं ताकि कारोनावायरस फैलने का खतरा न रहे। इवेंट में आने वाले दर्शकों को हाथ-मुंह साफ करने के लिए सैनिटाइजर्स की विशेष व्यवस्था की जा रही है और उन्हें संक्रमण के प्रति जागरुक भी किया जाएगा।

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण एयर इंडिया भी 7 फरवरी के बाद हॉन्गकॉन्ग जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाएगा। सात फरवरी को एयर इंडिया का विमान एआई314 अंतिम बार हॉन्गकॉन्ग के लिए उड़ान भरेगा। इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता और चीन केगुआंगझोउके बीच 6 से 27 फरवरी के बीच उड़ानों का संचालन स्थगित करने की घोषणा की थी।

चीनी कंपनियों की एक्सपो में 20 फीसदी हिस्सेदारी

बता दें कि चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारतीय ऑटो एक्सपो 2020 में करीब 20 फीसदी स्पेस खरीद रखा है। इसके अलावा प्रगति मैदान में होने वालेऑटो कंपोनेंट एक्सपो में करीब 200 से ज्यादा चीनी एक्जीबिटर्स शामिल हो रहे हैं। आयोजकों की मानें, तो करीब 80 फीसदी एक्जीबिटर्स और उनके वाहन आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा कम है। चीनी कंपनी एमजी मोटर्स ने कहा कि उनके सारे व्हीकल पहले से भारत पहुंच चुके हैं और अब कोई टीम भारत नहीं आ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian representatives will handle stalls of Chinese companies due to fear of Coronavirus, Chinese delegation also stopped

गूगल ने लॉन्च किया नया फीचर, अब बिना किसी ऐप के कर सकेंगे मोबाइल रीचार्ज February 04, 2020 at 12:08AM

यूटिलिटी डेस्क. गूगल ने मंगलवार से एक नया फीचर शुरू किया है। इसके तहत भारतीय उपभोक्ता गूगल सर्च के जरिए ही अपने प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च करके रिचार्ज करा सकते हैं। इस फीचर के तहत उपभोक्ता अपने मनपसंद प्लान, डिस्काउंट और ऑफर्ससर्चकरगूगल के जरिए सीधा भुगतान करके प्लान को रिचार्ज भी कर सकते हैं। फिलहाल इसका लाभ केवल ऐसे एंड्रॉयड उपभोक्ता ले सकते हैं जो साइन-इन के जरिए सर्च करते हैं। पूरे देश के भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल के उपभोक्ता गूगल पर प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च कर सकते हैं।


मोबाइल के जरिए ही कर सकते हैं भुगतान
गूगल सर्च के इस नए फीचर के तहत कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के प्रीपेड मोबाइल प्लान को रिचार्ज करने के लिए मोबाइल के जरिए ही भुगतान कर सकता है। फिलहाल गूगल ने मोबाइल पेमेंट सेवा प्रदाता मोबीक्विक, पेटीएम, फ्रीचार्ज और गूगल-पे के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है। भारत में करीब 1.1 करोड़ सेल्यूलर कनेक्शन हैं, जिसमें से 95 फीसदी प्रीपेड कनेक्शन हैं।


ऐसे सर्च करें प्लान
गूगल पर मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च पर मोबाइल रिचार्ज टाइप करना होगा। सर्च करने पर मोबाइल रिचार्ज का एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें आपका नंबर, मोबाइल कंपनी और सर्किल की जानकारी के साथ ब्राउज प्लान का विकल्प मिलेगा। ब्राउज प्लान पर क्लिक करने पर संबंधित कंपनी के सभी प्लान आपको दिखाई देंगे। आप अन्य कंपनी या अन्य नंबर के लिए भी प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च कर सकते हैं। नए फीचर के शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को दुकानदार या संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google launches new feature, Google Search Now Allows Users to Recharge Prepaid Packs on Mobile in India

मीडिया इवेंट में 28 कंपनियां दिखाएंगी 150 से ज्यादा गाड़ियों की झलक, चीनी कंपनियों का हो सकता है दबदबा February 03, 2020 at 10:26PM

ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 के मोटर शो का आगाज ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से होगा। हालांकि, इससे पहले 5 और 6 फरवरी को मीडिया इवेंट के दौरान सभी कंपनियां अपने व्हीकल को लॉन्च या पेश कर देंगी। मीडिया इवेंट के मुताबिक इस बार 28 कंपनियां ऑटो एक्सपो में शामिल रहेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि ये कंपनियां 150 से ज्यादा गाड़ियां पेश करेंगी।चीनी कंपनियों ने यहां 20 प्रतिशत एरिया रिजर्व किया है। मीडिया इवेंट के पहले दिन यानी 5 फरवरी को सबसे ज्यादा टाइम चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर लेने वाली है।

मीडिया इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल

टाइम कंपनी हॉल
7:55 AM 8:25 AM
8:25 AM 8:50 AM
8:50 AM 9:30 AM
9:30 AM 10:00 AM
10:00 AM 10:30 AM
10:30 AM 11:00 AM
11:00 AM 11:30 AM
11:30 AM 12:30 PM
12:30 PM 1:10 PM
1:10 PM 1:40 PM
1:40 PM 2:10 PM
2:10 PM 2:40 PM
2:40 PM 3:00 PM
3:00 PM 3:30 PM
3:30 PM 4:00 PM
4:00 PM 4:20 PM
4:20 PM 4:50 PM
4:50 PM 5:20 PM
5:20 PM 5:40 PM
मारुति
रेनो
टाटा मोटर्स
हुंडई
एमजी मोटर
किआ मोटर्स
सुजुकी मोटरसाइकिल
महिंद्रा एंड महिंद्रा
ग्रेट वॉल मोटर
मर्सिडीज बेंज
फॉक्सवैगन
स्कोडा
WCOTY
जेबीएम
फोर्स मोटर्स
FAW (बर्ड ग्रुप)
रिलायंस जियो
SML इसुजु
फेसबुक
9
10
14
3
5
7
12
10
1
15
15
15
15
10
11
12
11
11
15

सबसे लंबा मीडिया इवेंट चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर का होगा। ये इवेंट हॉल नंबर 1 में 12:30 PM से 1:10 PM तक होगा। यानी ये 40 मिनट का इवेंट है। वहीं, WCOTY अवॉर्ड शो और फेसबुक इवेंट 20 मिनट के होंगे। जो सबसे छोटो मीडिया इवेंट भी हैं।

मीडिया इवेंट के दूसरे दिन का शेड्यूल

टाइम कंपनी हॉल
9:30 AM 10:00 AM
10:00 AM 10:30 AM
10:30 AM 11:00 AM
11:00 AM 11:30 AM
11:30 AM 12:00 PM
12:00 AM 12:30 PM
12:30 PM 1:00 PM
1:00 PM 1:30 PM
1:30 PM 2:00 PM
2:00 PM 2:20 PM
2:20 PM 2:40 PM
2:40 PM 3:00 PM
3:00 PM 3:20 PM
3:20 PM 3:40 PM
3:40 PM 4:00 PM
4:00 PM 4:20 PM
पियाजियो
ओलेक्ट्रा
ईवोल्ट
मर्सिडीज बेंज
फॉक्सवैगन
मारुति
हीरो मोटर कंपनी
ओमजय ईवी
हुंडई
बर्ड इलेक्ट्रिक
पैरेली
ओकिनावा
ईवी अर्व
जेके टायर
नाहक मोटर्स
डिवोट मोटर्स
12
11
11
15
15
9
12
12
3
12
12
12
11
11
11
11

11 नंबर हॉल में सबसे ज्यादा कंपनियां

हॉल नंबर कंपनी
11 9
12 8
15 7

WCOTY अवॉर्ड भी मिलेंगे

ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर साल द वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स (WCOTY) भी दिए जाते हैं। ये अवॉर्ड्स भी इवेंट में दिए जाएंगे। ये चार अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है। जिसमें वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर शामिल हैं। इस बार वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर के नोमिनेशन में 31 कार को शामिल किया गया है। जिसमें हुंडई वेन्यू और किआ सेल्टॉस का नाम भी शामिल है।

फेसबुक और रिलायंस जियो के भी इवेंट

मीडिया इवेंट के पहले दिन फेसबुक और रिलायंस जियो के भी इवेंट होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनो कंपनियां ऑटो से संबंधित नई टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है। ज्यादातर कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही हैं। इसी से जुड़ी नई तकनीक ला सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo Schedule 2020 | Auto Expo Components 2020 Day Wise, Schedule Time Table, Auto Expo Latest Cars

ऑडी की फ्लैगशिप सेडान कार ए8एल लॉन्च एक्स-शो रूम कीमत 1.56 करोड़ रु. से शुरू February 03, 2020 at 06:59PM

नई दिल्ली. जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी फ्लैगशिप सेडान कार ए8एल 55 टीएफएसआई सोमवार को भारत में लॉन्च की। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1.56 करोड़ रुपए है। चौथी पीढ़ी की इस कार 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह लग्जरी सेडान शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.7 सेकंड में पकड़ सकती है।

कार के डैशबोर्ड और सीटों में लेदर का उपयोग किया गया है। ए8एल में रिमोट कंट्रोल्ड सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर फीट मसाज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10.1-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमे कई कनेक्टेड फीचर्स की सुविधा भी दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New Generation Audi A8L Launched In India, Priced At Rs. 1.56 Crore
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...