Monday, March 23, 2020

कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली-पंजाब-कर्नाटक में N95 मास्क डोनेट करेगी श्याओमी, डॉक्टर्स को दिए जाएंगे सेफ्टी सूट March 23, 2020 at 01:44AM

नई दिल्ली. कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीनी टेक कंपनी ने श्याओमी ने सोमवार को दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक में लाखों N95 मास्क डोनेट करने का फैसला लिया। श्याओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि कंपनी लाखों मास्क डोनेट करेगी साथ ही इस वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों को भी प्रोटेक्टिव सूट दिए जाएंगे। कई शहरों में हुए लॉकडाउन को देखते हुए कंपनी ने भारत उत्पादन भी बंद कर चुकी है।

जैन ने बताया कि इस वायरस से बचने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हमने बिजनेस टूर और एक्सटर्नल मीटिंग्स पर रोक लगा दी है साथ ही अपने पार्टनर और कर्मचारियों को भी मास्क लगाए रखने और हाथों को सैनेटाइज रखने के लिए भी कहा जा रहा है।

कंपनी ने शुरू कीडिलीवरी ऑन कॉल सर्विस

इसके अलावा हमने ग्राहकों के लिए डिलीवरी ऑन कॉल सर्विस भी शुरू की है। इसमें ग्राहक अपने नजदीकि एमआई होम स्टोर पर कॉल कर अपने मनपसंद स्मार्टफोन को खरीदा सकेगा जो उसे घर पर ही डिलीवर किया जाएगा। सेफ्टी के लिए सभी एमआई स्टॉफ हमेशा मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए कंपनी ने ऑनलाइन टोकन सिस्टम की सुविधा शुरू की है जिसमें इसके सेंटर्स पर एक बार में चार से ज्यादा ग्राहकों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अबतक 17 राज्यों के 381 शहर लॉकडाउन हो चुके हैं
कोरोनावायरस देश में तेजी से फैल रहा है। इसके चलते देश धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। पंजाब और पुडुचेरी में 31 मार्च तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसके अलावा 16 राज्यों के 331 शहर पूरी तरह लॉकडाउन हैं। देश में अब तक 7 मौतें, जम्मू-कश्मीर, बिहार-झारखंड, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में पूरी तरह लॉकडाउन।

23 राज्यों तक पहुंचा कोरोनावायरस
देश के 23 राज्यों में कोरोनावायरस पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा 74 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। सिर्फ झारखंड, सिक्किम, अरुणाचल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम में अभी कोरोनावायरस का मामला सामने नहीं आया है। कोरोना के 90% मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। सिर्फ 7% मामलों में रिकवरी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi to donate masks, hazmat suits, abide by lockdown orders say Manu Jain

श्याओमी जल्द लॉन्च करेगी सुपर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला रेडमी K30 स्मार्टफोन, 400 मीटर की रेंज तक ब्लूटूथ हेडफोन पर गाने सुन सकेंगे March 22, 2020 at 10:59PM

गैजेट डेस्क.चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्यओमी जल्द ही रेडमी K30 प्रो स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। कंपनी ने चीनी वेबसाइट वीबो पर पोस्ट कर बताया कि कंपनी के अपकमिंग फोन में ब्लूटूथ 5.1 फीचर के साथ सुपर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि सुपर ब्लूटूथ में 400 मीटर की रेंज मिलेगी। यानी यूजर 400 मीटर की दूरी तक ब्लूटूथ हेडफोन पर गाने सुनते हुए जा सकता है।

कंपनी ने बताया कि इसके अलावा रेडमी K30 प्रो स्मार्टफोन में मल्टीलिंक फीचर भी मिलेगा। जिसमें यूजर स्मार्टफोन को तीन नेटवर्क पर एक साथ कनेक्ट कर सकेंगा। गिजनोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को एक 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई कनेक्शन से, 5 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई कनेक्शन से और 4G या 5G नेटवर्क में एक साथ कनेक्ट किया जा सकेगा ताकि ऑनलाइन गेमिंग या कोई जरूरी काम करते समय स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त किया जा सके।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस होगा। स्नैपड्रैगन 865 अबतक के सबसे दमदार प्रोसेसर में से एक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi K30 Pro Price | Redmi K30 Pro to feature Super Bluetooth with up to 400-metre range say Report Updates On Price in India, Full Specifications and Features

कोरोना के कारण टली वीवो V19 की लॉन्चिंग; अब 3 अप्रैल को भारत लॉन्च होगा, कुल 6 कैमरे मिलेंगे March 22, 2020 at 09:30PM

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वीवी V19 स्मार्टफोन को लॉन्चिंग को टाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इसे 3 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने नई लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन कंपनी ने पुराने ट्वीट को डिलीट जरूर कर दिया है। पुराने ट्वीट के मुताबिक, इसे 26 मार्च को लॉन्च किया जाना था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को टालने का फैसला लिया है। हालांकि. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारी सामने आ चुकी है।


यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन...

  • रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन में कुल 6 कैमरे मिलेंगे। इसमें दो फ्रंट कैमरे और चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। इसमें 48+8+2+2 मेगापिक्सल के कैमरे मिलेंगे
  • कंपनी के मुताबिक, इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल (अल्ट्रावाइड) का डुअल पंच होल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • कंपनी ने शेयर की टीजर इमेज के मुताबिक, इसमें दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। पुरानी रिपोर्ट्स के मानें तो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 4000 एमएएच बैटरी मिलेगा, जिसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
  • कम रोशनी में सेल्फी खींचने के लिए इसमें सुपर नाइट मोड मिलेगा। इसके अलावा यह ऑरा स्क्रीन लाइट और सुपर वाइड एंगल फोटोग्राफी कैपेबिलिटी से लैस होगा।
  • फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड डुअल आईव्यू ई3 डिस्प्ले मिलेगी। लीक पोस्टर के मुताबिक, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
  • इसमें वीवो वी17 की तरह ही L-शेप रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें पहले लेंस के ऊपर ही फ्लैश लाइट होगी।
  • इसका डुअल पंच होल फ्रंट कैमरा सेटअप टॉप राइट साइ़ड में फिक्स होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इसकी कीमत 24990 रुपए तक हो सकती है। इसमें 8 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा।

हाल ही में टेक साइको नाम के टिस्पटर ने इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी ट्वीटर पर भी शेयर की



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo V19 Price | Vivo V19 flagship smartphone to be launched in India on 3 April say reports Updates On Price in India, Full Specifications and Features

सैमसंग गैलेक्सी M21 की आज से बिक्री शुरू, 31 मार्च खरीदी करने पर 500 रु. का डिस्काउंट दे रही ई-कॉमर्स कंपनी March 22, 2020 at 07:40PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम21 आज (सोमवार) से बिक्री शुरू हो रही है। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरूआती कीमत 13499 रुपए है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत अमेजन से खरीदी करने पर 500 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह ऑफर 31 मार्च तक रहेगा। इसके सैमसंग डॉट कॉम और देश के चुनिंदा रिटेल आउटलेट से भी खरीदा जा सकेगा। फोन में फोटोाग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा फोन में 6000 एमएएच की बैटरी, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफिनिटी-यू डिस्प्ले मिलेगा।

दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी एम21: वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर

  • कंपनी ने फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू में उपलब्ध हैं।इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन के बॉक्स में डेटा केबल, 15 वॉट चार्जर (टाइप-सी), सिम इजेक्टर टूल, यूजर मैनुअल गाइड मिलेगा।

वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB/64GB 13,499 रुपए
6GB/128GB 15,499 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M21 Price | Samsung Galaxy M21 Goes on Sale in India Today Updates On Price in India, Full Specifications and Features
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...