Monday, October 26, 2020

बजाज ने 90km का माइलेज देने वाली CT100 का 2020 वैरिएंट लॉन्च किया, इसमें 8 नए फीचर्स मिलेंगे October 26, 2020 at 01:25AM

बजाज ने अपनी मोस्ट पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग बाइक CT100 का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक कe 2020 किक-स्टार्ट वैरिएंट उतारा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46,432 रुपए है। बाइक ने जिस पुराने मॉडल को रिप्लेस किया है उसकी तुलना में इसकी कीमत करीब 2000 रुपए ज्यादा है।

कई फीचर्स को किया गया अपडेट

  • बजाज CT100 में 8 नए फीचर्स मिलेंगे। इन फीचर्स में न्यू टैंक ग्राफिक्स शामिल है। इसका ग्राफिक्स पैटर्न काफी कुछ तक टीवीएस रेडॉन से मिलता है। अन्य फीचर्स में फोर्क गेटर्स, हैंडलबार पर क्रॉस ट्यूब, बड़ा हैंडल, क्लियर लेंस इंडीकेटर्स शामिल हैं। नए फीचर्स में फ्यूल गेज भी शामिल है।
  • कंपनी ने CT100 को जनवरी में BS6 इंजन के साथ पेश किया था। तब ब्लैक फिनिश के साथ इंजन केसिंग, चेन कवर और फोर्क में बदलाव किया गया था।

बाइक का स्पेसिफिकेशन

  • बाइक में 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 6.33 kW (8.6 PS) @ 7000 rpm पावर और 9.81 @ 5000 टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 90km/h है। बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक का माइलेज 90 km/l है।
  • इसके फ्रंट में 130 mm ड्रम और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक CBS (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ दिए हैं। बाइक में डे-टाइम LED लैम्प के साथ हैडलैम्प दिया है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने CT100 को जनवरी में BS6 इंजन के साथ पेश किया था

आईफोन 12 और 12 प्रो को पहले 3 फीट फिर 10 फीट ऊंचाई से बार-बार गिराया, फिर सामने आया ये रिजल्ट October 25, 2020 at 11:56PM

भारत में एपल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज के दो स्मार्टफोन आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी का कहना है कि इस नई सीरीज के स्मार्टफोन पुरानी की तुलना में ज्यादा मजबूत है। आईफोन 12 पर सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में यूट्यूबर एवरीथिंग एपल प्रो EAP ने इसकी मजबूती का पता लगाने के लिए ड्रॉप टेस्ट किया।

इस टेस्ट के दौरान उन्होंने आईफोन 12 और 12 प्रो दोनों हैंडसेट का इस्तेमाल किया है। टेस्ट की शुरुआत फोन को 3 से 4 फीट की ऊंचाई से गिराने के साथ हुई। इसके बाद उन्हें 10 फीट या उससे भी ज्यादा ऊंचाई से गिराया गया। आप भी जानिए इस टेस्ट का क्या रिजल्ट निकला।

आईफोन 12 और 12 प्रो का ड्रॉप टेस्ट

  • 3 फीट से हुई शुरुआत: इन दोनों आईफोन को गिराने की शुरुआत 3 फीट से शुरू की गई। पहले दोनों फोन को ऐज की तरफ से फिर स्क्रीन वाले हिस्से की तरफ से गिराया गया। इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद फोन में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। यानी फोन की स्क्रीन, ऐज और कैमरा लेंस सब कुछ सही रहा।
  • 6 फीट से गिराया: इसके बाद फोन को 6 फीट ऊंचाई से गिराया गया। इस बार भी फोन की स्क्रीन पूरी तरह सेफ रही। हालांकि, आईफोन 12 के ऐज पर थोड़े से स्क्रैच जरूर आ गए। बाद में दोनों आईफोन को इतनी ही ऊंचाई से स्क्रीन की तरफ से नीचे गिराया गया। इस बार भी फोन की स्क्रीन क्रेक नहीं हुई। ऐसे 2-3 बार किया गया।
  • 10 फीट से गिराया: बाद में इन दोनों आईफोन को 10 फीट की ऊंचाई से बार-बार गिराकर ड्रॉप टेस्ट किया गया। पहली 2 बार में तो फोन की स्क्रीन पर कोई असर नहीं हुआ, लेकिन बाद में सिरेमिक शील्ड में क्रेक आना शुरू हो गए। इस टेस्ट को आगे इसी तरह जारी रखा गया, लेकिन हर बार सिरेमिक शील्ड को ही नुकसान हुआ, फोन का डिस्प्ले पूरी तरह सही रहा।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें

  • इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
  • आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
  • फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

एपल आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

आईफोन 12: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

आईफोन 12 की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 79,900 रुपए
128GB स्टोरेज 84,900 रुपए
256GB स्टोरेज 94,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। 20 वॉट के एडॉप्टर से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

आईफोन 12 प्रो की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,19,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,49,900 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की बुकिंग शुरू हो चुकी है

हुंडई ने पहली बार दिखाई नेक्स्ट-जनरेशन i20 की झलक, जानिए कितने इंजन ऑप्शन और फीचर्स के साथ होगी लॉन्च October 25, 2020 at 11:31PM

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने घरेलू बाजार के लिए थर्ड-जनरेशन i20 के पहले डिजाइन स्केच को पेश किया है। इसे ब्रांड द्वारा वैश्विक स्तर पर अपनाई गई 'सेंसस स्पोर्टीनेस' स्टाइलिंग फिलॉस्फी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। प्रीमियम हैचबैक को आने वाले हफ्तों में नए डिजाइन और नए इंटीरियर के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा।

नई हुंडई i20 ने डीलर यार्ड्स में पहुंचना शुरू कर दिया है। टेस्टिंग के दौरान भी इस कई भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। ऑल न्यू i20, ओल्ड कॉन्टीनेंट में पिछले कुछ महीनों से बेची जा रही यूरो-स्पेक i20 पर बेस्ड है।

एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे

  • रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नई i20 प्रीमियम हैचबैक स्पेस में दोबारा एक बेंचमार्क स्थापित कर सकती है, क्योंकि इसके अंदर शानदार इंटीरियर देखने को मिलेगा। टीजर स्केच में देखा जा सकता है कि 5-सीटर हैचबैक में अधिक एग्रेसिव एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिलता है। फ्रंट में री-डिजाइन हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दी गई है, जिसमें हैंडलैंप क्लस्टर को इंटीग्रेट किया गया है।
  • इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्पर प्रोजेक्टर हेडलाइट्स नए डिजाइन किए गए फ्रंट बम्पर पर देखने को मिल जाते हैं, जिसके साथ किनारों तक फैले हुए फॉग लैंप को ट्रेंगुलर ब्लैक हाउजिंग के साथ जोड़ा गया है। टीजर के अन्य हाइलाइट्स में ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन अपीयरेंस और पतले विंग मिरर्स शामिल हैं।
  • इसके अलावा, एक बड़ी विंडशील्ड, स्पोर्टियर कट और क्रीज, प्रोमिनेंट कैरेक्टर लाइन्स, नया हुड स्ट्रक्चर और नए व्हील्स देखे जा सकते हैं। पीछे की तरफ, नई i20 में Z-शेप्ड सिग्नेचर के साथ एलईडी टेल लैंप्स, हुंडई और i20 बैज, री-स्टाइल्ड बंपर देखने को मिलता है।

इंटीरियर में होंगे ये खास फीचर्स

  • इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एपल-कारप्ले, एंड्रॉयड-ऑटो और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग होरिजोंटल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्रोम एक्सेंट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • केबिन पर कम फिजिकल बटन का उपयोग कर कंपनी ने अंदर इस्तेमाल किए जाने मटेरियल की क्वालिटी में सुधार किया है। इसे 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

2 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च होगी रियलमी वॉच एस, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन October 25, 2020 at 09:43PM

रियलमी वॉच एस 2 नवंबर को अपना ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर, 16 स्पोर्ट्स मोड और 15 दिन बैटरी लाइफ जैसी सुविधाओं होंगी। सबसे पहले इसे पाकिस्तान में लॉन्च किया जाएगा।


रियलमी वॉच एस में एक सर्कुलर डायल होगा और यह मल्टीपल वॉच फेस और कई स्ट्रैप कलर्स में उपलब्ध होगी। रियलमी वॉच एस प्रो स्मार्टवॉच को भी अगले कुछ महीनों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके लिए कोई निर्धारित तारीख नहीं बताई है।

यहां देख सकेंगे लाइव इवेंट

  • स्मार्टवॉच को एक लाइव इवेंट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा, जिसे 2 नवंबर को कंपनी के सोशल मीडिया और यूट्यूब पेज से देखा जा सकेगा।
  • कंपनी ने सोशल मीडिया पर रियलमी वॉच एस की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए एक टीजर शेयर किया है।
  • उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे लॉन्चिंग नजदीक आएगी, वॉच के बारे में अन्य डिटेल्स भी सामने आ सकती है।

रियलमी वॉच एस: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • रियलमी वॉच एस में 1.3 इंच का ऑटो-ब्राइटनेस एडजस्टमेंट डिस्प्ले होगा। टीजर के अनुसार, इसमें मल्टीपल हेल्थ मॉनिटर फीचर्स मिलेंगे, जिसमें हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर शामिल हैं। वॉच में 16 स्पोर्ट मोड्स होंगे और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इसमें 15 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी वॉच एस प्रो भी आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती है, जैसा कि कंपनी ने IFA बर्लिन 2020 में बताया है।
  • अपकमिंग स्मार्टवॉच एक राउंड डायल और AMOLED डिस्प्ले भी स्पोर्ट करेगी। रियलमी वॉच एस प्रो की US FCC लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 1.39-इंच का टच AMOLED डिस्प्ले और 420mAh की बैटरी होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme Watch S With Blood Oxygen Monitor and a 15-Day Battery Life to Launch on November 2

लेनोवो और रियलमी जैसी कंपनियों को टक्कर दे रही अर्बन प्रो स्मार्टवॉच, इसका लुक चीनी वॉच पर भारी October 25, 2020 at 09:15PM

कोविड-19 महामारी के बाद लोगों ने अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया। बात डाइट की हो, इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड की या फिर वर्कआउट की, लोग सभी बातों पर ध्यान दे रहे हैं। यही वजह अब स्मार्टवॉच इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारतीय बाजार में भी अब देसी-विदेशी स्मार्टवॉच की बड़ी रेंज मौजूद हैं। हालांकि, बीते महीने लॉन्च हुई इनबेस अर्बन प्रो स्मार्टवॉच जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

अर्बन प्रो स्मार्टवॉच का डिजाइन

  • इनबेस ने अर्बन सीरीज में पहले भी कई स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं, लेकिन डिजाइन के मामले में ये सबसे बेहतर है। यदि आपको राउंड डायल स्मार्टवॉच पसंद है तब ये आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकती है। डायल के चारों तरफ ब्लैक फिनिशिंग के साथ नंबर्स मेंशन किए गए हैं। इससे डायल की खूबसूरती बढ़ जाती है। वहीं, वॉच के दूसरे हिस्से को सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।
  • वॉच के राइट साइड में एक बटन दिया है। इससे वॉच का पावर ऑन/ऑफ करने के साथ लॉक/अनलॉक भी कर सकते हैं। कंपनी इसे दो स्ट्रिप के साथ दे रही है। इसमें पहला लेजर टेक्सचर ब्राउन स्ट्रिप और दूसरा ब्लू सिलिकॉन स्ट्रिप है। इन्हें आप अलग-अलग एक्टिविटी के हिसाब से बदलकर पहन सकते हैं।
  • वॉच के बैक साइड की बात की जाए, तब इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग पॉइंट के साथ हेल्थ को मॉनिटर करने वाले सेंसर दिए हैं। वॉच मेटल की बनी है जिससे ये काफी मजबूत और हैवी लुक देती है। इसकी चार्जिंग केबल की लेंथ भी दूसरी वॉच की तुलना में बेहतर है।

अर्बन प्रो स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टवॉच में 1.3-इंच TFT LCD फुल टच डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल है। इसमें NORDIC चिपसेट और HSR3333 हार्ट रेट सेंसर दिया है। ये स्मार्टवॉच iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाती है।
  • यह जापानी सेइको PCB प्रोटेक्शन चिप से लैस है जो वियरेबल को स्मूथ, स्टेबल, ड्यूरेबल और फास्ट बनाती है। स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ दिया है। इसमें वॉकिंग आउट, रनिंग आउट, इनडोर रनिंग, आउटडोर साइकलिंग और क्लाइंब के 5 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे।
  • वॉच में हेल्थ फीचर जैसे ब्लड प्रेशर, हार्ड रेट, स्टेप काउंट, ब्लड ऑक्सीजन भी मिलेंगे। इसमें 180mAh की बैटरी दी है, जो डेली इस्तेमाल पर 5 दिन का बैकअप आसानी से देती है। ये पूरी तरह वॉटरप्रूफ है। इससे फोन कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं।
  • वॉच फनडू ऐप के साथ कनेक्ट होती है। इस ऐप को प्ले स्टोर से इन्स्टॉल किया जा सकता है। ऐप का इस्तेमाल करना आसान है। ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स नहीं मिलेंगे, लेकिन आपके फोन में जितने भी ऐप्स है उनके नोटिफिकेशन को स्मार्टवॉच पर देख सकते हैं।
  • ऐप में पानी पीने का रिमाइंडर, हैंडवॉश रिमाइंडर जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे, जो इन दिनों काफी जरूरी फीचर भी हैं। खास बात है कि आप स्मार्टवॉच की मदद से किसी इनकमिंग कॉल को कट कर सकते हैं, लेकिन रिसीव नहीं कर पाएंगे।

अर्बन प्रो स्मार्टवॉच की खामियां

  • ऐसा नहीं है कि इस वॉच में आपको सबकुछ अच्छा मिलेगा, बल्कि इसमें कुछ खामियां भी हैं। जैसे आपको स्मार्टवॉच में सिर्फ 4 फेस मिलेंगे। जबकि इन दिनों ज्यादातर वॉच में दर्जनों फेस के साथ फेस कस्टमाइज का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं, इसमें आप किसी भी मैसेज को पूरा नहीं पढ़ पाएंगे। मैसेज हिंदी में है तब फोंट उसे सपोर्ट नहीं करेगा। हालांकि, कंपनी इन खामियों को ऐप ओएस को अपडेट करके दूर कर सकती है।
  • वॉच मेटल मटेरियल की है जिससे ये काफी मजबूत है, लेकिन दिनभर पहनने के बाद आपकी कलाई में हल्का दर्द या भारीपन होने लगता है। ऐसे में आपको भारी स्मार्टवॉच पहनने की आदत नहीं है तब इसे लंबे समय तक पहनने में थोड़ी प्रॉब्लम आएगी।
  • ये वॉच मैगनेटिक चार्जर को सपोर्ट करती है। ऐसे में यदि आप लंबे वक्त के लिए बाहर जा रहे हैं तब आपको चार्जर साथ लेकर चलना पड़ेगा। यदि कंपनी ने इस में माइक्रो USB चार्जर का इस्तेमाल किया होता तब शायद इसकी जरूरत नहीं होती।

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला
भारतीय बाजार में इन दिनों चीनी कंपनी जैसे लेनोवो, रियलमी, शाओमी की स्मार्टवॉच का दबदबा है। ऐसे में अर्बन प्रो अपने लुक और फीचर्स की दम पर इन्हें टक्कर दे सकती है।

अर्बन प्रो लेनोवो कार्मे नोइस कलरफिट प्रो 2 रियलमी वॉच
डिस्प्ले 1.3-इंच 1.3-इंच 1.3-इंच 1.4-इंच
टच टचस्क्रीन सेंसर टचस्क्रीन टचस्क्रीन
बैटरी 180mAh 200mAh - 160mAh
हार्ट रेट हां हां हां हां
बीपी हां नहीं हां हां
फीचर वॉटरप्रूफ, फिटनेस ट्रैकर वॉटरप्रूफ, फिटनेस ट्रैकर वॉटरप्रूफ, फिटनेस ट्रैकर वॉटरप्रूफ, फिटनेस ट्रैकर
ब्लूटूथ v5.0 v4.0 v5.0 v5.0
कीमत 5,999 2,599 2,799 3,299

अर्बन प्रो स्मार्टवॉच को कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 3,499 रुपए में भी बेच रहे हैं। ऐसे में आप किसी भी स्मार्टवॉच को खरीदने से पहले इनकी ऑनलाइन और ऑफलाइन डील को जरूर चेक करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inbase Urban Pro Smartwatch water-resistant with smart touch features first opinion

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज की डिटेल्स, S21 अल्ट्रा में मिल सकता है 6.9 इंच का डिस्प्ले October 25, 2020 at 08:55PM

सैमसंग गैलेक्सी S21+ डिजाइन को सोशल मीडिया पर एक टिपस्टर ने लीक कर दिया है। गैलेक्सी S21 सीरीज पिछले कुछ महीनों से अपने लीक और अटकलों को लेकर सुर्खियों में है। अब सैमसंग गैलेक्सी S21 का कैमरा मॉड्यूल भी सामने आ गया है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नई लाइनअप की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसमें सैमसंग गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग दिसंबर में गैलेक्सी S21 फ्लैगशिप का प्रोडक्शन शुरू करने की योजना बना रहा है, जिसकी लॉन्चिंग अगले साल जनवरी में होने की उम्मीद है।

सोशल मीडिया पर लीक हुई इमेज
टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने सैमसंग गैलेक्सी S21+ के रेंडर को ट्वीट किया है। लीक इमेज में देखा जा सकता है कि इसके चारों ओर स्लिम बेजल्स हैं और डिस्प्ले के टॉप-सेंटर पर पंच होल कटआउट दिया गया है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को राइट एड पर देखा जा सकता है।

यह हो सकती है S21 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

  • आइस यूनिवर्स द्वारा लीक की गई इमेज में फोन का फ्रंट ही दिखाई दे रहा है। माय स्मार्ट-प्राइस ने गैलेक्सी S21+ का RAW CAD रेंडर शेयर किया है, जिसमें फोन का डिजाइन हर तरफ से दिखाई दे रहा है। स्मार्टफोन की एक फ्लैट 6.7-इंच डिस्प्ले और 161.5×75.6×7.85 एमएम डायमेंशन के साथ आने की उम्मीद है। डिजाइन के अनुसार, यह वनिला गैलेक्सी S21 के समान दिखता है।
माय स्मार्ट-प्राइस द्वारा शेयर की गई रेंडर इमेज।
माय स्मार्ट-प्राइस द्वारा शेयर की गई रेंडर इमेज।
  • एक अन्य लीक में, टिपस्टर केमी नेगो ने सैमसंग गैलेक्सी S21 के रियर कैमरा मॉड्यूल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। मॉड्यूल एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाता है। यह स्मार्टफोन के पहले लीक हुए रेंडरर्स जैसा ही है, जो एक समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक यूनिक रैप-अराउंड डिजाइन दिखाता है। अन्य स्मार्टफोन के विपरीत, फ्लैश को मॉड्यूल के बाहर रखा गया है। गैलेक्सी S21 में 6.2 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो चारों ओर से स्लिम बेजल्स से घिरा हुआ होगा।
  • सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा, जिसके रेंडर को वनिला गैलेक्सी S21 के साथ लीक किया गया था, कि कर्व डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। स्क्रीन 6.7 और 6.9 इंच के बीच हो सकती है। यह एस-पेन के लिए स्पोर्ट मिल सकता है, हालांकि, सैमसंग के सिग्नेचर स्टाइलस को होल्ड करने के लिए फोन में कोई स्लॉट नहीं की उम्मीद नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अपने नेक्स्ट-जनरेशन फ्लैगशिप सीरीज को जनवरी 2021 की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस साल दिसंबर से प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैलेक्सी S21+ की 6.7-इंच डिस्प्ले और 161.5×75.6×7.85 एमएम डायमेंशन के साथ लॉन्च होनी की उम्मीद है।

11 हजार से कम कीमत के टेक्नो कैमॉन 16 में है 64MP कैमरा, इसी कीमत के रेडमी 9 प्राइम-रियलमी 5i से काफी बड़ा है इसका डिस्प्ले October 25, 2020 at 05:00PM

टेक्नो ने हाल ही में भारतीय बाजार में सस्ता स्मार्टफोन कैमॉन 16 लॉन्च किया। इसकी कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी ने ऐसे लोगों को टार्गेट करना चाहा है, जो कम बजट में बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने इसका सिर्फ सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जो दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।


फोन अपने डिस्प्ले की वजह से सुर्खियों में है। इसमें काफी बड़ा डिस्प्ले दिया है, जो इस कीमत के कुछ ही फोन में देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिन्हें यूनिक डिजाइन के कैमरा सेटअप में फिट है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं टेक्नो के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

टेक्नो कैमॉन 16: कितनी है कीमत?

  • कंपनी ने फोन का सिर्फ एक ही वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा।
  • इसकी कीमत 10999 रुपए है और यह क्लाउड व्हाइट और प्यूरिस्ट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
  • फ्लिपकार्ट इस पर 10200 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।
  • फ्लिपकार्ट पर कोटक (क्रेडिट/डेबिट) और HSBC(क्रेडिट कार्ड) बैंक कार्ड से फोन खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • कंपनी की तरफ से फोन पर 13 महीने की वारंटी और वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है।

टेक्नो कैमॉन 16: फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?

पहला: 6.8 इंच का डिस्प्ले

  • मूवी देखने या गेमिंग के शौकीन हैं तो इन दोनों ही कामों का मजा दोगुना कर देगा फोन में मिलने वाला 6.8 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले।
  • इसमें फ्रंट कैमरा पंच होल कटआउट में फिट है, जो डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट साइड में लगा है, जिसकी बदौलत भी फोन में फुल-व्यू डिस्प्ले मिलता है।
  • डिस्प्ले में 720x1640 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें 20.5:9 डिस्प्ले रेशो और 480 nits स्क्रीन ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • फोन का डायमेंशन 77.2x170.9x9.2 एमएम है और यह सिर्फ 207 ग्राम वजनी है।
  • बड़ा होने के बावजूद फोन में अच्छी ग्रिप मिलती है। एक हाथ से यूज करने के लिए इसमें वन-हैंड मोड भी है।

दूसरा: फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी

  • फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। हालांकि, 18 वॉट का चार्जर आपको अलग से खरीदना पड़ेगा क्योंकि बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर मिलता है।
  • कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर इसमें 29 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फुल चार्ज कर 34 घंटे कॉलिंग या 16 घंटे वेब ब्राउजिंग या 22 घंटे वीडियो प्लेबैक या 15 घंटे गेम प्ले या लगातार 180 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। फास्ट चार्जर से बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

तीसरा: 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप

  • फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शॉट लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कंट्रोल लेंस और एक एआई लेंस है।
  • रियर कैमरे से साथ पांच रियर फ्लैश भी मिलते हैं। इसमें 10x हाइब्रिड जूम का सपोर्ट मिल जाता है। मैक्रो लेंस से ऑब्जेक्ट के 4 सेमी. नजदीक से क्लियर फोटो लिए जा सकते हैं।
  • सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का एआई लेंस (सोनी RBG S5K3P9 सेंसर) है।
  • रियर कैमरे में आई ऑटो फोकस, सुपर नाइट शॉट्स, मैक्रो मोड, एआर मोड, एआई बॉडी शेपिंग, एआई फेस ब्यूटी, एआई एचडीआर, एआई ऑटो सीन डिटेक्शन, डॉक्यूमेंट स्कैनर, स्लो मोशन वीडियो, प्रोफेशनल पोर्ट्रेट मोड्स, प्रोफेशनल वीडियो मोड, 2K QHD रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • फ्रंट कैमरे में आई ऑटो फोकस, सुपर नाइट शॉट्स, पोर्ट्रेट मोड, नाइट पोर्ट्रेट्स, एआर मोड, एआई फेस ब्यूटी, एआई एचडीआर, वाइड सेल्फी, प्रोफेशनल वीडियो मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

टेक्नो कैमॉन 16: कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर?

  • कीमत के हिसाब से देखा जाएं तो इस प्राइस बैंड में कई सारे स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद है। बाजार में इसका मुकाबला रियलमी 5i(4+64GB), रेडमी 9 प्राइम (4+128GB) और इंफिनिक्स नोट 7 (4+64GB) से है। चलिए स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन से समझते हैं, कौन कितना बेहतर है...
कैमॉन 16 रियलमी 5i रेडमी 9 प्राइम इंफिनिक्स नोट 7
डिस्प्ले साइज 6.8 इंच 6.52 इंच 6.53 इंच 6.95 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ HD+ FHD+ HD+
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 9 एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर हीलियो G70 स्नैपड्रैगन 665 हीलियो G80 हीलियो G70
रैम+स्टोरेज 4+64GB 4+64GB/4+128GB 4+64GB/4+128GB 4+64GB
रियर कैमरा 64MP+2MP+2MP+AI लेंस 12MP+8MP+2MP+2MP 13MP+8MP+5MP+2MP 48MP+2MP+2MP+AI लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP 8MP 8MP 16MP
बैटरी 5000mAh 5000mAh 5020mAh 5000mAh
कीमत 4+64GB: 10,999 रु.

4+64GB: 10,999 रु.

4+128GB: 11,999 रु.

4+64GB: 9999 रु.

4+128GB: 10,999 रु.

4+64GB: 10,999 रु.
  • स्पेसिफिकेशन टेबल कम्पेरिजन टेबल में देखा जा सकता है डिस्प्ले के मामले में टेक्नो कैमॉन 16, इंफिनिक्स नोट 7 को छोड़कर बाकी सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।
  • कैमरा सेटअप के मामले में तो कैमॉन 16 अपना चारों प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
  • सेल्फी कैमरे में मामले में भी कैमॉन 16 अपने कॉम्पीटिटर रियलमी 5i और रेडमी 9 प्राइम से आगे है, हालांकि, इंफिनिक्स नोट 7 में भी कैमॉन 16 जितना ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • चारों स्मार्टफोन में लगभग एक समान 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। हालांकि रेडमी 9 प्राइम 5020 एमएएच बैटरी के साथ थोड़ा आगे जरूर है।
  • ऐसे में कहा जा सकता है कि 11 हजार रुपए से कम बजट में बड़ा कैमरा और बडा डिस्प्ले आपकी प्राथमिकता है, तो टेक्नो कैमॉन 16 एक अच्छा विकल्प नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. वीवो V20 के फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से एक साथ कर सकते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग, अट्रैक्टिव है इसका मल्टीपल कलर वाला बैक पैनल

2. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

3. पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Camon 16 Review| Tecno Camon 16 Have 64MP Camera, its Display is Much Larger Than Redmi 9 Prime And Realme 5i
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...