Wednesday, January 1, 2020

सिर्फ 249 रुपए में मिल रहा वायरलेस एयरपॉड, एंड्रॉयड और आईओस दोनों पर काम करेगा January 01, 2020 at 02:26AM

गैजेट डेस्क. ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर न्यू ईयर सेल शुरू हो गई है। यहां पर वायरलेस ब्लूटूथ एयरपॉड को महज 249 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये कंपनी ये डिस्काउंट हैप्पी न्यू सेविंग्स ऑफर के तहत दे रही है। बता दें कि इस एयरपॉड की कीमत 999 रुपए है। यानी इसे अभी 75 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। खास बात है कि ये देखने में एपल एयरपॉड्स के जैसा है।

कैश ऑन डिलिवरी भी मौजूद

इस एयरपॉड का ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट, डेबिट, ऑनलाइन वॉलेट, नेट बैंकिंग से कर सकते हैं। इसके साथ इस पर कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन भी मौजूद है। यानी इसका पेमेंट डिलिवरी के वक्त किया जा सकता है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 3 महीने की वारंटी दे रही है। इसकी प्रोडक्ट आईडी 142822264 है।

एयरपॉड का स्पेसिफिकेशन

> ये एयरपॉड एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है।
> इसमें हाई सेंसटिविटी माइक्रोफोन दिया है, जो क्लायर और लाउड साउंड देता है।
> इसमें 65mAh की बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज पर 5 से 6 घंटे प्लेबैक बैकअप देती है।
> इसे ऑपरेट करने के लिए सिंगल बटन दिया है। ये स्टीरियो साउंड को सपोर्ट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wireless AirPod, available for just Rs 249, will work on both Android and iOS

अलग-अलग प्लेनेट्स पर आपकी मौजूदा उम्र कितनी है, इस वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी January 01, 2020 at 01:32AM

गैजेट डेस्क. सैन फ्रांसिस्को स्थित साइंस, टेक्नोलॉजी और आर्ट्स म्यूजियम ने एक ऐसी वेबसाइट बनाई है। जो सभी अलग-अलग प्लेनेट्स पर इंसान की उम्र बताता है। यानी जैसे ही आप यहां पर अपनी डेट ऑफ बर्थ डालते हैं ये सभी प्लेनेट्स पर आज की उम्र कैलकुलेट कर देता है। वेबसाइट के पेज पर उम्र को कैलकुलेट करने का फॉर्मूला भी दिया गया है।

सभी प्लेनेट्स पर उम्र बताएगी

इस वेबसाइट पर जिन प्लेनेट्स पर इंसान की मौजूद उम्र बताई जाती है उनमें बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण और प्लूटो शामिल हैं। यहां पर इंसान के मौजूदा साल के साथ दिन भी बताए जाते हैं। साथ ही, अलगा बर्थडे कब आएगा इसकी भी जानकारी रहती है।

उम्र कैलकुलेट करने के स्टेप

> सबसे पहले आपको www.exploratorium.edu/ronh/age/index.html वेबसाइट पर जाना होगा।
> यहां डेट ऑफ बर्थ वाले बॉक्स में महीना, दिन और साल की डिटेल देनी होगी।
> अब कैलकुलेट वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
> नीचे दिए गए सभी प्लेनेट्स के हिसाब से आपकी मौजूद उम्र आ जाएगी।
> इससे नीचे की तरफ एक टेबल बन जाती है, जिसमें रोटेशन और रिवोल्यूशन पीरियज की डिटेल होती है।

उदाहरण से समझें...

मान लीजिए आपकी डेट ऑफ बर्थ 1 जनवरी, 2000 है। तब आपको बॉक्स के अंदर 1/1/2000 लिखना होगा। इसके बाद जैसे ही कैलकुलेट पर क्लिक करेंगे सभी प्लेनेट्स पर आपकी उम्र की डिटेल आ जाएगी। जैसे बुध पर 83 साल, शुक्र पर 32.5 साल, पृथ्वी पर 20 साल, मंगल पर 10.6 साल, बृहस्पति पर 1.68 साल, शनि पर 0.67 साल, अरुण पर 0.23 साल, वरुण पर 0.12 साल और प्लूटो पर 0.08 साल। उम्र प्लेनेट पर घटते क्रम में आएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This website can calculate your age on other planets in solar system

एक युवा उद्यमी ने नई सोच से न सिर्फ ब्रांड को फिर से स्थापित किया, बल्कि यूथ में क्रेज भी पैदा किया December 31, 2019 at 09:49PM

नई दिल्ली. आवाज कानों में पड़ते ही उसकी पहचान जेहन में खुद-ब-खुद दस्तक दे जाती है। निगाहें खुद-ब-खुद टकटकी लगाने लगती हैं। यह है बड़े डील-डौल और एक खास लुक वाली रॉयल एनफील्ड की 'बुलेट'। लेकिन आज से 20 साल पहले हालात बिल्कुल इतर थे। 119 साल पुरानी रॉयल एनफील्ड को ट्रैक्टर बनाने वाली पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स ने बंद करने का फैसला ले लिया था। वजह थी कंपनी को हो रहा लगातार घाटा। उस वक्त कंपनी के चेयरमैन विक्रम लाल के 26 वर्षीय बेटे सिद्धार्थ लाल ने इसे प्रॉफिट में लाने के लिए दो साल का समय मांगा।

वादे के मुताबिक सिद्धार्थ ने दो साल में ही कंपनी को फिर से खड़ा कर दिया। साल 2000 में घाटे में चल रही एनफील्ड आज आयशर ग्रुप की सबसे ज्यादा लाभ देने वाली यूनिट है। 2014 में ग्रुप के कुल रेवेन्यू में एनफील्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 80% तक पहुंच गई। 1955 में भारत आई इस कंपनी का टर्निंग प्वॉइंट 2000 में आया। कंपनी के सीनियर एक्जिक्यूटिव्स ने इसे बंद करने की सलाह दी। तब सिद्धार्थ ने कंपनी की कमान संभाली। युवाओं को फोकस में रखते हुए बुलेट में बदलाव किए। और फिर से रॉयल एनफील्ड मार्केट लीडर बन गई।

सेल्फ स्टार्ट, गियर साइड चेंज, कस्टमाइजेशन ऑप्शन जैसे बदलावों से दुनिया की बेहतरीन बाइक में शुमार हुई बुलेट

स्ट्रैटजी : ग्रुप का फोकस 15 के बजाय 2 कारोबार पर केंद्रित किया

जनवरी 2004 में सिद्धार्थ ने आयशर मोटर्स के सीईओ का पद संभाला। तब उनका ग्रुप 15 कारोबार में फैला था। उन्होंने तय किया कि वह 13 तरह के कारोबार से बाहर निकलेंगे। पूरा पैसा और ध्यान रॉयल एनफील्ड और ट्रक पर लगाएंगे। सिद्धार्थ कहते हैं उनके जेहन में सिर्फ एक सवाल था कि क्या हम 15 छोटे-छोटे कारोबार कर एक औसत कंपनी बनना चाहते हैं या फिर एक या दो कारोबार में रहकर मार्केट लीडर। इसका परिणाम यह था कि एक दशक के बाद 2013-14 में आयशर मोटर्स का रेवेन्यू 8,738 करोड़ रु. और 2018 में एनफील्ड की सालाना बिक्री 10 लाख पार गई।

टैलेंट हंट : दुनियाभर से इंडस्ट्री की टॉप प्रतिभाओं को हायर किया

रॉयल एनफील्ड को लोकप्रिय बनाने के लिए सिद्धार्थ ने हार्ले डेविडसन के पूर्व मैनेजर रोड रोप्स को नॉर्थ अमेरिका का प्रेसिडेंट बनाया। डुकाटी के डिजाइन टीम के पीरे टेर्ब्लांच को लाए। ट्रायंफ के हेड इंजन्स जेम्स यंग को ब्रिटेन में अपने साथ जोड़ा। ट्रायंफ के प्रोडक्ट प्लानिंग एंड स्ट्रैटजी हेड साइमन वारबर्टन को भी लाए। सिद्धार्थ अगस्त 2015 में एक साल के लिए दिल्ली से लंदन चले गए। लेस्टरशायर स्थित रॉयल एनफील्ड के नए आरएंडडी सेंटर के साथ काम किया।

मिनी कार की सफलता से आया बदलाव का आइडिया

1990 के दशक में जब सिद्धार्थ ब्रिटेन में पढ़ रहे थे उस समय मिड-साइज और बड़ी कारों की तुलना में छोटी कारों की डिजाइन अच्छी नहीं थी। इसके बाद मिनी कार आई। इसने पूरे परिदृश्य को बदल दिया। सिद्धार्थ एनफील्ड के साथ भी यही चाहते थे। उन्होंने लागत कम करने के लिए सभी एनफील्ड मोटरसाइकिलों को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाएंगे। आधे दशक में बिक्री छह गुना बढ़ी।

री-इनवेंशन के लिए युवाओं पर फोकस

सिद्धार्थ और उनकी टीम ने पाया कि मोटरसाइकिल का मतलब है लंबी दूरी को एंजॉय करना। उन्होंने तय किया दूसरे मार्केट या सेगमेंट में उतरने से अच्छा है कि मौजूदा ब्रांड को मजबूत करने की कोशिश की जाए। वे इस बात पर अड़े रहे कि बुलेट का मार्केट खड़ा करने में 10 साल और लग जाएं लेकिन वे इसे ही बेचेंगे। फिर कंपनी ने वर्ष 2001 में 18-35 साल के युवाओं को टारगेट करते हुए 350 सीसी बुलेट इलेक्ट्रा उतारी। इसे कई कलर्स और इलेक्ट्रॉनिक इग्नीशन के साथ लांच किया गया। इलेक्ट्रा से मिली कामयाबी के बाद 2002 में कंपनी थंडरबर्ड पेश की। ब्रेक्स और गियर की पोजीशनिंग नॉर्मल मोटरसाइकिल की तरह दी गई। पहले बुलेट के ब्रेक बाएं और गियर दाएं पैर में होते थे। वर्ष 2002 के बाद से कंपनी मुनाफे में पहुंची और एक के बाद एक बुलेट के नए वर्जन लाने लगी।

डू ऑर डाई डेडलाइन जैसे कड़े फैसले लेने पड़े :सिद्धार्थ ने सबसे पहले जयपुर का नया एनफील्ड प्लांट बंद किया। डीलर डिस्काउंट खत्म किया। सिद्धार्थ ने कुछ साल पहले कहा था कि उन्हें डू ऑर डाई डेडलाइन जैसे कड़े फैसले लेने पड़े थे।

आउटलेट्स पर ग्राहकों को अनुभव देने की कोशिश :सिद्धार्थ ने एनफील्ड की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए रीटेल आउटलेट्स और मार्केटिंग पर ध्यान देना शुरू किया। इसके तहत ऐसे आउटलेट्स शुरू किए गए जहां पर ग्राहकों बेहतर एक्सपीरियंस दिया जा सके।

19 साल में सालाना बिक्री 10 लाख पहुंची :साल 2000 में एनफील्ड की सालाना बिक्री 24 हजार थी। सिद्धार्थ के प्रयासों के बाद महज 19 साल में सालाना बिक्री 10 लाख बाइक के पार हो गई।

लाल ने आयशर ग्रुप में कई पदों पर काम किया

  • अक्टूबर 1973 में जन्मे सिद्धार्थ लाल आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट को फिर से ग्राहकों की पहली पसंद बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है।
  • 1999 में आयशर ग्रुप जॉइन किया। आयशर ट्रैक्टर डिवीजन में विभिन्न पदों पर काम किया।
  • 2000 में 26 साल की उम्र में रॉयल एनफील्ड के सीईओ बने थे।

रॉयल सफर : एनफील्ड की कायापलट के बाद आयशर मोटर्स के शेयर 46,080% बढ़े

साल 2000 में कंपनी के शेयर (3 जनवरी 2000) को 48.75 रुपए थे। अब एक शेयर की कीमत 22,512 रुपए है। इसके हिसाब से 19 साल में इन शेयर ने करीब 46,080% रिटर्न दिया है। कंपनी की इस सफलता में रॉयल एनफील्ड का बड़ा हाथ है। सिद्धार्थ कहते हैं, 'मैं मानता हूं कि मोटरसाइकिल ऐसी होनी चाहिए जो जीवनभर आपका साथ दे और इसे जब आप अपने बच्चे को सौंपे तो वे इसे पाकर खुश हों।' सिद्धार्थ ने कंपनी के 13 बिजनेस को बेचकर सारा पैसा मोटरसाइकिल और ट्रक बनाने पर लगाया। सिद्धार्थ के करीबी लोग बताते हैं कि उन्होंने बुलेट को बेहतर करने के लिए हजारों किमी इसे खुद चलाया। इसकी खामियों को दूर किया। ऐसा इसलिए किया ताकि उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी सर्वश्रेष्ठ हो। इन सभी कदमों से एनफील्ड को बेहतर करने में मदद मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल

पेराक की बुकिंग आज से शुरू, कीमत 1.95 लाख रु; वर्ल्ड वॉर-2 के वक्त थी इसकी धूम December 31, 2019 at 09:05PM

ऑटो डेस्क. जावा की मोस्ट अवेटेड पेराक मोटरसाइकिल की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। कंपनी शाम 6 बजे से इसकी प्री-बुकिंग ओपन करेगी। इस बॉबर डिजाइन वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपए है। इसमें बीएस-6 मानक वाला इंजन लगा है, जिसके चलते इसकी कीमत 6 हजार रुपए ज्यादा हो गई। दरअसल, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत 1.89 लाख रुपए बताई थी।

जावा पेराक का इंजन

जावा पेराक का नाम साल 1946 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पेरिस मोटर शो में पेश पेराक बाइक से लिया गया है। नई पेराक बाइक में 334सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

ये बॉबर स्टाइल बाइक है, जिसमें लंबा स्विंगआर्म और पीछे ट्विन सस्पेंशन की जगह मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें डुअल चैनल ABS के साथ दोनों टायर में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। बाइक में सिंगल पैसेंजर के लिए सीट दी है।

रॉयल एनफील्ड से मुकाबला

भारतीय ऑटो बाजार में जावा पेराक मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350cc और 500cc बुलेट से हो सकता है। थंडरबर्ड 350X की ऑनरोड कीमत करीब 1.78 लाख रुपए है। जबकि, क्लासिक 500 की कीमत करीब 2.02 लाख रुपए है। यानी एनफील्ड के इन सभी मॉडल को जावा चुनौती दे सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jawa Perak bookings commence on January 1 at 6pm

वॉट्सऐप पर अपने फोटो या नए साल वाले स्टीकर से दें लोगों को बधाई, 2 ऐप्स से होगा काम December 31, 2019 at 08:44PM

गैजेट डेस्क. नए साल पर आप अपने फोटो वाला वॉट्सऐप स्टीकर लोगों को भेजकर शुभकामनाओं को मेजदार बना सकते हैं। हालांकि, कई यूजर्स ये नहीं जानते कि वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर तैयार कैसे किया जाता है। क्योंकि डिफॉल्ट स्टीकर में यूजर को ये ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में हम यहां इस तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।

2 ऐप्स की होगी जरूरत

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।

1. Background Eraser : इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें। यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप फोटो या नाम के कम से कम 3-4 स्टीकर तैयार कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।

2. Personal stickers for WhatsApp : आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।

स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस

वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।

ऐप्स को यहां से डाउनलोड करें

Personal stickers for WhatsApp
Background Eraser

ऐप पर भी मिलेंगे स्टीकर्स

हैप्पी न्यू ईयर 2020 के स्टीकर्स के लिए 'New Year Stickers for WhatsApp' ऐप को भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। यहां पर कई डिजाइन के स्टीकर्स दिए हैं। ऐप को इन्स्टॉल करने के बाद इन स्टीकर्स को डायरेक्ट वॉट्सऐप पर ले सकते हैं। इस ऐप का साइज 12MB है। इसे एंड्रॉयड 4.1 या उससे ऊपर की ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन्स्टॉल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Happy New Year 2020 WhatsApp Stickers

खराब मौसम की मोबाइल पर तुरंत मिलेगी चेतावनी, 100 पर्यटन स्थलों के अपडेट आएंगे December 31, 2019 at 07:45PM

मृत्युंजय महापात्रा महानिदेशक, मौसम विभाग. देश के 2000 ब्लॉक में इस साल से ब्लॉक स्तर का सटीक मौसम पूर्वानुमान मिलने लगेगा। हर रोज पांच दिन का पूर्वानुमान और फसल एडवाइजरी सीधे मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी। इसका सीधा फायदा 5 करोड़ किसानों को मिलेगा। 2022 तक देश के सभी 6612 ब्लॉक में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा शहरों में अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग पूर्वानुमान की सुविधा भी इसी साल शुरू हो रही है। जैसे दिल्ली में सात स्थानों का पूर्वानुमान मिलेगा। पहले चरण में सभी राज्यों की राजधानी समेत 100 स्थान चुने गए हैं। यहां अगले 3 घंटे का मौसम अनुमान बताया जाएगा। इसके अलावा किसी क्षेत्र में मौसम बिगड़ने पर उस क्षेत्र के सभी मोबाइल ग्राहकों को चेतावनी एसएमएस पर मिलेगी।

एयरपोर्ट पर हर 30 मिनट में कोहरे का पूर्वानुमान

  • सर्दी के मौसम में सभी एयरपोर्ट के लिए हर आधे घंटे में कोहरे का पूर्वानुमान मिलने लगेगा। कोहरे की हर 15 मिनट में जानकारी मिलेगी। मुंबई में अर्बन फ्लड वार्निंग सिस्टम शुरू होगा।
  • मौसम विभाग सोशल मीडिया पर पूर्वानुमान और चेतावनी जारी करने के साथ वेबसाइट लॉन्च करेगा। इसके अलावा देश के 100 पर्यटन स्थलों के मौसम का रियल टाइम अपडेट मिलेगा।

ग्लोबल वॉर्निंग/2020 सबसे गर्म होगा, गर्मी-लू के दिन भी बढ़ेंगे

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मिटियोरोलॉजी की स्टडी के मुताबिक देश में साल 2020 में लू चलने और गर्मी के महीनों की समय सीमा बढ़ने वाली है। दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्र भी बड़े पैमाने पर प्रभावित होने वाले हैं, जहां अब तक हीट वेव का इतना प्रभाव नहीं था। ऐसा अल नीनो से अलग एक वेदर सिस्टम 'अल निनो मोडोकी' के विकसित होने से हुआ है। वहीं नासा के अनुमान के अनुसार, 2020 अब तक का सबसे गर्म साल होगा। वैश्विक तापमान औसत से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है। 2018 में वैश्विक तापमान 1951 से 1980 के औसत तापमान से 0.83 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था, जो 1880 के बाद से अब तक का चौथा सबसे गर्म साल रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bad weather get an alert on mobile
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...