Thursday, September 24, 2020

अंदर से एक जैसी नजर आती हैं टोयोटा अर्बन क्रूजर और मारुति ब्रेजा, लेकिन एक्सटीरियर में है इतना अंतर; कीमत और स्पेसिफिकेशन से जानिए दोनों में कौन ज्यादा बेहतर? September 23, 2020 at 11:28PM

टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर एसयूवी भारतीय बाजार में उतार दी है। ये कंपनी की पहली ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। इसे मारुति ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, लेकिन इसका डिजाइन पूरी तरह अलग है। यूं तो अर्बन क्रूजर का मुकाबला भारतीय बाजार में कई कारों से होगा, लेकिन मारुति ब्रेजा विटारा को ये सीधी टक्कर देगी।

टोयोटा अर्बन क्रूजर और मारुति सुजुकी ब्रेजा विटारा का कीमतें और वेरिएंट लगभग एक जैसे हैं। भले ही इनका डिजाइन अलग-अलग होगा, लेकिन कार का इंटीरियर लगभग एक जैसा नजर आता है। ऐसे में आप इनमें से कोई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद रहे हैं, तब आपको इनका कम्पेरिजन जरूर देखना चाहिए।

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर का डिजाइन मारुति सुजुकी ब्रेजा से पूरी तरह अलग है। अर्बन में दो पार्ट में ग्रिल का इस्तेमाल किया है, जिसमें ऊपर की तरफ स्मॉल ग्रिल दी है। वहीं, नीचे की तरफ भी एक ग्रिल दी है। दोनों ग्रिल के बीच में बंपर को स्माइली फेस के साथ डिजाइन किया गया है।
  • ब्रेजा में तीन पार्ट में ग्रिल की दी है, लेकिन टॉप ग्रिल में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कंपनी ने ने अपना लोगो फिक्स किया है, जो ज्यादा अट्रेक्टिव नजर आता है। इसके नीचे की तरफ ग्रिल को दो अलग-अलग पार्ट में बांटा गया है। सभी ग्रिल बंपर के साथ फिक्स हैं।
  • दोनों कारों में LED DRLs और LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए हैं। वहीं फॉग लैम्प भी दोनों में लगभग एक जैसे हैं, लेकिन इनको बंपर में जहां फिक्स किया गया है उसका डिजाइन अलग है। साइड से देखने में दोनों कार एक जैसी नजर आती हैं। वहीं, इनका बैक भी एक जैसा है। बैक LED और टेल लाइट का डिजाइन भी एक जैसा है। इनके अलॉय व्हील में भी अंतर नजर नहीं आता है।
  • आपकी आंखों पर पट्टी बांधकर इनमें से किसी भी कार के अंदर बिठा दिया जाए तब शायद आप इस बात का पता नहीं लगा पाएं कि आप टोयोटा अर्बन के अंदर बैठ हैं या फिर मारुति ब्रेजा में। जी हां, बाहर से अलग दिखने वाली ये कॉम्पैक्ट एसयूवी अंदर से एक समान नजर आती हैं। इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एसी विंग्स, क्लाइमेट कंट्रोल, स्पीडोमीटर के साथ दूसरी एलिमेंट की पोजिशन भी एक जैसी है।
  • दोनों कारों में एक जैसी माउंटेड स्टीयरिंग दी है, जिसमें बटन पोजिशन भी एक जैसी है। इसके अलावा कप होल्डर, स्पीकर की पोजिशन भी एक जैसी है। दोनों में स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट दिया है। कार की बैक रो में कप होल्ड वाली सीट के साथ एक जैसा बूट स्पेस मिलेगा। दोनों के टॉप वैरिएंट में रिवर्स कैमरा मिलेगा। वहीं, सेफ्टी फीचर्स भी इनमें एक जैसे हैं।
  • दोनों गाड़ियों में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 105PS और टॉर्क 138Nm है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। इंजन और गियरबॉक्स सभी वैरिएंट में एक जैसा है। ये इंजन BS6 नॉर्म्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
  • दोनों गाड़ियों में लगभग एक जैसे वेरिएंट मौजूद है। जिनकी कीमत में भी ज्यादा अंतर नहीं है। हालांकि, मारुति ब्रेजा को शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपए है, जो इसके LXI वेरिएंट की है। इसके बाद शुरू होने वाले VXI वेरिएंट से अर्बन के वेरिएंट का मुकाबला शुरू हो जाता है।
अर्बन क्रूजर (एक्स-शोरूम) ब्रेजा विटारा (एक्स-शोरूम)
मिड MT 8.4 लाख VXI MT 8.35 लाख
मिड AT 9.8 लाख VXI AT 9.75 लाख
हाई MT 9.15 लाख ZXI MT 9.10 लाख
हाई AT 10.65 लाख ZXI AT 10.5 लाख
प्रीमियम MT 9.8 लाख ZXI+ MT 9.75 लाख
प्रीमियम AT 11.3 लाख ZXI+ AT 11.15 लाख


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toyota Urban Cruiser vs Maruti Suzuki Vitara Brezza; Price, Specifications and Features Comparison

13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं नए आईफोन, लाइनअप में 5.4-इंच डिस्प्ले वाले आईफोन 12 मिनी की होगी एंट्री September 23, 2020 at 10:57PM

सितंबर में हुए एपल इवेंट में लोग नए आईफोन का इंतजार करते रह गए लेकिन कंपनी ने आईफोन को छोड़कर नई एपल वॉच और आईपैड के साथ लगभग सभी नए प्रोडक्ट और सर्विसेस को पेश किया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नए आईफोन मॉडल की घोषणा करने के लिए इस साल होने वाले दूसरा लॉन्चिंग इवेंट हो सकता है
टिप्स्टर जॉन प्रोसेर ने पहले नए आईफोन्स मॉडल को मिड-अक्टूबर में लॉन्च करने का संकेत दिए थे। अब, यूके के एक अन्य सेलुलर रिटेलर ने भी इसकी पुष्टि की है। अगर इनकी रिपोर्ट्स सच हुई, तो नई आईफोन 12 सीरीज 13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है।

यूके में 16 अक्टूबर से शुरू हो सकती है प्री-बुकिंग-रिपोर्ट

  • मैकरूमर्स के साथ डिटेल्स शेयर करने वाले यूके के एक गुमनाम कर्मचारी के अनुसार, एपल अपनी नए आईफोन 12 सीरीज 13 अक्टूबर को लॉन्च की योजना बना रही है। रिपोर्ट में यह तक कहा गया है कि कंपनी यूके में 16 अक्टूबर को इसके लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर देगी। हालांकि, इसे लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, इसलिए इसे पूरी तरह से सच नहीं माना जा सकता है। यदि आपको इस साल एक नया आईफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको फिलहाल कंपनी के इवेंट तक का इंतजार करना होगा।
  • अफवाहों में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से इस साल आईफोन 12 की लॉन्चिंग में देरी हुई है। सप्लाई चेन प्रभावित हुई हैं और ऐसे में एपल अक्टूबर तक 2020 के मॉडल के साथ आ सकता है। फेस्टिव सीजन से ठीक पहले अक्टूबर के मध्य में लॉन्च एपल के पक्ष में काम कर सकता है। नया 5.4-इंच आईफोन 12 मिनी, रेगुलर 6.1-इंच आईफोन 12 के साथ अत्यधिक बेचे जाने की उम्मीद है।

नए आईफोन मॉड्ल को चुनौती देगें वनप्लस फोन

  • यदि जानकारी सटीक है, तो वनप्लस 8T से ठीक एक दिन पहले एपल इवेंट की लॉन्च की तारीख आती है। वनप्लस ने पहले घोषणा की थी कि वनप्लस 8T 5G को ग्लोबली 14 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।
  • वनप्लस के लेटेस्ट फोन आईफोन के कॉम्पीटिटर के रूप में देखे जाते हैं और 8T 5G इस साल आने वाले एपल मॉडल्स को चुनौती दे सकता है। सैमसंग ने मोस्ट अफोर्डेबल आईफोन 12 सीरीज के लिए खिलाफ अपनी स्थिति को सुरक्षित करने के लिए कल अपने गैलेक्सी S20 FE को लॉन्च किया।

इस साल आएंगे कई सारे आईफोन्स

  • लीक और अफवाहों के आधार पर, एपल इस साल चार मॉडलों के लिए आइफोन लाइनअप का विस्तार कर रहा है। हमेशा की तरह, आईफोन 12 के प्रो और प्रो मैक्स वैरिएंट उतारे जाएंगे। इन मॉडलों के नवंबर तक बिक्री पर जाने की उम्मीद है। प्रो मॉडल में इस साल एपल का LiDAR सेंसर और बेहतर एआर परफॉर्मेंस मिल सकती है।
  • हालाकि, यह अन्य दो मॉडल होंगे जिन पर सभी का ध्यान है। 6.1 इंच का आईफोन 11 अब 6.1 इंच के आईफोन 12 को रास्ता देगा। इस मॉडल में लिक्विड रेटिना एलसीडी डिस्प्ले की जगह OLED डिस्प्ले देने की बात कही गई है। आईफोन लाइनअप में 5.4-इंच आईफोन 12 मिनी की नई एंट्री होगी। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह हाई-एंड परफॉर्मेंस और कैमरों से समझौता किए बिना एक कॉम्पैक्ट आईफोन होगा। इस मॉडल में एक डुअल-कैमरा सेटअप और एक OLED डिस्प्ले होगा।
  • सभी नए आईफोन में आईपैड प्रो लाइनअप के समान फ्लैट एज होगी। सभी A14 बायोनिक चिप के साथ आएंगे जो आईपैड एयर 2020 में पहली बार आए थे। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिल सकता है जबकि 4G वैरिएंट बाद में आ सकता है। 5G में बदलाव का मतलब है कि एपल आईफोन 12 मिनी के बेस वैरिएंट के लिए $750 (यानी 55 हजार रुपए) चार्ज कर सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन लाइनअप में 5.4-इंच आईफोन 12 मिनी की नई एंट्री होगी। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह हाई-एंड परफॉर्मेंस और कैमरों से समझौता किए बिना एक कॉम्पैक्ट आईफोन होगा। (फाइल फोटो)

अल्ट्रा स्लिम पावरबैंक, पॉप-अप कैमरे वाले डेस्कटॉप और दो स्क्रीन वाले लैपटॉप समेत भारत में लॉन्च हुए 5 नए प्रोडक्ट, जानिए क्या है इनकी कीमत और फीचर्स September 23, 2020 at 09:41PM

गुरुवार को टेक सेगमेंट में कई बड़ी और दिलचस्प लॉन्चिंग देखने को मिली। लेनोवो और एचपी ने नए और इनोवेटिव कम्प्यूटर्स लॉन्च किए, तो मोटोरोला और आईटेल जैसी कंपनियों ने भी अपने नए डिवाइस बाजार में उतारे, जिसमें किफायती स्मार्टफोन और बेहद स्लिम पावरबैंक शामिल है। तो चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में....

1. एचपी ने उतारा पॉप-अप कैमरे वाले कम्प्यूटर

  • एचपी ने अपनी ऑल-इन-वन (AIO) रेंज को बढ़ाते हुए दो नए कम्प्यूटर बाजार में उतारे। इसमें एचपी AIO 24 के साथ पवेलियन 27 शामिल हैं। नए AIO पीसी अमेजन एलेक्सा इंटीग्रेशन और एचडी पॉप-अप वेबकैम के साथ आते हैं।
  • एचपी AIO 24 में 10th-जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और पवेलियन 27 में 10th-जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों पीसी में डुअल माइक्रोफोन, इन-बिल्ट स्पीकर्स और डेडिकेटेड ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है। पवेलियन 27 में टचस्क्रीन सपोर्ट भी मिलता है।
  • भारत में एचपी AIO 24 की शुरुआती कीमत 64999 रुपए जबकि पवेलियन 27 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए है। दोनों ही मॉडल कंपनी के रिटेल स्टोर और ऑनलाइन स्टोर से खरीदे जा सकेंगे।

2. लेनोवो ने उतारा दो स्क्रीन वाला लैपटॉप

  • लेनोवो ने भारतीय बाजार में डुअल-स्क्रीन लैपटॉप के तौर पर लेनोवो थिंकबुक प्लस को लॉन्च किया है, जिसमें इनोवेटिव ई-इंक कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसकी कीमत 1,12,690 रुपए है, जो आयरन-ग्रे कलर के साथ आता है। पहली बार इसे CES 2020 में शोकेस किया गया था। इसमें 10.8 इंच का ई-इंक डिस्प्ले है, जो लिड के टॉप पर लगा है। इसके साथ एक पेन भी मिलेगा, जिससे ऊपर दी गई स्क्रीन्स पर नोट्स ले सकेंगे।
  • लैपटॉप में 13.3 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले है, 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 10th-जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर मिलता है, जो इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स से साथ आता है। यह सिर्फ एक मात्र कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसमें हरमन कारडोन स्पीकर दिए गए है, जो डोल्बी ऑडियो सपोर्ट करते हैं। इसमें एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 10 घंटे की बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

3. मोटोरोला ने लॉन्च किया सस्ता फोन मोटो E7 प्लस

  • मोटोरोला ने सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर मोटो E7 प्लस को भारत में लॉन्च किया। फोन में स्क्वायर शेप मोड्यूल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है।
  • कंपनी ने इसका एकमात्र 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 9499 रुपए है। फोन मिस्टी ब्लू और ट्विलाइट ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगा। पहली सेल 30 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
  • फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले है और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिलेगा, तो एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जिसमें 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये दो दिन तक चलती है।

4. आईटेल ने लॉन्च किया सुपर स्लिम पावरबैंक

  • आईटेल ने भारतीय बाजार में अपनी प्रोडक्ट रेंज बढ़ाते हुए सुपर स्लिम पावरबैंक IPP-51 को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 949 रुपए है और यह सिर्फ 15.4 एमएम मोटा है।
  • पावरबैंक स्टाइलिश डिजाइन और एलईडी इंडिकेटर्स के साथ मल्टी-प्रोटेक्शन सेल्फी सिस्टम के साथ आता है, जो ओवर-वॉल्टेज, ओवर-करंट, शॉर्ट-सर्किट जैसे घटनाओं से बचाने में सक्षम है।
  • इसकी क्षमता 10000 एमएएच की है। इसमें 2.1A फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। पावरबैंक डुअल इनपुट पोर्ट (माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी-टाइप सी) और डुअल आउटपुट यूएसबी पोर्ट के साथ आता है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
  • इसमें लिथियम पॉलीमर बैटरी है, कंपनी का दावा है कि हाई-स्पीड चार्जिंग टेक्नोलॉजी की बदौलत यह दो डिवाइसेस को एक साथ तेजी से चार्ज कर सकता है।

5. हैंड्सफ्री कॉलिंग के लिए सस्ते ब्लूटूथ हेडसेट

  • पावरबैंक के साथ आईटेल ने सस्ता ब्लूटूथ हेडसेट IEB-32 भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 499 रुपए है। कंपनी का दावा है कि इसमें एचडी वॉयस टेक्नोलॉजी जिससे बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है।
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिल जाता है, जिससे कॉल्स और म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है। कॉल्स और वॉल्यूम के लिए इसमें अलग-अलग बटन दी गई हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 125 घंटे का स्टैंडबाय टाइम या 7.5 घंटे कॉलिंग या 7 घंटे तक लगातार गाने सुने जा सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लेनोवो ने भारतीय बाजार में डुअल-स्क्रीन लैपटॉप के तौर पर लेनोवो थिंकबुक प्लस को लॉन्च किया है, इसकी कीमत 1,12,690 रुपए है, जो आयरन-ग्रे कलर के साथ आता है।

अब गूगल मैप बताएगा आपके एरिया में कहां है कोविड-19 के मरीज, ट्रेवलिंग के दौरान यूजर्स को मिलेगी मदद September 23, 2020 at 07:01PM

कोविड-19 महामारी से लड़ाई में गूगल लगातार कई प्रयोग कर रहा है। ऐसे में अब ये कंपनी गूगल मैप में 'कोविड लेयर' नया का नया फीचर जोड़ने वाली है। गूगल का कहना है कि इस फीचर की मदद से यूजर जिस एरिया में ट्रेवल कर रहे हैं या कहीं जाने वाले हैं वहां पर कोविड-19 की स्थिति जान पाएंगे। यानी उस क्षेत्र में कोविड के कितना मामले हैं, इस बात का पता चल जाएगा।

हालांकि, गूगल ने अभी इस फीचर को रिलीज करने की तय तारीख नहीं बताई है। गूगल ने ट्वीट करके इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। ऐसा माना जा रहा है कि गूगल मैप का नया अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए इस सप्ताह मिल सकता है।

ऐसे काम करेगा कोविड लेयर फीचर

गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि गूगल मैप पर जब यूजर मैप को ओपन करेगा तब उसे लेयर बटन में COVID -19 info फीचर मिलेगा। जैसे ही इस फीचर पर जाएंगे ये मैप कोविड की स्थिति के हिसाब से बदल जाएगा। यह क्षेत्र में प्रति 1,00,000 लोगों पर सात दिन के नए मामलों का औसत दिखाएगा और बताएगा कि मामले बढ़ रहे हैं या कम हो रहे हैं।

गूगल इसमें कलर कोडिंग फीचर भी जोड़ेगा जो यूजर्स को एक एरिया में नए मामलों के डेस्टिनी को तोड़ने में मदद करेगा। ट्रेडिंग मैप डेटा उन सभी 220 देशों और क्षेत्रों का कंट्री लेवल दिखाएगा, जो गूगल मैप्स सपोर्ट करते हैं। साथ ही इसका राज्य या प्रांत, काउंटी और शहर स्तर पर डेटा उपलब्ध है।

गूगल विभिन्न सोर्स से एक विशेष क्षेत्र में कोविड-19 मामलों का डेटा कलेक्ट करेगा, जिसमें जॉन्स हॉपकिन्स, न्यूयॉर्क टाइम्स और विकिपीडिया शामिल होंगे। ये सोर्स सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, सरकारी स्वास्थ्य मंत्रालयों, राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य एजेंसियों और अस्पतालों से डेटा प्राप्त करेगा।

देश में कोविड-19 की स्थिति

देश में बीते छह दिन से कोरोना के आंकड़े राहत दे रहे हैं। इस दौरान नए केस से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। बुधवार को 86 हजार 703 संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 87 हजार 458 मरीज ठीक हो गए। अब 9.66 लाख मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 17 सितंबर को यह आंकड़ा सबसे ज्यादा 10.17 लाख था, यानी बीते छह दिन में 51 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। 12 सितंबर को सबसे ज्यादा 24 हजार एक्टिव केस बढ़े थे।

देश में अब तक 57 लाख 30 हजार 184 केस आ चुके हैं। 46 लाख 71 हजार 850 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 91 हजार 173 की मौत हो चुकी है। बुधवार को 1123 मरीजों ने जान गंवाई। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देश में अब तक 57 लाख 30 हजार 184 केस आ चुके हैं। 46 लाख 71 हजार 850 लोग ठीक हो चुके हैं।

परेशान कर रही है पेट्रोल की बढ़ती कीमतें, तो आपके लिए है ये 9 सीएनजी कारें; 33.54 किमी. तक का माइलेज मिलेगा, 1 किमी. चलाने का खर्च डेढ़ रुपए भी नहीं September 23, 2020 at 05:30PM

कोरोना के डर से लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाए खुद का वाहन खरीदना पसंद कर रहे हैं। लेकिन एक तरफ मंदी का माहौल और दूसरी तरफ पेट्रोल के आसमां छूते दामों ने लोगों को परेशान कर रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अभी बुनियादी ढांचा भी तैयार नहीं हो पाया है। ऐसे में अगर रोजाना की रनिंग काफी ज्यादा है और ज्यादा माइलेज आपकी प्राथमिकता ही नहीं जरूरत भी है, तो सीएनजी कारें एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं। यहां हमने आपके लिए 9 ऐसी CNG कारों की लिस्ट तैयार की है.....

1. मारुति सुजुकी अल्टो एस-सीएनजी (Maruti Suzuki Alto S-CNG)
शुरुआती कीमत: 4.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 31.59 km/kg*

  • ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए अब मारुति ने कई सीएनजी मॉडल बाजार में उतारे हैं। उन्हीं में से एक है अल्टो। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। सीएनजी में इसके दो ट्रिम LXI CNG और LXI(O) CNG उपलब्ध हैं। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल में ही 796 सीसी का इंजन है। पेट्रोल में 6000 आरपीएम पर 47 एचपी और 69 एनएम का इंजन आउटपुट मिलता है जबकि सीएनजी में 40 एचपी और 60 एनएम का इंजन आउटपुट मिलता है। दोनों में ही 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 32 लीटर का पेट्रोल टैंक और सीएनजी के लिए 60 लीटर कैपेसिटी का टैंक है।
  • सीएनजी अल्टो में एसी विद हीटर, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं जबकि सेफ्टी के लिए इसमें इंजन इमोबिलाइजर, डुअल फ्रंट एयर बैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस विद ईबीडी और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 31.59 km/kg का माइलेज मिल जाता है। इसके LXI CNG की कीमत 4.33 लाख रुपए और LXI(O) CNG की कीमत 4.37 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2. मारुति सुजुकी वैगनआर एस-सीएनजी (Maruti Suzuki WagonR S-CNG)
शुरुआती कीमत: 5.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 33.54km/kg*‎

  • वैगनआर एस-सीएनजी भी दो ट्रिम LXI CNG और LXI(O) CNG में उपलब्ध हैं। सीएनजी वैरिएंट भी K10B 998 सीसी क इंजन है, जो 5500 आरपीएम पर मैक्सिमम 58 एचपी का पावर और 78 एनएम का टॉर्क मिल जाता है। हालांकि, इसके पेट्रोल में इंजन ऑउटपुट 5500 आरपीएम पर 67 एचपी और 90 एनएम है। इसमें भी 32 लीटर का पेट्रोल टैंक और सीएनजी के लिए 60 लीटर कैपेसिटी वाला टैंक है।
  • सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स (ड्राइवर और पैसेंजर), एबीएस और ईडीबी, सीट बेल्ट रिमाइंडर विद बज़र, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक और सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 33.54km/kg* तक का माइलेज मिलता है। इसके LXI CNG की कीमत 5.25 लाख रुपए और LXI(O) CNG की कीमत 5.32 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

3. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एस-सीएनजी (Maruti Suzuki S-Presso S-CNG)
शुरुआती कीमत: 4.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 31.2 km/kg*

  • मारुति की माइक्रो एसयूवी के तौर पर पॉपुलर एस-प्रेसो में चार सीएनजी मॉडल LXI CNG, LXI(O) CNG, VXI CNG और VXI(O) CNG उपलब्ध हैं। सभी में एक सामन K10B 998 सीसी का इंजन है, जिसमें सीएनजी में 5500 आरपीएम पर 45 एचपी और 78 एनएम का टॉर्क जबकि पेट्रोल में 5500 आरपीएम पर 67 एचपी और 90 एनएम का टॉर्क का इंजन ऑउटपुट मिलता है। सीएनजी के लिए इसमें 55 लीटर का टैंक मिलता है।
  • सीएनजी एस-प्रेसो में एसी विद हीटर, पावर स्टीयरिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। जबकि सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और इंजन इमोबिलाइजर समेत ढेंरो फीचर्स मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 31.2 km/kg* माइलेज मिलता है। सीएनजी LXI: 4.84 लाख रुपए, LXI(O): 4.90 लाख रुपए, VXI: 5.07 लाख रुपए और VXI(O): 5.13 लाख रुपए का है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

4. मारुति सुजुकी सेलेरियो एस-सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio S-CNG)
शुरुआती कीमत: 5.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 30.47 km/kg*

  • सुजुकी की लंबे समय से भारतीय बाजार में मौजूद है और पॉपुलर फैमिली कार में से एक है। सीएनजी में इसके दो मॉडल VXI CNG और VXI(O) CNG उपलब्ध हैं। इंजन की बात करें तो इसमें भी K10B 998 सीसी क इंजन मिलता है। सीएनजी में यह 58 एचपी और 78 एनएम का टॉर्क जबकि पेट्रोल में यह 67 एचपी और 90 एनएम का इंजन आउटपुट जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। पेट्रोल के लिए इसमें 35 लीटर और सीएनजी के लिए इसमें 60 लीटर का टैंक मिलेगा।
  • सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें डुअल एयर बैग्स, एबीएस विद ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पैडेस्ट्रियन (Pedestrian) प्रोटेक्शन समेत कई फीचर्स मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 30.47 km/kg* का माइलेज मिलेगा। इसके VXI CNG की कीमत 5.60 लाख रुपए और VXI(O) CNG की कीमत 5.68 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

5. मारुति सुजुकी इको सीएनसी (Maruti Suzuki Eeco CNG)
शुरुआती कीमत: 4.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 20.88 km/kg*

  • मारुति सुजुकी एक सस्ती मल्टी यूटिलिटी व्हीकल के तौर पर बाजार में मौजूद है। सीएनजी में इसके तीन मॉडल 5-सीटर AC CNG, ईको कार्गो CNG और ईको कार्गो CNG AC उपलब्ध हैं। तीन में ही 1196 सीसी का G12B इंजन मिल जाता है। सीएनजी में यह 61 एचपी/85 एनएम का आउटपुट और पेट्रोल में ये 72 एचपी/ 98 एनएम का इंजन आउटपुट जनरेट करते हैं। पेट्रोल के लिए इसमें 40 लीटर का टैंक और सीएनजी के लिए इसमें 65 लीटर का टैंक मिल जाता है।
  • कंपनी का दावा कि इसमें 20.88 km/kg* माइलेज मिलेगा। इसके ईको कार्गो CNG मॉडल की कीमत 4.64 लाख रुपए, 5-सीटर AC CNG की कीमत 4.95 लाख रुपए और ईको कार्गो CNG AC की कीमत 5.06 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

6. मारुति सुजुकी अर्टिगा एस-सीएनजी (Maruti Suzuki Ertiga S-CNG)
शुरुआती कीमत: 8.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 26.08 km/kg*

  • सीएनजी में अर्टिगा का सिर्फ एक ही मॉडल VXI CNG उपलब्ध है। इसमें 1462 सीसी का K15B इंजन है। सीएनजी में इसमें 91 एचपी और 122 एनएम का आउटपुट जबकि पेट्रोल में इसमें 103 एचपी और 138 एनएम का इंजन आउटपुट मिलता है।
  • सीएनजी के लिए इसमें 60 लीटर का टैंक मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 26.08 km/kg का माइलेज मिलता है। इसके VXI CNG वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपए है।

7. हुंडई सेंट्रो CNG (Hyundai Santro CNG)
शुरुआती कीमत: 5.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 30.48 km/kg*

  • फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ हुंडई सेंट्रो के दो ट्रिम- मैग्ना और स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं। दोनों में ही 1.1 लीटर का Epsilon MPi बीएस 6 इंजन है, जो 59 एचपी का पावर और 85 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। पेट्रोल के लिए इसमें 35 लीटर जबकि सीएनजी के लिए इसमें 60 लीटर का टैंक मिल जाता है।
  • कंपनी का दावा है कि इसमें 30.48 km/kg माइलेज मिलेगा। इसके मैग्ना CNG की कीमत 5.85 लाख रुपए है जबकि स्पोर्ट्स CNG की कीमत 5.99 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

8. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 NIOS CNG)
शुरुआती कीमत: 6.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 20.7 km/kg*

  • ग्रैंड आई10 निओस में भी सीएनजी के दो ट्रिम मैग्ना और स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं। इसमें 1.2 लीटर का डुअल VTVT बाई-फ्यूल सीएनजी इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल+सीएनजी मॉडल में 68 एचपी का पावर और 95 एनएम का टॉर्क मिलता है।
  • सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स विग प्रीटेंशनर्स एबीएस विद ईबीडी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिल जाएंगे। इसका माइलेज 20.7 km/kg के लगभग है। इसके मैग्ना CNG की कीमत 6.64 लाख रुपए है जबकि स्पोर्ट्स CNG की कीमत 7.18 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

9. हुंडई ऑरा (Hyundai Aura CNG)
कीमत: 7.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
माइलेज: 28 km/kg*

  • हाल ही में हुंडई ने ऑरा को एक्सेंट के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया है। इस कॉम्पैक्ट सेडान में भी सीएनजी का विकल्प मिल जाता है। हालांकि, इसमें एक ही वैरिएंट ऑरा S CNG मिलता है। इस वैरिएंट में 1.2 लीटर VTVT बाई-फ्यूल इंजन मिलता है, जो 68 एचपी और 95 एनएम का टॉर्क मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें इंजन इमोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस विद ईबीडी समेत कई फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें लगभग 28 km/kg* तक का माइलेज मिल जाता है। इसके एकमात्र सीएनजी वैरिएंट ऑरा-S CNG की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपए है।

ऐसे समझिए पेट्रोल और सीएनजी में कौन ज्यादा किफायती..

मान लीजिए A वैगनआर-पेट्रोल और B वैगनआर CNG खरीदता है
A B
मॉडल वैगनआर-पेट्रोल वैगनआर-सीएनजी
माइलेज 21.79 Kmpl 33.54km/kg
ईंधन कीमत (लगभग) पेट्रोल: 81 रु./ लीटर सीएनजी: 46.60 रु./ किलो
1 किमी. चलाने का खर्च 3.72 रुपए 1.37 रुपए

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. कॉलेज में इम्प्रेशन जमाना हो या करनी हो ऑफरोडिंग, 136Kmph तक की रफ्तार से दौड़ती हैं ये 7 मोटरसाइकिल, कीमत सवा लाख भी नहीं

2. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट

3. 12 लाख से भी कम कीमत में सनरूफ वाली गाड़ी खरीदने का है प्लान! तो यह पांच कारें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 9 Best CNG Cars In India| Increasing petrol Prices is Troubling, These 9 CNG Cars are for you starts at 4.33 Lakh Rupees; Mileage Up To 33.54km/kg

अगले सप्ताह से TV खरीदना पड़ेगा महंगा, बढ़ सकते हैं दाम; 1 अक्टूबर से सरकार लागू करने जा रही है नया नियम, जानिए किस साइज की टीवी कितनी महंगी होगी? September 23, 2020 at 04:15PM

अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में टेलीविजन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यह महंगा पड सकता है। टीवी के दामों में अगले सप्ताह से इजाफा हो सकता है। सरकार एक अक्‍टूबर से टीवी के ओपन सेल के आयात पर 5 फीसदी कस्‍टम ड्यूटी लगाएगी। इससे टीवी की कीमत में वृद्धि होने की पूरी संभावना है। वैल्‍यू एडिशन संग लोकल मैन्‍यूफैक्‍चरिंग को बढ़ावा देने हेतु सरकार ने यह कदम उठाने का फैसला किया है।

जानिए कितने रुपए बढ़ सकती हैं कीमतें ?

खबर है कि 32 इंच के टेलीविजन का दाम 600 रुपए और 42 इंच का दाम 1,200 से 1,500 रुपए बढ़ेगा। बड़े आकार के टेलीविजन के दाम में अधिक वृद्धि होगी। वित्त मंत्रालय के सूत्र के मुताबिक कहा गया है कि मशहूर ब्रांड 32 इंच टीवी के लिए 2,700 रुपए और 42 इंच के लिए 4,000 से 4,500 रुपए की मूल कीमत पर ओपन सेल आयात कर रहे हैं। ऐसे में अगर ओपन सेल पर 5 फीसदी शुल्क लगाया जाता है, यह 150 से 250 रुपए प्रति टेलीविजन से अधिक नहीं होगा।

पहले से ही है दबाव में टीवी इंडस्ट्री

टेलीविजन इंडस्ट्री पहले से ही दबाव में है क्योंकि पूरी तरह से निर्मित पैनलों का दाम 50% से ज्यादा बढ़ गया हैं। सरकार ने ओपन सेल पर एक वर्ष हेतु कस्टम ड्यूटी से छूट दी थी। 30 सितंबर को यह समाप्त हो जाएगी। ऐसे में इंडस्ट्री का मानना है कि ओपन सेल पर 5 फीसदी सीमा शुल्क से टेलीविजन की कीमत करीब 4 फीसदी बढ़ेगी।

सैमसंग भारत में शुरू करेगी कारोबार

खबर यह है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय इम्पोर्ट ड्यूटी रियायत को बढ़ाने के पक्ष में है। इम्पोर्ट ड्यूटी रियायत दिए जाने की वजह से टीवी मैन्युफैक्चरिंग में निवेश बढ़ाने में मदद मिली है और इसी का परिणाम है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग वियतनाम से अपना उत्पादन कारोबार समेट कर अब भारत में उत्पादन शुरू करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरकार एक अक्टूबर से टीवी के ओपन सेल के आयात पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाएगी।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...