Thursday, October 8, 2020

ऑटोमोबाइल की रिटेल बिक्री सितंबर में 10% नीचे, लेकिन फेस्टिव सीजन के चलते पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री बढ़ी October 08, 2020 at 01:30AM

सितंबर में आटोमोबाइल की रिटेल बिक्री 10.24% नीचे फिसल गई है। सितंबर 2020 में टोटल 13,44,866 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 14,98,283 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसमें थ्री व्हीलर सेगमेंट में सबसे कम बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर 58.86% गिरकर 24,060 यूनिट्स ही रहा। हालांकि, फेस्टिव सीजन के करीब होने से पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 9.81% की बढ़त देखने को मिली है।

दो पहिया वाहनों की बिक्री घटी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के मुताबिक, ऑटो सेक्टर की रिटेल बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10% गिरी है। सितंबर में दो पहिया वाहनों की बिक्री 12.62% फिसलकर 10,16,977 यूनिट्स हो गई है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में वाहनों की बिक्री 11,63,918 यूनिट्स रही थी।

पैसेंजर वाहनों की बिक्री बढ़ी

इस दौरान पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 9.81% बढ़कर 1,95,665 यूनिट्स हो गई है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,78,189 रही थी। रिटेल बिक्री में ग्रोथ की बड़ी वजह आने वाला फेस्टिव सीजन और अनलॉक के तहत मिलने वाली रियायतें हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य चिंताओं के कारण लोगों ने सार्वजनिक यातायात के बजाय पर्सनल व्हीकल को वरीयता दिया है। इससे पैसेंजर वाहनों की बिक्री बढ़ी है।

इस पर फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि अनलॉक में मिलने वाली रियायतों के कारण सितंबर महीने में पिछले महीनों की तुलना में ऑटोमोबाइल रजिस्ट्रेशन के लिहाज से अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि इस साल पहली बार पैसेंजर व्हीकल में पॉजिटिव ग्रोथ देखी गई है।

ट्रैक्टर बिक्री भी 80% बढ़ी

जारी आंकड़ों के मुताबिक ट्रैक्टर बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सालाना आधार पर सितंबर में ट्रैक्टर बिक्री 80.39% ज्यादा रही। सितंबर महीने में कुल 68,564 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 38,008 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी।

ट्रैक्टर बिक्री ने बढ़ोतरी की बढ़ी वजह खरीफ सीजन में अच्छा मानसून है। दरअसल अच्छे मानसून और लॉकडाउन के कारण ग्रामीण आबादी का श्रम योगदान एग्री सेक्टर में बढ़ा है। यही कारण रहा कि पिछले साल की तुलना में खरीफ की बुवाई क्षेत्र की रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है।

रिटेल बिक्री पर लॉकडाउन का असर

देशव्यापी लॉकडाउन का असर कमर्शियल व्हीकल की बिक्री पर भी पड़ा है। राज्य की सीमाओं पर लगे प्रतिबंध और कारोबार के ठप होने से वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई। इससे सितंबर में रिटेल बिक्री 39,600 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 59,683 यूनिट्स का रहा था। यानी सालाना आधार पर रिटेल बिक्री 33.65% नीचे गिरी है। इस दौरान थ्री व्हीलर वाहनों की रिटेल बिक्री भी 58.86% कम हुई है। सितंबर 2020 में कुल 24,060 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल सितंबर में 58,485 यूनिट्स रही थी।

बिक्री में बढ़त की उम्मीद

विंकेश गुलाटी को उम्मीद है कि ऑटो की बिक्री में ग्रोथ देखी जा सकती है, जो पिछले साल के आंकड़ों के बराबर हो सकती है। इसमें पैसेंजर व्हीकल और दो पहिया वाहनों में सबसे ज्यादा ग्रोथ का अनुमान है। इसकी वजह फेस्टिव सीजन और बिहार में विधान सभा चुनाव है। हालांकि, यह कोरोना वायरस की भारत में स्थिति पर भी निर्भर करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian Automobile Crisis | Passenger Vehicle Retail Sales September 2020 [Updates]: Automobile dealers body FADA On Two-Three-wheeler Commercial vehicle sales Report

ऑनर ने लॉन्च की दो स्मार्टवॉच वॉच GS प्रो और वॉच ES; हार्ट-रेट और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल के साथ स्ट्रेस भी मॉनिटर करेगी, जानिए कीमत और फीचर्स October 08, 2020 at 12:04AM

चीनी कंपनी हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने भारत में अपनी दो स्मार्टवॉच वॉच GS प्रो और वॉच ES को लॉन्च कर दिया है। वॉच ES यूथ फोकस्ड है जबकि GS प्रो खासतौर से ऐसे लोगों के लिए, जो एडवेंचर और स्पोर्ट्स एक्टिविटी पसंद करते हैं। वॉच ES में एक रैक्टेंगुलर डिस्प्ले मिलता है जबकि वॉच GS प्रो में सर्कुलर डिस्प्ले मिलता है, जो इसे सामान्य रिस्ट वॉच की लुक और फील देती है। GS प्रो एक MIL-STD-810G सर्टिफाइड रग्ड (Rugged) स्मार्टवॉच भी है। पहली बार दोनों को ही पिछले महीने IFA 2020 में पेश किया गया था।

ऑनर वॉच GS प्रो और वॉच ES: भारत में कीमत-ऑफर और सेल डेट

  • भारत में ऑनर वॉच GS प्रो की कीमत 17,999 रुपए है, जबकि वॉच ES की कीमत 7499 रुपए है।
  • ऑनर वॉच GS प्रो मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है जबकि वॉच ES को मिटीओराइट ब्लैक वैरिएंट में पेश किया गया है।
  • वॉच GS प्रो 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली बिग बिलियन डेज सेल के दौरान फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। फेस्टिव सेल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए 15 अक्टूबर से विशेष रूप से खुलेगी।
  • इसके विपरीत, ऑनर वॉच ES 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जो 16 अक्टूबर को प्राइम मेंबर्स के लिए विशेष रूप से खुलेगी।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत ऑनर वॉच GS प्रो को SBI कार्ड के माध्यम से खरीदने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह 12 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी उपलब्ध है।
  • ऑनर वॉच ES पर भी 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा लेकिन यह विशेष रूप से HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए लागू है। यह छह महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी होगी।

ऑनर वॉच GS प्रो: स्पेसिफिकेशन

  • ऑनर वॉच GS प्रो में 1.39-इंच का सर्कुलर AMOLED टच डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 456x454 पिक्सल है। यह किरिन A1 प्रोसेसर पर काम करती है, जो हुवावे वॉच GT2 और फ्रीबड्स 3 में भी है।
  • ट्रैकिंग को मजबूत बनाने के लिए वॉच में GPS के साथ डुअल सैटेलाइट नेविगेशन सपोर्ट मिलता है। क्विक वॉयस कॉल्स के लिए इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन भी है।
  • ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए वॉच में SpO2 मॉनिटर मिलता है जैसे की एपल वॉच सीरीज 6 और इस तरह के अन्य गैजेट्स में देखने को मिलता है। हालांकि, इसे कोई मेडिकल सर्टिफिकेशन नहीं मिला है। इसके अलावा यह 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस है।
  • फिटनेस के शौकीनों के लिए, ऑनर वॉच GS प्रो 100 से अधिक वर्कआउट मोड्स के साथ आती है, जैसे स्कीइंग, हाइकिंग, माउंटेन क्लाइंबिंग, ट्रेल रनिंग और स्विमिंग। स्मार्टवॉच में क्रमशः बेहतर मानसिक स्वास्थ्य और नींद ट्रैकिंग के लिए टू-रिलेक्स स्ट्रेस मॉनिटर और ट्रू-स्लीप भी है। इसके अलावा, इसमें 6-एक्सिस सेंसर मिलेगा जो ट्रायल (दूरी), औसत स्पीड, मैक्सिमम स्पीड और कम्युलेटिव एलिवेशन समेत कई एक्टिविटीज के लिए डेटा रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
  • ऑनर वॉच GS प्रो 5ATM वाटर रेसिस्टेंस है। वॉच में बिल्ट-इन स्टोरेज है, जिसमें 500 गानों तक स्टोर किए जा सकते हैं। इसमें म्यूजिक कंट्रोल फीचर भी है, जिससे म्यूजिक स्ट्रीमिंग की जा सकती है। इसके अलावा इसमें अलग-अलग वॉच फेसेस का सपोर्ट मिल जाता है इसमें उपलब्ध वॉच फेसेस को पर्सनलाइज्ड करने का ऑप्शन भी मिलता है। स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेस के साथ कम्पैटिबल है, हालांकि इसकी कुछ फीचर्स एंड्रॉयड तक सीमित हैं। वॉच GS प्रो सिंगल चार्ज में 25 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

ऑनर वॉच ES: स्पेसिफिकेशन

  • वॉच GS प्रो के विपरीत, ऑनर वॉच ES में 2.5D प्रोटेक्शन के साथ 1.64-इंच का रैक्टेंगुलर AMOLED टच और ऑवलेज-ऑन डिस्प्ले, जिसमें 280x456 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिल जाता है।
  • यह 12 एनिमेटेड वर्कआउट कोर्सेस और 44 एनिमेटेड एक्सरसाइज मूव्स के साथ आता है। इसमें 95 वर्कआउट मोड के साथ-साथ एक ऑटोमैटिक वर्कआउट डिटेक्शन फंक्शनैलिटी भी है। वर्कआउट मोड्स की लिस्ट में आउटडोर और इनडोर रनिंग, आउटडोर और इनडोर वॉकिंग, आउटडोर और इनडोर साइक्लिंग, पूल स्विमिंग, फ्री-ट्रेनिंग, एलीप्टिकल और रोवर समेत 85 अन्य शामिल हैं।
  • ऑनर वॉच ES एक SpO2 मॉनिटर के साथ आती है। इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ-साथ ट्रू-स्लीप मॉनिटर और टू-रिलेक्स स्ट्रेस मॉनिटर भी शामिल हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच एक फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है जो केवल 30 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज में इसमें 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • ऑनर ने वॉच ES पर 10.7mm मोटी चेसिस दी है, जिसका वजन 34 ग्राम है। स्मार्टवॉच में कॉल नोटिफिकेशन फीचर है, जो कॉल रिजेक्ट करने की क्षमता के साथ आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनर वॉच GS प्रो को SBI कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट और वॉच ES को HDFC कार्ड से खरीदने पर भी 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

देश के सबसे ज्यादा माइलेज वाले 5 स्कूटर, ये 1 लीटर पेट्रोल में 65km तक दौड़ेंगे; अभी खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे October 07, 2020 at 11:46PM

इस फेस्टिवल सीजन में आप बेस्ट माइलेज स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तब ये खबर आपकी मदद कर सकती है। हम यहां भारतीय बाजार के 5 ऐसे स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जिनका माइलेज 65 किलोमीटर तक है। ये स्कूटर स्टाइलिश लुक के साथ आते हैं। वहीं, इनका इंजन भी दमदार है। फेस्टिवल सेल के दौरान इन स्कूटर पर आपको डिस्काउंट या दूसरे ऑफर भी मिल सकते हैं।

1. TVS Scooty Pep+


इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 53,854 रुपए से शुरू है, वहीं माइलेज 65kmpl है। इसे दो वैरिएंट में खरीद सकते हैं। ये देश का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर भी माना जाता है। इसमें लाइट वेट फ्रेम और बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में 87.8cc का इंजन दिया है, जो 5.43PS का पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर का कुल वजन 93 किग्रा है। इसमें 10-इंच अलॉय व्हील दिए हैं।

2. TVS Scooty Zest 110


इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 60,325 रुपए से शुरू है, वहीं माइलेज 62kmpl है। इसे दो वैरिएंट में खरीद सकते हैं। स्कूटर में 110cc का इंजन दिया है, जो 7.81PS का पावर और 8.80Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें LED DRLs, LED टेललैम्प, टैक्सचर फ्लोर बोर्ड, 19 लीटर का स्टोरेज बॉक्स, डुअल टोन सीट, डुअल टोन कलर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

3. TVS Jupiter


इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 63,852 रुपए से शुरू है, वहीं माइलेज 62kmpl है। इसे चार वैरिएंट और 13 कलर में खरीद सकते हैं। स्कूटर में 110cc का इंजन दिया है, जो 7.4PS का पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें नया BS6 इंजन दिया है, जिसकी माइलेज BS4 मॉडल की तुलना में 15% तक ज्यादा है। इसमें LED DRLs, LED टेललैम्प दिए हैं। सीट के नीचे 21 लीटर का स्टोरेज बॉक्स, डुअल टोन सीट, डुअल टोन कलर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

4. Honda Activa 6G


इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 65,892 रुपए से शुरू है, वहीं माइलेज 60kmpl है। इसे दो वैरिएंट और 6 कलर में खरीद सकते हैं। स्कूटर में 110cc का इंजन दिया है, जो 7.79PS का पावर और 8.79Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें LED DRLs, LED टेललैम्प दिए हैं। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 171mm है। गाड़ी के साथ 12 तरह की ऑप्शन एक्सेसरीज भी आती है।

5. Honda Activa 125


इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 69,470 रुपए से शुरू है, वहीं माइलेज 60kmpl है। इसे तीन वैरिएंट और 4 कलर में खरीद सकते हैं। स्कूटर में 125cc का इंजन दिया है, जो 8.29PS का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें LED DRLs, LED टेललैम्प, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, पास लाइट स्विच जैसे कई फीचर्स दिए हैं। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 169mm है।

होंडा टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर


होंडा की गाड़ियों पर 2500 रुपए का पेटीएम ऑफर मिल रहा है। इसमें ग्राहक को इलेक्ट्रिसिटी बिल, डीटीएच रीचार्ज, पेटीएम मॉल, फ्लाइट और फोन रीचार्ज के 5 वाउचर मिलेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ टर्म्स और कंडीशन अप्लाई होंगी। इसके साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से गाड़ी खरीदने पर 10% या अधिकतम 3000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ऐक्सिस बैंक भी टू-व्हीलर लोन पर 2 साल की अवधि के लिए 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रही है। होंडा नवरात्रि के वक्त कोई ऑफर ला सकती है।

टीवीएस टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर
कंपनी ने नवरात्रि दशहरा ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को 1060 रुपए का एक गिफ्ट दिया जा रहा है। ऑफर के तहत जो ग्राहक गाड़ी की बुकिंग अभी कराते हैं और नवरात्रि-दशहरे पर डिलिवरी लेते हैं उन्हें गिफ्ट मिलेगा। हालांकि, ये ऑफर डीलर की तरफ से दिया जा रहा है। ग्राहकों को गाड़ियों पर फिलहाल कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि इस सप्ताह गाड़ियों की कीमतें बढ़ सकती हैं, लेकिन जो ग्राहक अभी गाड़ी बुक करते हैं उन्हें उसी कीमत पर मिलेगी।

नोट: खबर में दिखाए जाने वाले ऑफर्स कंपनियों और डीलर्स से मिली जानकारी के आधार पर बताए जा रहे हैं। ये ऑफर स्टेट और जोन के हिसाब से अलग-अलग हो जाते हैं। वहीं, कोई डीलर अपनी तरफ से जो ऑफर दे रहा है जरूरी नहीं कि वो दूसरा डीलर भी दे रहा हो। नवरात्रि और दशहरे के वक्त कंपनियां नए ऑफर पेश कर सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Best Mileage Scooty and Scooters In India in 2020

एमजी ग्लॉस्टर लॉन्च; हैंड्स-फ्री पार्किंग फीचर से लैस, जगह देखकर खुद-ब-खुद पार्क हो जाएगी, जानिए वैरिएंट वाइज कीमत-फीचर्स October 07, 2020 at 09:51PM

एमजी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर को 28.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। पहली बार इसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। हालांकि, इसके इंटीरियर और फीचर्स लिस्ट की डिटेल्स अब सामने आई है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 24 सितंबर से ग्लॉस्टर की बुकिंग लेना शुरू कर दिया था, इसका बुकिंग अमाउंट एक लाख रुपए है।

एमजी ग्लॉस्टर: कीमत और वैरिएंट

  • ग्लॉस्टर चार ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी- सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी। बेस सुपर ट्रिम की शुरुआती कीमत 28.98 लाख रुपए है और यह केवल 7-सीट कॉन्फिग्रेशन (दूसरी पंक्ति में एक बेंच सीट) के साथ आता है। इसमें बहुत सारे स्टैंडर्ड इक्विपमेंट्स मिलते हैं, जैसे छह एयरबैग, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, 6-वे मैन्युअली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बहुत कुछ।
  • स्मार्ट ट्रिम की कीमत 30.98 लाख रुपए है। इसमें एडिशनल फीचर्स के तौर पर सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एमजी 'आई-स्मार्ट' कनेक्टेड कार टेक और एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट मिलता है। यह ट्रिम केवल 6-सीट कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है, इसकी मध्य-पंक्ति में कैप्टन सीट्स मिलेंगी।
  • शार्प ट्रिम की कीमत 33.68-33.98 लाख रुपए तक है। यह 6 और 7-सीट कॉन्फिग्रेशन में मिलेगा। इसकी फीचर्स लिस्ट की बात करें तो इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, हीटिंग-वेंटिलेशन-मसाज और मेमोरी फंक्शन के साथ एक पावर्ड ड्राइवर सीट, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स शामिल हैं।
  • टॉप-स्पेक सेवी ट्रिम की कीमत 35.38 लाख रुपए है और यह केवल 6-सीट कॉन्फिग्रेशन में मिलेगा। यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर्स से लैस है, इसमें फॉर्वर्ड कॉलीजन वॉर्निंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-डिपार्चर वॉर्निंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल और हैंड-फ्री पार्किंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

वैरिएंट वाइज कीमतें

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
सुपर (7-सीटर) 28.98 लाख रुपए
स्मार्ट (6-सीटर) 30.98 लाख रुपए
शार्प (7-सीटर) 33.68 लाख रुपए
शार्प (6-सीटर) 33.98 लाख रुपए
सेवी (6-सीटर) 35.38 लाख रुपए

एमजी ग्लॉस्टर: इंजन और गियरबॉक्स

  • एमजी ग्लॉस्टर में दो डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन है जो 163 एचपी और 375 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है है। यह इंजन केवल सुपर और स्मार्ट ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगा।
  • दूसरा इंजन ऑप्शन, उसी इंजन का एक ट्विन-टर्बो वर्जन है, जो हायर शार्प और सेवी ट्रिम में उपलब्ध होगा। यह 218 एचपी और 480 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस सेटअप को चुनिंदा ड्राइव मोड के साथ ऑन-डिमांड फोर-व्हील ड्राइव भी मिलता है।
  • दोनों ही इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का कोई विकल्प नहीं मिलेगा।

एमजी ग्लॉस्टर: कॉम्पीटीटर

  • एमजी ग्लॉस्टर, फुल साइज सेगमेंट पहले से मौजूद फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा अल्टुरस G4 को टक्कर देगी।
  • इस कीमत के हिसाब से, एंट्री-लेवल ग्लॉस्टर की कीमतें फॉर्च्यूनर की तुलना में 3.55 लाख रुपए कम है और यहां तक ​​कि यह एंडेवर से भी एक लाख रुपए सस्ती है।
  • टॉप-स्पेक ग्लॉस्टर टोयोटा और फोर्ड की तुलना में थोड़ी महंगी है। अल्टुरस G4 की बात करें तो यह अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक सस्ती है।
मॉडल डीजल मैनुअल डीजल ऑटोमैटिक
एमजी ग्लॉस्टर - 28.98-35.38 लाख रु.
टोयोटा फॉर्च्यूनर 30.67-32.64 लाख रु. 32.53-34.43 लाख रु.
फोर्ड एंडेवर - 29.99-35.10 लाख रु.
महिंद्रा अल्टुरस G4 - 28.73-31.73 लाख रु.

ये भी पढ़ सकते हैं

1. टाटा ने हैरियर डार्क एडिशन में नया और सस्ता वेरिएंट XT लॉन्च किया, इसका इंटीरियर भी ब्लैक थीम में आएगा

2. फैमिली के साथ लॉन्ग-ड्राइव पर जाना हो या करना हो ऑफरोडिंग, इस फेस्टिव सीजन सोनेट से लेकर थार तक ये 5 कारें हो सकती हैं बेस्ट चॉइस, बजट 15 लाख से कम

3. कार खरीदने का है प्लान! तो इस एक खबर में जानिए मारुति से हुंडई तक 8 कंपनियों के सभी ऑफर्स के बारे में; 2.5 लाख तक बचत का मौका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमजी ग्लॉस्टर, फुल साइज सेगमेंट पहले से मौजूद फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा अल्टुरस G4 को टक्कर देगी।

गूगल के ऊपर अपनी पोजिशन का गलत फायदा उठाने का आरोप लगा, अब भारत के स्मार्ट टीवी मार्केट को कर रही है प्रभावित October 07, 2020 at 09:33PM

दिग्गज टेक कंपनी गूगल के ऊपर अपनी पोजिशन का गलत फायदा उठाने का आरोप लगा है। इसमें कहा गया है कि गूगल अपनी मजबूत एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम स्थिति का दुरुपयोग कर रही है। इससे भारत का स्मार्ट टीवी मार्केट प्रभावित हो रहा है। इससे पहले भी गूगल पर उसकी नीतियों पर सवाल खड़ा किया चुका है।

क्या है एंटीट्रस्ट मामला ?

एंटीट्रस्ट मामलों के दो भारतीय वकील क्षितिज आर्य और पुरुषोत्तम आनंद ने गूगल पर यह केस दायर किया है। दोनों ने गूगल के खिलाफ स्मार्ट टीवी मार्केट में कथित दुर्व्यवहार के लिए मामला दर्ज कराया है। रॉयटर्स के मुताबिक सीसीआई ने आरोपों पर गूगल से लिखित जवाब मांगा है, जिस पर गूगल ने समय मांगा है।

एंटीट्रस्ट मामले में गूगल पर आरोप लगा है कि वो शाओमी और टीवी बनाने वाली कंपनी टीसीएल इंडिया के साथ गूगल अपने एग्रीमेंट के जरिए उन्हें एंड्रॉयड सिस्टम और इसके मॉडिफाइड वर्जन दोनों का यूज करने से रोक रहा है। शाओमी और टीसीएल इंडिया, दोनों चीन की कंपनी टीसीएल टेक. ग्रुप कॉर्प. का हिस्सा हैं।

सीसीआई के पास है मामला

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) जून से गूगल पर लगे आरोप की जांच कर रहा है। इसमें गूगल पर आरोप लगा है कि वो मॉडिफाइड स्मार्ट टीवी के उपयोग और उससे संबंधित डेवलपमेंट करने वाली कंपनियों जैसे अमेजन फायर टीवी के ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रभावित कर रहा है।

अन्य भारतीय मामलों की तरह ही इस केस की फाइलिंग और डिटेल सीसीआई ने सार्वजनिक नहीं किया है। रॉयटर्स के मुताबिक मामले में ठोस सबूत मिलने पर गूगल की बड़ी जांच हो सकती है। दरअसल, भारत में बढ़ते इंटरनेट यूजर्स के चलते स्मार्ट टीवी, ऐप जैसे नेटफ्लिक्स और और यूट्यूब काफी फेमस हुए हैं। ऐसे में स्मार्ट टीवी मार्केट में कॉम्पिटिशन भी बढ़ा है। डेटा के मुताबिक 2019 में 8 लाख स्मार्ट टीवी की बिक्री हुई थी, जिसमें से प्रत्येक 5 स्मार्ट टीवी में से 3 गूगल एंड्रॉयड बेस्ड टीवी थी।

पहले भी लग चुका है आरोप

गूगल पर इस आरोप से कंपनी के भारतीय कारोबार पर असर पड़ सकता है। हाल ही में पेटीएम के साथ विवाद के चलते गूगल पर आरोप लगे थे कि कंपनी भारतीय डिजिटल इकोसिस्टम को प्रभावित कर रहा है। इससे पहले 2018 में सीसीआई ने गूगल पर 'बायस सर्च' मामले में 135 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा चुका है।

गूगल पर ऐसे आरोप अमेरिका में लग चुके हैं। इसके अलावा कंपनी को चीन में भी एक संभावित एंटीट्रस्ट जांच का सामना करना पड़ा है। जो दिखाता है कि गूगल अपनी एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लीडरशिप को कैसे यूज करती है। हालांकि, गूगल ने इन सभी आरोपों से नकार दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Antitrust Case India Latest News Update

टीवी और फ्रिज खरीदने पर मुफ्त मिलेंगे गैलेक्सी फोल्ड और S20 अल्ट्रा जैसे महंगे स्मार्टफोन, जानिए क्या है पूरी डील October 07, 2020 at 08:24PM

सैमसंग ने अपने 'होम, फेस्टिव होम' ऑफर की घोषणा कर दी है। ऑफर के तहत कंपनी टीवी, फ्रिज समेत कई होम अप्लायंसेस पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके साथ ही दिवाली के लिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 20 हजार रुपए तक का कैशबैक और मुफ्त स्मार्टफोन पाने का मौका भी दिया जा रहा है। ऑफर शुरू हो चुका है और 20 नवंबर 2020 तक चलेगा। ग्राहक टीवी खरीदने पर सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड, गैलेक्सी S20 अल्ट्रा, गैलेक्सी A21 या गैलेक्सी A31 स्मार्टफोन प्राप्त कर सकते हैं।

सैमसंग 'होम, फेस्टिव होम': किस प्रोडक्ट पर क्या ऑफर

  • ऑफर की अवधि के दौरान, सैमसंग QLED 8K टीवी रेंज के 85-इंच, 82-इंच और 75-इंच मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को एक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड मिलेगा जिसे पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में फोन की कीमत 1.74 लाख रुपए है। ऑफिशियल साइट पर QLED 8K टीवी के 85-इंच मॉडल की कीमत 14,49,990 रुपए, 82-इंच मॉडल की कीमत 12,69,990 रुपए और 75-इंच मॉडल की कीमत 8,99,990 रुपए है।
  • हालांकि, 75 इंच या उससे बड़े QLED टीवी मॉडल की खरीदारी पर, ग्राहकों को एक सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा मिलेगा जिसकी कीमत वर्तमान में 97,999 रुपए है।
  • 55-इंच QLED और 65-इंच UHD TV मॉडल की खरीदारी करने पर सैमसंग गैलेक्सी A21s मिलेंगे जिसके 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपए है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि टीवी के साथ कौन सा वैरिएंट दिया जाएगा।
  • 65-इंच QLED, QLED 8K और 70-इंच और उससे बड़े क्रिस्टल 4K UHD टीवी मॉडल खरीदने पर ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी A31 मिलेगा। वर्तमान में फोन की कीमत 19,999 रुपए है।
  • इसके अलावा, सैमसंग ग्राहकों को 20 हजार रुपए तक का कैशबैक और 990 रुपए की आसान ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी दे रही है। पैनल पर तीन साल की वारंटी (1+2 साल एक्सटेंडेड) के साथ-साथ QLED टीवी पर 10 साल की स्क्रीन बर्न-इन वारंटी भी दे रही है। सैमसंग सभी टीवी मॉडल पर ओटीटी और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर कुछ डील्स दे रही है।
  • इसके अलावा, ग्राहक सैमसंग के स्पेस-मैक्स फैमिली हब रेफ्रिजरेटर खरीदने पर एक सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट मुफ्त मिलेगा। साइड-बाय-साइड और फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर मॉडल पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक भी है जिसे आसान ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है, जो साइड-बाय-साइड मॉडल के लिए 2,490 रुपए और फ्रॉस्ट-फ्री मॉडल के लिए 990 रुपए है।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट चॉइस, सभी की कीमत 7000 से कम; फीचर्स से जानिए कितने पावरफुल हैं?

2. बजाज 3000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, तो सुजुकी लाई मारुति स्विफ्ट जीतने का मौका; देखें टू-व्हीलर कंपनियों के ऑफर्स की पूरी लिस्ट

3. स्मार्टफोन से कम नहीं है ये 6 फीचर फोन, सोशल-मीडिया ऐप्स चलाने के साथ बीपी और हार्ट-रेट भी माप सकते हैं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Home Festive Home Offers Expensive smartphones like Galaxy Fold and S20 Ultra will be available free on TV and refrigerator purchase, know what is the complete deal
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...