Sunday, September 13, 2020

कल लॉन्च होगा 10 हजार रुपए से कम कीमत का यह स्मार्टफोन, 7 इंच डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और चार रियर कैमरे मिलेंगे September 13, 2020 at 12:00AM

चीनी कंपनी टेक्नो ने घोषणा की है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन स्पार्क पावर 2 एयर को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्पार्क पावर 2 का लाइट वर्जन है।
कंपनी ने जुलाई में टेक्नो स्पार्क पावर 2 को 9,999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया था। इसमें 7-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और 6000 एमएएच बैटरी दी गई थी। 'एयर' मॉडल में भी 7 इंच डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और चार रियर कैमरे मिलेंगे। फिलहाल इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है लेकिन फीचर्स लिस्ट काफी हद तक स्पार्क पावर 2 से मिलती-जुलती होगी।

टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर: संभावित कीमत
टेक्नो स्पार्क पावर 2 की कीमत को देखते हुए अनुमान लगा सकते हैं कि टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर की कीमत 9000 रुपए के आसपास हो सकती है। नया फोन लाइट वर्जन होगा।

टेक्नो स्पार्क पावर 2: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • 7-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ फोन में 6000mAh की बैटरी स्पार्क पावर 2 की दो खास फीचर्स हैं। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर चार दिन तक चल सकता है। इसके अलावा फोन के साथ मिलना वाला 18W चार्जर फोन को केवल एक घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
  • यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें डुअल स्पीकर्स, एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और डुअल 4G VoLTE सपोर्ट शामिल हैं।
  • कैमरे की बात करें तो, टेक्नो स्पार्क पावर 2 में पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एआई लेंस है। फ्रंट में, स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में डुअल स्पीकर्स, एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और डुअल 4G VoLTE सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन; नहीं मिलेगा 120Hz डिस्प्ले, प्रो मॉडल में है आईफोन 4 और 5 जैसा बॉक्सी डिजाइन September 12, 2020 at 10:37PM

पिछले कुछ हफ्तों में आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन से लेकर फोन के लीक लाइव वीडियो तक सामने आएं। अब लीक की लिस्ट में एक नया वीडियो जुड़ गया है जिसमें नए LiDAR सेंसर से लैस आईफोन 12 प्रो का बैक पैनल नजर आ रही है। इसके अलावा एक अन्य लीक में उल्लेख किया गया है कि आईफोन 12 सीरीज इस सप्ताह बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में चली गई और यह भी कहा जा रहा है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली डिस्प्ले नहीं मिलेगी।

आईफोन 4/5 जैसा बॉक्सी डिजाइन मिलेगा- टिपस्टर
6.1 इंच के आईफोन 12 प्रो के बैक पैनल के साथ शुरू करते हुए, सोशल मीडिया पर EverythingApplePro नाम के टिपस्टर द्वारा एक छोटी क्लिप शेयर की गई थी, जिसमें LiDAR सेंसर प्लेसमेंट, फ्लैट साइड, स्मार्ट कनेक्टर और विभिन्न कटआउट दिखाए गए थे। वायरलेस चार्जिंग कॉइल के लिए जगह भी देखी जा सकती है। इसका डिजाइन काफी हद तक आईफोन 4 और आईफोन 5 सा दिखता है, जिसमें बॉक्सी शेप डिजाइन देखने को मिलता है। वीडियो में दिखाई दे रहा ट्रिपल कैमरा सेटअप ठीक वैसा ही है आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में मौजूद है।

टिपस्टर ने इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया

टॉप-एंड के साथ प्रो मॉडल में भी मिल सकता है LiDAR सेंसर
सिम कार्ड ट्रे फोन के दाईं ओर ले जाया गया है। इस लीक से पता चलता है कि एपल ने प्रो मॉडल में भी LiDAR सेंसर को फिट किया गया है न कि सिर्फ टॉप-एंड आईफोन 12 प्रो मैक्स में जैसा कि पिछले लीक में बताया गया था। हालांकि, एक और हालिया लीक ने उल्लेख किया कि दोनों प्रो मॉडल इस फीचर के साथ आएंगे।

नहीं मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले: टिप्सटर जॉन प्रॉसेर
इसके अलावा, टिप्सटर जॉन प्रॉसेर ने बताया कि आईफोन 12 मॉडल इस सप्ताह बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में चले गए और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ नहीं आएंगे जैसा कि शुरू में माना गया था। इससे पता चलता है कि मॉडल 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले या संभवतः 90Hz के साथ आ सकते हैं।

सोशल मीडिया पर जॉन प्रॉसेर ने जानकारियां शेयर कीं

##

सभी आईफोन 12 मॉडलों में मिल सकती है वायरलेस चार्जिंग
इसके अलावा, आईफोन 12 मॉडलों के वायरलेस चार्जिंग के साथ आने की उम्मीद है और ITHome की एक रिपोर्ट बताती है कि यह आईफोन की पहली पीढ़ी होगी जो मजबूत मैग्नेट के साथ आएगी जो चार्जिंग पैड पर रखे जाने पर फोन को चार्जिंग के लिए ऑप्टिमल पोजीशन में ले जाती है। यह फोन को वायरलेस चार्जिंग पैड पर सही जगह पर खुद को अलाइन (align) करने की अनुमति देगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि यह वास्तव में चार्जिंग में है।

इवेंट में लॉन्च हो सकती है एपल की सस्ती वॉच
अन्य खबरों में, एपल ने घोषणा की कि वह 15 सितंबर को एक 'टाइम फ्लाइज' कार्यक्रम की मेजबानी करेगा, जहां एक बजट एपल वॉच, एपल वॉच सीरीज 6 और दो आईपैड मॉडल के पेश करने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 मॉडलों के वायरलेस चार्जिंग के साथ आने की उम्मीद है। ITHome की एक रिपोर्ट बताती है कि यह आईफोन की पहली पीढ़ी होगी जो मजबूत मैग्नेट के साथ आएगी।

रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट September 12, 2020 at 09:37PM

साल 2020 ने शानदार तरीके से अपनी शुरुआत की थी, साल की शुरुआत में ही कई नई कारों को बाजार में लॉन्च किया गया, इसके बाद फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो हुआ, जिसमें अपकमिंग कार और बाइकों को शोकेस किया गया। हालांकि, कोविड-19 का ऑटो इंडस्ट्री पर काफी गहरा असर पड़ा और वाहन निर्मताओं को कई बड़ी लॉन्चिंग टलनी पड़ी।
दुनिया अब धीरे-धीरे इससे उबरने रही है, ऑटोमोबाइल निर्माता अंततः अपने प्रोडक्ट्स को पेश करने पर काम कर रहे हैं जो मूल रूप से पिछले कुछ महीनों में लॉन्च के लिए निर्धारित थे, लेकिन इन्हें लॉन्च नहीं किया जा सका। अगर आप इस महीने नई कार या बाइक घर लाने का प्लान बना रहे हैं, तो हमने 7 नई कार-बाइकों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें सितंबर 2020 में लॉन्च किया जाना है...

1. किआ सोनेट

  • किआ मोटर्स 18 सितंबर को भारतीय बाजार में अपने तीसरे प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट है। हम पहले से ही जानते हैं कि अपकमिंग सोनेट, हुंडई वेन्यू के साथ अपना प्लेटफार्म और पावरट्रेन शेयर करती है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अपनी डोनर कार के मुकाबले इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे।
  • इसकी इक्विपमेंट लिस्ट में 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल एमआईडी, UVO कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एलईडी साउंड मूड लाइट्स के साथ बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-ड्राइव और ट्रैक्शन मोड जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं।
  • सोनेट में तीन अलग-अलग पावरट्रेन होंगे, जिनमें 1.2 लीटर चार सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 83 पीएस पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। एक 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 120 पीएस का पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है जो 100 पीएस का पावर और 240 एनएम का टॉर्क (ऑटोमैटिक के साथ 115 पीएस और 250 एनएम) जनरेट करेगा।

2. स्कोडा रेपिड ऑटोमैटिक

  • स्कोडा ने कुछ महीने पहले देश में रैपिड के बीएस 6-कंप्लेंट वर्जन को लॉन्च किया था, जबकि सेडान में कोई बड़ा विजुअल अपडेट नहीं किया गया था, लेकिन कार को ऑल-न्यू 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था। हालांकि, इसे अब तक का एकमात्र ट्रांसमिशन ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • कंपनी अब चीजों को बदलने की तैयारी में हैं और स्कोडा जल्द ही रैपिड ऑटोमैटिक लॉन्च करने वाली है, जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो गियरबॉक्स से लैस होगी। कंपनी ने बताया कि इसका 1.0-लीटर TSI इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 18.27 kmpl का माइलेज ऑफर करेगा जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसमें 16.24 kmpl का माइलेज ऑफर करेगा। रैपिड ऑटोमैटिक के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

3. टोयोटा अर्बन क्रूजर

  • मारुति बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा हैचबैक को लॉन्च करने के बाद, टोयोटा अब मारुति सुजुकी से दूसरी कार उधार लेगी और उसे टोयोटा ब्रांड नाम के अंतर्गत बेचेगी। विटारा ब्रेजा पर बेस्ड अर्बन क्रूजर एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी, जिसमें डोनर कार में मिलने वाली लगभग सभी चीजें मिलेगी, हालांकि इसके लुक्स में थोड़ा अंतर देखने को मिलेगा।
  • विटारा ब्रेजा से माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को भी अर्बन क्रूजर पर ले जाया जाएगा। यह इंजन मैक्सिमम 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ ऑप्शनल 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर शामिल होगा।

4. मर्सिडीज-AMG GLE 53 कूप

  • GLE कूप, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, मर्सिडीज-बेंज GLE एसयूवी का कूप वर्जन है, जो भारत में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। मर्सिडीज-बेंज ने पहले भारतीय बाजार में लास्ट-जनरेशन AMG GLE 43 कूप को लॉन्च किया था और अब कंपनी इसे अपग्रेड मॉडल के तौर पर AMG GLE 53 कूप लॉन्च करेगी।
  • 2020 AMG GLE 53 कूप भारत में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, स्ट्रेट-सिक्स पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 435 पीएस और 520 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, और इसमें मर्सिडीज-बेंज का EQ Boost 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा और कार को स्टैंडर्ड के रूप में मर्सिडीज का 4Matic+ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप भी मिलता है।

5. मर्सिडीज-बेंज EQC

  • इसे पहले अप्रैल में भारत में लॉन्च किया जाने वाला था लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी लॉन्चिंग टालनी पड़ी। यह फुली इलेक्ट्रिक मर्सिडीज-बेंज EQC एसयूवी है, जिसे इसे महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद यह देश में बेची जाने वाली पहली लग्जरी फुली-इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी।
  • EQC को सीबीयू (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) रूट के माध्यम से भारत लाया जाएगा, और इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। कार में एक डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप है; एक सामने और एक पीछे की ओर है, जो एक ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन को सक्षम करता है। दो इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलकर 408 पीएस का पॉवर और 760 एनएम का टार्क जनरेट करते हैं।
  • EQC में 80 kWh लीथियम-आयन बैटरी मिलती है, कंपनी का दावा है कि इसमें 417 किमी की रेंज मिलती है। इसे रेगुलर 7.4 किलोवाट वॉल चार्जर से लगभग 10 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा जबकि 110 किलोवाट के फास्ट चार्जर केवल 40 मिनट में बैटरी को 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकेगा।।

6. ऑडी Q2

  • ऑडी अपनी सबसे छोटी एसयूवी को भारतीय बाजार में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसका नाम है Q2। यूरोपीय बाजारों में जहां इस छोटी एसयूवी को हाल ही में कुछ कॉस्मेटिक ट्वीक्स, टेक अपडेट और अपडेटेड पावरट्रेन के साथ मिड-लाइफ रिफ्रेश मिला, वहीं ऑडी भारत में केवल प्री-फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है।
  • इंडियन-स्पेक Q2 को संभवतः डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक डिजिटल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बैंग एंड ओल्यूसेन साउंड सिस्टम और ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के सेट के साथ पेश किया जाएगा। ।
  • विदेशी-स्पेक ऑडी Q2 को 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है जो फॉक्सवैगन T-Roc और स्कोडा करोक में भी मिलता है। यह इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, 190 पीएस पावर आउटपुट के साथ भारत-स्पेक मॉडल को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है।

7. रॉयल एनफील्ड मिटीओर (Meteor)

फोटो क्रेडिट- Gaadiwaadi
  • रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350 नाम से थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नई 350 सीसी बाइक एक ऑल-न्यू J-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और एक नया 349 सीसी, एयर-ऑयल कूल्ड, SOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगी जो 20.48 पीएस का पावर और 27 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
  • मिटीओर 350 बिक्री पर सबसे अधिक फीचर्स वाली रॉयल एनफील्ड बाइक होगी, क्योंकि यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदर्शित करने के लिए एक छोटे कलर TFT स्क्रीन जैसी सुविधाओं से लैस होगी। मिटीओर 350 में USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स

2. लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई 2020 महिंद्रा थार की कीमतें, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा वैरिएंट

3. बड़े काम की है ये चार्जिंग केबल, फोन के पास जाते ही खुद-ब-खुद हो जाती है कनेक्ट, कीमत 250 रुपए से भी कम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किआ मोटर्स 18 सितंबर को अपना तीसरा प्रोडक्ट सोनेट लॉन्च करेगी, वहीं टोयोटा अर्बन क्रूजर, ऑडी Q2, मर्सिडीज-AMG GLE 53 कूप भी इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होंगी।

सड़क के गड्ढे और ब्रेकर बताने वाला नेविगेशन लॉन्च, तो जूम अकाउंट पहले से ज्यादा सिक्योर हुआ; इस सप्ताह टेक और ऐप में हुए ये बड़े अपडेट September 12, 2020 at 03:30PM

आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. एंड्रॉयड 11 ओएस का अपडेट
गूगल ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि अगले महीने उन पिक्सल स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिलेगा, जिसमें ये सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि ये ओएस पिक्सल 2 और उसके बाद आने लॉन्च होने वाले सभी पिक्सल फोन में मिलेगा। दरअसल, एंड्रॉयड 11 की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद कई भारतीय यूजर्स ने इसका अपडेट नहीं मिलने पर शिकायत की थी।

गूगल के इस लेटेस्ट ओएस के खास फीचर्स

  • 1. नोटिफिकेशन हिस्ट्री: पिछले 24 घंटे के नोटिफिकेशन फिर से देख पाएंगे
  • 2. नेटिव स्मार्ट होम कंट्रोल: घर के सभी स्मार्ट होम डिवाइस फोन से कंट्रोल होंगे
  • 3. चैट बबल्‍स: सभी मैसेजिंग ऐप्स को बिना खोले रिप्लाई कर पाएंगे
  • 4. सिक्‍योरिटी अपडेट: गूगल प्ले स्टोर की मदद से सिक्योरिटी फिक्स होगी
  • 5. स्क्रीन रिकॉर्डर: फोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करने का फीचर सभी को मिलेगी
  • 6. वन टाइम परमिशन: ऐप को सिर्फ एक बार लोकेशन परमिशन देनी पड़ेगी

2. जूम का टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन शुरू
क्लाउड बेस्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस जूम ने यूजर्स के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) रोल आउट किया है। जूम ऑथेंटिकेशन ऐप्स टाइम-बेस्ट वन-टाइम पासवर्ड (TOTP) प्रोटोकॉल जैसे गूगल ऑथेंटिकेटर, माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर और फ्री ओटीपी को सपोर्ट करेगा। साथ ही, अकाउंट ऑथेंटिकेशन SMS या फोन कॉल-बेस्ड कोड से होगा। इस सेटिंग को ऐसे अप्लाई करें...

  • अकाउंट एडमिन को जूम डैशबोर्ड में साइन-इन करने की आवश्यकता है, और नेविगेशन मेनू में सिक्योरिटी टैब के तहत टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑप्शन के साथ साइन की जांच करें।
  • यहां से वे अकाउंट में सभी यूजर्स के लिए स्पेसिफिक यूजर्स या स्पेसिफिक ग्रुप से संबंधित यूजर्स के लिए 2FA सक्षम करने का विकल्प चुन सकते हैं।
  • आखिर में उन्हें अपनी 2FA सेटिंग्स की कन्फर्म करने के लिए सेव पर क्लिक करना होगा। एक बार कन्फर्म होने के बाद यूजर्स को जूम पोर्टल में साइन इन करने पर 2FA सेट करना होगा।

3. गड्ढे और ब्रेकर बताने वाला नेविगेशन
भारत की हैदराबाद बेस्ड टेक कंपनी इंटेंट्स मोबी प्राइवेट लिमिटेड ने ऐसे ऐसा नेविगेशन ऐप तैयार किया है, जो आपको रास्ता दिखाने के साथ सड़क पर आने वाले गड्ढों, जलभराव, ट्रैफिक, ब्रेकर, स्पीड कैमरों जैसी कई बातों का अलर्ट देगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल ये बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा।

इंटेंट्स गो ने पहले ही 20 लाख किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा किया है। अब जबकि स्काउट्स की संख्या 2 लाख हो गई है, कंपनी का दावा है कि इसका मैप किया गया डेटा रोजाना 1.5 लाख किलोमीटर बढ़ता है। इंटेंट्स गो ने यह भी कहा है कि उसने 1.85 लाख से अधिक गड्ढों और स्पीड ब्रेकर की पहचान की है, और वर्तमान में प्रतिदिन लगभग ऐसी 9,000 पहचान कर रहा है। चूंकि यह एक रियल टाइम सिस्टम है, इसलिए कंपनी यह भी जानती है कि इनमें से कितने गड्ढों की मरम्मत हो रही है और यह संख्या लगभग 4,500 प्रतिदिन है।

4. फोन कैमरा से चेक होगी हार्ट रेट
मी हेल्थ (Mi Health) ऐप को अब एक नया अपडेट मिला है जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग को सपोर्ट करता है। अपडेट वर्जन नंबर 2.7.4 के साथ आता है। XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट है कि मी हेल्थ ऐप को हार्ट रेट मॉनिटरिंग सपोर्ट मिल रहा है। यह फीचर हार्ट रेट डेटा को मापने के लिए फोन कैमरा का उपयोग करेगा। ऐप के अंदर एक नया हार्ट रेट सेक्शन है और इस सेगमेंट में स्क्रीन के नीचे दाएं ओर लाल आइकॉन है। इस पर टैप करने से हार्ट रेट मॉनिटरिंग शुरू हो जाएगी।

5. गूगल की वैरिफाइड कॉल्स सर्विस
गूगल ने एंड्रॉइड डिवाइसेस पर फोन ऐप में एक नई सुविधा वैरिफाइड कॉल्स (Verified Calls) की घोषणा की है। ये फोन धोखाधड़ी से निपटने के प्रयास में वास्तविक बिजनेस नंबरों से कॉल की पहचान करेगा। गूगल की वैरिफाईड कॉल्स फीचर आपको कॉल करने वाले की पहचान दिखाएगी। हालांकि, इसे भारत, ब्राजील, मैक्सिको, स्पेन और अमेरिका में जारी किया जा रहा है। इस फीचर के आने से फ्रॉड कॉल करने वालों पर लगाम लगेगी। इस फीचर के आने से ट्रूकॉलर (TrueCaller) ऐप को कड़ी चुनौती मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated September 2nd Week
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...