Wednesday, June 24, 2020

अब वॉट्सऐप पर चैट करना होगा पहले से ज्यादा मजेदार, यूजर्स को मिलने वाला है नया फीचर June 24, 2020 at 05:43AM

फेसबुक की मालिकाना हक वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। इस फीचर के जरिए इसका लुक और डिजाइन दोनों बदल जाएगा। दरअसल, वॉट्सऐप में यूजर्स के लिए एनिमेटेड स्टीकर्स सपोर्ट आने वाला है। वहीं, वॉट्सऐप डार्क मोड के लिए नया बबल कलर टेस्ट कर रहा है। इस नए कलर को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी WABetaInfo ने ट्वीट के जरिए दी है।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एनिमेटेड स्टीकर्स सपोर्ट Whatsapp Android में तथा Whatsapp iOS के वर्जन में उपलब्ध है। इन बीटा वर्जन में यूजर्स सीधे ऐप से किसी भी अन्य यूजर को आसानी से एनिमेटेड स्टीकर्स भेज सकते हैं।

टेस्टिंग मोड में हैं फीचर


WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप का यह नया फीचर दोनों ही प्लेटफॉर्म्स Android और iOS के लिए आएगा। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। जल्द ही इसे रोल आउट किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, जब यूजर डार्क मोड को एक्टिव करेंगे तो आउटगोइंग बबल का कलर बदला हुआ मिलेगा। ये मौजूदा बबल से अलग होगा। इसे आप स्क्रीनशॉट में देख सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस फीचर के जरिए इसका लुक और डिजाइन दोनों बदल जाएगा, वॉट्सऐप में यूजर्स के लिए एनिमेटेड स्टीकर्स सपोर्ट आने वाला है

दो वैरिएंट में लॉन्च हुई बीएस6 हुंडई एलांट्रा डीजल, शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 18.70 लाख रुपए June 24, 2020 at 01:57AM

हुंडई ने BS6 एलांट्रा डीजल को लॉन्च कर दिया है। इस दो वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है। इसके SX MT वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 18.70 लाख रुपए और SX(O)AT वैरिएंट की कीमत 20.65 लाख रुपए है। अक्टूबर 2019 में सेडान के अपडेट होने के बाद से बीएस 6 पेट्रोल की बिक्री जारी है। अक्टूबर 2019 में सेडान के अपडेट होने के बाद से ही सिर्फ पेट्रोल एलांट्रा का बिक्री की जा रही थी।

बीएस6 एलांट्रा डीजल में क्या नया?

  • प्री-फेसलिफ्ट BS4 एलांट्रा डीजल 1.6-लीटर इंजन था जो 128hp और 260Nm का टार्क जनरेट करता था। हालांकि बीएस 6 एलांट्रा डीजल को कंपनी ने नए 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ उतारा है जो किआ सेल्टोस और नई हुंडई क्रेटा में भी मिलता है। यह इंजन 115hp और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। पुराने 1.6 लीटर इंजन की तुलना में भले ही पावर और टॉर्क का है लेकिन नई 1.5 के लिए ज्यादा फ्यूल एफिशियंट हो सकती है।

BS6 एलांट्रा डीजल में कौन से फीचर्स से है?

  • एलांट्रा SX वैरिएंट कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें जिसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज़ कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप विद कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • टॉप-स्पेक एलांट्रा SX (O) में 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एलईडी हेडलैंप, वायरलेस फोन चार्जर, लैदरे अपहोल्स्ट्री और फ्रंट पार्किंग सेंसर शामिल हैं।
  • दोनों वैरिएंट में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

बीएस6 एलांट्रा पेट्रोल में क्या नया?

  • बीएस 6 डीजल एंलेंट्रा को लॉन्च करने के अलावा हुंडई ने एलांट्रा के पेट्रोल वेरिएंट को भी काफी बदलाव किए हैं। कंपनी ने बेस S वैरिएंट को बंद कर बाकी बचे SX MT, SX AT और SX(O) AT एलांट्रा पेट्रोल वैरिएंट की कीमतों को कम करने का फैसला किया है।
  • S ट्रिम के बंद होने के साथ ही एलांट्रा पेट्रोल रेंज अब 17.60 लाख रुपए से शुरू होती है, जो पहले के मुकाबले 1.71 लाख रुपए अधिक है। हालांकि, अब एंट्री-लेवल SX ट्रिम आउटगोइंग S ट्रिम से काफी बेहतर है।
  • एलांट्रा पेट्रोल 152hp/192Nm पावर्ड 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन से लैस है जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन अवेलेबल है। नीचे कीमत में अंतर के साथ एलांट्रा पेट्रोल के नई और पुरानी कीमत दी गई हैं।
हुंडई एलांट्रा पेट्रोल कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम कीमत)
वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
S MT 15.89 लाख रु. - -
SX MT 18.49 लाख रु. 17.60 लाख रु. 89 हजार रु.
SX AT 19.49 लाख रु. 18.70 लाख रु. 79 हजार रु.
SX(O) AT 20.39 लाख रु. 19.55 लाख रु. 84 हजार रु.

बीएस6 एलांट्रा का किससे मुकाबला होगा?

  • स्कोडा ऑक्टेविया और टोयोटा कोरोला एल्टिस के बंद होने के बाद, हुंडई एलांट्रा डीजल का बीएस 6 एरा में होंडा सिविक डीजल से सीधा मुकाबला होगा। होंडा सिविक की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है हालांकि इसकी कीमत की घोषणा जुलाई में होने वाली है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुराने BS4 एलांट्रा डीजल मॉडल में 1.6-लीटर इंजन था, जो 128 हॉर्स पावर और 260 एनएम टार्क जनरेट करता था, नई बीएस 6 एलांट्रा डीजल को 1.5-लीटर इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है

होंडा ने लॉन्च किया BS6 ग्राजिया स्कूटर, BS4 मॉडल से 11 हजार रुपए महंगा; स्कूटर के एक्सटीरियर में किए गई चेंजेस June 24, 2020 at 12:45AM

होंडा ने अपना BS6 ग्राजिया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसे दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और डीलक्स में लॉन्च किया गया है। स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,336 रुपए है। BS4 इंजन की तुलना में इसकी कीमत 11,000 रुपए ज्यादा है। स्कूटर के एक्सटीरियर और स्टाइलिंग में कई चेंजेस किए गए हैं।

BS6 ग्राजिया का इंजन
BS6 ग्राजिया में 125cc का इंजन दिया है, जिसे कंपनी BS6 एक्टिवा 125 में इस्तेमाल कर रही है। कंपनी ने इस इंजन के टॉर्क के बारे में नहीं बताया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये 8.3hp का पावर और 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। स्कूटर में होंडा का साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, आइडिल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/किल स्विच मिलेगा।

ग्राजियो में ये नया मिलेगा
इसमें जो नए फीचर्स जोड़े गए हैं उनमें एलईडी डीसी हैडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, न्यू इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम और पासिंग स्विच शामिल हैं। सीट अनलॉक करने के लिए और बाहरी फ्यूल लिड को खोलने के लिए एक नया मल्टी-फंक्शन स्विच दिया गया है। इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है।

स्कूटर में ट्विन-पॉड डिजिटल स्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसमें RPM के साथ रियल टाइम इफीसिएंसी, एवरेज इफीसियंसी जैसे डिस्प्ले रहेंगे। स्कूटर में अब 16mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। स्कूटर पर 6 साल की वारंटी मिल रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 3 साल की एक्सटेंटेड (ऑप्शनल) शामिल है।

4 कलर्स में उपलब्ध
BS6 होंडा ग्राजिया को 4 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। जिसमें मैट साइबर येलो, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल साइरन ब्लू और मैट एक्सिस ग्रे कलर शामिल है। इसकी बिक्री इसी सप्ताह से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 ग्राजिया में 125cc का इंजन दिया है, जिसे कंपनी BS6 एक्टिवा 125 में इस्तेमाल कर रही है

आईटेल ने लॉन्च किए पावरबैंक, फिटबैंड, ब्लूटूथ स्पीकर समेत 14 प्रोडक्ट्स, 100 से 1999 रुपए तक है इनकी कीमत June 24, 2020 at 12:45AM

एंट्री लेवल स्मार्टफोन और फीचर फोन के बाद आईटेल ने अब एक्ससेरीज सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने पावर, ऑडियो, फिटबैंड और स्पीकर कैटेगरी में अपने 14 नएप्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं।
प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में डेटा केबल, कार चार्जर, पावर बैंक, फिटबैंड, ब्लूटूथ स्पीकर, वायर्ड ईयरफोन समेत 14 गैजेट्स शामिल हैं और इनकी कीमत 100 रुपए से 1999 रुपए के बीच है।

1) पावर

आईटेल IPP-62 (10000mAh सुपर स्लिम पॉकेट साइज़ पावर बैंक)
आईटेल IPP-62 के इस पावर में अल्ट्रा स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है। यह मल्टी-प्रोटेक्शन सेफ्टी सिस्टम से लैस है ताकि इसे डैमेज से बचाया जा सके। पावर बैंक 10000mAh कैपेसिटी है। यह डिवाइस को दिनभर 2.1A की फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है। इसमें लिथियम पॉलीमर बैटरी से लैस यह पावर बैंक डुअल आउटपुट के साथ आता है जो आईटेल की हाई स्पीड चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें दो डिवाइस एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं। पावर बैंक को फुल चार्ज होने में पांच घंटे तक का समय लगता है।

आईटेल ICC-11 कार चार्जर (3.4A फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है)
आईटेल कार चार्जर में दो डिवाइस एक साथ चार्ज करने के लिए डुअल यूएसबी पोर्ट मिलता है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्रत्येक कनेक्टेड डिवाइस को पर्याप्त पावर मिले।
कंपनी ने चार्जर का कॉम्पैक्ट डिजाइन और मल्टी-लेयर्ड प्रोटेक्शन दिया है और बाजार में मौजूद ज्यादातर कारों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऑप्टिमम चार्जिंग प्रोटोकॉल्स को डिटेक्ट करता है और डिवाइस को 3.4A की फुल स्पीड चार्जिंग प्रदान करता है।


2) फिटबैंड

आईटेल IFB- 11
आईटेल फिटबैंड एचडी कलर स्क्रीन के साथ आता है और इसमें 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। यह कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट, स्लीप टाइम काउंट करता है। इसे फिटनेस ट्रैकर को वर्कआउट, स्वीमिंग और जॉगिंग के दौरान यूज किया जा सकता है। इसमें IP67 स्प्लैश रेसिस्टेंट टेक्नोलॉजी से लैस है। फिटबैंड कॉल्स, मैसेज और वॉट्सऐप नोटिफिकेशन अलर्ट भी देता है।

3) स्पीकर

आईटेल IBS-10 दमदार आवाज़
आईटेल का यह ब्लूटूथ स्पीकर कॉम्पैक्ट व पोर्टेबल है। इसमें डुअल स्पीकर है, हर स्पीकर 5W ऑडियो आउटपुट प्रदान करता है यानी स्पीकर का कुल आउटपुट 10W है। यह स्टीरियो स्टैब्लाइज़ेशन और 1500 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। इसका म्यूज़िक प्लेटाइम 6 घंटों का है। यह ऑक्स कनेक्टिविटी, टी-कार्ड सपोर्ट और वायरलेस एफएम जैसे तीन विकल्पों के साथ उपलब्ध है जिसकी बदौलत यूजर अपना पसंदीदा संगीत कभी भी और कहीं भी सुन सकता है।

4) ऑडियो

ब्लूटूथ ईयरफोन: BT नेकलेस (IEB-62)
BT नेकलेस ब्लूटूथ ईयरफोन है जिसे स्वैटप्रूफ डिजाइन दिया गया है। यह सिर्फ 20 ग्राम वजनी है। कंपनी का कहना है कि इसमें अच्छी क्वालिटी की BT चिप, इन-लाइन रिमोट और माइक्रोफोन है जो संगीत प्रेमियों के लिए एक नया ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं।
इसे फ्लेक्सिबल अराउंड-द-नेक डिजाइन दिया गया है और इसमें मैग्नेटिक बड्स हैं। नेकलेस ईयरफोन का स्टैंडबाय समय 120 घंटों का है और इसकी बैटरी 6 घंटों तक का टॉक टाइम और 5 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेटाइम प्रदान करती है।

वारंटी और आफ्टर सेल्स सर्विस
आईटेल अपने एक्सेसरी पोर्टफोलियो पर 12 महीनों की वारंटी प्रदान कर रहा है जो पावर बैंक, चार्जर, फिटबैंड से लेकर ब्लूटूथ हैडसैट व स्पीकर पर लागू होती है। पोर्टफोलियो में मौजूद अन्य एक्सेसरीज पर 6 महीनों की वारंटी दी जा रही है, जिनमें बैटरी, ईयरफोन, यूएसबी केबल शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन्हें देशभर के आईटेल ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा, कंपनी का कहना है कि देशभर में उसके 970 से अधिक सर्विस सेंटर हैं

मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना पहला साउंडबार और होम थिएटर सिस्टम, शुरुआती कीमत 7999 रुपए; फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध June 23, 2020 at 10:42PM

मोटोरोला ने भारत में ऑडियो और होम थिएटर सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स को एम्फीसाउंडएक्स ब्रांड नेम के तहत पेश किए हैं। इसमें डॉल्बी वायरलेस 160 वॉट ब्लूटूथ साउंडबार, एम्फीसाउंडX 150 वॉट और 80 वॉट ब्लूटूथ होम थिएटर सिस्टम शामिल हैं। इनकी शुरुआती कीमतें 7,999 रुपए हैं और इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

मोटोरोला एम्फीसाउंडX 160W साउंडबार

  • अफॉर्डेबल साउंडबार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने एम्फीसाउंडएक्स 160W साउंडबार बाजार में पेश किया है।
  • इसमें डोल्बी साउंड सपोर्ट और वायरलेस सबवूफर साथ मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, ऑप्टिकल और HDMI पोर्ट के साथ डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। इसे रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
  • इसमें एलईडी इंडिकेटर है जो आपको कनेक्शन स्टेट्स के बारे में जानकारी देता है। 160W के साउंडबार की कीमत 10,999 रुपए है

एम्फीसाउंडX 80W और 150W ब्लूटूथ होम थिएटर

  • ये दोनों सिस्टम वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आते हैं।
  • यह 5.1 ऑडियो चैनल सिस्टम के साथ आता है, और इन दोनों प्रोडक्ट के साथ रिमोट उपलब्ध है।
  • 150W वर्जन के साथ आपको पांच सैटेलाइट के लिए एक सबवूफर मिलता है।
  • जबकि 80W सिस्टम में तीन साउंडबार और दो सैटेलाइट के लिए एक सबवूफर का सपोर्ट मिलता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और ऑप्टिकल पोर्ट, AUX पोर्ट और USB पोर्ट मिलते हैं, जबकि FM रेडियो का उपयोग करने का ऑप्शन भी मिलता है।
  • 80W सिस्टम की कीमत 7,999 रुपए और 160W सिस्टम की कीमत 10,999 रुपए है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एम्फीसाउंडएक्स 80W और 150W ब्लूटूथ होम थिएटर, दोनों सिस्टम वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आते हैं

1000 रुपए तक महंगे हुए रियलमी के दो बजट स्मार्टफोन, कंपनी ने तीसरी बार बढ़ाई रियलमी C3 की कीमत June 23, 2020 at 09:18PM

रियलमी ने भारत में दो सस्ते स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने नारजो 10A की कीमत में 500 रुपए और रियलमी C3 की कीमत अब 1,000 रुपए की बढ़ोतरी की है। बढ़ोतरी के बाद नारजो 10A का 3 जीबी रैम वैरिएंट 8999 रुपए का हो गया है, जिसे 8499 रुपए में लॉन्च किया गया था।
वहीं दूसरी ओर रियलमी C3 का 3 जीबी रैम वैरिएंट खरीदने के लिए अब 8999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, इसे 7999 रुपए में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने रियलमी C3 के 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। पहले यह 8999 रुपए में उपलब्ध था जबकि अब इसे खरीदने के लिए 9999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

तीसरी बार रियलमी C3 की कीमत में इजाफा हुआ

  • रियलमी C3 की कीमत में बढ़ोतरी सबसे चौंकाने वाली है क्योंकि लॉन्च के बाद से भारत में फोन की कीमत में यह तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है। फोन को इस साल फरवरी में 6,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।
  • रियलमी C3 और नारजो 10A की सभी नई कीमतें आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ऑनलाइन पार्टनर फ्लिपकार्ट द्वारा अपडेट की गई हैं।

हाल ही में कंपनी ने नारजो 10A का 4 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च किया

  • कुछ दिन पहले ही रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन नारजो 10A का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया है। फोन की कीमत 9999 रुपए है। नया वैरिएंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट समेत तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, बिहार और महाराष्ट्र के ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा।

रियलमी नारजो 10A: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • नारजो 10A स्मार्टफोन में रियलमी 5i की तरह ही 6.5-इंच HD + डिस्प्ले मिलता है। इसके पैनल में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है।
  • यह मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर पर काम करता है, इसमें अब 4GB तक की रैम और 64GB तक का स्टोरेज मिलेगा।
  • नारजो 10A में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है।
  • फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। फोन में 30fps पर 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती हैं।
  • फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
  • सिक्योरिटी के रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और कनेक्टिविटी के लिए GPS, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है।

रियलमी C3 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • रियलमी C3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर और 4 जीबी तक की रैम मिलती है। इसमें 64 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। इसमें बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.4 है। एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।
  • रियलमी सी3 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्जिंग में इसमें 43.9 घंटे तक का टॉक टाइम और 727.7 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी C3 को इस साल फरवरी में 6,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, मई में भी इसकी कीमत 1000 रुपए बढ़ाई गई थी

नई ऑडियंस को लुभाने के लिए सस्ता फोन बना रही वनप्लस, पहले भारत और फिर यूरोप में होगा लॉन्च June 23, 2020 at 07:49PM

वनप्लस जल्दी ही अपने नए बजट-स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने इसकी पुष्टि की और सभी अफवाहों और अटकलों को विराम देते हुए बताया कि कंपनी 'नई, अधिक किफायती स्मार्टफोन प्रोडक्ट लाइन' पर काम कर रही है, जिसे सबसे पहले भारत में और बाद में यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ पीट लाउ ने वनप्लस कम्यूनिटी साइट पर फोरम पोस्ट के माध्यम से नए डेवलपमेंट का खुलासा किया।
कंपनी ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया गया है, जिसमें यूजरनेम "OnePlusLiteZThing" लिखा है, जो जुलाई में लॉन्चिंग की पुष्टि करता है। लाउ ने नई रेंज में पहले स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है। हालांकि, अगर हम अफवाहों को देखते हैं और नए बनाए गए इंस्टाग्राम अकाउंट पर विचार करते हैं, तो यह संभवतः वनप्लस Z होगा।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट मोर्स कोड है, जिसे ट्रांसलेट करने पर "जुलाई" आता है, इससे पता चलता है कि नई लाइन के तहत पहला स्मार्टफोन जुलाई में डेब्यू करेगा

पहले भारत फिर यूरोप में लॉन्च होगा
लाउ ने फोरम पोस्ट में कहा- "जैसा कि हमने हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की है, हम पहले यूरोप और भारत में इसे पेश करके इस नई प्रोडक्ट लाइन के साथ अपेक्षाकृत छोटी शुरुआत करने जा रहे हैं," "लेकिन चिंता मत करो, हम निकट भविष्य में भी उत्तर अमेरिका के लिए और अधिक किफायती स्मार्टफोन लाने की कोशिश कर रहे हैं।" वनप्लस के पॉल यू के नेतृत्व में एक नई प्रोडक्ट टीम होगी, जो वर्तमान में अपने मोबाइल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रमुख हैं। एग्जीक्यूटिव ने कहा कि इस नई टीम में दुनिया भर के कर्मचारी होंगे।

जुलाई में होगी लॉन्चिंग

  • नई स्मार्टफोन लाइन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले कुछ प्रचार करने के लिए वनप्लस ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया जो वर्तमान में प्राइवेट है, लेकिन इसमें चार पोस्ट हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट मोर्स कोड दिखाता है जिसे ट्रांसलेशन करने पर "जुलाई" आता है। इससे पता चलता है कि नई लाइन के तहत पहला स्मार्टफोन जुलाई में डेब्यू करेगा।
  • कुछ रिपोर्ट्स नए स्मार्टफोन वनप्लस Z उर्फ ​​वनप्लस नॉर्ड के 10 जुलाई को लॉन्च होने की तरफ इशारा कर रही है। हालांकि, इन अफवाहों को विश्वास नहीं किया जा सकता है जबकि कंपनी की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं दिया जाता।

नई ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए बनाई स्ट्रैटजी

  • यह विशेष रूप से पहली बार नहीं है जब वनप्लस बाजार में कुछ सस्ता प्रोडक्ट लाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले भी कंपनी नवंबर 2015 में बजट स्मार्टफोन के तौर पर वनप्लस X को बाजार में उतार चुकी है लेकिन वनप्लस यह प्रयास असफल रहा।
  • फिर भी, नया कदम उन ग्राहकों को आकर्षित करने में मददगार साबित होगा, जो प्रीमियम पहले ज्यादा कीमम के कारण वनप्लस फोन खरीदने से परहेज कर रहे थे। आखिरकार कंपनी ने 2014 में एक 'फ्लैगशिप किलर' निर्माता के रूप में अपनी जर्नी शुरू की थी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले भी कंपनी नवंबर 2015 में बजट स्मार्टफोन के तौर पर वनप्लस X को बाजार में उतार चुकी है लेकिन वनप्लस यह प्रयास असफल रहा
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...