फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई बिग सेविंग डेज सेल का आज दूसरा दिन है। ये सेल 18 से 20 सितंबर यानी 3 दिन तक चलेगी। इस सेल में मोबाइल, टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, टीवी, होम अप्लायंस, ब्यूटी प्रोडक्ट, खिलौने, फर्नीचर के साथ लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन यहां से एपल आईफोन को बहुत सस्ता खरीदने का मौका है।
आईफोन SE के तीनों वैरिएंट पर अभी 6501 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें आईफोन SE का 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल है। खास बात है कि सबसे सस्ते आईफोन SE 64GB पर सबसे ज्यादा 6501 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी आईफोन SE की शुरुआती कीमत 42,500 रुपए है। आइए जानते हैं इन सभी डिस्काउंट के बारे में...
आईफोन SE के तीनों वैरिएंट का ऑफर
एपल आईफोन SE के 64GB वैरिएंट की कीमत 42,500 रुपए है, लेकिन अभी इस फोन को 35,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी फोन पर 6501 रुपए का फायदा मिलेगा।
एपल आईफोन SE के 128GB वैरिएंट की कीमत 47,800 रुपए है, लेकिन अभी इस फोन को 41,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी फोन पर 5801 रुपए का फायदा मिलेगा।
एपल आईफोन SE के 256GB वैरिएंट की कीमत 58,300 रुपए है, लेकिन अभी इस फोन को 51,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी फोन पर 6301 रुपए का फायदा मिलेगा।
आईफोन SE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इसमें 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 750 x 1334 पिक्सल है।
इसमें A13 बायोनिक चिप के साथ 3rd जनरेशन प्रोसेसर दिया है।
फोन में 3GB रैम के साथ 64GB/128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।
इसमें 12MP रियर कैमरा और 7MP फ्रंट कैमरा दिया है।
ये वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है, इसे 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रखा जा सकता है।
इसमें 1821mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने टेलीकॉम उपभोक्ताओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों की ओर से टैरिफ प्लान को लेकर किए जाने वाले विज्ञापनों के लिए ताजा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें पारदर्शिता पर जोर दिया गया है ताकि उपभोक्ता अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक टैरिफ प्लान का चयन कर सकें। यह दिशा-निर्देश इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट दोनों प्रकार के विज्ञापनों पर लागू होंगे।
नियमों और शर्तों की जानकारी प्रमुखता से देनी होगी
ट्राई की ओर से शुक्रवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को अतिरिक्त नियमों और शर्तों की जानकारी प्रमुखता से देनी चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक टैरिफ के साथ विशेष नियमों और शर्तों के बारे में एक अलग लिंक उपलब्ध होना चाहिए। जहां पर टैरिफ के संबंध में सभी प्रकार की स्पष्ट जानकारी हो। यह जानकारी टेलीकॉम कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होनी चाहिए। टेलीकॉम कंपनियों को इस सर्कुलर के जारी होने के 15 दिनों के बाद यह जानकारी प्रमुखता से देनी होगी।
मौजूदा उपाय पारदर्शी नहीं: ट्राई
ट्राई का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों की ओर से प्रयोग किए जा रहे मौजूदा उपाय उतने पारदर्शी नहीं है, जितना उन्हें होना चाहिए। कई कंपनियां अतिरिक्त नियमों और शर्तों की जानकारी प्रमुखता से नहीं देती हैं। कंपनियां एक ही वेबपेज पर सारे नियमों और शर्तों को देती हैं। इस कारण संबंधित जानकारी या तो खो जाती है या फिर उपभोक्ताओं के लिए अस्पष्ट और समझ से बाहर हो जाती है। ट्राई ने कहा है कि विभिन्न हितधारकों से मिले सुझावों के आधार पर रेगुलेटरी ने टैरिफ विज्ञापनों में बदलाव का फैसला किया है। कंपनियों को प्रत्येक तिमाही के बाद आने वाले महीने की 7 तारीख से पहले दिशा-निर्देशों के पालन की रिपोर्ट ट्राई के पास भेजनी होगी।
कंपनियों को यह जानकारी देनी होगी
1- सभी प्रकार के प्रीपेड टैरिफ में वॉयस कॉल की यूनिट/वॉल्यूम, डाटा और एसएमएस, जहां लागू हो वहां समान दरें, यूसेज की लिमिट, रेट, डाटा के इस्तेमाल के बाद मिलने वाली स्पीड की अलग-अलग जानकारी।
2- पोस्टपेड सेवाओं के लिए टैरिफ की सभी प्रकार की लागत की अलग-अलग जानकारी। इसमें एडवांस रेंटल, डिपॉजिट, कनेक्शन फीस इत्यादि शामिल है। इसके अलावा स्टार्टअप किट, टॉप-अप, टैरिफ वाउचर, फर्स्ट रिचार्ज कूपन की अलग-अलग जानकारी देनी होगी।
3- टैरिफ प्लान की अवधि और बिल के भुगतान की अंतिम तारीख के बारे में जानकारी देनी होगी। यह जानकारी स्पष्ट, साफ-सुधरी और उपभोक्ताओं को आसानी में समझ में आनी चाहिए।
4- बंडल टैरिफ प्लान में सभी प्रकार की जानकारी अलग-अलग दी जानी चाहिए। इसमें वॉइस, डाटा और एसएमएस के साथ नॉन टेलीकॉम प्रोडक्ट की जानकारी देनी होगी।
5- टैरिफ प्लान से अलग टेलीकॉम या नॉन टेलीकॉम उत्पाद के लिए ग्राहकों से लिए जाने वाले सभी प्रकार के चार्ज की पूर्ण जानकारी।
6- कंपनियों की ओर से डाटा स्पीड आदि को लेकर किए गए सभी वादों की जानकारी स्पष्ट, साफ-सुथरी और उपभोक्ताओं को आसानी से समझ में आनी चाहिए।
7- फेयर यूसेज पॉलिसी समेत सभी प्रकार की सामग्री की स्थिति की पूर्ण जानकारी देनी होगी।
अभी यह नहीं करती कंपनियां
1- अभी कंपनियों की ओर से प्रीपेड या पोस्टपेड टैरिफ प्लान में वॉयस कॉल की यूनिट/वॉल्यूम, डाटा और एसएमएस की स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती है।
2- पोस्टपेड सेवाओं के लिए कंपनियां टैरिफ में एडवांस रेंटल, डिपॉजिट, कनेक्शन फीस आदि की अलग-अलग जानकारी नहीं देती हैं।
3- कंपनियां टैरिफ प्लान की अवधि और बिल के भुगतान की अंतिम तारीख की जानकारी तो देती हैं लेकिन यह अस्पष्ट और अधिकांश उपभोक्ताओं की समझ से बाहर होती है।
4- बंडल टैरिफ प्लान में सभी प्रकार के टेलीकॉम और नॉन टेलीकॉम उत्पादों की अलग-अलग जानकारी नहीं दी जाती है।
5- टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान से अलग लगने वाले चार्ज की जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं देती हैं।
6- डाटा आदि को लेकर किए जाने वाले कंपनियों के वादों की जानकारी अस्पष्ट और उपभोक्ताओं की समझ में नहीं आती है।
7- कई कंपनियां फेयर यूसेज पॉलिसी की जानकारी ग्राहकों को नहीं देती हैं।
टिकटॉक की मुसीबतें आज से नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई हैं। दरअसल, यूएस कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि वह अमेरिका में लोगों के चीनी मैसेजिंग ऐप वीचैट (WeChat) और वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक डाउनलोड करने पर रविवार, 20 सितंबर से रोक लगाएगा।
कॉमर्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा टिकटॉक के अमेरिका में डाउनलोड पर बैन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अभी भी रविवार देर को लागू होने से पहले वापस ले सकते हैं। क्योंकि टिकटॉक के स्वामित्व वाली कंपनी बायडांस अपने अमेरिकी कामकाज को बचाने के लिए समझौते पर पहुंचने के लिए जल्दी आगे बढ़ रही है।
अमेरिका में एपल और गूगल स्टोर से हटेंगे ऐप्स
कॉमर्स डिपार्टमेंट के आदेश के बाद ये दो ऐप्स अमेरिका में प्लेटफॉर्म से हट जाएंगे। एक सीनियर कॉमर्स अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि एपल इंक के ऐप, एल्फाबेट इंक के गूगल प्ले और दूसरों पर ऐप्स को किसी प्लेटफॉर्म पर पेश करने से रोक होगी, जो अमेरिका के भीतर से एक्सेस किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि आदेश से अमेरिकी कंपनियों को अमेरिका के बाहर वीचैट पर कारोबार करने से रोका नहीं जाएगा।
बायडांस कर रही डील की कोशिश
बायडांस ऑरेकल कॉर्प और दूसरी कंपनियों के साथ एक नई कंपनी टिकटॉक ग्लोबल बनाने के लिए बातचीत कर रही है जिसका लक्ष्य इसके यूजर्स के डेटा की सुरक्षा को लेकर अमेरिका की चिंताओं का समाधान करना होगा। बायडांस को इसके बाद भी अमेरिकी बैन से बचने के लिए ट्रंप की मंजूरी की जरूरत होगी।
कॉमर्स अधिकारियों ने कहा कि वे 12 नवंबर तक टिकटॉक के अतिरिक्त तकनीकी ट्रांजेक्शन पर रोक नहीं लगाएंगे। इससे कंपनी को यह देखने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा कि बायडांस क्या अपने अमेरिकी कामकाज को लेकर डील पर पहुंच सकती है। कॉमर्स सेक्रेटरी विल्बर रॉस ने बताया कि बेसिक टिकटॉक 12 नवंबर तक पहले की तरह बना रहेगा।
आज से इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) शुरू हो रही है। लीग का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की बीच होगा। ऐसे में यदि आप इस लीग को अपने स्मार्टफोन पर लाइव देखना चाहते हैं तब उसके लिए आपको कौन से ऐप और डेटा पैक की जरूरत होगी, इसके बारे में हम बता रहे हैं
1. डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। ऐसे में आपके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इससे सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 399 रुपए खर्च करने होंगे। इतने रुपए में आपको सालभर के लिए सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। यानी आप आईपीएल के साथ डिज्नी प्लस और हॉटस्टार पर मौजूद दूसरा कंटेंट भी देख पाएंगे।
2. जियो यूजर्स इन डाटा पैक पर जाएं
रिलायंस जियो ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कई क्रिकेट पैक लॉन्च किए हैं। इन पैक्स पर वो डाटा के साथ डिज्नी+हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इन डेटा पैक्स की शुरुआती कीमत 401 रुपए है।
जियो के सभी क्रिकेट डाटा पैक की डिटेल
A. क्रिकेट पैक
इस डाटा पैक की कीमत 499 रुपए है। इसमें यूजर को डेली 1.5GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। हालांकि, इस प्लान में वॉइस और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
B. पैक विद वॉइस
इसके अंदर कंपनी ने 401 रुपए, 777 रुपए और 2599 रुपए के तीन प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी पैक्स वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।
401 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 3GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 6GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
777 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 1.5GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 3000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 5GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
2599 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 2GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 10GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
C. डाटा एड ऑन पैक्स
इसके अंदर कंपनी ने 1208 रुपए, 1206 रुपए, 1004 रुपए और 612 रुपए के चार प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी सिर्फ डाटा बढ़ाने का काम करेंगे, इसमें वॉइस कॉलिंग कॉलिंग या SMS का सुविधा नहीं मिलेगी।
1208 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 240GB डाटा 8 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 30GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 240 दिन है।
1206 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 240GB डाटा 6 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 40GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 180 दिन है।
1004 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 200GB डाटा 4 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 50GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 120 दिन है।
612 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 72GB डाटा 4 साइकल में मिलेगा। इस डाटा पैक की वैलिडिटी डाटा खत्म तक रहेगी। इसमें अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6000 मिनट भी मिलेंगे।
3. एयरटेल यूजर्स इन डाटा पैक पर जाएं
यदि आप एयरटेल यूजर हैं तब आपके लिए कंपनी आईपीएल देखने के लिए स्पेशल डाटा प्लान लेकर आई है। इन डाटा प्लान में कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ ही, इसमें एयरटेल एक्सस्ट्रीम वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा।
448 रुपए वाले प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
599 रुपए वाले प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है।
2,698 रुपए वाले प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है।
4. जियो फाइबर यूजर्स इन डाटा पैक पर जाएं
रिलायंस जियो अपने फाइबर यूजर्स के लिए कई बेनीफिट वाले प्लान लेकर आई है। इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ सोनी लिव, वूट, जी5 जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है।
999 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान में कंपनी 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है।
1,499 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान में कंपनी 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है।
2,499 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान में कंपनी 500Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है।
3,999 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान में कंपनी 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है।
फेस्टिव सीजन नजदीक है, ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए कई ऑटो और टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी नई गाड़ी या गैजेट खरीदने जा रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...
सबसे पहले बात करते हैं ऑटो सेगमेंट की...
1. इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 60 हजार रु. तक का डिस्काउंट
मॉडल
शुरुआती कीमत
कुल डिस्काउंट
1.
हुंडई ग्रैंड आई10
5.90 लाख रु.
60 हजार रु. तक
2.
हुंडई एलीट i20
6.50 लाख रु.
60 हजार रु. तक
3.
फॉक्सवैगन पोलो
5.87 लाख रु.
53,500 रु. तक
4.
मारुति सुजुकी इग्निस
4.89 लाख रु.
45 हजार रु. तक
5.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
4.41 लाख रु.
50 हजार रु. तक
6.
डटसन गो
3.99 लाख रु.
47 हजार रु. तक
7.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
3.70 लाख रु.
45 हजार रु. तक
8.
मारुति सुजुकी अल्टो
2.94 लाख रु.
38 हजार रु. तक
9.
टोयोटा ग्लैंजा
7.01 लाख रु.
35 हजार रु. तक
10.
टाटा टियागो
4.69 लाख रु.
32 हजार रु. तक
2. टोयोटा की इन 5 कारों पर मिल रहा है 60 हजार तक का डिस्काउंट
मॉडल
कैश डिस्काउंट
एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट
कुल
1.
ग्लैंजा
15 हजार
15 हजार+5 हजार
35 हजार
2.
यारिस
20 हजार
20 हजार+20 हजार
60 हजार
3.
इनोवा क्रिस्टा
-
20 हजार
20 हजार
4.
फॉर्च्युनर
-
डीलर लेवल
5.
वेलफायर
-
डीलर लेवल
नोट- मौजूदा टोयोटा कस्टमर्स को एक्सचेंज बोनस के बराबर ही लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा
3. मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर इन 5 कारों पर 45 हजार तक का डिस्काउंट
मॉडल
शुरुआती कीमत
कुल डिस्काउंट
1.
इग्निस
4,89,320 रु.
45 हजार रु.
2.
सियाज
8,31,974 रु.
40 हजार रु.
3.
बलेनो
5,63,602 रु.
35 हजार रु.
4.
XL6
9,84,689 रु.
30 हजार रु.
5.
एस-क्रॉस
8,39,000 रु.
10 हजार रु.
नोट-सभी कीमतें एक्स-शोरूम
4. निसानकिक्सपर65हजारकाडिस्काउंट
निसान के सभी डीलरशिप को 45,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनेफिट और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बेनेफिट देने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा 10,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
किक्स के सभी आठ वैरिएंट्स - तीन इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन और चार ट्रिम लेवल पर यह बेनेफिट दिया जा रहा है। किक्स के पास अब दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन हैं - एक 106 हॉर्स पावर, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड यूनिट और दूसरा 156 हॉर्स पावर, 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन। पुराना मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जबकि बाद वाले मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
निसान किक्स की कीमतें (1.5 पेट्रोल के लिए 9.50-10.00 लाख रुपए और 1.3 टर्बो पेट्रोल के लिए 11.85-14.15 लाख रुपए) अपनी क्लास के लिए प्रतिस्पर्धी हैं, जिसमें रेनो डस्टर, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस-क्रॉस जैसे प्रतिद्वंद्वी शामिल हैं ।
अब बात करते हैं टेक सेगमेंट की...
फ्लिपकार्ट पर आज से बिग सेविंग डेज सेल शुरू हो गई है। सेल 20 सितंबर तक चलेगी।
डील नंबर-1
JVC का 39-इंच टीवी: 17 हजार का फायदा
इस टीवी की MRP 29,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 56% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 17,000 रुपए का फायदा होगा।
डील नबंर-2
BPL का 39-इंच टीवी: 6991 रुपए का फायदा
इस टीवी की MRP 19,990 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 34% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 6991 रुपए का फायदा होगा।
डील नबंर-3
कोडक का 40-इंच टीवी: 9991 रुपए का फायदा
इस टीवी की MRP 23,990 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 41% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 9991 रुपए का फायदा होगा।
डील नबंर-4
MarQ का 43-इंच टीवी: 18 हजार का फायदा
इस टीवी की MRP 30,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 58% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 18,000 रुपए का फायदा होगा।
डील नबंर-5
थॉमसन का 50-इंच टीवी: 9 हजार रुपए का फायदा
इस टीवी की MRP 27,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 18,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 32% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 9,000 रुपए का फायदा होगा।
डील नंबर-6
सैमसंग गैलेक्सी A21s
वर्तमान में फोन की शुरुआती कीमत 14999 रुपए है। सेल के दौरान पुराने फोन एक्सचेंज कर गैलेक्सी A21s खरीदने पर 14250 रुपए तक का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है। खरीदी में गूगल नेस्ट मिनी भी जोड़ते हैं, गूगल नेस्ट मिनी को 1999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
डील नंबर-7 रियलमी 6
वर्तमान में फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14999 रुपए है। सेल के दौरान फोन की खरीदी के साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने पर 14250 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
डील नंबर-8 ओप्पो A9 2020
फोन की वास्तविक कीमत 13990 रुपए है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान फोन पर 13450 रुपए तक का एडिशनल डिस्काउंट दे रही है। फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 6.5 इंच का डिस्प्ले है।
डील नंबर-9 एसर एस्पायर 7 लैपटॉप
सेल के दौरान एसर एस्पायर 7 लैपटॉप को 57990 रुपए की डिस्काउंट कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले AMD's Ryzen 7 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज, प्री-इंस्टॉल्ड विंडा 10 और Nvidia GeForce GTX 1650 ग्राफिक कार्ड मिलेगा।
डील नंबर-10
लेनोवो X18 TWS इयरफोन
सेल के दौरान लेनोवो के X18 TWS इयरफोन को 2299 रुपए की डिस्काउंट कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें कुल 24 घंटे का बैटरी लाइफ मिलती है और इसे चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।