Wednesday, February 12, 2020

पियाजियो ने पेश किया रिवर्स गियर वाला देश का पहला ई-स्कूटर वेस्पा इलेक्ट्रिका, 100 किमी. की रेंज मिलेगी February 12, 2020 at 03:30AM

ग्रेटर नोएडा. इटली के पियाजियो ग्रुप ने पेश की अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वेस्पा इलेक्ट्रिका ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया। इसकी सबसे खास बात यह भी है कि यह रिवर्स गियर वाला देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में एलान नहीं किया है। कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर डियागो ग्राफी ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते मार्केट को देखते हुए इसे खासतौर से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है। यह कुल 5 कलर में अवेलेबल होगा।

इसमें 4kW ब्रशलेस डीसी मोटर लगी है जो लगभग 5.4 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी है, जो ईको मोड में 100 किमी. और पावर मोड में 70 किमी. तक चलती है। पावर मोड में यह मैक्सिमम 70 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है जबकि ईको मोड में यह 45 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है, जिसके जरिए इसे वेस्पा की मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 4.3 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो टीएफटी डिस्प्ले से लैस है। राइड के दौरान इसके डिस्प्ले पर कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन देखें जा सकेंगे। इसकी सीट के नीचे बड़ा सा स्टोरेज स्पेस है, जिसमें हेलमेट रखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें बैटरी रिचार्ज केबल मिलती है, जिससे इसे घर पर या पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज किया जा सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Piaggio introduced Vespa Electrika, the country's first e-scooter with reverse gear, 100 km. Will get a range of

सैमसंग ने लॉन्च की गैलेक्सी एस20 सीरीज; शुरुआती कीमत 72 हजार रुपए, मिलेगा 8K रिकॉर्डिंग सपोर्ट February 12, 2020 at 01:35AM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एस सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20+ और एस20 अल्ट्रा शामिल हैं। तीनों फोन में नया 120 हर्ट्स रिफ्रेश्ड रेट डिस्प्ले, 5जी कनेक्टिविटी और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलेगी जो 8के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें बड़े बैटरी, अपडेटेड डिजाइन समेत बेहद पतले बेजल्स मिलेंगे। गैलेक्सी एस20 और एस 20+ को एस10 और एस10+ के अपग्रेड़ वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है वहीं एस20 अल्ट्रा नया एडिशन है जिसमें 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung launches Galaxy S20 series; Starting price 72 thousand rupees, 8K recording support will be available

इंडियन ब्रांड ने ब्लूटूथ हेडफोन लॉन्च किया, 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा; माइक्रोफोन भी दिया February 12, 2020 at 01:28AM

गैजेट डेस्क. केडीएम कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रीमियम क्वालिटी वाला अफोर्डेबल हेडफोन लॉन्च किया है। इस वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन का मॉडल नंबर KDM 851H है। इसकी कीमत 1499 रुपए है। ग्राहक इसे सभी तरह के रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि पूरी तरह से नॉइस केंसिलेशन वाला हेडफोन है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 7 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

इसके लॉन्चिंग इवेंट पर केडीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर एन डी माली ने कहा कि हमारा ये प्रोडक्ट म्यूजिक लवर्स की सभी तरह की डिमांड पूरी करता है। इसमें क्लियर साउंड के साथ शार्प साउंड, पावरफुल बास, डायनामिक स्टीरियो आउटपुट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे सभी तरह की डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

KDM 851H वायरलेस हेडफोन के स्पेसिफिकेशन

इस ब्लूटूथ हेडफोन में पावरफुल स्पीकर्स के साथ माइक बी दिया है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी दी है। फोन से कनेक्ट करने के बाद इससे म्यूजिक के साथ कॉलिंग भी कर पाएंगे। इसकी 10 मीटर की रेंज है। हैंड्स फ्री कॉलिंग के साथ गेमिंग, वीडियो चैटिंग में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हेडफोन में माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट और ऑक्स केबल पोर्ट भी दिया है।

कंपनी का दावा है कि ये 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, जिसके बाद इसे 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ब्लैक, व्हाइट और रेड तीन कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसका वजन 250 ग्राम है। कंपनी इसके साथ ये चार्जिंग यूएसबी केबल भी दे रही है।

स्पेसिफिकेशन टेबल

बैटरी लाइफ 7-8 घंटे
बैटरी सेल लिथियम पॉलिमर
वायरलेस कनेक्टर ब्लूटूथ
बैटरी टाइप रिचार्जेबल
बैटरी कैपेसिटी 500mAh
माइक्रोफोन हां


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KDM 851H Wireless Noise Cancelling Headphones with 7 Hours Battery Life Launched in India; Price Rs. 1499

इनबेस ने दो स्मार्टवॉच बाजार में उतारे, 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा; कंपनी सालभर की वारंटी भी दे रही February 12, 2020 at 12:33AM

गैजेट डेस्क. भारतीय टेक कंपनी इनबेस ने अपनी दो स्मार्टवॉच अर्बन फिट और अर्बन बीप लॉन्च कर दी हैं। अर्बन फिट की कीमत 4,999 रुपए और अर्बन बीप की कीमत 3,999 रुपए है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट gourban.in के साथ रिलेट आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे। दोनों स्मार्टवॉच हेल्थ एक्टिविटी ट्रेकिंग फीचर्स के साथ आएंगी। इसे मिडनाइट ब्लैक, सैल्मन पिंक, पर्ल व्हाइट, ब्लू और स्पेस ग्रे कलर्स वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी इन वॉच पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।

7 दिन का बैटरी बैकअप

इन स्मार्टवॉच में 150mAh और 180mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है 90 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाती है, जिसके बाद एक सप्ताह यानी 7 दिन का बैकअप देती है। दोनों वॉच पर सोशल मीडिया के साथ दूसरे नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इनमें ब्लूटूथ 4.0 और 4.2 कनेक्टिविटी दी है। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करती हैं। स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद ऐप पर हार्ट रेट, कैलोरीज, ब्लड प्रेशर जैसी कई डिटेल मिलती हैं। खास बात है कि इन्हें स्मार्टवॉच को IPX 68 रेटिंग दी गई है। यानी ये वाटरप्रूफ और शॉक रेसिस्टेंट हैं। इनमें मल्टी टचस्क्रीन के साथ सिंगल टच सेंसर दिया है।

अर्बन फिट के स्पेसिफिकेशन

फुल टच सक्रीन
कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन
8 स्पोर्ट्स मोड
GPS कनेक्टिविटी
मैग्नेटिक चार्जिंग मैथड
हार्ट रेट सेंसर
कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल
बिल्ट-इन अलार्म और स्टॉप वॉच
डिटेचेबल सिलिकन स्ट्रेप
15 दिन स्टैंडबाई

अर्बन बीप के स्पेसिफिकेशन

स्मार्ट वन टच
कार्बन फाइबर केसिंग
8 स्पोर्ट्स मोड
GPS कनेक्टिविटी
मैग्नेटिक चार्जिंग मैथड
हार्ट रेट सेंसर
कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल
बिल्ट-इन अलार्म और स्टॉप वॉच
डिटेचेबल सिलिकन स्ट्रेप
30 दिन स्टैंडबाई


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inbase Forays into Indian Smartwatch Market, Launches Urban Fit and Urban Beep

रेडमी 8A डुअल फोन लॉन्च, इसकी बैटरी रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी; कीमत 6499 रुपए से शुरू February 11, 2020 at 09:55PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन रेडमी 8A डुअल लॉन्च कर दिया है। इस फोन को डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 6,499 रुपए है। इस दोनों को दो रैम वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन रेडमी 8A की अपग्रेड वैरिएंट है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फास्ट चार्जिंग और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है।

रेडमी 8A डुअल के वैरिएंट की कीमतें

वैरिएंट कीमत
2GB + 32GB 6,499 रुपए
3GB + 32GB 6,999 रुपए

इस स्मार्टफोन को Mi.com के साथ अमेजन इंडियी क वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन की पहली फ्लैश सेल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे तीन कलर वैरिएंट सी ब्लू, स्काई वाइट और मिडनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

रेडमी 8A डुअल के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.22-इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है। फोन में 2Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 2/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसमें VoWiFi फीचर भी मिलेगा। फोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi 8A Dual With Snapdragon 439 SoC, Dual Rear Cameras Launched in India: Price, Specifications and more
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...