Tuesday, January 28, 2020

एथर 450X लॉन्च; 99 हजार एक्स शोरूम कीमत, 1699 रुपए की मासिक किश्त में घर ला सकेंगे January 28, 2020 at 03:24AM

ऑटो डेस्क. बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर ने भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 99 हजार रुपए है। दिल्ली में इसकी कीमत 85 हजार रुपए है। यह दो वर्जन- एथर 450X प्लस और एथर 450X प्रो में उपलब्ध है। इसमें 75 किमी से 85 किमी. तक की रेंज मिलती है। लोगों तक इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी सब्सक्रिप्शन मॉडल भी तैयार किया है। जिसमें 1699 रुपए से 1999 रुपए तक की मासिक किश्त देकर इसे घर लाया जा सकता है। यह मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में अवेलेबल होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है, इसकी डिलीवरी जुलाई 2020 में शुरू होगी।

एथर 450X की कीमत, सब्सक्रिप्शन प्लान डिटेल

  • भारत में 450X की एक्स शोरूम कीमत 99 हजार रुपए है, हालांकि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली सब्सिडी की वजह से वहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 85 हजार रुपए होगी।
  • कुल लागत की बात करें तो, एथर 450X प्लस की कीमत 1.49 लाख रुपए (दिल्ली में 1.35 लाख रुपए) जबकि एथर 450X प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपए (दिल्ली में 1.45 लाख रुपए) है।
  • एथर 450X प्लस को 1699 रुपए की मासिक किश्त और एथर 450X प्रो की 1999 रुपए मासिक किश्त रखी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

शो में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी महिंद्रा, eKUV100 एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन की हो सकती है लॉन्चिंग January 28, 2020 at 01:55AM

ऑटो डेस्क. दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो में चार नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी। हाल ही में कंपनी ने इसकी पहली टीजर तस्वीर जारी की, जिसमें एक्सपो में पेश की जाने वाली लाइन-अप की पहली झलक देखने को मिली। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियों इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में उतारने पर फोकस कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahindra eXUV300 Price Auto Expo | Mahindra Auto Expo 2020 Latest News and Updates; Mahindra to showcase Mahindra Electic Car eXUV300

टाटा नेक्सन EV लॉन्च, शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए, ऐप के जरिए मिलेगी नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी January 28, 2020 at 12:22AM

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल टाटा नेक्सन EV को लॉन्च कर दिया है। यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए से 15.99 लाख रुपए तक है। इसी के साथ कंपनी की ज़िपट्रोन टेक्नोलॉजी ने भी भारतीय बाजार में डेब्यू कर लिया है। ऑल न्यू इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में 30.2kWh की बैटरी लगी है। ऑटोमोटिव रिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) सर्टिफिकेट के मुताबिक यह सिंगल चार्ज में 312 किमी तक चलेगी। नेक्सन EV फिलहाल देश के 22 शहरों के 60 डीलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना दिसंबर में ही शुरू कर दिया था। इसे 21 हजार रुपए में बुक किया जा रहा था।

यह है वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट एक्स शोरूम कीमत
नेक्सन EV XM 13.99 लाख रुपए
नेक्सन EV XZ+ 14.99 लाख रुपए
नेक्सन EV XZ+ Lux 15.99 लाख रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Nexon EV Electric Car Price | Tata Nexon EV Electric Car Price (Launched at Rs. 13.99 Lakh), Images, Features, Specifications
Tata Nexon EV Electric Car Price | Tata Nexon EV Electric Car Price (Launched at Rs. 13.99 Lakh), Images, Features, Specifications
Tata Nexon EV Electric Car Price | Tata Nexon EV Electric Car Price (Launched at Rs. 13.99 Lakh), Images, Features, Specifications

6 मार्च से शुरू होगी गैलेक्सी एस20 सीरीज फोन की बिक्री, एक लाख रु. तक होगी गैलेक्सी Z फ्लिप की कीमत January 27, 2020 at 10:07PM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग 14 फरवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी Z फ्लिप फोल्डेबल फोन के साथ गैलेक्सी एस20 सीरीज भी लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर मैक्स वेनबैच की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग गैलेक्सी एस20, एस20+ और एस20 अल्ट्रा की बिक्री 6 मार्च से शुरू हो सकती है। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की कीमत $1300 यानी 92,720 रुपए के लगभग होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Z Flip Price S20 Sale | Samsung Upcoming Galaxy S20 Sale Dates and Details, Galaxy Z Flip Foldable Phone Price, Today News and Updates Full Specifications and Features

अब गूगल पे से भी रिचार्ज होगा फास्टैग अकाउंट, कंपनी ने ऐप में जोड़ा यूपीआई रिचार्ज ऑप्शन January 27, 2020 at 08:40PM

गैजेट डेस्क. फास्टैग यूजर की सुविधा मुहैया कराने के लिए मोबाइल पेमेंट सर्विस ऐप गूगल पे ने ऐप में एक नया जोड़ा है। ऐप में यूपीआई रिचार्ज ऑप्शन जोड़ा गया है, जिसके जरिए वे न सिर्फ आसानी से फास्टैग अकाउंट रिचार्ज कर सकेंगे बल्कि टोल पर होने वाली असुविधा से भी बच सकेंगे। रिचार्ज करने के लिए यूजर को अपना फास्टैग अकाउंट गूगल पे ऐप से लिंक करना होगा। जिसके बाद वे सुविधाजनक रिचार्ज करा सकेंगे बल्कि पेमेंट डिटेल्स भी ट्रैक कर सकेंगे।

फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो भारत सरकार कीनेशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा संचालित किया जाता है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक पर काम करता है, जिसके जरिएटोल नाके पर बिना रूके टोल टैक्स दिया जा सकता है। 15 जनवरी से इसे हर वाहन के लिए लागूकर दिया गया है। अबतक भारत सरकार 70 लाख फास्टैग कार्ड जारी कर चुकी है।

गूगल पे ऐप से ऐसे रिचार्ज करें फास्टैग...

  • गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए, सबसे पहले दोनों अकाउंट को आपस में लिंक करना होगा।
  • इसके लिए गूगल पे ऐप ओपन करना फास्टैग कैटेगरी को सर्च करना होगा। हम बिल पेमेंट सेक्शन के अंदर मिलेगी।
  • इसके बाद फास्टैग रिचार्ज ऑप्शन को सिलेक्ट करें और उस उस बैंक को सिलेक्ट करें जिनसे फास्टैग जारी किया है।
  • इसके बाद अगली स्क्रीन पर व्हीकल नंबर एंटर कर, पेमेंट विद बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।
  • इसमें यूजर फास्टैग अकाउंट बैलेंस भी देख सकेंगे


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Pay FASTag | Google Pay FASTag UPI Recharge Option Latest News and Updates On Google Pay app

परफॉर्मेंस में टीवीएस आईक्यूब पर भारी है बजाज चेतक, लेकिन कंसोल आईक्यूब का एडवांस January 27, 2020 at 04:30PM

ऑटो डेस्क. भारत में आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का होगा। इसकी शुरुआत इस साल से हो चुकी है। पहले जहां बजाज ने चेतक का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया। तो 10 के बाद टीवीएस ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब लॉन्च कर दिया। दोनों स्कूटर की कीमत लगभग बराबर है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इन दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। हम यहां दोनों स्कूटर्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत में कम्पेरिजन कर रहे हैं।

बैटरी, चार्जिंग और रेंज

आईक्यूब चेतक
बैटरी कैपेसिटी 2.2kWh 3kWh
चार्जिंग टाइम 5 घंटे फुल चार्ज 5 घंटे फुल चार्ज
रेंज 75km/ईको 95km/ईको, 85km/स्पोर्ट
स्पीड 78km/h 65km/h

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक में ईको के साथ कोई अन्य ड्राइविंग मोड भी मिलेगा, इस बारे में जानकारी नहीं है। हालांकि, ईको मोड पर चेतक की रेंज आईक्यूब से 20 किलोमीटर ज्यादा है।

मोटर परफॉर्मेंस

आईक्यूब चेतक
मोटर 4.5kW 4.08kW
टॉर्क 140Nm (व्हील पर) 16Nm

स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी

आईक्यूब चेतक
फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक ट्राइलिंग लिंक
रियर सस्पेंशन मोनोशॉक मोनोशॉक
फ्रंट ब्रेक डिस्क डिस्क
रियर ब्रेक ड्रम ड्रम
व्हील साइज 12-इंच दोनों 12-इंच दोनों

स्पीडोमीटर और कंसोल

आईक्यूब : टीवीएस आईक्यूब में TFT डिस्प्ले स्क्रीन वाला कंसोल दिया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे स्मार्टएक्सकनेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यानी इस पर गाड़ी से जुड़ी डिटेल जैसे बैटरी, रेंज, चार्जिंग के साथ स्मार्टफोन नोटिफिकेशन भी दिखेंगे। ये नेविगेशन को सभी सपोर्ट करता है।

चेतक : बजाज ने चेतक में डिजिटल कंसोल दिया है। ये भी कंपनी के ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। जिसके बाद इसकी रेंज, चार्जिंग, लोकेशन जैसी अहम जानकारियां फोन पर ही मिल जाएंगी। मोबाइल ऐप में स्कूटर मोबेलिटी सॉल्यूशन, डेटा कम्युनिकेशन, सिक्योरिटी, यूजर ऑथेन्टिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

कीमतें

टीवीएस आईक्यूब : 1.15 लाख रुपए ओनरोड
बजाजा चेतक : 1 लाख रुपए (अर्बन), 1.15 लाख (प्रीमियम)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj Chetak TVS iQube Electric Scooter Price | Bajaj Chetak Electric Scooter Vs TVS iQube Electric Comparison: Compare Prices, Specifications, Features
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...