Tuesday, November 10, 2020

एपल का One More Thing Event आज रात 11:30 बजे से; ये डिवाइस हो सकती हैं लॉन्च, यहां देखें LIVE इवेंट November 10, 2020 at 04:55AM

टेक कंपनी एपल आज रात 11:30 बजे अपने One More Thing इवेंट का आयोजन करने जा रही है। एपल का यह वर्चुअल इवेंट एपल पार्क से लाइव होगा। एपल के ‘One More Thing’ इवेंट को आप रात 11:30 बजे से एपल की ऑफिशियल साइट Apple TV App और एपल के ऑफिशियल Youtube चैनल पर देख सकते हैं। इस वन मोर थिंग इवेंट में कंपनी इन-हाउस प्रोसेसर से लैस Mac के साथ-साथ कई और प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है।

जानिए, लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में ?

  • एपल पिछले 15 सालों से अपने Mac कंप्यूटर्स में इंटेल के चिप्स का इस्तेमाल कर रही है लेकिन अब कंपनी ए-सीरीज आर्म-बेस्ड प्रोसेसर को इस्तेमाल करने जा रही है। यह आईफोन और आईपैड्स में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर के जैसा ही है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में Apple सिलिकॉन से पावर्ड 13 इंच का MacBook Air, MacBook Pro और एक 16 इंच के MacBook Pro को लॉन्च किया जा सकता है।
  • एपल इस इवेंट में AirTag एसेसरी भी लॉन्च कर सकती है जो आपके बैकपैक या पर्स से अटैच हो जाएगा। ये AirTag ट्रैकर इनके लोकेशन को ट्रैक करने में मदद करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत 69 डॉलर से 99 डॉलर के बीच हो सकती है। कंपनी इस इवेंट में एपल प्रोसेसर के साथ 13-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो और 13-इंच मैक बुक एयर को लॉन्च कर सकती है।
  • फॉक्सकॉन, जिसे होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी के नाम से भी जाना जाता है, वो दो छोटे लैपटॉप को असेंबल कर रहा है, जबकि क्वांटा कंप्यूटर इंक बड़े मैक बुक प्रो का निर्माण कर रहा है। छोटे मॉडल प्रोडक्शन में आगे हैं और कम से कम उन दो लैपटॉप को अगले सप्ताह के इवेंट में दिखाया जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple's One More Thing event tonight from 11:30 pm; See here LIVE

वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए लॉन्च किया शॉपिंग बटन; अब सीधे चैट के जरिए कर सकेंगे खरीदारी November 09, 2020 at 10:50PM

अब आप इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए शॉपिंग कर सकेंगे। वॉट्सऐप ने अपने ऐप पर एक नया शॉपिंग बटन लॉन्च किया है। फेसबुक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भारत समेत दुनियाभर में वॉट्सऐप शॉपिंग बटन को रोलआउट कर दिया गया है। इसके जरिए कस्टमर्स प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं और सिर्फ चैट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीददारी कर सकेंगे।

यानी की नए शॉपिंग बटन के एड होने से बिजनेस अकाउंट यूजर्स अपने ग्राहकों को सीधे प्रोडक्ट का कैटलॉग चैट विंडो पर दे सकेंगे। इसे देखने के बाद यूजर्स को चैट के जरिए शॉपिंग का ऑप्शन दिया जाएगा।

नए फीचर के साथ लोग बिजनेस नाम के दाहिने साइड स्टोर फ्रंट आइकॉन को देख सकेंगे। यहां यूजर्स कैटलॉग को डिस्कवर और सर्विस के बारे में पता कर पाएंगे। वॉट्सऐप ने एक रिलीज में कहा कि पहले यूजर्स को रेडी लिस्ट को देखने के लिए बिजनेस प्रोफाइल को क्लिक करना होता था। यह बटन प्रोडक्ट की विजिबिलिटी बढ़ाने में भी सहायता करेगी। यह बिजनेस को आसान बनाने में मदद करेगी ताकि वे अपने प्रोडक्ट को डिस्क वर्ड कर पाएं जिससे उन प्रोडक्ट की बिक्री में मदद मिलेगी।

अब वॉट्सऐप से कर सकेंगे पेमेंट

अब हमेशा के लिए कर सकते हैं वॉट्सऐप ग्रुप म्यूट

वॉट्सऐप ने ईमेल जारी के जरिए कहा कि इस नई सुविधा के साथ ही यूजर्स बिजनेस नाम के ठीक सामने एक स्टोर फ्रंट आइकन देख पाएंगे। इससे यूजर्स के लिए कैटलॉग की खोज करना आसान हो जाएगा और यह देख सकेंगे कि क्या सामान या सर्विस दी जा रही हैं। इससे पहले, यूजर्स को यह देखने के लिए प्रोफेशनल्स प्रोफाइल पर क्लिक करना पड़ता था।

बटन कारोबार को अपने प्रोडक्ट की विजिबिलिटी को बढ़ाने में भी मदद करेगा। ईमेल में कहा गया है कि इससे कारोबारियों को अपने प्रोडक्ट्स की खोज करने में आसानी होगी, जिससे बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सकती है। शॉपिंग बटन वॉइस कॉल बटन को बदल देगा। अब, यूजर्स को वॉयस या वीडियो कॉल का चयन करने के लिए कॉल बटन पर टैप करना होगा। मैसेजिंग सर्विस के तहत नया फीचर दुनिया भर में लॉन्च किया गया है।

बता दें कि वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट पर हर दिन 175 मिलियन से अधिक लोग मैसेज करते हैं। हर माह करीब 40 मिलियन लोग बिजनेस कैटलॉग देखते हैं। इसमें भारत में 3 मिलियन से अधिक यूजर्स शामिल हैं। इनमें करीब 3 मिलियन से ज्यादा भारतीय शामिल हैं। हालिया सर्वे के मुताबिक भारत के 76 फीसदी युवा कहते हैं कि मैं ऐसी कंपनी से व्यापार करना चाहता हूं जिससे मैसेज के जरिए आसानी से कम्युनिकेशन स्थापित किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp makes a move towards e-commerce, rolls out a shopping button

इस ऐप से फोन पर कई फेसबुक अकाउंट हो जाएंगे ओपन, चैट भी कर पाएंगे डिलीट November 09, 2020 at 04:30PM

आप अपने स्मार्टफोन पर एक से ज्यादा फेसबुक अकाउंट चलाना चाहते हैं, तब एक ऐप की मदद से ऐसा किया जा सकता है। यानी आप अपने फोन पर अपने साथ फैमिली के दूसरे मेंबर्स का FB अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। इस ऐप का नाम फ्रेंडली फॉर फेसबुक (Friendly for Facebook) है। खास बात है कि इस पर फेसबुक ऐप की तरह सभी फीचर्स मिलते हैं, लेकिन ये फोन में काफी कम स्पेस लेता है।

फेसबुक की तुलना में काफी कम स्पेस

इस ऐप का साइज 10MB के करीब है। यानी ये आपके फोन में छोटा सा स्पेस लेता है। कई FB यूजर्स ये नहीं जानते कि फेसबुक ऐप आपके स्मार्टफोन में कितना स्पेस ले रहा है। फेसबुक ऐप स्मार्टफोन और OS के वर्जन के हिसाब से स्पेस लेता है। यानी ये हर फोन में अलग-अलग हो सकता है। इसमें लगातार अपडेट आते रहते हैं जिसके चलते इसका स्पेस 500MB तक हो जाता है। जबकि फ्रेंडली फॉर फेसबुक ऐप अपडेट होने के बाद 50MB का स्पेस ही लेता है।
फ्रेंडली फॉर फेसबुक ऐप के फीचर्स

  • इस ऐप की सबसे खास बात है कि यूजर इस पर एक साथ दो या ज्यादा फेसबुक अकाउंट ओपन कर सकता है।
  • यूजर को इसके लिए अलग से मैसेंजर ऐप को इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं है। यहां पर चैट का ऑप्शन भी मिल जाता है।
  • फ्रेंडली फॉर फेसबुक ऐप से यूजर डायरेक्ट चैट कर सकता है। साथ ही, यहां से चैट को डिलीट भी किया जा सकता है।
  • यहां पर आपको कलर थीम का विकल्प भी मिलता है, जिससे आप हर रोज अपने फेसबुक को नया रंग दे सकते हैं।

ऐप का टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
इस ऐप को फ्रेंडली ऐप स्टूडियो ने डेवलप किया है। जो फेसबुक से जुड़े कई ऐप्स बना चुका है। ऐप को एंड्रॉइड के वर्जन 4.4 किटकैट और उससे ऊपर के वर्जन पर इन्स्टॉल किया जा सकता है। ऐप में कुछ फीचर्स पेड भी हैं। इसमें इंटरनेट डाटा सेविंग, बैटरी सेविंग के साथ स्टोरेज सेविंग के फीचर्स भी दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Friendly for Facebook is a Facebook app that's complete but lightweight and lets you smoothly manage your account
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...