Friday, September 4, 2020

कार, बाइक समेत सभी कटैगरी के व्हीकल्स होंगे सस्ते; सरकार ने कहा- जल्दी ही घोषणा करेंगे September 04, 2020 at 04:08AM

अगर आप कार, मोटरसाइकिल और स्कूटी समेत फोर व्हीलर्स और टू व्हीलर्स समेत वाहन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। सरकार सभी तरह के व्हीकल्स पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती करने पर विचार कर रही है। मिनिस्टर ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक एंटरप्राइजेज प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार गुड्स और सेवा कर (जीएसटी) रेट में कमी के लिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की सिफारिश पर सभी कैटेगरी के वाहनों में 10% की कटौती कर रही है। सरकार इसकी घोषणा जल्द ही करने वाली है।

'आपको जल्दी ही खुशखबरी मिलेगी'

व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के संगठन 'सियाम' के 60वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव की डिटेल्स रूपरेखा तैयार कर रहा है। दुपहिया, तिपहिया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और चौपहिया वाहनों पर फेज वाइज तरीके से राहत मिलनी चाहिए। उम्मीद है कि आपको जल्दी ही खुशखबरी मिलेगी। बता दें कि अभी गाड़ियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। वाहन उद्योग ने इसे घटाकर 18 फीसदी करने की मांग की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी हाल में टू व्हीलर्स पर जीएसटी रेट में कटौती करने का संकेत दिया था।

10 हजार रुपए की कटौती की संभावना

बाइक, स्कूटर, स्कूटी आदि की कीमतों में 10 हजार रुपए की कटौती हो सकती है। अगर केंद्र सरकार जीएसटी की दरों को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दे तो यह संभव है। बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने यह बात कही। बजाज ने कहा कि ऑटो सेक्टर में पहले से ही काफी दिक्कतें हैं। ऐसे में जीएसटी की दरों में कटौती से सेक्टर और ग्राहक दोनों के लिए फायदा हो सकता है।

टू-व्हीलर वाहनों पर जीएसटी रेट घटाने को लेकर वित्त मंत्री दे चुकी हैं संकेत

बता दें कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि जीएसटी काउंसिल टू-व्हीलर वाहनों पर टैक्स की दरों पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री की जीएसटी रेट को कम करने की मांग पर ध्यान दिया जाएगा। जीएसटी घटाने के सुझाव पर वित्त मंत्री ने कहा कि ये वास्तव में एक अच्छा सुझाव है, इसे GST काउंसिल की बैठक में उठाया जाएगा, क्योंकि टू-व्हीलर न तो लग्जरी आइटम है और न ही नुकसानदेह आइटम।

कोरोनावायरस की वजह से इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित

कोरोनावायरस के प्रकोप से भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पहले से मंदी की मार झेल रहा ऑटो इंडस्ट्री पर महामारी का दोहरी मार देखी गई है। लॉकडाउन में वाहनों का उत्पादन पूरी तरह बंद रहा और मांग बिल्कुल ना के बराबर रहा। वाहन मैन्युफैक्चरिंग के अप्रैल की बिक्री रिपोर्ट का आंकड़ा नगण्य रहा। हालांकि मई माह से इंडस्ट्री में सुधार देखी जा रही है। मांग में तेजी आई है।

SIAM के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि पैसेंजर्स व्हीकल्स सेगमेंट ने पिछले दो दशकों में सबसे लंबी मंदी देखी। इसी तरह, कॉमर्शियल व्हीकल्स ने पिछले 15 वर्षों में दूसरी सबसे लंबी मंदी का सामना किया। उन्होंने कहा कि टू व्हीलर्स वाहन सेगमेंट में भी छह तिमाहियों के लिए निरंतर मंदी देखी गई है।

सरकार लाएगी व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार को विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से इनपुट मिले हैं और इन्सेंटिव बेस्ड व्हीकल्स स्क्रैपेज पॉलिसी तैयार है। जल्दी ही इसकी घोषणा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ऑटो इंडस्ट्री जीएसटी दरों में कटौती करने और कोरोना वायरस संकट के बाद के दौर में मांग रिवाइव करने के लिए व्हीकल्स स्क्रैपेज पॉलिसी को समय पर लागू करने की मांग कर रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में 75 फीसदी की गिरावट आई।

फेस्टिव सीजन में बिक्री में आएगी तेजी

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से ऑटो इंडस्ट्री की रफ्तार थम सी गई थी। वहीं, अब ऑटो कंपनियां फेस्टिव सीजन का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी। फेस्टिव सीजन आने वाला है। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद ये माना जा रहा है कि त्योहारों से पहले टू-व्हीलर्स सस्ते हो सकते हैं। वाहन सस्ते होने के बाद इनकी मांग में तेजी आएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के संगठन 'सियाम' के 60वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रकाश जावड़ेक ने कहा कि वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव की डिटेल्स रूपरेखा तैयार कर रहा है।

अब गिरगिट की तरह रंग बदलेगा स्मार्टफोन; वीवो ने डेवलप की नई तकनीक, बैक पैनल पर लगाया खास किस्म का ग्लास September 04, 2020 at 03:09AM

चीनी कंपनी वीवो एक नया कॉन्सेप्ट डिवाइस लेकर आई है। कंपनी ने फोन के कैमरे और स्क्रीन में बदलाव करने की बजाए इसके डिजाइन में इनोवेशन किया है। वीवो ने फोन के बैक पैनल पर इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास लगाया है जो अलग-अलग कलर दिखाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे कॉल, मैसेज और ऐप नोटिफिकेशन के बारे में यूजर को अलर्ट करने के लिए किया जा सकता है। कंपनी इस नए इनोवेशन का इस्तेमाल फोन को सुंदर बनाने के लिए भी कर सकती है। कलर बदलने वाले ग्लास के फंक्शनल बेनेफिट्स भी हैं।

नोटिफिकेशन के लिए इस्तेमाल हो सकती है तकनीक

  • GSMArena की एक रिपोर्ट में चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कॉन्सेप्ट डिवाइस का पूरा बैक पैनल इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास से बना दिखाई दे रहा है। इससे फोन को इलेक्ट्रॉनिकली अपना कलर बदलने में मदद मिलती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले कलर के शेड वाला डिवाइस अपने आप सफेद कलर का हो जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी शुरुआती तौर पर इसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन फीचर के लिए ही करेगी।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन के कलर-शिफ्टिंग नेचर का इस्तेमाल कॉल, मैसेज, ऐप नोटिफिकेशन और अन्य नोटिफिकेशन के बारे में यूजर को सूचित करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, इसे थीम के आधार पर कलर बदलने के लिए बनाया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि फोन के पीछे केवल इसकी पारदर्शिता बदल सकती है और वास्तविक कलर नहीं। इसलिए, एक ही कलर को विभिन्न स्तरों पर बदल सकता है।

वीवो पहली कंपनी नहीं जो इस फीचर पर काम कर रही है
वीवो पहली कंपनी नहीं जो इसे तकनीक पर काम कर रही है, वनप्लस भी साल की शुरुआत में हुए CES 2020 शो में इस टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर चुकी है। वनप्लस ने अपने कॉन्सेप्ट वन डिवाइस के लिए एक इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास कवर डेवलप करने के लिए McLaren के साथ साझेदारी की। वीवो के विपरीत, वनप्लस ने पूरे रियर पैनल के बजाय फोन पर रियर कैमरों को छिपाने के लिए कांच की एक छोटी पट्टी का उपयोग किया।

फिलहाल इस तकनीक टेस्टिंग कर रही कंपनी
वीवो का कहना है कि वर्तमान में बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस पर इस तकनीक के प्रभावों को देखने के लिए टेस्टिंग की जा रही है। अगर सब ठीक रहा तो, वीवो वास्तव में अगले साल तक प्रीमियम फोन के साथ इस नई तकनीक को लॉन्च कर सकती है। हम नेक्स (Nex) सीरीज़ के फ्लैगशिप डिवाइस पर अगले CES में कलर-शिफ्टिंग ग्लास देख सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि अगर टेस्टिंग के दौरान सब कुछ ठीक रहा तो, वीवो अगले साल तक प्रीमियम फोन के साथ इस नई तकनीक को लॉन्च कर सकती है।

एपल ने अपने लेटेस्ट iOS से एंटी-ट्रेकिंग टूल को टाला, पहले नेक्स्ट जनरेशन आईफोन में देने का था प्लान September 04, 2020 at 12:49AM

एपल ने अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन में दिए जाने वाले एंटी-ट्रेकिंग टूल को फिलहाल टाल दिया है। कंपनी ये टूल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देने वाली थी। कंपनी का कहना है कि इस फीचर की वजह से ऐप बनाने वालों के लिए डिजिटल एड बेचने के इरादे से लोगों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने में मुश्किल होगी।

कंपनी ने ये फैसला गुरुवार, 3 सितंबर को लिया। इस फैसले से कंपनी के लेटेस्ट आईओएस 14 पर भी असर होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक एक अरब आईफोन यूजर्स के लिए यह ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री सॉफ्टवेयर अपग्रेड के तौर पर में उपलब्ध होगा।

आईपैड और एपल टीवी में भी होने थे बदलाव
एपल का इरादा था कि आईओएस 14 अपने आप निगरानी को बंद कर देगा, लेकिन कंपनी ने अब कहा है कि इस टूल को अगले साल की शुरुआत तक रोककर रखा जाएगा। ये सुरक्षा उपाए आईपैड और एपल टीवी के अगले ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी किए जाने थे। इस फीचर का इस्तेमाल करने पर ऐप को यूजर्स के आंकड़ों को कलेक्ट और शेयर करने से पहले उसकी परमिशन लेनी जरूरी होगी।

फेसबुक ने भी दी थी चेतावनी
ऐसी आशंका जताई गई थी कि ज्यादातर लोग मॉनिटरिंग को बंद कर देंगे, जिससे फ्री ऐप्स के लिए अपने विज्ञापनों को बेचना मुश्किल हो जाएगा, जिनसे उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा आता है। गूगल के बाद डिजिटल विज्ञापन का सबसे बड़ा नेटवर्क चलाने वाले फेसबुक ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि आईओएस 14 में नई गोपनीयता सुविधा के चलते कई ऐप को बड़ा झटका लग सकता है, जो पहले ही कोरोना वायरस के कारण मंदी का सामना कर रहे हैं।

एपल ने कहा अभी के लिए टूल का टाला
एपल ने कहा है कि वह अपने एंटी ट्रेकिंग टूल को फिलहाल टाल कर रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह ग्राहकों की प्राइवेसी के मौलिक अधिकार को सेफ्टी देने से पीछे हट रही है। कंपनी ने कहा कि वह अपने डेवलपर्स को इसके लिए समय देना चाहती है, ताकि वे जरूरी बदलाव को ठीक तरह से कर सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि वह ग्राहकों की प्राइवेसी के मौलिक अधिकार को सेफ्टी देने से पीछे हट रही है

कार की बैक सीट पर इस प्रोडक्ट से करें 2 लोगों का बेड तैयार, चलती कार में भी बच्चे इससे नीचे नहीं गिरेंगे September 03, 2020 at 11:43PM

कार ड्राइविंग के दौरान कई बार नींद आ जाता है, या फिर कार में पीछे बैठने वाले पैसेंजर को नींद आने लगती है। ऐसी स्थिति में सीट पर बैठकर ही सोना पड़ता है। खासकर, आपके साथ बच्चें हैं तो वे बैठकर सोने में ज्यादा कम्फर्टेबल नहीं होते। ऐसे में नींद को बेहतर तरीके से पूरी करने के लिए कार ट्रैवल एयर बेड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन बेड की खास बात ये होती है कि छोटी हैचबैक कार में भी इतना स्पेस बना देते हैं कि दो लोग आसानी से इस पर नींद का मजा ले सकते हैं। ये बेड एयर पंप की मदद से सिर्फ 2 मिनट में तैयार हो जाते हैं। इनकी कीमत भी आपके बजट में होती है।

क्या है ट्रैवल एयर बेड?
जैसा कि नाम से साफ है ये ट्रैवल के दौरान इस्तेमाल होने वाला ऐसा बेड है, जिसमें हवा भरी जाती है। इन बेड के साथ एयर पंप आता है, जिस कार के चार्जिंग प्लग में लगाकर यूज करते हैं। ये कार की बैक सीट पर फिक्स हो जाता है। इसकी चौड़ाई इतनी होती है कि दो बच्चे आसानी से सो जाएं। ड्राइविंग के दौरान बच्चे इस पर से नीचे नहीं गिरते।

ट्रैवल एयर बेड की खासियत

  • इन बेड में दो पिलर होते, जो बैक सीट और फ्रंट सीट के लेग स्पेस में फिक्स हो जाते हैं। वहीं, फ्रंट सीट के बीच वाले गेप के लिए भी एक सपोर्ट दिया होता है। पिलर और सपोर्ट दोनों बेड में ही फिक्स होते हैं। बेड के साथ पिलो भी आते हैं। इन्हें भी एयर के साथ तैयार करना होता है।
  • बेड को PVC मटेरियल से तैयार किया जाता है। जिससे ये काफी मजबूत हो जाते हैं। ये मटेरियल पूरी तरह वाटरप्रूफ होता है। ऐसे में इन्हें कार के बाहर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें कई कलर ऑप्शन होते हैं। यानी आप अपनी कार सीट के कवर्स से मैचिंग वाला एयर बेड खरीद कसते हैं।
  • इन एयर बेड का साइज पोर्टेबल होता है। जिसके चलते ये छोटे से बैग में आ जाते हैं। यानी आप इन्हें हमेशा अपनी कार में रख सकते हैं। ये कार में छोटा सा स्पेस लेते हैं। एयर के बाद इनकी चौड़ाई करीब 3 फीट और लंबाई करीब 5 फीट हो जाती है। ये 300 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकते हैं।

एयर बेड की कीमत
इन बेड की ऑनलाइन कीमत करीब करीब 1500 रुपए से शुरू हो जाती है। जिसके बाद हैचबैक कार के लिए इनकी कीमत 7000 रुपए तक है। इन्हें ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकता है। कार के साइज और मॉडल के हिसाब से भी इन्हें खरीद सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन बेड में दो पिलर होते, जो बैक सीट और फ्रंट सीट के लेग स्पेस में फिक्स हो जाते हैं

पहले से एडवांस्ड हुआ इंस्टाग्राम रील्स, कंपनी ने रोल आउट किया नया अपडेट; जानिए अब रील्स में अब क्या नया मिलेगा September 03, 2020 at 11:06PM

टिकटॉक पर बैन लगने के बाद वीडियो क्रिएटर्स का रूझान इंस्टाग्राम रील्स की तरफ बढ़ा। ऐसे में यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए फेसबुक ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम रिल्स का नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तरत अब नेविगेशन बार में एक्सप्लोर टैब (मैग्निफाइन ग्लास आइकन) की जगह डेडिकेटेड रील्स टैब दिखाई देगा।

सबसे पहले भारत में रोल आउट किया गया अपडेट
कंपनी ने बताया कि इस टैब से यूजर सिंगल क्लिक से ही ऑटो-प्लेइंग रील्स वीडियो पर पहुंच जाएंगे। इस टैब में सिर्फ रील्स वीडियो ही दिखाई देंगे। इससे यूजर्स को नए क्रिएटर ढूंढने में आसानी होगी। भारत पहला देश है जहां सबसे पहले इसे नए फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। टिकटॉक की तरह इंस्टाग्राम रील्स भी एक शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। रील्स पर यूजर्स 15 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड कर शेयर सकते हैं। टिकटॉक के बंद होने के बाद रील्स भारतीय युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुआ।

इंस्टाग्राम सबसे पसंदीद गैर-चीनी ऐप
डेटा एनालिटिक्स फर्म YouGov की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग दो-तिहाई शहरी भारतीयों (65 प्रतिशत) ने कहा था कि वे वीडियो बनाने के लिए भारतीय या गैर-चीनी ऐप्स को इस्तेमाल करना चाहते हैं। वहीं लगभग 68 प्रतिशत टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर्स ने कहा कि वे वीडियो शेयरिंग ऐप के भारतीय या गैर-चीनी संस्करणों पर स्विच करना की इच्छा जताई थी। विकल्पों की लिस्ट प्रस्तुत करने पर, इंस्टाग्राम रील्स भविष्य में लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले ऐप्स की सूची में सबसे ऊपर था। अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार को लेकर अनिश्चित्ताओं के बीच फेसबुक ने पिछले महीने अमेरिका में इंस्टाग्राम रील्स की शुरुआत की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस अपडेट के तरत अब नेविगेशन बार में एक्सप्लोर टैब (मैग्निफाइन ग्लास आइकन) की जगह डेडिकेटेड रील्स टैब दिखाई देगा।

वनप्लस 8T में मिलेंगे चार रियर कैमरे और 120Hz एमोलेड डिस्प्ले, लॉन्चिंग से पहले सामने आई स्पेसिफिकेशन्स, देखें कितना दमदार है ये स्मार्टफोन September 03, 2020 at 09:55PM

वनप्लस 8 और 8 प्रो लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 डेवलपर प्रिव्यू में सामने आने के कुछ ही दिनों बाद वनप्लस 8T के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। वनप्लस के नए फोन के कोडनेम 'कबाब' के साथ काम करने का अनुमान लगाया जा रहा है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 8T में चार रियर कैमरे मिलने की उम्मीद है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। वनप्लस ने नए स्मार्टफोन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है। फिर भी, कंपनी के एक साल में दो फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने के हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए, कहा जा रहा है कि वनप्लस 8T अगला मॉडल हो सकता है।

वनप्लस 8 प्रो जैसा 120 हर्ट्ज डिस्प्ले मिलेगा
डेवलपमेंट से परिचित एक व्यक्ति का हवाला देते हुए, एंड्रॉयड सेंट्रल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वनप्लस 8T 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह वनप्लस 8 के अलग है जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले है लेकिन वनप्लस 8 प्रो के सामान ही है जिसमें 120 हर्ट्ज पैनल है।

फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे मिलेंगे

  • कैमरा की बात करें तो, रिपोर्ट में बताया गया है कि वनप्लस 8T एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का मेन सेंसर हो सकता है, जिसे 16-मेगापिक्सल के वाइड-एंगल शूटर के साथ जोड़ा जा सकता है। कैमरा सेटअप में 5 मेगापिक्सेल सेंसर के साथ मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सेल सेंसर के साथ पोर्ट्रेट लेंस होने की भी उम्मीद है।
  • 48-मेगापिक्सल सेंसर की उपस्थिति वनप्लस 8T को वनप्लस 8 के समान बनाती है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी है। हालांकि, एंड्रॉयड सेंट्रल का कहना है कि वनप्लस 8T एक नए इमेजिंग सेंसर के साथ आएगा। इस प्रकार, ओवलऑल एक्सपीरियंस में काफी कुछ बदलावों की उम्मीद कर सकते हैं।
  • वनप्लस 8T के ऑक्सीजनओएस 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ एंड्रॉयड 11 ओएस से लैस होने की उम्मीद है। फोन के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है।

साथ में लॉन्च हो सकता है वनप्लस 8T प्रो
कंपनी की वनप्लस 8T के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव लाने की उम्मीद नहीं है यह वनप्लस 8 जैसी ही हो सकता है, जो हाल ही में सामने आईं लीक तस्वीरों से पता चलता है। नए मॉडल के साथ वनप्लस 8T प्रो के लॉन्च होने की भी संभावना है जो 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है। दोनों नए वनप्लस फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की संभावना है।

सितंबर-अक्टूबर में हो सकती है लॉन्चिंग
वनप्लस 8T सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। यह पिछले साल 26 सितंबर को हुई वनप्लस 7T सीरीज के लॉन्च से मेल खाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस 8T के साथ 8T प्रो भी लॉन्च होगा, दोनों में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की संभावना है। (प्रतीकात्मत फोटो)

तीन साल पुराने वाहनों के लिए अनिवार्य होगा फास्टैग, 1 जनवरी 2021 से लागू होगा नया नियम September 03, 2020 at 08:51PM

सरकार ने फास्टैग के नियमों में बदलाव किया है। अब जिनके पास तीन साल या उससे ज्यादा पुराने वाहन हैं, उनके लिए फास्टैग अनिवार्य होगा। यानी जिन्होंने दिसंबर 2017 से पहले वाहन खरीदा है उन सभी के लिए वाहन में फास्टैग लगवाना अनिवार्य होगा। नए नियम 1 जनवरी 2021 से लागू किए जाएंगे। इसके अलावा थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस को खरीदने के लिए फास्टैग भी अनिवार्य होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जाएगा।

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा

सरकार टोल शुल्क में डिजिटल और आईटी आधारित पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन नियमों की अनिवार्यता पर जोर दे रही है। 3 सितंबर को सरकार ने बयान जारी किया था, जिसके मुताबिक मंत्रालय ने 1 सिंतबर को अधिसूचना जारी कर लोगों से 1 दिसंबर से पहले बेचे गए चार पहिया वाहनों पर फास्टैग की अनिवार्यता पर सुझाव मागें हैं।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए फास्टैग की अनिवार्यता

सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर),1989 में संशोधन किया है। नए संशोधित प्रावधान को 1 जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा। इसके मुताबिक नए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेने के दौरान फास्टैग की अनिवार्यता होगी यानी इंश्योरेंस लेते वक्त फास्टैग आईडी की जरूरत पड़ेगी। नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू होंगे। सरकारी बयान में यह भी कहा गया है कि फास्टैग फिट होने के बाद ही ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए फिटनेस सर्टीफिकेट को रेनूवल किया जाएगा।

केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर),1989 के तहत नए चार पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए फास्टैग को साल 2017 से अनिवार्य कर दिया गया था। फास्टैग को व्हीकल निर्माता या डीलर द्वारा मुहैया किया जाता है। वहीं नेशनल परमिट व्हीकल्स (एनपीवी) के लिए फास्टैग की अनिवार्यता 1 अक्टूबर 2019 से शुरु की गई है।

क्या होता है फास्टैग?

फास्टैग के माध्यम से टोल प्लाजा पर वाहनों को लंबी लाइन से छुटकारा मिलता है और समय की भी बचत होती है। यह एक ऑटोमेटिक पेमेंट मोड है। फास्टैग एक रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग है, जिसे गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। इसे बैंक अकाउंट या नैशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलेट से लिंक किया जाता है।

फास्टैग स्टीकर को ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करके खरीदा जा सकता है। इसके लिए बैंकों की फास्टैग ऐप्लिकेशन वेबसाइट पर डीटेल भरकर आवेदन करना होता है। फास्टैग अकाउंट बन जाने के बाद इसे मोबाइल ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। फास्टैग को बैंक अकाउंट से भी रिचार्ज किया जा सकता है। बता दें कि एक फास्टैग को दो या उससे अधिक वाहनों के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिनके पास तीन साल या उससे ज्यादा पुराने वाहन हैं, उनके लिए फास्टैग अनिवार्य होगा।

16.99 लाख रुपए का टाटा हैरियर XT+ वैरिएंट लॉन्च, इसका सनरूफ इतना समझदार की बारिश या कार पार्क होते ही खुद बंद हो जाएगा September 03, 2020 at 08:28PM

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलप मिड-साइज एसयूवी हैरियर का नया XT+ वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपए है। खासबात बात यह है कि इसमें पैनोरामिक सनरूफ मिलेगा। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन लाइनअप का किफायती XM(S)वैरिएंट लॉन्च किया था।
कंपनी का है कि इंट्रोडक्टरी प्राइस हैरियर के बीएस 6 वैरिएंट को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को सेलीब्रेट करने के लिए रखा गया है। यह पांच-सीटर एसयूवी जनवरी 2019 से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह ब्रांड की बेस्ट सेलर कार में से एक है। फ्लैगशिप एसयूवी ओमेगा-एआरसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर से डिराइव्ड है और इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 फिलॉसाफी को ले जाने वाला पहला टाटा मॉडल है।

पिछले महीने कंपनी ने बेची 1700 हैरियर
महीने-दर-महीने (MoM) की निरंतर वृद्धि के कारण 15 महीनों में हैरियर ने अपनी उच्चतम बिक्री टैली पोस्ट की, क्योंकि अगस्त 2020 में लगभग 1,700 यूनिट्स बेची गईं।। टाटा का लक्ष्य नए संस्करण के साथ बिक्री में तेजी लाने का है और इस महीने इस इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ बुकिंग करने वाले सभी ग्राहकों को इस साल के अंत से पहले डिलीवरी दी जाएगी।

इंटेलीजेंट फीचर्स है इसका सनरूफ
कंपनी का कहना है कि अक्टूबर 2020 से इसकी कीमतें बढ़ा दी जाएगी। XT+ वैरिएंट में ग्लोबल क्लोज, एंटी-पिंच, रेन सेंसिंग क्लोजर और ग्लास पर ब्लैक कोटिंग के साथ रोल-ओवर स्क्रीन जैसे फंक्शन के साथ एक पैनोरामिक सनरूफ शामिल है। ग्लोबल क्लोज फीचर की बदौलत कार पार्क करते ही सनरूफ ऑटोमैटिक बंद हो जाता है जबकि एंटी-पिंच से एडिशनल सेफ्टी मिलती है।

7 इंच फ्लोटिंग डिस्प्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा
ब्लैक ग्लास कोटिंग के साथ रोलओवर स्क्रीन कठोर धूप को केबिन में प्रवेश करने से रोकती है जबकि रेन सेसिंग क्लोजर बारिश होती ही सनरूफ बंद कर देती है। टाटा हैरियर XT+ वैरिएंट में अन्य आकर्षक फीचर्स हैं जिसमें 7 इंच फ्लोटिंग डिस्प्ले वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जिसमें एपल कार-प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है, इसमें चार-ट्विटर के साथ आठ-स्पीकर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल हैं।

170 पीएस का पावर जनरेट करता है इंजन
इसके अलावा इसमें रिवर्सिंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फॉग लैंप्स, डुअल फंक्शन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं। नया वेरिएंट 2.0 लीटर चार-सिलेंडर Kryotec डीजल इंजन के साथ 170 पीएस और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसके ग्लोबल क्लोज फीचर की बदौलत कार पार्क करते ही सनरूफ ऑटोमैटिक बंद हो जाता है जबकि एंटी-पिंच से एडिशनल सेफ्टी मिलती है।

अब वॉट्सऐप की तरह मैसेंजर पर भी 5 मैसेज ही फॉरवर्ड कर पाएंगे, कंपनी इस वजह से ला रही नया फीचर September 03, 2020 at 08:21PM

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने भी अब गलत जानकारी देने वाले मैसेज पर रोक लगाने के लिए अपने मैसेंजर चैट में कुछ बदलाव किए हैं। अब वॉट्सऐप की तरह फेसबुक मैसेंजर पर भी फॉरवर्ड होने वाले मैसेज की लिमिट तय कर दी गई है। यानी एक बार में फॉरवर्ड मैसेज को 5 यूजर या ग्रुप में ही भेज पाएंगे।

फेसबुक के मुताबिक, इस कदम को उठाने के पीछे फॉरवर्ड मैसेज की फर्जी खबरों पर रोक लगाना है, इसीलिए इसकी अधिकतम सीमा तय की गई है। इससे गलत इन्फॉर्मेशन देने वाले मैसेज को तेजी से फैलने से रोका जा सकेगा। ऐसे में अब आप भी किसी मैसेज को एक बारे में लिमिटेड यूजर्स से ही शेयर कर पाएंगे।

24 सितंबर तक सभी यूजर्स को मिलेगा
फेसबुक ने इस फीचर की टेस्टिंग मार्च से ही शुरू कर दी थी। अब कंपनी ने इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल ये फीचर कुछ देशों तक सीमित है, लेकिन इसे 24 सितंबर से ग्लोबली रोल आउट कर दिया जाएगा।

वॉट्सऐप का फीचर
वॉट्सऐप ने फॉरवर्ड मैसेज फीचर को 2018 में रोल आउट किया था। इसके बाद इस साल जनवरी में फॉरवर्ड मैसेज फीचर को ग्लोबल मार्केट में रोल आउट कर दिया था। वॉट्सऐप में कोई मैसेज ज्यादा फॉरवर्ड किया जाता है तब उसे सिर्फ सिंगल यूजर या ग्रुप में ही फॉरवर्ड कर पाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फेसबुक ने इस फीचर की टेस्टिंग मार्च से ही शुरू कर दी थी

रियलमी ने इलेक्ट्रिक टूथब्रश लॉन्च किया, इसमें दांतों की सफाई के लिए 4 क्लीनिंग मोड दिए; कंपनी का दावा 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म करेगा September 03, 2020 at 06:56PM

रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस ब्रश में हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, एंटीबैक्टीरिया ब्रिसल, चार डिफरेंट क्लीनिंग मोड मिलेंगे। कंपनी का ये भी दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसका बैटरी बैकअप 90 दिन का है।

रियलमी M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत
इस टूथब्रश की कीमत 1,999 रुपए है। इसकी पहली सेल 10 सितंबर को 12PM पर होगी। टूथब्रश को फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसे ब्लू और व्हाइट कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।

रियलमी M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश के फीचर्स

  • इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश में 4 क्लीनिंग मोड दिए हैं जिसमें सेंसटिव टीथ के लिए सॉफ्ट मोड, डेली यूज के लिए क्लीन मोड, डीप क्लीनिंग के लिए व्हाइट मोड और शाइनिंग टीथ के लिए पॉलिश मोड शामिल हैं। इस टूथब्रश को कर्व्ड बॉडी का डिजाइन दिया गया है, ताकि हाथों में इसकी ग्रिप बेहतर बने।
  • कंपनी का कहना है कि 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। इसका ब्रिसल ब्लू इंडीकेटर के साथ आता है। जैसे ही ब्रश के हेड का कलर हल्का होने लगे तब इसे चेंज करना होगा। ब्रश का हेड 3.5mm पतला है, जो मुंह के हर हिस्से तक आसानी से पहुंच सकता है। ब्रश पूरी तरह मेटल फ्री है जिससे मुंह के अंदर किसी तरह की चोट लगने का खतरा नहीं होता।
  • टूथब्रश में हाई फ्रीक्वेंसी मोटर दी है, जो एक मिनट में 34,000 टाइम तक वाइब्रेट होती है जिससे दांतों की बेहतर सफाई होती है। ये ब्रश को 10 डिग्री तक स्विंग हो जाता है, जिससे ये मुंह के हर हिस्से तक आसानी से पहुंच जाता है।
  • टूथब्रश में 800mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जिसके बाद इसे 90 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे 5 मिनट चार्ज करके इसे दो दिन तक इस्तेमाल कर पाएंगे। ये ब्रश वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने इसे ब्लू और व्हाइट कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है

बाइक या कार को चंद मिनटों में चमका देता है यह हाई प्रेशर वॉशर, घर की साफ-सफाई में भी करेगा मदद, कीमत के साथ जानिए कैसे करता है ये काम September 03, 2020 at 04:30PM

बिजी शेड्यूल के बीच कार वॉश करवाने के लिए अलग से समय निकालना और कार धुलवाने के लिए वॉशिंग सेंटर पर घंटों इंतजार सर दर्द वाला काम है। अगर आप भी कार वॉश करवाने के लिए वॉशिंग सेंटर पर जाने से पहले दस बार सोचते हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं, जो न सिर्फ कार और बाइक धोने में आपकी मदद करेगा बल्कि घर की साफ-सफाई में भी मदद करेगा और आपके समय की भी बचाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं....

1500 से शुरू हो जाती है इनकी कीमत

  • हम बात कर रहे हैं मैनुअल कार वॉशर की। इसे हाई प्रेशर पोर्टेबल कार वॉशर भी कहते हैं। बाजार में यह कई शेप और साइज में उपलब्ध है। कुछ में सिलेंड्रिकल शेप मिल जाता है, जो कुछ में ट्रॉली नुमा शेप मिलता है। आज हम बात कर रहें हैं मैनुअल कार वॉशर की, जिस चलाने के लिए न बैटरी और इलेक्ट्रिक पावर देने की जरूरत पड़ती है, न ही इसे रनिंग वॉटर देना पड़ता है। यह 8 लीटर, 14 लीटर और 25 लीटर साइज या उससे ज्यादा कैपेसिटी वाली मॉडल में भी उपलब्ध है।
  • अमेजन पर 8 लीटर कैपेसिटी वाले मैनुअल कार वॉशर की कीमत 1500 रुपए से शुरू हो जाती है। कैपेसिटी और फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ती जाएगी। अगल बात करें मैनुअल कार वॉशर की तो इसके साथ एक लंबा से पाइप और नोजल मिलता है। इसके ऊपर एक पंप हैंडल मिल जाता है, जिससे इसमें प्रेशर जनरेट कर हाई प्रेशर में घर पर ही कार धो सकते हैं। इसमें उठा कर कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
यह मैनुअल कार वॉशर है। इसे किसी भी तरह का पावर देने की जरूरत नहीं पड़ती। हाथ से पंप करके इसमें प्रेशर जनरेट किया जाता है।
यह मैनुअल कार वॉशर है। इसे किसी भी तरह का पावर देने की जरूरत नहीं पड़ती। हाथ से पंप करके इसमें प्रेशर जनरेट किया जाता है।

कैसे करता है काम
1.
मैनुअल कार वॉशर को यूज करने बेहद आसान है। इसे बैटरी या इलेक्ट्रिसिटी से जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती। इस्तेमाल करने के लिए, सबसे पहले ऊपर दिए हैंडल को घूमा कर निकला लीजिए। सुनिश्चित करें कि हैंडल बाहर निकालते समय सफेद कलर का पंप भी हैंडल के साथ बाहर आ जाए।
2. पंप निकालने के बाद इसमें पानी भरना है लेकिन पानी भरते समय याद रखे कि पूरा नहीं भरना है। इसमें सिर्फ 75 फीसदी या तीन-चौथाई पानी भरना है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेशर बनाने के लिए इसमें थोड़ी जगह होनी चाहिए।
3. तीन-चौथाई पानी भरने के बाद पंप लगाकर टाइट कर दें। अब ऊपर दिए हैंडल से इसमें प्रेशर जनरेट करें। प्रेशर जनरेट करने के लिए 15 से 20 बार इसे पंप कर। ऐसा करने से सिलेंडर के अंदर प्रेशर बन जाएगा और पंप हार्ड हो जाएगा। हार्ड हो जाने पर पंप अंदर दबाकर इसे सिरे को लॉक कर दें।
4. इसके बाद नोजल के आगे एक छोटा सा एक्सटेंशन लगा दें। इसे एक्सटेंशन को रोटेट करने पर अलग-अलग तरह की स्प्रे मिलेगा। लगातार स्प्रे करने के लिए इसके स्प्रिंग बटन को लॉक भी कर सकते हैं ताकि बार-बार बटन दबाने की जरूरत न पड़े।
नोट- अगर शैंपू यूज करना चाहते हैं तो जार में सिर्फ एक-चौथाई पानी भरकर उसमें 10 एमएल कार शैंपू डालें और पंप से प्रेशर बनाकर स्प्रे करें। शैंपू को कार पर अच्छी तरह से स्प्रे करने के बाद जार को अच्छी तरह से धो लें और फिर सादा पानी भरें। नोट- शैंपू खरीदते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वो पेंट फ्रेंडली हो, नहीं हो कलर को नुकसान पहुंच सकता है।
5. इस प्रोडक्ट के साथ सफाई करने के लिए एक ब्रश भी मिलता है, जो मुलायम होता है और पेंट को नुकसान नहीं पहुंचाता। इसे मेन नोजल से अटैच किया जा सकता है। इससे फायदा यह होगा कि जैसे ही आप स्प्रे करेंगे, ब्रश के जरिए पानी निकलेगा। वॉशिंग के बाद साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ भी मिलता है, जिससे गाड़ी में स्क्रैच नहीं लगता। इसका बॉडी एबीएस प्लास्टिक से बनी होती है, जो आसानी से नहीं टूटती।

यह भी पोर्टेबल कार वॉशर का एक मॉडल है। इसे कार की बैटरी से पावर देना होता है, इस तरह के वॉशर में व्हील्स लगे होते है, जिन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
यह भी पोर्टेबल कार वॉशर का एक मॉडल है। इसे कार की बैटरी से पावर देना होता है, इस तरह के वॉशर में व्हील्स लगे होते है, जिन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।

नोट- अगर आपको यह नहीं खरीदना है तो मार्केट में कई तरह के अन्य मॉडल भी उपलब्ध है, जिसमें बैटरी से चलने वाले या इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले मॉडल भी शामिल हैं। अलग-अलग तरह के मॉडल, फीचर्स और साइज के हिसाब से ई-कॉमर्स साइट पर 15 हजार रुपए कीमत तक के कार वॉशर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. कार में भर जाए बारिश का पानी, तो अनजाने में की गई आपकी एक गलती पड़ सकती है जेब पर भारी; जानिए ऐसी कंडीशन में क्या करें?

2. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा

3. आपकी सेकंड हैंड कार एक्सीडेंटल तो नहीं! ऐसे करें पहचान; पुरानी कार खरीदते समय इन 7 बातें का ध्यान रखें, पछताना नहीं पडे़गा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अलग-अलग तरह के मॉडल, फीचर्स और साइज के हिसाब से ई-कॉमर्स साइट पर 1500 रुपए से 15 हजार रुपए कीमत तक के कार वॉशर उपलब्ध हैं।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...