Saturday, October 31, 2020

जल्द ही भारतीय सडकों पर दौड़ती नजर आएगी महिंद्रा e-KUV100, जानिए फुल चार्ज में कितना चलेगी October 31, 2020 at 02:33AM

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो में रेगुलर KUV NXT पर बेस्ड इलेक्ट्रिक KUV100 का ग्लोबल प्रीमियर किया था। कंपनी ने बताया था कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपए होगी। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग नहीं हो पाई। इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में छोटी एसयूवी महिंद्रा e-KUV100 के पहले बैच को रोलआउट कर सकती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा eXUV300 को कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही के दौरान लॉन्च करेगी।


महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन गोयनका ने Treo Zor इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लॉन्च के दौरान e-KUV100 के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी डीलरशिप के लिए डिस्पैच शुरू करने पर काम कर रही है और यह अगले तीन महीनों के भीतर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। e-KUV100 ब्रांड के इलेक्ट्रिक लाइनअप का हिस्सा है क्योंकि कई अन्य ईवी भी पाइपलाइन में है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. सिंगल चार्ज में 370 किमी. से ज्यादा चलेगी महिंद्रा eXUV300, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत

2. देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली कार का सफल ट्रायल हुआ, 250km तक की रेंज मिलेगी

3. मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही हुंडई, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत

4. भारतीय सड़कों पर धूम मचा रहे हैं ये 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कीमत एक लाख से शुरू

5. जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये 10 इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में 470 किमी. तक चलेगी

महिंद्रा e-KUV100: खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • महिंद्रा का पहले इन-हाउस इलेक्ट्रिक वाहन में एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक दिया जाएगा, जो फास्ट चार्जर पर प्लग होने पर केवल 55 मिनट में 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करने में सक्षम है। महिंद्रा e-KUV100 में रेगुलर IC-engined मॉडल की तुलना में थोड़ा-बहुत ही अंतर है। KUV NXT के कारण बाजार में एक नए माइक्रो एसयूवी सेगमेंट शुरू हुआ था।
  • यह मॉड्यूलर MESMA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें 15.9 kWh की बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 54 पीएस का पावर और 120 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 147 किमी की रेंज मिलेगी।
  • इक्विपमेंट लिस्ट की बात करें तो, इसमें सात इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लोकेशन ट्रैकिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन गोयनका ने Treo Zor इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लॉन्च के दौरान e-KUV100 के बारे में बताया।

त्यौहार पर घर लाना हो नया स्कूटर, तो ये 5 हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, सबसे सस्ता 61 हजार का October 30, 2020 at 11:33PM

स्कूटर सेगमेंट भारत में टू-व्हीलर बिजनेस का एक बड़ा हिस्सा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था लॉकडाउन खुलने के बाद धीरे-धीरे उबर रही है। जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने से बचने चाहते हैं उनके लिए स्कूटर सबसे सस्ता विकल्प है।
इसलिए, आज हमने पांच पॉपुलर स्कूटरों की लिस्ट तैयार की है, जो इस फेस्टिव सीजन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

  • एक्सेस 125 वह प्रोडक्ट है जिसने भारतीय बाजार में सुजुकी की किस्मत बदल दी है। यह सुजुकी का अब तक का सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट है और यह पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच पॉपुलर बना हुआ है।
  • एक्सेस 125 स्पोर्ट्स एक स्ट्रेट-फॉर्वर्ड डिजाइन है, इसमें कोई अनावश्यक फीचर्स नहीं हैं, और यह बहुत तेज और सुखद 125 सीसी इंजन से लैस है, जो इसे बीएस 6 अवतार में अपने कॉम्पीटिटर्स से बेहतर बनाता है।
  • बीएस 6 के लिए इसमें फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो एक्सेस को पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। सबसे खास बात यह भी है कि इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी है। यदि आप एक तेज, नो-नॉनसेंस स्कूटर चाहते हैं, तो एक्सेस 125 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
  • कीमत: 67,100-71,700 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 8.7hp@6,750rpm
  • टॉर्क: 10Nm@5,500rpm

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. टीवीएस ने एनटॉर्क 125 को एवेंजर्स इंस्पायर्ड थीम के साथ लॉन्च किया, कीमत 83327 रुपए

2. हीरो ने स्टाइलिश लुक के साथ प्लेजर का नया एडिशन लॉन्च किया, इसमें डुअल-टोन कलर और बैकरेस्ट मिलेगा

3. देश के सबसे ज्यादा माइलेज वाले 5 स्कूटर, ये 1 लीटर पेट्रोल में 65km तक दौड़ेंगे; अभी खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे

2. टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125)

  • यह टीवीएस का एक बेहतरीन स्कूटर है। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद इसके परफॉर्मेंस में थोड़ा गिरावट जरूर आई है लेकिन फिर भी इसमें चलाने में बहुत मजा आता है।
  • एनटॉर्क में डिटेल्ड एलसीडी डिस्प्ले और नेविगेशन सपोर्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। बीएस 6 के लिए इसे फ्यूल इंजेक्शन भी मिलता है, जबकि नया एनटॉर्क रेस ए़डिशन अब एक फंकी-लुक फुल एलईडी हेडलाइट के साथ आता है।
  • एनटॉर्क की कीमत काफी अच्छी है, और मुख्य रूप से यह भारत के कुछ स्कूटरों में से एक है जिसमें घुटनों और हैंडलबार के बीच पर्याप्त जगह मिल जाती है, जो लंबे राइडर को कंफर्टेबल राइड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद यह पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी हो गया है।
  • कीमत: 65,975-72,455 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 9.38hp@7,000rpm
  • टॉर्क: 10.5Nm@5,500rpm

3. सुजुकी बर्गमैन (Suzuki Burgman)

  • सुजुकी इंडिया केवल बाजार के लिए पर्पज-बिल्ट मॉडल बनाने का प्रयास करता है और बर्गमैन स्ट्रीट उनमें से एक है। सुजुकी ने लोगों के लिए एक मैक्सी-स्कूटर लाने की कोशिश की है, जिसमें बिल्कुल अलग दिखने वाला बॉडी-वर्क है, जो एक्सेस 125 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
  • लुक्स की बात करें तो यह प्रीमियम और महंगा दिखने वाला स्कूटर है। यह टॉप-स्पेक एक्सेस की तुलना में इसकी कीमत 6,200 रुपए ज्यादा है। जिसमें एक बड़ी सीट वाला और एक बड़ा स्मार्ट दिखने वाला स्कूटर मिलता है।
  • हालांकि, बर्गमैन स्ट्रीट को तीसरे नंबर पर इसलिए स्थान दिया है क्योंकि वास्तव में इसमें लंबे राइडर्स के लिए पर्याप्त स्पेस नहीं है क्योंकि हमने पाया है कि गाड़ी टर्न करते समय राइडर के घुटने हैंडलबार से टकराते हैं।
  • कीमत: 77900 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 8.7hp@6,750rpm
  • टॉर्क: 10Nm@5,500rpm

4. अप्रिलिया एसआर 160 (Aprilia SR 160)

  • अप्रिलिया एसआर 150 को लॉन्च हुए चार साल हो चुके हैं, और हमें लगता है कि यह अभी भी सबसे स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखने वाला स्कूटर है।
  • एसआर में हमें अलग राइडिंग स्टाइल मिलती है, जिसके लिए इसके 14 इंच व्हील्स और बड़े व्हीलबेस को धन्यवाद देना चाहिए, जो कई कम्युटर मोटरसाइकिलों से भी अधिक लंबा है।
  • इसमें एक कठोर सस्पेंशन सेटअप, फर्म ब्रेक और एक पेपी मोटर मिलती है। इसमें आपको सबसे स्पोर्टी स्कूटर-राइडिंग का एक्सपीरियंस मिलता है।
  • अभी हाल ही में, अप्रिलिया ने भी एसआर को बीएस 6 नियमों को पूरा करने के लिए एक नया 160 सीसी इंजन दिया है, और स्कूटर को अब एसआर 160 कहा जाता है, हालांकि इसमें बाकी का प्लेटफॉर्म वैसा ही है।
  • इसमें क्रमशः 11.1hp और 11.6Nm का पावर आउटपुट मिल जाता है, जो इसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे शक्तिशाली स्कूटर बनाते हैं।
  • कीमत: 1.04-1.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 160 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 11hp@7,600rpm
  • टॉर्क: 11.6Nm@6,000rpm

5. टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

  • टीवीएस जुपिटर को इस लिस्ट में लाने का कारण यह है कि यह उन सभी लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो एक प्रैक्टिकल स्कूटर चाहते हैं।
  • जुपिटर में न सिर्फ एक अच्छा इंजन मिल जाता है बल्कि सस्पेंशन और कंफर्ट के मामले में भी यह दूसरे मॉडल्स पर बढ़त बनाता है। इसके दोनों पहिए 12-इंच के हैं।
  • जुपिटर में कई ऐसे फीचर्स है, जिसे होंडा एक्टिवा में आने में सालों लग गए। जुपिटर में टेलिस्कोपिक फोर्क, 12-इंच का फ्रंट व्हील और एक बाहरी फ्यूल-फिलर कैप है।
  • कीमत: 61,499-67,911 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 109 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 7.45hp@7,000rpm
  • टॉर्क: 8.4Nm@5,500rm


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top scooters to buy this festive season|Want To Buy a New Scooter On This Festive Season, These 5 Can Be The Best Option, Starting Price 61 thousand Rupees

भारत में लॉन्च हुई एपल वन सर्विस, एक महीने मुफ्त में कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए साइन-अप की पूरी प्रोसेस October 30, 2020 at 09:35PM

एपल ने अपनी नई सर्विस एपल वन को भारत समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया है, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी घोषणा की। एपल वन एक सब्सक्रिप्शन बंडल है, जिसमें एपल म्यूजिक, टीवी प्लस, आर्केड और आईक्लाउड स्टोरेज सर्विसेस शामिल हैं। एपल वन की कीमत 195 रुपए प्रति माह ( इंडिविजुअल के लिए) और 365 रुपए प्रति माह (फैमिली के लिए) है। अब भारतीय यूजर इसे साइन अप कर सकते हैं।

एपल वन के इंडिविजुअल प्लान में एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और 50 जीबी आईक्लाउड स्टोरेज शामिल है। यदि आप एपल वन फैमिली में अपग्रेड करते हैं, तो आपको 200GB का आईक्लाउड स्टोरेज मिलता है, और सभी बेनेफिट्स को फैमिली शेयरिंग के हिस्से के रूप में परिवार के 6 सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और यूएस में एक तीसरा टियर उपलब्ध है - एपल वन प्रीमियर (2,236 रुपए प्रति माह) - जिसमें एपल न्यूज प्लस और नया एपल फिटनेस प्लस (अभी लॉन्च किया जाना) और 2 टीबी तक का iCloud स्टोरेज मिलता है।

एपल वन के लिए कैसे साइन-अप करें...

  • साइन-अप करने के लिए, ऐप स्टोर पर जाएं, फिर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। इसके बाद सब्सक्रिप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद 'Get Apple One' के तहत 'Try it now' पर टैप करें।
  • अब आप एपल वन का एक महीने मुफ्त ट्रायल ले सकेंगे, एक महीने बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. एपल ने म्यूजिक टीवी चैनल लॉन्च किया, यहां 24 घंटे पॉपुलर म्यूजिक वीडियो देख पाएंगे; जानिए कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल?

2. एपल यूजर्स को महंगा पड़ेगा ऐप्स और इन-ऐप खरीदारी करना, कंपनी ने भारत समेत पांच देशों में बढ़ाई ऐप स्टोर की कीमतें

3. सर्च पर गूगल की दादागिरी खत्म करेगा एपल! बना रहा है गूगल का विकल्प

व्यक्तिगत रूप से, इन सभी सेवाओं के लिए सदस्यता बहुत अधिक है।

  • एपल म्यूजिक की कीमत स्टूडेंट्स के लिए प्रति माह 49 रुपए प्रति माह, इंडिविजुअल के लिए 99 रुपए प्रति माह है और फैमिली (6 सदस्यों) के लिए 149 रुपए प्रति माह है।
  • एपल टीवी प्लस और एपल आर्केड दोनों के लिए 99 रुपए प्रति माह है, जिसमें फैमिली शेयरिंग शामिल है।
  • iCloud के लिए 75 प्रति माह (50GB), 219 रुपए प्रति माह (200GB) और 749 रुपए प्रति माह (2TB) है।
  • एपल न्यूज प्लस और एपल फिटनेस प्लस दोनों के लिए 745 रुपए प्रति माह है, जिसमें फैमिली शेयरिंग शामिल है।
  • एपल वन इंडिविजुअल के साथ 177 रुपए और एपल वन फैमिली के साथ 201 रुपए प्रति माह और एपल वन प्रीमियर के साथ 1863 रुपए प्रति माह की बचत करते हैं।
  • यह लाभ केवल तभी मिलेगा जब आप सब्सक्रिप्शन बंडल में शामिल हर सर्विस के लिए साइन अप करते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple One launched in India, can be used for one month for free, know the whole process of sign-up

हीरो एक्सट्रीम 160R पर मिल रहा है कुल 14500 रुपए का डिस्काउंट, जानिए क्या है पूरी डील और ऑफर की लास्ट डेट October 30, 2020 at 08:19PM

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160R मोटरसाइकिल को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी इस पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

पेटीएम से भुगतान करने पर ज्यादा कैश बैक

  • हीरो की तरफ से बाइक पर 2,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 3 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 2,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। साथ ही डेबिट कार्ड या आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और पेटीएम से भुगतान करने पर 7500 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • सभी को जोड़ लिया जाए, तो हीरो एक्सट्रीम 160R पर कुल 14500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर सिर्फ 17 नवंबर तक लागू है।
  • अगर आप एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हीरो एक्सट्रीम 160R आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।
  • नेकेड स्ट्रीटफाइटर लाइटवेट चेसिस, रिफाइंड इंजन और स्लीक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

बाइक में क्या है खास?

  • एक्सट्रीम 160R में 160 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है।
  • इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 6,500 आरपीएम पर दिया गया 14 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसे पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 4.7 सेकंड का समय लगता है।
  • बाइक में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम, शार्प एलईडी हेडलैंप, हजार्ड लाइट स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, स्पोर्टी बॉडी पैनल, कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन और जैसे फीचर्स से लैस है।
  • एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.02 लाख रुपए जबकि डुअल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपए है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)।
  • बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 4V, होंडा X-Blade, सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर NS 160 से है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hero Extreme 160R is Getting a Total Discount of 14500 Rupees, Know Complete Deal and Last Date

शॉपिंग का सही मौका! फोन-कपड़े-कार और होम अप्लायंसेस पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, देखें लिस्ट October 30, 2020 at 05:07PM

दिवाली नजदीक है और कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देने में व्यस्त है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स भी बैक-टू-बैक सेल आयोजित कर रही है और लोग इसका जमकर फायदा भी उठा रहे हैं।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़ लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

सबसे पहले बात करते हैं टेक सेगमेंट की...

फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल शुरू हो चुकी है। सेल में स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, एक्सचेंज ऑफर और कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन दिया जा रहा है।

1. सैमसंग गैलेक्सी F41
शुरुआती कीमत: 15499 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर कंपनी 14850 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक और फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान पर 4650 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
  • फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी तक का स्टोरेज, 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

2. वीवो वी20
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 16850 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (2083 रुपए प्रति माह) समेत कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 256 जीबी तक का स्टोरेज, 8 जीबी रैम, 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी मिलती है।

3. एपल SE(2020)
शुरुआती कीमत: 32999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 14350 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (2750 रुपए से शुरू) समेत कई तरह के ऑफर्स दे रही है।
  • फोन में 256 जीबी तक का स्टोरेज, 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले, A13 बायोनिक प्रोसेसर, वॉटर-डस्ट रेजिस्टेंट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

4. आईफोन XR
शुरुआती कीमत: 39999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 14350 रुपए का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (3334 रुपए प्रति माह से शुरू), एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक समेत कई तरह के अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले, 256 जीबी तक का स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

5. एलजी G8X (डुअल स्क्रीन)
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए

  • फोन पर 14850 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% ऑफ समेत कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज. 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस G-OLED डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

सेल में कैटेगरी वाइज डिस्काउंट

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज 80% तक
फैशन 50-80% तक
टीवी एंड अप्लायंसेस 75% तक
ब्यूटी, टॉय और अन्य 99 रुपए से शुरू
फर्नीचर 75% तक
होम एसेंशियल 99 रुपए से शुरू

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज के डिस्काउंट

लैपटॉप एंड डेस्कटॉप 55% तक
हेडफोन एंड स्पीकर्स 80% तक
मोबाइल कवर एंड स्क्रीन गार्ड 129 रुपए से शुरू
स्टाइलिंग एंड हेल्थ केयर गैजेट 299 रुपए से शुरू
स्मार्ट वियरेबल्स एंड डिवाइस 70% तक
लैपटॉप एक्सेसरीज 80% तक
टैबलेट 4999 रुपए से शुरू
पावर बैंक 75% तक
डेटा स्टोरेज डिवाइस 70% तक
कैमरा एंड एक्सेसरीज 80% तक
प्रिंटर, मॉनिटर और अन्य 1999 रुपए से शुरू

अमेजन पर भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है। सेल में कैटेगरी वाइज डिस्काउंट

मोबाइल एंड एक्सेसरीज 40% तक
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज 60% तक
होम एंड किचन 80% तक
क्लोदिंग और फुटवेयर 80% तक
टीवी एंड अप्लायंसेस 75% तक+ नो-कॉस्ट ईएमआई एंड एक्सचेंज

अमेजन पर बेस्ट मोबाइल डील

मॉडल MRP ऑफर प्राइस
आईफोन 11 64300 रु. 49999 रु.
वनप्लस 8 41999 रु. 39999 रु.
रेडमी नोट 9 प्रो 14999 रु. 12999 रु.
गैलेक्सी M51 28999 रु. 22499 रु.
ओप्पो A52 20999 रु. 15990 रु.

ये भी पढ़ सकते हैं...

ऑटो सेगमेंट में मिल रही है ये डिस्काउंट

1. इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. होंडा सिविक 2.66 लाख रु.
2. फॉक्सवैगन वेंटो 1.60 लाख रु.
3. हुंडई एलांट्रा 1 लाख रु.
4. टोयोटा यारिस 60 हजार रु.
5. मारुति डिजायर 44 हजार रु.
6. मारुति सियाज 40 हजार रु.
7. टाटा टिगोर 40 हजार रु.
8. होंडा अमेज 38 हजार रु.
9. होंडा सिटी 36 हजार रु.
10. हुंडई ऑरा 30 हजार रु.

2. इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 75 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. हुंडई एलीट i20 75 हजार रु.
2. फॉक्सवैगन पोलो 68500 रु.
3. हुंडई ग्रैंड i10 60 हजार रु.
4. होंडा जैज 62 हजार रु.
5. मारुति सेलेरियो 53 हजार रु.
6. डैटसन गो 40म हजार रु.
7. मारुति इग्निस 50 हजार रु.
8. हुंडई सेंट्रो 45 हजार रु.
9. मारुति एस-प्रेसो 48 हजार रु.
10. मारुति स्विफ्ट 40 हजार रु.

3. टोयोटा की इन तीन मॉडल्स पर 65 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल कुल डिस्काउंट
1. ग्लैंजा (V) 30 हजार रु.
2. यारिस 60 हजार रु.
3. इनोवा क्रिस्टा 65 हजार रु.

नोट- वाहनों पर दी गई डिस्काउंट की राशि हर शहर में अलग हो सकती है। अपने शहर के ऑफर्स जानने के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Perfect Shopping Opportunity! From Phones, Clothes, Cars to Home Appliances, You Are Getting Big Discounts, See List
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...