Saturday, July 4, 2020

इंस्टाग्राम ला रहा टिकटॉक जैसा शॉर्ट वीडियो फीचर 'रील्स', कंपनी ने भारत में टेस्टिंग शुरू की July 03, 2020 at 11:57PM

सोशल मीडियाप्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने पिछले साल नवंबर में 'रील्स' नाम के एक नए फीचर का ट्रायल लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। अब इंस्टाग्राम इस फीचर को भारत में लाने की तैयारी कर रहा है।

नए फीचर की टेस्टिंग शुरू

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम ने इस फीचर की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसके लिए कुछ यूजर्स के लिए नई तकनीक रिलीज की गई है। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने इस फीचर को शुरू करने वाले देशों की सूची में भारत का नाम शामिल नहीं किया है। कंपनी ने पिछले सप्ताह ही इस फीचर की फ्रांस और जर्मनी में टेस्टिंग की घोषणा की थी।

ज्यादा देशों में टेस्टिंग की योजना

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि हम रील्स के अपडेटेड वर्जन की ज्यादा देशों में टेस्टिंग करने की योजना बना रहा हैं। हम अपने वैश्विक समुदाय के लिए इसका नया वर्जन लाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि, प्रवक्ता ने अभी इस फीचर की लॉन्च डेट और देशों के नाम का खुलासा नहीं किया है।

टिकटॉक की तरह काम करता है रील्स

इंस्टाग्राम का नया फीचर रील्स शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक की तरह ही काम करता है। रील्स के जरिए यूजर 15 सेकेंड का वीडियो बना सकते हैं। इस वीडियो को ऑडियो फाइल्स या म्यूजिक ट्रैक के साथ एडिट किया जा सकता है।

सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप बैन किए

इंस्टाग्राम का यह फीचर ऐसे समय में आ रहा है जब भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है। इस बैन के बाद इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से भी हटा दिया गया है। टिकटॉक के विकल्प में लोग चिंगारी ऐप को खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ ही समय में इसके 2 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

शेयरचैट भी ला रहा टिकटॉक जैसा ऐप

देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट भी टिकटॉक जैसा शॉर्ट वीडियो ऐप मोज (Moj) लेकर आ रहा है। शेयरचैट ने मनी भास्कर को बताया कि यह ऐप अभी यूजर्स के लिए एक्टिव नहीं हुआ है। इससे पहले ही इसके 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो गए हैं। इस ऐप को यूजर काफी पसंद कर रहे हैं। अभी तक इस ऐप को 4 हजार से ज्यादा रिव्यू मिल चुके हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रील्स के जरिए यूजर 15 सेकेंड का वीडियो बना सकते हैं। इस वीडियो को ऑडियो फाइल्स या म्यूजिक ट्रैक के साथ एडिट किया जा सकता है। 

मोटोरोला ने लॉन्च किया 'वन फ्यूजन' स्मार्टफोन, इसमें 48MP कैमरे के साथ मिलेगा शानदार बैटरी बैकअप July 03, 2020 at 11:55PM

मोटोरोला ने वन फ्यूजन स्मार्टफोन कोलॉन्च कर दियाहै। इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये फोन मोटोरोला वन फ्यूज़न स्मार्टफोन प्लस का लाइट वर्ज़न है, जिसे जून में भारत सहित कई अन्य देशों में लॉन्च किया गया था। फिलहालमोटोरोला वन फ्यूज़न फोन लैटिन अमेरिकी देशों में उपलब्ध होगा और अगले महीने तक अन्य देशों में इसकी बिक्री शुरू होगी।मोटोरोला वन फ्यूजन की कीमत 249 डॉलर (करीब 18,600 रुपए) है।


मोबाइल से जुड़ी खास बातें

  • इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • मोटोरोला वन फ्यूज़न को एमरल्ड ग्रीन और ओशन ब्लू कलर में पेश किया है।
  • डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला वन फ्यूजन मोटोरोला की कस्टम स्किन माई यूएक्स के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित है।
  • फोन में 6.5-इंच मैक्स विज़न एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • यह फोन 4 जीबी रैम के साथ मिलकर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है।
  • फोन में 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 118-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 4जी एलटीई और जीपीएस शामिल हैं।
  • मोटोरोला वन फ्यूज़न का डाइमेंशन 164.96x75.85x9.4 मिलीमीटर और वज़न 202 ग्राम है।


इससे पहले कंपनी में लांच किया था मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस
मोटोरोला ने जून में मोटोरोला वन फ्यूजन+ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 16999 रुपए है। फोन चार रियर कैमरे से लैस है इसमें 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल मोटोरोला वन फ्यूज़न फोन लैटिन अमेरिकी देशों में उपलब्ध होगा और अगले महीने तक अन्य देशों में इसकी बिक्री शुरू होगी

Vivo ने 14,990 रु. कीमत में लांच किया Y30 स्मार्टफोन, 4 रियर कैमरे और 5000mAh की बैटरी के अलावा हैं कई खूबियां July 03, 2020 at 10:02PM

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना मिडरेंज स्मार्टफोन वीवो Y30 लॉन्च किया है। फोन में एक होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन है और यह रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 4 रियर कैमरे हैं। वीवो ने इस फोन की कीमत 14,990 रुपए रखी है। हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।


वीवो Y30 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

  • वीवो Y30 स्मार्टफोन में 6.47 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें 19.5:9 आस्पैक्ट रेशो और सेल्फी कैमरे के लिए पंच-डोल कटआउट मिलेगा।
  • फोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर 4 जीबी रैम के साथ मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • 197 ग्राम वजनी इस फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है।
  • इसमें डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेजम मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • Vivo Y30 के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
  • इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।


Flipkart दे रहा 10 फीसदी का डिस्काउंट
Flipkart स्मार्टफोन की खरीद एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ करने पर 10 प्रतिशत की छूट देगा। इसके अलावा फोन को 1,250 प्रति माह की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

भारत से पहले मलेशिया में किया लॉन्च
कंपनी ने इसे मलेशिया में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। जहां इसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। मलेशियाई बाजार में इसकी कीमत 15810 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेजम मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...