Monday, March 2, 2020

म्यूजिक लवर्स के लिए U&i ने साउंडबार, हेडफोन समेत 5 प्रोडक्ट्स किए लॉन्च, शुरुआती कीमत 299 रुपए March 02, 2020 at 03:22AM

गैजेट डेस्क. टेक एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी यू एंड आई ने भारतीय बाजार में कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट पेश किए हैं। इसमें पिकअप साउंडबार, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, स्लीपी ब्लूटूथ हेडफोन, लैम्प एंड क्रोक यूएसबी केबल जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। इन प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 299 रुपए है। बता दें कि लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी मौजूद रहीं।

यू एंड आई के प्रोडक्ट्स की कीमतें

1. पिकअप साउंडबार की कीमत 2,499 रुपए
2. लॉकर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2,499 रुपए
3. स्लीपी ब्लूटूथ हेडफोन की कीमत 2,899 रुपए
4. स्ट्रॉन्ग पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,599 रुपए
5. लैम्प एंड क्रॉक डाटा केबल की कीमत 299 रुपए

लॉकर पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर: इसमें 1200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये क्रिस्टल क्लियर म्यूजिक क्वालिटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ USB केबल, TF कार्ड, FM रेडियो और ऑक्स केबल कनेक्टिविटी दी है।

पिकअप साउंडबार: इसमें भी 1200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि साउंडबार की मदद से म्यूजिक और मूवीज देखने का एक्सपीरियंस बेहतरहोगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया है, जिसकी मदद से इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

स्लीपी हेडफोन: ये हेडफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इसमें 200mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर इसे 6 से 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्ट्रॉन्ग पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर: इसमें 8 वॉट का साउंड आउटपुट दिया है। इसमें 500mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। जिसे माइक्रो यूएसीबी केबल की मदद से कहीं भी चार्ज किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
U&i Launched New Range of Products Like Soundbar, Headphones, Speakers and USB Cables; Price Range Start Just Rs. 299

जियो के साथ इंडियन-कोरियन कंपनी लाएंगी 4G स्मार्टफोन, कम कीमत में डाटा बेनिफिट्स मिलेंगे March 02, 2020 at 02:40AM

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो द्वारा सस्ता स्मार्टफोन लाने की कई खबरें सुर्खियां बटोर रहीहैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो और कुछ देसी-विदेशी कंपनियां ऐसा 4G स्मार्टफोन पर कामकर रही हैं, जिसकी कीमत 2000 से 3000 रुपए के करीब होगी। इस फोन की मदद से देश के 2G ग्राहकों को 4G नेटवर्क पर स्विच करने की प्लानिंग है। हालांकि, ऐसे किसी फोन को लेकर जियो की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है।

अभी डिवाइस पर नहीं जियो का फोकस

जियो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी कंपनी का फोकस नए डिवाइस पर नहीं है। कंपनी सिर्फ डाटा और 4G नेटवर्क के विस्तार की प्लानिंग में लगी है। जियो के साथ कुछ इंडियन और कोरियन कंपनियों की बात चल रही है। वे अपने स्मार्टफोन को हमारे साथ मिलकर बेचना चाहती हैं। यानी इन फोन को जियो ऑफर्स की मदद से कम दामों पर खरीदा जा सकेगा। इनकी कीमत कितनी होगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहसकते, लेकिन ये ग्राहकों को बजट में होंगे।

रिलायंस जियो के फोन

जियो ने अब तक दो फोन लॉन्च किए हैं, जिनके नाम जियो फोन और जियो फोन 2 हैं। इसके साथ कंपनी ने LYF ब्रांड के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब कंपनी कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं कर रही है। हालांकि, जियो फाइबर से जुड़ी एक्सेसरीज पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में टीवी के लिए HD वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए यूएसबी कैमरा लॉन्च किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio Can Bring Cheap Smartphone Approx Rs. 3000 with Korean and Indian Companies; Reliance Jio Can Provide Data Benefits

44MP डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 29990 रुपए से शुरू March 01, 2020 at 11:55PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो लॉन्च कर दिया है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपए है। वहीं, 256GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 32,990 रुपए है। फोन में ऑरेल ब्लू, स्काई व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर्स मिलेंगे।

ओप्पो रेनो 3 प्रो स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 44 मेगापिक्सल और सेकंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) है।

फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 चिपसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए पावर VR GM 9446 जीपीयू दिया है। प्रोसेसर के साथ 8GB रैम का कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। जो 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड शूटर, 13 मेगापिक्सल के मोनो लेंसऔर 2 मेगापिक्सल के डेप्थसेंसर के साथ आता है। सभी लेंस को वर्टिकल सेटअप किया है। इसमें डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा। रेनो सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ये 20X जूम को सपोर्ट करता है।

इसमें 4,025mAh की बैटरी दी है, जो 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी का ऐसा दावा है कि बैटरी 0 से 50 प्रतिशत सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, फुल चार्ज होने में घंटे भर का वक्त लगता है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कलरओएस 7 पर रन करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Reno 3 Pro with 44MP Selfie Camera, 8GB RAM and 4,025mAh battery with 30W VOOC Flash Charge Support Launched in India; Know Price, Specifications

सैमसंग S20 अल्ट्रा से 8K और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में प्राइमरी लेंस ही करता है काम, 100X जूम सपोर्ट करता है फोन March 01, 2020 at 09:52PM

गैजेट डेस्क. टेक एक्सपर्ट और यूट्यूबर सुपरसेफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S20 अल्ट्रा की कैमरा क्वालिटी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे 8K और 4K क्वालिटी वाले वीडियो की 5X जूम के साथ टेस्टिंग कर रहे हैं। जूम बेहद कमाल का हो रहा है, लेकिन उनके मुताबिक इसमें फोन का प्राइमरी लेंस ही काम कर रहा है। टेलिफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस जूम सपोर्ट नहीं कर रहे। उन्होंने ये भी कहा है कि सैमसंग सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ इसमें चेंजेस कर सकती है। बता दें कि इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया है। कंपनी का कहना है कि ये 100X जूम को सपोर्ट करता है।

सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा की अनबॉक्सिंग

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?


फोन का बॉक्स ब्लैक कलर का है। जिसके ऊपर बड़े लेटर में सीरीज और मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स के साइड में भी फोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स में अंदर एक सेक्शन दिया है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है।

इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। इसके साथ, बॉक्स में सैमसंग का 25 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल, C-टाइप केबल वाले ईयरफोन भी दिए हैं। बॉक्स में कुछ एक्स्ट्रा ईयरटिप्स भी दिए हैं।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन


राइट साइड में पावर ऑन/ऑफ बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन और एक हाईब्रिड सिम स्लॉट दिया है। फोन का लेफ्ट साइड पूरी तरह से क्लीन है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।

फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को सेटअप किया गया है। इन सभी को एक बॉक्स के अंदर सेट किया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है। सबसे नीचे की तरफ कंपनी का लोगो दिया है।

3. फोन का डिस्प्ले


इसमें 6.9-इंच का डायनामिक एमोलेड 2X कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 511 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 89.9 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया है। ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है, जिसमें टाइम, डेट के साथ नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी


इसमें एक्सीनोस 990 (7 nm+) चिपसेट दिया है। वहीं, ऑक्टा-कोर (2x2.73 GHz मांगगूस M5 & 2x2.50 GHz कोरटेक्स-A76 & 4x2.0 GHz कोरटेक्स-A55) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली G77 MP11 है।

फोन तीन वैरिएंट में आता है। जिसमें 128GB+12GB, 256GB+12GB और 512GB+16GB शामिल हैं। इसमें मेमोरी बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।

5. कैमरे में कितना दम?


फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 108 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, पेरिस्कोपिक 48 मेगापिक्सल (f/3.5) टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) 13mm अल्ट्रावाइड लेंस और 0.3 मेगापिक्सल 3D (f/1.0) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। रियर कैमरा से फुल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 40 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है। ये ऑटो HDR और डुअल वीडियो कॉल फीचर के साथ आता है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इसकी बैटरी और चार्जर है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी है। जो 45 वाट के सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 25 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है। ये रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

कनेक्टिविटी : फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S20 Ultra Primary Camera for 8K and 4K Video Features; Only 108MP Lens Wokr on Zoom, Not the Telephoto or Ultrawide; Safwan AhmedMia @SuperSaf Tweet

हुवावे ने भारत में मीडियापैड M5 लाइट किया लॉन्च, हैंडराइटिंग के लिए स्टायलस पेन मिलेगा March 01, 2020 at 09:29PM

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में मीडियापैड M5 लाइट टैबलेट लॉन्च किया है। ये टैबलेट एम-पेन लाइट स्टायलस के साथ आता है। वहीं, इसमें 4GB रैम के साथ 64GB का स्टोरेज दिया है। इसकी कीमत 22,990 रुपए है। टैबलेट की बिक्री 6 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर होगी।

हुवावे मीडियापैड M5 लाइट का स्पेसिफिकेशन

इसमें 10.1-इंच का फुल HD IPS मल्टी-टच डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। डिस्प्ले को बेहतर बनाने के लिए इसमें क्लेरीवीयू 5.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें किरीन 659 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली T830 जीपीयू दिया है।

इसका सबसे खास फीचर एम-पेन लाइट स्टायलस है। यानी टैबलेट पर किसी कॉपी की तरह राइटिंग की जा सकती है। इसमें हर्मन कार्डन के चार स्पीकर दिए हैं। इसमें 7,500mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 18 वॉट का चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि ये 2.9 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज के बाद इस पर 13 घंटे तक लगातार वीडियो देख सकते हैं।

टैबलेट में Wi-Fi 802.11, LTE, ब्लूटूथ v4.2 के साथ दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं। इसका डायमेंशन 234.4x162.2x7.7mm और वजन 475 ग्राम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei MediaPad M5 Lite 4GB RAM Model Launched in India at Rs. 22,990; Specifications, Features and more
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...