पिछले कई सालों से कम यूज होने के कारण Yahoo ने अब याहू ग्रुप्स को 15 दिसंबर से अपने बंद करने का निर्णय लिया है। 2017 में याहू को खरीदने वाले वेरीजोन ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। याहू वेब पर अपने समय का सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम रहा है, जो अब अपना सफर इस साल के अंत में खत्म करने जा रहा है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने अपने मैसेज में लिखा कि याहू ग्रुप्स ने पिछले कई वर्षों में उपयोग में लगातार गिरावट देखी है। इसी अवधि में हमने यह भी देखा कि ग्राहक प्रीमियम और भरोसेमंद सामग्री चाहते हैं, हालांकि ऐसे निर्णय करना कभी भी आसान नहीं होता है लेकिन, हमें कभी-कभी उन उत्पादों के बारे में कठिन निर्णय ले लेने चाहिए जो कि लंबे समय मार्केटिंग स्ट्रेटेजिक के लिए ठीक हैं। अब हम व्यवसाय के अन्य क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।
अब ईमेल भेज सकते हैं या नहीं ?
कंपनी ने कहा कि आपके द्वारा भेजे गए और प्राप्त किए गए ईमेल आपके ईमेल में रहेंगे, लेकिन 15 दिसंबर से ग्रुप मेंबर्स को मेल न भेजना और प्राप्त करना संभव नहीं होगा। अमेरिकी वायरलेस कम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर वेरीजोन ने 2017 में याहू के इंटरनेट कारोबार को 4.8 बिलियन डॉलर में खरीदा था। याहू ग्रुप्स सर्विस 2001 में शुरू की गई थी और यह रेडिट, गूगल ग्रुप्स और फेसबुक ग्रुप्स के खिलाफ मजबूती से नहीं टिक सकी।
यूं तो आईफोन अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है, लेकिन आज से 13 साल पहले जब स्टीव जॉब्स ने इसे लॉन्च किया था, तब वे खुद भी इस बात को नहीं जानते थे कि ये स्मार्टफोन की दुनिया में माइलस्टोन साबित होगा। आईफोन पहली जनरेशन से लेकर 11 जनरेशन तक का सफर कर चुका है। अब निगाहें आज (13 अक्टूबर, 2020) लॉन्च होने वाले नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 12 पर टिकी हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के सैकड़ों ऑप्शन के बीच हर साल आईफोन के 2 से 3 मॉडल ही लॉन्च होते हैं। बीते 13 सालों में कंपनी ने आईफोन के कुल 25 मॉडल लॉन्च किए हैं। इसके बाद भी आईफोन अपनी अलग पहचान बनाने के में कामयाब रहा है। आईफोन का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन से पूरी तरह अलग होता है। वहीं, हार्डवेयर में कम रैम और स्टोरेज होने के बाद भी हर इंसान इसे खरीदना चाहता है। आइए आईफोन के सफर पर एक नजर डालते हैं...
1. आईफोन (1st जनरेशन)
अनाउंस डेट: 9 जून, 2007 और रिलीज डेट: 29 जून, 2007
कीमत : 499 डॉलर (लगभग 35,000 रुपए) से शुरू
पहले आईफोन में कंपनी ने 3.5-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया था। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा था। फोन को 4GB और 8GB स्टोरेज के दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसमें ऐप्स को बैक और क्लोज करने के लिए होम बटन दिया था, जो बाद में आईफोन का आइकोनिक बटन भी बन गया।
2. आईफोन 3G
अनाउंस डेट: 9 जून, 2008 और रिलीज डेट: 11 जुलाई, 2008
कीमत : 499 डॉलर (लगभग 35,000 रुपए) से शुरू
आईफोन 3G में कंपनी ने वही पुराने फीचर्स दिए थे, लेकिन ये फोन 3G नेटवर्क को सपोर्ट करता था। साथ ही, इसमें GPS का फीचर भी दिया था। कंपनी ने इस इसमें स्टोरेज को बढ़ाकर 18GB तक कर दिया था।
3. आईफोन 3GS
अनाउंस डेट: 8 जून, 2009 और रिलीज डेट: 19 जून, 2009
कीमत : 99 डॉलर (लगभग 7,000 रुपए) से शुरू
इस स्मार्टफोन में स्टोरेज को बढ़ाकर 32GB तक कर दिया गया। वहीं, इसमें रियर कैमरा 3 मेगापिक्सल का कर दिया गया था। हालांकि, अब तक कंपनी ने डिस्प्ले साइज में कोई बदलाव नहीं किया था।
4. आईफोन 4
अनाउंस डेट: 7 जून, 2010 और रिलीज डेट: 24 जून, 2010
कीमत : 199 डॉलर (लगभग 14,500 रुपए) से शुरू
आईफोन 4 में कई नए फीचर्स देखने को मिले। ये पहला फेस चैट यानी वीडियो कॉलिंग वाला आईफोन भी थी। कंपनी ने इसके फ्रंट में VGA और रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया था।
5. आईफोन 4S
अनाउंस डेट: 4 अक्टूबर, 2011 और रिलीज डेट: 14 अक्टूबर, 2011
कीमत : 199 डॉलर (लगभग 14,500) रुपए से शुरू
कंपनी ने पहली बार 4s मॉडल में डुअल-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। हालांकि, फोन में सिर्फ ये एक बात नई थी। लेकिन इस प्रोसेसर से फोन का वर्किंग स्पीड काफी तेज हो गई थी।
6. आईफोन 5
अनाउंस डेट: 12 सितंबर, 2012 और रिलीज डेट: 21 सितंबर, 2012
कीमत : 199 डॉलर (लगभग 14,500 रुपए) से शुरू
6 साल के बाद आईफोन की स्क्रीन साइज में बदलाव हुआ था। साथ ही, कंपनी ने इसमें फ्रंट और रियर कैमरा भी बदल दिया। साथ ही, अब 64GB स्टोरेज के साथ भी इसे खरीद सकते थे।
7. आईफोन 5s
अनाउंस डेट: 10 सितंबर, 2013 और रिलीज डेट: 20 सितंबर, 2012
कीमत (5c): 99 डॉलर (लगभग 7,000 रुपए) से शुरू
कीमत (5s): 199 डॉलर (लगभग 14,500 रुपए) से शुरू
आईफोन 5s को तेज बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 1GB रैम दी। हालांकि, स्क्रीन, कैमरा, स्टोरेज जैसे फीचर्स पुराने आईफोन की तरह ही थे। फोन का मॉडल लगभग आईफोन 5 के जैसा ही था।
8. आईफोन 6 और 6 प्लस
अनाउंस डेट: 9 सितंबर, 2014 और रिलीज डेट: 12 सितंबर, 2014
कीमत (6): 649 डॉलर (लगभग 47,500 रुपए) से शुरू
कीमत (6 प्लस): 749 डॉलर (लगभग 55,000 रुपए) से शुरू
इस बार कंपनी ने आईफोन को दो अलग डिस्पेल साइज के साथ लॉन्च किया था। जिसमें पहला 4.7-इंच और दूसरा 5.5-इंच स्क्रीन वाला था। वहीं, इसमें स्टोरेज को बढ़ाकर 128GB तक कर दिया गया था। पहली बार कंपनी ने नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) के साथ एपल पे टेक्नोलॉजी भी लॉन्च की थी।
9. आईफोन 6s और 6s प्लस
अनाउंस डेट: 9 सितंबर, 2015 और रिलीज डेट: 25 सितंबर, 2015
कीमत (6): 649 डॉलर (लगभग 47,500 रुपए) से शुरू
कीमत (6s प्लस): 749 डॉलर (लगभग 55,000 रुपए) से शुरू
कंपनी ने आईफोन 6 को नए नाम के साथ लॉन्च किया। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया। वहीं, 2GB रैम भी दी गई। हालांकि, स्क्रीन साइज इसका आईफोन 6 की तरह था।
10. आईफोन SE (1st जनरेशन)
अनाउंस डेट: 21 मार्च, 2016 और रिलीज डेट: 31 मार्च, 2016
कीमत : 399 डॉलर (करीब 30,000 रुपए) से शुरू
कंपनी इस आईफोन को उन यूजर्स के लिए लाई थी जो महंगा आईफोन अफॉर्ड नहीं कर पाते। फोन को 6GB/32GB/64GB/128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।
11. आईफोन 7 और 7 प्लस
अनाउंस डेट: 7 सितंबर, 2016 और रिलीज डेट: 16 सितंबर, 2016
कीमत (7): 649 डॉलर (लगभग 47,500 रुपए) से शुरू
कीमत (7 प्लस): 769 डॉलर (लगभग 56,500 रुपए) से शुरू
आईफोन 7 में जो बड़ा बदलाव था वो था इसमें मिलने वाला डुअल रियर कैमरा। कंपनी 10 साल में पहली बार 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया था। वहीं, इसमें 3GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज बढ़ा दिया गया।
12. आईफोन 8 और 8 प्लस
अनाउंस डेट: 12 सितंबर, 2017 और रिलीज डेट: 22 सितंबर, 2017
कीमत (8): 699 डॉलर (लगभग 51,000 रुपए) से शुरू
कीमत (8 प्लस): 799 डॉलर (58,500 रुपए) से शुरू
आईफोन 8 और 8 प्लस में नया A11 चिप का इस्तेमाल किया गया था। फोन के दूसरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लगभग आईफोन 7 और 7 प्लस के जैसे ही थे।
13. आईफोन X
अनाउंस डेट: 12 सितंबर, 2017 और रिलीज डेट: 3 नवंबर, 2017
कीमत (8): 999 डॉलर (लगभग 75,000 रुपए) से शुरू
आईफोन X में पहली बार स्क्रीन साइज को बढ़ाकर 5.8-इंच तक कर दिया गया। साथ ही, फोन के डिजाइन को पहली बार पूरी तरह बदल दिया गया। इसमें फुल व्यू डिस्प्ले स्क्रीन दी गई, जिसमें बेजल काफी पतले थे।
14. आईफोन XS, XS मैक्स और XR
अनाउंस डेट: 21 सितंबर, 2018 और रिलीज डेट: 21 सितंबर, 2018
कीमत (XS): 999 डॉलर (लगभग 75,000 रुपए) से शुरू
कीमत (XS मैक्स): 1,099 डॉलर (लगभग 80,500 रुपए) से शुरू
कीमत (XR): 749 डॉलर (लगभग 55,000 रुपए) से शुरू
आईफोन XS मैक्स में स्क्रीन साइज को बढ़ाकर 6.5-इंच तक कर दिया गया। साथ ही, इसमें 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन भी मिला। इसमें 4GB रैम और नया A12 चिप सेट दिया गया। कुल मिलाकर ये पुराने आईफोन की तुलना में काफी अलग था।
15. आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स
अनाउंस डेट: 10 सितंबर, 2019 और रिलीज डेट: 21 सितंबर, 2019
कीमत (11): 699 डॉलर (लगभग 51,000 रुपए) से शुरू
कीमत (11 प्रो): 999 डॉलर (लगभग 75,000 रुपए) से शुरू
कीमत (11 प्रो मैक्स): 1,149 डॉलर (लगभग 84,500 रुपए) से शुरू
ये कंपनी का सबसे एडवांस आईफोन है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 4GB रैम और नया A13 चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया। वहीं, इसमें ऐसे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी से जुड़े कई फीचर्स दिए गए।
16. आईफोन SE (2nd जनरेशन)
अनाउंस डेट: 2020 और रिलीज डेट: 24 अप्रैल, 2020
कीमत : 399 डॉलर (करीब 30,000 रुपए) से शुरू
कंपनी इस आईफोन को उन यूजर्स के लिए लाई थी जो महंगा आईफोन अफॉर्ड नहीं कर पाते। ये SE सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन था। हालांकि, भारत में इसकी कीमत 42,500 रुपए से शुरू है। फोन क 64/128/256GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।
एपल आज रात अपने नए आईफोन से सस्पेंस खत्म कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आज होने वाले 'हाय, स्पीड' इवेंट में आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च करेगी। ये इवेंट भारतीय समय अनुसार रात 10:30 PM पर शुरू होगा। ऐसा माना जा रहा है कि नए आईफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। बता दें कि एपल 15 सितंबर वाले इवेंट में एपल वॉच 6 सीरीज, एपल आईपैड 8th जनरेशन के साथ एपल फिटनेस प्लस सर्विस और एपल वन सर्विस पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
ऐसे देखें एपल का 'हाय, स्पीड' इवेंट लाइव
एपल के 'हाय, स्पीड' इवेंट को यूजर्स कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 'Apple' पर जाना होगा। यहां पर Apple Event — October 13 नाम के वीडियो पर क्लिक करना होगा। इसी तरह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इस इवेंट को लाइव देखा जा सकता है।
सेल्फ ड्राइविंग कार, वर्चुअल रियलटी, स्मार्ट सिटी टेक्नोलॉजी, रोबोट जैसे कई चीजें 5G स्पीड से जुड़ी हैं। ऐसे में नया आईफोन कई मायने में खास हो जाता है। 5G हैंडसेट के साथ एपल गूगल, मोटोरोला, सैमसंग, हुवावे जैसी कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो जाएगी। ये सभी कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी हैं।
रिसर्च फर्म कैनालिस के एनालिस्ट बेन स्टैंटन के अनुसार, 2020 की पहली छमाही में 5G कैपेबिलिटी वाले सिर्फ 13% स्मार्टफोन ही बिके। वहीं, सिर्फ 6% ग्राहक ही अगला स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी वाला खरीदेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल 5G स्मार्टफोन बनाने में लेट नहीं हुई है, क्योंकि अभी बड़े पैमाने पर 5G फोन की डिमांड नहीं है।
एपल इवेंट में खास क्या हो सकता है?
एपल इवेंट की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन 12 की सीरीज वाले चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आएंगे। सभी नए स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकते हैं। आईफोन 12 की लॉन्चिंग से पहले मैग्नेटिक केस के कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिससे फोन में वायरलेस चार्जिंग मिलने का दावा किया जा रहा है।
आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएंगे। वहीं आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स गोल्ड, सिल्वर, ग्रेफाइट और ब्लू शेड में आ सकता है। नए आईफोन 12 के साथ इस इवेंट में कंपनी होमपैड मिनी को भी पेश किया जा सकता है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार वैरिएंट वाइस कीमतें
लीक के अनुसार, आईफोन 12 मिनी की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $649 (लगभग 47,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $699 (लगभग 51,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) होगी।
आईफोन 12 की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $749 डॉलर (लगभग 55,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $899 (लगभग 66,000 रुपए) होगी।
लीक रिपोर्ट में प्रो मॉडल की कीमतें भी बताई गई हैं। आईफोन 12 प्रो की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $999 (लगभग 73,000 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए) होगी और टॉप-एंड 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1299 (लगभग 95,600 रुपए) होगी।
आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1199 (लगभग 88,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए) होगी।
आईफोन 12 मिनी
64GB: $649 (लगभग 47,000 रुपए)
128GB: $699 (लगभग 51,000 रुपए)
256GB: $799 (लगभग 59,000 रुपए)
आईफोन 12
64GB: $749 (लगभग 55,000 रुपए)
128GB: $799 (लगभग 59,000 रुपए)
256GB: $899 (लगभग 66,000 रुपए)
आईफोन 12 प्रो
128GB: $999 (लगभग 73,000 रुपए)
256GB: $1099 (लगभग 80,500 रुपए)
512GB: $1299 (लगभग 95,600 रुपए)
आईफोन 12 प्रो मैक्स
128GB: $1099 (लगभग 80,500 रुपए)
256GB: $1199 (लगभग 88,000 रुपए)
512GB: $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए)
नए आईफोन 12 सीरीज में क्या खास मिलेगा
आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है। दूसरी ओर आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं।
रेगुलर आईफोन 12 के भी 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। सभी नए आईफोन मॉडल्स के नए A14 बायोनिक चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है, जो कि एपल के हालिया इवेंट टाइम फ्लाइज में सामने आया था।
इसके अलावा एपल नॉच के आकार को कम करने के लिए फ्लैट एज और आईपैड प्रो जैसा डिजाइन पेश करने के लिए तैयार है। आईफोन 12 मिनी को छोड़कर सभी आईफोन 12 मॉडल 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेंगे।
आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की प्री-बुकिंग 16 और 17 अक्टूबर से और बिक्री 23 और 24 अक्टूबर से शुरू हो सकती है। वहीं, आईफोन 12 मिनी की प्री-बुकिंग 6 या 7 नवंबर से और बिक्री 13 और 14 नवंबर से शुरू हो सकती है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की बुकिंग 13 और 14 नवंबर से और बिक्री 20 और 21 नवंबर से शुरू हो सकती है।
साल 2020 भारतीय उद्यमियों के लिए अब तक एक चुनौतीपूर्ण रहा है। कोरोनावायरस और लॉकडाउन ने कारोबारी गतिविधियों को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, महामारी के बावजूद बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का नेट मार्केट कैप दोगुनी तेजी से बढ़ी है। IIFL हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 ने भारत में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की। इसमें करीब 161 नए चेहरे हैं जो कि टेक्नोलॉजी सेक्टर में खास जगह बनाई हैं।
आइए एक नजर डालते हैं भारत के टाॅप 10 टेक अरबपतियों पर-
शिव नाडर- HCL
रैंक- 1 नेट वेल्थ - 1,41,700 करोड़ रुपए
एचसीएल के शेयर की कीमत में 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, शिव नाडर तकनीक के क्षेत्र में सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। जुलाई 2020 में, शिव नाडर के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने के बाद उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा ने कंपनी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।
अजीम प्रेमजी- विप्रो इंटरप्राइजेज लिमिटेड
रैंक- 2
नेट वेल्थ - 1,14,400 करोड रुपए
इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी विप्रो इंटरप्राइजेज लिमिटेड के संस्थापक अजीम प्रेमजी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 पर दूसरे सबसे अमीर टेक अरबपति हैं। परोपकारी अजीम प्रेमजी इस साल अमीर भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं।
जय चौधरी- Zscaler
रैंक- 3
नेट वेल्थ- 65,800 करोड रुपए
क्लाउड-आधारित सूचना सुरक्षा कंपनी के संस्थापक जय चौधरी तीसरे सबसे अमीर टेक अरबपति और भारत के 12 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। भारतीय-अमेरिकी अरबपति ने कई कंपनियों की स्थापना की है, इनमें एयर डिफेंस, CipherTrust, CoreHarbor और सिक्योरिटी आईटी हैं।
विजय शेखर शर्मा- पेटीएम
रैंक- 4
नेट वेल्थ- 23,000 करोड़ रुपए
पेमेंट कंपनी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा भारत के चौथे सबसे अमीर टेक अरबपति हैं। 2019 की तुलना में 2020 में उनकी संपत्ति में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
बायजू रविंद्रन
रैंक- 5
नेट वेल्थ- 20,400 करोड़ रुपए
कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा फायदेमंद ऑनलाइन लर्निंग स्टार्टअप बायजू को हुआ है। 2020 में भारतीय अरबपति बायजू रविंद्रन को ऑनलाइन लर्निंग ऐप बायजू के लिए अब तक अबतक लगभग 10 हजार करोड़ रु. का निवेश मिल चुका है। इसके अलावा अन अकेडमी और अपग्रेड के भी वैल्यूएशन में इस साल नए निवेश के चलते दोगुना बढ़ोतरी देखी गई है। हाल ही में बायजू में तीन अमेरिकी कंपनियों ने नए निवेश का ऐलान किया है। अल्केन कैपिटल बायजू में 300 मिलियन डॉलर निवेश करेंगी।
एस गोपाल कृष्णन एंड फैमिली- इंफोसिस और एक्सिलर वेंचर्स
रैंक- 6
नेट वेल्थ- 18,100 करोड़ रुपए
इंफोसिस के सह-संस्थापकों में से एक एस गोपाल कृष्णन एंड फैमिली भारत के छठे सबसे अमीर टेक अरबपति हैं। वर्ष 2020 में इनकी कुल संपत्ति में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
एनआर नारायण मूर्ति एंड फैमिली- इंफोसिस
रैंक- 7
नेट वेल्थ- 16,400 करोड़ रुपए
इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति एंड फैमिली ने इस साल अपनी कुल संपत्ति में केवल 1 प्रतिशत जोड़ा है । इसके साथ ही वे इस साल भारत के दस सबसे अमीर टेक अरबपतियों में से एक बन गए हैं।
अनुराग जैन एंड फैमिली- Endurance टेक्नोलॉजी
रैंक- 8 नेट वेल्थ- 16,000 करोड़ रुपए
लीडिंग ऑटो कंपोनेंट निर्माता एंड्यूरेंस के अनुराग जैन एंड फैमिली की 2020 में नेटवर्थ में करीब 55 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।
भारत देसाई और नीरजा सेठी - सिंटेल
रैंक- 9
नेट वेल्थ- 15,700 करोड़ रुपए
आईटी कंसल्टिंग और आउटसोर्सिंग फर्म सिंटेल के सह-संस्थापक भारत देसाई और नीरजा सेठी की कुल संपत्ति में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
दिव्यांग तुराखिया- मीडिया.नेट
रैंक- 10 नेट वेल्थ- 14,000 करोड़ रुपए
प्रमुख ऑनलाइन विज्ञापन-तकनीकी कंपनी के संस्थापक, दिव्यांक भारत के शीर्ष 10 तकनीकी अरबपतियों में शामिल हैं। कुछ साल पहले, कंपनी को चीन के कंसोर्टियम, मिटेनो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा $ 900 मिलियन में अधिग्रहण किया गया था।
आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, तब गूगल प्ले स्टोर का काम तो पड़ता ही होगा। प्ले स्टोर से ही यूजर्स अपने पसंदीदा और काम से जुड़े ऐप्स इन्स्टॉल कर सकते हैं। ऐप स्टोर में कुछ ऐसी सेटिंग होती हैं जिन पर ध्यान नहीं दिया तब फोन का डाटा और बैटरी भी तेजी से खत्म होते हैं। हालांकि, इन सेटिंग्स में चेंज करके डाटा और बैटरी की प्रॉब्लम खत्म कर सकते हैं।
सेटिंग नंबर-1
प्ले स्टोर से डाटा बचाने का तरीका
यदि आपके फोन का इंटरनेट डाटा तेजी से खत्म होता है और इस बारे में आपको पता नहीं है, तब इसके लिए आपको प्ले स्टोर की सेटिंग में कुछ चेंजेस करने होंगे। इसके लिए प्ले स्टोर की सेटिंग में जाकर 'ऑटो-अपडेट ऐप्स' पर जाएं। यहां पर 'डॉन्ट ऑटो-अपडेट ऐप्स' को सिलेक्ट कर लें। यदि आपने ओवर एनी नेटवर्क को सिलेक्ट कर रखा है तब जैसे ही ऐप का अपडेट आएगा, वो ऑटो अपडेट होने लगेगा। इससे डाटा और बैटरी खत्म होते हैं।
सेटिंग नंबर-2
फोन की बैटरी को सेव करने का तरीका
यदि आप प्ले स्टोर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और इससे फोन की बैटरी तेजी से खत्म होता है, तब आपको यहां पर भी एक सेटिंग में बदलाव करना होगा। इसके लिए सेटिंग में जाकर 'थीम' पर टैब करें, फिर 'सेट बाई बैटरी सेवर' को सिलेक्ट करें। इस सेटिंग से प्ले स्टोर के इस्तेमाल के दौरान बैटरी कम डिस्चार्ज होगी।
सेटिंग नंबर-3
प्ले स्टोर को प्रोटेक्ट करने का तरीका
यदि आपको इस बात का डर लगता है कि कोई आपके फोन का इस्तेमाल करते वक्त उसमें कोई ऐप चुपके से इन्स्टॉल कर सकता है। या फिर आपके बच्चे उसमें कोई ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं, तब प्ले स्टोर को लॉक किया जा सकता है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर 'पैरेंटल कंट्रोल' में जाना होगा। यहां जैसे ही आप कंट्रोल को ऑन करेंगे आपको 4 डिजिट का पासवर्ड डालना होगा। जैसे ही पासवर्ड सेट हो जाएगा, तब प्ले स्टोर ओपन होने पर पासवर्ड के बारे में पूछेगा।