Saturday, December 5, 2020

FCC पर दिखा नोकिया 5.4 का पूरा डिजाइन, इसमें क्वाड-रियर कैमरा और गूगल असिस्टेंट का डेडिकेटेड बटन मिलेगा December 04, 2020 at 11:20PM

नोकिया 5.4 से जुड़ी नई रिपोर्ट सामने आई है। अब इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। यहां इस फोन का पूरा डिजाइन और उसकी हार्डवेयर की डिटेल साफ नजर आ रही है। डिजाइन के मुताबिक, फोन में पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। बता दें कि नोकिया के राइट्स फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल के पास हैं।

FCC लिस्टिंग के मुताबिक, नोकिया 5.4 का मॉडल नंबर TA-1340 के साथ FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टेड किया गया है। इसका डिजाइन नोकिया 3.4 से मिलता-जुलता है। डिजाइन के हिसाब से फोन में पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4080mAh की बैटरी, गूगल असिस्टेंट का डेडिकेटेड बटन और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।

इसके अलावा FCC सर्टिफिकेशन साइट पर कंपनी का एक और डिवाइस TA-1333 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। इस लिस्टिंग से यह माना जा रहा है कि यह डिवाइस Nokia 5.4 का वेरिएंट होगा। फीचर की बात करें तो यूजर्स को इस वेरिएंट में 4,000mAh की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

इस तरह का होगा डिजाइन

फोन के बैक की बात की जाए, तो इसमें क्वाड-रियर कैमरा मिलेगा, जिसे सर्कल के अंदर फिक्स किया गया है। इसके पास में LED फ्लैश मिलेगा। वहीं, नीचे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। फोन के लेफ्ट साइड में सिम और मेमोरी कार्ड ट्रे के साथ गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन मिलेगा।

फोन के नीचे लाउस स्पीकर ग्रिल, टाइप-सी पोर्ट और माइक्रोफोन मिलेगा। फ्रंट की बात करें, तो इसमें पंच-होल डिस्प्ले कैमरा मिलेगा। जो लेफ्ट कॉर्नर पर होगा। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम बटन और पावर लॉक/अनलॉक बटन मिलेगा। ऊपर की तरफ माइक्रोफोन और हेडसेट कनेक्टर दिया होगा।

पहले ये फीचर्स लीक हो चुके
पिछले महीने इस फोन से जुड़े कुछ फीचर्स लीक हुए थे, जिसमें फोन में 6.4-इंच पंच होल डिस्प्ले के साथ फास्टर प्रोसेसर मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि नोकिया 5.3 में इस्तेमाल किया जा रहा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इसमें मिल सकता है। इसे 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। फोन को ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia 5.4 Spotted on US FCC Listing With Quad Rear Cameras, Dedicated Google Assistant Button

टेलीकॉम कंपनियों को उनके प्लान की डिटेल पहले देना होगी, प्लान के मौजूदा ग्राहकों की संख्या भी बताना होगी December 04, 2020 at 10:06PM

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टेलीकॉम कंपनियों को ग्राहकों को पेश किए जाने वाले रियायती प्लान या खास वर्ग के लिए जारी प्लान की विस्तृत जानकारियां सौंपने का निर्देश दिया है।

ट्राई का यह निर्देश उच्चतम न्यायालय के इस संबंध में दूरसंचार कंपनियों को दिए गए आदेश के कुछ ही हफ्तों के भीतर आया है। ट्राई ने अपने निर्देश में दूरसंचार कंपनियों को 15 दिन के भीतर यह जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। उन्हें सभी सर्विस सर्कल के लिए जनवरी 2020 से नवंबर 2020 तक अलग-अलग प्लान की जानकारी मासिक आधार पर देनी होगी।

प्लान के नियम-शर्ते पहले बतानी होंगी
दूरसंचार कंपनियों को इसके तहत प्लान से जुड़े नियम-शर्तें, दरों का विवरण, टैरिफ प्लान का नाम, उसकी अवधि समेत हर जानकारी देनी होगी। ट्राई ने इसके अलावा कंपनियों से प्रत्येक प्लान के मौजूदा ग्राहकों की संख्या भी बताने को कहा है। यह उन्हें हर माह की लास्ट डेट को बचे ग्राहकों के आधार पर देनी होगी।

जियो ने मप्र-छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े
ट्राई की सितंबर 2020 के महीने की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने पूरे देश के सभी सर्किलों में सबसे ज्यादा मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। मप्र-छग सर्किल में रिलायंस जियो का पहले स्थान पर दबदबा कायम हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.53 करोड़ से बढ़कर 7.57 करोड़ हो गई। इस तरह प्रदेश में 4.71 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े हैं। ये सभी सर्किलों में सबसे ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TRAI directs telcos to submit details of segmented offers

5 और 6 दिसंबर को फ्री में देखें वेब सारीज और मूवी, यूजर्स को नहीं देना होगी बैंक डिटेल December 04, 2020 at 09:42PM

आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है तब आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स दो दिन (5 और 6 दिसंबर) फ्री में सारा कंटेंट देख पाएंगे। खास बात है कि यूजर्स को इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। यानी यूजर्स मूवी के साथ वेब सीरीज भी देख पाएंगे।

जब यूजर नेटफ्लिक्स पर लॉगइन करेंगे तब उनसे बैंक की डिटेल नहीं मांगी जाएगी। आप इसे बिना सब्सक्राइबर किए फिल्म, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री देख पाएंगे।

फ्री लॉगइन करने की प्रोसेस
इस ऑफर के तहत नेटफ्लिक्स को फ्री देखने के लिए Netflix.com/StreamFest पर विजिट करना होगा। या फिर इसके एंड्रॉयड ऐप को डाउनलोड करना होगा। कंपनी ने कहा है कि नेटफ्लिक्स अकाउंट से स्मार्टफोन, टीवी, आईओएस डिवाइस, गेमिंग कंसोल हर जगह कंटेंट देख पाएंगे। इसे स्मार्टफोन से टीवी में कास्ट भी किया जा सकेगा। इन स्टेप्स को करें फॉलो...

  • Netflix.com/StreamFest पर विजिट करें या एंड्रॉयड ऐप इन्स्टॉल करें
  • आपके अकाउंट नहीं है तब आपको साइन-अप करने की जरूरत होगी
  • आप Netflix.com/StreamFest पर जाकर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं
  • Netflix को फ्री में स्मार्टफोन, टीवी, आईओएस डिवाइस और गेमिंग कंसोल पर आप देख पाएंगे

199 रुपए वाले प्लान भी लॉन्च किया
नेटफ्लिक्स ने सब्सक्रिप्शन बढ़ाने के लिए 199 रुपए वाला प्लान भी लॉन्च किया है। एंड्रॉयड या iOS यूजर्स ऐप को डाउनलोड करके इस OTT प्लेटफॉर्म को ऐक्सेस कर सकते हैं। अकाउंट क्रिएट करते समय यूजर्स को अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करना होता है। भारत में नेटफ्लिक्स का मुकाबला अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार से होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Netflix India is Free for Two Days This Weekend, StreamFest Begins Today: How to Watch

सालभर की मेमोरीज को लाइव वॉलपेपर बनाकर दिखाएगा, जून 2021 से लागू होगा गूगल वन प्लान December 04, 2020 at 08:09PM

गूगल ने यूजर्स की मेमोरी को हाईलाइट करने के लिए नया फीचर जारी की है। इस फीचर को मेमोरीज लाइव वॉलपेपर का नाम दिया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फोटोज ऐप को अपडेट जारी कर दिया है। जल्द ही ये सभी यूजर्स को मिलेगा। प्ले स्टोर पर गूगल फोटोज का नया वर्जन 5.2.2 है। XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने अपने नया लाइव वॉलपेपर फीचर ला रहा है। ये फीचर यूजर्स के फोन की होम स्क्रीन पर सालभर की मेमोरीज का साइकिल चलाएगा।

एक बार यूजर जब गूगल फोटोज को अपडेट कर लेगा तब उसके फोन पर न्यू मेमोरीज लाइव वॉलपेपर शुरू हो जाएगा। जब यूजर इस ऑप्शन को सिलेक्ट करता है तब वो पहले देख पाएंगे की लाइव वॉलपेपर का फीचर कैसा नजर आएगा। इसके बाद वे इसको अप्लाई कर सकते हैं। ये फीचर में यूजर अपने फोटोज के स्टॉक्स से वॉलपेपर के लिए इमेज सिलेक्ट भी कर पाएंगे।

जून 2021 से गूगल करेगा चार्ज
1 जून, 2021 से गूगल फोटोज आपके हाई क्वालिटी फोटोज के लिए फ्री स्टोरेज नहीं देगा। यानी अब यूजर्स को उसके फोटोज और वीडियो के लिए सिर्फ 15GB का स्टोरेज दिया जाएगा। इससे ज्यादा स्टोरेज के लिए यूजर्स को गूगल वन सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

4 ट्रिलियन से ज्यादा फोटो स्टोर

गूगल फोटोज के वाइस प्रेसिडेंट शिमित बेन-यैर ने एक ब्लॉग में कहा कि आप में से अधिकतर लोग अपनी यादों को स्टोर करने के लिए गूगल फोटोज पर डिपेंड हैं। ये ना सिर्फ बेहतरीन प्रोडक्ट है बल्कि लंबे समय तक आपकी जरूरतों को पूरी भी करता है। गूगल फोटोज ऐप में 4 ट्रिलियन से ज्यादा फोटोज स्टोर हो चुके हैं। यहां पर हर सप्ताह 28 बिलियन नए फोटोज और वीडियो अपलोड किए जाते हैं।

सभी काम के लिए 15GB फ्री स्पेस

अभी यूजर्स गूगल फोटोज पर अपने सभी फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या बैकअप ले सकते हैं। गूगल की पेड स्कीम 1 जून, 2021 से लागू होगी। हालांकि, जिन यूजर्स के पास गूगल पिक्सल स्मार्टफोन है उन्हें अनलिमिटेड स्पेस मिलता रहेगा। अभी गूगल 15GB फ्री स्टोरेज देती है, जो जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज सभी के लिए होता है।

गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड स्टोरेज प्लान

स्टोरेज गूगल वन एपल वन माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव
50GB - 75/महीना -
100GB 130/महीना - 140/महीना
200GB 210/महीना 219/महीना -
1TB - - 420/महीना
2TB 650/महीना 749/महीना -
100GB 1300/साल - -
200GB 2100/साल - -
2TB 6500/साल - -
6TB - - 530/महीना


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Photos users to get new Memories Live Wallpaper feature

यूजर्स ने एपल फोरम बैटरी ड्रेनेज की शिकायत की, स्क्रीन बंद रहने के बाद भी खत्म हो रही बैटरी December 04, 2020 at 06:51PM

भारतीय बाजार में एपल की सबसे लेटेस्ट आईफोन 12 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है। इस बीच नए आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि स्टैंडबाई होने के बाद भी फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। एपल ने आईफोन 12 की लॉन्चिंग के बाद दावा कि था कि इनका बैटरी बैकअप आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा है।

एपल फोरम पर यूजर ने शिकायत की
Master26A नाम के यूजर ने एपल के डिस्कशन फोरम पर शिकायत की है कि उसके नए आईफोन 12 प्रो की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। उसके फोन की स्क्रीन ज्यादातर वक्त बंद रहती है। उसने फोन से 5G सिग्नल को भी बंद कर दिया। इसके बाद भी फोन की बैटरी में ड्रेनेज की प्रॉब्लम आ रही है।

इस शिकायत पर आईफोन 12 इस्तेमाल करने वाले कई दूसरे यूजर्स ने भी बैटरी खत्म होने की प्रॉब्लम को शेयर किया है। यूजर्स ने स्क्रीन को ऑन/ऑफ स्टेटिस्टिक्स के साथ बैटरी का ग्राफ भी शेयर किया है। स्क्रीन बंद होने के बाद भी फोन की बैटरी कुछ घंटे में डिस्चार्ज हो गई। बता दें कि एपल ने आईफोन 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स की तुलना में नए आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स पर बैटरी का आकार छोटा कर दिया है।

आईफोन 12 का बैटरी टेस्ट
एक यूट्यूबर द्वारा आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स और आईफोन 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स की बैटरी बैकअप को लेकर कुछ टेस्ट किए थे। इसमें पता चला कि आईफोन 12 की बैटरी आईफोन 11 से तो बेहतर रही, लेकिन आईफोन 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स की तुलना में कमजोर निकली। टेस्ट में आईफोन 12 और 12 प्रो की बैटरी 6.5 घंटे चली, वहीं आईफोन 11 प्रो की बैटरी 7.5 घंटे चली। आईफोन 11 प्रो मैक्स की बैटरी 8 घंटे 29 मिनट चली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Few iPhone 12 Pro owners report battery drainage issue

18 दिसंबर को अमेजफिट GTR 2, GTS 2 और GTS 2 मिनी होंगी लॉन्च; कई एडवांस फीचर्स से लैस December 04, 2020 at 05:56PM

चीनी कंपनी हुआमी अपनी अमेजफिट GTR 2, GTS 2 और GTS 2 मिनी स्मार्टवॉच इसी महीने लॉन्च करेगी। इन सभी वॉच को भारतीय बाजार में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने GTS 2 मिनी को कुछ दिन पहले ही चीन में लॉन्च किया था। वहीं, GTR 2 और GTS 2 को अक्टूबर में ग्लोबली लॉन्च किया था। ये वॉच GPS और SpO2 मॉनीटरिंग फीचर्स के साथ आती हैं।

कंपनी ने अपने ब्लॉग पर इनकी लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी शेयर की है। कंपनी के मुताबिक, इन स्मार्टवॉच को यूजर्स अमेजफिट की इंडिया वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट ने अमेजफिट GTR 2 का टीजर भी जारी कर दिया है।

इन तीनों स्मार्टवॉच को दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। अमेजफिट GTR 2 और अमेजफिट GTS 2 दोनों की कीमत 179 डॉलर (करीब 13,200 रुपए) या GBP 159 (करीब 15,200 रुपए) तय की गई है। वहीं, अमेजफिट GTS 2 मिनी की कीमत CNY 699 (करीब 7,800 रुपए) रखी गई है। भारतीय बाजार में भी इन की कीमत इसके आसपास हो सकती है।

अमेजफिट GTR 2, GTS 2 के स्पेसिफिकेशन
अमेजफिट GTR 2 में 1.39-इंच एमोलेड डिस्प्ले 3D ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दिया है। इसमें हार्ट रेट सेंसर और ब्लड-ऑक्सीजन मेजरमेंट दिया है। वॉच में 12 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स, 3GB ऑनबोर्ड स्टोरेज (600 गाने स्टोरेज के लिए) दिया है। इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डुअल सेटेलाइट पोजिशन GPS और NFC के ऑप्शन दिए हैं। वॉच में 417mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये 14 दिन का बैकअप देती है। वहीं, ये 50 मीटर पानी में वाटर रेजिस्टेंस है।

दूसरी तरफ, अमेजफिट GTS 2 में 1.65-इंच डिस्प्ले दिया है। इसमें 246mAh की बैटरी दी है, जो पावर सेविंग मोड में 20 दिन का बैकअप देती है। ये 9.7mm पतली और 24.7 ग्राम वजन वाली है। ये दोनों स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाती हैं।

अमेजफिट GTS 2 मिनी का स्पेसिफिकेशन
अमेजफिट GTS 2 मिनी में 1.55-इंच अमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसमें ब्लूटूथ v5.0, GPS/ ग्लोनेस और NFC कनेक्टिविटी दी है। ये 50 मीटर पानी में वाटर रेजिस्टेंस है। वॉच में बिल्ट-इन-माइक्रोफोन दिया है। ये एंड्रॉयड और आईओएस के साथ कनेक्ट हो जाती है। अमेजन GTS 2 मिनी में बायोट्रैकर और 24-घंटे हार्ट रेट के लिए 2 PPG, SpO2 और स्लीप एक्टिविटी ट्रैकिंग दिया है। इसमें 70 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। वॉच में 220mAh की बैटरी दी है, जो बेसिक वॉच मोड पर 21 दिन का बैकअप देती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazfit GTR 2 Confirmed to Launch in India on December 17; GTS 2, GTS 2 mini to Follow

इन चार महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा है 57% तक का डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत में बिक रहा है LG G8X डुअल स्क्रीन December 04, 2020 at 05:30PM

महंगे स्मार्टफोन कौन नहीं खरीदना चाहता है लेकिन बजट कम होने के कारण लोग अपने सपनों से कॉम्प्रोमाइज कर लेते हैं। अगर आप भी थोड़े पैसे की कमी के चलते फ्लैगशिप फोन नहीं खरीद पा रहे हैं, तो हमने चार ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जिन पर 50% से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। नीचे देखें लिस्ट...

1. सैमसंग गैलेक्सी S10+ (Samsung Galaxy S10+)

  • फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की वास्तविक कीमत 79000 रुपए है, लेकिन अमेजन पर यह सिर्फ 39,999 रुपए में बिक रहा है। यानी लगभग 39 हजार (50%) तक का कैश डिस्काउंट। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 11200 रुपए तक का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
  • फोन में 6.4 इंच का डायनामिक एमोलेड मल्टीटच डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 10 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा और 4100 एमएएच बैटरी है।

EVM ने लॉन्च किया देश का पहला लैपटॉप चार्ज करने वाला पावरबैंक, कीमत 9999 रुपए

2. एलजी G8X डुअल स्क्रीन (LG G8X)

  • फोन की वास्तविक कीमत 70 हजार रुपए है, जो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है, लेकिन अमेजन पर यह 29990 रुपए में बिक रह है। यानी पूरे 40010 रुपए (57%) का कैश डिस्काउंट। साइट पर 11200 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रही है।
  • फोन में 6.4 इंच का दो ओएलईडी डिस्प्ले है, साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा, स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

पोको X3, C3, M2 और M2 प्रो पर मिल रहा 4000 रुपए तक डिस्काउंट; 6 दिसंबर तक मिलेगा ऑफर

3. हुवावे P40 प्रो प्लस 5G (Huawei P40 Pro Plus 5G)

  • फोन की वास्तविक कीमत 1.90 लाख रुपए है, लेकिन अमेजन पर यह 91990 रुपए में बिक रहा है। यानी पूरे 98010 रुपए (52%) तक का कैश डिस्काउंट। इसके अलावा साइट 11200 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
  • फोन में 8 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज, किरिन 990 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6.58 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा है।

6.8 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ टेक्नो पोवा लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 हजार से भी कम

4. सैमसंग गैलेक्सी S10 (Samsung Galaxy S10)

  • फोन के 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की वास्तविक कीमत 92000 रुपए है लेकिन अमेजन पर फोन 44195 रुपए में बिक रहा है, यानी 47805 (52%) तक का कैश डिस्काउंट। फोन पर 11200 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस का लाभ भी लिया जा सकता है।
  • फोन में 16 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 6.1 इंच का डिस्प्ले और 3400mAH बैटरी मिलेगी।

(नोट- यह डिस्काउंट अमेजन पर लिस्टिंग के अनुसार है, एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Heavy Discount Smartphone| Get Upto 57% Discount on These Four Flagship Phones, LG G8X dual Screen is being Sold for Less than Half the price

5 ब्रांडेड स्मार्टवॉच जिन पर 48% तक डिस्काउंट मिल रहा, 8999 रुपए की अमेजफिट 4999 में मिल रही December 04, 2020 at 03:30PM

यदि आपको स्मार्टवॉच पहनना पसंद है तब हम आपको 5 ब्रांडेड वॉच के बारे में बता रहे हैं। खास बात है कि इन सभी पर अभी 48 प्रतिशत तक का धमाकेदार डिस्काउंट भी मिल रहा है। इन ब्रांडेड वॉच में हुआमी अमेजफिट, जीओनी, रियलमी क्लासिक, पोर्ट्रोनिक्स और लेनोवो कार्मे शामिल हैं। तो चलिए जल्दी से इन स्मार्टवॉच के ऑफर के बारे में जानते हैं...

1. हुआमी अमेजफिट वर्ज लाइट स्मार्टवॉच
कीमत: 8,999 रुपए
ऑफर प्राइस: 4,999 रुपए

स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन: 1.3-इंच एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग साथ। सिंगल चार्ज पर 20 दिन का बैटरी बैकअप। अलार्म, मौसम, स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स। GPS ट्रैकर भी मिलेगा। फिटनेस से जुड़े इनडोर और आउटडोर जैसे कई फीचर्स।

2. जिओनी 4 स्मार्टवॉच
कीमत: 7,999 रुपए
ऑफर प्राइस: 4,599 रुपए

स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन: 1.2-इंच IPS LCD ऑलवेज ऑन टचस्क्रीन डिस्प्ले। IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग मिलेगी। जिंक अलॉय मेटल बॉडी मिलेगा। 350mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी। अलार्म, मौसम, स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स। GPS ट्रैकर भी मिलेगा। फिटनेस से जुड़े इनडोर और आउटडोर जैसे कई फीचर्स। हार्ट रेट मॉनीटर।

3. रियलमी क्लासिक वॉच
कीमत: 6,999 रुपए
ऑफर प्राइस: 3,999 रुपए

स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन: 1.4-इंच का लार्ज कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। सिंगल चार्ज पर 9 दिन का बैटरी बैकअप। अलार्म, मौसम, स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स। फिटनेस के लिए रियल टाइम हार्ट मॉनीटर, ब्लड ऑक्सीजन, इंटेलीजेंट एक्टिव ट्रेकर, 14 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। IP68 वाटर रेसिस्टेंस।

4. पोर्ट्रोनिक्स POR-1037 अल्फा स्मार्टवॉच
कीमत: 5,999 रुपए
ऑफर प्राइस: 3,499 रुपए

स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन: 1.2-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले। सिंगल चार्ज पर 15 दिन का बैटरी बैकअप। अलार्म, मौसम, स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स। फिटनेस से जुड़े इनडोर और आउटडोर जैसे कई फीचर्स। 12 स्पोर्ट्स मोड जैसे रनिंग, एक्सरसाइज, साइकिलिंग, हाइकिंग।

5. लेनोवो कार्मे स्मार्टवॉच
कीमत: 4,999 रुपए
ऑफर प्राइस: 2,599 रुपए

स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन: 1.3-इंच सिंगल टच डिस्प्ले स्क्रीन। IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग। सिंगल चार्ज पर 7 दिन का बैटरी बैकअप। अलार्म, मौसम, स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स। GPS ट्रैकर भी मिलेगा। फिटनेस से जुड़े इनडोर और आउटडोर जैसे कई फीचर्स।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huami, Gionee, Realme, Portronics and Lenovo Smartwatch Offers on Flipkart
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...