Thursday, May 28, 2020

वॉट्सऐप अकाउंट का वैरिफिकेशन कोड मांगकर सुरक्षा में सेंध लगा रहे हैकर्स, अकाउंट को सही बताने के लिए वॉट्सऐप लोगो का इस्तेमाल किया May 28, 2020 at 02:27AM

यूजर्स की सुरक्षा और निजी जानकारियों में सेंध लगाने के लिए नए-नए तरीके अपनते हैं। हाल ही में वॉट्सऐप स्कैम का नया मामला समाने आया है, जिसमें वॉट्सऐप टेक्नोलॉजी टीम के आधिकारिक कम्युनिकेशन सोर्स के रूप में दिखावा करने वाला एक अकाउंट, यूज़र्स को उनके वैरिफिकेशन कोड को साझा करने के लिए कह रहा है। यह नकली अकाउंट यूज़र्स को अकाउंट को सच दिखाने के लिए वॉट्सऐप लोगो को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करता है। जबकी वॉट्सऐप टीमें यूज़र्स के साथ किसी भी तरह का संवाद करने के लिए मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करती ही नहीं हैं। इसके बजाय टीम द्वारा सोशल मीडिया चैनलों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें ट्विटर या कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग शामिल हैं, जिसपर सार्वजनिक घोषणाएं पोस्ट की जाती हैं।

WABetaInfo ने उजागर किया लेटेस्ट स्कैम

  • वॉट्सऐप के फीचर्स को ट्रैक करने वाले ब्लॉग WABetaInfo ने इस लेटेस्ट स्कैम को उजागर करने के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसके बाद एक ट्विटर यूज़र डारियो नवारो ने यूज़र्स को मिले इस स्कैम मैसेज के बारे में पूछताछ की। नवारो द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्कैमर स्पेनिश में एक मैसेज भेजता है और यूज़र्स को उनके फोन पर अकाउंट वैरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला छह अंकों के वैरिफिकेशन कोड मांगता है, जो यूज़र्स को एसएमएस के जरिए मिलता है।
  • बता दें कि नए डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए वैरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल किया जाता है, जो यूज़र्स को उनके फोन पर SMS के जरिए मिलता है। इस सिक्योरिटी कोड का उद्देश्य मैसेजिंग ऐप पर यूज़र्स के अकाउंट सुरक्षित रखना है।

वॉट्सऐप कभी ऐप के जरिए संपर्क नहीं करती

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह स्कैमर अपने अकाउंट में वॉट्सऐप लोगो को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाते हैं, जिससे अन्य यूज़र्स को यह अकाउंट ऑफिशियल लगे और वे स्कैम करने वाले के झांसे में आ जाए। हालांकि जैसा कि WABetaInfo द्वारा बताया गया है कि वॉट्सऐप अपने यूज़र्स को ऐप के जरिए संपर्क नहीं करती है और यदि किसी परिस्थिति में कंपनी यूज़र से संपर्क करती भी है, तो आधिकारिक अकाउंट के नाम के साथ एक हरे रंग का सत्यापित मार्क भी शामिल होगा, जो उसके आधिकारिक अकाउंट होने का संकेत है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी यूज़र्स से वैरिफिकेशन कोड सहित उनके किसी भी डेटा से संबंधित जानकारी नहीं मांगती है। इसलिए यह साफ है कि स्क्रीनशॉट में देखा गया अकाउंट और मैसेज एक घोटाले के अलावा कुछ नहीं है। आपको ऐसे किसी भी संदेश पर ध्यान नहीं देना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए वैरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल किया जाता है

एपल दे रही मैकबुक और मैक PC कॉन्फिगर कराने की सुविधा, बजट और जरूरत के हिसाब से रैम-रोम-ग्राफिक्स का चुनाव कर सकेंगे May 28, 2020 at 01:25AM

भारत में एपल अपने मैकबुक और मैक पीसी के ग्राहकों को कॉन्फिगर-टू-ऑर्डर (CTO) और बिल्ड-टू-ऑर्डर (BTO) की सुविधा दे रही है। यानी ग्राहक अब मैक मशीन ऑर्डर करते समय अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इसके रैम, रोम और ग्राफिकल पावर में बदलाव कर सकेंगे। कंपनी यह सुविधा अपनी पूरी मैक पोर्टफोलियो में दे रही है, जिसमें मैकबुक एयर, मैक मिनी, आईमैक समेत मैक कम्प्यूटर और लैपटॉप शामिल हैं, जो वर्तमान में भारतीय बाजार में बेचे जा रहे हैं।
कॉन्फ़िगर-टू-ऑर्डर या बिल्ड-टू-ऑर्डर पिछले कुछ समय से यूएस जैसे पश्चिमी बाजारों में मौजूद है, खासकर जब एपल ने कम्प्यूटर और लैपटॉप को इतना हाई-एंड बनाना शुरू किया, तो यह औसत खरीदारों के लिए बॉर्डरलाइन की तरह लग रहा था। हालांकि कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन एपल इंडिया साइट पर जुड़ गया है। फिलहाल यह सुविधा सभी एपल ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर पर उपलब्ध नहीं है।

कॉन्फ़िगरेशन से मिलेगी सहूलियत

  • भारत में फिलहाल क्योंकि कस्टम कॉन्फ़िगरेशन ऑर्डर करने का विकल्प उपलब्ध नहीं था (अब तक), खरीदारों को मैक कंप्यूटर और लैपटॉप के बेसिक या एंट्री लेवल मॉडल को ही ले रहे थे। उदाहरण के लिए हाल ही में लॉन्च किए गए 13-इंच मैकबुक प्रो (2020) को लें। 13-इंच का मैकबुक प्रो 2020 में 10th जनरेशन क्वाड-कोर इंटेल कोर प्रोसेसर विद 4.1GHz तक की टर्बो बूस्ट स्पीड तक जाता है, इसमें 32GB तक रैम और 4TB SSD तक का स्टोरेज है।
  • लेकिन भारत में, 13 इंच का मैकबुक प्रो लॉन्च किया गया और केवल दो प्रोसेसर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया गया। बेस मॉडल को 1.4GHz क्वाड कोर इंटेल कोर i5 Gen 8 (3.9GHz तक टर्बो बूस्ट ) प्रोसेसर के साथ है, जबकि टॉप-एंड मॉडल 2.0GHz क्वाड कोर इंटेल i5 Gen 10 (3.8GHz तक टर्बो बूस्ट) के साथ बाजार में उतारा गया है।
  • बेस मॉडल को की 8GB 2133MHz LPDDR3 रैम और 256GB या 512GB SSD के साथ जोड़ा गया, जबकि टॉप-एंड मॉडल में 16GB 3733MHz LPDDR4X रैम और या तो 512GB या 1TB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

डिलीवरी के लिए महीनेभर तक इंतजार करना पड़ सकता है
कॉन्फ़िगर-टू-ऑर्डर की सुविधा के साथ, भारत में खरीदार अब स्पेसिफिक अपग्रेड्स के लिए पूछ सकते हैं। एपल इन कस्टम मैक लैपटॉप और कंप्यूटर को कम्पोनेंट की उपलब्धता के आधार पर लगभग एक महीने में खरीदारों तक पहुंचाएगा। अबतक कंपनी का सारा ध्यान आईफोन पर रहा है, लेकिन ऐसा लगता है एपल मैक मशीन को उस सूची में जोड़कर अपने दायरे को बढ़ाने की लिए तैयार है।

2021 में खुलेगा एपल फिजिकल स्टोर
एपल इस साल भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, कंपनी 2021 में पहला फिजिकल रिटेल स्टोर भारत में खोलेगी। इस कदम से एपल की हॉलमार्क सर्विस जैसे एपल केयर को भारत में लाने में मदद मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल इस साल भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

डटसन रेडी गो फेसलिफ्ट लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए; पहले से ज्यादा स्टाइलिश और एडवांस्ड May 28, 2020 at 12:21AM

डटसन ने भारतीय बाजार में रेडीगो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई रेडी गो की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए है। इसमें पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है लेकिन अब इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है। कार में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग समेत समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। कीमत की बात करें तो यह बीएस4 मॉडल से 54 हजार रुपए तक महंगी है। इसमें 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे, मैटेलिक कलर के अतिरिक्त 3 हजार रुपए देना होगा। यह चार ट्रिम लेवल और तीन इंजन-गियरबॉक्स में अवेलेबल है।

वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया)
रेडी गो 0.8 (D) 2,83,000 रु.
रेडी गो 0.8 (A) 3,58,000 रु.
रेडी गो 0.8 (T) 3,80,000 रु.
रेडी गो 0.8 T(O) 4,16,000 रु.
रेडी गो 1.0 T(O) 4,44,000 रु.
रेडी गो 1.0 T(O)AMT 4,77,000 रु.

कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी?

  • कीमत की बात करें तो बीएस6 रेडीगो 0.8 की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए है, जो पुराने मॉडल से 3 हजार रुपए ज्यादा है।
  • रेडीगो 0.8 T(O) और रेडीगो 1.0 T(O) मैनुअल वैरिएंट की कीमत पुराने वैरिएंट की कीमत में 54 हजार रुपए तक अधिक है।
  • इसके अलावा टॉप रेडीगो 1.0 T(O) AMT गियरबॉक्स वैरिएंट की कीमत पुराने वैरिएंट से 40 हजार रुपए तक ज्यादा है।

नई रेडीगो फेसलिफ्ट में क्या नया मिलेगा?

  • सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में देखने को मिलेगा। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों जगह बदलाव किया गया है। इसके फ्रंट-एंड पर काफी काम किया गया है। इसमें स्लिम हेडलाइट्स, बड़े एल-शेप्ड डीआरएल दिए गए हैं, साथ ही क्रोम का काफी वर्क किया गया है। इसके अलावा इसमें सेगमेंट फर्स्ट एलईडी फॉग लैंप्स मिलते हैं।
  • इंटीरियर की बात करें तो इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पियानो ब्लैक फिनिश विद सिल्वर बेजल्स, डुअल टोन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटरनल एडजस्टेबल मिरर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, नया डैशबोर्ड एंड कंट्रोल्स, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, फेब्रिक ट्रिम्मड फ्रंट डोर्स, एपल कार प्ल, एंड्रॉयड ऑटो, वॉयस रिकॉग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
  • टॉप वैरिएंट में नए टू-टोन व्हील कवर मिलते हैं, जो अलॉय व्हील्स का फील देते हैं। इसके अलावा इसमें बड़े विंग मिरर, जिसे केबिन के अंदर से ही एडजस्ट किया जा सकेगा।
  • यह नए ब्राउन और ब्लू कलर समेत कुल 6 कलर ऑप्शन अवेलेबल है। मैटेलिक कलर के लिए अलग से 3000 रुपए का भुगतान करना होगा।

रेडीगो फेसलिफ्ट के इंजन में क्या है नया?

  • कंपनी ने इसमें मैकेनिकल बदलाव भी किया है। इसके 54hp/72Nm पावर वाले 0.8 लीटर और 68hp/91Nm पावर वाले 1.0 लीटर इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है।
  • पहले की तरह दोनों इंजन ऑप्शन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं जबकि 1.0 लीटर इंजन में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है।
  • बीएस4 के मुकाबले रेडीगो फेसलिफ्ट के माइलेज में गिरावट आई है। ARAI के मुताबिक, रेडीगो 0.8 में 20.71Kmpl (पहले से 1.99 Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 मैनुअल में 21.7Kmpl (पहले से 0.8Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 ऑटोमैटिक में 22Kmpl (पहले से 1Kmpl कम) माइलेज मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ARAI के मुताबिक, रेडीगो 0.8 में 20.71Kmpl, रेडीगो 1.0 मैनुअल में 21.7Kmpl और रेडीगो 1.0 ऑटोमैटिक में 22Kmpl माइलेज मिलेगा

4 जून को लॉन्च होगी नोकिया 43 इंच स्मार्ट टीवी, 31 हजार से 34 हजार के बीच होगी कीमत, मिलेगा JBL ऑडियो और डोल्बी विजन सपोर्ट May 27, 2020 at 10:54PM

HMD ग्लोबल ने बताया कि वे 43 इंच स्क्रीन वाला नोकिया स्मार्ट टीवी 4 जून को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री पर जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने टीवी की अनुमानित कीमत का भी खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि इसकी कीमत 31 हजार रुपए से 34 हजार रुपए के बीच होगी। नोकिया वेबसाइट मार्च के बाद से 43 इंच टीवी को टीज कर रही है लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी लॉन्चिंग में देरी से हो रही है।

नोकिया 43 इंच स्मार्ट टीवी: भारत में संभावित कीमत

  • कंपनी ने कंफर्म किया है कि टीवी को 4 जून को भारतीय बाजार में उजारा जाएगा। नई स्मार्ट टीवी की कीमत की रेंज 31 हजार से 34 हजार रुपए के बीच होगी। इसकी बिक्री विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। हालांकि कीमत और ऑफर्स की सही जानकारी लॉन्चिंग के समय ही सामने आएगी।
  • इसकी खासियत यह है कि इसमें JBL ऑडियो और डोल्बी विजन सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 55 इंच मॉडल लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 41999 रुपए है।

नोकिया 43 इंच स्मार्ट टीवी: संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • नोकिया का 43 इंच स्मार्ट टीवी एंड्ऱॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, इसमें 55 इंच वाले वैरिएंट जैसे ही एक्सपीरियंस मिलेंगा।
  • डिजाइन और लुक्स के मामले में 43 इंच मॉडल 55 इंच वाले मॉडल जैसा ही होगा। इसमें भी स्लिम बेजल्स और वी-शेप स्टैंड मिलेगा।
  • इसके स्पेसिफिकेशन भी 55 इंच मॉडल से मिलते जुलते होंगे। 55 इंच वैरिएंट की कीमत 41999 रुपए है और यह भी एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसमें क्वाडकोर प्रोसेसर, माली-450 MP GPU, 2.25 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगा।
  • इसमें 12 वॉट के दो स्पीकर्स मिलेंगे जो डोल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रू सराउंड से लैस है।
  • 55 इंच मॉडल में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे ऐप्ल का सपोर्ट मिलता है। 43 इंच मॉडल में भी इन ऐप्ल का सपोर्ट मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें 12 वॉट के दो स्पीकर्स मिलेंगे जो डोल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रू सराउंड से लैस है

वनप्लस 8 सीरीज की बिक्री स्थगित, 29 मई को सिर्फ वनप्लस 8 की स्पेशल सेल होगी; जल्द ही नई तारीख का ऐलान होगा May 27, 2020 at 09:13PM

भारत में वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 की बिक्री स्थगित कर दी गई है। कंपनी ने कहा कि पिछले हफ्ते अस्थायी तौर पर प्रोडक्शन रोकने के बाद उसे अपनी बिक्री योजना में बदलाव करना पड़ा। दोनों फोन की बिक्री अमेज़न इंडिया और वनप्लस साइट्स पर 29 मई, शुक्रवार से शुरू होनी थी। वनप्लस 8 सीरीज़ की नई बिक्री तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। जिन ग्राहकों ने अमेज़न इंडिया पर या वनप्लस आधिकारिक चैनलों के माध्यम से वनप्लस 8 सीरीज की प्री-बुकिंग की है, केवल वे लोग स्टॉक खत्म होने तक फोन की खरीदारी कर सकेंगे।
चूंकि वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 के लिए एक पूर्ण बिक्री शुक्रवार से शुरू नहीं होगी, ऐसे में केवल वनप्लस 8 स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर स्पेशल लिमिटेड सेल आयोजित होगी। यह 29 मई दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी, इसमें लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध कराया जाएगा।

प्लांट में मिले थे कोरोना संक्रमित
सेल को स्थगित करने की घोषणा फॉरम पोस्ट के माध्यम की गई। बिक्री में यह स्थगन पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा में ओप्पो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के अचानक रुकने के कारण हो सकता है, क्योंकि यहां छह श्रमिकों ने कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था। कथित तौर पर, यह वही फैक्ट्री है, जहां वनप्लस अपने फोन को असेंबल करता है, और यह सस्पेंशन भारत में स्मार्टफोन की बिक्री योजना को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, अपने फ़ोरम पोस्ट में, वनप्लस ने कहा कि 'उत्पादन शुरू हो चुका है और चल रहा है', और इसका मतलब यह हो सकता है कि एक नई बिक्री की तारीख जल्द ही घोषित की जानी चाहिए।

ग्राहकों को बुकिंग पर गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा था
वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो फोन अप्रैल में लॉन्च किए गए थे, और जबकि उसी महीने भारतीय बाजार में इसकी कीमत की घोषणा की गई थी और उपलब्धता को एक रहस्य बना दिया गया था। कंपनी ने अमेज़न इंडिया पर वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी, जिसमें यूजर्स 1000 रुपए का एडवांस पेमेंट के बदले में गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा था। इस गिफ्ट कार्ड को 30 जून तक फोन खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वनप्लस ने भी 18 मई को सिर्फ वनप्लस 8 के लिए एक विशेष बिक्री का आयोजन किया था, और फिर घोषणा की थी कि दोनों फोन के लिए पूर्ण बिक्री 29 मई से शुरू होगी।

हालांकि, अब यह स्थगित हो गई है, और केवल वनप्लस 8 स्मार्टफोन के लिए एक विशेष बिक्री आयोजित की जाएगी। वनप्लस 8 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 41,999 रुपए है जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है। यह ग्लेशियल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्लो और ओनेक्स ब्लैक में आता है। 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट तीन रंगों में उपलब्ध है, 8GB+128GB मॉडल ग्लेशियल ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक में उपलब्ध है और 6GB+128GB मॉडल ग्लेशियल ग्रीन कलर में उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनप्लस 8 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है

जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकते हैं शाओमी के लैपटॉप, मनु जैन और उनके सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू किया May 27, 2020 at 08:05PM

रेडमीबुक और एमआई ब्रांडेड लैपटॉप जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी ने फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं किया गया है लेकिन शाओमी इंडिया हेड मनु जैन और उनके साथियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए प्रोडक्ट को टीज करना शुरू कर दिया है। इससे पता चलता है कि कंपनी की रेडमी और एमआई ब्रांड दोनों के तहत नए लैपटॉप लॉन्च करने की योजना है। भारत में लंबे समय से रेडमीबुक और एमआई नोटबुक का इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में देश में रेडमीबुक ब्रांड के लिए ट्रेडमार्क प्राप्त किया है।

मनु कुमार जैन और उनके सहयोगियों ने भारत में शाओमी के नए लैपटॉप लॉन्च करने के संकेत देने के लिए ट्विटर पर अपने वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया है। वीडियो में #WhatsNextFromMi हैशटैग चलाया जा रहा है।

पोस्ट किए गए वीडियो इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देते हैं कि आने वाले समय में कौन से प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा। फिर भी, एमआई ब्रांड के मार्केटिंग लीड सुमित सोनल और रेडमी बिजनेस लीड स्नेहा तेनवाला उन कर्मचारियों में से हैं जिन्होंने नए लॉन्च को टीज किया है। इससे पता चलता है कि कंपनी रेडमी और एमआई ब्रांड दोनों के तहत नए लैपटॉप लॉन्च करने की योजना है।

##

##

पिछले महीने, टिपस्टर इशान अग्रवाल ने दावा किया कि जैन ने हाल ही में खुदरा विक्रेताओं को देश में RedmiBook और Mi नोटबुक मॉडल के लॉन्च के बारे में सूचित किया है। हालांकि, अग्रवाल ने कहा कि कार्यकारी ने लॉन्च के लिए कोई ठोस तारीख या समयरेखा प्रदान नहीं की।

फिलहाल तारीख की घोषणा नहीं
शाओमी ने अभी तक अपने नए मॉडल के साथ नोटबुक के बाजार में प्रवेश करने की अपनी योजना की घोषणा नहीं की है। हालांकि, चीनी कंपनी ने पहले ही रेडमीबुक ब्रांड के लिए एक ट्रेडमार्क प्राप्त कर लिया था जिसे जनवरी में स्पॉट किया गया था।

चीन में उपलब्ध हैं ये मॉडल्स
चीन में, शाओमी के एमाई ब्रांड के तहत कुछ लैपटॉप के रूप में एमआई नोटबुक प्रो 15, एमआई नोटबुक एयर और एमआई गेमिंग लैपटॉप हैं। कंपनी ने हाल ही में चीनी बाजार में अपने रेडमीबुक लाइनअप का विस्तार AMD Ryzen 4000 सीरीज-पावर्ड रेडमीबुक 13, रेडमीबुक 14 और रेडमीबुक 16 मॉडल लॉन्च करके किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में, शाओमी के एमाई ब्रांड के तहत कुछ लैपटॉप के रूप में एमआई नोटबुक प्रो 15, एमआई नोटबुक एयर और एमआई गेमिंग लैपटॉप हैं
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...