Thursday, November 12, 2020

दिवाली के लिए घर पर ही बनाएं कलरफुल LED लाइट, आपकी थोड़ी सी मेहनत से चकम उठेगा घर November 12, 2020 at 02:29AM

इस बार आप भी चीन की LED लाइट से घर को डेकोरेट नहीं करना चाहते हैं, तब ये खबर आपके लिए है। हम इस खबर में आपको LED लाइट की सीरीज बनाना बता रहे हैं। इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी है। जब ये सीरीज तैयार हो जाएगी तब इससे आपका घर तो चमकेगा ही, लेकिन इस देखने वाला आपकी तारीफ किए बिना नहीं थकेगा। घर पर LED लाइट बना बनाने का तरीका...

इस सामान की पड़ेगी जरूरत

  • डायोड LED (लाइट की लेंथ के हिसाब से)
  • एक ट्रांसपेरेंट पाइप (लाइट की लेंथ के हिसाब से)
  • एक रिचार्जेबल बैटरी 4v (1.0Ah)
  • इलेक्ट्रिक वायर (लाइट की लेंथ के हिसाब से)
  • टैप, एक बोतल कैप

LED लाइट की मेकिंग प्रॉसेस में लगने वाला सभी सामान मार्केट में आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा यूजर अमेजन इंडिया या फिर ईबे की बेवसाइट से भी इसे खरीद सकते हैं।

5mm की 300 डायोड LED का बंडल 300 रुपए के करीब मिल जाता है। वहीं, 4 वोल्ट की रिचार्जेबल बैटरी को 100 से 120 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वायर 50 रुपए, पाइप 50 रुपए में मिल जाता है। ये सभी प्राइस ऑनलाइन मार्केट से लिए गए हैं।

LED लाइट बनाने की प्रॉसेस

पहला स्टेप: कलरफुल LED लाइट बनाने के लिए आपको कुछ डायोड LED की जरूरत होगी। कौन से कलर इस्तेमाल करना हैं ये आपको तय करना होगा।

दूसरा स्टेप: पावर के लिए 4 वोल्ट 1.0 एम्पियर की एक रिचार्जेबल बैटरी चाहिए। यहां पर आपको इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं होगी। यानी ये सीरीज पूरी तरह सुरक्षित है।

तीसरा स्टेप: अब सभी डायोड LED के दोनों एल्युमिनियम वायर को काटकर थोड़ा छोटा कर लें, ताकि इसे लगाने में आसानी होगी।

चौथा स्टेप: अब डायोड LED को एक छोटे वायर की मदद से सोल्ड करें। सोल्डरिंग के दौरान सावधानी रखें।

पांचवां स्टेप: अब उसी वायर को दूसरे छोर से अन्य LED को सोल्ड करें। ब्लैक को ब्लैक और रेड को रेड वायर से सोल्ड करें।

छठा स्टेप: अब सोल्ड किए गए सभी कनेक्शन पर ट्रांसपेरेंट टैप लगा लें। अब अबके पास एक लंबी सीरीज तैयार हो जाएगी।

सातवां स्टेप: अब प्लास्टिक पाइप में इस सीरीज को डालकर एक बोतल की कैप में छेद करके उसके कनेक्शन को बाहर निकाल लें।

आठवां स्टेप: अब पाइस से बाहर निकल रहे कनेक्शन को रिचार्जेबल बैटरी से कनेक्ट कर लें। LED लाइट जलना शुरू हो जांगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LED लाइट की मेकिंग प्रॉसेस में लगने वाला सभी सामान मार्केट में आसानी से मिल जाता है

PUBG ने किया भारत में वापसी का ऐलान; कंपनी करेगी 100 मिलियन डॉलर का निवेश November 12, 2020 at 12:35AM

PUBG मोबाइल एक नए अवतार में भारत में अपनी वापसी करेगा। साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह भारतीय मार्केट के लिए नया गेम लेकर आ रही है जिसे सिर्फ भारत के लिए ही बनाया गया है। इस बार चीनी कंपनी के साथ कंपनी कोई पार्टनरशिप नहीं करेगी।

कंपनी करेगी 100 मिलियन डॉलर का निवेश

PUBG कॉर्पोरेशन की पेरेंट कंपनी Krafton Inc ने भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह दावा किया है कि ये निवेश भारत में किसी भी कोरियन कंपनी द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा निवेश होगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने साइबर सिक्योरिटी और देश संप्रभुता पर खतरे के चलते इस गेम पर बैन लगा दिया था। तभी पबजी कार्प ने पहले घोषणा की थी कि वह भारत में वापसी करेगा।

भारतीय कर्मचारियों को हायरिंग करने की योजना भी

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि पबजी भारत में PUBG Mobile India लॉन्च करेगा। हालाकि, कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि नया गेम कब तक लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कंपनी के आधिकारिक स्टेटमेंट में ये जरूर कहा है कि इससे जुड़ी जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी। साथ ही कंपनी ने भारतीय यूजर्स को सिक्योर और हेल्दी गेम प्ले का ऑप्शन देने का दावा भी किया है।

PUBG कॉर्पोरेशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पबजी कॉर्प यह निवेश लोकल वीडियो गेम्स, ई स्पोर्ट्स मनोरंजन और IT इंडस्ट्रीज में करेगी। साथ ही कंपनी यहां 100 से ज्यादा कर्मचारियों की हायरिंग भी करेगी, इसके लिए लोकल ऑफिस तैयार किए जाएंगे।

पबजी खेलने वालों में हर 4 में से 1 भारतीय है

पबजी दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स की लिस्ट में टॉप-5 में है। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में पजबी को 73 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसमें से 17.5 करोड़ बार यानी 24% बार भारतीयों ने डाउनलोड किया है। इस हिसाब से पबजी खेलने वालों में हर 4 में से 1 भारतीय है। इतना ही नहीं यह गेमिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाला गेम है।

सेंसर टॉवर के मुताबिक, अभी तक पबजी 3 अरब डॉलर यानी 23 हजार 745 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमा चुका है। पबजी का 50% से ज्यादा चीन से ही मिलता है। जुलाई में पबजी ने 208 मिलियन डॉलर (1,545 करोड़ रुपए) का रेवेन्यू कमाया है। यानी जुलाई में पबजी ने हर दिन 50 करोड़ रुपए कमाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि पबजी भारत में PUBG Mobile India लॉन्च करेगा

रेस का मज़ा होगा और भी दुगना मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक के साथ November 11, 2020 at 11:07PM

लाइफ एक रेस की तरह है, आप दुनिया के साथ लगातार दौड़ते और प्रतिस्पर्धा करते रहते हैं। ऐसे में आपको जो बाकी लोगों से अलग करता है वह स्किल से परे आपका अपरिभाषित चरित्र और टैलेंट है। जो लोग अपनी ऐसी छवि बनाने में सफल रहते हैं वो अक्सर एक अलग पहचान बनाने वाले होते हैं। वो ऐसे लोग होते हैं जो मानते हैं कि आप अपनी सफलता को परिभाषित करते हैं न कि दुनिया को। क्योंकि जब आप खुद से प्रतिस्पर्धा करते हैं, तो आप निश्चित रूप से सफलता के लिए अन्य लोगों द्वारा बने गयी सफलता की परिभाषा को बदलने में सफल होते हैं। नई मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक उन लोगों के लिए है जो अपनी सीमाओं को तोड़ कर खुद के लिए रेस करते हैं। बेहतर परफोर्मेंस और डीएनए में लक्जरी होना ही इस AMG GLC 43 के अपने कस्टमर के प्रति बेहतर रवैये और चरित्र को दर्शाता है। तो यही वो समय है जब आप AMG GLC 43 के साथ अपने जीवन की दौड़ को फिर से शुरू करने का मज़ा उठा सकते हैं।

नई मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक हर एक पहलू से एक असली एएमजी है। यह एक “गुड लुकर" है जिसका हाई क्वालिटी मटिरियल से बना एक्सटीरियर डिज़ाइन और इंटीरियर डिज़ाइन एक लक्जरी अनुभव कराता है। एएमजी जीएलसी 43 अपने कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी के रूप में जाना है इसके साथ ही ये लक्ज़री, पांच-ड्राइव मोड - स्लिपरी, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट + और इंडिविजुअल के साथ आपकी ड्राइव को और भी बेहतर बनती है। एएमजी जीएलसी 43 AMG 3.0-litre V6 bi-turbo इंजन द्वारा संचालित है जो 395 पीएस का अधिकतम पॉव आउटपुट और 520 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करती है।

स्पोर्टिंग द क्लासी लुक

मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 4 एमएटीआईसी का सबसे बेहतर स्पोर्टी इंटीरियर फर्स्ट क्लास का कम्फर्ट स्पोर्टी परिवेश का एक आदर्श संयोजन है। एएमजी- स्पेसिफिक सीट ग्राफिक्स और ब्लैक नप्पा लेदर में एएमजी परफॉरमेंस स्टीयरिंग व्हील एक आलीशान इंटीरियर वाला लुक का अनुभव कार में मौजूद लोगों को देता है। एक बार बैठने के बाद, आप अपने आप को MBUX मल्टीमीडिया सिस्टम में अपने इन्टूइटिव/सहज ज्ञान युक्त ऑपरेटिंग कॉन्सेप्ट जैसे कि टच कंट्रोल, सहज वॉयस कंट्रोल, एक हाई रेजोल्यूशन मीडिया डिस्प्ले सिस्टम को एक बार स्मार्टफोन से कनेक्ट कर के इन सभी फीचर्स को ऑपरेट कर सकते हैं।

इसमें क्या है ख़ास-

  • ]स्पोर्टी 3-स्पोक एएमजी स्टीयरिंग व्हील काले नप्पा लेदर में, चपटे बॉटम सेक्शन

  • नूरबर्ग सिल्वर में आउटर ट्यूब्स के साथ एयर वेंट्स,

  • काले कपड़े में रूफ लाइनर

  • लाल रंग में डिजाइन सीट बेल्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट के साथ मेमोरी फंक्शन और लुम्बार सपोर्ट

एथलेटिक और लुभाने वाली एक्सटीरियर

नयी मर्सिडीज AMG GLC 43 4matic का एक्सटिरियर उसकी AMG उत्पत्ति की पुष्टि करता है चाहे हम उसके ए-आकार और एएमजी-विशिष्ट रेडिएटर जंगला के साथ शुरू करे, फ्रंट एप्रन में हवा के साथ जारी रहता है और रियर में विसारक में समाप्त होता है जो एएमजी निकास प्रणाली के दो क्रोम-प्लेटेड ट्विन टेल-पाइप ट्रिम तत्वों के साथ। AMG का हाई ग्लॉस वाला ब्लैक एलिमेंट एक बेहतर टच का अनुभव देता है।

इंटेलीजेंट सेफ्टी मॉड्यूल

AMG GLC 43 नई और सुरक्षित यात्रा के वादे के साथ आता है जो आपको आराम के साथ रोमांच भरी ड्राइव का अनुभव प्रदान करते हैं। यह एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक एयरबैग डिएक्टिवेशन, मर्सिडीज मी कनेक्ट, एक्टिव बोनट जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ प्री-लोडेड आता है।

महत्वपूर्ण फीचर्स-

  • संचार सुविधा- जो दुर्घटना/ एक्सीडेंट होने की स्थिति में ऑटो एक आपातकालीन कॉल करता है

  • टायर फिट टेक्नोलॉजी द्वारा हवा कंप्रेसर के माध्यम से सीलेंट झोंक कर अंतरिम समय के लिए टायर को होने वाले नुकसान को संभाला जा सकता है

  • PRE-SAFE सिस्टम जिसमें सीट बेल्ट मैकेनिज्म, खिड़कियों के ऑटो क्लोजर और सनरूफ के साथ-साथ PRE-SAFE साउंड क्रैश के दौरान बेहतर सुनने में सहायता करते हैं

  • PARKTRONIC सीमलेस स्मार्ट पार्किंग असिस्ट

  • Kneebag गंभीर दुर्घटना/एक्सीडेंट के दौरान ज्यादा सुरक्षा प्रदान करने के लिए

इसके अतिरिक्त, मर्सिडीज AMG GLC 43 के लिए 2 साल / असीमित किमी के लिए 85,000 रुपये से शुरू होने वाले आकर्षक स्टार ईस सर्विस पैकेजों की पेशकश कर रही है। इस प्रकार मर्सिडीज के वफादार कस्टमर्स के लिए सबसे आकर्षक सौदा सुनिश्चित किया गया है।

मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलसी 43 हर रोमांच को शानदार बनाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। जिसमें बैठ कर आप अपनी हर यात्रा को एक विशेष और शानदार अनुभव दे पायेंगे।

अधिक जानने के लिए क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Race will be fun even more with double Mercedes-Benz AMG GLC43 4Matic

BSNL ने लांच किया नया ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड डाटा के साथ मिलेगी 60Mbps की हाई स्पीड November 11, 2020 at 10:55PM

BSNL ने 599 रुपए कीमत का नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने इस ब्रॉडबैंड प्लान का नाम 'Fiber Basic Plus' रखा है। इस प्लान के तहत कंपनी 60Mbps की स्पीड देगी और ख़ास बात ये है कि इसके साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। ये प्लान सभी सर्कल के लिए लॉन्च किया गया है।

जियो और एयरटेल से भी सस्ते हैं एक्सीटेल के ब्रॉडबैंड प्लान, 6 महीने के रिचार्ज पर 3 महीने डाटा भी फ्री
इसमें ये बेनीफिट मिलेंगे

इस प्लान में आपको 60Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डाटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान को अनलिमिटेड डाटा बेनीफिट वाले प्लान के तौर पर प्रमोट कर रही है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घट कर 2Mbps हो जाती है। इस प्लान के साथ यूजर्स को देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए 24 घंटे का अनलिमिटेड कॉलिंग बेनीफिट भी दिया जा रहा है।


BSNL के अन्य प्लान


499 रुपए वाला प्लान
BSNL ने कुछ ही दिन पहले 499 रुपए कीमत वाला नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1 महीन की वैलिडिटी वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में 20 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, यूजर्स को आईएसडी कॉल के लिए 1.20 रुपए प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो कंपनी उपभोक्ताओं को मुफ्त में एक ई-मेल आईडी के साथ एक जीबी स्टोर स्पेस देगी।

BSNL ने लॉन्च किया 365 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान, इसमें मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा
799 रुपए वाला प्लान

फाइबर वैल्यू प्लान में यूजर को 100Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान को सिर्फ एक महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड लैंडलाइन से कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।


999 रुपए वाला प्लान
फाइबर प्रीमियम नाम के इस प्लान में यूजर को 200Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी मिलता है। समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं तो उनकी स्पीड को कम करके 2Mbps कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा दी जाएगी।


1,299 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL ने नया 22GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1,299 रुपए की कीमत वाले इस प्लान में कंपनी हर दिन 22जीबी डाटा ऑफर कर रही है। प्लान में 10Mbps तक की स्पीड के साथ यूजर्स को रोज 22जीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps पर आ जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इसके लिए हर कनेक्शन के साथ एक लैंडलाइन फोन भी दिया जा रहा है।


1499 रुपए वाला प्लान
फाइबर अल्ट्रा नाम के इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps की स्पीड के साथ 400जीबी डाटा मिलता है। समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं तो उनकी स्पीड को कम करके 2Mbps कर दिया जाएगा।इस के साथ यूजर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स भी इस प्लान में मिलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस प्लान के साथ यूजर्स को देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए 24 घंटे का अनलिमिटेड कॉलिंग बेनीफिट भी दिया जा रहा है

मारुति एस-प्रेसो को क्रैश टेस्ट में नहीं मिला कोई स्टार, जानिए हुंडई i10 निओस और किआ सेल्टॉस हैं कितना सुरक्षित? November 11, 2020 at 09:32PM

अब कार खरीदने से पहले हर कस्टमर ये जरूर जानना चाहता है कि वो कितनी सुरक्षित है? ग्लोबल NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) अपने क्रैश टेस्ट में कार को उसकी सेफ्टी के लिए स्टार देती है। इसमें एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी को लेकर अलग-अलग रेटिंग दी जाती है। ऐसे में अब ग्लोबल NCAP ने हुंडई ग्रैंड i10 निओस, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और किआ सेल्टॉस का क्रैश टेस्ट किया है। आप भी जानिए ये कार कितनी सुरक्षित हैं।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो क्रैश टेस्ट
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का 64 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर क्रैश टेस्ट किया। इस दौरान कार जब ऑब्जेक्ट से टकराई तो आगे की तरफ से उसके परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर सीट एयरबैग ने प्रॉपर काम किया। टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने इस कार को एडल्ट के लिए कोई स्टार नहीं दिया। यानी इसे जीरो स्टार मिले। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए कार को 2 स्टार रेटिंग दी गई।

हुंडई ग्रैंड i10 निओस क्रैश टेस्ट
हुंडई ग्रैंड i10 निओस का 64 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर क्रैश टेस्ट किया। इस दौरान कार जब ऑब्जेक्ट से टकराई तो आगे की तरफ से उसके परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर और पैसेंजर सीट पर दिए एयरबैग ने प्रॉपर काम किया। टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने इस कार को एडल्ट के लिए 2 स्टार रेटिंग दी। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए कार को 2 स्टार रेटिंग दी गई।

किआ सेल्टॉस क्रैश टेस्ट
किआ सेल्टॉस का 64 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर क्रैश टेस्ट किया। इस दौरान कार जब ऑब्जेक्ट से टकराई तो आगे की तरफ से उसके परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर और पैसेंजर सीट पर दिए एयरबैग ने प्रॉपर काम किया। टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने इस कार को एडल्ट के लिए 3 स्टार रेटिंग दी। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए कार को 2 स्टार रेटिंग दी गई।

कैसे किया जाता है क्रैश टेस्ट?
ग्लोबल NCAP द्वारा अब भारत में बिकने वाली सभी कंपनियों का क्रैश टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट के लिए कार में डमी का इस्तेमाल किया जाता है। ये डमी इंसान की तरह तैयार किया जाता है। टेस्ट के दौरान गाड़ी को फिक्स स्पीड से किसी हार्ड ऑब्जेक्ट के साथ टकराया जाता है। इस दौरान कार में 4 से 5 डमी का इस्तेमाल किया जाता है। बैक सीट पर बच्चे की डमी होती है। ये चाइल्ड सेफ्टी सीट पर फिक्स की जाती है। क्रैश टेस्ट के बाद कार के एयरबैग ने काम किया या नहीं, डमी कितनी डैमेज हुई। इन सब के आधार पर रेटिंग दी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Grand 110 NIOS Vs Kia SELTOS; Here's Global NCAP Car Crash Tests Report 2020

वनप्लस 9 सीरीज के 2 स्मार्टफोन मार्च 2021 में हो सकते हैं लॉन्च, इसके फीचर्स की डिटेल लीग हुई November 11, 2020 at 07:22PM

प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वनप्लस अब 9 सीरीज को लॉन्च करने तैयारी कर रही है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज के 2 मॉडल ही लॉन्च करेगी। ये कंपनी के नए फ्लैगशिप मॉडल भी होंगे। हालांकि, कंपनी अपनी इन सीरीज में 'T' लेटर का इस्तेमाल कर रही है।

कंपनी ने वनप्लस 8 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें उसने वनप्लस 8T को जोड़ा। वहीं, वनप्लस 7 सीरीज जो 2019 में लॉन्च की गई थी, उसमें वनप्लस 7T और वनप्लस 7T प्रो को जोड़ा गया।

टिप्सटर ने दी मॉडल नंबर की जानकारी
टिप्सटर TechDroider ने बताया है कि कंपनी वनप्लस 9 सीरीज के दो रेगुलर स्मार्टफोन वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो ही लॉन्च करेगी। इसमें तीन मॉडल नहीं मिलेंगे। कंपनी ये सीरीज मार्च 2021 में लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर की इस बात से पता चलता है कि कंपनी इस सीरीज का तीसरा मॉडल वनप्लस 9 अल्ट्रा या वनप्लस 9T को लॉन्च नहीं करेगी।

टिप्सटर ने इस बात का भी दावा किया है कि वनप्लस 9 तीन मॉडल नंबर LE2110, LE2117 और LE2119 पर और वनप्लस 9 प्रो 2 मॉडल नंबर LE2120 और LE2127 पर काम कर रही है। हालांकि, इससे पहले इसी टिप्सटर ने ट्वीट करके कहा था कि वनप्लस 9 का मॉडल नंबर LE2110 और वनप्लस 9 प्रो मॉडल नंबर LE2117, LE2119 और LE2120 होंगे।

वनप्लस 9 सीरीज स्पेसिपिकेशन (एक्सपेक्टेड)
वनप्लस 9 को लेकर आए रूमर्स के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन में वायर्ड के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। वनप्लस 9 सीरीज का डेवलपमेंट कोडनेम ‘Lemonade' के साथ किया जा रहा है। फोन को कम से कम चार वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...