Monday, July 20, 2020

भारतीय मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स को निशाना बना रहे हैकर्स, इंफेक्टेड ईमेल भेजकर चुरा रहे निजी डेटा July 20, 2020 at 07:48AM

सिक्योरिटी और डेटा प्रोटेक्शन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी सेक्राइट ने एक नए मालस्पैम (मैलिशियस स्पैम) कैंपेन का पता लगाया है, जो कंपनी की रिलीज़ के अनुसार भारतीय मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स को निशाना बना रहे हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि हैकर्स इस ट्रेडिशनल डिफेंस मैकेनिज्म को भेदने के लिए कैंपेन में कई तरह की जटिल तकनीकों को इस्तेमाल कर रहे हैं।
हालांकि, कंपनी ने दावा किया कि वह अपने पेटेंटेड सिग्नेचरलेस और सिग्नेचर-बेस्ड डिटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऐसे किसी भी प्रयास का सफलतापूर्वक पता लगा रही है और उसे रोक रही है। सेक्राइट के अनुसार, हमलावरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कुछ रिमोट एक्सेस टूल में एजेंट टेस्ला, रेमोकोस RAT और नैनोकोर RAT शामिल हैं।

कई संस्थानों को किया जा चुका है टार्गेट

  • शोधकर्ता अप्रैल 2020 से इन कैंपेन के ट्रैक को फोलो कर रहे हैं और उन्होंने पाया है कि हमलावर खुद को एक सिगंल जियोग्रॉफी तक सीमित नहीं रखते हैं, जिसका उल्लेख कंपनी करती है। उन्होंने यह भी देखा कि इसी तरह के कैंपेन पहले से मौजूद थे और अलग-अलग संगठनों को टार्गेट करते थे इनमें से कुछ का कामकाज सरकार संभाल रही है।
  • सेक्राइट ने बताया कि, हमलावरों ने आम तौर पर पास्टिबिन और बिटली जैसे सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सिस्टम का उपयोग अपने पेलोड को होस्ट करने के लिए किया है, क्योंकि यह उन्हें वैध सेवाओं के पीछे छुपाने में मदद करता है जो कि अनिर्धारित रहते हैं।

कैसे होती है इस अटैक की शुरुआत?

  • अटैक की शुरुआत वास्तविक यूजर को भेजे गए फिशिंग ईमेल से होती है। इसमें एमएस ऑफिस पावरपॉइंट की फाइलें होती है, जिसके साथ मैलिशियस विजुअल बेसिक फॉर एप्लीकेशन (VBA) मैक्रो भी होती हैं। हमलावर एमएस ऑफिस में VBA प्रोग्रामिंग का उपयोग एक माध्यम के तौर पर वायरस, वॉर्म और कम्प्यूटर सिस्टम में अन्य तरह के वायरस फैलाने के लिए करते हैं।
  • पोस्ट एग्जीक्यूशन, मालवेयर पास्टिबिन से मैलिशियस पेलोड डाउनलोड करने के लिए पहले से मौजूद वैध सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करते है और जो वायरस का फैलना जारी रखता है।

अटैक कैंपेन में किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है

  • LoLBins या लिव-ऑफ-द-लैंड बायनेरिज़: हमलावर मैलिशियस उद्देश्यों के लिए बिल्ट-इन वैध टूल्स का दुरुपयोग करते हैं क्योंकि सुरक्षा उत्पाद आमतौर पर उन्हें व्हाइटलिस्ट करते हैं।
  • वैध फ़ाइल होस्टिंग सेवा पास्टिबिन पर पेलोड होस्ट करना : पास्टिबिन पर मैलिशियस पेलोड को होस्ट करके, जो कि एक वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है जिसे बड़े स्तर पर सोर्स कोड शेयर करने के लिए किया जाता है, इससे हमलावर नेटवर्क सिक्योरिटी कंट्रोल को भेद सकते हैं और महत्वपूर्ण डेटा चोरी करने के लिए कंप्यूटर सिस्टम में एंट्री कर सकते हैं।
  • एंटी-मालवेयर स्कैन इंटरफेस (AMSI) को भेदना: साइबर हमलावर AMSI को भेदने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं और सुरक्षा उत्पादों द्वारा संभावित पहचान करते हैं।
  • मेमोरी पेलोड एग्जीक्यूशन (फ़ाइल-लेस तकनीक) - इस प्रक्रिया में, एक फ़ाइल-लेस इंफेक्शन सीधे सिस्टम की मेमोरी में मैलिशियस कोड को लोड करता है और एंटी-वायरस प्रोटेक्शन से बच निकलता है, क्योंकि इस तरीके में स्कैन और एनालाइज करने के लिए कोई फ़ाइल नहीं होती।

यूजर्स को बरतनी होगी सावधानी
इस तरह के अटैक कैंपेन का सही समय पर पता लगाना और उन्हें ब्लॉक करना व्यापार में में अखंडता और विश्वास बनाए रखने के लिए आवश्यक है। सेक्राइट ने सुझाव दिया कि यूजर्स पर्याप्त सावधानी बरतें और अटैचमेंट खोलने और अनचाहे ईमेल में वेब लिंक पर क्लिक करने से बचें। कारोबारियों को मैक्रो को डिसेबल करने पर विचार करना चाहिए, अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) को अपडेट रखना चाहिए और सभी उपकरणों पर सिक्योर करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेक्राइट के अनुसार, हमलावरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कुछ रिमोट एक्सेस टूल में एजेंट टेस्ला, रेमोकोस RAT और नैनोकोर RAT शामिल हैं

10 हजार रुपए से कम कीमत के हैं ये 10 स्मार्टफोन, फुल चार्ज में 100 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं, सबसे सस्ता 6999 रुपए का July 20, 2020 at 02:09AM

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद स्मार्टफोन कंपनियों ने दोबारा कामकाज शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में है, जिसमें बार-बार बैटरी चार्ज करने से छुटकारा मिल सके, तो हमने भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसे फोन की लिस्ट तैयार की है, जो 5000 एमएएच बैटरी से लैस है...

1. रियलमी नारजो 10A
शुरुआती कीमत: 8999 रुपए
यह रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन जिस रियलमी नारजो 10 के साथ बाजार में उतारा गया था। फोन की शुरुआती कीमत 8999 रुपए है। इसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 60 हर्ट्ज का रीफ्रेश्ड रेट मिलता है। फोन में 12 मेगापिक्सल मेन कैमरे से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन को पावर देती है इसमें मौजूद 5000 एमएएच बैटरी, जिसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है, साथ ही 43.9 घंटे कॉलिंग और 20.8 घंटे मूवी देख सकते हैं।

2. मोटो G8 पावर लाइट
कीमत: 9499 रुपए
यह मोटोरोला का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। फ्लिपकार्ट से इसे 9499 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर मिलेगा और फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे मिलेंगे। फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलती है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में बैटरी दो दिन तक चलती है, इसके अलावा इसमें 100 घंटे तक म्यूजिक और 19 घंटे तक मूवी देखी जा सकती है।

3. शाओमी रेडमी 8A
कीमत: 6999 रुपए
यह कंपनी के किफायती स्मार्टफोन में से एक है। यह ऑफिशियल वेबसाइट पर 6999 रुपए शुरुआती कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें रैम के हिसाब से दो (2GB/3GB) वैरिएंट उपलब्ध है, दोनों में 32 जीबी का स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले है। फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है, जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

4. रियलमी C11
कीमत: 7499 रुपए
यह कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसे 7499 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया है, जिसमें स्क्वायर शेप कैमरा सेटअप मिलता है। यह सिंगल 2GB+32GB वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है और फोटोग्राफी के लिए एआई डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है, इसमें भी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 40 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फुल चार्ज में इसमें 31.9 घंटे कॉलिंग, 21.6 घंटे मूवी और 12 घंटे गेमिंग की जा सकती है।

5. इंफिनिक्स हॉट 9
कीमत: 8999 रुपए
इंफिनिक्स ने इसे कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है। फोन फ्लिपकार्ट पर 9499 रुपए कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 6.6 इंच का पंच होल डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन 5000 एमएएच बैटरी है, जो स्मार्ट एआई पावर मैनेजमेंट तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 19 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 30 घंटे कॉलिंग, 14 घंटे वीडियो और 36 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं।

6. रियलमी C3
शुरुआती कीमत: 8999 रुपए
फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है। ऑफिशियल साइट पर 3GB+32GB वैरिएंट कीमत 8999 रुपए जबकि 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और 5000 एमएएच बैटरी मिलती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 43.9 घंटे कॉलिंग और 20 घंटे तक वीडियो देखे जा सकते हैं।

7. टेक्नो पावर 5
कीमत: 9999 रुपए
टेक्नो ने बजट स्मार्टफोन के तौर पर हाल ही में टेक्नो पावर 5 को लॉन्च किया। अमेजन पर इसकी कीमत 7999 रुपए है। फोन में कुल 5 एआई कैमरे है और इसमें 6.6 इंच का डॉट-इन डिस्प्ले है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 14 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 16 घंटे कॉलिंग और 16 घंटे म्यूजिक सुना जा सकता है।

8. शाओमी रेडमी 8A डुअल
शुरुआती कीमत: 7499 रुपए
यह भी कंपनी का किफायती फोन है। यह 7499 रुपए की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन में गूगल लेंस सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे मिलेंगे। फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है। इसमें भी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

9. रियलमी 5 32GB
कीमत: 9,999
रियलमी 5 का 3GB+32GB वैरिएंट 10 हजार से कम कीमत में उपलब्ध है। हालांकि बाकी के सभी वैरिएंट थोड़े महंगे है। फोन में 6.5 इंच का मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो एआई कूलिंग और स्क्रीन पावर सेविंग तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसके अलावा इसमें 46.7 घंटे तक कॉलिंग, 30.8 घंटे तक म्यूजिक और 19 घंटे तक यूट्यूब वीडियो देखे जा सकते हैं।

10. वीवो Y11
कीमत: 9990 रुपए
वीवो के वीवो Y11 स्मार्टफोन 9990 रुपए कीमत के साथ उपलब्ध है। यह इसके एकमात्र 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत है। फोन में 6.35 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें एआई डुअल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5000mAh Battery Smartphone under 10K in India| These 10 smartphones are priced below 10 thousand rupees, give 100 hours music playback time in full charge

5 अगस्त को लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 स्मार्टफोन, कंपनी फोल्ड सीरीज का नया लोगो भी पेश किया July 19, 2020 at 11:43PM

5 अगस्त को होने वाले सैमसंग अनपैक्ड इवेंट में कंपनी गैलेक्सी नोट लाइनअप में नए प्रोडक्ट्स के साथ गैलेक्सी Z फोल्ड 2 को भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने ट्विटर पर गैलेक्सी फोल्ड सीरीज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अपडेटेड बटरफ्लाई लोगो के साथ इसकी लॉन्चिंग डेट की पुष्टि की। सैमसंग द्वारा इस अवसर पर गैलेक्सी Z फ्लिप 5G और गैलेक्सी नोट 20 सीरीज लॉन्च करने की भी उम्मीद है। अपकमिंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 के कई स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ गए थे, साथ ही अफवाहों में यह भी कहा गया था कि सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी हो सकता है कि फोन उस दिन लॉन्च न हो। हालांकि, लेटेस्ट अनाउंसमेंट ने लॉन्च डेट को लेकर सभी अटकलों को खारिज कर दिया है।

सैमसंग ने ट्विटर पर एक वीडियो टीज़र पोस्ट किया है, जहां इसने अपडेटेड बटरफ्लाई लोगो भी सामने आया, जो इसे पहले गैलेक्सी फोल्ड के लिए इस्तेमाल किया गया था। सैमसंग ने पोस्ट पर 'A new look unfolds' कैप्शन के साथ लॉन्च की तारीख (5 अगस्त) का खुलासा किया। नए लोगो को मिस्टिक ब्रॉन्ज कलर दिया गया है, जो कि फोनएरना की एक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी फोल्ड सक्सेसर के एक कलर ऑप्शन में से एक है और यह गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के साथ भी पेश किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2: संभावित स्पेसिफिकेशन

  • इस महीने की शुरुआत में, कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि गैलेक्सी Z फोल्ड 2 स्मार्टफोन 7.7 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन (Y-OCTA) और 120 हर्ट्ज रीफ्रेश्ड रेट के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि बाहर की तरफ भी सुपर एमोलेड स्क्रीन मिलेगा, जिसका साइज 6.23 इंच होगा।
  • स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर से लैस होगा, गैलेक्सी Z फोल्ड 2 में डुअल बैटरी सेटअप मिलेगा, जिसमें कंबाइंड कैपेसिटी 4365 एमएएच होगी साथ ही यह 15 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग और 15 वॉट फास्ट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा, अपकमिंग डिवाइस 5G कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करेगा।
  • कैमरों की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी Z फोल्ड 2 के अंदर और बाहर दोनों तरफ 10-मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। पीछे की तरफ मिलने वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 12-मेगापिक्सल का सेंसर विद अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12-मेगापिक्सल का सेंसर विद वाइड-एंगल लेंस मिलेगा।

सैमसंग का ऑफिशियल ट्वीट

सैमसंग इवेंट: कई स्मार्टफोन और डिवाइ लॉन्च करेगी सैमसंग, ये अब तक का सबसे लंबा ऑनलाइन इवेंट भी हो सकता है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कई स्मार्टफोन और डिवाइ लॉन्च करेगी, ये अब तक का सबसे लंबा ऑनलाइन इवेंट भी हो सकता है

बजाज CT100 से लेकर हीरो सुपर स्प्लेंडर तक, बेहतरीन माइलेज वाली 10 टू-व्हीलर जिनमें मिलेगा 104Kmpl तक का माइलेज July 19, 2020 at 10:03PM

बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड होने के बाद लगभग टू व्हीलर के माइलेज के आंकड़े बदल गए हैं। बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद पावर में भले ही गिरावट हुई हो लेकिन माइलेज पहले से ज्यादा मिल रहा है। अगर आप की दिनभर की रनिंग ज्यादा है और बेहतर वाली माइलेज वाली बाइक या स्कूटर की तलाश में है, तो हमने 10 ऐसी बाइक/स्कूटर की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें खरीदने के बारे में सोचा जा सकता है...

1. बजाज CT110
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 49613 रुपए से 52019 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 104Kmpl*

बजाज CT110 भारत की मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल में से एक है। बीएस 6 कंप्लेंट इंजन आने के बाद यह पहले से महंगी हो गई है। बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 49613 रुपए से 52019 रुपए तक है। बजाज CT100 बीएस 6 दो वैरिएंट-किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। दोनों मॉडल में अलॉय व्हील्स मिलते हैं। बजाज की इस एंट्री लेवल मोटरसाइकिल में सिंगल सिलेंडर इंजन है जो प्लेटिना 110 से लिया गया है। नई बीएस 6 मोटर में कार्बुरेटर लगा है। 4 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस का पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

2. हीरो स्प्लेंडर प्लस
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 58660 रुपए से 63570 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 80 kmpl*

यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। हाल ही में कंपनी ने इसका अपडेट मॉडल लॉन्च किया जो बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है। अपडेटेड स्प्लेंडर प्लस तीन वैरिएंट- किक विद अलॉय व्हील, सेल्फ विद अलॉय व्हील और सेल्फ विद अलॉय व्हील एंड i3S अवेलेबल है। बीएस 4 मॉडल से अलग दिखने के लिए इसमें नई पेंट स्कीम दी गई है। नए कलर के अलावा पूरी बाइक पहले जैसी ही है। इसमें 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8 पीएस कगा पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

3. बजाज CT 100
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 43994 रुपए से 51674 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 80 kmpl*

यह भी बजाज की सबसे किफायती मोटरसाइकल में से एक है। यह बाजार में उपलब्ध उन कुछ टू व्हीलर में से एक है जिसे बिना फ्यूल इंजेक्शन के बिना बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड किया गया है। यह भी दो वैरिएंट किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 43994 रुपए से 51674 रुपए तक है। बाइक में 102 सीसी का बीएस 6 कंप्लेंट इंजन लगा है जो 7.9 पीएस का पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीज ट्रांसमिशन मिलता है।

4. टीवीएस XL100
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 44744 रुपए से 46114 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 80 kmpl*

टीवीएस ने बीएस 6 XL100 को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें कंफर्ट, हैवी ड्यूटी और हैवी ड्यूटी स्पेशल एडिशन शामिल है। बीएस 6 लॉन्च होने के बाद इनकी कीमत में बढ़ोतरी की गई जिसके बाद अब यह 1000 से 1500 रुपए तक महंगी हो चुकी है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 44744 रुपए से 46114 रुपए तक है। इसमें 99.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 4.4 पीएस का पावर और 6.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिंगल स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

5. बजाज प्लेटिना 110 H गियर
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 62899 रुपए
माइलेज (ARAI): 75 kmpl*

बजाज ने पूरी बीएस 6 लाइनअप की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद बजाज प्लेटिना 110 H गियर दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 62899 रुपए हो गई है, जो पहले से 2349 रुपए ज्यादा है। इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलते हैं। इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 115.45 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 8.6 पीएस का पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह सेगमेंट की पहली बाइक है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

6. यामाहा Ray-ZR 125
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 67,530 रुपए से 71,530 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 66 kmpl*

यामाहा ने बीएस 6 Ray ZR 125 और Ray ZR 125 स्ट्रीट रैली दोनों की कीमत में 800 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 67,530 रुपए से 71,530 रुपए तक हो गई है। स्कूटर में 125 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह 8.2 पीएस का पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आगे की तरफ टेलीस्कॉपिक फॉर्क और पीछे की तरफ सिंगल शॉक अजॉर्बर मिलता है।

7. हीरो स्प्लेंडर iSmart
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 65,700 रुपए से 67,900 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 61 kmpl*

कंपनी ने नए कॉस्मैटिक्स के साथ हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट को पेश किया है। यह दो वैरिएंट ड्रम और iSmart STD में उपलब्ध है। बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 65,700 रुपए से 67,900 रुपए तक है। इसमें 113.2 सीसी का इंजन है, जो 9.1 पीएस का पावर मिलता है। बाइक में ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं।

8. हीरो पैशन प्रो
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 65,740 रुपए से 67,940 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 60 kmpl*

हीरो ने हाल ही में बीएस 6 हीरो पैशन प्रो को नई कॉस्मैटिक बदलाव के साथ पेश किया। यह देखने में पहले से बिल्कुल अलग है। बाइक में 113.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट बीएस 6 में भी देखने को मिलता है। इसमें मैक्सिमम 9.15 पीएस का पावर मिलता है साथ ही 9.79 एनएम का टॉर्क मिलता है। कंपनी का दावा है कि पहले से 5 फीसदी अधिकफ्यूल एफिशिएंट हो गई है।

9. होंडा एक्टिवा 125
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 68,997 रुपए से 75,997 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 60 kmpl*

होंडा एक्टिवा 125 देश की पहली बीएस 6 टू व्हीलर थी। कंपनी ने इसमें कई तरह के अपडेट किए हैं। हालांकि लॉन्चिंग के 6 महीने बाद ही कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी थी। वर्तमान में स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 68,997 रुपए से 75,997 रुपए तक है। यह तीन वैरिएंट ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क में उपलब्ध है। इसमें नया 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8.29 पीएस का पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि बीएस 4 मॉडल की तुलना में यह 13 फीसदी अधिक फ्यूल एफिशिएंट हो गया है।

10. हीरो सुपर स्प्लेंडर
दिल्ली एक्स शोरूम कीमत: 68,150 रुपए से 71,650 रुपए तक
माइलेज (ARAI): 55 kmpl*

नई बीएस 6 हीरो सुपर स्प्लेंडर ऑल न्यू 125 सीसी मोटरसाइकिल है। इसमें नया फ्यूल इंजेक्टेड मोटर लगी है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वर्तमान में बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 68,150 रुपए से 71,650 रुपए तक है। इसमें 124 सीसी का इंजन है, जो 10.87 पीएस का पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

नोट: यह माइलेज ARAI द्वारा सर्टिफाइड है, जो रोड पर अलग हो सकता है, सभी कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद वाहनों के पावर में जरूर गिरावट आई है लेकिन वाहन अब पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गए हैं

रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इस फोन से दूसरा फोन भी हो जाएगा चार्ज; शुरुआती कीमत 11999 रुपए July 19, 2020 at 09:59PM

चीनी कंपनी रेडमी ने भारत में अपना नया मिड बजट प्रीमियम स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 लॉन्च कर दिया है। ये फोन 48 मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा से लैस है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसे 2 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये रेडमी नोट 9 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले नोट 9 प्रो और नोट 9 प्रो मैक्स को कंपनी लॉन्च कर चुकी है।

फोन में 6GB रैम दी है। ऐसे में इस फोन का भारतीय बाजार में मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी A21s, ओप्पो A9 2020 और वीवो S1 प्रो से हो सकता है।

रेडमी नोट 9 की कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB रैम + 64GB स्टोरेज 11,999 रुपए
4GB रैम + 128GB स्टोरेज अभी अनांस नहीं
6GB रैम + 128GB स्टोरेज 14,999 रुपए

स्मार्टफोन की बिक्री 24 जुलाई को 12 PM पर अमेजन इंडिया, Mi.com और मी स्टोर्स पर होगी। फोन को एक्वा व्हाइट, आर्कटिक व्हाइट और पेबल ग्रे कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

रेडमी नोट 9 का स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम सपोर्ट ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर रन करेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।
  • यह मीडियाटेक हेलियो G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन्स में 64GB और 128GB स्टोरेज शामिल हैं। माइक्रोएसडी कार्ड से इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • रेडमी नोट 9 में 5020mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बॉक्स के साथ 22.5W फास्ट चार्जर मिलता है। ये बैटरी रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। यानी इससे दूसरे स्मार्टफोन का चार्ज कर सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर, GPS, A-GPS मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेडमी नोट 9 में 5020mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...