Tuesday, December 17, 2019

UK PM to outlaw Brexit extension beyond 2020 December 17, 2019 at 04:09AM

A transition period will then follow, during which London and Brussels hope to negotiate a trade agreement before the end of December next year. European leaders have said the 2020 deadline would be too tight to complete a comprehensive deal, reviving fears of a "no-deal" outcome that could cause fresh uncertainty and chaos.

चीनी कंपनी रियलमी ने लॉन्च किया PaySa प्लेटफॉर्म, 5 मिनट में मिलेगा 20 लाख रुपए तक का लोन December 17, 2019 at 02:58AM

गैजेट डेस्क. मंगलवार को टेक कंपनी रियलमी ने अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस रियलमी पैसा (Paysa) को लॉन्च किया। इसी के साथ कंपनी फाइनेंशियल सर्विस सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है। कंपनी का कहना है कि यह पहला ऐसा फुल स्टेक फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफार्म है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स समेत देश के छोटे और मध्यम उद्योगों को लोन मुहैया कराएगी। कंपनी ने फाइनेंशियल सर्विस मुहैया करान के लिए ओप्पो के फिनटेक स्टार्टअप कंपनी फिनशेल के साथ साझेदारी की है। फिलहाल इसे सिर्फ बीटा यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे, जल्द ही इसकी एंड्रॉयड ऐप को जारी कर दिया जाएगा, जिसमें फ्री क्रेडिट रिपोर्ट, स्क्रीन इंश्योरेंस और पर्सनल लोन जैसी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकेगा।

रियलमी पैसा भारत में पहले से मौजूद श्याओमी की एमआई क्रेडिट सर्विस को चुनौती देगी। एमआई क्रेडिट सर्विस भी 5 मिनट में एक लाख रुपए तक का लोन अपने यूजर्स को मुहैया कराती है। रियलमी ने सिर्फ टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में बल्कि टीयर-4 और टीयर-5 शहरों में रहने वाले यूजर्स को इस सर्विस से जोड़ेगी। श्याओमी वित्तिय वर्ष 2019 खत्म होने से पहले एमआई क्रेडिट सर्विस को देश के 19 हजार पिन कोड तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realty money will be provided to users and SME industries, traders will get up to 20 lakhs in 5 minutes

स्टाइल और परफॉर्मेंस का कम्प्लीट पैकेज है रियलमी X2, फोटोग्राफी में कर सकेंगे कई सारे एक्सपेरिमेंट December 17, 2019 at 01:42AM

गैजेट डेस्क. टेक कंपनी रियलमी ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी तीन वर्जन लॉन्च किए हैं। इसके शुरुआती कीमत 16,999 रुपए से 19,999 रुपए तक है। पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू के बाद कंपनी ने इसमें नया पर्ल ग्रीन कलर जोड़ा है, जो फोन को प्रीमियम फील देता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है, जिसे खासतौर से गेमिंग के लिए बनाया गया है। सबसे खास बात फोन में 4000 एमएएच बैटरी है, यह फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। तो आइए करते हैं इसकी अनबॉक्सिंग और बात करते हैं इसके अन्य खास फीचर्स के बारे में...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme X2 is a complete package of style and performance, will be able to do many experiments in photography

'You ain't seen nothing yet', UK's Johnson tells senior ministers December 17, 2019 at 12:48AM

अमेरिका में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, नागरिकता संसोधन अधिनियम नहीं है मुस्लिम विरोधी December 17, 2019 at 06:19AM

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने कहा है कि नागरिकता संसोधन अधिनियम मुस्लिम विरोधी नहीं है। इसके साथ, उन्होंने यह भी कहा कि हमारी संस्कृति हमें नफरत करना नहीं सिखाती है।

3,999 रुपए में लॉन्च हुआ रियलमी बड्स एयर, 23 दिसंबर को पहली सेल December 16, 2019 at 11:00PM

गैजेट डेस्क. मंगलवार को हुए इवेंट में रियलमी ने X2 स्मार्टफोन के साथ कंपनी के पहले ट्रूली वायरलेस हेडफोन भी लॉन्च किए। इन्हें रियलमी बड्स एयर के नाम से भारतीय बाजार में उतारा गया। इनकी कीमत 3,999 रुपए है। यह तीन कलर येलो, ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल है। इसकी खासियत यह है कि कम कीमत के बावजूद इसमें एपल एयरपॉड्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में यह कुल 17 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसकी मजबूती परखने के लिए इसे 12 हजार बार गिराकर और 7 हजार बार प्लग अन-प्लग करके टेस्टिंग की गई। यह सिर्फ 4.2 ग्राम वजनी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट-ट्विटर

रियलमी X2 लॉन्च; शुरुआती कीमत 17 हजार रुपए, वीडियो में भी मिलेगा रियल टाइम बोकेह इफेक्ट December 16, 2019 at 09:02PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट मिडरेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी X2 को लॉन्च कर दिया है। इसके 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वाले तीन वर्जन लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत 16,999 रुपए से 19,999 रुपए तक हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा है, इसमें प्राइमरी सेंसर के तौर पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जिंग तकनीक 19 मिनट में 50% तक बैटरी चार्ज करता है, फुल चार्ज होने में इसे 75 मिनट का समय लगेगा। यह 18 वॉट चार्जर से 42% तेजी से चार्जिंग करता है।

रियलमी ने अपने पहले ट्रूली वायरलेस हेडफोन भी लॉन्च किए। इन्हें रियलमी बड्स एयर नाम से बाजार में उतारा गया है। इसकी खासियत यह है कि इसका डिजाइन और ज्यादातर फीचर्स एपल एयरपॉड्स से मिलते-जुलते हैं। इसकी कीमत 3,999 रुपए है।

रियलमी ने अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस रियलमी पैसा का बीटा वर्जन भी लॉन्च की। इसमें कई तरह की बैकिंग सर्विस यूजर्स को मुहैया कराई जाएंगी जिसमें पर्सिनल-बिजनेस लोन दिए जाएंगे साथ ही ऐप के जरिए ही यूजर इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड्स, गोल्ड में निवेश कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

Parvez Musharraf Death Penalty: पाकिस्‍तान की विशेष अदालत ने सुनाई परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा December 17, 2019 at 02:57AM

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति व रिटायर्ड जनरल परवेज मुशर्रफ को राजद्रोह के आरोप में एक विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 6 के अनुसार मुशर्रफ को उच्च राजद्रोह का दोषी पाया गया।

फ्लाइट को बम से उड़ाने की प्लानिंग पर भाइयों को कोर्ट ने सुनाई 76 साल की कैद December 17, 2019 at 02:22AM

ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने दो भाइयों को कुल 76 साल जेल की सजा सुनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों भाइयों ने सिडनी से अबू धाबी जाने वाली एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की योजना बनाई थी।

पाक के इशारे पर चीन ने यूएन में एक बार उठाया कश्मीर का मुद्दा, सुरक्षा परिषद में आज होगी इसपर वार्ता December 17, 2019 at 01:32AM

पाकिस्तान के इशारे पर चीन ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की है। आज यानी कि मंगलवार को सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे को लेकर वार्ता होगी।

आज लॉन्च होगा रियलमी X2 स्मार्टफोन, साथ में डेब्यू करेगा एपल जैसा दिखने वाला ट्रूली वायरलेस हेडफोन December 16, 2019 at 08:11PM

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी रियलमी आज भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 को लॉन्च करेगी। इसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर मिलेगा। इसी इवेंट में रियलमी अपने पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। इसका डिजाइन और ज्यादातर फीचर्स एपल एयरपॉड्स से मिलते जुलते हैं। कंपनी के सीईओ माधवसेठ का कहना है कि इसे एपल एयरपॉड्स की तरह पेरिस्कोप डिजाइन दिया गया है, यह तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा। इसके टीजर इमेज के मुताबिक इसमें एक छोटा सा चार्जिंग केस होगा, जिसमें एलईडी लाइट रहेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reality XT 730G smartphone will be launched on December 17, will debut with Apple-like wireless earbuds

आज से खरीद सकेंगे 22,990 रु. का वीवो V17 स्मार्टफोन, मिलेगा दुनिया का सबसे छोटा पंच होल सेल्फी कैमरा December 16, 2019 at 07:35PM

गैजेट डेस्क. पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ वीवो V17 स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू होने जा रही है। कंपनी ने इसका सिंगल वर्जन ही लॉन्च किया है। इसमें 8 जबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। यह दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ओशियन और ग्लैशियर आइस में उपलब्ध होगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें दुनिया का सबसे छोटा पंच होल कैमरा है, जो सिर्फ 2.9 एमएम का है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में L-शेप क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस E3 सुपर एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4500 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

Female Santa? Gender-neutrality debate reaches Father Christmas December 16, 2019 at 05:09PM

GraphicSprings, a logo creation company, polled 400 people from the US and UK about potential ways to modernise Santa, using the top suggestions to poll a further 4,000 people on how they envision him. In total over one quarter (27%) of respondents reckon he should be rebranded as female or gender neutral, according to 6 ABC.

UK PM Johnson to welcome new lawmakers, get Brexit rolling December 16, 2019 at 03:38PM

London, Dec 16 (AP) British Prime Minister Boris Johnson is ready to give a pep talk Monday to a new group of Conservative Party lawmakers as he begins his push to secure parliamentary approval for his Brexit deal.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...