Wednesday, May 27, 2020

कोविड-19 की वजह से डिजिटल लेनदेन में और इजाफा होने की उम्मीद, 2027 तक भारत में 91.4 करोड़ से अधिक हो जाएगी इंटरनेट यूजर्स की संख्या May 27, 2020 at 03:00AM

मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारत में डिजिटलीकरण बढ़ेगा और अधिक संख्या में लोग ऑनलाइन खरीदारी करेंगे। साथ ही मॉर्गन स्टेलनी ने देश में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने और डिजिटल अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए रिलायंस जियो की 4जी दूरसंचार सेवाओं को श्रेय दिया।

30 फीसदी लोग करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग
मॉर्गन स्टेलनी ने 'इंडियाज डिजिटल इकोनॉमी इन ए पोस्ट कोविड-19 वर्ल्ड' नाम की 53 पेज की रिपोर्ट में कहा कि बहुत संभव है कि किराना कारोबार में ऑनलाइन पैठ बढ़ेगी और कई सुपर एप इस प्रक्रिया को गति देंगे। भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में 30 फीसदी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, जबकि यह आंकड़ा चीन में 78 फीसदी और अमेरिका में 70 फीसदी से अधिक है। मॉर्गन स्टेनली ने अनुमान जताया है कि भारत के 67 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता 2027 तक बढ़कर 91.4 करोड़ हो जाएंगे और ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या 19 करोड़ से बढ़कर 59 करोड़ हो जाएगी।

ऑनलाइन भुगतान में आएगी तेजी
ऑनलाइन खरीदारी के दौरान प्रति उपयोगकर्ता औसत खर्च भी दोगुना होकर 318 डॉलर होने का अनुमान है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा, 'रिलायंस जियो की 4जी दूरसंचार सेवाओं की सितंबर 2016 में शुरुआत होने से भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था में तेजी आई। इससे तेज, भरोसेमंद, सस्ती 4जी सेवाओं का विकल्प मिलने से डाटा का इस्तेमाल बढ़ा।' मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि कोविड-19 ने डिजिटल लेनदेन से संबंधित कुछ आशंकाओं को दूर किया है और इससे भारत में ऑनलाइन लेनदेन (जैसे ई-कॉमर्स और भुगतान) में तेजी आ सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में 30 फीसदी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, जबकि यह आंकड़ा चीन में 78 फीसदी और अमेरिका में 70 फीसदी से अधिक है

1.33 करोड़ की मर्सिडीज AMG C 63 कूपे और 2.48 करोड़ रु. की GT R फेसलिफ्ट लॉन्च, ऑनलाइन रिटेल प्लेटफार्म पर उपलब्ध May 27, 2020 at 02:21AM

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने दो फ्लैगशिप AMG मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। इसमें 2.48 करोड़ रुपए की 2020 मर्सिडीज-AMG GT R कूपे और 1.33 करोड़ रुपए की 2020 मर्सिडीज-AMG C 63 कूपे शामिल हैं। महामारी के चलते इन दोनों कारों को ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है। इन्हें बाजार में मौजूद सी-क्लास और जीटी लाइन-अप का हाई क्लास वर्जन भा कहा जा रहा है। दोनों कारॉ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन्हें ब्रांड के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफार्म के जरिए मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप से खरीदा जा सकेगा।

2020 मर्सिडीज-AMG GT R

  • कंपनी ने इसे AMG GT R के अपडेट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें मैकेनिकली कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगी। इसमें पहले की तरह ही 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 585 हॉर्स पावर और 700 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। GT R 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
  • कंपनी का दावा है कि यह महज 3.6 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 318 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसका एरोडायनामिक पैकेज इसे हाई-स्पीड में स्टेबिलिटी प्रदान करने में मदद करता है।
  • कंपनी ने इसमें कई सारे फीचर्स जोड़े हैं। नए मॉडल में नई एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स मिलेंगी। इसमें रीडिजाइन एग्जॉस्ट और रियर डिफ्यूजर मिलेगा। इसमें नया स्टीयरिंग, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें एंड्ऱॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट मिलता है।
  • कार की कीमत 2.48 करोड़ रुपए हो, जो पराने मॉडल से 25 लाख रुपए तक महंगी है।

2020 मर्सिडीज-AMG C 63 कूपे

  • नई मर्सिडीज-AMG C 63 कूपे में 4.0-लीटर का बाईटर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 476 हॉर्स पावर और 650 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह 0-100 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ती है।
  • इसमें पैनअमेरिकन ग्रिल, कार्बन फाइबर लिप स्पॉइलर, 18 इंच 10 स्पोक अलॉय व्हील्स (19 इंच अलॉय इन प्रीमियन मॉडल) हैं। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 12.3 इंच ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (विद 3 AMG स्पेसिफिक डिस्प्ले- क्लासिक, स्पोर्टी और सुपरस्पोर्ट) हैं। इसमें AMG-स्पेक ड्राइव और ट्रैक्शन मोड और AMG राइड कंट्रोल, मिलते हैं, जिससे ड्राइवर सस्पेंशन सेटअप कर सकता है।
  • इसके अलावा इसमें एक्टिव पार्क असिस्ट, वेंटिलेटेड AMG स्पोर्ट सीट्स विद मेमोरी फंक्शन, पैनोरामिक सनरूफ और बुरमेस्टर साउंड सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। कंपनी इसके साथ 97,000 रुपए में दो साल और अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मर्सिडीज AMG C 63 कूपे के साथ कंपनी 97,000 रुपए में दो साल और अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री करेगी कैब प्रोवाइडर कंपनी ओला, 2021 तक लॉन्च करेगा अपना स्कूटर; एम्स्टर्डम बेस्ड Etergo कंपनाी का अधिग्रहण किया May 26, 2020 at 11:45PM

कैब सर्विस प्रोवाइर कंपनी ओला अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने यह घोषणा की है कि वह 2021 तक भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए ओला ने एम्स्टर्डम बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Etergo का अधिग्रहण किया है। Etergo की स्थापना 2014 में हुई थी। कंपनी ने ऐपस्कूटर लॉन्च किया था, जिसे इनोवेटिक डिजाइन और टेक्नोलॉजी के लिए पिछले साल कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। ऐपस्कूटर की खासियत यह है कि सिंगल चार्ज में यह 240 किमी. तक चलता है।

ऐपस्कूटर के डिजाइन और क्षमताओं का उपयोग करेंगे- ओला इलेक्ट्रिक

  • ओला का का लक्ष्य वैश्विक और घरेलू बाजारों के लिए अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के निर्माण के लिए ऐपस्कूटर की डिज़ाइन और इंजीनियरिंग क्षमताओं का उपयोग करना है। ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में 2 और 3 पहिया वाहनों पर ध्यान देने के साथ शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों और चार्जिंग समाधानों को तैनात करने के लिए कई पायलट चला रहा है, और देश में 2021 में अपना पहला दोपहिया वाहन लॉन्च करने की सोच रहा है। ओला इलेक्ट्रिक को लगता है कि पोस्ट COVID-19 पीरियड में की दुनिया में क्लीनर ऑटोमोबाइल्स की जरूरत अधिक होगी।

सिंगल चार्ज में 240 किमी. चलता है ऐपस्कूटर

  • Etergo का ऐपस्कूटर स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी के साथ आता है। इसमें 240 किलोमीटर की रेंज और क्लास-लीडिंग एक्सीलेरेशन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर महज 3.9 सेकंड्स में 0 से 45 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। ऐपस्कूटर में एप्लिकेशन और नेविगेशन एक्सेस करने के लिए डिजिटल कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें 50 लीटर स्टोरेज मिलता है। ओला इस पुरस्कार विजेता ऐपस्कूटर तकनीक से लाभ उठाकर भारतीय और वैश्विक सड़कों पर अपना स्मार्ट टू-व्हीलर उतारने की कोशिश कर रहा है।
  • फिलहाल अधिग्रहण के वित्तीय विवरण की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन Etergo की टीम को ओला इलेक्ट्रिक में अवशोषित कर लिया गया है। इस पहल को अंजाम देने के लिए, कंपनी ने बीवीआर सुब्बू और जैम अर्दीला जैसे ऑटोमोबाइल उद्योग के दिग्गजों को अपने बोर्ड में शामिल किया है।
  • कंपनी नई दिल्ली में बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के माध्यम से एक व्यवहार्य इलेक्ट्रॉनिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए देश की प्रमुख बिजली वितरण कंपनियों के साथ काम कर रही है। बता दें कि टाइगर मोटर्स, मैट्रिक्स पार्टनर्स, और यहां तक ​​कि रतनटाटा ने ओला इलेक्ट्रिक में निवेश किया है।

1400 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है ओला

  • वहीं दूसरी तरफ, लॉकडाउन के कारण ओला को बहुत नुकसान हुआ है। महामारी के कारण पिछले दो महीनों में अपने राजस्व में 95 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी को 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महामारी के कारण पिछले दो महीनों में अपने राजस्व में 95 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी को 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ी

फेसबुक ने वीडियो कॉलिंग के लिए कैचअप ऐप लॉन्च किया, ये पहले ही बता देगा यूजर उपलब्ध है या नहीं May 26, 2020 at 11:24PM

लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉलिंग ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। वॉट्सऐप, जूम, गूगल मीट, गूगल डुओ जैसे कई ऐप्स का पर लोग वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं। इस बीच फेसबुक ने भी अपना नया वीडियो कॉलिंग ऐप चैटअप (CatchUp) लॉन्च कर दिया है। इस ऐप से एक साथ 8 यूजर्स वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। इस ऐप को कंपनी की एनपीई टीम ने बनाया है।

ऐप की खास बात है कि ये वीडियो कॉलिंग से पहले ही बता देगा कि यूजर वीडियो कॉल के लिए उपलब्ध हैया नहीं। ऐप को ऑपरेट करने के लिए फेसबुक अकाउंट का होना जरूरी नहीं है। यानी जिन लोगों का फेसबुक अकाउंट नहीं है, वे भी इसे एक्सिस कर पाएंगे। फिलहाल इसे आईओएस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे कर पाएंगे वीडियो कॉलिंग

  • इस ऐप सेवीडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को ऐप ओपन करना होगा।
  • क्रिएट कॉल में जाकर जिन लोगों को वीडियो कॉल में जोड़ना है, उन्हें सिलेक्ट करें।
  • अब क्रिएट कॉल पर क्लिक करके वीडियो कॉल सकते हैं।
  • ऐप यूजर्स को कॉल्स मर्ज करने की सुविधा प्रदान करता है।

मैसेंजर पर 50 लोगों की वीडियो कॉलिंग सुविधा

फेसबुक मैसेंजर पर एक साथ 50 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है। हालांकि फेसबुक ने मैसेंजर में इस फीचर को अप्रैल में लॉन्च किया था, लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook launches new group call application, Catch-up

स्टाइलस सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ मोटो G प्रो स्मार्टफोन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में हूबहू मोटो G स्टाइलस जैसा May 26, 2020 at 09:43PM

मोटोरोला ने अपने नए स्टाइलस सपोर्ट वाली स्मार्टफोन मोटो जी प्रो को जर्मनी ने लॉन्च कर दिया है। लुक्स और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए इसे मोटो जी स्टाइलस का ही रीब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। फिलहाल यह फोन बिक्री के लिए भी उपलब्ध नहीं है, हालांकि ग्राहक इसके अपडेट्स जानने के लिए साइट पर रजिस्टर्ड हो सकते हैं। फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसमें इंटीग्रेडेट स्टाइलस भी मिलता है।

मोटो जी प्रो स्मार्टफोन: कीमत और वैरिएंट डिटेल्स

  • मोटो जी प्रो को 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत 27400 रुपए है। कंपनी ने बताया कि इसकी डिलीवरी जून में शुरू की जाएगी, हालांकि स्पष्ट तारीख कास ऐलान नहीं किया गया है। यह मैजिस्टी इंडिगो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
  • गौर करने वाली बात यह है कि मोटो जी प्रो दिखने में मोटो जी स्टाइलस के रीब्रांड वर्जन नजर आ रहा है। इसे फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत $299 यानी करीब 22600 रुपए है।
  • फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है। अब देखने यह है कि भारत में इसे मोटो जी प्रो नाम से उतारा जाएगा या मोटो जी स्टाइलस के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

मोटो जी प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। यह एंड्ऱॉयड वन प्लेटफार्म पर बेस्ड है और एंड्ऱॉयड 10 ओएस पर रन करता है।
  • इसमें 1080x2300 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले है।
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। तीनों वर्टिकल पोजीशन में फिक्स है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो पंच होल कटआउट में फिट है।
  • इसमें 4000 एमएएच बैटरी है, जो 15 वॉट टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथम वर्जन 5.0 और एनएफसी सपोर्ट मिलता है।
  • फोन जीपीएस, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, सेंसर हब और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है। अब देखने यह है कि भारत में इसे किस नाम से उतारा जाएगा

शाओमी ने लॉन्च किए रेडमी 10X और 10X प्रो 5G स्मार्टफोन, दोनों में 4520mAh बैटरी और 33W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा May 26, 2020 at 06:42PM

शाओमी ने अपनी रेडमी 10X 5G सीरीज स्मार्टफोन को चीन लॉन्च कर दिया है। इसमें रेडमी 10X और 10X प्रो शामिल है। दोनों ही फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर से लैस हैं। 10X में तीन रियर कैमरा दिए गए जबकि 10X प्रो में चार रियर कैमरे मिलेंगे। दोनों फोन डुअल बैंड 5G सपोर्ट करते हैं और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। कंपनी ने साथ में रेडमी 10X का 4G मॉडल को लॉन्च किया गया है जिसे रेडमी नोट 9 का रीब्रांड वैरिएंट भी कहा जा रहा है।

रेडमी 10X सीरीज: चीन में वैरिएंट वाइस कीमत

रेडमी 10X 5G
6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 16,900 रुपए
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 19,100 रुपए
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 22,200 रुपए
8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज 25,400 रुपए
रेडमी 10X प्रो 5G (ब्लू, वॉयलेट, गोल्ड कलर ऑप्शन)
8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 25,400 रुपए
8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज 25,500 रुपए
रेडमी 10X 4G (ब्लू, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन)
4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 10,500 रुपए
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 12,700 रुपए

रेडमी 10X 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम (नैनो) रेडमी 10X 5G एंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है और इसमें HDR10 और 600nits ब्राइटनेस वाला 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले शामिल है।
  • यह माली-G57 MC5 GPU के साथ आता है और 7nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर सेट आता है।
  • इसमें 4,520 एमएएच बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल मोड 5जी सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप- C पोर्ट और वाई-फाई 802.11 फीचर्स मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

रेडमी 10X Pro 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम (नैनो) रेडमी 10X Pro 5G एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें HDR10 और 600nits ब्राइटनेस वाला 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले शामिल है।
  • यह माली-G57 MC5 GPU के साथ आता है और 7nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 3x ऑप्टिकल, 5x हाईब्रिड ज़ूम और 30x डिज़िटल ज़ूम सपोर्ट वाला 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर सेट आता है।
  • इसमें 4,520 एमएएच बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें एसए/एनएसए डुअल मोड 5जी सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप- C पोर्ट और वाई-फाई 802.11 फीचर्स मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

रेडमी 10X 4G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम रेडमी 10एक्स 4जी एंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ड MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।
  • इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे जिसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • इसमें 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि इसके रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया है। यह 9W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने साथ में रेडमी 10X का 4G मॉडल को लॉन्च किया गया है जिसे रेडमी नोट 9 का रीब्रांड वैरिएंट भी कहा जा रहा है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...