हीरो मोटोकॉर्प की HF डीलक्स बाइक अब 5 वैरिएंट में खरीदी जा सकती है। दरअसल, कंपनी ने इसे तीन नए वैरिएंट पेश किए हैं। अब इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 48,000 रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 58,500 रुपए है। दूसरी तरफ, किआ सोनेट को पहले ही दिन 6,523 यूनिट की बुकिंग मिली है। सबसे पहले बात करते हैं हीरो डीलक्स की...
वैरिएंट
कीमत
किक स्टार्ट + स्पोक व्हील
48,000 रुपए
किक स्टार्ट + अलॉय व्हील
49,000 रुपए
सेल्फ स्टार्ट + अलॉय व्हील
57,175 रुपए
सेल्फ स्टार्ट + अलॉय व्हील (ब्लैक वर्जन)
57,300 रुपए
सेल्फ स्टार्ट + अलॉय व्हील i3S वर्जन
58,500 रुपए
हीरो ने पिछले साल दिसंबर में इस बाइक को BS6 इंजन के साथ बाजार में उतारा था। कंपनी ने बाइक में 'Xsens' टेक्नोलॉजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया है। कंपनी का दावा है कि ये पुराने इंजन की तुलना में 9 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देती है। बता दें कि बाइक में 97.2cc का इंजन है, जिसका पावर 7.94 bhp और टॉर्क 8.05 Nm है।
अब बात करते हैं किआ सोनेट को पहले दिन मिलने वाली बुकिंग की। कंपनी का दावा है कि पहले ही दिन इस कॉमपैक्ट एसयूवी को रिकॉर्ड 6,523 प्री-बुकिंग्स मिली हैं। कंपनी ने 20 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू की है। ग्राहक 25 हजार रुपए देकर ऑनलाइन या फिर कंपनी की डीलरशिप पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि जुलाई 2019 में किआ सेल्टॉस को पहले दिन 6,046 प्री-बुकिंग मिली थीं।
आपके पास कार है, तब ये खबर आपके लिए है। हम यहां उन 10 कार एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो हर मौसम और कई मौके पर आपके काम आएगी। इनमें से ज्यादातर तो बारिश के दिनों के लिए ही तैयार की गई हैं। सबसे जरूरी बात इन एक्सेसरीज की कीमत 200 रुपए से लेकर 500 रुपए के बीच में है। यानी इन एक्सेसरीज को खरीदने के लिए आपको बजट की तरफ नहीं देखना होगा। तो चलिए जल्दी से जानते हैं इनके बारे में...
1. व्हील स्क्रब ब्रश
कीमत : 225 रुपए से शुरू
बारिश का मौसम है, तो जाहिर सी बात है कि कार आम दिनों की तुलना में ज्यादा गंदी भी होगी। खासकर कार के व्हील में गंदगी के साथ मिट्टी भी फंसेगी। ऐसे में व्हील स्क्रब ब्रश इन्हें चमकाने का काम करेगा। इन ब्रश में सफाई वाला एरिया ज्यादा बड़ा होता है, वहीं इनमें खास तरह का हेंडल होता है।
2. एंटी रेन वाटरप्रूफ फिल्म
कीमत : 200 रुपए से शुरू
इस मौसम में ड्राइविंग को आसान और सेफ बनाने के लिए एंटी रेन वाटरप्रूफ फिल्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फिल्म की खास बात है कि ये ग्लास के जितने हिस्से पर होती है वहां बारिश के पानी को टिकने नहीं देती। यानी बैक साइड की विजिबिलिटी एकदम क्लियर होती है। इस फिल्म को एंटी मिस्ट फिल्म भी कहा जाता है। इसे फोर व्हीलर के साथ टू-व्हीलर और हेलमेट पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
3. हाईप्रेशर वाटर स्प्रे
कीमत : 400 रुपए से शुरू
बारिश के दिनों में कार बहुत गंदी होती है। ऐसे में इसकी सफाई के लिए हाईप्रेशर वाटर स्प्रे काम आ सकता है। इस स्प्रे को पानी के पाइप फिक्स कर दिया जाता है, जिसके बाद नोर्मल पानी का प्रेशर तेज हो जाता है। तेज प्रेशर से गाड़ी को धोने में आसानी हो जाती है। इस स्प्रे से बाइक, स्कूटर, फर्श जैसी कई चीजें भी साफ कर सकते हैं।
4. सीट बेल्ट कटर
कीमत : 250 रुपए से शुरू
ये टूल उस वक्त काफी काम आता है जब सीट बेल्ट लॉक हो जाता है। इस कटर की मदद से बेल्ट को काटा जा सकता है। वहीं, ये ग्लास तोड़ने वाले हथोड़े का भी काम करता है। इसके दोनों तरफ नौक दार डिजाइन है। बारिश के दिनों में पावरविंडो में तकनीकी खराबी आ सकती है, जिससे ये लॉक हो सकती हैं। ऐसे में इसे तोड़ने का काम इससे कर सकते हैं।
5. कार मिनी डस्टबीन
कीमत : 300 रुपए से शुरू
आप अपनी कार में सफाई रखना चाहते हैं और कार के कचड़े को सड़क पर न फेंककर स्वच्छ भारत अभियान को सपोर्ट करना चाहते हैं, तब मिनी डस्टबीन अपनी कार में जरूर रखें। इसका साइज इतना छोटा होता है कि कार के कप होल्डर में फिक्स हो जाता है। इस डस्टबीन में कवर भी होता है। जिससे कचड़ा डस्टबीन के अंदर ही रहता है।
6. वायरलेस डोर वार्निंग लाइट
कीमत : 500 रुपए से शुरू
बारिश और सर्दी के दिनों में या फिर रात में जब हम कार का दरवाजा खोलते हैं, तब कार के पीछे आ रहे लोगों को वो नजर नहीं आता। ऐसे में वायरलेस डोर वार्निंग लाइट लगाकर इस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है। इन लाइट में बैटरी लगी रहती है। जब कार का दरवाजा खोला जाता है तब लाइट ऑटोमैटिक ऑन हो जाती है। ये लाइट 5 के सेट में आती है।
7. स्ट्रेचेबल अंब्रेला होल्डर
कीमत : 200 रुपए से शुरू
ये एक स्ट्रेचेबल अंब्रेला होल्डर है। यानी इसे खींचकर छाते की लंबाई के हिसाब से बड़ा कर सकते हैं। ये होल्डर एक कवर की तरह होता है। ऐसे में जब छाते को बारिश में इस्तेमाल करके कार के अंदर लाते हैं तब उसका पानी इस होल्डर के अंदर जमा हो जाता है। इससे कार खराब नहीं होती।
8. कार वाइपर डिटर्जेंट टैबलेट
कीमत : 200 रुपए से शुरू
मौसम कोई भी हो कार की विंडशील्ड चमकती रहनी चाहिए। विंडशील्ड जितनी ज्यादा साफ होगी सामने की विजिबिलिटी उतनी बेहतर होगी। इसके लिए आप का वाइपर वाटर टैंक में डिटर्जेंट टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी एक टैबलेट 4 लीटर तक पानी में इस्तेमाल की जाती है। इस टैबलेट को हमेशा अपनी कार में रखना चाहिए।
9. मल्टी पॉकेट स्टोरेज बैग
कीमत : 450 रुपए से शुरू
कार में छोटे-छोटे सामान को अरेंज करने के लिए मल्टी पॉकेट स्टोरेज बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन बैक में टैबलेट, स्मार्टफोन, चार्जर, बोतल, अंब्रेला, टिशू, कप जैसे कई चीजों को एक जगह पर अरेंज कर सकते हैं। इस तरह के बैग अलग-अलग डिजाइन और यूटिलिटी के हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं। इन्हें कार के फ्रंट रो की सीट के बैक साइड में फिक्स किया जाता है।
10. रियर व्यू मिरर माउंट फोन होल्डर
कीमत : 340 रुपए से शुरू
ये कुछ अलग तरह का कार मोबाइल फोन होल्डर है। इसे कार के रियर व्यू मिरर पर माउंट किया जाता है। यहां पर आपका फोन किसी स्क्रीन की तरह फिक्स हो जाता है। ये होल्डर नेविगेशन इस्तेमाल के वक्त सबसे बेहतर है। इस होल्डर पर स्मार्टफोन को फिक्स करके अपने हिसाब से एडजेस्ट भी कर सकते हैं।
नोट : इस स्टोरी में दिखाए जाने वाली सभी एक्सेसरीज की कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ली गई है। ऑफलाइन मार्केट में इनकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।
चीनी कंपनी शायद इस बात को समझ चुकी हैं कि भारत में चीनी प्रोडक्ट को लेकर हो रहा विरोध सिर्फ शब्दों और सोशल मीडिया तक ही सीमित है। तभी तो न सिर्फ चीनी कंपनियां यहां नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं, बल्कि कुछ कंपनियां तो वापसी भी कर रही हैं। अगले सप्ताह रेडमी, ओप्पो भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी। वहीं, मोटोरोला जिसके राइट्स अब चीनी कंपनी लेनोवो के पास हैं वो भी नया फोन लॉन्च करेगी। साथ ही, जिओनी भी वापसी की तैयार कर चुकी है।
हम यहां आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो अगले सप्ताह भारतीय टेक बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में आप भी चीनी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तब आपको नए विकल्प मिलने वाले हैं।
रेडमी 9
शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी की भारतीय टेक बाजार में जड़ें मजबूत हो चुकी है। यही वजह है कि कंपनी एक के बाद एक नए स्मार्टफोन यहां लॉन्च कर रही है। अब कंपनी 27 अगस्त को रेडमी 9 लॉन्च करेगी। इस फोन में वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले मिलेगा। रूमर्स के मुताबिक ये 3 कलर वैरिएंट में लॉन्च होगा। इसमें 10 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में रेडमी 9C के नाम से लॉन्च कर चुकी है। साथ ही, कंपनी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 12 भी एंड्रॉयड 10 पर रोलआउट हो चुका है।
ओप्पो A53 2020
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो भारत में अपना नया स्मार्टफोन A53 2020 लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत 15 हजार रुपए के अंदर हो सकती है। कंपनी इसे वर्चुअल इवेंट में 25 अगस्त को लॉन्च करेगी। फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। ये फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड होगा। इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। वहां के वैरिएंट में 4GB और 64GB स्टोरज दिया गया है। वहीं, इसमें दो कलर ऑप्शन इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू मिल रहे हैं।
ओप्पो A53 2020 में 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।
जिओनी मैक्स
चीनी कंपनी जिओनी ने भारत में वापसी की तैयारी कर ली है। ये कंपनी 25 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसे 'अब जिंदगी होगी मैक्स' का नाम दिया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में 6.1-इंच HD+ वॉटर-नॉच डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। जिसका स्टैंडबाई टाइम 28 दिन होगा। फोन की कीमत 6000 रुपए के करीब हो सकती है।
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन
मोटोरोला भी अगले सप्ताह अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका टीजर फ्लिपकार्ट पर शेयर किया था। टीजर के मुताबिक इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ USB Type-C पोर्ट मिलेगा। फ्लिपकार्ट के मुताबिक मोटारोला का ये फोन बिक सरप्राइज होगा। हालांकि, फोन के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
कोरियन कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को इसी महीने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में ऑनलाइन पेश किया था। इस सीरीज के 2 स्मार्टफोन हैं, जिसमें स्टैंडर्ड नोट 20 और दूसरा हाई एंड नोट 20 अल्ट्रा है।
सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी नोट 20 सीरीज को दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और थाईलैंड सहित 70 देशों में पेश किया गया है। कंपनी ने कहना है कि मिड सितंबर तक 130 देशों में मिलेगा। सैमसंग को महामारी के बीच मोबाइल बिजनेस के लिए अपने नए स्मार्टफोन से काफी उम्मीद है।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के कारण सैमसंग ने कहा है कि नए डिवाइस के लॉन्चिंग इवेंट्स और प्रमोशनल गतिविधियां हर देश में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग होंगी। दक्षिण कोरियाई विश्लेषकों ने इस साल नोट 20 सीरीज की बिक्री लगभग 80 लाख यूनिट होने की उम्मीद जताई है, जो कि नोट 10 सीरीज (लगभग 1 करोड़) से कम है।
कंपनी ने कहा कि भारत में उसके मेक इन इंडिया गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन इस साल पांच लाख से अधिक की संख्या को पार कर गया है, जो कि पिछले साल गैलेक्सी नोट 10 के साथ हासिल किए गए आंकड़े से दोगुना है।
गैलेक्सी नोट 20 सीरीज का स्पेसिफिकेशन
भारत में मिलने वाले गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस फोन की कीमत 77,999 रुपए है। इसे मिस्टिक ब्रॉन्ज, मिस्टिक ग्रीन, मिस्टिक ब्लू और मिस्टिक ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
दूसरी तरफ, गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G में 6.9 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस फोन की कीमत 104,999 रुपए है। इसे मिस्टिक ब्रॉन्ज, मिस्टिक ग्रीन, मिस्टिक ब्लू और मिस्टिक ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
प्री-बुकिंग में 19000 का फायदा
गैलेक्सी नोट 20 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 7,000 रुपए का लाभ मिलेगा। जिसमें सैमसंग शॉप ऐप पर गैलेक्सी बड्स प्लस, गैलेक्सी बड्स लाइव, गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी टैब्स सहित कई अन्य प्रोडक्ट्स पर लागू होगा।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 6000 रुपए तक के कैशबैक का लाभ मिलेगा। बैंक से मिलने वाले कैशबैक और सैमसंग शॉप से मिलने वाले बेनिफिट्स के साथ गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G की कीमत 85,999 रुपए रह जाएगी।
शौक बड़ी चीज़ है, यह बात उन लोगों पर फिट बैठती है, जो अपनी कार की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मोटी रकम खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा गैजेट्स लेकर आए हैं, जो कार की खूबसूरती बढ़ाएगा लेकिन इसके लिए मोटी रकम खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
हम बात करें रहे हैं स्टार लाइट और एम्बिएंट लाइट की जिसे एटमॉस्फियर लाइट भी कहते हैं। आमतौर पर एम्बिएंट लाइट सस्ती कारों में कम ही देखने को मिलती हैं। हां इन्हें मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और रॉल्स रॉयस जैसी सुपर लग्जरी कारों में आपने जरूर देखा जा सकता है। लेकिन अब सस्ती कार में लग्जरी कार जैसी फीलिंग ली जा सकेगी। तो आइए बात करते हैं एम्बिएंट लाइट्स के बारे में....
कितने तरह की होती है एम्बिएंट लाइट
1. अंडर डैशबोर्ड एलईडी- इन्हें अंडर डैशबोर्ड और सीट्स के नीचे यूज किया जाता है। 2. वायर एम्बिएंट लाइट- इसे डैशबोर्ड, डोर्स समेत किसी भी जगह यूज किया जा सकता है। 3. स्टार लाइट- यह रूफ पर रिफ्लेक्शन देता है, जो तारों जैसा फील देते हैं
किसी भी कार में कर सकते है यूज, घर पर ही इंस्टॉल कर सकते हैं?
एम्बिएंट लाइट को कार निर्माता कंपनियां इंटीरियर डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल करती हैं। लग्जरी कारों में यह कंपनी फिटेड आती है, जो कार की खूबसूरती बढ़ाती है।
अगर आप के पास सस्ती कार तो भी टेंशन लेने वाली बात नहीं हैं, आप भी अपनी कार में एम्बिएंट लाइट्स का मजा ले सकते हैं। अलग-अलग जगहों पर यूज करने के लिए अलग-अलग एम्बिएंट लाइट आती है। सीट्स और लेग रूम में इस्तेमाल करना हो तो एलईडी स्ट्रीप आती है वहीं अगर डैशबोर्ड पर, कार के दरवाजे पर, टेलगेट पर यूज करना है तो इसके लिए वायर एम्बिएंट लाइट्स आती है, जिन्हें अपनी पसंद अनुसार शेप दिया जा सकता है। खासतौर से रात के समय ये ज्यादा खूबसूरत लगती है।
ज्यादातर एम्बिएंट लाइट के साथ रिमोट भी मिलता है, जिससे इसे अलग-अलग मोड में यूज किया जा सके। रिमोट से लाइट का कलर चेंज कर सकते हैं, ब्राइटनेस एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें साउंड इफेक्ट भी मिलता है, जिससे ये म्यूजिक की बीट्स के साथ सिंक हो जाती है।
कई तरह से करा सकते हैं इंस्टॉलेशन
एम्बिएंट लाइट के बॉक्स में आपको रिमोट और पावर सॉकेट मिलता है। अगर आपको अनुभव है तो इसे घर पर इंस्टॉल कर सकते हैं। साथ मिले पावर सॉकेट के साथ यूज करना है तो कोई वायरिंग कट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लाइट को फिटिंग करके सीधे इसका कनेक्शन पावर सॉकेट में करना होगा, जिसे सिगरेट सॉकेट में लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि सिगरेट सॉकेट फ्री रहे तो इसका कनेक्शन केबिन लाइट, की-होल और पार्किंग लाइट के साथ भी कराया जा सकता है, इस तरह का कनेक्शन करने के लिए इलेक्ट्रिशियन की मदद लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
बात अगर स्टार लाइट की करें तो इसके इंस्टॉलेशन में कोई झंझट नहीं है। इसे सीधे यूएसबी पोर्ट में कनेक्ट कर इस्तेमाल करना होता है और ये काम करना शुरू कर देता है। इसके हेड को घुमा कर इसका पैटर्न चेंज किया जा सकता हैं। रात के समय इसका लुक काफी अमेजिंग लगता है मानो रूफ पर तारे दिखाई दे रहे हों।
कितनी रुपए तक खर्च करने होंगे?
ई-कॉमर्स लाइट पर वायर एम्बिएंट लाइट की कीमत 450 रुपए से शुरू हो जाती है। जबकि अंडर डैशबोर्ड एम्बिएंट स्ट्रिप्स की शुरुआती कीमत लगभग 350 रुपए है। स्टार लाइट के लिए आपको कम से कम 200 रुपए तक खर्च करने होंगे। हालांकि लोकल कार एक्सेसरीज शॉप पर इनकी कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है, एक्सेसरीज शॉप से खरीदना इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि वहां इसे इंस्टॉल भी कराया जा सकता है।