Wednesday, December 2, 2020

अब एक साथ तीन अन्य यूजर्स को लाइव में शामिल कर सकेंगे क्रिएटर्स, जानिए फीचर यूज का तरीका December 02, 2020 at 12:41AM

इंस्टाग्राम ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके 'लाइव रूम' फीचर से अब भारत में तीन अतिरिक्त लोगों के साथ लाइव पर जाने की सुविधा मिलेगी, यानी क्रिएटर्स कई सारे गेस्ट के साथ लाइव कर अपनी ऑडियंस बढ़ा सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि इस फीचर की शुरुआती टेस्टिंग भारत में की गई थी और अब भारत, इसे व्यापक रूप से लागू करने वाले पहले देशों में से एक है।

इंस्टाग्राम लाइव, लोगों को सुविधा देता है कि वे लाइव पर जा सके और अपनी ऑडियंस से वर्चुअली कनेक्ट हो सकें। शायद इसी लिए इस साल इस फीचर के इस्तेमाल में काफी इजाफा भी देखने को मिला है।

फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने एक बयान में कहा, "रील्स के लॉन्च से लेकर, लाइव रूम की टेस्टिंग और रोलआउट तक, भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिससे प्रोडक्ट्स को भविष्य के लिए डिजाइन किया जा सके।"

स्नैपचेट ने रोलआउट किया टिकटॉक जैसा फीचर स्पॉटलाइट, शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकते हैं यूजर

तेजी से बढ़ रहे हैं इंस्टाग्राम लाइव के आंकड़े
मार्च में, भारत में इंस्टाग्राम लाइव व्यूज सप्ताह-दर-सप्ताह आधार पर 60 प्रतिशत बढ़े। अब तीन मेहमानों के साथ लाइव जाने की क्षमता के साथ, क्रिएटर्स के पास अपने कम्युनिटी के साथ बातचीत करने और लाइव के लिए अपनी पहुंच बढ़ाने और मामलों का विस्तार करने के लिए अधिक अवसर हैं, जैसे कि टॉक शो शुरू करना या पॉडकास्ट, या जाम सेशन होस्ट करना आदि।

सुरक्षा का भी रखा है खास ख्याल
कंपनी ने कहा कि- “जहां लाइव रूम अधिक से अधिक दर्शकों को जुड़ने की सुविधा प्रदान करेगा, वहीं सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया जाएगा और मौजूदा सुरक्षा उपाय लाइव रूम पर भी काम करेंगे। कम्युनिटी को सुरक्षित रखने के लिए इसमें इन-बिल्ट कंट्रोल्स दिए गए हैं।”

वॉट्सऐप: लाइट से डार्क मोड में आते ही खुद-ब-खुद बदल जाएगा चैट वॉलपेपर, भारतीयों को जल्द मिलेंगे ये इंटरेस्टिंग फीचर

कैसे काम करेगा यह फीचर?
लाइव रूम का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को लाइव जाने की आवश्यकता है, अपनी स्टोरी ट्रे के टॉप लेफ्ट-हैंड कॉर्नर में स्थित प्लस साइन पर टैप करें या होम नेविगेशन बार के टॉप राइट पर दिए गए क्रिएट प्लस साइन पर क्लिक करें। गेस्ट को लाइव स्ट्रीम में जोड़ने के लिए, क्रिएटर्स को कैमरा/रूम आइकन पर टैप करना होगा।

भारत और इंडोनेशिया के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर

  • फिर, वे ऐसे लोगों को देखेंगे, जिन्होंने उनसे लाइव जुड़ने का अनुरोध किया है। यूजर्स लाइव में शामिल होने के लिए अनुरोध भेजने के लिए गेस्ट का नाम भी सर्च कर सकते हैं।
  • यूजर्स एक समय में सभी तीन गेस्ट को जोड़ सकते हैं, और वे बाद के समय के लिए भी गेस्ट को जोड़ सकते हैं। कंपनी के अनुसार, 'लाइव रूम' के लिए रोलआउट शुरू हो गया है और जल्द ही भारत और इंडोनेशिया में सभी के लिए उपलब्ध होगा।

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

हाल ही कंपनी ने बढ़ाई लाइव स्ट्रीमिंग की समय सीमा
अक्टूबर में, इंस्टाग्राम ने लाइव स्ट्रीम पर चार घंटे तक की समय सीमा बढ़ाई। हालांकि, इस तरह की सीमा का आनंद लेने के लिए, यूजर्स के पास एक अच्छी स्थिति में एक अकाउंट होना चाहिए। यानी उसने कंपनी की इंटरनल पॉलिसी या इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी का कोई उल्लंघन नहीं किया हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Instagram 'Live Rooms' now allows 3 more users in India

सामने आई रेडमी 9 पावर और एमआई 10i के भारतीय वैरिएंट की डिटेल, जानिए कितने दमदार हैं ये फोन December 01, 2020 at 11:06PM

रेडमी 9 पावर और एमआई 10i इंडिया वैरिएंट की डिटेल्स आधिकारिक घोषणा से पहले ही लीक हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नए शाओमी फोन जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेंगे। रेडमी 9 पावर को रेडमी नोट 9 4G का रीब्रांडेड वैरिएंट माना जा रहा है, जिसे पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था, एमआई 10i को रेडमी नोट 9 5G का एक रीबैज्ड वर्जन माना जा रहा है।

रेडमी 9 पावर और एमआई 10i की डिटेल्स के अलावा शाओमी ने चीन में अपने नए लॉन्च किए गए रेडमी नोट 9 सीरीज के बिक्री रिकॉर्ड की घोषणा की है। सीरीज में रेडमी नोट 9 4G, रेडमी नोट 9 5G, और रेडमी नोट 9 प्रो 5G शामिल हैं।

शाओमी Mi 11 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा, दूसरे फीचर्स भी लीक हुए; जनवरी में हो सकते हैं लॉन्च

रेडमी 9 पावर की डिटेल्स

  • रेडमी 9 पावर, 4GB+64GB और 4GB+128GB दो स्टोरेज मॉडल के साथ भारत में आएगा।
  • यह जानकारी 91मोबाइल्स ने टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के सहयोग से अपनी रिपोर्ट में बताई।
  • फोन में ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा, रेडमी 9 पावर कथित तौर पर एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आएगा।
  • नोट 9 4G से मिलता जुलता है 9 पावर
  • रेडमी 9 पावर के डेवलपमेंट का सुझाव देने वाली एक लिस्ट को इस सप्ताह की शुरुआत में गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था।
  • फोन को मॉडल नंबर M2010J19SI के साथ लिस्टेड किया गया था, जो मूल रूप से रेडमी नोट 9 4G के साथ जुड़ा था, जिसने कुछ दिन पहले चीन में डेब्यू किया था।

स्टाइलिश लुक चाहिए हो या दमदार प्रोसेसर-कैमरा, ये पांच फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन; कीमत 30 हजार से कम

एमआई 10i की डिटेल्स

  • रेडमी 9 पावर के अलावा, 91मोबाइल्स ने एमआई 10i इंडिया वैरिएंट के बारे में संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी।
  • फोन में 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल के साथ ही ब्लू, ब्लैक और ग्रैडिएंट ऑरेंज/ब्लू कलर्स के साथ 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन होने की उम्मीद है।
  • रेडमी 9 पावर की तरह, एमआई 10i को भी गूगल प्ले कंसोल पर कथित तौर पर देखा गया था।
  • लिस्टिंग में फोन पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलने का सुझाव दिया गया है, साथ ही इसमें 6GB रैम दी गई है।
  • एमआई 10i को रेडमी नोट 9 प्रो 5G के रीब्रांडेड भी कहा जा रहा है।
  • शाओमी ने अभी तक रेडमी 9 पावर और एमआई 10i के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

भारत में लॉन्च हुआ V20 प्रो 5G, इसमें 44MP का डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा

कुछ घंटे के भीतर बिके नोट 9 सीरीज के 3 लाख यूनिट

  • इसके अलावा शाओमी ने Weibo पर दावा किया है कि रेडमी नोट 9 सीरीज जो पिछले सप्ताह चीन में लॉन्च की गई थी, मंगलवार, 1 दिसंबर को बिक्री के कुछ घंटों में 300,000 बिक्री के निशान को पार कर गई।
  • रेडमी नोट 9 सीरीज में रेडमी नोट 9 4G, रेडमी नोट 9 5G और रेडमी नोट 9 प्रो 5G शामिल हैं, जो भारत में उपलब्ध रेडमी नोट 9 लाइनअप पर अलग-अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं, जिनमें रेडमी नोट 9, रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi 9 Power, Mi 10i India Variant Details Leaked; New Redmi Note 9 Series Crosses 300,000 Sales Record

भारत में लॉन्च हुआ V20 प्रो 5G, इसमें 44MP का डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा December 01, 2020 at 10:44PM

वीवो ने अपनी V20 प्रो 5G स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया। ये स्मार्टफोन पहले से मिल रहे V20 सीरीज का हिस्सा है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन V20 और V20 SE मिल रहे हैं। V20 प्रो 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया है। फोन में 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

वीवो V20 प्रो 5G की कीमत
इस फोन को अभी 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 29,990 रुपए तय की गई है। फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और बजाज फिनसर्व के EMI स्टोर से खरीद पाएंगे। ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, फोन को 12 महीने की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे। इसे मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी कलर में लॉन्च किया गया है।

फोन को ऑफलाइन स्टोर जैसे क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, जियो एक्सक्लूसिव स्टोर, संगीता, विजय सेल्स, पूर्विका, बिग सी और LOT से भी खरीद सकते हैं। इसे ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जेस्ट कार्ड से खरीदने पर 10% का कैशबैक भी मिलेगा। रिलायंस जियो इसे 10,000 रुपए के बेनीफिट के साथ बेच रही है। फोन पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी मिल रहा है।

वीवो V20 प्रो 5G का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल-नैनो सिम सपोर्ट दिया है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ट फनटच 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.44-इंच की फुल HD+ एमोलेड नॉच डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग ISOCELL GW1 सेंसर f/1.89 लेंस के साथ आता है। इसके साथ 8-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर f/2.4 लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 44-मेगापिक्सल f/2.0 ऑटोफोकस प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकंडरी सेंसर दिया है। ये 105 डिग्री का एरिया कवर करता है।
  • फोन में 4,000mAh की बैटरी दी है, जो 33W की फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 4G LTE, ब्लूटूथ v5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS/ A-GPS/ NavIC और USB Type-C पोर्ट दिया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसका डायमेंशन 158.82x74.20x7.39mm और वजन 170 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo V20 Pro 5G Launched in India With Snapdragon 765G SoC, Dual Selfie Camera: Price, Specifications

कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ निसान मैग्नाइट लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए; देखें वैरिएंट वाइज कीमतें December 01, 2020 at 09:58PM

भारतीय सब-4 मीटर एसयूवी स्पेस ने निसान ने अपने नई एसयूवी मैग्नाइट को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है, जो वैरिएंट वाइज 9.35 लाख रुपए तक जाती है। भारत का सब-4 मीटर एसयूवी इस समय काफी व्यस्त हो गया है, क्योंकि सेगमेंट में तमाम कपंनियों ने अपने प्रोडक्ट पहले से ही उतार रखे हैं।

सेगमेंट में किआ सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 के साथ-साथ टोयोटा अर्बन क्रूजर भी मौजूद है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अपनी प्रतिस्पर्धी कीमत से मैग्नाइट इन्हें चुनौती देने में कामयाब होगी।

निसान पांच अलग-अलग वैरिएंट में XE, XL, XV, XV प्रीमियम, and XV प्रीमियम (O) नाम से मैग्नाइट को पेश कर रही है। नीचे दी गई टेबल में देखें एसयूवी की वैरिएंट वाइज कीमत-

वैरिएंट कीमत* (एक्स-शोरूम)
XE 1.0-लीटर पेट्रोल MT 4,99,000 रुपए
XL 1.0-लीटर पेट्रोल MT 5,99,000 रुपए
XV 1.0-लीटर पेट्रोल MT 6,68,000 रुपए
XV प्रीमियम 1.0-लीटर पेट्रोल MT 7,55,000 रुपए
XL 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल MT 6,99,000 रुपए
XV 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल MT 7,68,000 रुपए
XV प्रीमियम 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल MT 8,45,000 रुपए
XL 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT 7,89,000 रुपए
XV 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT 8,58,000 रुपए
XV प्रीमियम 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल CVT 9,35,000 रुपए

अभी नहीं देना होगा दोगुना टोल, 1 जनवरी से शुरू हो रही है प्री-पेड कार्ड सुविधा, जानिए क्या है इसके फायदे

1. निसान मैग्नाइट: कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर से लैस है एसयूवी

  • मैग्नाइट कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर से लैस है। जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही 360-डिग्री कैमरा शामिल है। सेफ्टी के लिए एसयूवी में डुअल फ्रंटल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, EBD के साथ ABS, रिवर्स कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं।
  • अन्य फीचर्स में एलईडी बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और एक ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल शामिल है।
  • निसान XV और XV प्रीमियम वैरिएंट के साथ एक ऑप्शनल टेक्नोलॉजी पैकेज भी दे रही है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग और JBL स्पीकर जैसे एडिशनल इक्विपमेंट शामिल हैं।

किआ मोटर्स ने सालाना आधार पर 50% की ग्रोथ दर्ज की, एस्कॉर्ट्स ने 33% की बढ़त के साथ 10,165 ट्रैक्टर बेचे

2. निसान मैग्नाइट: डायमेंशन और बूट स्पेस

साइज के संदर्भ में, मैग्नाइट की लंबाई 3994 मिमी, चौड़ाई 1758 मिमी, 1572 मिमी लंबा है और इसमें 2500 मिमी लंबा व्हीलबेस है।

डायमेंशन निसान मैग्नाइट
लंबाई 3994 एमएम
चौड़ाई 1758 एमएम
ऊंचाई 1572 एमएम
व्हीलबेस 2500 एमएम
ग्राउंड क्लियरेंस 205 एमएम
बूट स्पेस 336 लीटर

भारी पड़ सकती है लापरवाही! डैशबोर्ड पर दिखाई दें ये तीन वॉर्निंग लाइट्स, तो घर से ना निकालें गाड़ी

3. निसान मैग्नाइट: मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन

  • मैग्नाइट को पावर देने के लिए इसमें दो अलग-अलग पावरट्रेन हैं, जिनमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही एक नया 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है।
  • 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में 72 पीएस का मैक्सिमम पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क मिलता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन में 100 पीएस और 160 एनएम (सीवीटी के साथ 152 एनएम) जनरेट करता है।
  • 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दोनों पावरट्रेन के साथ स्टैंडर्ड है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन में ऑप्शनल सीवीटी ऑटो भी मिलता है।
इंजन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल
पावर 72 पीएस 100 पीएस
टॉर्क 96 एनएम 160 एनएम (मैनुअल)/ 152 एनएम (CVT)
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड मैनुअल/ CVT

2020 महिंद्रा थार के 2 क्रैश टेस्ट किए, जानिए कितनी सेफ है ये ऑफ रोड SUV; इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी टेस्ट भी हुआ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nissan Magnite Launches with Many Segment-First Features, Starting Price 4.99 Lakhs; See variant wise prices

क्वाइटकम्फर्ट और स्पोर्ट मॉडल में स्वाइप करके वॉल्यूम कंट्रोल होगा, इस तरह सेटिंग कर पाएंगे अप्लाई December 01, 2020 at 09:51PM

यदि आप बोस कंपनी के क्वाइटकम्फर्ट इयरबड्स और स्पोर्ट इयरबड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, बोस म्यूजिक ऐप के अपडेट के बाद इसमें स्वाइप करके वॉल्यूम कंट्रोल करने का ऑप्शन आ गया है। यानी यूजर्स अब इन दोनों प्रीमियम हेडफोन में वॉल्यूम को हेडसेट से डायरेक्ट कंट्रोल कर पाएंगे। पहले ये फीचर इसमें सपोर्ट नहीं करता था।

ये अपडेट बोस म्यूजिक ऐप में आया है। फिलहाल अपडेट iOS यूजर्स के लिए हुआ है। इस फीचर को ऐप के वॉल्यूम कंट्रोल सेटिंग में जाकर एक्टिव किया जा सकता है। यहां से वॉल्यूम फीचर को ऑन करने के बाद हेडसेट पर टच पार्ट सैंसटिव हो जाता है। यानी यूजर राइट हेडसेट पर स्वाइप करके वॉल्यूम कंट्रोल कर पाएंगे।

एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द मिलेगा अपडेट
वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही इसका अपडेट जारी किया जाएगा। जिसके बाद टच कंट्रोल के साथ अन्य फीचर्स भी इसमें एड हो जाएंगे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बोस नॉइज कैंसिलिंग हेडफोन 700 के राइट साइड पर होल्ड के करके डायरेक्ट स्पॉटिफाई को लॉन्च कर सकते हैं।

एपल और सोनी जैसी कंपनी से मुकाबला
बोस ने अपने क्वाइटकम्फर्ट इयरबड्स और स्पोर्ट इयरबड्स को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया है। वहीं, इसकी बिक्री अक्टूबर से शुरू हुई है। क्वाइटकम्फर्ट इयरबड्स की कीमत 26,990 रुपए और स्पोर्ट इयरबड्स की कीमत 17,990 रुपए है। भारतीय बाजार में ये एपल, सोनी और सेनहाइजर जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम इयरबड्स को टक्कर देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bose QuietComfort Earbuds and Sport Earbuds Get Swipe Volume Controls Through Firmware Update

लाइट से डार्क मोड में आते ही खुद-ब-खुद बदल जाएगा चैट वॉलपेपर, भारतीयों को जल्द मिलेंगे ये इंटरेस्टिंग फीचर December 01, 2020 at 08:59PM

वॉट्सऐप ने भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए वॉलपेपर और स्टिकर के जुड़े नए फीचर्स पेश किए हैं। कंपनी ने घोषणा की कि इस सप्ताह की शुरुआत से वॉट्सऐप, स्टिकर के लिए एक सर्च फीचर और नए एनिमेटेड स्टिकर पैक समेत कुछ नए अपडेट्स को रोलआउट करना शुरू किया जाएगा।

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉलपेपर से जुड़े चार प्रमुख अपडेट रिलीज कर रहा है, जिसमें कस्टम चैट वॉलपेपर, एडिशनल डूडल वॉलपेपर, एक अपडेटेड स्टॉक वॉलपेपर गैलरी और लाइट और डार्क मोड सेटिंग के लिए अलग वॉलपेपर सेट करने की सुविधा शामिल है।

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स के लिए कस्टम वॉलपेपर
जैसा कि नाम से पता चलता है, कस्टम चैट वॉलपेपर यूजर्स को सबसे महत्वपूर्ण चैट या पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स के लिए कस्टम वॉलपेपर का उपयोग करके चैट को व्यक्तिगत और अलग पहचान बनाने की सुविधा देगा। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने वॉलपेपर लाइब्रेरी में दुनिया भर से प्रकृति और वास्तुकला की नई तस्वीरों को जोड़ा है।

वॉट्सऐप से चंद सेकंड में करें फंड ट्रांसफर, बस फॉलो करें ये ईजी स्टेप्स

सेटिंग चेंज करते ही बदलेगा वॉलपेपर
वॉट्सऐप
ने यूजर्स को डार्क और लाइट मोड में एक अलग वॉलपेपर सेट करने का एक आसान तरीका भी उपलब्ध कर रही है। इस फीचर की खास बात यह है कि जैसे ही फोन सेटिंग डार्क से लाइट या लाइट से डार्क मोड में स्विच करते हैं, तो चैट वॉलपेपर ऑटोमैटिक बदल जाएगा।

वॉट्सऐप स्टिकर का मिलेगा नया अनुभव

  • वॉलपेपर में सुधार जोड़ने के अलावा, वॉट्सऐप ने स्टिकर सर्च एक्सपीरियंस में भी सुधार किया है। इसने यूजर्स को टेक्स्ट या इमोजी के साथ स्टिकर को आसानी से सर्च और कॉमन स्टिकर कैटेगरी के माध्यम से ब्राउज करना आसान बना दिया है।
  • कंपनी ने एक आधिकारिक प्रेस नोट में कहा, "जैसा कि हम इसे शुरू करना चाहते हैं, हम स्टिकर ऐप बनाने वालों को इमोजी और टेक्स्ट के साथ अपने स्टिकर को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, इसलिए उनके स्टिकर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।"
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का 'Together at Home' स्टिकर पैक, जो इस वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, अब एनिमेटेड स्टिकर के रूप में उपलब्ध है।
  • कंपनी का दावा है कि 'Together at Home' वॉट्सऐप के सबसे लोकप्रिय स्टिकर पैक में से एक रहा है, और अब यह अपने एनिमेटेड रूप में और भी अधिक एक्सप्रेसिव और उपयोगी होगा।

जल्द ही वॉट्सऐप में मिलेंगे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और एडवांस्ड वॉलपेपर समेत ये 5 फीचर्स, देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp brings custom wallpaper, adds improvements to stickers

अपने स्टार्ट-अप के लिए प्रतिद्वंद्वियों के साथ मर्जर को तैयार, सभी से बातचीत के लिए तैयार December 01, 2020 at 08:12PM

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उनका स्टार्ट-अप प्रतिद्वंद्वी के मर्जर के लिए खुला है। बर्लिन में एक एक्सल स्प्रिंगर इवेंट के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। उनसे पूछा गया था कि क्या वे प्रतिद्वंद्वी कार मेकर को खरीदने पर विचार करेंगे, जिससे 500 बिलियन डॉलर (39.97 लाख करोड़ रुपए) से अधिक की मार्केट वैल्यू वाली टेस्ला के लिए टेकओवर बिड लॉन्च करना आसान होगा।

इवेंट में मस्क ने कहा, "हम निश्चित रूप से ऐसे अधिग्रहण की शुरुआत नहीं कर रहे हैं, जो शत्रुतापूर्ण हो। अगर किसी ने कहा कि टेस्ला के साथ मर्जर अच्छा विचार है, तो हम उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हैं।"

कंपनी ने निवेशकों को इस साल 550% का रिटर्न दिया
कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 2020 में अबतक 550% का रिटर्न दिया। शानदार तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी पहली बार 500 बिलियन डॉलर (39.97 लाख करोड़ रुपए) के पार पहुंच गया है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप से तीन गुना अधिक है। RIL मार्केट कैप के लिहाज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।

शानदार तेजी की वजह
ब्लूमबर्ग के मुताबिक बीते हफ्ते से टेस्ला के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। क्योंकि, पिछले सोमवार को S&P डाउ जोंस इंडेक्स ने आने वाले दिनों में टेस्ला को इंडेक्स में शामिल करने की बात कही थी। रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के शेयर को डाउ जोंस इंडेक्स में इसी साल 21 दिसंबर को शामिल किया जा सकता है।

एलन मस्क की नेटवर्थ में बढ़त
शेयरों में बढ़त के चलते टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क का नेटवर्थ 2020 में अबतक 108 बिलियन डॉलर (7.99 लाख करोड़ रुपए) बढ़ा। यह किसी भी शख्स की नेटवर्थ में अबतक की सबसे अधिक बढ़ोतरी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की नेटवर्थ 136 बिलियन डॉलर (10 लाख करोड़ रुपए) है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मस्क ने कहा है कि उनका स्टार्ट-अप प्रतिद्वंद्वी के मर्जर के लिए खुला है

अब और सस्ता हुआ नोकिया C3 स्मार्टफोन, कंपनी ने कीमतें घटाई; देखें नई प्राइस लिस्ट December 01, 2020 at 07:58PM

नोकिया ने अपने लो-बजट स्मार्टफोन नोकिया C3 की कीमतों में कटौती कर दी है। मंगलवार को एचएमडी ग्लोबल ने इसकी पुष्टि की और बताया कि नोकिया C3 के 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत में 500 रुपए जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है। कंपनी ने इसे अगस्त में लॉन्च किया था और यह दो कलर-नॉर्डिक ब्लू और सैंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

नोकिया C3 की कीमतों में कटौती की जानकारी सबसे पहले मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी थी। फोन की नई कीमतें ऑनलाइन स्टोर पर भी दिखाई देने लगी है।

10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20

नोकिया C3: वैरिएंट वाइज नई कीमतें

  • नोकिया C3 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट को 7,499 रुपए में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 500 रुपए की कटौती कर दी है, यानी अब यह 6999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
  • 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 8,999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपए की कटौती कर दी है, यानी अब यह 7999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

स्टाइलिश लुक चाहिए हो या दमदार प्रोसेसर-कैमरा, ये पांच फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन; कीमत 30 हजार से कम

नोकिया C3: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • नोकिया C3 में 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉइड 10 पर चलता है।
  • मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर है, जिसे 3GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोन में वैरिएंट वाइज 32 जीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 ऑटोफोकस लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ 8MP सेंसर है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5MP सेंसर है।
  • फोन में 3040mAh की रिमूवेबल बैटरी है।
  • फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
  • सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और साथ ही इसमें एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन है।
  • 184.5 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 159.6x77x8.69 एमएम है।

मोटो G 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 21 हजार रु. के इस फोन को 5700 रु. में खरीदा जा सकता है; जानिए कैसे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia C3 Price in India Cut, Now Starts at Rs. 6999 ; See new price list

शाओमी Mi 11 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा, दूसरे फीचर्स भी लीक हुए; जनवरी में हो सकते हैं लॉन्च December 01, 2020 at 06:57PM

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन की टेक समिट 2020 में चीनी कंपनी शाओमी के Mi 11 स्मार्टफोन का अनाउंस किया गया था। ये कंपनी की न्यू फ्लैगशिप सीरीज होगी। शाओमी के को-फाउंडर और सीईओ लेई जून ने कहा था इसमें क्वालकॉम के नए पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 का इस्तेमाल किया जाएगा।

अब इस फोन से जुड़े नई रूमर्स आने लगे हैं, जिनके मुताबिक इसमें 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन में 6GB रैम मिलेगा। इस स्मार्टफोन को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी ने भी कन्फर्म किया
कंपनी ने बीते साल स्नैपड्रैगन टेक समिट में Mi 10 का अनाउंस किया था, ऐसे में अब Mi 11 उसका अपग्रेड वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन में कटिंग-एज का इस्तेमाल किया जाएगा। लेई जून ने कहा कि हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि नेक्स्ट-जनरेशन शाओमी प्रीमियम 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने फोन से जुड़े फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की।

Mi 11 ओर 11 प्रो होंगे लॉन्च
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर M2012K11C मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड किया गया है। जिसमें 6GB रैम मिलेगा। वहीं, बॉक्स पर एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का जिक्र है। फोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी मिलेगा।

रूमर्स के मुताबिक, इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Mi 11 और Mi 11 प्रो को लॉन्च किया जाएगा। Mi 11 प्रो में QHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी 120Hz रिफ्रेश रेट होगी। दोनों स्मार्टफोन में MIUI 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

दूसरी कंपनियां भी यूज करेंगी प्रोसेसर
Mi 11 सीरीज के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल कई कंपनियों की एंड्रॉयड फ्लैगशिप सीरीज में किया जाएगा। इनमें आसुस, ब्लैक शार्क, लेनोवो, एलजी, मेजू, नुबिया, रियलमी, वनप्लस, ओप्पो और वीवो शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्वालकॉम की टेक समिट 2020 में शाओमी के Mi 11 स्मार्टफोन का अनाउंस किया गया था

स्टाइलिश लुक चाहिए हो या दमदार प्रोसेसर-कैमरा, ये पांच फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन; कीमत 30 हजार से कम December 01, 2020 at 05:00PM

स्मार्टफोन सेगमेंट में रोजाना नई-नई लॉन्चिंग देखने को मिल रही है। बाजार में ढेर सारी कंपनियां और सैकड़ों मॉडल्स मौजूद है। अब ऐसे में अपने लिए एक बेहतर फोन ढूंढना एक चुनौती भरा काम लगता है, जो न सिर्फ दिखने में खूबसूरत हो बल्कि स्पेसिफिकेशन भी दमदार हो।


अगर आप 30 हजार से कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो हमने पांच ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जो आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकते हैं। नीचे देखें लिस्ट....

1. सैमसंग गैलेक्सी A51 (Samsung Galaxy A51)
शुरुआती कीमत: 22999 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ Super AMOLED
प्रोसेसर Exynos 9611
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 6+128GB/8+128GB
रियर कैमरा 48+12+5+5MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4000mAh

सिर्फ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है वीवो V20 SE स्मार्टफोन, महंगे फोन का फील देता है इसका ग्लॉसी बैक पैनल

2. ओप्पो रेनो 3 प्रो (OPPO Reno3 Pro)
शुरुआती कीमत: 22999 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप Super AMOLED
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो P95
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB
रियर कैमरा 64+13+8+2MP
फ्रंट कैमरा 44+2MP
बैटरी 4025mAh

3. वीवो V20 (Vivo V20)
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G
ओएस एंड्रॉयड 11
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB
रियर कैमरा 64+8+2MP
फ्रंट कैमरा 44MP
बैटरी 4000mAh विद 33W फ्लैशचार्ज स्पोर्ट

10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20

4. रियलमी X3 सुपरजूम (Realme X3 SuperZoom)
शुरुआती कीमत: 27999 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.57 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB/12+256GB
रियर कैमरा 64+8+8+2MP
फ्रंट कैमरा 32+8MP
बैटरी 4200mAh

5. सैमसंग गैलेक्सी A71 (Samsung Galaxy A71)
शुरुआती कीमत: 29499 रुपए

डिस्प्ले साइज 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ Super AMOLED
प्रोसेसर क्वालकॉम SM7150
ओएस एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 8+128GB (सिंगल वैरिएंट)
रियर कैमरा 64+12+5+5MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4500mAh

वीवो V20 के फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से एक साथ कर सकते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग, अट्रैक्टिव है इसका मल्टीपल कलर वाला बैक पैनल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Best Smartphone Under 30K| Whether You Want a Stylish Look or a Strong Processor-Camera, These Five Phones Under 30K Can Be The Best Option

इस स्टैंड पर स्मार्टफोन ही नहीं टैबलेट पीसी भी फिक्स हो जाता है, मूवी देखने के लिए बेस्ट स्टैंड December 01, 2020 at 03:30PM

क्या आप अपने स्मार्टफोन को किसी फिक्स जगह पर रखते हैं? इस सवाल का जवाब न होगा। ज्यादातर लोग अपने फोन को घर में कहीं भी रख देते हैं। कई बार तो हम ये भी भूल जाते हैं कि फोन कहां रखा था। तब किसी दूसरे स्मार्टफोन से कॉलिंग करके ढूंढना पड़ता है। ऐसे में आपके पास स्मार्टफोन का ऐसा स्टैंड होना चाहिए, जिस पर टैबलेट भी रखा जा सकते। हम यहां ऐसे ही मल्टी एंगल स्टैंड के बारे में बता रहे हैं।

क्या है मल्टी एंगल स्टैंड?

इस स्टैंड में तीन एडजेस्टेबल एंगल होते हैं। इन्हें स्मार्टफोन या टैबलेट के साइज के हिसाब से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसमें ऊपर की तरफ वाली एंगल की हाइट को कम या ज्यादा कर सकते हैं। यानी आप अपने टैबलेट, यहां तक की टैबलेट पीसी को वर्टिकल यूज कर रहे हैं तब उसे भी आसानी से रख पाएं।

मल्टी एंगल स्टैंट के फीचर्स

  • ये पोर्टेबल और फोल्डिंग स्टैंड है, जिस पर 7 से 10 इंच तक के स्क्रीन वाले स्मार्टफोन, टैबलेट और टैबलेट पीसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें हाई-क्वालिटी एनवायरमेंट प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका वजन काफी कम होता है।
  • इस स्टैंड पर रखकर स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। वहीं, मूवी देखने के लिए ये परफेक्ट स्टैंड है।
  • मूवी देखने के लिए स्मार्टफोन की स्क्रीन को व्यूइंग एंगल के हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं।
  • यदि आप टैबलेट पीसी पर टाइपिंग करते हैं तब ये स्टैंड पर अपने एंगल के हिसाब से पीसी को सेट कर सकते हैं।

मल्टी एंग्ल स्टैंट की कीमत
इस स्टैंड की ऑनलाइन कीमत 180 रुपए से शुरू हो जाती है। इसे ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं। क्वालिटी और अलग-अलग कंपनी या वेबसाइट के हिसाब से इसकी कीमत कम या ज्यादा हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Multi Angle Portable & Universal Stand 7 to 10 inch Black Cradle for Tablets
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...