Monday, November 23, 2020

कल लॉन्च होगा पोको M3 स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से सामने आई डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स November 23, 2020 at 03:56AM

शाओमी के सब-ब्रांड पोको 24 नवंबर (मंगलवार) को भारतीय बाजार में नया पोको M3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। लॉन्चिंग से पहले ही, कंपनी ने सोशल मीडिया पर कई सारे ट्वीट के साथ वीडियो टीजर जारी किया, जिसमें फोन की फुल डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई।

वीडियो टीजर से पोको M3 के फुल डिजाइन का पता चलता है, जबकि, पोको द्वारा कई गए कई सारे ट्वीट ने पुष्टि की कि M3 में 6.53-इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी होगी।

पोको M3 डिजाइन से पता चलता है कि स्मार्टफोन अपनी पुराने पोको M2 मॉडल की तरह बिल्कुल भी नहीं दिखता है। वास्तव में, पोको M3 में एक टेक्चर डिजाइन और नया पोको लोगो से लैस है, जो कि हम पोको X3 में देखे गए लोगो की तुलना में बहुत छोटा है।

इस साल मोबाइल फोन निर्यात 11.10 हजार करोड़ रु. पहुंचने की उम्मीद, वर्तमान में लगभग 24 देशों में जा रहे भारत में बने फोन

पोको M3 स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन

  • रिपोर्ट्स के अनुसार, पोको M3 में 6.53 इंच का डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे होंगे। ये भी कहा जा रहा है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा है। स्टोरेज डिटेल्स का खुलासा होना बाकी है। अफवाहों से पता चलता है कि पोको M3 के बैक पर 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा और फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगा, और इसमें 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी।
  • पोको M3 की कीमत को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है लेकिन कीमत पोको M2 के बराबर होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपए से कम होगी। फिलहाल, पोको M3 के भारत लॉन्च पर कोई डिटेल नहीं है, 24 नवंबर को स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा।

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई वीवो V20 प्रो 5G की कीमत, जानिए खरीदने के लिए कितना बजट रखना होगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Poco M3 key specifications, design revealed officially ahead of launch

इस साल मोबाइल फोन निर्यात 11.10 हजार करोड़ रु. पहुंचने की उम्मीद, वर्तमान में लगभग 24 देशों में जा रहे भारत में बने फोन November 23, 2020 at 02:35AM

भारत के मोबाइल फोन निर्यात में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। हाल ही में आई एक स्टडी के अनुसार, 2020 में भारत के मोबाइल फोन का निर्यात, वैल्यू के अनुसार $1.5 बिलियन (यानी 1110 करोड़ रुपए) के अब तक के सबसे उच्चतम शिपमेंट को रिकॉर्ड करने का अनुमान है, जिनमें से 98% स्मार्टफोन होंगे।

सितंबर 2020 तक कुल 1.28 करोड़ मोबाइल फोन निर्यात किए गए

  • रिसर्च फर्म टेकआर्क के अनुसार, जनवरी से सितंबर 2020 तक भारत में कुल 1.28 करोड़ मोबाइल फोन निर्यात किए गए थे। इसमें से 1.09 करोड़ स्मार्टफोन थे।
  • इसमें कहा गया है कि सैमसंग 1.16 करोड़ यूनिट्स के साथ निर्यात में सबसे आगे ले जाता है, जिनमें से 98 लाख केवल स्मार्टफोन और बाकी फीचर फोन थे।
  • इसके बाद शाओमी का स्थान आता है, जिसके 6 लाख स्मार्टफोन और लावा के केवल 2 लाख स्मार्टफोन थे। टॉप-5 में अन्य स्मार्टफोन निर्यातक वीवो और वनप्लस हैं।

रिपोर्ट:अंडर डिस्प्ले कैमरे के साथ आएगा गैलेक्सी Z फोल्ड 3, तो सस्ते गैलेक्सी Z फ्लिप लाइट पर भी काम कर रही सैमसंग

वर्तमान में भारत 24 देशों को निर्यात कर रहा है

  • टेकआर्क के संस्थापक और प्रिंसिपल एनालिस्ट फैजल कावोसा ने कहा, "आज, भारत 24 देशों को निर्यात कर रहा है, जिनमें से कुछ उन्हें फिर से निर्यात कर रहे हैं, जैसे यूएई, जो अन्य बाजारों के लाखों यूजर्स को भारत में बने स्मार्टफोन उपलब्ध कराता है।"
  • यूएई, अमेरिका, रूस, दक्षिण अफ्रीका और इटली उन टॉप-5 डेस्टिनेशन में शामिल है, जहां भारत के हैंडसेट निर्यात किए जाते हैं।
  • उन्होंने कहा कि हाल ही में घोषित प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना, जिसे 10 मोबाइल हैंडसेट निर्माताओं सहित 16 इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के पक्ष में मंजूरी दी गई थी, वैश्विक मोबाइल बाजार में भारत की स्थिति को और मजबूत करेगा और भारत को मोबाइल प्रोडक्शन का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए निर्माताओं के लक्ष्य की प्रशंसा करेगा।

अमेजन-फ्लिपकार्ट पर कार्रवाई की मांग:विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर FDI नियमों के उल्लंघन का आरोप

कोविड-19 का निर्यात पर गंभीर प्रभाव पड़ा था

  • कोविड -19 का निर्यात पर गंभीर प्रभाव पड़ा था, तब निर्यात का आंकड़ा जनवरी-मार्च अवधि के 74 लाख यूनिट से गिरकर अप्रैल-जून तिमाही में मात्रा 12 लाख यूनिट तक पहुंच गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए, निर्यात 42 लाख यूनिट्स पर था, जो सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक की बहाली और भारतीय कारखानों में काम की बहाली के कारण रिकवरी के संकेत दे रहा था।
  • ईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि भारत का हैंडसेट प्रोडक्शन पिछले साल के प्रोडक्शन के करीब है, जो कारखानों में 45 दिनों के बंद के बावजूद 2.14 लाख करोड़ रुपए था। निर्यात बढ़ रहा है क्योंकि पीएलआई द्वारा अप्रूव्ड कंपनियों ने निर्यात लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन में वृद्धि की है

300 रुपए महंगा होने वाला है JioPhone; जानें अब कितना होगा दाम?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएई, अमेरिका, रूस, दक्षिण अफ्रीका और इटली उन टॉप-5 डिस्टीनेशन में शामिल है, जहां भारत के हैंडसेट निर्यात किए जाते हैं।

आपको भी होती है इतने डाटा की जरूरत? तो जानिए जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के सभी प्लान की डिटेल November 23, 2020 at 02:26AM

देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने यूजर्स की जरूरत और डिमांड के हिसाब से डाटा पैक तैयार किए हैं। इसमें महीने में फिक्स डाटा से लेकर डेली डाटा मिलने वाले कई प्लान शामिल हैं। ऐसे में हम यहां डेली 2GB डाटा देने वाला प्लान के बारे में बता रहे हैं। आप इस एक खबर में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के डेली 2GB डाटा सभी प्लान्स के बारे में जान पाएंगे। बीएसएनल के जोन और सर्कल के हिसाब से प्लान रहते हैं, इसलिए उसके प्लान की बात नहीं करेंगे।

1. रिलायंस जियो
डेली 2GB डाटा वाले प्लान

रिलायंस जियो के पास डेली 2GB डाटा वाले कुल 6 प्लान है। इसमें सबसे सस्ता प्लान 249 रुपए का है। वहीं, सबसे महंगा प्लान 2599 रुपए का है। ये डाटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी से लेकर 365 दिनों की वैलिडिटी तक आते हैं। सभी प्लान की डिटेल देखें...

प्लान वैलिडिटी डाटा FUP
249 28 दिन 56 1000
444 56 दिन 112 2000
599 84 दिन 168 3000
598 56 दिन 112 2000
2399 365 दिन 730 12000
2599 365 दिन 730+10 12000

सभी डाटा प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं, अन्य नेटवर्क के लिए FUP मिनट दिए जाएंगे। इन पर जियो के सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। 598 रुपए और 2599 रुपए वाले प्लान पर डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

2. एयरटेल
डेली 2GB डाटा वाले प्लान

एयरटेल के पास डेली 2GB डाटा वाले कुल 7 प्लान है। इसमें सबसे सस्ता प्लान 298 रुपए का है। वहीं, सबसे महंगा प्लान 2698 रुपए का है। ये डाटा प्लान 28 दिन की वैलिडिटी से लेकर 365 दिनों की वैलिडिटी तक आते हैं। सभी प्लान की डिटेल देखें...

प्लान वैलिडिटी डाटा
298 28 दिन 56
349 28 दिन 56
449 56 दिन 112
599 56 दिन 112
698 84 दिन 168
2498 365 दिन 730
2698 365 दिन 730

एयरटेल अपने इन सभी डाटा प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग दे रही है। इसके साथ इन प्लान पर डिज्नीप्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सर्विस, फ्री ऑनलाइन कोर्सस और फास्टटैग के लिए 150 रुपए का कैशबैक जैसे कई ऑफर्स भी दे रही है। सभी प्लान पर ये सुविधाएं नहीं मिलेंगी, लेकिन विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सस्ट्रीम सर्विस और फास्टटैग का फायदा सभी पर मिलेगा।

3. वोडाफोन-आइडिया
डेली 2GB डाटा वाले प्लान

वोडाफोन-आइडिया के पास डेली 2GB डाटा वाले कुल 4 प्लान है। इसमें सबसे सस्ता प्लान 595 रुपए का है। वहीं, सबसे महंगा प्लान 2595 रुपए का है। ये डाटा प्लान 56 दिन की वैलिडिटी से लेकर 365 दिनों की वैलिडिटी तक आते हैं। सभी प्लान की डिटेल देखें...

प्लान वैलिडिटी डाटा
595 56 दिन 112
795 84 दिन 168
819 84 दिन 168
2595 365 दिन 730

वोडाफोन-आइडिया के इन प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ZEE5 का एक साल के लिए फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही, यूजर्स इन प्लान में Vi मूवीज एंड TV का भी एक्सेस कर पाएंगे। यदि आप वीक में पूरी 2GB डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं तब हर सप्ताह रोलओवर होगा, जिसे आप ZEE5 पर इस्तेमाल कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jio Airtel Vodafone-Idea Reliance Jio Recharge Plans News; All You Need to Know About 2 GB+ Per Day Plans

BS6 इंजन के साथ वी-स्ट्रॉम 650 XT लॉन्च, उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी दौड़ेगी; कीमत 8.84 लाख रुपए November 23, 2020 at 12:44AM

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी BS6 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650XT ABS लॉन्च कर दी है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपए है। जापानी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर्स ने अपनी इस बाइक को इसी साल ऑटो एक्सपो 2020 में सोकेश किया था। कंपनी का कहना है कि ये लॉन्ग रूट के साथ उबड़-खाबड़ इलाकों और सभी तरह के रास्तों पर चलने में पूरी तरह से कम्फर्टेबल है।

लॉन्चिंग इवेंट के मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइचिरो हीरा ने कहा, "वी-स्ट्रॉम को भारत के लिए तैयार किया गया है। इस एडवेंचर बाइक ने देख के सभी तरह के रास्तों पर खुद को साबित किया है। ये अल्टीमेट बैलेंस और नेचुरल राइडिंग पोजिशन वाली मास्टरपीस है। इसमें कम्फर्ट सीट और फ्लेक्सिबल इंजन दिया है। इसमें नया BS6 इंजन मिलेगा, जो बाइक को ज्यादा क्लीन और ग्रीनर रखेगा।"

BS6 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650XT का इंजन
बाइक में नया BS6 645cc, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 90 डिग्री वी-ट्विन पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें सुजुकी का नया ईजी स्टार्ट सिस्टम दिया है। ये बटन बाइक को पुश करने के साथ स्टार्ट कर देता है। हालांकि, कंपनी ने इंजन के पावर और टॉर्क के साथ माइलेज से पर्दा नहीं उठाया। बाइक के BS4 मॉडल का इंजन 70 bhp का पावर और 62 Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ थ्री-मोट ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है।

इस बाइक को कंपनी के शोरूम से दो कलर में खरीद पाएंगे। जिसमें शैंपेन यलो और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट शामिल है। बाइक में अन्य फीचर्स जैसे छोटी विंडशील्ड, सेट-अप सीट, स्पोक्स व्हील दिए हैं। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जो USB चार्जर और 12-वोल्ट पावर सॉकेट के साथ आएगा। सेफ्टी के लिए इसके रियर में ट्विन 320mm डिस्क और फ्रंट में 260mm सिंगल डिस्क दी है। बाइक का वजन 216 किलोग्राम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suzuki V-Strom 650 XT BS6 Price | Suzuki V-Strom 650 XT BS6 Launched; Priced At Rs 8.84 Lakh, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures

सैमसंग 2020 स्मार्ट टीवी लाइनअप में मिलेगा गूगल असिस्टेंट सपोर्ट, तेजी से एक्सेस कर सकेंगे कई फीचर्स November 22, 2020 at 10:59PM

सैमसंग अब अपने 2020 स्मार्ट टीवी लाइनअप के लिए गूगल असिस्टेंट सपोर्ट ला रही है। हाल ही में दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज ने यह घोषणा की कि स्मार्ट टीवी के सभी 2020 लाइनअप अब गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करेंगे। यह आवाज के माध्यम से स्मार्ट होम कंट्रोल, वेब सर्च और ऐप्स तक फास्ट एक्सेस प्रदान करेगा। सैमसंग के पास पहले से ही बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस सिलाइन हैन ने कहा कि- 2018 में बिक्सबी के लॉन्च के बाद से हमारे स्मार्ट टीवी पर वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा ने अब सपोर्ट किया है, हम अपने उपभोक्ताओं को उनके स्मार्ट टीवी के बारे में और भी पूछने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

अंडर डिस्प्ले कैमरे के साथ आएगा गैलेक्सी Z फोल्ड 3, तो सस्ते गैलेक्सी Z फ्लिप लाइट पर भी काम कर रही सैमसंग

कंपनी ने स्मार्ट टीवी लाइनअप का भी ऐलान किया है जिसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलने वाला है। कंपनी ने बताया कि 2020 4K और 8K QLED टीवी, क्रिस्टल UHD टीवी, द फ्रेम टीवी लाइनअप, द सीरिफ, द सीरो और द टेरेस बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के असिस्टेंट का सपोर्ट प्राप्त करेंगे।

सितंबर 2022 में लॉन्च होगा एपल का पहला फोल्डेबल आईफोन, फिलहाल चल रही है टेस्टिंग-रिपोर्ट

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि- शुरुआत तौर पर गूगल असिस्टेंट सपोर्ट ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली में यूजर्स की टीवी में आज से मिलना शुरू होगा और इस साल के अंत तक 12 और देशों में रोल आउट होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung brings Google Assistant support for 2020 Smart TV lineup

मारुति सुजुकी वैगनआर को सेफ्टी के लिए मिले सिर्फ दो स्टार, टाटा मोटर्स ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक November 22, 2020 at 09:57PM

क्रैश टेस्ट रेटिंग को लेकर टाटा मोटर्स सोशल मीडिया अपनी कॉम्पीटिटर्स का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कंपनी ने हाल ही में मारुति सुजुकी वैगनआर का भी मजाक उड़ाया, जो टाटा टियागो की क्लॉज कॉम्पीटिटर है। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वैगनआर को सेफ्टी रेटिंग के तौर पर सिर्फ 2 स्टार मिले हैं।

टाटा ने जारी किया पोस्टर

  • हाल ही में, टाटा मोटर्स ने एक पोस्टर ऑनलाइन जारी किया है, जिसमें एक टूटे हुए पहिए के साथ एक खाली गाड़ी देखी जा सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने "OH SH**T! WAGONE" नाम से एक मैसेज भी लिखा, जो टियागो कॉम्पीटिटर का ही शॉर्ट नेम है।
  • ओरिजनल पोस्ट के लिए कैप्शन इस प्रकार है: "Safety is ‘two‘ important to be ignored. Be smart before someone overturns your caRt"। यहां, R एक और हिंट है, जो वैगनआर के बारे में बता रहा है।

टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू से लेकर ईकोस्पोर्ट तक, कितनी सुरक्षित हैं ये 8 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, देखें लिस्ट

सेफ्टी के मामले में वैगनआर से बेहतर है टियागो

  • मारुति वैगनआर का 2019 में ग्लोबल एनकैप (NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था, और एडल्ट सेफ्टी के लिए कार केवल 2 स्टार हासिल कर पाई थी जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी इसे सिर्फ 2-स्टार ही मिले थे।
  • ये रेटिंग वर्तमान (थर्ड-जनरेशन, इंडिया स्पेक) मॉडल के लिए हैं। दूसरी ओर, क्रैश टेस्ट में टाटा टियागो ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 4-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3-स्टार हासिल किए हैं।

टाटा लाइनअप की सभी कार को मिली 4/5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

  • हाल ही में, ग्लोबल एनकैप द्वारा मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, हुंडई ग्रैंडi10 निओस और किआ सेल्टोस की टेस्टिंग की गई। अपने लो सेफ्टी स्कोर के कारण, तीनों ही कारों ने काफी निराश किया। यही कारण है कि टाटा मोटर्स को अपनी टियागो हैचबैक की प्रशंसा करने का मौका मिल गया, जिसने इनके साथ ही टेस्टिंग में भाग लिया। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि हैरियर को छोड़कर टाटा की लाइनअप की सभी कारों 4- या 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से सम्मानित किया गया है, हैरियर का क्रैश-टेस्ट किया जाना अभी बाकी है।
  • भारतीय खरीदारों के बीच वाहनों की सेफ्टी को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। बहुत सारे लोग अब अपनी प्रायोरिटी लिस्ट में सेफ्टी को ऊपर रखते हैं। कुछ साल पहले तक लोगों में इसके प्रति इतनी जागरूकता नहीं थी और लोग केवल माइलेज और फीचर्स पर ही ज्यादा ध्यान दिया करते थे।

मारुति एस-प्रेसो को क्रैश टेस्ट में नहीं मिला कोई स्टार, जानिए हुंडई i10 निओस और किआ सेल्टॉस हैं कितना सुरक्षित?

सोशल मीडिया पर टाटा मोटर्स ने उड़ाया वैगनआर का मजाक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मारुति वैगनआर का 2019 में ग्लोबल एनकैप (NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था, और एडल्ट सेफ्टी के लिए कार केवल 2 स्टार हासिल कर पाई थी।

कंपनी भारत में कर रही टास्क मेट सर्विस की टेस्टिंग, जानिए क्या काम करना होगा और कैसे होगी कमाई November 22, 2020 at 08:58PM

टेक कंपनी गूगल अब भारतीयों को कमाने का मौका दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत में 'टास्क मेट' सर्विस की टेस्टिंग कर रही है। सर्विस के जरिए यूजर स्मार्टफोन पर ही दिए गए टास्कों को पूरा कर सकेंगे, जिसके बदले में उन्हें भुगतान किया जाएगा। इस सर्विस के जरिए कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ती बेरोजगारी के इसे दौर में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

टास्क मेट सर्विस, काफी हद तक कंपनी के ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप के समान ही है, जिसमें यूजर्स को सवालों के जवाब देने के बदले में प्ले स्टोर क्रेडिट मिलते हैं। हालांकि, इसमें सबसे बड़ा अंतर यह है कि- गूगल ऐप स्टोर से कमाई सीमित होने के बजाए, टास्क मेट यूजर्स अपने भुगतान को कैश करा सकेंगे ताकि रोजमर्रा की जरूरतों में उसे खर्च कर सकें।

काम पूरा हो जाने के बाद, यूजर अपने ई-वॉलेट या पेमेंट पार्टनर को रजिस्टर्ड करके, फंड अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके कैश करा सकते हैं।

फिलहाल टेस्टिंग फेज में है सर्विस

  • रेडिड ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सबसे पहले इसे 9टू5गूगल साइट द्वारा स्पॉट किया गया, साथ में यह भी बताया कि वर्तमान में टास्क मेट का एक्सेस कुछ ही लोगों तक सीमित है।
  • फिलहाल, अर्ली एक्सेस रेफरल कोड हासिल करने वाले यूजर्स ही ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।

जल्द ही वॉट्सऐप में मिलेंगे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और एडवांस्ड वॉलपेपर समेत ये 5 फीचर्स, देखें लिस्ट

गूगल टास्क मेट से कैसे होती है कमाई?

टास्क या तो सीटिंग वर्क हो सकता है या फिल्ड वर्क भी हो सकता है। फिल्ड वर्क के लिए यूजर को अपने नजदीकी लैंडमार्क या दुकानों पर जाने की आवश्यकता होगी।
  • इसका ओवरऑल फ्रेमवर्क काफी सिंपल है। यूजर को 'टास्क नियरबाय' सर्च करना होगा और तय करना होगा कि किस काम को वह पूरा करना चाहते हैं।
  • टास्क या तो दुनियाभर के गूगल बिजनेस में से कुछ हो सकता है या गूगल से ही हो सकता है।
  • बिजनेस टास्क या तो सीटिंग वर्क हो सकता है या फिल्ड वर्क भी हो सकता है। फिल्ड वर्क के लिए यूजर को अपने नजदीकी लैंडमार्क या दुकानों पर जाने की आवश्यकता हो सकती है।
  • गूगल के काम आमतौर पर कंपनी की सर्विस पर आधारित होंगे। उदाहरण के तौर पर 'बोले हुए वाक्य को रिकॉर्ड करना', 'दुकानों की डिटेल चेक करना' या 'पिन में दिखाई गई लोकेशन पर जाकर दुकान की फोटो खींचना'।
  • फिलहाल, यूजर्स को किसी काम को पूरा करने में कितना समय लग सकता है, इसकी कोई समय सीमा नहीं है।
  • काम पूरा हो जाने के बाद, यूजर अपने ई-वॉलेट या पेमेंट पार्टनर को रजिस्टर्ड करके, फंड अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके कैश करा सकते हैं।

इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स के लिए लाया नया फीचर; अब ब्रांड के साथ डील करना होगा आसान

भारत के लिए गूगल टास्क मेट

  • वर्तमान में यह स्पष्ट नहीं है कि बिजनेस, गूगल को अपनी आवश्यकताओं की रूपरेखा कैसे दे रहे हैं।
  • यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह सिर्फ एक क्राउड-सोर्सिंग मिशन है या बिजनेस टेक कंपनी को भुगतान कर रहे हैं।
  • यह ध्यान देने की भी जरूरत है, वर्तमान में जो स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, उसमें कमाई डॉलर में दिखाई दे रही है।
  • यह स्पष्ट नहीं है कि गूगल के टास्क मेट को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च किए जाने के बाद इसे रुपए में दर्शाया जाएगा या नहीं।
  • यह भी कहा जा सकता है कि गूगल के लिए जानकारी इकट्ठा करने का यह एक और तरीका है। हालांकि, गूगल पहले से ही ऐसा कर रहा है - टास्क मेट की परवाह किए बिना।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्विस के जरिए यूजर स्मार्टफोन पर ही दिए गए टास्कों को पूरा कर सकेंगे, जिसके बदले में उन्हें भुगतान किया जाएगा।

विदेशी ई-कॉमर्स कंपनी के FDI नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ कैट ने की सख्त कार्रवाई की मांग November 22, 2020 at 08:57PM

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर एक बार फिर सरकार की नीतियों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इन कंपनियों के मनमाने रवैए और एफडीआई मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कैट ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियां नीति और कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और उनके खिलाफ अनेक शिकायतें भी की जा रही है, पर अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। यही कारण है कि मजबूर होकर कैट ने देश भर में 20 नवंबर से 40 दिनों का अभियान शुरू किया है।

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग
कैट ने अमेजन के खिलाफ शिकायत करते हुए गुरुप्रसाद महापात्र, सचिव, आंतरिक व्यापार एवं उद्योग संवर्द्धन विभाग (DPIIT) को ज्ञापन भेजा है। कैट ने अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के तहत बने विभिन्न नियमों के उल्लंघनों और अपराधों के लिए को उन्हें दोषी ठहराया है। साथ ही, सख्त कार्रवाई और दंड की मांग की है।

भारतीय कंपनियों को कंट्रोल कर रहे

  • कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ई-कॉमर्स के इन्वेंट्री-आधारित मॉडल के लिए एफडीआई में अनुमति नहीं है, बावजूद इसके ये ई कॉमर्स कंपनियां परोक्ष रूप से भारतीय कंपनियों को नियंत्रित कर रहे है। इनके द्वारा किए गए प्रमुख उल्लंघनों में से एक अमेजन द्वारा फ्यूचर रिटेल लिमिटेड पर नियंत्रण का दावा शामिल है।
  • इसके अलावा, अमेजन द्वारा मोर रिटेल लिमिटेड जो कि एक मल्टी ब्रांड रिटेलर है उस पर नियंत्रण है, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट का नियंत्रण आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड पर है, जो एक मल्टी-ब्रांड रिटेल कंपनी है। फ्लिपकार्ट अप्रत्यक्ष रूप से विक्रेताओं या उनकी इन्वेंट्री को नियंत्रित कर रहा है। उनके ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म पर भी उसका नियंत्रण है।
  • अमेजन अप्रत्यक्ष रूप से अपने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म पर विक्रेताओं या उनकी इन्वेंट्री को नियंत्रित करता है। अमेजन रिटेल पेंट्री अपने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म पर मल्टी-ब्रांड खाद्य उत्पादों की बिक्री करता है। अमेजन ने कथित तौर पर 35,000 करोड़ रुपए का निवेश भारतीय ई-कॉमर्स बाजार पर कब्जा करने के उद्देश्य से किया है, जो भारत में करोड़ों छोटे व्यापारियों के व्यापार लिए खतरा बन गया है।

1999 की धारा 13 के तहत जुर्माना लगाने की मांग

  • भरतिया और खंडेलवाल ने डीपीआईआईटी सचिव को भेजे अपने ज्ञापन में कैट ने अमेजन पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 की धारा 13 के तहत जुर्माना लगाने की मांग की है, जो निवेश का तीन गुना है, जो फेमा नियमों के उल्लंघन में भी आता है। अमेजन पर 1,20,000 करोड़ रुपए और फ्लिपकार्ट पर 3.8 लाख करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की मांग की गई है।
  • खुदरा व्यापार भारतीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है और भारतीय आबादी के 25% से अधिक लोगों को रोजगार और आजीविका प्रदान करता है। दूसरे देशों की तरह अमेजन और वॉलमार्ट के कैपिटल डंपिंग का विपरीत प्रभाव भारत पर भी पड़ा है, जहां लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं।

छोटे और मझोले व्यापारियों को नुकसान

  • भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि फेमा नियम उन हजारों छोटे और मझोले उद्यमों के हितों की रक्षा करने के लिए हैं, जो संभवतः असीमित संसाधनों के चलते विदेशी कंपनियों के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते हैं, जिनको दुनियाभर में जिस भी देश मे जाने की अनुमति मिली वहां उन्होंने स्थानीय उद्योग को नष्ट करने का रिकॉर्ड बनाया है।
  • अमेजन और फ्लिपकार्ट (वॉलमार्ट) दोनों कंपनियां विदेशी मुद्रा प्रबंधन नियमों, 2019 का खुलेआम उल्लंघन कर अपना संचालन कर रही हैं। पर ऐसा करते समय, वे इस तथ्य से पूरी तरह से बेखबर हैं कि भारत एक बनाना गणराज्य नहीं है बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह कानून द्वारा शासित देश है। इसलिए, उन्हें तुरंत भारतीय कानून का उल्लंघन करना बंद करना चाहिए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दूसरे देशों की तरह अमेजन और वॉलमार्ट के कैपिटल डंपिंग का विपरीत प्रभाव भारत पर भी पड़ा है, जहां लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं

लाइटवेट और प्रीमियम दिखने वाले विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर में मिलता है दमदार साउंड आउटपुट, Mi आउटडोर स्पीकर से है मुकाबला November 22, 2020 at 05:00PM

वैसे तो बाजार में पॉकेट स्पीकर की काफी बड़ी रेंज मौजूद है लेकिन एक प्रीमियम और स्टाइलिश दिखने वाले पॉकेट स्पीकर की चुनिंदा ऑप्शन ही उपलब्ध हैं और उन्हीं में से एक है विंगाजॉय का SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर। कीमत देखकर ही अंदाजा लग जाता है कि कंपनी ने इसे ऐसे ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है, जो एक अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट में स्टाइलिश पॉकेट स्पीकर खरीदना चाहते हैं।

स्पीकर में न सिर्फ अच्छा-खासा प्ले टाइम मिलता है बल्कि इसमें मेटल फिनिश मिल जाती है, जो इसे प्रीमियम फील देती है। इसे कहीं भी कभी यूज किया जा सकता है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं विंगाजॉय के इस स्पीकर में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर: कितनी है कीमत?

स्पीकर चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • वैसे को स्पीकर की वास्तविक कीमत 1599 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 1095 रुपए कीमत के साथ उपलब्ध है।
  • ई-कॉमर्स साइट कई तरह के ऑफर्स भी दे रही है, जैसे फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% ऑफ और नो-ईएमआई कॉस्ट की सुविधा।

11 हजार से कम कीमत के टेक्नो कैमॉन 16 में है 64MP कैमरा, इसी कीमत के रेडमी 9 प्राइम-रियलमी 5i से काफी बड़ा है इसका डिस्प्ले

विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर: क्या है इसका बेस्ट पार्ट?


पहला: स्टाइलिश लुक

  • बॉक्स ओपन करते ही सबसे पहले नजर जाती है इसके फिजिकल अपीयरेंस पर। हमारे पास रिव्यू के लिए इसके रेड कलर वैरिएंट आया, जो देखने में काफी अच्छा है।
  • मेटल मैट फिनिश इसके लुक को ओर स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बना देती है। वैसे स्पीकर चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

सिर्फ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है वीवो V20 SE स्मार्टफोन, महंगे फोन का फील देता है इसका ग्लॉसी बैक पैनल

दूसरा: पावरफुल साउंड

  • स्पीकर ऑन करते हैं समझ में आता है कि यह सिर्फ दिखने में छोटा है लेकिन एक छोटे रूम के लिए इसमें अच्छा-खासा साउंड मिलता है।
  • घर पर बर्थडे पार्टी हो या किटी पार्टी, डांस-मस्ती के लिए इसे बेशक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 5W का साउंड आउटपुट मिलता है।

तीसरा: लंबा प्ले टाइम

  • इस छोटे से पॉकेट स्पीकर में इनबिल्ट 400 एमएएच की रिचार्जेबल बैटरी लगी है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें लगातार 8 घंटे म्यूजिक एंजॉय किया जा सकता है।
  • छोटा साइज होने से इसे कहीं भी कभी भी यूज किया जा सकता है। इसकी वर्किंग भी बेहद आसान है। इसे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 11 मीटर की रेंज मिलती है।
  • इसकी लंबाई 10 सेमी. चौड़ाई 4.5 सेमी. और ऊंचाई सिर्फ 5 सेमी. है। यह लाइटवेट तो ही है साथ ही इसे आईफोन, लैपटॉप और किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।

वायरलेस FM सपोर्ट करता है आईटेल का पोर्टेबल स्पीकर, सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक सुन सकते हैं गाने

विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर: बाजार में किससे है मुकाबला?

एमआई आउटडोर 5W ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल साइट दोनों जगह ही 1399 रुपए है।
  • वैसे तो बाजार में इसके कई सारे कॉम्पीटिटर्स हैं लेकिन यह एमआई के 5W आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर को कड़ी चुनौती देता है।
  • एमआई आउटडोर 5W ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल साइट दोनों जगह ही 1399 रुपए है।
  • इसमें भी 5W का साउंड आउटपुट मिलता है लेकिन कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.0 वर्जन की सुविधा मिलती है।
  • इसके अलावा इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग भी दी गई है, जो विंगाजॉय के स्पीकर में नहीं मिलती।
  • एमआई के स्पीकर में 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि विंगाजॉय के SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर में सिर्फ 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • यानी देखा जाए तो एमआई का स्पीकर कई मायनों में विंगाजॉय के SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर से बेहतर है लेकिन लुक्स की बात की जाए तो अपनी प्रीमियम अपील की बदौलत विंगाजॉय का स्पीकर यहां बेहतर नजर आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पीकर में न सिर्फ अच्छा-खासा प्ले टाइम मिलता है बल्कि इसमें मेटल फिनिश मिल जाती है, जो इसे प्रीमियम फील देती है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...