Wednesday, October 28, 2020

एलजी ने भारत में रोटेड स्क्रीन वाले विंग के साथ वेलवेट स्मार्टफोन भी किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 36990 रुपए October 28, 2020 at 12:59AM

साउथ कोरियाई कंपनी एलजी में फाइनली भारत में अपने रोटेटिंग स्क्रीन वाले स्मार्टफोन एलजी विंग को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की एक स्क्रीन को 90 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। फोन को रेगुलर (वन-स्क्रीन) फोन के तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दो स्क्रीन होने से डिवाइस थोड़ा मोटा और भारी जरूर है। बता दें कि कंपनी इस फोन को ग्लोबली पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

एलजी विंग की कीमत
भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपए होगी, जो 128GB स्टोरेज वैरिएंट की है। फोन को ऑरोरा ग्रे और इल्युजन स्काई के दो कलर में खरीद पाएंगे। इसकी सेल 9 नवंबर से शुरू होगी। बता दें कि दक्षिण कोरिया मे इसकी शुरुआती कीमत KRW 1,098,900 (करीब 71,600 रुपए) है, जो 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। हालांकि, भारत में 256GB स्टोरेज वैरिएंट को लॉन्च नहीं किया गया है।

एलजी विंग के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • एलजी विंग की मेन स्क्रीन 6.8 इंच कर्व्ड P-OLED डिस्प्ले है। यह फुल एचडी+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। दूसरी स्क्रीन G-OLED पैनल से बनी है, इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। इसका स्क्रीन साइज 3.9 इंच है, जो मेन स्क्रीन की तुलना में छोटी है।
  • एलजी का कहना है कि डिवाइस को स्विवल (swivel) डिजाइन दिया गया है, यह डुअल स्प्रिंग और डुअल लॉक मैकेनिज्म के साथ हिंज पर टिका हुआ है, जो मेन स्क्रीन को घुमाने की अनुमति देता है। स्क्रीन को घुमाते समय झटके कम लगे के लिए एक हाइड्रोलिक डैंपर भी है।
  • एलजी के अनुसार, यह तकनीक एलजी विंग को 200,000 तक चलने की अनुमति देती है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एलजी ने मेन स्क्रीन के निचले भाग में पॉली-ऑक्सी-मिथाइलीन (पीओएम) कोटिंग दी है, ताकि मेन स्क्रीन को घुमाते समय दूसरी स्क्रीन पर खरोंच न लगे।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। ये 2TB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें पॉप-अप कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। 32-मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा है। हालांकि बैक पैनल पर वर्टिकल पोजीशन में रेक्टेंगल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है।
  • फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE-A, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
  • फोन में 4,000mAh की बैटरी दी है जो क्विक चार्ज 4.0+ 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ये 10W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन का वजन 260 ग्राम है।

एलजी वेलवेट भी लॉन्च किया

कंपनी ने विंग के साथ वेलवेट स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 36,990 रुपए है। वहीं, डुअल स्क्रीन एक्सेसरी के साथ फोन का शुरुआती कीमत 49,990 रुपए है। इसकी सेलिंग 30 अक्टूबर से शुरू होगी।

एलजी वेलवेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डुअल स्क्रीन एक्सेसरीज के साथ इसमें एक्स्ट्रा 6.8 इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिल जाता है।
  • फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 2TB तब बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इनमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
  • फोन में 4,300mAh की बैटरी दी है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें LTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, NFC, USB Type-C पोर्ट दिया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन को ऑरोरा ग्रे और इल्युजन स्काई के दो कलर में खरीद पाएंगे, इसकी सेल 9 नवंबर से शुरू होगी

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई वीवो V20 SE की डिटेल्स, जानिए फोन की कीमत-फीचर्स और स्पेसिफिकेशन October 28, 2020 at 12:51AM

भारत में वीवो V20 SE की कीमत इसके लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है, क्योंकि इसे दो ऑनलाइन रिटेलर्स पर लिस्ट किया गया था। कीमत को क्रोमा और रिलायंस डिजिटल वेबसाइट पर देखा गया था। हालांकि, इस समय क्रोमा पर अब कोई कीमत नहीं दिखाई दे रही है जबकि रिलायंस डिजिटल पर अभी भी कीमत देखी जा सकती है।


वीवो V20 SE को पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया था। अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

यह कीमत को अभी भी रिलायंस डिजिटल पर दिखाई दे रही है।

वीवो V20 SE: कीमत (संभावित)

  • रिलायंस डिजिटल और क्रोमा वेबसाइटों पर लिस्टिंग के अनुसार, वीवो V20 SE के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के कीमत 20,990 रुपए हो सकती है। यह कीमत को अभी भी रिलायंस डिजिटल पर दिखाई दे रही है, इसे क्रोमा स्टोर से हटा दिया गया है। फोन को इसके ग्रेविटी ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।
  • फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय बाजार में फोन कब ऑफिशियली लॉन्च होगा। सितंबर में जब वीवो V20 SE को मलेशिया में लॉन्च किया गया था, तब यह एक रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आया था और इसकी कीमत MYR 1,199 (लगभग 21,300 रुपए) थी। इसे ग्रेविटी ब्लैक और ऑक्सीजन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया था। फोन का ब्लू वैरिएंट भारतीय बाजार में भी अपनी जगह बना सकता है, हालांकि, अब तक, दोनों लिस्टिंग केवल ग्रेविटी ब्लैक वैरिएंट को दिखाती हैं।

वीवो V20 SE: स्पेसिफिकेशन

  • दोनों लिस्टिंग में वीवो V20 SE के स्पेसिफिकेशन का जिक्र है और यह मलेशियाई वैरिएंट के समान ही है।
  • फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ फनटच ओएस 11 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा।
  • इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशो के साथ 6.44 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है।
  • फोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे और सिंगल फ्रंट कैमरा है।
  • रियर कैमरे में f/1.8 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और बोकेह इफेक्ट के लिए f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है।
  • फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर है, जो छोटे नॉच में रखा गया है।
  • फोन में 128GB स्टोरेज मिलेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • बोर्ड पर सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • फोन एक 4100mAh बैटरी मिलेगा, जिसमें 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • फोन का डायमेंशन 161x74.08x7.83 मिमी है और यह सिर्फ 171 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo V20 SE details Leaked Before Launching, Know Price-Features and Specifications

नई मोटरसाइकिल खरीदने में मदद करेगा ये डाटा, जानिए सितंबर में किन 10 बाइकों की रही सबसे ज्यादा डिमांड October 28, 2020 at 12:01AM

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग तेजी से रिकवरी कर रहा है। जिसका नेतृत्व पैसेंजर व्हीकल, एसयूवी और टू-व्हीलर सेगमेंट कर रहे हैं। मोटरसाइकिल की भारी डिमांड की वजह से टू-व्हीलर सेगमेंट का सेल्स ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

पिछले महीने 11.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ कुल 18,49,546 टू-व्हीलर बिके। जिसमें मोटरसाइकिल के कुल 12,24,117 यूनिट्स, स्कूटर के कुल 5,56,205 यूनिट्स और मोपेड के 68929 यूनिट्स (20.33 प्रतिशत बढ़त) शामिल है, इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की 3.72 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि लोगों का रुझान किस बाइक पर ज्यादा है।

1. हीरो स्प्लेंडर: 2,80,250 यूनिट्स

  • टॉप-10 की लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर सबसे ऊपर है। सितंबर में इसके कुल 2,80,250 यूनिट्स बिके थे, यानी हर दिन 9,341 यूनिट्स बिके। जबकि, अगस्त में इसके कुल 2,32,301 यूनिट्स ही बिके थे, यानी हर रोज 7,493 यूनिट्स बिके।
  • यह भारत के पहले बीएस 6-कंप्लेंट टू-व्हीलर्स में से एक, स्प्लेंडर रेंज में तीन मॉडल शामिल हैं - स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर आई-स्मार्ट और सुपर स्प्लेंडर। स्प्लेंडर प्लस 59,600 रुपए शुरुआती कीमत के साथ रेंज का सबसे किफायती मॉडल है। सुपर स्प्लेंडर 67300 रुपए कीमत के साथ सबसे महंगा मॉडल है जबकि 67100 रुपए कीमत के साथ स्प्लेंडर आई-स्मार्ट मिड वैरिएंट है।
  • स्प्लेंडर में नए इंजन 113.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड यूनिट है, जो 7500rpm पर 9.1hp और 5,500rpm पर 9.89Nm टॉर्क जनरेट करता है।

2. हीरो HF डीलक्स: 2,16,201 यूनिट्स

  • HF डीलक्स एक महीने में 2,00,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरें स्थान पर है। सितंबर 2020 में इसके कुल 2,16,201 यूनिट्स बिके, यानी महीने-दर-महीने इसमें 22 फीसदी की वृद्धि देखी गई, अगस्त 2020 में इसके कुल 1,77,168 यूनिट्स बिके थे।
  • जनवरी 2020 की शुरुआत में, हीरो ने बीएस 6 एच-एफ डीलक्स लॉन्च किया और बेस वैरिएंट की कीमत 55,925 रुपए और i3S वैरिएंट की कीमत 57,250 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई।
  • अपडेट किए गए एच-एफ डीलक्स में 100 सीसी, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7.94hp और 8.05Nm जनरेट करता है।
  • हीरो का दावा है कि नया इंजन 9 प्रतिशत अधिक फ्यूल एफिशिएंट है और इसमें बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है, इसमें 6 प्रतिशत तेज एक्सलरेशन है। नए एच-एफ डीलक्स में हीरो का i3S (आइडियल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) भी है।

3. होंडा CB शाइन: 1,18,004 यूनिट्स

  • होंडा CB शाइन 1,18,004 यूनिट्स के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इसमें सालान आधार पर 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, सितंबर 2019 में इसके 88,893 यूनिट्स बिके थे। वहीं, महीने-दर-महीने इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, अगस्त 2020 में इसके 1,06,133 यूनिट्स बिके थे।
  • बीएस 6 इंजन प्राप्त करने वाली यह होंडा की पहली बाइक है। इसमें वहीं 124.73 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन को BS6 में अपग्रेड किया गया है, जिसमें पावर फिगर 10.31hp से 10.88hp तक बढ़ा है।
  • बीएस 6 सीबी शाइन में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम है, जिससे क्रिस्प और स्मूद थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन में जोड़ा गया है।

4. बजाज पल्सर: 1,02,698 यूनिट्स

  • पल्सर फैमिली में इस समय कुल 9 वैरिएंट्स है, जिसमें पल्सर 125, पल्सर 150, 150 नियॉन, 150 ट्विन डिस्क, पल्सर 180F, पल्सर 220, NS160, NS200 और RS200 शामिल हैं। सितंबर 2020 में पल्सर रेंज के कुल 1,02,698 यूनिट्स बिके, यानी इसमें 18 प्रतिशत महीने-दर-महीने वृद्धि दर्ज की गई, अगस्त 2020 में इसके 87,202 यूनिट्स बिके थे।
  • मई और जुलाई 2020 के बीच, बजाज ऑटो ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की है - पहले 500 रुपए से 4,500 रुपए तक और दो महीने पहले 1,000 रुपए से लगभग 2,400 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई, लेकिन इससे खरीदारों का उत्साह कम नहीं हुआ।

5. हीरो ग्लैमर: 69,477 यूनिट्स

  • हीरो ग्लैमर टॉप-10 में तीसरी हीरो बाइक है। सितंबर में इसके 69,477 यूनिट्स बिके, इसमें 28 प्रतिशत महीने-दर-महीने सुधार देखा गया, अगस्त 2020 में इसके कुल 54,315 यूनिट्स बिके थे।
  • ग्लैमर को एक नया प्रभार देने के उद्देश्य से हाल ही में इसे 125 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया गया। इसका मुकाबला होंडा एसपी 125 और बजाज पल्सर 125 जैसी कुछ लोकप्रिय मोटरसाइकिलें हैं।
  • बाइक में 124.7cc का डिस्प्लेसमेंट है और ग्लैमर को पावर देने वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन नया है और पुरानी बाइक पर 4-स्पीड यूनिट के जगह इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
  • ग्लैमर दो वैरिएंट में उपलब्ध है - एक फ्रंट में ड्रम ब्रेक के साथ और दूसरा डिस्क ब्रेक के साथ, जिसकी कीमत क्रमशः 69,750 रुपए और 73,250 रुपए है, जो कि उनके संबंधित फ्यूल-इंजेक्टेड बीएस 4 मॉडल से सिर्फ 2,300 रुपए अधिक है।
  • इस प्राइस बैंड पर, ग्लैमर की कीमत पल्सर 125 की तुलना में लगभग 1,500 रुपए और होंडा एसपी 125 की तुलना में लगभग 4,000 रुपए कम है।

6. हीरो पैशन: 63,296 यूनिट्स

  • हीरो पैशन लंबे समय से बाजार में मौजूद है और इसका जादू कभी भी कम नहीं हुआ। सेल्स में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और सितंबर में इसके कुल 63,296 यूनिट्स बिके, जिसमें महीने-दर-महीने 20.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, अगस्त 2020 में इसके 52,471 यूनिट्स बिके थे।
  • हीरो ने हाल ही में इसका 2020 पैशन प्रो मॉडल लॉन्च किया। इसमें अपडेटेड बीएस 6 113 सीसी इंजन है, जो 9.15hp और 9.9Nm का टार्क जनरेट करता है।

7. बजाज प्लेटिना: 55,496 यूनिट्स

  • लोकप्रिय पल्सर के बाद, टॉप-10 की लिस्ट में प्लेटिना दूसरी बजाज बाइक है। पिछले महीने इसके कुल 55,496 यूनिट्स बिके, जिसमें सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, पिछले साल सितंबर 2019 में इसके 43,978 यूनिट्स बिके थे। वहीं, 37 प्रतिशत महीने-दर-महीने की वृद्धि दर्ज की गई, अगस्त 2020 में इसके 40,298 यूनिट्स बिके थे।
  • जुलाई की शुरुआत में, बजाज ने प्लेटिना 100 लाइन-अप में एक नया ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) डिस्क ब्रेक वैरिएंट जोड़ा, जिसमें कुल वैरिएंट की संख्या तीन थी। इस नए वैरिएंट की कीमत 59,373 रुपए है जबकि केएस अलॉय ड्रम ब्रेक और ईएस अलॉय ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत क्रमशः 49,261 रुपए और 55,546 रुपए है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली)।
  • प्लेटिना 100 को पॉवर देना के लिए इसमें 102 सीसी सिंगल-सिलेंडर बीएस 6 इंजन है जिसका पीक आउटपुट 7.9hp और 8.34Nm है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • प्लेटिना 100, डिस्क ब्रेक की सुविधा देने वाली एकमात्र 100 सीसी कम्यूटर बाइक है, हालांकि इसके लिए थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद इसकी कीमत 110 सीसी कम्यूटर बाइक जितनी हो जाती है। जैसे टीवीएस रेडिओन जिसकी कीमतें 59,742 से शुरू होती हैं।

8. बजाज CT: 45,105 यूनिट्स

  • भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल के कुल 45,105 यूनिट्स बिके, हालांकि, अगस्त 2020 की तुलना में इसमें सुधार आया है, अगस्त में इसके 34,863 यूनिट्स ही बिक पाए थे।
  • 42,790 रुपए की शुरुआती कीमत पर, बजाज CT100 एक रिफाइंड, गुड क्वालिटी प्रोडक्ट है और यह अफोर्डेबल इंजीनियरिंग का एक सही प्रतिनिधित्व है।
  • यह वास्तव में आश्चर्य की बात है कि कंपनी इतनी कम कीमत का प्रबंधन कैसे करती है।

9. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: 38,827 यूनिट्स

  • चेन्नई स्थित निर्माता के पॉपुलर मॉडल क्लासिक 350 के पिछले महीने कुल 38,827 यूनिट्स बिके, इसी के साथ यह टॉप-10 की लिस्ट में 9वें स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। अगस्त 2020 में इसके 34,791 यूनिट्स बिके थे। क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल है और इसकी रेंज का मुख्य आधार बनी हुई है। वित्तीय वर्ष 2019 में रॉयल एनफील्ड ने 6,56,651 मोटरसाइकिलें बेचीं, जिनमें क्लासिक 350 की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
  • बीएस 6 क्लासिक 350 में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम मिलता है जो 19.8hp और 28Nm का टार्क जनरेट करता है। 1,78,000 रुपए से शुरू होने वाली कीमतों के साथ, नई क्लासिक 350 मॉडल बीएस 4 स्पेक की तुलना में लगभग 11,000 रुपए अधिक महंगा है।

10. टीवीएस अपाचे: 37,788 यूनिट्स

  • टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम और फ्लैगशिप बाइक अपाचे की मांग बढ़ रही है। सितंबर 2020 में अपाचे ने अगस्त की 33,540 यूनिट्स में सुधार करते हुए 37,788 यूनिट्स की बिक्री देखी। अगस्त की शुरुआत में, कंपनी ने कई मॉडलों के लिए कीमतों में 1000 रुपए की बढ़ोतरी की - जिसमें अपाचे आरटीआर 160, आरटीआर 180, आरटीआर 160 4V और आरटीआर 200 4V शामिल हैं, लेकिन जिसने खरीदार के उत्साह को कम किया है।
  • 12 अक्टूबर को, अपाचे की वैश्विक स्तर पर चार-मिलियन-यूनिट बिक्री का कीर्तिमान स्थापित किया। इस प्रीमियम ब्रांड को 2005 में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि 0 से 40,00,000 यूनिट तक जाने में 15 साल लग गए। दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो साल में 10 लाख यूनिट की बिक्री हुई है। टीवीएस अपाचे ने 10 सितंबर, 2018 को तीन मिलियन यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन स्थापित किया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bestselling motorcycles in September 2020| Daily 9341 Splendor Sold in September, while Apache and Classic 350 did not sell even 40 thousand units in a month

सेकंड हैंड या रिफर्बिश्ड मोबाइल नकली तो नहीं, इन छोटे टिप्स से आप भी कर सकते हैं पता October 27, 2020 at 11:52PM

इस फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट और बैंक या अन्य ऑफर्स के चलते कई गुना सस्ते मिले हैं। वहीं आपसी कॉम्पटीशन के चलते ई-कॉमर्स कंपनियों भी सस्ते स्मार्टफोन बेच रही हैं। कई कंपनियों तो फोन को उसकी आधी कीमत पर भी बेच रही हैं। ऐसे प्लेटफॉर्म से खरीदा गया स्मार्टफोन सप्ताह भर में ही प्रॉब्लम करने लगे, तब मन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं।

इन दिनों कई कंपनियां पुराने स्मार्टफोन को खरीदकर उसे फिर से बेच देती हैं। ऐसे फोन को रिफर्बिश्ड कहा जाता है। इन फोन की बॉडी चेंज कर दी जाती है, जिसकी वजह से ये नए जैसा हो जाता है। हालांकि, देश में फेक मॉडल का बहुत बड़ा मार्केट है। ऐसे में जरूरी है कि आपको असली और नकली स्मार्टफोन की पहचान करना आना चाहिए।

इन 3 तरीकों से पता लगाएं स्मार्टफोन असली है या नकली

तरीका नंबर-1
टेक्स्ट मैसेज से पता करें

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को आप एक टेक्स्ट मैसेज (SMS) करके फोन के बारे में पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन का IMEI नंबर का मैसेज भेजना होगा।

मैसेज के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • फोन का IMEI नंबर निकालने के लिए *#06# नंबर डायल करें या फिर सेटिंग से About Phone पर जाएं।
  • यहां आपको फोन का 15 अंकों वाला IMEI नंबर पता चल जाएगा, इसे लिख लें।
  • आपका स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है तब फोन के दो IMEI नंबर होंगे।
  • अब KYM के बाद स्पेस देकर फोन का IMEI नंबर लिखें और इसे 14422 पर भेज दें।
  • मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपके पास मैन्युफैक्चर, सपोर्ट बैंड, ब्रांड, मॉडल से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।
  • मैसेज में आने वाली डिटेल से आप फोन की डिटेल वेरिफाई कर सकते हैं।

तरीका नंबर-2
ऐप से पता लगाएं

आप ऐप की मदद से भी फोन के असली और नकली होने का पता लगा सकते हैं। ये तरीका भी बेहद आसान है। इसके लिए आपको फोन में गूगल प्ले स्टोर से KYM - Know Your Mobile ऐप को इन्स्टॉल करना होगा। इस नाम से आपको कई ऐप्स दिखाई देंगे, लेकिन आपको CDOT द्वारा तैयार किए गए ऐप को इन्स्टॉल करना है।

ऐप इन्स्टॉल करके इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • जब ऐप को पहली बार ओपन करेंगे तब उसे कुछ परमिशन देने होंगे, इसके लिए आप Allow कर दें।
  • ऐप के इंटरफेस पर आपको IMEI नंबर डालने का ऑप्शन नजर आएगा, जिसके पास में स्कैनर दिया होगा।
  • आप स्कैनर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नीचे की तरफ सिम बनी आएंगे उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सिम पर क्लिक करेंगे फोन के मैन्युफैक्चर, सपोर्ट बैंड, ब्रांड, मॉडल से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।
  • स्क्रीन पर आने वाली डिटेल से आप फोन की डिटेल वेरिफाई कर सकते हैं।

तरीका नंबर-3
वेबसाइट से पता लगाएं

वेबसाइट की मदद से भी आप फोन के असली या नकली होने का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन के IMEI नंबर को फोन की डिटेल बताने वाली वेबसाइट पर डालना होगा। जिसके बाद फोन से जुड़ी जैसे मॉडल, ब्रांड, रैम, स्टोरेज जैसी दूसरी बेसिक डिटेल पता चल जाएगी।

वेबसाइट पर जाकर इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले आपको www.imei.info नाम की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां नीचे की तरफ IMEI नंबर डालने का ऑप्शन होगा, इसमें IMEI नंबर डालें।
  • अब जैसी ही ऐप चेक के बटन पर क्लिक करेंगे फोन की डिटेल ओपन हो जाएगी।
  • वेबसाइट पर आने वाली डिटेल से आप फोन की डिटेल वेरिफाई कर सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
iPhone Android Phone is Original or Fake - How to Check Cloned or Original for Android Smartphones

टाटा ग्रुप 5,000 करोड़ रुपए के निवेश से लगाएगी फोन कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट; यहां एपल फोन के लिए तैयार होंगे कंपोनेंट्स October 27, 2020 at 09:59PM

टाटा समूह तमिलनाडु के होसुर के एक इंडस्ट्रीयल कॉम्प्लेक्स में फोन कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है। निवेश का यह आंकड़ा 8,000 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकता है। खबर यह है कि यहां एपल कंपनी के फोन का कंपोनेंट्स तैयार किए जाएंगे।

नई कंपनी के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को TIDCO (तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम) द्वारा 500 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। मंगलवार को इसका भूमि पूजन किया गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी न तो टाटा समूह ने की है और न ही तमिलनाडु सरकार ने।

आईफोन 11 के साथ हैंडसेट की चेन्नई फैसिलिटी से निर्माण कार्य शुरू

मीडिया रिपोर्ट की खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है जिस यूनिट में एपल का निर्माण किया जाएगा, उसका सोर्सिंग बेस चाइना का है और वहां से वह इसे डाइवर्सिफाई करेगी। फाक्सकान ने पहले ही एपल के आईफोन 11 के साथ हैंडसेट की चेन्नई फैसिलिटी से निर्माण शुरू कर दिया है।

टाइटन का टाइटन इंजीनियरिंग डिवीजन टाइटन इंजीनियरिंग एंड ऑटोमोबाइल लिमिटेड इस प्रोजेक्ट के लिए एक्सपर्टाइज प्रदान करेगा। नई यूनिट में अक्टूबर 2021 तक 18 हजार स्टाफ होंगे। इसमें 90 प्रतिशत स्टाफ महिलाएं होंगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Group to invest Rs 5,000 crore in plant that will manufacture components for Apple: Report

अवास्ट ने गूगल प्ले स्टोर पर 21 मलेशियस गेमिंग ऐप की पहचान की, कहा- डाउनलोड होते ही ये यूजर को जबरन विज्ञापन दिखाते हैं October 27, 2020 at 08:44PM

गेमिंग के शौकीन हैं तो अब आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। अवास्ट ने गूगल प्ले स्टोर में 21 मलेशियस गेमिंग ऐप की पहचान की है, जिनमें एडवेयर (adware) जैसे विशेषताएं मिली हैं। प्ले स्टोर पर ये गेम्स खुद को मजेदार और टाइमपास के रूप में पेश करते हैं, लेकिन वास्तव में अनचाहे और जबरन विज्ञापन प्रदर्शित करते हैं, जो यूजर को इसी तरह के अन्य ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करने के लिए आकर्षित करते हैं। लगभग सभी गेम अभी भी डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर में मौजूद हैं।

अवास्ट द्वारा पहचाने गए ये 21 ऐप और गेम्स एडवेयर की श्रेणी में आते हैं। हालांकि, ये ऐप और गेम्स डेटा चोरी नहीं करते हैं या अन्य संवेदनशील गतिविधि नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी रेवेन्यू जनरेट करने के लिए ये यूजर को जबरन में विज्ञापन दिखाते हैं। एक बार जब ये ऐप एंड्रॉयड डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाते हैं, उसके बाद ये अपना काम करना शुरू कर देते हैं।

अब तक इन्हें 80 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है

  • सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक इन ऐप और गेम्स को लगभग आठ मिलियन (80 लाख) बार डाउनलोड किया जा चुका है। कुछ यूजर्स ने बताया कि इनमें से कुछ के डाउनलोड पेज पर यूट्यूब विज्ञापनों के माध्यम से उनका ध्यान आकर्षित किया गया, जो वास्तव में मौजूदा ऐप की तुलना में एक अलग गेम का वादा करता है। गेम को डाउनलोड करने के बाद, विज्ञापनों ने उनके फोन को भरना शुरू कर दिया।
  • एडवेयर डेवलपर्स लंबे समय से सोशल मीडिया चैनलों का तेजी से उपयोग कर रहे हैं। इस बार, यूजर की रिपोर्ट है कि उन्हें यूट्यूब पर गेम को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों के लिए टार्गेट किया गया था। अवास्ट थ्रेट एनालिस्ट जैकब वावरा ने कहा कि- सितंबर में, हमने देखा कि टिकटॉक के माध्यम से एडवेयर फैल गया।

डिवाइस से इन्हें हटाना भी मुश्किल
इस प्रकार के सॉफ्टवेयर खुद को एक सुरक्षित और उपयोगी एप्लिकेशन के रूप में प्रदर्शित करते हैं, लेकिन कई अनचाहे विज्ञापनों को दिखाते हैं। यूजर अपने डिवाइस से इन्हें न हटा सके इसके लिए वे कुछ रणनीतियों को अपनाते हैं जैसे कि उनके आइकन को छिपाना और रिलेवेंट अपीयरेंस के साथ विज्ञापन प्रदर्शित करना, जिससे उन्हें पहचानना और निकालना मुश्किल हो जाता है।

अवास्ट ने इन एडवेयर ऐप्स की पहचान की
रिपोर्ट के मुताबिक, अवास्ट द्वारा पहचान की गई 21 ऐप्स की जांच की जा रही है। ये हैं: शूट देंम, क्रश कार, रोलिंग स्क्रॉल, हेलीकाप्टर हमला, असासियन लीजेंड, हेलीकाप्टर शूट, रग्बी पास, फ्लाइंग स्केटबोर्ड, आयरन इट, शूटिंग रन, प्लांट मॉन्स्टर, फाइंड हिडन, फाइंड 5 डिफरेंस, रोटेट शेप, जंप जंप, फाइंड द डिफरेंस-पज़ल गेम, स्वे मैन, मनी डिस्ट्रॉयर, डेजर्ट अगेंस्ट, क्रीम ट्रिप, प्रॉप्स रेस्क्यू



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस प्रकार के सॉफ्टवेयर खुद को एक सुरक्षित और उपयोगी एप्लिकेशन के रूप में प्रदर्शित करते हैं, लेकिन कई अनचाहे विज्ञापनों को प्रदर्शित करते हैं।

in सीरीज स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G85 और G35 प्रोसेसर मिलेगा, ऐसे हो सकते हैं दूसरे फीचर्स October 27, 2020 at 07:08PM

माइक्रोमैक्स अपनी वापसी की धमाकेदार बनाने की तैयारी में है। कंपनी लगातार सोशल मीडिया पर माइक्रोमैक्स की नई इन (in) सीरीज से जुड़ी डिटेल शेयर कर रही है। अब कंपनी द्वारा शेयर किए गए नए वीडियो से साफ हो रहा है कि इस सीरीज में मीडियाटेक हीलियो G35 और हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि कंपनी 3 नवंबर को इस सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। माइक्रोमैक्स की वापसी से चीनी कंपनी शाओमी और रियलमी को चुनौती मिल सकती है।

गेमिंग बेस्ड मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर को इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन जैसे रियलमी नारजो 20, रियलमी नोट 9 में किया जा रहा है। वहीं, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर को जून में लॉन्च किया गया है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल रियलमी C11, रियलमी 9 और पोको C3 में किया जा रहा है।

फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत (संभावित)

  • द मोबाइल इंडियन के मुताबिक, माइक्रोमैक्स in सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। एक स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और दूसरे में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। G35 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, 2GB/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। ये स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए 2GB वैरिएंट के 13+2 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 3GB वैरिएंट वाले स्मार्टफोन में 13+5+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इनकी कीमत 7,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच में होगी।

राहुल शर्मा ने शेयर किया था वीडियो

##

राहुल शर्मा ने माइक्रोमैक्स इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसकी लंबाई करीब 1:52 मिनट है। इस वीडियो में वे माइक्रोमैक्स को खड़ा करने और फिर से वापसी की इमोशनल कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने कहा, "पिताजी से 3 लाख रुपए लेकर दोस्तों के साथ मिलकर माइक्रोमैक्स कंपनी की शुरुआत की थी, लेकिन फिर एक ऐसा वक्त आया जब चाइनीज मोबाइल वालों ने मुझे मेरे देश में ही पछाड़ दिया। लेकिन, बॉर्डर पर जो कुछ हुआ वो ठीक नहीं था। इसलिए, जब हमारे प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का ऐलान कर दिया, तो हमने उस पर काम करने का फैसला किया।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक्रोमैक्स in सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी

दिवाली पटाखों पर लेना चाहते हैं 50% तक डिस्काउंट, तब इन वेबसाइट और ऐप्स पर अभी से करनी होगी बुकिंग October 27, 2020 at 05:30PM

दिवाली पर आपको भी पटाखे चलाना पसंद है तब हम इन पर मिलने वाली ऑनलाइन डील के बारे में बता रहे हैं। पटाखों को आप ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने में दूसरे आइटम की तरह इन पर भी बड़ा डिस्काउंट मिल जाता है। ऐसी कई वेबसाइट और ऐप्स हैं जो ऑनलाइन पटाखे बेचती हैं। इनमें फुलझड़ी, अनार, चकरी जैसे कई पटाखे शामिल होते हैं। आप भी ऑनलाइन पटाखे जल्दी खरीदें ताकि आपको टाइम पर डिलिवरी मिल जाए।

ऐसे खरीदें ऑनलाइन पटाखे

  • आपने अब तक पटाखों को ऑनलाइन नहीं खरीदा है तब आप इसके लिए आपको गूगल की मदद लेनी होगी। गूगल पर जाकर diwali crackers online लिखकर सर्च करें। जिसके बाद ऑनलाइन पटाखे बेचने वाली कई वेबसाइट्स की लिस्ट आ जाएगी। इसमें ovcrackers, goodwillfireworks, patakewala, rathnaafireworks, cockbrand, shopcrackersonline, sonyfirework, sivakasipataka, festivezone जैसी कई वेबसाइट शामिल हैं।
  • आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पटाखे खरीद सकते हैं, लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वो आपकी लोकेशन पर डिलिवरी करेगा या नहीं। इसके लिए वेबसाइट में अपनी लोकेशन डालकर जरूर देखें। दरअसल, कई वेबसाइट सभी लोकेशन पर पटाखों की डिलिवरी नहीं करती हैं।

50% से ज्यादा का डिस्काउंट मिलेगा
पटाखे सेल करने वाली लगभग सभी वेबसाइट पर 50% से भी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। ज्यादातर वेबसाइट पटाखों की आधी कीमत पर बेच रही हैं। patakewala पर पटाखे MRP से आधे दाम पर मिल रहे हैं। जैसे यहां पर 2,250 रुपए कीमत वाली लड़ी का पैकेट 1,125 रुपए में मिल रहा है। इसी तरह 1,680 रुपए की लड़ी 840 रुपए में खरीद सकते हैं।

इन वेबसाइट पर पटाखों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से रखा गया है। यहां पर कई कॉम्बो ऑफर भी मिल रहे हैं। यानी अलग-अलग कॉम्बिनेशन वाले पटाखे पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

ऐप्स से भी खरीदें सकते हैं पटाखे

प्ले स्टोर पर पटाखे खरीदने वाले कई ऐप्स मौजूद हैं


गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से भी पटाखे घर पर मंगवाए जा सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर diwali crackers shopping सर्च करना है। यहां पर Ov Crackers, Peacock Crackers, Meeyal Crackers, Sivakasi Diwali Crackers, Madras Crackers जैसे कई ऐप्स हैं। इन ऐप्स पर यूजर्स के रिव्यू और रेटिंग को देखकर भी पटाखे की क्वालिटी को पता लगाया जा सकता है। यहां पर भी फुलझड़ी, अनार, चकरी जैसे कई पटाखे मिल रहे हैं। साथ ही वेबसाइट की तरह यहां भी बड़ा डिस्काउंट या दूसरे ऑफर्स मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटाखे सेल करने वाली लगभग सभी वेबसाइट पर 50% से भी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है

3 हजार से कम की इन 8 स्मार्टवॉच में मिलती है 30 दिन तक की बैटरी लाइफ, लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सी बेहतर October 27, 2020 at 05:00PM

स्मार्टवॉच का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। स्टाइलिश दिखने हो या फिर अपनी रोजाना की एक्टिविटी को ट्रैक करना हो, इन कामों के लिए लोग स्मार्टवॉच खरीदना पसंद कर रहे हैं।
इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हमने ऐसी स्मार्टवॉच की लिस्ट तैयार की है, जो न सिर्फ किफायती है बल्कि इन पर अच्छा-खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है...

1. हुआमी अमेजफिट नियो स्मार्टवॉच (Huami Amazfit Neo Smartwatch)
कीमत: 2299 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • वॉच में रेट्रो डिजाइन का 1.2 इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलेगा। इसमें स्टेप काउंट, कैलोरी, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग समेत 3 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। इसे 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 28 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। वॉच में तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है।

2. जियोनी वॉच 5 स्मार्टवॉच (Gionee Watch 5 Smartwatch)
कीमत: 2299 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • वॉच में स्क्वायर शेप डायल और 1.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें डिस्टेंस, स्टेप, कैलोरी, हार्ट रेट, स्लीप, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट मिल जाता है। वॉच IP68 वॉटर रेजिस्टेंट है। कंपनी का दावा है कि इसमें 5 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। वॉच चार कलर में उपलब्ध है।

3. जियोनी स्मार्टलाइफ स्मार्टवॉच (Gionee Smart Life Smartwatch)
कीमत: 2499 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • इस वॉच में भी स्क्वायर शेप डायल और 1.3 इंच का आईपीएस डिस्प्ले मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 15 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी मीटर, ऐप अलर्ट समेत कई फीचर्स मिलते है। खास बात यह है वॉच 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगी।
  • फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

4. सिस्का SW100 स्मार्टवॉच (Syska SW100 Smartwatch)
कीमत: 2499 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • वॉच में स्क्वायर शेप डायल और 1.3 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें हार्ट रेट/स्लीप/स्टेप/योगा मॉनिटरिंग का फीचर मिल जाता है। वॉच में मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट और IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ 15 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है।
  • फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

5. लेनोवो कार्मी स्मार्टवॉच (Lenovo Carme Smartwatch)
कीमत: 2599 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • यह वॉच लंबे समय से बाजार में उपलब्ध है। इसमें स्क्वायर शेप डायल और 1.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। वॉच में हार्ट रेट सेंसर, एक्टिविटी और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इसमें 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। वॉच दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

6. नॉइस कलरफिट प्रो 2 स्मार्टवॉच (Noise ColorFit Pro 2 Smartwatch)
कीमत: 2799 रुपए (फ्लिपकार्ट/अमेजन)

  • नॉइस की इस वॉच में स्क्वायर शेप डायल और 1.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट के साथ हार्ट-रेट और स्लीप मॉनिटर के साथ महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर भी मिलता है। कंपनी की दावा है कि इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो 234 रुपए प्रति माह से शुरू है।

7. जियोनी GSW5 थर्मो स्मार्टवॉच (Gionee GSW5 Thermo Smartwatch)
कीमत: 2999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • वॉच में स्कीन और बॉडी टेंपरेचर सेंसर, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल, हार्ट-रेट मॉनिटर, कैलोरी मीटर, ग्रेविटी सेंसर, कॉल-एसएमएस अलर्ट समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 15 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो 250 रुपए प्रति माह से शुरू है।

8. हुआमी अमेजफिट बिप एस लाइट स्मार्टवॉच (Huami Amazfit Bip S Lite Smartwatch)
कीमत: 2999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • वॉच की सबसे खास बात यह है कि इसमें 30 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है साथ ही इसमें 150 से ज्यादा वॉच-फेस डाउनलोड किए जा सकते हैं। वॉच में 1.28 इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है। इसमें हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ सेंट्रिक फीचर के साथ म्यूजिक कंट्रोल, ऐप नोटिफिकेशन और कॉल रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो 250 रुपए प्रति माह से शुरू है। वॉच दो कलर में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. फिटनेस, फोटोग्राफी, डांस पार्टी से लेकर ग्रूमिंग तक में काम आएंगे ये 6 पोर्टेबल गैजेट, कीमत 2 हजार रुपए से भी कम

2. ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट चॉइस, सभी की कीमत 7000 से कम; फीचर्स से जानिए कितने पावरफुल हैं?

3. फोन होल्डर का झंझट खत्म! ऑनलाइन लर्निंग-वर्कआउट-कुकिंग को आसान बनाएगा यह प्रोडक्ट; फोन को किसी भी सतह पर चिपका देगा, साइज इतना छोटा कि पॉकेट में लेकर घूम सकते है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smartwatch Under 3K|These 8 Smartwatches Less Than 3000 Rupees Get 30 Days Battery Life, See Which is Better For You in The List
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...