Saturday, February 1, 2020

पैन कार्ड के लिए इंस्टेंट अलॉटमेंट सिस्टम लॉन्च करेगी सरकार, अप्लाई करते ही तुरंत मिलेगा पैन नंबर February 01, 2020 at 02:15AM

गैजेट डेस्क. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस आम बजट में उन लोगों को राहत दी है जिन्हें पैन कार्ड बनवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। दरअसल, वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आसान किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से इंस्टेंट अलॉटमेंट सिस्टम लॉन्च किया जाएगा। इस प्रोसेस में आधार नंबर देने के बाद तुरंत पैन नंबर दे दिया जाएगा। यानी जिन लोगों के पास आधार कार्ड है अब वे अपना पैन कार्ड आसानी से बनवा पाएंगे।

आधार के साथ पहले से लिकं होगा पैन कार्ड

इंस्टेंट अलॉटमेंट सिस्टम के लिए जब कोई व्यक्ति पैन कार्ड के लिए अप्लाई करेगा, तो उसे तुरंत पैन नंबर मिल जाएगा। ये नंबर व्यक्ति के आधार नंबर के साथ लिंक होगा। यानी नए पैन कार्ड धारकों को अगल से आधार और पैन को लिंक करने की जरूरत नहीं होगी। पैन कार्ड नंबर अप्लाई करने के साथ मिल जाएगा। वहीं, कार्ड को धारक के पते पर महीनेभर के अंदर पहुंचाया जाएगा।

अभी महीनेभर करना होता है इंतजार

पैन कार्ड बनवान के लिए अभी किसी व्यक्ति को महीनेभर का इंतजार करना होता है। जब कोई व्यक्ति पैन के लिए आवेदन करता है, तब उसे एक एनरोलमेंट नंबर दिया जाता है। जिसकी मदद से पैन कार्ड का स्टेटस चेक किया जाता है। हालांकि, पैन कार्ड मिलने में महीनेभर का वक्त लग जाता है। वहीं, पैन कार्ड और आधार कार्ड को अलग से लिंक करना पड़ता है। बता दें कि 31 मार्च, 2020 तक पैन और आधार को लिंक करना अनिवार्य है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Union Budget 2020: Government to launch instant allotment of PAN on Basis of Aadhaar; Say Finance Minister Nirmala Sitharaman

क्वांटम टेक्नोलॉजी पर 8 हजार करोड़ होंगे खर्च, फोन मैन्युफैक्चिंग और आईटी फर्म रहेगा ज्यादा फोकस February 01, 2020 at 01:29AM

गैजेट डेस्क. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, 1 फरवरी को आम बजट पेश किया। इस बार के बजट में 5G सर्विसेज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टार्टअप, डाटा सिक्योरिटी, क्वांटम कम्प्यूटिंग और टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्रों पर खासा जोर दिया गया। इस बजट में शामिल टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी बड़ी बातें बता रहे हैं।

क्वांटम कम्प्यूटिंग : मोदी सरकार अगले 5 सालों में क्वांटम एप्लिकेशन पर 8 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने 27 संभावित क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान के लिए इजरायल के साथ एक समझौता किया है, जिसमें क्वांटम कंप्यूटिंग शामिल है। वित्त मंत्री ने कहा कि क्वांटम से संबंधित कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी में कामयाब हुए तब ऐसा करने वाला भारत तीसरा सबसे बड़ा और अग्रणी देश होगा। क्वांटम टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से भी आगे है। कई एक्सपर्ट्स ऐसा मानते है कि भौतिकी के क्वांटम सिद्धांत पर काम करने वाली इस कंप्यूटिंग में अपार संभावनाएं हैं।

बीते साल गूगल ने बताया था कि उसे क्वांटम कम्प्यूटिंग रिसर्च से जुड़े एक एक्सपेरिमेंटल क्वांटम प्रोसेसर डेवलप करने में सफलता मिली थी। इस प्रोसेसर से ऐसे कैल्कुलेशंस कुछ मिनट में सॉल्व हो जाते हैं, जिन्हें सुपर कम्प्यूटर भी हजारों साल में सॉल्व कर पाएगा। गूगल की इस रिसर्च को साइंटिफिक जर्नल नेचर में पब्लिश किया गया है। जिसमें रिसर्चर्स ने लिखा है कि क्वांटम स्पीडअप को रियल वर्ल्ड में हासिल किया जा सकता है और इसके लिए कोई छिपा फिजिक्स सिद्धांत लागू नहीं होता।

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग : सरकार ने इस बजट में साफ किया है कि देश में मोबाइल फोन्स, इलेक्ट्रॉनिक इक्युपमेंट और सेमीकंडक्टर की मैन्युफैक्चिंग बड़े स्तर पर होती रहेगी। मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में फोन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री 1,35,000 करोड़ रुपए की हो जाएगी, जो फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में 94,000 करोड़ रुपए की थी। इसके, साथ मेडिकल डिवाइसेज बनाने वाली डिक्सन टेक्नोलॉजीज, अंबर एंटरप्राइजेज, सुब्रोस जैसी कंपनियों को फायदा मिलेगा। इसके लिए सरकार द्वारा नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन के लिए 1480 करोड़ रुपए 2020-21 के लिए दिए गए हैं।

टेलीकॉम सेक्टर : सरकार अगले वित्तीय वर्ष में भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के ऊपर 60 बिलियन (लगभग 6000 करोड़) रुपए खर्च करेगी। भारत नेट देश के हर गांव तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने वाला प्रोग्राम है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचएफसीएल लिमिटेड को हो सकता है।

आईटी फर्म : प्राइवेट सेक्टर को डेटा सेंटर बनाने की अनुमति देने की घोषणा के बाद इसका फायदा सभी आईटी फर्म को मिल सकता है। यानी टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा के साथ मिड साइज फर्म जैसे एलटीआई, माइंडट्री, पर्सिस्टेंट और हेक्सावेयर को भी होगा। दूसरी तरफ, इससे अडानी एंटरप्राइजेज को भी फायदा हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Budget 2020: 8 thousand crores will be spent on quantum technology, phone manufacturing and IT firm will remain more focused

प्यूमा ने फॉसिल के साथ मिलकर लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, कीमत 19995 रुपए January 31, 2020 at 10:14PM

गैजेट डेस्क. जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी प्यूमा ने भी स्मार्टवॉच इंडस्ट्री में कदम रख दिए हैं। उसने फॉसिल के साथ पार्टनरशिप करते हुए भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। प्यूमा स्मार्टवॉच की कीमत 19,995 रुपए है। इसे ब्लैक, व्हाइट और नियॉन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कंपनी इसकी बिक्री अपनी ऑफिशियल वेबसाइट puma.com पर करेगा। साथ ही, इसे कंपनी के रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे।

प्यूमा स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

> इसमें 1.19 इंच का राउंड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो 44mm केसिंग के अंदर मौजूद है। वॉच में 512MB रैम और स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर दिया है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है। ये गूगल वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है।

> जिन फोन में एंड्रॉयड 4.4 और उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ iOS 10 या उससे ऊपर के ओएस दिया है, उनसे इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें नायलॉन कटआउट और एल्युमिनियम केसिंग दी है। स्मार्टवॉच में 16mm का टेक्सचर्ड सिलिकॉन स्ट्रैप दिया है।

> कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने के बाद 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करती है। 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

> इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, अनटेथर्ड जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ऑल्टीमीटर, एक्सेलरोमीटर, एक्टिविटी ट्रैकिंग और जाइरोस्कोप जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे 3ATM तक वॉटर रजिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Puma Smartwatch Launched in India by Puma and Fossil Group at Rs. 19,995

जियो ने वीडियो कॉलिंग के लिए टीवी कैमरा किया लॉन्च, कीमत 2999 रुपए January 31, 2020 at 09:31PM

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो ने वीडियो कॉलिंग के लिए जियो टीवी कैमरा लॉन्च किया है। इस कैमरा की मदद से टीवी के जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इस कैमरा को खास तौर पर जियोफाइबर ग्राहकों के लिए लाया गया है। इस कैमरा को जियो सेट टॉप बॉक्स के साथ कनेक्ट करके जियोकॉल ऐप की मदद से वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। ये वीडियो कॉलिंग टीवी की फुल स्क्रीन पर दिखाई देगी।

कैमरा की कीमत 2,999 रुपए

जियो टीवी कैमरा की कीमत 2,999 रुपए तय की गई है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Jio.com के डिवाइस सेक्शन के एक्सेसरीज सेक्शन में जाकर खरीदा जा सकता है। इस कैमरा को कंपनी ने बीते साल अगस्त में पेश किया था। ग्राहक इसे EMI पर भी खरीद पाएंगे।

जियो टीवी कैमरा के EMI प्लान

इसका मंथली EMI प्लान 141.17 रुपए से शुरू है। इसे इंडसइंड, ICICI, एक्सिस, जम्मू एंड कश्मीर, HDFC, RBL, HSBC, सिटी, कोटक महिंद्रा, स्टैंडर्ड चार्टेड और SBI बैंक से EMI पर खरीदा जा सकता है।

ऑडियो कॉल को भी करेगा सपोर्ट

ये कैमरा 120 डिग्री का एरिया कवर करता है। यानी कैमरा के सामने कई लोग साथ बैठकर वीडियो कॉल कर पाएंगे। जियो नंबर्स के साथ दूसरे नेटवर्क या लैंडलाइन पर भी वीडियो कॉलिंग होगी। खास बात है कि इससे वीडियो कॉल के साथ ऑडियो कॉल भी किया जा सकेगा।

जियोफाइबर के प्लान

प्लान डाटा स्पीड
699 रुपए 150GB 100 Mbps
849 रुपए 400GB 100 Mbps
1299 रुपए 750GB 250 Mbps
2499 रुपए 1500GB 500 Mbps
3999 रुपए 2500GB 1 Gbps
8499 रुपए 5000GB 1 Gbps


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JioTVCamera Accessory for Jio Fiber Set-Top Box Launched in India, Priced at Rs. 2,999

लेक्सस एलसी 500 एच व ईएस 300 एच लॉन्च, कीमत 1.96 करोड़ रुपए January 31, 2020 at 08:13PM

नई दिल्ली. टोयोटा की सहायक कंपनी लेक्सस ने भारत में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एलसी 500 एच और ईएस 300 एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। ईएस 300एच की कीमत 51.90 लाख रुपए है। जबकि एलसी 500एच की कीमत 1.96 करोड़ रुपए है। ईएस 300 एच मेड इन इंडिया कार है। कार के सभी मॉडल बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले हैं।

भारत लग्जरी कार का बड़ा मार्केट

मॉडल कीमत (रुपए में)
एलसी 500 एच 1.96 करोड़
ईएस लग्जरी 56.95 लाख
एनएक्स लग्जरी 59.90 लाख
एनएक्स एक्सक्यूसाइट 54.90 लाख
एनएक्सएफ स्पोर्ट्स 60.60 लाख


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lexus LC500h and ES launched in india at Rs 1.96 crore

आपके वॉट्सऐप अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएं हैकर्स, उसकी एंट्री पर ऐसे लगाएं ब्रेक January 31, 2020 at 08:00PM

रवि शर्मा, पुणे. दुनिया की नामी हस्ती जेफ बेज़ोस का फोन, वॉट्सऐप के जरिए हैक किया जा सकता है, तो यह किसी के साथ भी संभव है। हालांकि बचाव भी उतना ही सरल है जितना सरल इसे हैक करना है। सिर्फ इन बातों का ध्यान रख लीजिए...

1. वॉट्सऐप ने 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' फीचर कई महीनों पहले पेश किया था, जो आपके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाता है। इसे शुरू करने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाइए और अकाउंट पर क्लिक कीजिए। यहां 'टू-स्टेप वेरिफिकेशन' मिलेगा, जिसे एनेबल करना है। यहां वॉट्सऐप आपका सही ई-मेल एड्रेस पूछ सकता है। सही ई-मेल एड्रेस आपकी मदद तब करेगा जब आप पिन भूल जाएंगे।

2. यह एप प्रायवेसी विकल्प भी यूजर को देती है। प्रोफाइल फोटो सभी को दिखना, स्टेटस सभी को नज़र आना या ना आना जैसी तमाम जानकारियां देना यूजर के हाथ में है। आप सेटिंग्स को 'कॉन्टैक्ट्स ओनली' पर सेट रखें तो आपकी जानकारियां केवल उन्हें नजर आएंगी जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं।

3. आपके कॉन्टेक्ट से भी यदि वॉट्सऐप पर कोई संदिग्ध लिंक मिली हो तो उसे क्लिक नहीं करना चाहिए। यह जानना अच्छा होगा कि लिंक किसने और क्यों भेजी, उसके बाद ही क्लिक करें।

4. ऑफिस में अक्सर लोग 'वॉट्सऐप वेब' पर काम करते हैं। काम होने के बाद इसे डेस्कटॉप पर खुला छोड़ देते हैं। यह आदत समस्या खड़ी करती है। उस पीसी पर काम करने वाला इस वॉट्सऐप अकाउंट की हर जानकारी हासिल कर सकता है। वॉट्सऐप वेब को हमेशा लॉग आउट कीजिए।

5. एंड्रायड में 'वॉट्सऐप लॉक स्क्रीन' विकल्प है। इससे आपके अलावा कोई इस अकाउंट को खोल नहीं सकता। सेटिंग्स में प्राइवेसी ऑप्शन चुनें फिर स्क्रीन लॉक पर जाएं। फिंगरप्रिंट रजिस्टर करना पड़ सकते हैं। इसके बाद ही वॉट्सऐप खोल पाएंगे।

6. फोन चोरी होने पर वॉट्सऐप को डीएक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में जाकर 'डिलीट माय अकाउंट' का चुनाव करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hackers could not access your WhatsApp account, put a break on its entry

मारुति, हुंडई से लेकर टाटा तक, इस बार फेसलिफ्टेड कारों पर रहेगी नजर January 31, 2020 at 07:34PM

संचित टंडन, नई दिल्ली. अगले हफ्ते नई दिल्ली में शुरू में हो रहे 'ऑटो एक्सपो 2020' में कई मशहूर मॉडल्स एक बार फिर पेश किए जाएंगे, लेकिन बदले हुए चेहरे के साथ। इन फेसलिफ्टेड कारों में एसयूवी से लेकर हैचबैक तक शामिल हैं...

इग्निस और विटारा ब्रेजा
मारुति ने कहा है कि एक्सपो में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 'विटारा ब्रेजा' और हैचबैक 'इग्निस' के फेसलिफ्टेड वर्जन पेश किए जाएंगे। ब्रेजा को इस सेगमेंट में आई नई गाड़ियों से लड़ने के लिए सजाया गया है। फ्रंट बंपर बदला गया है। हेडलैम्प के साथ ग्रिल भी नई है। नया पेट्रोल इंजन दिया है। इग्निस में सजावट पर ही ध्यान है। इसकी नई ग्रिल को क्रोम से कवर किया है। साइड और रिअर प्रोफाइल में कोई फर्क नहीं है। नया स्मार्टप्ले इंफोटेन्मेंट सिस्टम इसे मिल सकता है। 1.2 लीटर का इंजन के12बी इंजन अब बीएस6 के लायक है।

टीयूवी300
महिंद्रा की फेसलिफ्टेड टीयूवी300 का आना लगभग तय है। कंपनी ने 18 गाड़ियों की सूची एक्सपो के लिए तैयार की है। एक्सटीरिअर में बड़े बदलाव दिखेंगे। फीचर भी बढ़ाए जा रहे हैं। एएमटी को नए रूप के साथ ऑफर किया जा सकता है। नए बदलावों के साथ यह गाड़ी कम से कम 30 हजार रुपए महंगी की जा सकती है।

वर्ना और टुसॉ
हुंडे की नई वर्ना में बड़ी हेडलाइट्स मिलेंगी, नई ग्रिल में क्रोम बढ़ा है। बंपर में सैटिन ग्रे और ब्लैक प्लास्टिक का मिल-जुला रूप दिखेगा। नए अलॉय व्हील्स और टेल-लाइट है। नए 1.5 लीटर डीजल इंजन में 128एचपी से यह 115एचपी हो गई है। एसयूवी टुसॉ फेसलिफ्ट में 360 कैमरा, क्रूज कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा, टॉप वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है। इसे भारत में ही बनाया जाएगा।

टिआगो/टिगॉर
टाटा की 'टिआगो' और 'टिगॉर' को पहला बड़ा अपडेट मिल रहा है, फेसलिफ्ट के रूप में। नए बंपर, नए हेडलैंप्स और नई ग्रिल पर 'अल्ट्रॉज' की डिजाइन का असर दिखेगा। कैबिन में नई कलर स्कीम्स मिलने वाली हैं। टाटा ने इनका डीजल बंद कर दिया है तो अब दोनों मॉडल्स को 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 Look out for these facelifted cars
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...