Friday, February 7, 2020

इवोलेट ने बनाई 100 kg वजन उठाने वाली कमर्शियल ई-बाइक, हेमामालिनी की घोड़ी पर रखा नाम 'धन्नो' February 07, 2020 at 04:58AM

ग्रेटर नोएडा में चल रहीऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल खूब नजर आ रहे हैं। बात लग्जरी कार की हो या फिर स्कूटर या बाइक की, लगभग सभी गाड़ियों का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिल रहा है। इन कंपनियों में एक नाम हरियाणा केबिलासपुर की कंपनी इवोलेट का भी है। इवोलेट ने धन्नो नाम की कमर्शियल ई-बाइक पेश की है। ये एक्सपो में आकर्षण का केंद्र भी बनी है।

इवोलेट की एमडी व सीईओ प्रेरणा चतुर्वेदी ने कहा कि हम सालाना 1 लाख ई-स्कूटर बेचने की कोशिश में हैं।इसके अलावा हम पैसेंजर व कार्गो ट्रांसपोर्टेशन में ई थ्री व्हीलर्स के जरिए कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी आ रहे हैं।इन योजनाओं से हमें अगले सालके आखिर तक 1000 करोड़ रुपये के टर्नओवर की उम्मीद है।

'शोले' फिल्म से लिया गया है धन्नो नाम

फिल्म 'शोले' में बंसती तांगेवाली यानी हेमामालिनी की घोड़ी का नाम धन्नो था। धन्नो बहुत सारी सवाली और वजन उठाकर तेजी से भाग सकती थी। बस यही सोचकर इसका नाम धन्नो रख दिया गया। इस ई-बाइक की खास बात है कि आप इस पर बहुत सारा सामान लेकर आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं।

सामान के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रे

धन्नो की बैक सीट को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया है कि इसे खोलने के बाद एक बड़ी ट्रे बन जाती है। इस ट्रे पर ज्यादा सामान रखा जा सकता है। वहीं, फ्रंट पर बड़ा सा लेग रूम दिया है। गाड़ी के सामने एक ग्रिल डिजाइन वाली बड़ी सी ट्रे लगी है। जिसमें फल, सब्जी के साथ किराने का दूसरा सामान भी रखा जा सकता है। कुल मिलाकर धन्नो से एक बार में लगभग 100 किलो तक का सामान लाया जा सकता है।

सिंगल चार्ज में80 किमी तक चलेगी

धन्नो में 72 वोल्ट की बैटरी दी है, जो 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सिंगल चार्ज के बाद इसे 80 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। धन्नो की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। इसका लुक किसी क्रूजर बाइक के जैसा है। वहीं, इसे चलाना भी बेहद आसान है।

धन्नो के दूसरे स्पेसिफिकेशन

इस ई-बाइक को पूरी तरह कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसी वजह से बैक साइज में 3 सस्पेंशन दिए हैं। ये पहला मौका है जब किसी कंपनी ने किसी बाइक में इतने सस्पेंशन साथ दिए हों। इसके अवाला, इसमें आगे और पीछे एलईडी लाइट्स दी हैं, जो बैटरी को बचाने का काम करती है। इसमें LEC स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।

कार जैसी स्मार्ट-चाबीमिलेगी

धन्नो की एक खूबी इसकी स्मार्ट की भी है। कंपनी ने इसमें लॉक और अनलॉकिंग सिस्टम दिया है। यानी गाड़ी को अनॉक करके आप बिना चाबी लगाए ट्रैवल कर सकते हैं। सर्चिंग के लिए इसमें अलार्म भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा है ऑटो एक्सपो इवेंट के दौरान भी इसकी कीमत सामने आ जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Evolet created 100 kg weight e-moped, named 'Dhanno' on Hemamalini's mare in 'Sholay'

नहीं आई BMW, जगुआर और वॉल्वो, लेकिन 15 नंबर WCOTY पवेलियन में हैं इन कंपनियों की कारें February 07, 2020 at 02:00AM

ग्रेटर नोएडा.ऑटो एक्सपो 2020 आज (7 फरवरी) से सभी के लिए खुल चुकी है। दो साल में एक आर होने वाला यह भारत के साथएशिया का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट भी है। हालांकि, इस बार इवेंट में कई बड़ी कंपनियां जैसे होंडा, टोयोटा, फोर्ड, जीप, ऑडी, लेक्सस, वॉल्वो, जगुआर, लैंड रोवर और सिट्रॉन शामिल नहीं हुई हैं। इन कंपनियों में एक नाम बीएमडब्ल्यू का भी है, लेकिन इवेंट के एक कोने में बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो और जगुआर की गाड़ियों की झलक देखने को मिल रही है। ये गाड़ी एक्सपो के हॉल नंबर 15 में वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) के पवेलियन में खड़ी है।

बीएमडब्ल्यू i3s का मॉडल दिखा

वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) का पवेलियन फेसबुक पवेलियन के पास है। यहां पर कुल 5 कंपनिंयों की कारें दिखाई दे रही हैं। जिसमें बीएमडब्ल्यू की i3s, वॉल्वो की XC60 और जगुआर की एफ पेस का साथ फॉक्सवैगन पोलो और हुंडई सेंट्रो खड़ी हैं। इन सभी कारों को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर की अलग-अलग कैटेगरी के लिए रखा गया है। यानी आप एक्सपो में इन कंपनियों की कार देखने आ रहे हैं तब आपको पूरी तरह मायूस नहीं होना पड़ेगा। बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो और जगुआर की एक-एक कार तो आप देख ही सकते हैं।

ऑटो एक्सपो के बेस्ट कार ऑफ द ईयर पवेलियन में रखी जगुआर।

2019 में जगुआर को मिला WCOTY अवॉर्ड

बेस्ट कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड बीते साल (2019) में जगुआर की आई-पेस कार को मिला था। इसे तीन अलग-अलग कैटेगरी वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर और वर्ल्ड ग्रीन कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था। इस बार ये अवॉर्ड 8 अप्रैल, 2020 को दिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No BMW, Jaguar and Volvo participation in Auto Expo 2020 but cars available in WCOTY pavilion

सुजुकी ने पेश किया इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन, फ्रंट बम्पर, ग्रिल में बदलाव कर दिया एसयूवी जैसा टफ लुक February 07, 2020 at 12:41AM

ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 में शुक्रवार कोमारुति सुजुकी में पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन शोकेस किया। कंपनी ने इसकेएक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं। शो में कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई एलान नहीं किया है, हालांकि नेक्सा शोरूम परइसे बुक किया जा सकता है। बतायाजा रहा है कि यह4.79 लाख से 7.14 लाख के पुराने प्राइस बैंड से 50 रुपए तक महंगी हो सकती है।

क्या है बदलाव

फ्रंट बम्पर औरग्रिल, सिटिंग पोजीशन, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर में बदलाव कर सुजुकी ने इसे एसयूवी जैसे टफ लुक देने की कोशिश की है। इसमें नए फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं, जो कंपनी की ही सब कॉम्पैक्ट एसयूसे विटारा ब्रेजा से मिलते जुलते हैं। इसके साथ ही इसमें नए हैडलैंप्स दिए गए हैं जिसमें एलईडी का काफी इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो कलर ऑप्शन- लुसेंट ऑरेंज और ब्लू कलर मिलेंगे।

एक्सटीरियर

इसे एसयूवी जैसा फील देने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया है। इसमें यू-शेप ग्रिल और बंपर पर ब्लैक ग्रिल का काफी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, गाड़ी के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंटीरियर

कंपनी ने डुअल टोन कलर कॉम्बीनेशन दिया है जिसमें ब्लैक और ग्रे कलर शामिल है। सीट्स के पैटर्न में बदलाव किया गया है जिसकी बदौलत यह पहले से ज्यादा प्रीमियम फील देती है। इसमें 17.78 सेमी का स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम दिया गया है। यह क्लाउड कनेक्टिविटी फीचर से लैस है जिसकी बदौलत इमसें कई सारे जैसे लाइव ट्रैफिक, वायस रिकॉग्निशन, ड्राइवर सेफ्टी अलर्ट और व्हीकल इंफॉर्मेंशन जैसे जानकारियां मिलेंगी।

इंजन और ट्रांसमिशन
इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 1.2 लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें बेहतर और कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। नई इग्निस मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। कंपनी इसमें दो नए कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मुहैया कर रही है। इसके अलावा इसमें तीन नए डुअल टोन कलर के ऑप्शन मिलेंगे जिसमें नेक्सा ब्लू विद ब्लैक, लुसेंट ऑरेंट विद ब्लैक रूफ और नेक्सा ब्लू विद सिल्वर रूफ के ऑप्शन मिलेंगे।

लीक हुई तस्वीरें सही निकली

फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें दिसंबर 2019 में ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनसे इसकी स्टाइलिंग के बारे में काफी डीटेल सामने आए थे। इसमें एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ फॉक्स स्कफ प्लेट्स नजर आई थी। शुक्रवार को ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुआइग्निस का फेसलिफ्ट मॉडल लगभग ऐसा ही है। इस कारकी टक्कर फोर्ड फ्रीस्टाइल और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से मानी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suzuki introduced facelift version of Ignis, front bumper, grille changes and SUV-like tuff look

12 फरवरी तक सबके लिए खुल गया भारत का सबसे बड़ा ऑटो शो, जाने से पहले पढ़ें ये हेल्प गाइड February 06, 2020 at 09:27PM

ग्रेटर नोएडा. दो दिन के मीडिया इवेंट के बाद देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो ऑटो एक्सपो 2020 सभी के लिए खुल गया है। दो साल में एक बार होने वाला यह शो 12 फरवरी, बुधवार तक खुला रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली के प्रगति मैदान में 6 फरवरी से इसी शो का एक और हिस्सा 'कंपोनेंट शो 2020' के रूप में शुरू हो चुका है जो 9 फरवरी, रविवार तक चलेगा।

ऑटो एक्सपो - द मोटर शो 2020 और कंपोनेंट्स शो, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम), ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। इस बार कोरोनावायरस के डर और 9बड़ी कंपनियों के भाग न लेने से एक्सपो की रौनक में थोड़ी कमी देखने को मिली है। हालांकि स्टार्टअप और चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के आने से फायदा हुआ है।

ऑटो एक्सपो 2020, ग्रेटर नोएडाकी हेल्प गाइड

कहांसे खरीदें टिकट :ऑटो एक्सपो के गेट नंबर 1 और 2 पर टिकट काउंटर बने हुए हैं। इसके अलावा सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन, नोएडा के सेक्टर 51 और 137 में भी ऑटो एक्सपो के टिकट उपलब्ध हैं।ऑटो एक्स्पो 2020 में जाने के लिए टिकट BookMyShow.com पर भीउपलब्धहै।

ऑटो एक्सपो के हॉल औरकंपनियां

हॉल नं कंपनी
1 जीबीएम, फोर्स मोटर्स
3 हुंडई
5 एमजी मोटर
7 किआ मोटर्स
9 मारुति सुजुकी
10 रेनॉ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जीबीएम
11 एसएमएल इसूजू, इवोलेट
12 सुजुकी मोटरसाइकिल, एफएडब्ल्यू, पियागियो, हीरो मोटर्स, ओकीनावा
14 टाटा मोटर्स
15 मर्सिडीज बेंज, फॉक्सवेगन, स्कोडा

ऑटो एक्सपोकंपोनेंट शो 2020, प्रगति मैदान, दिल्ली की हेल्प गाइड

ऑटो एक्सपो कम्पोनेंट शो का टाइमटेबल।

गूगल मैप लिंक :https://www.google.co.in/maps/place/Pragati+Maidan/@28.6166556,77.2428866,18z/data=!4m5!3m4!1s0x390ce328e21150a5:0x1db02b6d0ba0702a!8m2!3d28.6166994!4d77.243601?dcr=0



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo Motor Show 2020 open News Pictures and Updates On Upcoming New Cars at Greater Noida & Delhi Pragati Maidan Help Guide biggest auto show opens for everyone till February 12, read these help guides before going
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...